Stock Market Highlights: बाजार लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ
शानदार ग्लोबल संकेंतों से बाजार में जोश देखने को मिला और बाजार लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। बैंकिंग शेयरों में तेजी, इंडेक्स 1% से ज्यादा चढ़ा। मेटल, PSE, एनर्जी शेयरों में खरीदारी रही जबकि इंफ्रा, ऑटो इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। IT, FMCG, फार्मा शेयरों में दबाव रहा।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 318.74 अंक यानी 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 77,042.82के स्तर पर बंद हुआ । वहीं निफ्टी 98.60 अंक यानी 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 23,311.80 के स्तर पर बंद हुआ ।
HDFC Life, Shriram Finance, SBI Life Insurance, Bharat Electronics, Hindalco Industries निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं Trent, Tata Consumer, Dr Reddy's Labs, HCL Tech, Nestle निफ्टी का टॉप लूजर रहा।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।