Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News FEBRUARY 11, 2025 / 3:39 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स 1018 अंक टूटा, निफ्टी 23100 के नीचे हुआ बंद, लाल निशान में रहा सभी सेक्टर

Stock Market Highlights: सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ। कंज्यूमर ड्यूरेबल, कैपिटल गुड्स, आईटी, ऑयल एंड गैस, हेल्थकेयर , पावर , पीएसयू , रियल्टी, टेलीकॉम इंडेक्स 1-3 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ।

Stock Market Highlights: बाजार में बिकवाली का दौर जारी है। लगातार 5वें दिन बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स, निफ्टी में 1% से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स 3% से ज्यादा फिसले जबकि ऑटो, एनर्जी, फार्मा शेयरों में बिकवाली रही। FMCG, मेटल, IT इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 101

Stock Market Live Updates:  आनंद राठी के जिगर एस पटेल का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,600, 23,800 पर रेजिस्टेंस और 23,200, 23,300 पर सपोर्ट है।
Stock Market Live Updates: आनंद राठी के जिगर एस पटेल का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,600, 23,800 पर रेजिस्टेंस और 23,200, 23,300 पर सपोर्ट है।
FEBRUARY 11, 2025 / 3:37 PM IST

Stock Market Highlights:सेंसेक्स, निफ्टी में 1% से ज्यादा की गिरावट के साथ हुए बंद

बाजार में बिकवाली का दौर जारी है। लगातार 5वें दिन बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स, निफ्टी में 1% से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स 3% से ज्यादा फिसले जबकि ऑटो, एनर्जी, फार्मा शेयरों में बिकवाली रही। FMCG, मेटल, IT इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1018.20 अंक यानी 1.32 फीसदी की गिरावट के साथ 76,293.60 के स्तर पर बंद हुआ । वहीं निफ्टी 309.80 अंक यानी 1.32 फीसदी की गिरावट के साथ 76,293.60 के स्तर पर बंद हुआ ।

Apollo Hospitals, Eicher Motors, Shriram Finance, Coal India, Tata Steel निफ्टी का टॉप लूजर रहा। वहीं Adani Enterprises, Trent, Bharti Airtel, Grasim Industries निफ्टी का टॉप गेनर रहा।

सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ। कंज्यूमर ड्यूरेबल, कैपिटल गुड्स, आईटी, ऑयल एंड गैस, हेल्थकेयर , पावर , पीएसयू , रियल्टी, टेलीकॉम इंडेक्स 1-3 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ।

    FEBRUARY 11, 2025 / 3:16 PM IST

    P&G HEALTH Q3: मुनाफा बढ़ा, 110 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया

    मुनाफा 229 करोड़ रुपये से बढ़कर 269 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय 1,133 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,248 करोड़ रुपये पर रहा। वहीं EBITDA 310 करोड़ रुपये से बढ़कर 371 करोड़ रुपये पर रहा जबकि EBITDA मार्जिन 27.3% से बढ़कर 29.7% पर रहा। 110 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया।

      FEBRUARY 11, 2025 / 3:10 PM IST

      CAMPUS ACTIVEWEAR Q3: मुनाफा `25 करोड़ रुपये से बढ़कर `46.5 करोड़ रुपये पर रहा

      मुनाफा `25 करोड़ रुपये से बढ़कर `46.5 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय `472 करोड़ रुपये से बढ़कर `515 करोड़ रुपये पर रहा। वहीं EBITDA `56.4 करोड़ रुपये से बढ़कर `82.2 करोड़ रुपये पर रहा जबकि EBITDA मार्जिन 12% से बढ़कर 16% पर रहा।

        FEBRUARY 11, 2025 / 2:45 PM IST

        Stock Market Live Updates: Hyundai की MSCI ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में हो सकती है एंट्री

        कल मार्केट खुलने से पहसे MSCI में बदलाव का एलान संभव है। इस बदलाव के तहत Hyundai की MSCI ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में एंट्री हो सकती है। अदाणी ग्रीन इससे बाहर हो सकता है। वहीं,इंडसइंड बैंक,जोमैटो, वरुण बेवरेज, मैनकाइंड फार्मा का वेटेज बढ़ सकता है। 28 फरवरी को MSCI में बदलाव का एडजस्टमेंट होगा। MSCI में बदलाव पर नुवामा रिसर्च रिपोर्ट कहती है कि MSCI ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में Hyundai की एंट्री संभव है।

          FEBRUARY 11, 2025 / 2:43 PM IST

          Stock Market Live Updates: नायका पर मॉर्गन स्टैनली की राय

          नायका की मूल कंपनी FSN E-Commerce को मॉर्गन स्टैनली ने 'ओवरवेट' की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 200 रुपये प्रति शेयर रखा है। यह इस शेयर के पिछले बंद भाव से करीब 18 प्रतिशत तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ और EBITDA मार्जिन में अनुमान से बेहतर प्रदर्शन देखा गया है। कमजोर उपभोक्ता मांग के बावजूद Nykaa के ब्यूटी सेगमेंट ने लगातार मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ दिखाई है। एनालिस्ट्स का मानना है कि वित्त वर्ष 2024 से 2027 के दौरान कंपनी की टॉपलाइन 29% की CAGR से बढ़ सकती है।

            FEBRUARY 11, 2025 / 2:21 PM IST

            Stock Market Live Updates:कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में तेज गिरावट

            कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिल रही है। BSE करीब 7% फिसलकर वायदा के टॉप लूजर्स में शामिल हुआ। साथ ही एंजेल वन, CDSL और CAMS भी 4% तक गिरे है।

              FEBRUARY 11, 2025 / 2:09 PM IST

              Stock Market Live Updates:इंट्राडे में निफ्टी 23,000 के नीचे फिसला

              बाजार दिन के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी के 50 में से 47 शेयरों में गिरावट आई है जबकि मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है। मिडकैप इंडेक्स 1,800 प्वाइंट फिसला है। यानी मिडकैप इंडेक्स में करीब 3.5% की गिरावट आई है। वहीं इंट्राडे में निफ्टी 23,000 के नीचे फिसला है।

                FEBRUARY 11, 2025 / 2:06 PM IST

                KEYSTONE REALTORS Q3: मुनाफा 30 करोड़ रुपये से घटकर `15 करोड़ रुपये पर रहा

                कंसो मुनाफा 30 करोड़ रुपये से घटकर `15 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय `521 करोड़ रुपये से घटकर `464करोड़ रुपये पर आया। EBITDA `9 करोड़ रुपये से बढ़कर `41 करोड़ रुपये रहा। EBITDA मार्जिन 1.6% से बढ़कर 8.8% पर आया।

                  FEBRUARY 11, 2025 / 1:52 PM IST

                  Stock Market Live Updates:बाजार में चौतरफा बिकवाली

                  बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिल रही है। सबसे ज्यादा रियल्टी इंडेक्स साढ़े तीन परसेंट से ज्यादा फिसला है। गोदरेज प्रॉपर्टीज, NBCC और फीनिक्स करीब 5% गिरे है। साथ ही सरकारी कंपनियों, कैपिटल गुड्स और फार्मा भी फिसले है।

                    FEBRUARY 11, 2025 / 1:49 PM IST

                    Stock Market Live Updates: wavesstrategy.com के आशीष कयाल की निफ्टी पर राय

                    wavesstrategy.com के आशीष कयाल ने कहा कि बाजार में कमजोरी दिख रही है। निफ्टी का सपोर्ट लेवल 23180 के स्तर पर था इंडेक्स ने ये सपोर्ट लेवल भी तोड़ दिया है। यहां पर एक सेलिंग का दौर दिख रहा है। अगर आप एडवांस डिक्लाइन रेशियो देखें तो ये दो दिनों से बहुत बिगड़ा हुआ दिख रहा है। आवरली बेसिस पर एक भी कैंडल प्रीवियस हाई के ऊपर क्लोज नहीं हुआ है। इससे पता चलता है कि अभी भी जो ट्रेंड वह निगेटिव ही चल रहा है। यहां पर निफ्टी को अगर थोड़ी स्टैब्लिटी चाहिए तो उसे 23300 का लेवल पार करना होगा। अगर हम ऑप्शन डेटा देखें तो यहां पर 23000 पर जो पुट सेलर्स हैं वो अभी भी एक्टिव हैं। इसलिए हमारा मानना है कि शायद इंडेक्स 23000 का लेवल बचा सकता है। लेकिन अगर ये लेवल भी ब्रेक होता है बाजार में तेज बिकवाली देखने को मिलेगी।

                      FEBRUARY 11, 2025 / 1:31 PM IST

                      StocK Market Live Update: गोल्ड लोन बांटने वाली कंपनियों पर CLSA की राय

                      ब्रोकरेज फर्म CLSA ने मूथूट फाइनेंस (Muthoot Finance) की रेटिंग को 'होल्ड' से बढ़ाकर 'आउटपरफॉर्म' कर दिया है और इसके लिए 2,400 रुपये प्रति शेयर का टारगेट रखा है। यह इस शेयर के पिछले बंद भाव से करीब 10 प्रतिशत अधिक है। इसी तरह, मणाप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) को भी इसने 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस ₹225 प्रति शेयर रखा गया है। यह इस शेयर के पिछले बंद भाव से करीब 11 प्रतिशत अधिक है।ब्रोकरेज का कहना है कि वित्त वर्ष 2025 के पहले नौ महीनों में गोल्ड लोन सेगमेंट में जबरदस्त तेजी रही है। दिसंबर 2024 तक इस सेक्टर में बैंकों की ओर से 70% सालाना ग्रोथ दर्ज की गई है, जिसमें SBI की अहम भूमिका रही। साथ ही, Muthoot और Manappuram को अपने राइवल कंपनियों पर लगे प्रतिबंधों का फायदा भी मिला है।

                        FEBRUARY 11, 2025 / 1:23 PM IST

                        Stock Market Live Updates:ग्रासिम इंडस्ट्रीज पर जेफरीज की राय

                        जेफरीज ने इस शेयर को भी 'Buy' की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस ₹3,150 प्रति शेयर तय किया है। यह इस शेयर के पिछले बंद भाव से करीब 28 प्रतिशत तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि तीसरी तिमाही में EBITDA अनुमान से कम रहा, जिसका मुख्य कारण VSF सेगमेंट में कमजोरी है। हालांकि, कंपनी के नए व्यवसायों, खासकर पेंट और B2B ई-कॉमर्स सेगमेंट में 52% की तिमाही-दर-तिमाही वृद्धि देखी गई है। पेंट सेगमेंट का कैपेक्स लगभग 90% पूरा हो चुका है, जिससे आने वाले समय में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।

                          FEBRUARY 11, 2025 / 12:56 PM IST

                          Stock Market Live Updates:आयशर मोटर्स पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                          इस शेयर को लेकर मॉर्गन स्टैनली का नजरिया थोड़ा कमजोर है। ब्रोकरेज फर्म ने इसे 'अंडरवेट (Underweight)' की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस ₹3,855 प्रति शेयर रखा है। यह इस शेयर के पिछले बंद भाव से करीब 28 प्रतिशत गिरावट का अनुमान है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी का तीसरी तिमाही का EBITDA अनुमान से कम रहा, जिसका कारण कमजोर प्रोडक्ट मिक्स और अधिक प्रमोशनल खर्च है। हालांकि, कंपनी ने अपनी ग्रोथ रणनीति पर फोकस बढ़ाया है, लेकिन एनालिस्ट्स का मानना है कि Eicher Motors के लिए हाई ग्रोथ और हाई मार्जिन दोनों को बरकरार रखना चुनौतीपूर्ण होगा।

                            FEBRUARY 11, 2025 / 12:45 PM IST

                            Stock Market Live Updates:BHARAT FORGE ने सब्सिडियरी KSSL ने L3Harris के साथ MoU किया

                            सब्सिडियरी KSSL ने L3Harris के साथ MoU किया। भारत में एडवांस डिफेंस और सिक्योरिटी इक्विपमेंट के लिए करार किया है।

                              FEBRUARY 11, 2025 / 12:29 PM IST

                              Stock Market Live Updates:TCS ने MUSCAT CLEARING AND DEPOSITORY के साथ किया करार

                              MUSCAT CLEARING AND DEPOSITORY के साथ करार किया है। कस्टमर एक्सपीरियंस और ऑपरेशन मॉडर्नाइजेशन के लिए करार किया है।

                                FEBRUARY 11, 2025 / 12:21 PM IST

                                DEVYANI INTL Q3: कंपनी मुनाफे से घाटे में आई

                                सालाना आधार पर कंपनी मुनाफे से घाटे में आई है। 10 करोड़ रुपये मुनाफे के मुकाबले 49 करोड़ रुपये घाटा हुआ। कंसो आय `843 करोड़ रुपये से बढ़कर `1,294 करोड़ रुपये पर रहा जबकि EBITDA 146 करोड़ रुपये से बढ़कर `213.3 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 17.3% से घटकर 16.5% पर रहा।

                                  FEBRUARY 11, 2025 / 12:09 PM IST

                                  Stock Market Live Updates: रेनबो मेडिकेयर पर HSBC की राय

                                  HSBC ने इस शेयर को 'Buy' की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस ₹1,720 प्रति शेयर रखा है। यह इस शेयर के पिछले बंद भाव से करीब 25.5 प्रतिशत तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि तीसरी तिमाही में EBITDA मार्जिन लागत नियंत्रण के चलते बेहतर रहा, जबकि रेवेन्यू अनुमान के मुताबिक रहा। वित्त वर्ष 2025 से 2027 के दौरान कंपनी के EBITDA मार्जिन 31-32% के स्तर पर बने रहने की उम्मीद है। ब्रोकरेज ने कहा कि नए अस्पतालों के विस्तार से लागत बढ़ने के बावजूद, हाल ही में लॉन्च किए गए यूनिट्स का स्केल-अप इस खर्च की भरपाई करने में मदद करेगा।

                                    FEBRUARY 11, 2025 / 11:40 AM IST

                                    Stock Market LIVE Updates:ट्रंप ने FCPA बिल पर लगाई रोक, अदानी ग्रुप शेयरों में खरीदारी

                                    अदानी ग्रुप के लिए सेंटिमेंट को सुधारने वाली खबर आई। ट्रंप ने मौजूदा FCPA बिल पर रोक लगाई । इसी कानून के तहत अदानी पर रिश्वतखोरी का मामला चल रहा था। अदानी एंटरप्राइजेज 4 परसेंट ऊपर है। ग्रुप के दूसरे शेयरों में भी खरीदारी रही।

                                      FEBRUARY 11, 2025 / 11:26 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates:नतीजों के बाद आयशर, अपोलो फिसले

                                      बाजार को आयशर मोटर्स के नतीजे पसंद नहीं आए। शेयर 5% फिसलकर वायदा का टॉप लूजर बना। अपोलो हॉस्पिटल भी रिजल्ट के बाद 5% फिसला है। लेकिन कमजोर नतीजों के बाद भी ग्रासिम 2% चढ़ा है।

                                        FEBRUARY 11, 2025 / 11:21 AM IST

                                        Chamunda Electricals: ₹50 के शेयरों की एंट्री पर मिला तगड़ा शॉक

                                        Chamunda Electricals के शेयरों की आज NSE SME पर प्रीमियम एंट्री हुई लेकिन फिर शेयर टूटकर लोअर सर्किट पर आ गए। इसके आईपीओ को ओवरऑल 737 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 50 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 70 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 40 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Chamunda Electricals Listing Gain) मिला। हालांकि आईपीओ निवेशकों की तुरंत फीकी हो गई जब शेयर टूट गए।

                                          FEBRUARY 11, 2025 / 11:11 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates:आनंद राठी के जिगर एस पटेल की बाजार पर राय

                                          आनंद राठी के जिगर एस पटेल का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,600, 23,800 पर रेजिस्टेंस और 23,200, 23,300 पर सपोर्ट है। 23,400 के निकट निफ्टी वायदा खरीदें, 23,200 पर स्टॉप-लॉस रखें, 23,800 का लक्ष्य रखें।आनंद राठी के जिगर एस पटेल का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 50,600 पर रेजिस्टेंस और 49,500 पर सपोर्ट है। 50,000 के करीब बैंक निफ्टी वायदा खरीदें, 49,500 पर स्टॉप-लॉस रखें, 51,000 का लक्ष्य रखें।

                                            FEBRUARY 11, 2025 / 10:55 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates:आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के जय ठक्कर की बाजार पर राय

                                            आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के जय ठक्कर का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,600, 23,800 पर रेजिस्टेंस और 23,100, 23,000 पर सपोर्ट है। 23,600 के निकट बढ़त पर निफ्टी फ्यूचर्स बेचें, 23,800 पर स्टॉप-लॉस रखें, 23,200 से 23,100 का लक्ष्य बनाएं।जय ठक्कर का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 50,000, 51,000 पर रेजिस्टेंस और 49,500, 49,000 पर सपोर्ट है। बैंक निफ्टी वायदा 49,500 के निकट खरीदें, 49,000 से नीचे स्टॉप-लॉस रखें, 50,000 और 51,000 का लक्ष्य रखें।

                                              FEBRUARY 11, 2025 / 10:34 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates: रुपए में निचले स्तर से रिकवरी, MCX पर सोना पहली बार `86,000 के पार

                                              ट्रंप के नए टैरिफ एलान से सोने की चमक बढ़ी। MCX पर सोना पहली बार 86,000 के पार निकला है। US ने सभी देशों से स्टील और एल्यूमिनियम इंपोर्ट पर 25% टैरिफ लगाने का एलान किया है। इधर रुपए में निचले स्तर से रिकवरी आई। नीचे से रुपया करीब 65 पैसे सुधरा है।

                                                FEBRUARY 11, 2025 / 10:17 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates: Grasim पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                                                मॉर्गन स्टैनली ने ग्रासिम पर इक्वल वेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट 2950 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q3 EBITDA अनुमान से कम रहा। इसके पेंट सेगमेंट में अच्छी डिमांड देखने को मिली। कास्टिक सोडा सेल्स वॉल्यूम में सालाना आधार पर 1% की बढ़ोतरी नजर आई है। कास्टिक सोडा सेल्स वॉल्यूम अनुमान से 4% ज्यादा नजर आया है। कंपनी ने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार किया है

                                                  FEBRUARY 11, 2025 / 10:02 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates:मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली

                                                  मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली आई। स्मॉलकैप इंडेक्स 1.5% से ज्यादा फिसला है जबकि निफ्टी बैंक करीब 350 प्वाइंट फिसला है। मिडकैप इंडेक्स करीब 900 प्वाइंट फिसला है जबकि निफ्टी बैंक करीब 400 प्वाइंट फिसला। स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 2.5% फिसला है।

                                                    FEBRUARY 11, 2025 / 9:58 AM IST

                                                    Stock Market LIVE Updates: Grasim पर जेफरीज की राय

                                                    विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ग्रासिम इंडस्ट्रीज पर बुलिश हो गये हैं। जेफरीज ने ग्रासिम पर खरीदारी की राय दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 3150 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q3 में EBITDA अनुमान से कम रहा। कंपनी के VSF के कमजोर होने से मुनाफे पर असर देखने को मिला। तिमाही आधार पर कंपनी के न्यू बिजनेस रेवेन्यू में 52% का उछाल देखने को मिला। पेंट कैपेक्स के 90% पर पहुंचने से कर्ज में बढ़ोतरी हुई है।

                                                      FEBRUARY 11, 2025 / 9:27 AM IST

                                                      Stock Market Live Updates:प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर की बाजार पर राय

                                                      प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि टैरिफ से संबंधित मौजूदा ट्रेड वॉर ने भारतीय इक्विटी बाजारों पर नकारात्मक प्रभाव डालना जारी रखा है। सुस्त शुरुआत के बाद, इंडेक्स ने पूरे दिन गिरावट को जारी रखी और अंततः 178.35 अंकों की भारी गिरावट के साथ 23,381.60 पर बंद हुआ। सभी सेक्टरों में भारी गिरावट देखी गई। रियल्टी और मेटल सेक्टर सबसे अधिक गिरे। ब्रॉडर मार्केट में बिक्री का दबाव विशेष रूप से बहुत ज्यादा था। मिड और स्मॉल-कैप दोनों सेग्मेंटों में 2.12 फीसदी और 2.11 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

                                                      मजबूत बियरिश कैंडलस्टिक के साथ,निफ्टी ने निर्णायक रूप से 23,500 के अपने अहम सपोर्ट स्तर को तोड़ दिया है। अब निफ्टी के लिए 23,240 के स्तर पर अगला बड़ा सपोर्ट दिख रहा है। वहीं, ऊपर की तरफ इसके लिए 23,465 पर रेजिस्टेंस नजर आ रहा है।

                                                        FEBRUARY 11, 2025 / 9:21 AM IST

                                                        Stock Market LIVE Updates:सेंसेक्स की चाल फ्लैट, निफ्टी 23350 के नीचे

                                                        बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। सेंसेक्स 87.52 अंक यानी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 77,191.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 31.55 अंक यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 23,350.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                          FEBRUARY 11, 2025 / 9:05 AM IST

                                                          Market At Pre-open:प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त

                                                          प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 29 अंक यानी 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 77,340.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 22.10 अंक यानी 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 23,403.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                            FEBRUARY 11, 2025 / 8:59 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates:निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                            अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी बैंक अबतक 10 और 20 DEMA को बचा रहा है। Make or break जोन 49,650-49,800 पर है। अगर 49,650 टूटा तो निफ्टी बैंक कमजोर हो सकता है। अगर किसी रिकवरी को आना है तो बैंक निफ्टी उसको लीडर करेगा।

                                                              FEBRUARY 11, 2025 / 8:55 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates:निफ्टी पर रणनीति

                                                              अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 23,250-23,300 पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 23,000-23,100 पर है। पहला रजिस्टेंस 23,450-23,500 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 23,550-23,600 पर है। पहला ट्रेड- जहां भी रैली फेल हो वहां बेचें। बिकवाली के सौदे में 23,550 का SL रखें।

                                                                FEBRUARY 11, 2025 / 8:53 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates:एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे की बाजार पर राय

                                                                एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि हेडलाइन इंडेक्स में गिरावट जारी है क्योंकि यह डेली चार्ट पर लोअर टॉप पर पहुंचने के बाद गिर रहा है। निफ्टी के 21EMA से नीचे गिरने के बाद सेंटीमेंट और कमजोर हो गया है। इसके अलावा, RSI ने भी बियरिश क्रॉसओवर में प्रवेश कर लिया है। निफ्टी के 23,350 से नीचे जाने पर शॉर्ट टर्म में बाजार का रुझान और खराब हो सकता है। अगर निफ्टी 23,350 से नीचे जाता है तो गिरावट 23,000 तक बढ़ सकती है। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 23,550 पर रेजिस्टेंस दिख रहा है।

                                                                  FEBRUARY 11, 2025 / 8:52 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates: मुनाफे से घाटे में आई ग्रासिम

                                                                  ग्रासिम मुनाफे से घाटे में आई । 236 करोड़ के प्रॉफिट के मुकाबले 169 करोड़ का घाटा हुआ है। हालांकि रेवेन्यू 27% बढ़ा है। लेकिन मार्जिन पर तगड़ी मार पड़ी है। वहीं अपोलो हॉस्पिटल का प्रॉफिट 49% बढ़ा और मार्जिन में भी हल्का सुधार देखने को मिला है।

                                                                    FEBRUARY 11, 2025 / 8:21 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates:आज किन कंनपियों के नतीजे?

                                                                    निफ्टी से आज एक भी कंपनी के नतीजे नहीं है। वायदा बाजार से Berger Paints, Birlasoft, NBCC, Vodafone Idea, IRCTC, LUPIN और SAIL के नतीजे जारी होंगे। इसके अलावा कैश मार्केट से आज Astrazeneca Pharma, Bajaj Healthcare, Campus Activewear, Devyani International, EID Parry, HEG, IRCON, MOIL समेत अन्य कंपनियों के नतीजे जारी होंगे।

                                                                      FEBRUARY 11, 2025 / 8:07 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates: 10 फरवरी को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                      10 फरवरी को निफ्टी 23,400 से नीचे बंद हुआ है। भारतीय इक्विटी इंडेक्सों में गिरावट देखने को मिली है। कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 548.39 अंक या 0.70 फीसदी की गिरावट के साथ 77,311.80 पर और निफ्टी 178.35 अंक या 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ 23,381.60 पर बंद हुआ

                                                                        FEBRUARY 11, 2025 / 8:04 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates:अनुमान से कमजोर आयशर मोटर्स के नतीजे

                                                                        आयशर मोटर्स के Q3 नतीजे अनुमान से थोड़े फीके रहे। मुनाफा 17% तो, रेवेन्यू 19% बढ़ा है। लेकिन मार्जिन पर दबाव दिखा । वहीं एस्कॉर्ट्स कुबोटा का प्रॉफिट साढ़े आठ परसेंट बढ़ा है और मार्जिन में हल्की नरमी आई है।

                                                                          FEBRUARY 11, 2025 / 8:03 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates:इंपोर्ट पर भारत लगाता है ऊंचे टैरिफ: US

                                                                          अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के टॉप इकोनॉमिक एडवाइजर Kevin Hassett ने भारत पर अधिक टैरिफ लगाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि भारत के ऊंचे टैरिफ से इंपोर्ट में रुकावटें आती हैं। PM मोदी के US दौर के दौरान ट्रंप के साथ काफी मुद्दों पर चर्चा होगी। उधर ट्रंप ने सभी देशों से स्टील और एल्यूमिनियम इंपोर्ट पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया।

                                                                            FEBRUARY 11, 2025 / 8:03 AM IST

                                                                            मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                            सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।