Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JANUARY 31, 2025 / 3:40 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स 741 अंक चढ़ा, निफ्टी 23500 के ऊपर हुआ बंद, हरे निशान में रहा सभी सेक्टर

Stock Market Highlights: सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ। कंज्यूमर ड्यूरेबल, ऑयल एंड गैस, पावर, पीएसयू , रियल्टी .एफएमसीजी इंडेक्स 2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। वहीं कैपिटल गुड्स इंडेक्स 4 फीसदी चढ़ा।

Stock Market Highlights:  आम बजट से पहले बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली और सेंसेक्स, निफ्टी करीब 1% की बढ़त के साथ बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी तेजी रही जबकि BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी रही। FMCG, रियल्टी, ऑटो शेयरों में खरीदारी रही। बैंकिंग, मेटल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 740.76 अंक यानी 0.97 फीसदी की बढ़त के साथ 77,500.57

 Stock Market Live Updates:बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में खरीदारी रही। निफ्टी 23350 के पार निकला हैंStock Market Live Updates:बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में खरीदारी रही। निफ्टी 23350 के पार निकला हैं
Stock Market Live Updates:बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में खरीदारी रही। निफ्टी 23350 के पार निकला हैंStock Market Live Updates:बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में खरीदारी रही। निफ्टी 23350 के पार निकला हैं
JANUARY 31, 2025 / 3:37 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स, निफ्टी करीब 1% की बढ़त के साथ बंद हुआ

आम बजट से पहले बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली और सेंसेक्स, निफ्टी करीब 1% की बढ़त के साथ बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी तेजी रही जबकि BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी रही। FMCG, रियल्टी, ऑटो शेयरों में खरीदारी रही। बैंकिंग, मेटल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुआ।

Tata Consumer, Trent, Bharat Electronics, Nestle India, L&T निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं Bharti Airtel, ICICI Bank, Bajaj Finserv, Bajaj Finance, JSW Steel निफ्टी का टॉप लूजर रहा।

सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ। कंज्यूमर ड्यूरेबल, ऑयल एंड गैस, पावर, पीएसयू , रियल्टी .एफएमसीजी इंडेक्स 2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। वहीं कैपिटल गुड्स इंडेक्स 4 फीसदी चढ़ा।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 740.76 अंक यानी 0.97 फीसदी की बढ़त के साथ 77,500.57 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 258.90 अंक यानी 1.11 फीसदी की बढ़त के साथ 23,508.40 के स्तर पर बंद हुआ।

    JANUARY 31, 2025 / 3:31 PM IST

    SUN PHARMA Q3: मुनाफा 2523 करोड़ रुपये से बढ़कर 2903 करोड़ रुपये पर रहा

    कंसो मुनाफा 2523 करोड़ रुपये से बढ़कर 2903 करोड़ रुपये पर रहा। कंसो आय 12380 करोड़ रुपये से बढ़कर 13675 करोड़ रुपये पर आया। EBITDA 3352 करोड़ रुपये से बढ़कर 4008 करोड़ रुपये पर रहा । जबकि EBITDA मार्जिन27% से बढ़कर 29.31% पर रहा ।

      JANUARY 31, 2025 / 3:17 PM IST

      UPL: घाटे से मुनाफे में आई कंपनी

      दिसंबर में समाप्त तिमाही में कंपनी ने 828 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। एक साल पहले इस तिमाही में कंपनी ने 1,217 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था। कंपनी की आय में 10.3 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है, जो 10,907 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। दिसंबर तिमाही में कंपनी का EBITDA साल दर साल 93 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,956 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। EBITDA मार्जिन बढ़कर 19.8 फीसदी पर पहुंच गया है।

        JANUARY 31, 2025 / 2:58 PM IST

        Stock Market LIVE Updates: मिडकैप और स्मॉल कैप में सबसे ज्यादा खरीदारी

        बजट से पहले बाजार में बहार आया। निफ्टी 250 प्वाइंट से ज्यादा चढ़कर 23500 के पार निकला है। रिलायंस, ITC और HDFC बैंक जैसे दि्ग्गजों ने जोश भरा है। बैंक निफ्टी में भी रफ्तार रही। मिडकैप और स्मॉल कैप में सबसे ज्यादा खरीदारी रही । INDIA VIX में 6% की गिरावट रही ।

          JANUARY 31, 2025 / 2:56 PM IST

          VEDANTA Q3: मुनाफा 2,013 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,547 करोड़ रुपये पर रहा

          कंसो मुनाफा 2,013 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,547 करोड़ रुपये पर रहा। कंसो आय 35,541 करोड़ रुपये से बढ़कर 39,115 करोड़ रुपये पर आया। EBITDA 8,531 करोड़ रुपये से बढ़कर `11,104 करोड़ रुपये पर रहा । एल्युमिनियम EBITDA `2873 करोड़ रुपये से बढ़कर `4540 करोड़ रुपये पर रहा जबकि EBITDA मार्जिन 24% से बढ़कर 28.4% पर रहा ।

            JANUARY 31, 2025 / 2:34 PM IST

            Stock Market LIVE Updates:L&T को बर्नस्टीन की राय

            बर्नस्टीन ने भी L&T को "आउटपरफॉर्म" रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 3,922 रुपये रखा है। यह इस शेयर में गुरुवार के बंद भाव से करीब 15 फीसदी तेजी का अनुमान है। L&T के शेयर को कवर करने वाले 35 में से 31 एनालिस्ट्स ने इस शेयर को buy रेटिंग दी है। वहीं 2 ने इसे होल्ड करने की और 2 एनालिस्ट्स ने इसे बेचने की सलाह दी है।

              JANUARY 31, 2025 / 2:18 PM IST

              CHOLA INVST Q3: मुनाफा 872 करोड़ रुपये से बढ़कर `1088 करोड़ रुपये पर रहा

              कंसो मुनाफा 872 करोड़ रुपये से बढ़कर `1088 करोड़ रुपये पर रहा। कंसो आय `5007 करोड़ रुपये से बढ़कर `6733 करोड़ रुपये पर आया। NII `2175 करोड़ रुपये से बढ़कर `2892 करोड़ रुपये पर रहा । नेट NPA 2.48% से बढ़कर 2.66% पर रहा।

                JANUARY 31, 2025 / 2:09 PM IST

                Stock Market LIVE Updates:L&T के नतीजों ने भरा कैपिटल गुड्स में जोश

                बजट में इन्फ्रा पर खर्च बढ़ने और L&T की शानदार ऑर्डरबुक से कैपिटल गुड्स में जोश नजर आ रहा है। इंडेक्स करीब चार परसेंट चढ़ा है। L&T 4% दौड़ा है। वहीं सुप्रीम, एस्ट्रल और BHEL भी 3 से 5% चढ़े है। साथ ही ऑटो FMCG, और रियल्टी शेयरों में भी रौनक देखने को मिला।

                  JANUARY 31, 2025 / 2:02 PM IST

                  MARICO Q3:मुनाफा `406 करोड़ रुपये पर रहा, 3.50 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलान

                  सालाना आधार पर कंसो मुनाफा 386 करोड़ रुपये से बढ़कर `406 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि कंसो आय `2422 Cr से बढ़कर `2794 Cr (YoY) पर रही है। वहीं EBITDA मार्जिन 21.2% से घटकर 19.1% पर आया। EBITDA `513 करोड़ रुपये से बढ़कर `533 करोड़ रुपये पर रहा। `3.50 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया।

                    JANUARY 31, 2025 / 1:41 PM IST

                    EQUITAS SFB Q3: मुनाफा `202 करोड़ रुपये से घटकर `66 करोड़ रुपये पर रहा

                    मुनाफा `202 करोड़ रुपये से घटकर `66 करोड़ रुपये पर रहा जबकि ग्रॉस NPA तिमाही आधार पर 2.95% से बढ़कर 2.97% पर रही। नेट NPA 0.97% से घटकर 0.96% पर रहा। प्रोविजनिंग `330 करोड़ रुपये से घटकर `243 करोड़ रुपये पर रहा।

                      JANUARY 31, 2025 / 1:39 PM IST

                      Jyothy Lab Q3: कंसो मुनाफा `91 करोड़ रुपये से घटकर `87 करोड़ रुपये पर रहा

                      कंसो मुनाफा `91 करोड़ रुपये से घटकर `87 करोड़ रुपये पर रहा। वहीं कंसो आय `678 करोड़ रुपये से बढ़कर `704 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA `119 करोड़ रुपये से घटकर `116 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 17.5% से घटकर 16.4% पर आ गया।

                        JANUARY 31, 2025 / 1:35 PM IST

                        Stock Market Live Updates:सेसेक्स, निफ्टी में 1% से ज्यादा की तेजी

                        इकोनॉमी सर्वे पेश होने के साथ ही बाजार में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। सेसेक्स, निफ्टी में 1% से ज्यादा की तेजी के साथ कामकाज कर रहे है। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी नजर आ रही है। निफ्टी बैंक दिन के ऊपरी स्तर पर पहुंचा है। निफ्टी बैंक नीचे से करीब 630 प्वाइंट सुधरा है।

                          JANUARY 31, 2025 / 1:10 PM IST

                          ECONOMIC SURVEY 2024-25: FY26 के लिए GDP ग्रोथ अनुमान 6.3-6.8% रखा-

                          आर्थिक सर्वे 2024-25 लोकसभा में पेश किया । लक्ष्य के मुताबिक रिटेल महंगाई बना रहेगा। महंगाई दर की स्थिति संतुलित स्तर पर बरकरार है। ट्रेड आउटलुक में अनिश्चितता बरकरार रहना संभव है। Near-Term में ग्लोबल ग्रोथ प्रभावित रहना संभव है। FY26 के लिए GDP ग्रोथ अनुमान 6.3-6.8% पर रहा।

                            JANUARY 31, 2025 / 12:46 PM IST

                            Stock Market Live Updates:दिन के ऊपरी स्तर पर बाजार

                            बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी के 50 में से 43 शेयरों में तेजी दिखा रहा है। सेंसेक्स 600 अंकों की तेजी के साथ 77,346.17 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 23,463.20 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                              JANUARY 31, 2025 / 12:33 PM IST

                              Stock Market Live Updates:VODAFONE IDEA को मिला 363 करोड़ रुपये का टैक्स डिमांड और पेनाल्टी नोटिस

                              363 करोड़ रुपये का टैक्स डिमांड और पेनाल्टी नोटिस मिला है ।पुणे ज्वाइंट कमिश्नर से टैक्स डिमांड और पेनाल्टी ऑर्डर मिला है।

                                JANUARY 31, 2025 / 12:27 PM IST

                                NESTLE INDIA Q3 (STANDALONE): मुनाफा 655.6 करोड़ रुपये से बढ़कर `688 करोड़ रुपये पर रहा

                                सालाना आधार पर मुनाफा 655.6 करोड़ रुपये से बढ़कर `688 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय 4,600.4 करोड़ रुपये से बढ़कर `4,779.7 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA मार्जिन 24.2% से घटकर 23% पर रहा। EBITDA`1,113 करोड़ रुपये से घटकर `1,103करोड़ रुपये पर रहा।

                                  JANUARY 31, 2025 / 12:09 PM IST

                                  Stock Market LIVE Updates: HCLTECH ने GENAI के जरिए फैन एक्सपीरियंस ट्रांसफॉर्म करने के लिए पार्टनरशिप किया

                                  GENAI के जरिए फैन एक्सपीरियंस ट्रांसफॉर्म करने के लिए पार्टनरशिप किया है। GENAI के लिए HCLTECH और माइक्रोसॉफ्ट ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ पार्टनरशिप किया है।

                                    JANUARY 31, 2025 / 12:04 PM IST

                                    Stock Market LIVE Updates:L&T पर सीएलएसए की राय

                                    CLSA ने L&T को "आउटपरफॉर्म" की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 4,151 रुपये रखा है। यह इस शेयर में गुरुवार के बंद भाव से करीब 21 फीसदी तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025 से 2027 के बीच कंपनी के मार्जिन में सुधार होगा, क्योंकि पुराने ऑर्डर का दबाव कम होगा और एग्जिक्यूशन क्षमता मैच्योर होगी। CLSA के अनुसार, कोर इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन (E&C) के ऑर्डर फ्लो और मार्जिन में सुधार के साथ-साथ रिटर्न रेशियो को बेहतर बनाने के लिए जो कदम उठाए गए हैं, वो स्टॉक के लिए आगे प्रमुख ट्रिगर साबित हो सकते हैं।

                                      JANUARY 31, 2025 / 11:54 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates: Kalyan Jewellers का 13% चढ़ा

                                      Kalyan Jewellers का शेयर इंट्राडे में 13 प्रतिशत तक की तेजी दिखी और कीमत 496.80 रुपये के हाई तक गई। कंपनी के दिसंबर 2024 तिमाही के अच्छे नतीजों ने शेयर में खरीद बढ़ाई। कंपनी ने 30 जनवरी को शेयर बाजारों को बताया था कि अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कल्याण ज्वैलर्स का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 21.23 प्रतिशत बढ़कर 218.68 करोड़ रुपये हो गया।

                                        JANUARY 31, 2025 / 11:45 AM IST

                                        Stock Market LIVE Updates:L&T ने मॉर्गन स्टैनली की राय

                                        ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने L&T के शेयर को 'ओवरवेट' की रेटिंग दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 4,278 रुपये तय किया है। यह इस शेयर में गुरुवार के बंद भाव से करीब 25 फीसदी तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी पूरे साल के लिए अपनी गाइडेंस को पार करने की अच्छी संभावना रखती है। एनालिस्ट्स का कहना है कि भले ही बाजार को संशय रहा हो, लेकिन L&T ने अपने कोर रेवेन्यू और स्थिर मार्जिन के अनुमाकों को हासिल करने में सफलता पाई है।

                                          JANUARY 31, 2025 / 11:31 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates:GB Logistics Commerce का शेयर 20% घाटे पर हुआ लिस्ट

                                          जीबी लॉजिस्टिक्स कॉमर्स लिमिटेड की 31 जनवरी को लिस्टिंग ने IPO निवेशकों को निराश किया। शेयर BSE SME पर IPO के अपर प्राइस बैंड 102 रुपये से 20 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 81.60 रुपये पर लिस्ट हुआ। तुरंत ही शेयर में 5 प्रतिशत की गिरावट आई और 77.55 रुपये पर लोअर सर्किट लग गया।

                                            JANUARY 31, 2025 / 11:07 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates:8% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ H.M. Electro Mech का शेयर

                                            H.M. Electro Mech की 31 जनवरी को शेयर बाजार में शुरुआत खासी अच्छी नहीं रही। शेयर BSE SME पर IPO के अपर प्राइस बैंड 75 रुपये से महज 8 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 81 रुपये पर लिस्ट हुआ। इसके बाद कुछ ही पलों में शेयर 5 प्रतिशत लुढ़क गया।

                                              JANUARY 31, 2025 / 10:58 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates:मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चंदन तापड़िया की बाजार पर राय

                                              मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चंदन तापड़िया का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,400, 23,500 पर रजिस्टेंस और 23,050, 23,150 पर सपोर्ट है। 23,500/23,700 ज़ोन की ओर ऊपर की ओर लक्ष्य के लिए 23,000 के सपोर्ट के साथ गिरावट पर निफ्टी वायदा खरीदें। चंदन तापड़िया का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 49,500, 50,000 पर रजिस्टेंस और 49,000, 48,750 पर सपोर्ट है। गिरावट पर बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को 49,000 के सपोर्ट के साथ खरीदें और 49,500/50,000 का लक्ष्य रखें।

                                                JANUARY 31, 2025 / 10:36 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates:रिजल्ट के बाद दौड़ा टाटा कंज्यूमर

                                                Q3 नतीजों के बाद टाटा कंज्यूमर में भी रौनक देखने को मिला । शेयर करीब 4% ऊपर कामकाज कर रहा है। साथ ही अच्छे रिजल्ट के बाद नवीन फ्लोरीन में भी जोरदार तेजी आई । 9% के उछाल के साथ HERO OF THE DAY बना।

                                                  JANUARY 31, 2025 / 10:29 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates : L&T के नतीजों ने भरा कैपिटल गुड्स में जोश

                                                  L&T की शानदार ऑर्डरबुक और गाइडेंस से कैपिटल गुड्स में जोश भरा । इंडेक्स करीब तीन परसेंट चढ़ा। L&T 4% दौड़ा है। वहीं सुप्रीम, एस्ट्रल और BHEL भी 3 से 4% चढ़े है। साथ ही ऑटो और रियल्टी शेयरों में भी रौनक देखने को मिला।

                                                    JANUARY 31, 2025 / 10:27 AM IST

                                                    Stock Market LIVE Updates:मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चंदन तापड़िया की बाजार पर राय

                                                    मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चंदन तापड़िया का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,400, 23,500 पर रजिस्टेंस और 23,050, 23,150 पर सपोर्ट है। 23,500/23,700 ज़ोन की ओर ऊपर की ओर लक्ष्य के लिए 23,000 के सपोर्ट के साथ गिरावट पर निफ्टी वायदा खरीदें। चंदन तापड़िया का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 49,500, 50,000 पर रजिस्टेंस और 49,000, 48,750 पर सपोर्ट है। गिरावट पर बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को 49,000 के सपोर्ट के साथ खरीदें और 49,500/50,000 का लक्ष्य रखें।

                                                      JANUARY 31, 2025 / 10:06 AM IST

                                                      Stock Market LIVE Updates:चॉइस ब्रोकिंग में डेरिवेटिव विश्लेषक हार्दिक मटालिया की बाजार पर राय

                                                      चॉइस ब्रोकिंग में डेरिवेटिव विश्लेषक हार्दिक मटालिया का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,300, 23,500 पर रजिस्टेंस और 23,200, 23,000 पर सपोर्ट है। 23,400 के स्तर के निकट बढ़त पर निफ्टी वायदा बेचें, 23,000-22,800 के लक्ष्य के लिए,समापन के आधार पर 23,500 पर स्टॉप-लॉस लगाएं।हार्दिक मटालिया का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 49,500, 49,800 पर रजिस्टेंस और 49,200, 48,800 पर सपोर्ट है। बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को 49,800 के स्तर के करीब बढ़ने पर 50,000 के स्टॉप-लॉस के साथ बेचें, 48,800-48,500 के स्तर का लक्ष्य रखें।

                                                        JANUARY 31, 2025 / 9:53 AM IST

                                                        Stock Market LIVE Updates:निफ्टी पर रणनीति

                                                        अनुज सिंघल ने कहा कि बड़ा रजिस्टेंस 23,325-23,375 (20 DEMA, कल का शिखर ) पर है जबकि अगर 23,375 पार हुआ तो अगला अहम रजिस्टेंस सिर्फ 23,500 पर है । पहला सपोर्ट 23,100-23,150 (कल का निचला स्तर, 10 DEMA) पर है। बड़ा सपोर्ट 22,900-23,000 पर है। खरीदारी का जोन 3,150-23,200 पर है इसके लिए स्टॉप लॉस 23,100 लगाए। बिकवाली का जोन 23,325-23,375 पर है और इसके लिए स्टॉप लॉस 23,400 पर लगाए।

                                                          JANUARY 31, 2025 / 9:53 AM IST

                                                          Stock Market LIVE Updates:बैंक निफ्टी पर रणनीति

                                                          पहला रजिस्टेंस 49,400-49,500 (कल का शिखर) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 49,800-50,000 पर है। पहला सपोर्ट 49,000-49,100 (कल का निचला स्तर) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 48,900-49,000 (10 DEMA) पर है। खरीदारी का जोन 49,000-49,200 पर है इसके लिए स्टॉप लॉस 48,900 पर लगाए। 49,400-49,500 के रिजेक्शन पर ही बिकवाली करें और स्टॉप लॉस 49,600 पर लगाए।

                                                            JANUARY 31, 2025 / 9:20 AM IST

                                                            Stock Market LIVE Updates: सेंसेक्स 140 अंक चढ़ा, निफ्टी 23,300 पर खुला

                                                            मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 122.87 अंक यानी 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 76,882.68 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 51.95 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 23,301.45 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                              JANUARY 31, 2025 / 9:11 AM IST

                                                              Market At Pre-Open: प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी में बढ़त

                                                              प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 390.15 अंक यानी 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 77,149.96 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 37.10 अंक यानी 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 23,286.60 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                                JANUARY 31, 2025 / 8:41 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates:30 जनवरी को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                30 जनवरी को भारतीय इक्विटी इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए और निफ्टी 23,250 के आसपास पहुंच गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 226.85 अंक या 0.30 फीसदी बढ़कर 76,759.81 पर और निफ्टी 86.40 अंक या 0.37 फीसदी बढ़कर 23,249.50 पर बंद हुआ।

                                                                  JANUARY 31, 2025 / 8:35 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates:मिरे एसेट शेयरखान में तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक जतिन गेडिया की बाजार पर राय

                                                                  मिरे एसेट शेयरखान में तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी लेकर बंद हुआ है। आज यह 86 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। डेली चार्ट पर निफ्टी 20-डे मूविंग एवरेज (23300) पर पहुंच गया है जो रेजिस्टेंस के रूप में कार्य कर सकता है और आगे की तेजी को रोक सकता है। ऑवरली चार्ट पर मोमेंटम इंडीकेटर ने एक निगेटिव क्रॉसओवर को ट्रिगर किया है जो एक बिक्री संकेत है। इस प्रकार, हम शनिवार 01 फरवरी को होने वाले बड़े इवेंट से पहले कुछ कंसोलीडेशन की उम्मीद कर सकते हैं। निफ्टी के लिए 23120-23055 का जोन सपोर्ट के रूप में कार्य करेगा जबकि 23320-23350 शॉर्ट टर्म रजिस्टेंस के रूप में काम करेगा।

                                                                    JANUARY 31, 2025 / 8:24 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates:बायोकॉन और JSPL के कमजोर नतीजे

                                                                    तीसरी तिमाही में बायोकॉन के कमजोर नतीजे रहें। मुनाफा 90 परसेंट घटा है। आय और मार्जिन भी 3 परसेंट से ज्यादा गिरे है। उधर JSPL का प्रॉफिट 50 परसेंट से ज्यादा घटा है। EBITDA पिछले साल से 23% कम रहा ।

                                                                      JANUARY 31, 2025 / 8:23 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates:निफ्टी की चार कंपनियों के नतीजे आज

                                                                      निफ्टी की चार कंपनियों इंडसइंड बैंक, सनफार्मा, ONGC और नेस्ले के आज नतीजे आएंगे। इंडसइंड बैंक का मुनाफा 39% घट सकता है। ब्याज से कमाई में करीब दो परसेंट की बढ़त संभव है। साथ ही मैरिको, बंधन बैंक समेत वायदा की 10 कंपनियों के नतीजों का भी इंतजार रहेगा।

                                                                        JANUARY 31, 2025 / 8:14 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates: L&T के नतीजे अनुमान से कमजोर

                                                                        तीसरी तिमाही में L&T के अनुमान से कमजोर नतीजे रहे। मुनाफा 14% तो रेवेन्यू 17% बढ़ा है। लेकिन मार्जिन से निराशा हुई। हालांकि किसी एक तिमाही में पहली बार नए ऑर्डर एक लाख करोड़ के पार निकला है।

                                                                          JANUARY 31, 2025 / 8:06 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates:सुस्त रहे टाटा कंज्यूमर के नतीजे

                                                                          उम्मीद के मुताबिक टाटा कंज्यूमर के Q3 नतीजे सुस्त रहे। मुनाफा 5% घटा है और मार्जिन पर भी दबाव दिखा। वहीं तीसरी तिमाही में बैंक ऑफ बड़ौदा की असेट क्वॉलिटी में सुधार दिखा। लेकिन नेट इंटरेस्ट मार्जिन पर 16 bps का दबाव रहा।

                                                                            JANUARY 31, 2025 / 8:05 AM IST

                                                                            Stock Market Live Updates:नए शिखर पर पहुंचा सोना

                                                                            ECB और स्वीडन के ब्याज दरों में कटौती से सोने और चांदी में उछाल आया। घरेलू और इंटरनेशनल मार्केट में सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा। MCX पर सोना 82000 के पार निकला। तो COMEX पर भाव 2800 डॉलर के करीब पहुंचा है। चांदी भी 6 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंची है।

                                                                              JANUARY 31, 2025 / 8:04 AM IST

                                                                              मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                              सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।