Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JANUARY 28, 2025 / 3:43 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स 535 अंक चढ़ा, निफ्टी 22950 के ऊपर हुआ बंद

Stock Market Highlights:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 535.24 अंक यानी 0.71 फीसदी की बढ़त के साथ 75,901.41 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 128.10 अंक यानी 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 22,957.25 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlights: बाजार में आखिरी घंटे में उतार-चढ़ाव देखने  को मिला। दिन के ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली रही। निफ्टी ऊपरी स्तर से करीब 170 प्वाइंट फिसला जबकि सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 520 प्वाइंट फिसला है। बैंक निफ्टी ऊपरी स्तर से 350 प्वाइंट फिसला है। फार्मा, कंज्यूमर गुड्स और पावर शेयरों में दबाव देखने को मिला। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 535.24 अंक यानी 0.71 फीसदी की बढ़त के

 Stock Market Live Updates:तीसरी तिमाही में कोल इंडिया के अच्छे नतीजे पेश किए।  रेवेन्यू में एक परसेंट की गिरावट रही।
Stock Market Live Updates:तीसरी तिमाही में कोल इंडिया के अच्छे नतीजे पेश किए। रेवेन्यू में एक परसेंट की गिरावट रही।
JANUARY 28, 2025 / 3:37 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में हुआ बंद

बाजार में आखिरी घंटे में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। दिन के ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली रही। निफ्टी ऊपरी स्तर से करीब 170 प्वाइंट फिसला जबकि सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 520 प्वाइंट फिसला है। बैंक निफ्टी ऊपरी स्तर से 350 प्वाइंट फिसला है। फार्मा, कंज्यूमर गुड्स और पावर शेयरों में दबाव देखने को मिला।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 535.24 अंक यानी 0.71 फीसदी की बढ़त के साथ 75,901.41 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 128.10 अंक यानी 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 22,957.25 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में तेजी आई जबकि निफ्टी के 50 में से 25 शेयरों में तेजी रही। निफ्टी बैंक के सभी 10 शेयरों में तेजी आई।

    JANUARY 28, 2025 / 3:27 PM IST

    TVS Motor Q3 Results: नेट प्रॉफिट बढ़कर 618 करोड़ रुपये पर, रेवेन्यू में 10% का उछाल

    28 जनवरी को वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। दिसंबर तिमाही के दौरान इसका नेट प्रॉफिट 4.2 फीसदी बढ़कर 618 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी को अधिक सेल्स वॉल्यूम और बेहतर ऑपरेशनल एफिशिएंसी के चलते फायदा हुआ। तिमाही के लिए प्रॉफिट बिफोर टैक्स (PBT) 837 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही के 775 करोड़ रुपये से 8 फीसदी अधिक है। हालांकि, PBT आंकड़े में तिमाही के दौरान 41 करोड़ रुपये का फेयर वैल्यूएशन लॉस शामिल है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 65 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया गया था।

      JANUARY 28, 2025 / 3:23 PM IST

      Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

      आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 23000, 23100 और 23200 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 23000, 22900 और 22800 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 49200, 49500 और 49600 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 49000, 48800 और 48500 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।

        JANUARY 28, 2025 / 3:14 PM IST

        Stock Market Live Updates:बाजार में ऊपरी स्तर से मुनाफावसूली

        बाजार ऊंचाई से फिसला है। आखिरी घंटे में बाजार ऊंचाई से फिसला है। सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 650 प्वाइंट फिसला है। निफ्टी ऊपरी स्तर से 200 प्वाइंट फिसला है। बैंक निफ्टी ऊपरी स्तर से 450 प्वाइंट फिसला है।

          JANUARY 28, 2025 / 3:13 PM IST

          NUCLEUS SOFT Q3: मुनाफा 41 करोड़ रुपये से घटकर 35 करोड़ रुपये पर रहा

          सालाना आधार पर मुनाफा 41 करोड़ रुपये से घटकर 35 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है जबकि आय 204 करोड़ रुपये से बढ़कर 206 करोड़ रुपये पर रहा। वहीं EBITDA 47.7 करोड़ रुपये से घटकर 33.5 करोड़ रुपये पर रहा जबकि EBITDA 23.4 फीसदी से घटकर 16.3% पर रहा।

            JANUARY 28, 2025 / 2:57 PM IST

            CG POWER Q3: मुनाफा 748 करोड़ रुपये से घटकर 241 करोड़ रुपये पर पहुंचा

            सालाना आधार पर मुनाफा 748 करोड़ रुपये से घटकर 241 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है जबकि आय 1,979 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,516 करोड़ रुपये पर रहा। वहीं EBITDA 262 करोड़ रुपये से बढ़कर 332 करोड़ रुपयेपर रहा जबकि EBITDA मार्जिन मार्जिन बिना बदलाव 13.2% पर रहा।

              JANUARY 28, 2025 / 2:55 PM IST

              JUBILANT INGREVIA Q3: मुनाफा 38.6 करोड़ रुपये से बढ़कर `69.4 करोड़ रुपये पर रहा

              सालाना आधार पर मुनाफा 38.6 करोड़ रुपये से बढ़कर `69.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है जबकि आय 966.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,056.7 करोड़ रुपये पर रहा। वहीं EBITDA 95.6 करोड़ रुपयेसे बढ़कर 138 करोड़ रुपयेपर रहा जबकि EBITDA मार्जिन 10% से बढ़कर 13.1% पर आया।

                JANUARY 28, 2025 / 2:34 PM IST

                HIND ZINC Q3:मुनाफा 2,028 करोड़ रुपये से बढ़कर `2,678 करोड़ रुपये पर पहुंचा

                मुनाफा 2,028 करोड़ रुपये से बढ़कर `2,678 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है जबकि आय `7,310 करोड़ रुपये से बढ़कर `8,614 करोड़ रुपये पर रहा। वहीं EBITDA `3,521 करोड़ रुपयेसे बढ़कर `4,499 करोड़ रुपयेपर रहा जबकि EBITDA मार्जिन 48% से बढ़कर 52% पर आया।

                  JANUARY 28, 2025 / 2:31 PM IST

                  Stock Market Live Updates:निफ्टी दिन की ऊंचाई पर 23,100 के पार

                  निफ्टी करीब 300 प्वाइंट चढ़कर 23100 के स्तर के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं सेंसेक्स 1000 अंकों की शानदार तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी बैंक इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 49196 के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।

                    JANUARY 28, 2025 / 2:10 PM IST

                    Stock Market Live Updates:'लार्जकैप शेयरों में जल्द थम सकती है गिरावट'- प्रशांत जैन

                    US के टैरिफ का भारत पर कोई खास असर नहीं होगा। 3P Investment Managers के CIO प्रशांत जैन सीएनबीसी-आवाज से एक्सक्लूसिव बातचीत में बोले लार्जकैप शेयरों का जल्द बॉटम बन सकता है। रिस्क रिवॉर्ड अच्छा है। बड़े बैंकों में मौके है। उन्होने मिडकैप, स्मॉलकैप बचने की दी सलाह है।

                      JANUARY 28, 2025 / 2:07 PM IST

                      Stock Market Live Updates:नतीजों के बाद केयंस टेक 18% टूटा

                      नतीजों के बाद Kaynes टेक में मुनाफावसूली देखने को मिली। शेयर इंट्राडे में 20 परसेंट तक टूटा है। FY25 में `3000 करोड़ आय हासिल करना मुश्किल है। दूसरे EMS शेयरों पर भी दबाव देखने को मिल रहा है।

                        JANUARY 28, 2025 / 1:53 PM IST

                        RITES Q3: मुनाफा 119 करोड़ रुपये से घटकर 94.9 करोड़ रुपये पर रहा

                        \\कंसो मुनाफा 119 करोड़ रुपये से घटकर 94.9 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 653 करोड़ रुपये से घटकर 545 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA 169 करोड़ रुपये से घटकर 117.4 करोड़ रुपये पर आया। वहीं EBITDA मार्जिन 24.8% से घटकर 20.4% पर रहा।

                          JANUARY 28, 2025 / 1:28 PM IST

                          Stock Market Live Updates: TATA STEEL पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                          मॉर्गन स्टैनली ने टाटा स्टील पर इक्वल वेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 160 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का UK बिजनेस अनुमान के मुताबिक दिखाई दिया। नीदरलैंड और दूसरे कारोबार का अच्छा प्रदर्शन रहा है। तीसरी तिमाही में कंपनी का कर्ज 88,800 करोड़ रुपये से घटकर 85,800 करोड़ रुपये हो गया है।

                            JANUARY 28, 2025 / 1:20 PM IST

                            Stock Market Live Updates: BAJAJ FIN पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                            मॉर्गन स्टैनली BAJAJ FIN पर Overweigh रेटिंग की राय दी है और इसके लिए 9000 रुपये का टारगेट दिया है। BAF's AUM के मुकाबले AUM ग्रोथ धीमी है। BAF स्टैंडअलोन AUM ग्रोथ बेहतर, NIM के लिए बेहतर संकेत दिए है।BHFL का कैल्कुलेटेड NIM अनुमान से 7 बेसिस प्वाइंट ज्यादा है। हेडलाइन क्रेडिट कॉस्ट 13 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 15 बेसिस पॉइंट रही है।

                              JANUARY 28, 2025 / 1:01 PM IST

                              APAR IND Q3: मुनाफा `218 करोड़ रुपये से घटकर `175 करोड़ रुपये पर रहा

                              कंसो मुनाफा `218 करोड़ रुपये से घटकर `175 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 4,008 करोड़ रुपये से बढ़कर `4,716 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA `405 करोड़ रुपये से घटकर `355.4 करोड़ रुपये पर आया। वहीं EBITDA मार्जिन 10% से घटकर 7.5% पर रहा।

                                JANUARY 28, 2025 / 12:26 PM IST

                                Stock Market Live Updates:नतीजों के बाद फेडरल बैंक 6% टूटा

                                नतीजों के बाद फेडरल बैंक 6 परसेंट टूटा है। स्लिपेज रेश्यो और क्रेडिट कॉस्ट बढ़ने से बाजार निराश है। मैनेजमेंट ने कहा क्रेडिट कार्ड, पर्सनल लोन, MFI के लिए ज्यादा प्रोविजनिंग की है।

                                  JANUARY 28, 2025 / 12:05 PM IST

                                  Stock Market Live Updates:निफ्टी दिन की ऊंचाई पर, 23,000 के पार निकला

                                  निफ्टी दिन की ऊंचाई पर, 23,000 के पार निकला है। निफ्टी बैंक में 2% से ज्यादा की तेजी आई है। वहीं सेंसेक्स दिन की ऊंचाई पर, 76,100 के पार निकला है।

                                    JANUARY 28, 2025 / 12:01 PM IST

                                    Stock Market Live Updates:महंगाई काबू में रखने के लिए बढ़ेगा बजट- सूत्र

                                    बजट का एक बड़ा फोकस महंगाई काबू करने पर हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक वित्त मत्री दालों, खाद्य तेलो और प्याज, टमाटर की महंगाई को काबू में रखने के लिए PM आशा स्कीम के बजट आवंटन में बढ़ोतरी कर सकती है।

                                      JANUARY 28, 2025 / 11:40 AM IST

                                      Stock Market Live Updates:आनंद राठी के जिगर एस पटेल की बाजार पर राय

                                      आनंद राठी के जिगर एस पटेल का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,300, 23,400 पर रेजिस्टेंस और 22,800, 22,700 पर सपोर्ट दिख रहा है। 22,800 के निकट निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें, 22,600 के स्टॉप-लॉस के साथ, 23,200 का लक्ष्य रखें। जिगर एस पटेल का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 49,000 पर रेजिस्टेंस और 47,800 पर सपोर्ट दिख रहा है। बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को 48,000 के आसपास खरीदें, 47,500 के स्टॉप-लॉस के साथ, 49,000 का लक्ष्य रखें।

                                        JANUARY 28, 2025 / 11:31 AM IST

                                        Stock Market Live Updates: SPICEJET अप्रैल से 10 एयरक्राफ्ट की सेवा बहाल करेगी

                                        SPICEJET ग्राउंडेड 737 MAX एयरक्राफ्ट को फिर से सेवा में लाएगी। 29 जनवरी से एयरक्राफ्ट सेवा बाहल होगी। 4 Boeing 737 MAX विमानों समेत 10 एयरक्राफ्ट फिर से सेवा में कंपनी लाएगी। अप्रैल से 10 एयरक्राफ्ट की सेवा बहाल करेगी।

                                          JANUARY 28, 2025 / 11:05 AM IST

                                          Stock Market Live Updates:COAL INDIA ने CURTIN UNIVERSITY के साथ MoU किया

                                          CURTIN UNIVERSITY के साथ MoU किया है। CURTIN UNIVERSITY, WESTERN AUSTRALIA के साथ MoU किया। क्रिटिकल मिनरल की फील्ड में रिसर्च, डेवलपमेंट और नॉलेज शेरिंग के लिए MoU किया है।

                                            JANUARY 28, 2025 / 10:58 AM IST

                                            Stock Market Live Updates:लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट्स के अंशुल जैन की बाजार पर राय

                                            लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट्स के अंशुल जैन का कहना है कि निफ्टी के लिए 22,900, 22,950 पर रेजिस्टेंस और 22,700, 22,625 पर सपोर्ट दिख रहा है। 22,900 की ओर बढ़ने पर निफ्टी फ्यूचर्स को बेचें, 22,700 तक नीचे की ओर जाने का लक्ष्य रखें। जोखिम को प्रभावी ढंग से मैनेज करने के लिए 23,000 से ऊपर स्टॉप-लॉस लगाएं।अंशुल जैन का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 48,300, 48,450 पर रेजिस्टेंस और 47,890, 47,700 पर सपोर्ट दिख रहा है। 48,250-48,300 की ओर बढ़ने पर बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को बेचें। 47,800 तक नीचे की ओर जाने का लक्ष्य रखें। जोखिम को प्रबंधित करने के लिए 48,350 से ऊपर स्टॉप-लॉस लगाएं।

                                              JANUARY 28, 2025 / 10:53 AM IST

                                              Stock Market Live Updates: फार्मा शेयरों में भारी गिरावट

                                              टैरिफ लगाने के अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की धमकी से फार्मा शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिला।निफ्टी फार्मा इंडेक्स ढाई परसेंट से ज्यादा फिसला है। ग्रेन्यूल्स में सबसे ज्यादा 6% की गिरावट आई। साथ ही सनफार्मा, ल्युपिन, जाइडस भी 3 से 4% गिरे है।

                                                JANUARY 28, 2025 / 10:45 AM IST

                                                Stock Market Live Updates:आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के जय ठक्कर की बाजार पर राय

                                                आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के जय ठक्कर का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,000, 23,100 पर रेजिस्टेंस और 22,700, 22,500 पर सपोर्ट दिख रहा है। निफ्टी फ्यूचर्स को 22,800 से 22,700 के बीच खरीदें, 22,500 के स्टॉप-लॉस के साथ (क्लोजिंग बेसिस पर), 23,000 से 23,300 का लक्ष्य रखें।जय ठक्कर का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 48,500, 49,000 पर रेजिस्टेंस और 48,000, 47,500 पर सपोर्ट दिख रहा है। बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को 47,500 से 48,000 के बीच खरीदें, 47,500 के स्टॉप-लॉस के साथ, 49,000 का लक्ष्य रखें।

                                                  JANUARY 28, 2025 / 10:31 AM IST

                                                  Stock Market Live Updates: RBI के तोहफे से बैंक शेयरों में जोश

                                                  RBI के डेढ़ लाख करोड़ तक की लिक्विडिटी बढाने के एलान से बैंक निफ्टी में जोश में है। करीब 700 प्वाइंट ऊपर कारोबार कर रहा है। HDFC बैंक, ICICI बैंक 2-2% तक ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं NBFCs में भी रौनक देखने को मिल रही है।

                                                    JANUARY 28, 2025 / 10:29 AM IST

                                                    Stock Market Live Updates:मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में कोहराम जारी

                                                    बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में कोहराम जारी है। 6 सेशन में दोनों करीब 10- 10% टूटे है। स्मॉलकैप इंडेक्स ऊंचाई से 20 परसेंट फिसला है। हलांकि आज सेंसेक्स निफ्टी की संभलने की कोशिश कर रहा है।

                                                      JANUARY 28, 2025 / 10:13 AM IST

                                                      Stock Market Live Updates: ACC पर एसीसी की राय

                                                      नोमुरा ने एसीसी पर रिड्यूस रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1920 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q3 में कंपनी का मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ पर यूनिटरी EBITDA कमजोर नजर आया। कंपनी को ड्यूटी रिफंड से कुछ राहत मिली है। कंपनी के सीमेंट वॉल्यूम में 11% अनुमान के मुकाबले 20% की सालाना बढ़त देखने को मिली है। कंपनी का सीमेंट वॉल्यूम सालाना आधार पर 20% बढ़कर 1.07 करोड़ टन हो गया है। तिमाही आधार पर इसका ब्लेंडेड रियलाइजेशन 1% घटा है जो कि अनुमान से 2% कम रहा।

                                                        JANUARY 28, 2025 / 10:09 AM IST

                                                        Stock Market Live Updates:AUROBINDO PHARMA के तेलंगाना मैन्युफैक्चरिंग Unit-2 को EIR मिला

                                                        तेलंगाना मैन्युफैक्चरिंग Unit-2 को EIR मिला है। US FDA से VAI के साथ EIR मिला है। सब्सिडियरी की API मैन्युफैक्चरिंग Unit-2 को VAI के साथ EIR मिला है।

                                                          JANUARY 28, 2025 / 10:01 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates:डॉलर इंडेक्स

                                                          राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा अपनी टैरिफ योजनाओं के कुछ विवरणों पर चर्चा करने और आने वाले ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेन्ट द्वारा क्रमिक सार्वभौमिक शुल्कों के लिए दबाव डालने के बाद, डॉलर में तेज उछाल आया। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 107.75 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                            JANUARY 28, 2025 / 9:17 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates: सेंसेक्स 420 अंक चढ़ा, निफ्टी 22900 के ऊपर

                                                            बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 393.12 अंक यानी 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 75,759.29 के स्तर पर कारोबार कर रहा। वहीं निफ्टी 112.15 अंक यानी 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ 22,941.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                              JANUARY 28, 2025 / 9:10 AM IST

                                                              Market At Pre-Open: प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त

                                                              बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 292.23 अंक यानी 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 75,658.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा। वहीं निफ्टी 131.30 अंक यानी 0.58 फीसदी की बढ़त के साथ 22,960.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                                JANUARY 28, 2025 / 8:56 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates:निफ्टी पर रणनीति

                                                                अनुज सिंघल ने कहा कि पहला रजिस्टेंस 23,000-23,050 (ऑप्शन डाटा, कल का हाई) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 23,150-23,200 (10 DEMA)पर है। वहीं अकेला सपोर्ट 22,700-22,800 (ऑप्शन डाटा) पर है। ध्यान रखिए अभी तक बाजार में बड़ा ट्रेंड खराब है। आज भी एक बार के लिए गैपअप में शायद बिकवाली आए। लेकिन अभी रिस्क-रिवॉर्ड लॉन्ग के पक्ष में है। 22,700 के SL के साथ, 23,500 का एक सौदा बनता है।

                                                                  JANUARY 28, 2025 / 8:52 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates: निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                                  रिटेल के लिए निफ्टी बैंक अभी भी ट्रेड करने लायक नहीं है। आज एक बार के लिए बड़ी शॉर्ट कवरिंग हो सकती है। आज बैंक निफ्टी में 800-1200 अंकों की तेजी संभव है। लेकिन काफी कुछ शायद गैपअप में ही पूरा हो जाए। गैपअप के बाद एक गिरावट का इंतजार करें। जहां भी इंट्राडे बिकवाली खत्म हो वहां लॉन्ग सौदा बना सकते हैं। जहां भी लॉन्ग सौदा बनाएं, वहां दिन के निचले स्तर का SL रखें।

                                                                    JANUARY 28, 2025 / 8:40 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates:फेडरल बैंक NII में 14.5% की बढ़ोतरी

                                                                    तीसरी तिमाही में फेडरल बैंक की ब्याज से कमाई साढ़े 14 परसेंट बढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंची। असेल क्वालिटी में भी सुधार दिख रहा है। लेकिन मुनाफा 5 परसेंट गिरा । NIM स्टेबल रहे। उधर Union Bank Of India का मुनाफा 28% से ज्यादा बढ़ा है। असेट क्वालिटी सुधरे पर NII में फ्लैट ग्रोथ रहा।

                                                                      JANUARY 28, 2025 / 8:24 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates: IGL का Q3 मुनाफा 33.7% घटा

                                                                      तिमाही आधार पर IGL का Q3 मुनाफा करीब 34 परसेंट घटा है। मार्जिन में भी करीब 5 परसेंट की गिरावट रही। रेवेन्यू ग्रोथ 2 परसेंट रही। उधर Petronet LNG के मुनाफे और मार्जिन में हल्की बढ़ोतरी दिखी।

                                                                        JANUARY 28, 2025 / 8:22 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates:आज आएंगे बजाज ऑटो, सिप्ला के नतीजे

                                                                        आज निफ्टी में शामिल बजाज ऑटो और सिप्ला के नतीजे आएंगे । बजाज ऑटो का मुनाफा 6% बढ़ सकता है। मार्जिन में भी सुधार संभव है। वहीं TVS मोटर, M&M फाइनेंस समेत वायदा की 12 कंपनियों के नतीजों का भी इंतजार रहेगा।

                                                                          JANUARY 28, 2025 / 8:13 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates:27 जनवरी को कैसी रही बाजार की चाल

                                                                          भारतीय इक्विटी इंडेक्स 27 जनवरी को कमजोर रुख के साथ बंद हुए और निफ्टी 22,850 से नीचे गिर गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 824.29 अंक या 1.08 फीसदी की गिरावट के साथ 75,366.17 पर और निफ्टी 263.05 अंक या 1.14 फीसदी की गिरावट के साथ 22,829.15 पर बंद हुआ।

                                                                            JANUARY 28, 2025 / 8:11 AM IST

                                                                            Stock Market Live Updates:लिक्विडिटी बढ़ाने पर RBI का बड़ा एक्शन

                                                                            लिक्विडिटी से जूझ रहे बैंकिंग सेक्टर के लिए बड़ी खबर है। सिस्टम में करीब डेढ़ लाख करोड़ डालने की तैयारी है। RBI 3 चरणों में 60,000 करोड़ रुपए के सरकारी सिक्योरिटी खरीदेगा। VRR और डॉलर-रुपया स्वैप ऑक्शन के जरिए भी लिक्विडिटी बढ़ाने की तैयारी है।

                                                                              JANUARY 28, 2025 / 8:11 AM IST

                                                                              Stock Market Live Updates:कोल इंडिया के Q3 नतीजे अनुमान से अच्छे

                                                                              तीसरी तिमाही में कोल इंडिया के अच्छे नतीजे पेश किए। रेवेन्यू में एक परसेंट की गिरावट रही। लेकिन आंकड़े उम्मीद के मुताबिक रहा। मार्जिन भी अनुमान से कम गिरे है। हालांकि Depreciation और Contractual खर्च के चलते मुनाफा साढ़े 17 परसेंट घटा है। दूसरे अंतरिम डिविडेंड के तौर पर 5 रुपए 60 पैसे प्रति शेयर देने का एलान किया।

                                                                                JANUARY 28, 2025 / 8:11 AM IST

                                                                                मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।