Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JANUARY 06, 2025 / 3:40 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स 1258 अंक टूटा, निफ्टी 23620 के नीचे हुआ बंद, लाल निशान में रहें सभी सेक्टर

Stock Market Highlights:सभी सेक्टर इंडेक्स आज लाल निशान में बंद हुआ। पीएसयू बैंक इंडेक्स 4 फीसदी , मेटल, रियल्टी , एनर्जी , पीएसयू , पावर और ऑयल एंड गैस इंडेक्स 3 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ।

Stock Market Highlights:कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में बिकवाली देखने को मिली। सेंसेक्स, निफ्टी करीब 1.5% फिसलकर बंद हुआ। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट रही जबकि मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स भारी गिरावट पर बंद हुआ। PSE, PSU बैंक इंडेक्स सबसे ज्यादा गिरे। रियल्टी, मेटल, एनर्जी इंडेक्स करीब 3% फिसले। बैंकिंग, ऑटो, FMCG शेयरों में बिकवाली रही। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1258.

Stock Market Live Updates:  आईटी और मीडिया को छोड़ सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे है।
Stock Market Live Updates: आईटी और मीडिया को छोड़ सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे है।
JANUARY 06, 2025 / 3:38 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स, निफ्टी करीब 1.5% फिसलकर बंद हुआ

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में बिकवाली देखने को मिली। सेंसेक्स, निफ्टी करीब 1.5% फिसलकर बंद हुआ। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट रही जबकि मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स भारी गिरावट पर बंद हुआ। PSE, PSU बैंक इंडेक्स सबसे ज्यादा गिरे। रियल्टी, मेटल, एनर्जी इंडेक्स करीब 3% फिसले। बैंकिंग, ऑटो, FMCG शेयरों में बिकवाली रही।

Tata Steel, Trent, Coal India, Adani Enterprises और BPCL निफ्टी के टॉप लूजर रहें। Apollo Hospitals, Tata Consumer, Titan Company, HCL Technologies टॉप गेनर रहा।

सभी सेक्टर इंडेक्स आज लाल निशान में बंद हुआ। पीएसयू बैंक इंडेक्स 4 फीसदी , मेटल, रियल्टी , एनर्जी , पीएसयू , पावर और ऑयल एंड गैस इंडेक्स 3 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 3 फीसदी टूटकर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1258.12 अंक यानी 1.59 फीसदी की गिरावट के साथ 77,964.99 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 388.70 अंक यानी 1.62 फीसदी की गिरावट के साथ 23,616.05 के स्तर पर बंद हुआ।

    JANUARY 06, 2025 / 3:16 PM IST

    J&K BANK Q3 UPDATE: कुल डिपॉजिट 9.65% बढ़कर `1.4 लाख करोड़ रुपये पर रहा

    कुल डिपॉजिट 9.65% बढ़कर `1.4 लाख करोड़ रुपये पर रहा। ग्रॉस एडवांसेज 5.98% बढ़कर `99,134 Cr पर रहा। सालाना आधार पर CASA डिपॉजिट 4.39% बढ़कर 67,888 Cr पर रहा जबकि तिमाही आधार पर CASA रेश्यो 48.60% से घटकर 48.17% पर आ गया है।

      JANUARY 06, 2025 / 2:56 PM IST

      Stock Market Live Updates:Gensol Engineering का शेयर 6% चढ़ने के बाद फिर लौटा लाल निशान में

      रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में 6 जनवरी को पहले तेजी और फिर गिरावट का आलम रहा। शेयर सुबह बीएसई पर लाल निशान में खुला और 3 प्रतिशत से ज्यादा टूटकर 723.95 रुपये के लो तक गया। लेकिन फिर इसमें 6 प्रतिशत तक की तेजी आई और यह 795.40 रुपये के हाई तक गया। इसके बाद शेयर एक बार फिर लाल निशान में लौटा।कंपनी को लगभग 1061.97 करोड़ रुपये का एक नया EPC कॉन्ट्रैक्ट मिला है। शेयर बाजारों को बताया गया है कि जेनसोल इंजीनियरिंग को यह कॉन्ट्रैक्ट एक जानीमानी सरकारी कंपनी से मिला है।

        JANUARY 06, 2025 / 2:49 PM IST

        Stock Market Live Updates:JSW Energy के शेयर में 5% की गिरावट

        JSW Energy के शेयरों में आज 6 जनवरी को भारी बिकवाली का दबाव है। इस शेयर में आज 5 फीसदी तक की गिरावट देखी गई। इस समय यह स्टॉक BSE पर 4.82 फीसदी की गिरावट के साथ 603.85 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, कंपनी ने बताया कि सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (CERC) ने सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SECI) की बैटरी एनर्जी स्टोरेज प्रोजेक्ट के लिए प्रस्तावित टैरिफ को नामंजूर कर दिया है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में बिकवाली हो रही है।

          JANUARY 06, 2025 / 2:48 PM IST

          DECEMBER AUTO SALES: टाटा मोटर्स JLR UK बिक्री 5,587 से घटकर 4,011 यूनिट पर रहा।

          टाटा मोटर्स कुल बिक्री 5,587 से घटकर 4,011 यूनिट पर रहा जबकिJLR UK बिक्री 28% घटकर 4,011 यूनिट पर रहा। JLR UK बिक्री 5,587 से घटकर 4,011 यूनिट पर रहा।

            JANUARY 06, 2025 / 2:15 PM IST

            Stock Market Live Update: HDFC Bank पर नोमुरा की राय

            नोमुरा ने इस शेयर को न्यूट्रल की रेटिंग दी है और इसके लिए 1780 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि तीसरी तिमाही के अपडेट में धीमी लोन ग्रोथ और CASA में कमजोरी दिखाई, हालांकि टर्म डिपॉजिट्स के जरिए डिपॉजिट ग्रोथ मजबूत रही। वहीं, ब्रोकरेज फर्म Jefferies ने HDFC बैंक के लिए "खरीदें" की सलाह की है और इसके लिए 2,120 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है। उसका मानना है कि रिटेल लोन और डिपॉजिट ग्रोथ सकारात्मक हैं, लेकिन NIM पर नजर रखना जरूरी है।

              JANUARY 06, 2025 / 2:07 PM IST

              Stock Market Live Update: Kotak Mahindra Bank पर नोमुरा की राय

              विदेशी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 2,170 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि COO और CTO के इस्तीफे के कारण टॉप मैनेजमेंट में हालिया उथल-पुथल को लेकर चिंता बढ़ी है। अभी यह देखा जाना बाकी है क्या इस उथल-पुथल से मीडियम टर्म ग्रोथ पर असर पड़ता है। बैंक ने FY24-27 के लिए 16% लोन ग्रोथ और 15% डिपॉजिट ग्रोथ की उम्मीद जताई गई है।

                JANUARY 06, 2025 / 1:31 PM IST

                Stock Market Live Update:AU Small Finance Bank पर नोमुरा की राय

                नोमुरा ने इस शेयर को न्यूट्रल रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 670 रुपये प्रति शेयर रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि तीसरी तिमाही के बिजनेस अपडेट ने CASA और डिपॉजिट ग्रोथ में कमजोरी को फिर से बताया है। तिमाही आधार पर डिपॉजिट ग्रोथ केवल 2.3% रही, लेकिन लोन ग्रोथ स्थिर बनी रही।

                  JANUARY 06, 2025 / 1:26 PM IST

                  Stock Market Live Update: रिलायंस इंडस्ट्रीज पर सीएलएसए की राय

                  ब्रोकरेज फर्म CLSA ने इस शेयर को आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है और इसके लिए 1650 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने का मानना है कि 2024 में कमजोर प्रदर्शन के बाद स्टॉक का मूल्यांकन अब आकर्षक हो गया है। उसने Jio के IPO और न्यू एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लॉन्च के जरिए 2025 में मजबूत ग्रोथ की संभावना जताई है।

                    JANUARY 06, 2025 / 1:11 PM IST

                    Stock Market Live Updates:Union Bank of India शेयर 7% तक लुढ़का

                    सरकारी बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में 6 जनवरी को 7 प्रतिशत तक की गिरावट आई और कीमत बीएसई पर 114.80 रुपये के लो तक चली गई। बैंक ने हाल ही में दिसंबर तिमाही के कारोबारी अपडेट जारी किए गए थे, जो अब तक अन्य बैंकों की ओर से जारी बिजनेस अपडेट की तुलना में सबसे कमजोर रहे। तिमाही के दौरान यूनियन बैंक की जमा राशि में साल-दर-साल आधार पर 3.8% की वृद्धि हुई, लेकिन सितंबर तिमाही की तुलना में इसमें 2% की गिरावट आई।

                      JANUARY 06, 2025 / 12:52 PM IST

                      Stock Market Live Updates:टाइटन, जुबिलेंट फू्ड्स और नायिका में तेजी

                      कमजोर बाजार में भी टाइटन, जुबिलेंट फू्ड्स और नायिका में मजबूती कायम है। बाजार को तीनों कंपनियों के q3 अपडेट पसंद आए । नायिका 4% से ज्यादा उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना।

                        JANUARY 06, 2025 / 12:43 PM IST

                        Stock Market Live Updates: ITC की हुई प्राइस डिस्कवरी

                        होटल कारोबार के डीमर्जर के बाद ITC में आज स्पेशल प्राइस डिस्कवरी हुई । करीब 27 रुपये की कमी के साथ एडजेस्टेड भाव 455 रुपये पर आया। अगले कुछ हफ्तों में ITC होटल की लिस्टिंग होगी।

                          JANUARY 06, 2025 / 12:32 PM IST

                          Stock Market Live Updates:मैरिको और डाबर में तेज गिरावट

                          बाजार को डाबर और मैरिको के Q3 अपडेट पसंद नहीं आए । दोनों शेयरों में 2 से 3% की तेज गिरावट रही। दोनों कंपनियों ने ग्रामीण इलाकों में डिमांड सुधरने के संकेत दिए, लेकिन कच्चे माल की बढ़ती लागत से मार्जिन पर दबाव की आशंका है।

                            JANUARY 06, 2025 / 12:23 PM IST

                            Stock Market LIVE Updates: इंट्राडे में बैंक निफ्टी 50,000 के नीचे फिसला

                            इंट्राडे में बैंक निफ्टी 50,000 के नीचे फिसला है। INDIA VIX में करीब 12% का उछाल आया है। निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स 3.5% से ज्यादा गिरा जबकि निफ्टी मेटल इंडेक्स में 3% की गिरावट रही। सेंसेक्स और निफ्टी 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट लेकर बंद हुआ।

                              JANUARY 06, 2025 / 12:08 PM IST

                              Stock Market Live Updates:Easy Trip का शेयर 17% उछला

                              ईजी ट्रिप प्लानर्स लिमिटेड के शेयर सोमवार 6 जनवरी को शुरुआती कारोबार में 17% की भारी तेजी के साथ खुले। यह तेजी कंपनी के फाउंडर और इसके प्रमोटरों में से एक निशांत पिट्टी के एक बयान के बाद आई। पिट्टी ने अपने बयान में साफ किया भविष्य में कंपनी के किसी भी प्रमोटर की ओर से कोई और हिस्सेदारी नहीं बेची जाएगी। निशांत पिट्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "X" पर पोस्ट करते हुए कहा कि उनकी कंपनी में आगे कोई और स्टेक बेचने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने हमारे सहयोगी CNBC-TV18 के साथ बातचीत में भी इस बात की पुष्टि की।

                                JANUARY 06, 2025 / 11:58 AM IST

                                Stock Market LIVE Updates: बंधन बैंक पर जेफरीज की राय

                                जेफरीज ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और इसके लिए 210 रुपये का टारगेट तय किया है। ब्रोकेरज का कहना है कि कंपनी के लोन ग्रोथ में गिरावट देखी गई, लेकिन Jefferies को उम्मीद है कि MFI मार्केट में सुधार से कंपनी को री-वैल्यूऐशन का लाभ मिलेगा।

                                  JANUARY 06, 2025 / 11:57 AM IST

                                  Stock Market LIVE Updates: Bajaj Finance पर BofA की राय

                                  BofA ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और इसके लिए 8800 रुपये प्रति शेयर का टारगेट तय किया है। ब्रोकेरज का कहना है कि Q3 में AUM ग्रोथ पॉजिटिव रही, और FY25-26 में क्रेडिट लागत स्थिर रहने की संभावना जताई गई है।

                                    JANUARY 06, 2025 / 11:21 AM IST

                                    Stock Market Live Updates:Q3 अपडेट के बाद HDFC बैंक पर दबाव

                                    अनुमान से बेहतर डिपॉजिट ग्रोथ भी HDFC बैंक में जोश नहीं भर पाया। शेयर बिल्कुल फ्लैट नजर आ रहा है। 16 तिमाहियों की सबसे कम डिपॉजिट ग्रोथ से इंडसइंड बैंक भी दबाव में दिखा।

                                      JANUARY 06, 2025 / 11:02 AM IST

                                      Stock Market Live Updates:बजाज फाइनेंस में अच्छी रौनक

                                      बाजार को बजाज फाइनेंस के Q3 अपडेट पसंद आए। शेयर करीब डेढ़ परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा। कंपनी की AUM ग्रोथ 28% रही। हालांकि तिमाही अपड़ेट के बाद L&T फाइनेंस में 2% की गिरावट देखने को मिली है।

                                        JANUARY 06, 2025 / 10:56 AM IST

                                        Stock Market Live Updates:सरकारी बैंकों में तेज गिरावट

                                        सरकारी बैंकों में आज तेज गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी PSU BANK INDEX करीब 3 परसेंट गिरा है। UNION BANK 6% से ज्यादा फिसलकर वायदा का टॉप लूजर बना है। साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा और PNB 4% गिरे है। साथ ही मेटल और फार्मा शेयर भी नीचे है। वहीं IT शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिल रही है।

                                          JANUARY 06, 2025 / 10:55 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates:एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पलवीय की बाजार पर राय

                                          एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पलवीय का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 51,200, 51,400 पर रजिस्टेंस और 50,700, 50,550 पर सपोर्ट है। बैंक निफ्टी को 51,200 के करीब बेचें और 51,450 पर स्टॉपलॉस रखें तथा 50,700 का लक्ष्य रखें।एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पलवीय का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,000, 24,200 पर रजिस्टेंस और 23,850, 23,700 पर सपोर्ट है। 23,800 के स्टॉप-लॉस के साथ 23,900 के आसपास निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें, 24,200-24,300 का लक्ष्य रखें।

                                            JANUARY 06, 2025 / 10:44 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates:SBI Card पर नोमुरा की राय

                                            ब्रोकरेज फर्म नोमुरा और नुवामा इंस्टीट्यूशनल दोनों ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है। नोमुरा ने इसका टारगेट प्राइस 625 रुपये से बढ़ाकर 825 रुपये कर दिया है। वहीं नुवामा ने इसका टारगेट प्राइस 620 रुपये से बढ़ाकर 650 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। दोनों ब्रोकरेज हाउसों ने क्रेडिट लागत में सुधार और RBI की संभावित दर कटौती के चलते पॉजिटिव असर की उम्मीद जताई है।

                                              JANUARY 06, 2025 / 10:21 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates:एंजेल वन के ओशो कृष्ण की बाजार पर राय

                                              एंजेल वन के ओशो कृष्ण का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,200, 24,300 पर रजिस्टेंस और 23,900, 23,850, 23,700 पर सपोर्ट है। 23,900 के आसपास गिरावट पर निफ्टी वायदा खरीदें, 23,700 पर स्टॉप-लॉस रखें और 24,250-24,300 का लक्ष्य रखें।ओशो कृष्ण का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 51,800, 52,000 पर रजिस्टेंस और 50,660, 50,600, 50,000 पर सपोर्ट है। बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को 50,800-50,700 के आसपास खरीदें, 50,300 रुपये के स्टॉप-लॉस के साथ 51,600 का लक्ष्य रखें।

                                                JANUARY 06, 2025 / 9:57 AM IST

                                                Stock Market Live Updates:कोटक बैंक के COO और CTO का इस्तीफा

                                                कोटक महिंद्रा बैंक के चीफ ऑपरेटिंग ऑफीसर और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफीसर मिलिंद नागनुर ने इस्तीफा दे दिया है। ये 15 फरवरी से पद छोड़ेंगे।

                                                  JANUARY 06, 2025 / 9:57 AM IST

                                                  Stock Market Live Updates:अमेरिकी बाजारों का हाल

                                                  शुक्रवार को अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद हुए थे। S&P और नैस्डेक। 5 दिनों के बाद हरे निशान में बंद हुए थे। एप्पल और नेटफ्लिक्स को छोड़ बाकी टेक शेयर चढ़कर बंद हुए थे। टेस्ला का शेयर शुक्रवार को 8 फीसदी चढ़कर बंद हुआ था। इसमें 5 दिनों में 18 फीसदी की गिरावट के बाद 8 फीसदी की तेजी आई थी। NVIDIA का शेयर शुक्रवार को 4.5 फीसदी चढ़ा था। पिछले एक हफ्ते के अमेरिकी बाजार पर नजर डालें तो S&P 500 ने 0.5 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं, डाओ जोन्स ने 0.6 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है। बीते हफ्ते नैस्डेक ने भी 0.5 का निगेटिव रिटर्न दिया है।

                                                    JANUARY 06, 2025 / 9:27 AM IST

                                                    Stock Market Live Updates: ITC में आज स्पेशल कॉल सेशन

                                                    ITC के होटल कारोबार के डीमर्जर की आज एक्स डेट है। होटल बिजनेस के प्राइस डिस्कवरी के लिए आज 9 बजे से 9 बजकर 45 मिनट तक स्पेशल प्री-ओपन कॉल ऑक्शन सेशन होगा। आज, 10 बजे से नॉर्मल ट्रेडिंग होगी।

                                                      JANUARY 06, 2025 / 9:20 AM IST

                                                      Stock Market Live Updates:एक्सिस सिक्योरिटीज के टेक्निकल रिसर्च हेड राजेश पालवीय का बाजार पर राय

                                                      एक्सिस सिक्योरिटीज के टेक्निकल रिसर्च हेड राजेश पालवीय ने मनीकंट्रोल से हुई बातचीत में कहा कि बाजार में हाल ही में ओवरसोल्ड ट्रैजेक्टरी से टेक्निकल पुलबैक देखन को मिला। अच्छी रिकवरी के बाद कंसोलीडेशन का यह फेज बाजार के लिए हेल्दी है। ऐसी स्थिति में ब्रॉडर मार्केट में सुधार होता है क्योंकि काफी पिट चुके शेयरों और सेक्टरों में खरीदारों की दिलचस्पी दिखाई देने लगती है। उन्होंने आगे कहा की मार्केट ब्रेड्थ मजबूत हो रही है। इससे आगे इंडेक्सों उछाल की संभावना बन रही है। पलविया ने आगे कहा कि कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजे, आगामी बजट और ट्रम्प के राष्ट्रपति पद संभालनें के बाद नीतियों की स्पष्टता से जुड़ी उम्मीदें बाजार की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएंगी।

                                                        JANUARY 06, 2025 / 9:19 AM IST

                                                        Market Open:सेंसेक्स 100 अंक चढ़ा, निफ्टी 24050 पर खुला

                                                        बाजार में बढ़त के साथ कामकाज हो रहा है। सेंसेक्स 128.53 अंक यानी 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 79,351.64, के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 33.65 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 24,038.40. के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                          JANUARY 06, 2025 / 9:08 AM IST

                                                          Stock Market LIVE Updates:प्री- ओपनिंग में बाजार में गिरावट

                                                          प्री-ओपनिंग में बाजार की फ्लैट शुरुआत हुई। सेंसेक्स 533.94 अंक यानी 0.67 फीसदी की गिरावट के साथ 78,689.17 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 24.90 अंक यानी 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 23,979.85 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                            JANUARY 06, 2025 / 8:54 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates:निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                            वहीं बैंक निफ्टी का पहला सपोर्ट 50,650-50,750 (200 DMA) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 50,400-50,500 (ऑप्शन जोन) पर है। पहला रजिस्टेंस 51,300-51,400 (ऑप्शन जोन) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 51,400-51,600 (10 और 20 DEMA) पर है। देखना होगा HDFC बैंक कैसा रिएक्ट करना है, उसके बाद ट्रेड करें।

                                                              JANUARY 06, 2025 / 8:54 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates:निफ्टी पर रणनीति

                                                              अनुज सिंघल ने कहा कि पहला सपोर्ट 23,950-24,000 (10 और 20 DEMA) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 23,800-23,850 (हाल के निचले स्तर) पर है। पहला रजिस्टेंस 24,150-24,200 (शुक्रवार का हाई) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 24,250-24,300 (50 DEMA, ऑप्शन जोन) पर है। सख्त SL के साथ दोनों तरफ ट्रेड लें।

                                                                JANUARY 06, 2025 / 8:51 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates:बंधन बैंक और RBL के भी कमजोर बिजनेस अपडेट्स

                                                                तीसरी तिमाही में QoQ 2% बंधन बैंक की लोन ग्रोथ रही। हालांकि सालाना आधार पर 15 परसेंट का उछाल दिखा। डिपॉजिट ग्रोथ भी 20 परसेंट रही। लेकिन CASA रेश्यो में गिरावट से चिंता रही। इधर RBL बैंक के भी QoQ डिपॉजिट 1 परसेंट लुढ़के है। जबकि लोन ग्रोथ 3% पर रही।

                                                                  JANUARY 06, 2025 / 8:51 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates:बजाज फाइनेंस की AUM ग्रोथ 28%

                                                                  तीसरी तिमाही में 28% ग्रोथ के साथ बजाज फाइनेंस की AUM ग्रोथ मजबूत रही। हालांकि AUM में ग्रोथ की रफ्तार सात तिमाही में सबसे कम रहा। वहीं L&T फाइनेंस के रूरल disbursals में 16% की गिरावट दिखी।

                                                                    JANUARY 06, 2025 / 8:26 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates:मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे की बाजार पर राय

                                                                    मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे का कहना है कि पिछले दो कारोबारी सत्रों में थोड़े समय की रिकवरी के बावजूद,बाजारों ने अपनी तेजी खो दी है। सुस्त ग्रोथ, महंगा वैल्यूएशन,विदेशी फंडों की बिकवाली और ट्रम्प के राष्ट्रपति के रूप में फिर से कार्यभार संभालने के बाद अमेरिकी ट्रेड नीतियों पर अनिश्चितता के कारण अभी भी बाजार में दबाव है। ऐसे में बाजार में करेक्शन के कई दौर देखने को मिल सकते हैं और निवेशक वैश्विक घटनाक्रमों पर नज़र रखते हुए सावधानी बनाए रखेंगे।

                                                                      JANUARY 06, 2025 / 8:19 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates:मैरिको और डाबर के अच्छे Q3 अपडेट

                                                                      तीसरी तिमाही में मैरिको का कंसोलिडेटे रेवेन्यू 15% से ज्यादा बढ़ा है। ग्रामीण इलाकों से डिमांड में सुधार दिखा। शहरों में भी सेंटिमेंट स्थिर है। वहीं डाबर ने भी कहा रूरल इलाकों में कहीं बेहतर डिमांड है।

                                                                        JANUARY 06, 2025 / 8:17 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates:03 जनवरी को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                        भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सों ने दो दिन के तेजी के लय को तोड़ दिया और 3 जनवरी को निफ्टी 24,000 के थोड़ा ही ऊपर बंद हुआ। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 720.60 अंक या 0.90 फीसदी की गिरावट के साथ 79,223.11 पर और निफ्टी 183.90 अंक या 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ 24,004.75 पर बंद हुआ।

                                                                          JANUARY 06, 2025 / 8:16 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates:Q3 में HDFC बैंक के कमजोर अपडेट

                                                                          तीसरी तिमाही में HDFC बैंक के कमजोर अपडेट जारी किए है। मर्जर के बाद पहली बार लोन ग्रोथ डिपॉजिट ग्रोथ से कम निकली है। Loan-to-Deposit रेश्यो 100 परसेंट के नीचे लुढ़का है। QoQ एडवांसेज में सिर्फ 0.9 परसेंट की ग्रोथ देखने को मिली। हालांकि डिपॉजिट ढाई परसेंट बढ़े है। उधर इंडसइंड बैंक की डिपॉजिट ग्रोथ 16 तिमाहियों में सबसे कम रहा।

                                                                            JANUARY 06, 2025 / 8:15 AM IST

                                                                            मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                            सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।