Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JANUARY 16, 2025 / 3:39 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स 319 अंक चढ़ा, निफ्टी 23300 के ऊपर, पावर , पीएसयू बैंक, मेटल शेयरों में रही बढ़त

Stock Market Highlights: HDFC Life, Shriram Finance, SBI Life Insurance, Bharat Electronics, Hindalco Industries निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं Trent, Tata Consumer, Dr Reddy's Labs, HCL Tech, Nestle निफ्टी का टॉप लूजर रहा।

Stock Market Highlights:शानदार ग्लोबल संकेंतों से बाजार में जोश देखने को मिला और बाजार लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। बैंकिंग शेयरों में तेजी, इंडेक्स 1% से ज्यादा चढ़ा। मेटल, PSE, एनर्जी शेयरों में खरीदारी रही जबकि इंफ्रा, ऑटो इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। IT, FMCG, फार्मा शेयरों में दबाव रहा।  कारोबार के अंत में सेंसेक्स 318.74 अंक यानी

 Stock Market Highlights:शानदार ग्लोबल संकेंतों से बाजार में जोश देखने को मिला और बाजार लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ।
Stock Market Highlights:शानदार ग्लोबल संकेंतों से बाजार में जोश देखने को मिला और बाजार लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ।
JANUARY 16, 2025 / 3:36 PM IST

Stock Market Highlights: बाजार लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ

शानदार ग्लोबल संकेंतों से बाजार में जोश देखने को मिला और बाजार लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। बैंकिंग शेयरों में तेजी, इंडेक्स 1% से ज्यादा चढ़ा। मेटल, PSE, एनर्जी शेयरों में खरीदारी रही जबकि इंफ्रा, ऑटो इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। IT, FMCG, फार्मा शेयरों में दबाव रहा।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 318.74 अंक यानी 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 77,042.82के स्तर पर बंद हुआ । वहीं निफ्टी 98.60 अंक यानी 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 23,311.80 के स्तर पर बंद हुआ ।

HDFC Life, Shriram Finance, SBI Life Insurance, Bharat Electronics, Hindalco Industries निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं Trent, Tata Consumer, Dr Reddy's Labs, HCL Tech, Nestle निफ्टी का टॉप लूजर रहा।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।

    JANUARY 16, 2025 / 3:29 PM IST

    Stock Market LIVE Updates:रियल्टी सेक्टर पर अमेरिकी रियल्टी फर्म CBRE की खुशनुमा रिपोर्ट ने भरा जोश

    रियल्टी सेक्टर पर अमेरिकी रियल्टी फर्म CBRE की खुशनुमा रिपोर्ट ने इस सेक्टर को शेयरों में जोश भर दिया है। रियल्टी शेयरों में आज जोरदार एक्शन है। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स आज का टॉप परफॉर्मिंग INDEX है। इसी बीच अमेरिकी रियल्टी फर्म CBRE यानि Coldwell Banker Richard Ellis ने भारतीय रियल्टी सेक्टर पर एक रिपोर्ट निकाली है। रिपोर्ट के मुताबिक चौथी तिमाही में सबसे ज्यादा हाउसिंग डिमांड ग्रोथ प्रीमियम सेगमेंट हैं।

      JANUARY 16, 2025 / 3:13 PM IST

      MASTEK Q3: मुनाफा `129 करोड़ रुपये से घटकर `95 करोड़ रुपये पर रहा

      तिमाही आधार पर कंसो मुनाफा `129 करोड़ रुपये से घटकर `95 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 867 करोड़ रुपये से बढ़कर `870 करोड़ रुपये पर रहा। कंसो EBITDA 143 करोड़ रुपये से घटकर `141 करोड़ रुपये पर रही। कंसो EBITDA मार्जिन 16.50% से घटकर 16.2% पर रहा।

        JANUARY 16, 2025 / 3:03 PM IST

        Stock Market LIVE Updates:Gensol Engineering के शेयरों में 7% की तेजी

        Gensol Engineering के शेयरों में आज 16 जनवरी को 7 फीसदी तक की शानदार तेजी देखी गई। इस समय यह स्टॉक BSE पर 4.21 फीसदी की बढ़त के साथ 760.45 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, कंपनी ने 2997 इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर्स के ट्रांसफर के लिए रेफेक्स ग्रीन मोबिलिटी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है।

          JANUARY 16, 2025 / 2:35 PM IST

          Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

          आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 23300, 23400 और 23500 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 23300, 23200 और 23100 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 49500, 49600 और 49800 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 49200, 49100 और 49000 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।

            JANUARY 16, 2025 / 2:10 PM IST

            Stock Market LIVE Updates: Paytm पर EMKAY की राय

            Paytm पर EMKAY की रिपोर्ट में स्टॉक की रेटिंग अपग्रेड करके BUY कर दी गई है। साथ ही इसके टारगेट को भी 750 रुपए प्रति शेयर से बढ़ाकर 1,050 रुपए प्रति शेयर कर दिया गया है। ब्रोकरेज का कहना है कि हाल की NPCI मंजूरी से रेगुलेटरी फिक्र कम हुई है। कंपनी अगले 12-18 महीने में फिर से MTU (Average Monthly Transacting Users) बेस बना सकती है। EMKAY की रिपोर्ट में कहा गया है कि Paytm वित्त वर्ष 2026 से मुनाफे में आने की राह पर है। कंपनी का कैश/मार्केट कैप सुरक्षा दे रहा है। एग्रीग्रेटर लाइसेंस मंजूरी मिलने पर बड़ा पॉजिटिव असर देखने को मिलेगा।

              JANUARY 16, 2025 / 1:54 PM IST

              Stock Market LIVE Updates: कैबिनेट का स्पेस सेक्टर के लिए बड़ा फैसला: सूत्र

              सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज को मिली EXCLUSIVE खबर के मुताबिक कैबिनेट का स्पेस सेक्टर के लिए बड़ा फैसला आया है। श्रीहरीकोटा में तीसरे लॉन्च पैड को मंजूरी मिली। श्रीहरिकोटा में तीसरे लॉन्च पैड को मंजूरी मिली। NGLV प्रोग्राम को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।

                JANUARY 16, 2025 / 1:52 PM IST

                Stock Market LIVE Updates: निफ्टी बैंक दिन के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा

                निफ्टी बैंक दिन के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी बैंक के सभी 12 शेयरों में तेजी आई है।निफ्टी बैंक में करीब 650 प्वाइंट की तेजी आई। निफ्टी 23,325 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वही सेंसेक्स 350 अंकों की तेजी दिखा रहा है।

                  JANUARY 16, 2025 / 1:33 PM IST

                  Stock Market Live Update: L&T TECHNOLOGY SERVICES पर एचएसबीसी की राय

                  एचएसबीसी ने एलएंटडी टेक्नोलॉजी सर्विसेस परखरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 600 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के Q3 नतीजे अच्छे रहे हैं। लेकिन FY25 गाइडेंस में थोड़ी कमी देखने को मिली। Intelliswift के इंटीग्रेशन से मार्जिन पर असर दिख सकता है। उम्मीद से बेहतर सिनर्जी पॉजिटिव रहने की उम्मीद है। सेक्टर में बेहतरीन ER&D क्षमता, वैल्युएशन भी आकर्षक है।

                    JANUARY 16, 2025 / 1:25 PM IST

                    Stock Market Live Update:L&T TECHNOLOGY SERVICES पर एचएसबीसी की राय

                    एचएसबीसी ने एलएंटडी टेक्नोलॉजी सर्विसेस परखरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 600 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के Q3 नतीजे अच्छे रहे हैं। लेकिन FY25 गाइडेंस में थोड़ी कमी देखने को मिली। Intelliswift के इंटीग्रेशन से मार्जिन पर असर दिख सकता है। उम्मीद से बेहतर सिनर्जी पॉजिटिव रहने की उम्मीद है। सेक्टर में बेहतरीन ER&D क्षमता, वैल्युएशन भी आकर्षक है।

                      JANUARY 16, 2025 / 1:04 PM IST

                      Stock Market LIVE Updates: Jupiter Wagons के शेयरों में 16% की तेजी

                      ज्यूपिटर वैगन्स के शेयर में 16 जनवरी को जबर्दस्त बढ़त दिखाई दी। रेलवे स्टॉक्स में तेजी के माहौल के बीच इस स्टॉक में भी बंपर खरीद के चलते कीमत लगभग 16 प्रतिशत तक उछल गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वित्त वर्ष 2026 के बजट में रेलवे सेक्टर के लिए कैपेक्स में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। इससे वित्त वर्ष 2026 के लिए कैपेक्स वित्त वर्ष 2025 में एलोकेट 2.65 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो सकता है।

                        JANUARY 16, 2025 / 12:41 PM IST

                        Stock Market LIVE Updates: BHARAT DYNAMICS को `2,960 Cr का ऑर्डर मिला- REUTERS

                        REUTERS के हवाले से मिली खबर के मुताबिक BHARAT DYNAMICS को `2,960 Cr का ऑर्डर मिला है। कंपनी को नेवी से `2,960 Cr का ऑर्डर मिला है। रक्षा मंत्रालय ने BHARAT DYNAMICS के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। मिडियम रेंज सर्फेस-टू-एयर मिसाइल के लिए BHARAT DYNAMICS को ऑर्डर मिला है।

                          JANUARY 16, 2025 / 12:32 PM IST

                          Stock Market LIVE Updates:INTELLECT DESIGN ARENA ने Confianza Inc के साथ करार किया

                          INTELLECT DESIGN ARENA ने Confianza Inc के साथ करार किया है। AI डिजिटल सॉल्यूशन के लिए करार किया है।

                            JANUARY 16, 2025 / 12:16 PM IST

                            Stock Market LIVE Updates:DELHIVERY ने 2 HOURS डिलीवरी सेवा लॉन्च की

                            2 HOURS डिलीवरी सेवा लॉन्च की है। ब्रांड्स के लिए RAPID COMMERCE सेवा लॉन्च की है।

                              JANUARY 16, 2025 / 12:14 PM IST

                              सन फार्मा: Antibe Therapeutics में TARO Pharma का 100% हिस्सा खरीदेगी

                              TARO फार्मा ने कनाडा की कंपनी ANTIBE THERAPEUTICS के साथ करार किया है। Antibe Therapeutics में TARO Pharma का 100% हिस्सा खरीदेगी। कनाडा की कंपनी Antibe Therapeutics में 100% हिस्सा खरीदेगी। 7 मार्च 2025 से पहले ANTIBE THERAPEUTICS का अधिग्रहण पूरा करेगी कंपनी।

                                JANUARY 16, 2025 / 11:59 AM IST

                                Stock Market LIVE Updates:Kalyan Jewellers का शेयर 6% टूटा

                                कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों में गिरावट का सिलसिला 16 जनवरी को भी जारी है। बीएसई पर कीमत 6.5 प्रतिशत तक लुढ़ककर 518.40 रुपये के लो तक गई। शेयर में दिसंबर 2024 तिमाही के कारोबारी अपडेट जारी होने के बाद से नुकसान देखा गया है। हालांकि कंपनी ने अपने कारोबारी अपडेट में मजबूत ग्रोथ की जानकारी दी थी। कल्याण ज्वैलर्स ने बताया था कि दिसंबर तिमाही में उसकी कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू ग्रोथ 39 प्रतिशत रही। कंपनी के इंडिया बिजनेस में तिमाही के दौरान 41% की बढ़ोतरी हुई।

                                  JANUARY 16, 2025 / 11:47 AM IST

                                  Stock Market LIVE Updates:नतीजे के बाद दौड़ा HDFC लाइफ

                                  अच्छे Q3 नतीजों के बाद HDFC LIFE में 9% से ज्यादा की शानदार तेजी देखने को मिल रहा है। मार्जिन भी बेहतर हुआ। दूसरे बीमा शेयरों में उछाल आया। मैक्स फाइनेंशियल, ICICI प्रूडेंशियल और SBI लाइफ भी 4 से 6% दौड़े है।

                                    JANUARY 16, 2025 / 11:28 AM IST

                                    Stock Market LIVE Updates:Jefferies On HDFC Life

                                    जेफरीज ने एचडीएफसी लाइफ पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 750 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि तीसरी तिमाही के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे हैं। प्रीमियम में हल्की वृद्धि के बावजूद, VNB को बेहतर प्रोडक्ट मिक्स से सहायता मिली। बंका नॉर्म्स पर स्पष्टता सीमित है और यह ग्रोथ और रीरेटिंग के लिए महत्वपूर्ण होगी

                                      JANUARY 16, 2025 / 11:15 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates:RVNL को मिला BSNL से ऑर्डर, शेयर 9% भागा

                                      RVNL के शेयर आज मार्केट खुलने के थोड़ी देर में ही 9 फीसदी से अधिक उछल गए। इस रेलवे पीएसयू के शेयरों में यह तेजी एक और सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) से ऑर्डर मिलते के चलते आया है। रेल विकास निगम को बीएसएनल से जो ऑर्डर मिला है, उसकी संभावना को लेकर कंपनी ने पिछले साल नवंबर में ही बता दिया था। कंपनी ने इसकी जानकरी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। कंपनी को जो ऑर्डर मिला है, उसके तहत इसे डिजाइन, बिल्ड, ऑपरेट और मेंटेन (DBOM) मॉडल पर भारत नेट के मिडिल माइल नेटवर्क को डेवलप करना है। यह कॉन्ट्रैक्ट कंस्ट्रक्शन के लिए तीन साल का है तो मेंटेनेंस के लिए 10 साल का। इस ऑर्डर की वैल्यू 3,622 करोड़ रुपये है।

                                        JANUARY 16, 2025 / 11:00 AM IST

                                        Stock Market LIVE Updates: HDFC Life पर एचएसबीसी की राय

                                        एचएसबीसी ने एचडीएफसी लाइफ पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 750 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि तीसरी तिमाही में अनुक्रमिक मार्जिन में दिखा सुधार उम्मीद से अधिक रहा। नए ग्राहक अधिग्रहण और अच्छे डिस्ट्रीब्यूशन पर फोकस करने से ग्रोथ में मदद मिलनी चाहिए। कंपनी का मार्जिन कम रहा क्योंकि कम मार्जिन से जुड़े प्रोडक्ट्स पर इनक्रीमेंटल मिक्स चेंज धीमा हो सकता है। क्रेडिट प्रोटेक्शन की बिक्री में सुधार के कारण मार्जिन नीचे आ गया।

                                          JANUARY 16, 2025 / 11:00 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates: नतीजों के बाद LTTS का शेयर 9% चढ़ा

                                          तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद L&T TECH में भी शानदार रफ्तार देखने को मिल रही है। शेयर में 9% का उछाल आया है। वहीं OFSS में कमजोर रिजल्ट के बाद दबाव नजर आ रहा है। शेयर 3% से ज्यादा गिरा है।

                                            JANUARY 16, 2025 / 10:50 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates:एथेनॉल की कीमत में बढ़ोतरी जल्द !

                                            एथेनॉल की कीमतें बढ़ाने के प्रस्ताव को कैबिनेट से मंजूरी जल्द मिल सकती है । CNBC-आवाज की मेगा एक्सक्लूसिव से शुगर शेयर करीब 3% चढ़ा है। नितिन गडकरी भी बोले पेट्रोल में 20 परसेंट एथनॉल ब्लेंडिंग का लक्ष्य अगले दो महीने में पूरा करेंगे।

                                              JANUARY 16, 2025 / 10:41 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates:बाजार में चौतरफा खरीदारी

                                              सरकारी बैंक और रियल्टी शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। दोनों सेक्टर इंडेक्स करीब ढ़ाई परसेंट चढे है। बैंकों में बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक और बैंक ऑफ इंडिया 3% चढ़े। साथ ही मेटल और कैपिटल गुड्स में भी रौनक देखने को मिल रही है। हालांकि FMCG में दबाव नजर आ रहा है।

                                                JANUARY 16, 2025 / 10:35 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates:नतीजे के बाद दौड़ा HDFC लाइफ

                                                अच्छे Q3 नतीजों के बाद HDFC LIFE में 9% से ज्यादा की शानदार तेजी देखने को मिल रहा है। मार्जिन भी बेहतर हुआ। दूसरे बीमा शेयरों में उछाल आया। मैक्स फाइनेंशियल, ICICI प्रूडेंशियल और SBI लाइफ भी 4 से 6% दौड़े है।

                                                  JANUARY 16, 2025 / 10:33 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates: जोमैटो पर सीएलएसए की राय

                                                  सीएलएसए के मुताबिक जोमैटो के क्विक कॉमर्स कारोबार का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2024 से वित्त वर्ष 2027 के बीच सालाना 51 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़ सकता है। इस दौरान विस्तार की स्ट्रैटेजी के चलते क्विक कॉमर्स मार्जिन सुस्त हो सकता है लेकिन क्विक कॉमर्स प्रॉफिट रॉकेट की स्पीड से ऊपर चढ़ सकता है। इस कारण हॉन्ग कॉन्ग के इस ब्रोकरेज फर्म ने जोमैटो का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 400 रुपये कर दिया और फिर से आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है।

                                                    JANUARY 16, 2025 / 10:10 AM IST

                                                    Stock Market LIVE Updates:चॉइस ब्रोकिंग के डेरिवेटिव एनालिस्ट हार्दिक मटालिया की बाजार पर राय

                                                    चॉइस ब्रोकिंग के डेरिवेटिव एनालिस्ट हार्दिक मटालिया ने कहा कि निफ्टी को 23,100 पर सपोर्ट मिल सकता है, उसके बाद 23,000 और 22,800 पर अगले बड़े सपोर्ट होंगे। ऊपर की तरफ 23,250 पर तत्काल रजिस्टेंस हो सकता है,उसके बाद 23,400 और 23,500 पर अगले रजिस्टेंस दिख रहे हैं। बैंक निफ्टी के चार्ट संकेत दे रहे हैं कि इसे 48,500 और उसके बाद 48,200 और 47,900 पर सपोर्ट मिल सकता है। अगर इंडेक्स में तेजी आती है तो 49,000 पर पहला रजिस्टेंस होगा। उसके बाद 49,400 और 49,700 पर अगले रजिस्टेंस होंगे।

                                                      JANUARY 16, 2025 / 9:52 AM IST

                                                      Stock Market LIVE Updates:L&T TECHNOLOGY SERVICES पर नोमुरा की राय

                                                      नोमुरा ने एलएंटडी टेक्नोलॉजी सर्विसेस पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट 4900 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि तीसरी तिमाही के नतीजों में रेवन्यू और मार्जिन दोनों स्तरों पर मजबूत प्रदर्शन देखने को मिला। कंपनी ने अच्छी डील्स की हैं। पाइपलाइन मजबूत है। उन्होंने FY25 गाइडेंस को 8% ऑर्गेनिक ग्रोथ तक सीमित कर दिया। उनका मानना है कि FY26-27 में EBIT मार्जिन में धीरे-धीरे सुधार होगा। स्टॉक वर्तमान में 27.8x FY27 ईपीएस पर कारोबार कर रहा है।

                                                        JANUARY 16, 2025 / 9:35 AM IST

                                                        Stock Market LIVE Updates:रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा की बाजार पर राय

                                                        रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा ने कहा कि यह उछाल मुख्य रूप से ओवरसोल्ड स्थितियों के कारण आया है। बाजार के ओवरसोल्ड होने पर अक्सर ऐसी रिकवरी आती। हालांकि,ट्रेडरों को बीच-बीच में आने वाले इस तरह के उछाल को विशेष रूप से मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंट में अपने पोजीशन को हल्का करने के लिए इस्तेमाल करना चाहिए।बाजार जानकारों का यह भी कहना है कि तीसरी तिमाही के नतीजों के दौरान बाजार में कई स्टॉक-स्पेसिफिक गतिविधियां देखने को मिलेंगी। बाजार उम्मीद से बेहतर नतीजे देने वालों को पुरस्कृत कर रहा है और उम्मीद से खराब नतीजे देने वालों को दंडित कर रहा है।

                                                          JANUARY 16, 2025 / 9:35 AM IST

                                                          Stock Market LIVE Updates:मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के रिटेल रिसर्च हेड सिद्धार्थ खेमका की बाजार पर राय

                                                          मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के रिटेल रिसर्च हेड सिद्धार्थ खेमका का कहना है कि हालांकि बाजार में अल्पकालिक राहत देखने को मिली है। लेकिन कुल मिलाकर कमजोर ग्लोबल संकेत, रुपये में गिरावट,कंपनियों के नतीजों में सुस्ती और एफआईआई की निकासी से बाजार का सेंटीमेंट प्रभावित हो रहा है। इससे बाजार में सतर्कता का माहौल बना हुआ है।

                                                            JANUARY 16, 2025 / 9:22 AM IST

                                                            Market Open: सेंसेक्स 470 अंक चढ़ा, निफ्टी 23,300 के ऊपर

                                                            बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 373.09 अंक यानी0.49 फीसदी की बढ़त के साथ 77,100.47 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 122.15 अंक यानी 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ 23,331.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

                                                              JANUARY 16, 2025 / 9:11 AM IST

                                                              Stock Market LIVE Updates:क्रूड में लगी आग?

                                                              रूस पर अमेरिकी पाबंदी की आशंका से कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आई है। कच्चा तेल 5 महीनों की ऊंचाई पर पहुंचा। ब्रेंट ढाई परसेंट उछलकर 82 डॉलर के पार निकला है। वहीं WTI का भाव 80 डॉलर के पार निकला है। अमेरिका में इन्वेंटरी घटने से क्रूड में तेजी आई है। डॉलर में कमजोरी से भी सपोर्ट मिल रहा है। इजरायल और हमास के बीच सीजफायर पर बनी सहमति से भी खास फायदे की उम्मीद नहीं है।

                                                                JANUARY 16, 2025 / 9:07 AM IST

                                                                Market At Pre-Open: प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी बढ़त

                                                                प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 767.72 अंक यानी 1 फीसदी की बढ़त के साथ 77,491.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 209.75 अंक यानी 0.90 फीसदी की बढ़त के साथ 23,422.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

                                                                  JANUARY 16, 2025 / 8:56 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates: निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                                  वहीं बैंक निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 49,435 (10 DEMA)पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 50.255 (20 DEMA) पर है। रिटेल के लिए निफ्टी बैंक को ट्रेड करना असंभव है। FII बिकवाली/खरीदारी बैंक निफ्टी में बड़ा मूव ला सकती है। बड़ा पैसा रखने वालों के लिए बैंक निफ्टी है।

                                                                    JANUARY 16, 2025 / 8:56 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates: निफ्टी पर रणनीति

                                                                    अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी का पहला रजिस्टेंस 23,350-23,450 (ऑप्शन जोन, 10 DEMA) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 23,450-23,600 (चार्ट के मुताबिक) पर है। खुलते ही BTST लॉन्ग सौदों में मुनाफावसूली करें, या फिर गैपअप से 50 अंकों का SL रख सकते हैं। गैपअप पर खरीदें नहीं थोड़ा ठंडा होने का इंतजार करें। निफ्टी अगर 24,350 के ऊपर टिका तो SL दिन का निचला स्तर होगा। निफ्टी ने 24,350-24,400 रिजेक्ट किया तो बेचें, 24,450 पर स्टॉपलॉस लगाए।

                                                                      JANUARY 16, 2025 / 8:39 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates: Q4 में बैंकों का प्रदर्शन कैसा रहा?

                                                                      Goldman Sachs ने अनुमान से अच्छे नतीजे पेश किए। इन्वेस्टमेंट बैंकिंग और AMC कारोबार का प्रदर्शन अच्छा रहा। वहीं जेपी मॉर्गन ने अमेरिका में इस तिमाही इतिहास रचा है। जेपी मॉर्गन 50 बिलियन डॉलर सालाना लाभ कमाने वाला पहला बैंक बना है। इस बीच लगात घटाने के उपाय वेल्स फ़ार्गो के लिए अच्छे रहे। कंपनी का लागत घटने से वेल्स फ़ार्गो का मुनाफा बढ़ा है। सिटी ग्रुप ने अनुमान से अच्छे नतीजे पेश किए है।

                                                                        JANUARY 16, 2025 / 8:38 AM IST

                                                                        Global Market Cues:एशियाई बाजार

                                                                        इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 137.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 38,551.96 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.84 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 2.10 फीसदी चढ़कर 22,988.44 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 1.47 फीसदी की बढ़त के साथ 19,567.99 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 1.30 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.83 फीसदी की बढ़त के साथ 3,253.82 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                                          JANUARY 16, 2025 / 8:22 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates: आज आएंगे RIL के नतीजे

                                                                          आज बाजार के दिग्गज रिलायंस इंड्स्ट्रीज के नतीजे आएंगे। तीसरी तिमाही में RIL का रेवेन्यू फ्लैट रह सकता है। मुनाफे में 10% दबाव संभव है। लेकिन मार्जिन में सुधार दिख सकता है। टैरिफ बढ़ने से जियो के APRU में भी बढ़ोतरी संभव है।

                                                                            JANUARY 16, 2025 / 8:20 AM IST

                                                                            Stock Market Live Updates: आज आएंगे इ्न्फोसिस के नतीजे

                                                                            RIL के साथ साथ इन्फोसिस और एक्सिस बैंक के नतीजों पर भी बाजार की नजर रहेगी। इन्फोसिस की constant currency revenue growth 0.5% से 0.8% के बीच रह सकती है। वहीं एक्सिस बैंक का मुनाफा 5% को ब्याज से कमाई में 9% की ग्रोथ संभव है।

                                                                              JANUARY 16, 2025 / 8:17 AM IST

                                                                              Stock Market Live Updates: HDFC लाइफ के अच्छे नतीजे

                                                                              तीसरी तिमाही में अनुमान से HDFC LIFE के नतीजे कहीं अच्छे रहे। annual premium equivalent 12% बढ़ा। VNB में करीब 9% की बढ़त दिखी । VNB मार्जिन का आंकड़ा भी उम्मीद से कहीं बेहतर रहा ।

                                                                                JANUARY 16, 2025 / 8:16 AM IST

                                                                                Stock Market Live Updates: LTTS के अच्छे नतीजे, मार्जिन में हुआ सुधार

                                                                                L&T TECH के Q3 नतीजे अनुमान पर खरे उतरे। डॉलर रेवेन्यू में करीब डेढ़ परसेंट की बढ़त देखने को मिली। उम्मीद से कहीं बेहतर मार्जिन एक परसेंट बढ़ा। Constant Currency में 10% रेवेन्यू ग्रोथ का गाइडेंस दिया । वहीं Oracle Financial के नतीजे कमजोर रहे। तिमाही आधार पर करीब मार्जिन 3 परसेंट लुढ़के, मुनाफे में भी दबाव रहा।

                                                                                  JANUARY 16, 2025 / 8:04 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Updates:15 जनवरी को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                                  15 जनवरी को भारतीय इक्विटी इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए और निफ्टी 23,200 से ऊपर पहुंच गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 224.45 अंक या 0.29 फीसदी बढ़कर 76,724.08 पर और निफ्टी 37.15 अंक या 0.16 फीसदी बढ़कर 23,213.20 पर बंद हुआ।

                                                                                    JANUARY 16, 2025 / 8:02 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Updates: क्रूड में उछाल, ब्रेंट $82/bbl के पार

                                                                                    रूस पर अमेरिकी पाबंदी की आशंका से कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आई है। ब्रेंट ढाई परसेंट उछलकर 82 डॉलर के पार निकला है। इजरायल और हमास के बीच सीजफायर पर बनी सहमति से भी खास फायदे की उम्मीद नहीं है।

                                                                                      JANUARY 16, 2025 / 8:02 AM IST

                                                                                      Stock Market Live Updates: कारोबार बंद करेगी हिंडनबर्ग रिसर्च

                                                                                      अदानी समूह पर सवाल उठाने वाले हिंडनबर्ग रिसर्च का कारोबार बंद करने का एलान किया है । HINDENBURG RESEARCH वेबसाइट पर फाउंडर NATE ANDERSON ने जानकारी दी। कहा हमारे पास शॉर्ट सेलिंग का कोई नया आइडिया नहीं है।

                                                                                        JANUARY 16, 2025 / 8:01 AM IST

                                                                                        मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                        सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।