Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JANUARY 17, 2025 / 3:40 PM IST

Stock Market Highlights: 3 दिनों की तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 423 अंक टूटा, निफ्टी 23200 पर हुआ बंद

Stock Market Highlights: Infosys, Axis Bank, Shriram Finance, Kotak Mahindra Bank, Wipro निफ्टी के टॉप लूजर रहा। वहीं BPCL, Reliance Industries, Hindalco Industries, Nestle India और Hindalco Industries टॉप गेनर रहा।

Stock Market Highlights:3 दिनों की तेजी के बाद बाजार में कमजोरी देखने को मिली और सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ। एक्सिस बैंक के नतीजे से बैंकिंग सेक्टर पर दबाव देखने को मिला। निफ्टी बैंक इंडेक्स करीब 1.5% फिसलकर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स नीचे से सुधरकर बंद हुआ। IT, बैंकिंग, ऑटो शेयरों में दबाव रहा। PSE, रियल्टी,एनर्जी इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ जबकि मेटल, फार्मा शेयरों में खरीदारी रही

 Stock Market LIVE Updates:आईटी इंडेक्स 2 फीसदी टूटा है जबकि बैंक इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।
Stock Market LIVE Updates:आईटी इंडेक्स 2 फीसदी टूटा है जबकि बैंक इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।
JANUARY 17, 2025 / 3:36 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए

3 दिनों की तेजी के बाद बाजार में कमजोरी देखने को मिली और सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ। एक्सिस बैंक के नतीजे से बैंकिंग सेक्टर पर दबाव देखने को मिला। निफ्टी बैंक इंडेक्स करीब 1.5% फिसलकर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स नीचे से सुधरकर बंद हुआ। IT, बैंकिंग, ऑटो शेयरों में दबाव रहा। PSE, रियल्टी,एनर्जी इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ जबकि मेटल, फार्मा शेयरों में खरीदारी रही।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 423.49 अंक यानी 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 76,619.33 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 108.60 अंक यानी 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 23,203.20 के स्तर पर बंद हुआ।

Infosys, Axis Bank, Shriram Finance, Kotak Mahindra Bank, Wipro निफ्टी के टॉप लूजर रहा। वहीं BPCL, Reliance Industries, Hindalco Industries, Nestle India और Hindalco Industries टॉप गेनर रहा।

बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट बंद हुए।

    JANUARY 17, 2025 / 3:25 PM IST

    SBI LIFE Q3:मुनाफा `322 करोड़ रुपये से बढ़कर `551 करोड़ रुपये पर रहा

    तीसरी तिमाही में कंपनी मुनाफा `322 करोड़ रुपये से बढ़कर `551 करोड़ रुपये पर रहा। वित्त वर्ष 2025 में तीसरी तीमाही में Annual Premium Equivalent (APE) बढ़कर 6940 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 6130 करोड़ रुपये से 13.2 फीसदी की बढ़ोतरी है। दिसंबर तिमाही में कंपनी का वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस (VNB) साल दर साल 1,680 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,870 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. उस अवधि के दौरान कंपनी का VNB मार्जिन घटकर 26.9 फीसदी पर आ गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 27.40 फीसदी पर था

      JANUARY 17, 2025 / 3:23 PM IST

      Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

      आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 23200, 23300 और 23400 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 23100, 23000 और 22900 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 48800, 49000 और 49200 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 48400, 48200 और 48000 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।

        JANUARY 17, 2025 / 3:06 PM IST

        Stock Market LIVE Updates: 22 जनवरी को खुलेगा Denta Water का ₹220 करोड़ का इश्यू

        डेंटा वॉटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड का 220.50 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 22 जनवरी को खुलने जा रहा है। इसमें 75 लाख नए शेयर जारी होंगे। एंकर निवेशक 21 जनवरी को बोली लगा सकेंगे और इश्यू की क्लोजिंग 24 जनवरी को होगी। IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 279-294 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 50 शेयर है। Denta Water IPO के बंद होने के बाद अलॉटमेंट 27 जनवरी को फाइनल होगा। वहीं शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 29 जनवरी को होगी।

          JANUARY 17, 2025 / 2:36 PM IST

          Stock Market LIVE Updates: Nirmal Bang के नीरव छेड़ा की बैंक निफ्टी पर राय

          बैंक निफ्टी पर नीरव छेड़ा ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि आज बैंक निफ्टी बहुत सेलिंग नजर आ रही है। एक्सिस बैंक की कमजोरी के कारण ये सेलिंग नजर आ रही है। हालांकि इसका डेटा भी थोड़ा शॉर्ट कवरिंग की तरफ इशारा कर रहा है। बैंकिंग के स्पेस में बाकी के जो स्टॉक्स हैं उनमें शॉर्ट्स कवर होते हुए दिख रहे हैं। शायद बैंक निफ्टी में बाकी के सत्र में अगले दो-चार दिनों के लिए बाईंग की संभावना नजर आ सकती है। उन्होंने कहा कि बैंक निफ्टी में 48500 के लेवल बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है, जहां पर ये इंडेक्स खड़ा है। फिलहाल इसमें अभी के लिए कोई ट्रेड नहीं है लेकिन अगर ये 48500 का लेवल बचा लेता है तो इसमें अगले 2 से 3 दिनों में अच्छी बाईंग देखने को मिल सकती है। इसकी वजह से बैंक निफ्टी 49500 का लेवल भी पार कर सकता है।

            JANUARY 17, 2025 / 2:26 PM IST

            Stock Market LIVE Updates: Nirmal Bang के नीरव छेड़ा की निफ्टी पर राय

            Nirmal Bang के नीरव छेड़ा ने कहा कि अगर निफ्टी की बात करें तो मिड मार्केट में अच्छी रिकवरी देखने को मिली है। इसका चार्ट अभी भी सपोर्टिव नजर आ रहा है। लिहाजा इसकी रैली आगे भी सस्टेन हो सकती है। ये 23600 और 23650 तक बढ़ सकता है। निफ्टी में बाईंग कर सकते हैं। इसमें 23100 पर बढ़िया सपोर्ट नजर आ रहा है लिहाजा वहां पर स्टॉपलॉस लगाकर बाईंग कर सकते हैं। इसमें 23530 और 23600 के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। निफ्टी में जो डेटा हैं वो हमें आज के दिन पॉजिटिव नजर आ रहे हैं।

              JANUARY 17, 2025 / 1:53 PM IST

              Stock Market LIVE Updates: TVS MOTOR ने ऑटो एक्सपो में ट्रांसफॉर्मेशनल कॉन्सेप्ट्स शोकेस किया

              ऑटो एक्सपो में ट्रांसफॉर्मेशनल कॉन्सेप्ट्स शोकेस किया है। CNG स्कूटर का कॉन्सेप्ट शोकेस किया है।

                JANUARY 17, 2025 / 1:50 PM IST

                LANDMARK Q3 UPDATE: Q3 रेवेन्यू 26.3% बढ़ा

                Q3 रेवेन्यू 26.3% बढ़कर `1645 करोड़ रुपये पर रहा। Q3 व्हीकल बिक्री आय 29.9% बढ़कर `1363 करोड़ रुपये पर रहा। Q3 आफ्टर सेल्स एंड सर्विस आय 8.3% बढ़कर `246 पर रहा।

                  JANUARY 17, 2025 / 1:23 PM IST

                  Stock Market LIVE Updates: हैवेल्स पर सीएलएसए की राय

                  विदेशी ब्रोकरेज फर्म CLSA ने इस शेयर को "आउटपरफॉर्म" की रेटिंग दी है और इसके लिए 2,120 रुपये का टारगेट रखा। तीसरी तिमाही के प्रदर्शन में EBITDA अनुमानों से कम रहा, लेकिन उपभोक्ता मांग में सुधार दिखा।

                    JANUARY 17, 2025 / 1:13 PM IST

                    Stock Market LIVE Updates:नोमुरा की एलटीआईमाइंडट्री पर राय

                    Nomura ने इसे "रिड्यूस" रेटिंग दी और इसके लिए ₹5,070 का टारगेट रखा। उसका कहना है कि Q3 परिणामों ने रेवेन्यू और मार्जिन में मामूली बढ़त दिखाई, लेकिन प्रोडक्टिविटी बेनिफिट्स के पास-थ्रू के कारण निकट अवधि में ग्रोथ पर असर पड़ सकता है। हालांकि, डील पाइपलाइन मजबूत बनी हुई है

                      JANUARY 17, 2025 / 12:58 PM IST

                      Stock market Live Update: Axis Bank पर एचएसबीसी की राय

                      Axis Bank पर HSBC ने "बाय" रेटिंग दी है लेकिन टारगेट घटाकर ₹1,170 कर दिया है। ब्रोकरेज ने Q3 में डिपॉजिट और लोन ग्रोथ उम्मीद से कम रही, जिससे लोन ग्रोथ पर असर पड़ने की संभावना जताई गई।

                        JANUARY 17, 2025 / 12:50 PM IST

                        Stock Market LIVE Updates:एलटीआईमाइंडट्री पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                        ब्रोकरेज की इस शेयर को लेकर मिलीजुली राय है। मॉर्गन स्टैनली ने इसे "ओवरवेट" रेटिंग दी है और ₹6,800 का टारगेट रखा है। उसका मानना है कि कंपनी के Q3 परिणाम अच्छे रहे और Q4 के आउटलुक में कोई निराशा नहीं दिखी। हालांकि, मार्जिन में कमजोरी पहले ही बाजार में शामिल हो चुकी है। उसे ने यह भी कहा कि टॉप क्लाइंट को दिए गए प्रोडक्टिविटी बेनिफिट्स के प्रभाव अगले कुछ तिमाहियों में स्पष्ट हो सकते हैं।

                          JANUARY 17, 2025 / 12:32 PM IST

                          Stock Market LIVE Updates: 18 फरवरी को होगी वेदांता की बैठक

                          वेदांता लिमिटेड ने आज 17 जनवरी को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि डीमर्जर की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए उसके इक्विटी शेयरधारकों, सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड लेनदारों की आगामी 18 फरवरी को बैठक होगी। बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग या दूसरे तरीकों से होगी। इस बैठक की तारीख नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT) की मुंबई बेंच के 21 नवंबर 2024 के आदेश के अनुसार तय की गई है।

                            JANUARY 17, 2025 / 12:24 PM IST

                            Stock Market LIVE Updates:Aditya Birla Fashion का खुला QIP, शेयर में दबाव

                            आदित्य बिड़ला ग्रुप की आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल के शेयरों में आज बिकवाली का दबाव दिखा। बिकवाली का यह दबाव ऐसे समय में दिखा, जब कंपनी ने फंड जुटाने के लिए क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) लॉन्च किया है। कंपनी ने गुरुवार की देर शाम यह जानकारी दी कि बोर्ड ने इंस्टीट्यूशनल शेयर सेल लॉन्च करने की मंजूरी दी है। इस खुलासे के अगले दिन आज शेयरों में काफी उठा-पटक दिख रही है।

                              JANUARY 17, 2025 / 12:03 PM IST

                              Stock Market LIVE Updates: INFOSYS पर जेफरीज की राय

                              जेफरीज ने इंफोसिस पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 2250 रुपये तय किया है। कंपनी के Q3 में नतीजे अनुमान से अच्छे रहे। मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ से पॉजिटिव सरप्राइज मिला। उन्होंने अच्छे Q3 के चलते FY25 का ग्रोथ गाइडेंस बढ़ाया है। कंपनी के डील्स की स्थिति अच्छी रही। डिस्क्रिशनरी खर्च में सुधार देखने को मिला। FY25-27 में सालाना 11% की EPS ग्रोथ संभव है।

                                JANUARY 17, 2025 / 11:50 AM IST

                                Stock Market LIVE Updates:चंदन तापड़िया की बाजार पर राय

                                चंदन तापड़िया का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 49,500, 50,000 पर रजिस्टेंस और 49,000, 48,750 पर सपोर्ट है। 49,500/50,000 क्षेत्र की ओर ऊपर की ओर लक्ष्य के लिए 49,000 के समर्थन के साथ गिरावट पर बैंक निफ्टी वायदा खरीदें।मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चंदन तापड़िया का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,500, 23,700 पर रजिस्टेंस और 23,150, 23,000 पर सपोर्ट है। 23,500/23,700 जोन की ओर ऊपर के लक्ष्य के लिए 23,000 के स्टॉप लॉस के साथ गिरावट पर निफ्टी वायदा खरीदें।

                                  JANUARY 17, 2025 / 11:37 AM IST

                                  Stock Market LIVE Updates: सरकार ने स्पेक्ट्रम रिफार्मिंग को मंजूरी दी- टेलीकॉम मिनिस्टर

                                  टेलीकॉम मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि सरकार ने स्पेक्ट्रम रिफार्मिंग को मंजूरी दी है। सरकार स्पेक्ट्रम की नीलामी करेगी। PLI स्कीम में 70,000 Cr के टेलीकॉम उपकरण, प्रोडक्ट्स मैन्युफैक्चर किए गए।टेलीकॉम उपकरण मैन्युफैक्चरिंग जोन तैयार करने की प्रक्रिया में बढ़ रहे हैं। 1100 Mhz स्पेक्ट्रम के रीफार्मिंग को सरकार ने मंजूरी दी है। अभी 328 Mhz जारी कर दिया जाएगा। बाकी स्पेक्ट्रम 2028 तक बाजार में आएगा।

                                    JANUARY 17, 2025 / 11:22 AM IST

                                    Stock Market LIVE Updates: इंडस टावर्स पर सीएलएसए की राय

                                    ब्रोकरेज फर्म CLSA ने इसे "हाई कन्विक्शन आउटपरफॉर्म" रेटिंग देते हुए इसके लिए 575 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया। ब्रोकरेज ने कहा कि Voda Idea ने बकाया राशि का 70 फीसदी भुगतान कर दिया है। इस भुगतान से कंपनी की वित्तीय स्थिति में सुधार हुआ है और यह 4G/5G नेटवर्क में निवेश को बल दे सकता है। CLSA ने कंपनी के लिए FY27 तक 10% EBITDA CAGR, मजबूत नकदी प्रवाह, 7% फ्री कैश फ्लो यील्ड और 23% ROCE की उम्मीद जताई है।

                                      JANUARY 17, 2025 / 11:12 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates:चॉइस ब्रोकिंग में इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट मंदार भोजने कीबाजार पर राय

                                      चॉइस ब्रोकिंग में इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट मंदार भोजने का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,000, 24,500 पर रजिस्टेंस और 22,800, 22,500 पर सपोर्ट है। 23,250 के स्तर के निकट गिरावट पर निफ्टी वायदा खरीदें, क्लोजिंग बेसिस पर 23,000 का स्टॉप-लॉस रखे। 24,000 और 24,500 के स्तर को लक्ष्य बनाएं।मंदार भोजने का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 50,200, 50,600 पर रजिस्टेंस और 48,300, 48,100 पर सपोर्ट है। 48,900 के स्तर के निकट गिरावट पर बैंक निफ्टी वायदा खरीदें,क्लोजिंग बेसिस पर 48,000 के स्टॉप-लॉस के साथ, 50,200 और 50,600 के स्तर के लक्ष्य के लिए।

                                        JANUARY 17, 2025 / 10:57 AM IST

                                        Stock Market LIVE Updates:हैवेल्स में अच्छी रिकवरी

                                        गैप डाउन के बाद हैवेल्स के शेयर में शानदार रिकवरी देखने को मिली। निचले स्तरों से शेयर में करीब तीन परसेंट की रिकवरी आई। Q3 में हैवेल्स के नतीजे कमजोर रहे थे। कंपनी के मुनाफे और मार्जिन पर दबाव दिखा।

                                          JANUARY 17, 2025 / 10:54 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates: डिक्सन टेक पर HSBC की राय

                                          ब्रोकरेज फर्म HSBC ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और इसके लिए टारगेट 19,900 रुपये रखा है। उसने FY24 को नए क्लाइंट जुड़ने के कारण मजबूत साल बताया और FY25-26 में मोबाइल और IT हार्डवेयर बिजनेस के और आगे बढ़ने की उम्मीद जताई।

                                            JANUARY 17, 2025 / 10:36 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates: INFOSYS पर एचएसबीसी की राय

                                            एचएसबीसी ने इंफोसिस पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 2120 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के नतीजे रेवेन्यू ग्रोथ और मार्जिन के लिहाज से अच्छे नजर आये हैं। यूरोपीय बैंकिंग को लेकर आउटलुक कमेंट्री पॉजिटिव नजर आई। US रिटेल बिजनेस को लेकर मैनेजमेंट की आउटलुक कमेंट्री पॉजिटिव रही है।

                                              JANUARY 17, 2025 / 10:30 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates:विप्रो और टेक महिंद्रा के नतीजे आज

                                              आज विप्रो और टेक महिंद्रा के Q3 नतीजे आएंगे । विप्रो की कॉन्स्टेंट करेंसी ग्रोथ में आधा परसेंट के दबाव की आशंका है। हालांकि मार्जिन में थोड़ा सुधार संभव है। वहीं टेक महिंद्रा के मुनाफे पर दबाव दिख सकता है ।

                                                JANUARY 17, 2025 / 10:28 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates:कमजोर नतीजों के बाद टूटा एक्सिस बैंक

                                                तीसरी तिमाही के कमजोर नतीजों के बाद एक्सिस बैंक 5% फिसला। बैंक के डिपॉजिट और लोन करीब 9% बढ़े है। लेकिन दोनों आंकड़े 15 तिमाहियों के निचले स्तर पर पहुंचा। नेट इंटरेस्ट मार्जिन पर भी दबाव रहा। असेट क्वॉलिटी भी हुई कमजोर रही।

                                                  JANUARY 17, 2025 / 10:21 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates:नतीजों के बाद फिसला इन्फोसिस

                                                  आगे की ग्रोथ को लेकर मैनेजमेंट की कमजोर कमेंट्री इन्फोसिस पर भारी पड़ी। शेयर 5% से ज्यादा गिरावट के साथ वायदा का टॉप लूजर बना । हालांकि कंपनी के Q3 नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। LTIM भी रिजल्ट के बाद 3% फिसला है।

                                                    JANUARY 17, 2025 / 9:53 AM IST

                                                    Stock Market LIVE Updates: RELIANCE INDUSTRIES पर जेफरीज की राय

                                                    जेफरीज ने रिलायंस इंडस्ट्रीज पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 1660 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का Q3 EBITDA अनुमान से 5% ज्यादा रहा। उम्मीद से अच्छे रिटेल/O2C से EBITDA को सपोर्ट मिला। FY26 के लिए O2C का आउटलुक सुधरा हुआ नजर आया। FY26 में, रिटेल बूस्ट टैरिफ हाइक, जियो की लिस्टिंग जैसे ट्रिगर काम कर सकते हैं। रिटेल में ग्रोथ दिखने से ये संकेत मिलता है खराब समय पीछे छूट गया है।

                                                      JANUARY 17, 2025 / 9:20 AM IST

                                                      Opening Bell : सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट

                                                      बाजार की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई। सेंसेक्स 450.56 अंक यानी 0.58 फीसदी की गिरावट के साथ 76,592.26, के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 133.10 अंक यानी 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 23,178.70 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                        JANUARY 17, 2025 / 9:06 AM IST

                                                        Market At Pre-Open: प्री-ओपनिंग में बाजार की मिलीजुली चाल

                                                        प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 197.76 अंक यानी 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 77,240.58 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 147.80 अंक यानी 0.63 फीसदी की गिरावट के साथ 23,164 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                          JANUARY 17, 2025 / 9:02 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates:निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                          अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी बैंक से आज बिलकुल दूर रहें। एक्सिस बैंक कैसा रिेएक्ट करेगा, इसपर फोकस करें। एक घंटे में निफ्टी बैंक 500-800 अंकों में घूम सकता है। बैंक निफ्टी रिटेल को दोनों तरफ फंसा रहा है। कुछ समय

                                                            JANUARY 17, 2025 / 8:56 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates: निफ्टी पर रणनीति

                                                            अनुज सिंघल ने कहा कि पहला सपोर्ट 23,272 (कल का निचला स्तर) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 23,130-23,150 (मंगलवार और बुधवार का Low) पर है। पहला रजिस्टेंस 23,400-23,500 (कल का शिखर,10 DEMA) परहै जबकि बड़ा रजिस्टेंस 23,500-23,600 (ऑप्शंस जोन) पर है। पहले घंटे में किसी भी ट्रेड में जंप ना करें। अगर लॉन्ग कैरी किए हैं तो 23,130 का सख्त स्टॉप लॉस लगाएं। 23,300 के पार निकलने पर ही नया लॉन्ग सौदा लें। अगर 23,130 टूटे तो शॉर्ट करने के लिए भी तैयार रहें।

                                                              JANUARY 17, 2025 / 8:55 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates:इंफोसिस: Q3 नतीजे अनुमान से अच्छे

                                                              तीसरी तिमाही में इंफोसिस के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे। डॉलर रेवेन्यू और CC रेवेन्यू ग्रोथ में उम्मीद से ज्यादा बढ़ोतरी हुई। FY25 के लिए कंपनी ने रेवेन्यू गाइडेंस 3.75-4.5% से बढ़ाकर 4.5-5% किया। ब्रोकरेज भी बुलिश है। Bernstein ने दिए सबसे अच्छे 2330 के टार्गेट। हालांकि नतीजों के बाद ADR 6 परसेंट टूटा।

                                                                JANUARY 17, 2025 / 8:34 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates:एक्सिस बैंक के नतीजे अनुमान से कमजोर

                                                                एक्सिस बैंक ने तीसरी तिमाही में अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किए। डिपॉजिट और लोन करीब 9% बढ़े है। लेकिन दोनों आंकड़े 15 तिमाहियों के निचले स्तर पर है।

                                                                  JANUARY 17, 2025 / 8:31 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates: विप्रो और टेक महिंद्रा के नतीजे आज

                                                                  आज विप्रो और टेक महिंद्रा के Q3 नतीजे आएंगे । विप्रो की कॉन्स्टेंट करेंसी ग्रोथ में आधा परसेंट के दबाव की आशंका है। हालांकि मार्जिन में थोड़ा सुधार संभव है। वहीं टेक महिंद्रा के मुनाफे पर दबाव दिख सकता है।

                                                                    JANUARY 17, 2025 / 8:27 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates:मिरे एसेट शेयरखान के जतिन गेडिया की बाजार पर राय

                                                                    मिरे एसेट शेयरखान में तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी आज बढ़त के साथ खुला और दिन के दौरान फिर से कंसोलीडेट होकर 99 अंक ऊपर हरे रंग में बंद हुआ। तेज गिरावट के बाद निफ्टी काउंटर ट्रेंड पुलबैक मोड में रहा है। पिछले तीन कारोबारी सत्रों की सीमा ऊपर की ओर टूट गई है,जो यह संकेत दे रही है कि यह उछाल 23500 - 25630 की ओर जारी रहने की संभावना है।ऑवरली मोमोंटम इंडीकेटर में पॉजिटिव क्रॉसओवर है जो एक बॉय सिगनल है। इससे संकेत मिलता है कि काउंटर ट्रेंड पुलबैक जारी रह सकता है। नीचे की ओर 23160 - 23140 पर सपोर्ट दिख रहा है।

                                                                      JANUARY 17, 2025 / 8:16 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates:बजट में खास क्लाईमेट फंड !

                                                                      CNBC-आवाज़ एक्सक्लूसिव की खबर के मुताबिक बजट में करीब 20 हजार करोड़ रुपए के खास क्लाईमेट फंड का ऐलान हो सकता है। नेट जीरो कार्बन एमिशन वाले प्रोजेक्ट पर फंड का इस्तेमाल होगा।

                                                                        JANUARY 17, 2025 / 8:13 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates:रिलायंस ने पेश किए मजबूत Q3 नतीजे

                                                                        रिलायंस इंडस्ट्रीज ने तीसरी तिमाही में मजबूत नतीजे पेश किए। कंसोलिडेटेड मुनाफा 7 परसेंट बढ़ा जबकि रेवेन्यू में भी करीब इतनी ही रफ्तार रहा। रिटेल कारोबार में मजबूती दिखी। जियो में भी शानदार ग्रोथ रही। AVERAGE REVENUES PER USER 200 के निकला पार है। रिलायंस का GDR 2 परसेंट ऊपर कारोबा र कर रहा है।

                                                                          JANUARY 17, 2025 / 8:12 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates: 16 जनवरी को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                          भारतीय इक्विटी इंडेक्स 16 जनवरी को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी 23,300 से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 318.74 अंक या 0.42 फीसदी बढ़कर 77,042.82 पर और निफ्टी 98.60 अंक या 0.42 फीसदी बढ़कर 23,311.80 पर बंद हुआ

                                                                            JANUARY 17, 2025 / 8:12 AM IST

                                                                            मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                            सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।