Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JANUARY 08, 2025 / 3:40 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग, आईटी, एफएमसीजी, ऑयल एंड गैस शेयरों में रही बढ़त

Stock Market Highlights:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 50.62 अंक यानी 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 78,148.49 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 18.95 अंक यानी 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 23,688.95 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlights:बाजार निचले स्तर से शानदार रिकवरी देखने को मिली और अंत में  सेंसेक्स, निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही। फार्मा, मेटल, ऑटो शेयरों पर दबाव रहा जबकि रियल्टी, PSE इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए। तेल-गैस, IT शेयरों में खरीदारी रही। रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ। ONGC, ITC, Reliance Industries, Asian Paints, Dr Reddy's Labor

Stock Market Live Updates- शेयर बाजार में आज ऊपरी स्तरों से दबाव दिख रहा है। रियल्टी, पीएसयू बैंक, आईटी स्टॉक्स  में सबसे ज्यादा कमजोरी नजर आई
Stock Market Live Updates- शेयर बाजार में आज ऊपरी स्तरों से दबाव दिख रहा है। रियल्टी, पीएसयू बैंक, आईटी स्टॉक्स में सबसे ज्यादा कमजोरी नजर आई
JANUARY 08, 2025 / 3:37 PM IST

Stock Market Highlights:सेंसेक्स, निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई

बाजार निचले स्तर से शानदार रिकवरी देखने को मिली और अंत में सेंसेक्स, निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही। फार्मा, मेटल, ऑटो शेयरों पर दबाव रहा जबकि रियल्टी, PSE इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए। तेल-गैस, IT शेयरों में खरीदारी रही। रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ।

ONGC, ITC, Reliance Industries, Asian Paints, Dr Reddy's Laboratories निफ्टी का टॉप गेनर हैं। वहीं Apollo Hospitals, Trent, Bajaj Auto, UltraTech Cement, Shriram Finance निफ्टी का टॉप लूजर हैं।

बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ।

सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो एफएमसीजी , ऑयल एंड गैस, आईटी, टेलीकॉम इंडेक्स 0.3-1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं पीएसयू बैंक, फार्मा, मेटल, मीडिया, बैंक, ऑटो इंडेक्स 0.4-1 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 50.62 अंक यानी 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 78,148.49 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 18.95 अंक यानी 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 23,688.95 के स्तर पर बंद हुआ।

    JANUARY 08, 2025 / 3:20 PM IST

    Stock Market LIVE Updates: भारती एयरटेल पर एचएसबीसी की राय

    एचएसबीसी ने शेयर को Buy रेटिंग के साथ 1940 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया।

    - FY25 में डिविडेंड 114% बढ़कर ₹17 प्रति शेयर होने की संभावना।

    - FY27 तक डिविडेंड ₹34 प्रति शेयर तक पहुंच सकता है।

    - मोबाइल ARPU (औसत रेवेन्यू प्रति यूजर्स) में सुधार और होम ब्रॉडबैंड सब्सक्रिप्शन के बढ़ने की उम्मीद।

    - FY25-27 के लिए डिविडेंड/शेयर के अनुमानों में 28-45% की बढ़ोतरी की उम्मीद।

      JANUARY 08, 2025 / 3:11 PM IST

      Stock Market LIVE Updates: ऑयल एंड गैस सेक्टर पर जेफरीज की राय

      विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने ऑयल एंड गैस सेक्टर की कंपनियों को लेकर रिपोर्ट जारी की।

      रिलायंस इंडस्ट्रीज: FY26 में रिटेल में मध्य-आधारित ग्रोथ की बहाली की उम्मीद। EBITDA में 14% की वृद्धि का अनुमान।

      ONGC: उत्पादन वृद्धि और प्राइसिंग सुधार से FY26 में बेहतर प्रॉफिटेबिलिटी।

      BPCL: इस सेक्टर के पसंदीदा स्टॉक के रूप में चुना।

      GAIL: वॉल्यूम ग्रोथ और संभावित टैरिफ वृद्धि के चलते रेटिंग बढ़ने की संभावना।

        JANUARY 08, 2025 / 2:48 PM IST

        Stock Market LIVE Updates:Kalyan Jewellers पर ब्रोकरेज बुलिश

        कल्याण ज्वैलर्स इंडिया के लिए ग्रोथ की संभावनाएं मजबूत बनी हुई हैं। अपने तिमाही अपडेट में कंपनी ने कहा कि दिसंबर तिमाही उसके लिए 'बहुत संतोषजनक' रही। इस दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 39 फीसदी बढ़ा है। ब्रोकरेज फर्म सिटी ने शेयर में तेजी की उम्मीद जताई है और Buy रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक के लिए 810 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने यह भी बताया कि कल्याण ज्वैलर्स का Q3 अपडेट में ग्रोथ लगातार जारी है।

          JANUARY 08, 2025 / 2:36 PM IST

          Stock Market LIVE Updates:6% बढ़ सकता है निफ्टी कंपनियों का मुनाफा

          कल TCS के नतीजों के साथ तीसरी तिमाही के नतीजों के मौसम की शुरुआत होगी। नतीजों से पहले TCS में खरीदारी का मूड दिख रहा। मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक निफ्टी कंपनियों का मुनाफा Q3 में 6% बढ़ सकता है । मार्जिन में भी थोड़ा सुधार संभव है।

            JANUARY 08, 2025 / 2:31 PM IST

            Stock Market LIVE Updates:HYUNDAI MOTOR ने VENUE, VERNA और i10 NIOS के नए वैरिएंट लॉन्च किया

            VENUE, VERNA और i10 NIOS के नए वैरिएंट लॉन्च किया है। VENUE नए वैरिएंट की कीमत `9.28 Lk से शुरू किया है। VERNA नए वैरिएंट की कीमत `12.37 Lk से शुरू किया। Grand i10 Nios नए वैरिएंट की शुरुआती कीमत `7.09 लाख रुपये है।

              JANUARY 08, 2025 / 2:18 PM IST

              Stock Market LIVE Updates:United Breweries का Telangana Beverages Corp पर 900 करोड़ रुपये का बकाया

              Telangana Beverages Corp पर 900 करोड़ रुपये का बकाया है। Telangana Beverages Corp को बीयर सप्लाई बंद हुआ। कंपनी ने तत्काल प्रभाव से फैसला लिया है। बकाया भुगतान न करने पर फैसला लिया है।

                JANUARY 08, 2025 / 2:08 PM IST

                Stock Market LIVE Updates:ONGC और OIL में अच्छी तेजी

                क्रूड में तेजी और बुलिश ब्रोकरेज रिपोर्ट से ONGC में खरीदारी कायम है। शेयर आज 2 परसेंट से ज्यादा चढ़कर बना वायदा का टॉप गेनर बना है। OIL में भी करीब दो परसेंट की तेजी आई है। एक हफ्ते में OIL 10% तो ONGC 13% से ज्यादा उछला आया है।

                  JANUARY 08, 2025 / 1:51 PM IST

                  Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

                  आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 23600, 23700 और 23800 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 23500, 23400 और 23300 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 49900, 50000 और 50100 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 49500, 49400 और 49000 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।

                    JANUARY 08, 2025 / 1:28 PM IST

                    Stock Market LIVE Updates:PT MRT Jakarta के साथ ROUTE MOBILE ने किया करार

                    PT MRT Jakarta के साथ करार किया है। वेंडिंग मशीन और ईमेल के जरिए व्हाट्सएप टिकटिंग के लिए करार कियाहै। Whatsapp टिकटिंग के लिए पार्टनरशिप किया है।

                      JANUARY 08, 2025 / 1:15 PM IST

                      Stock Market LIVE Updates: Zydus Life पर मैक्वैरी की राय

                      मैक्वैरी ने इस शेयर को आउटपरफॉर्म रेटिंग के साथ 1365 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया।CUTX-101 नामक नई दवा के लिए US FDA से स्वीकृति की है। CVS Health के साथ ब्रांडेड उत्पादों के लिए समझौता किया है। मजबूत स्पेशलिटी पोर्टफोलियो के साथ US जनरिक पोर्टफोलियो किया है।

                        JANUARY 08, 2025 / 1:07 PM IST

                        Stock Market LIVE Updates:BRIGADE ENT ने हैदराबाद में 10 एकड़ का प्रोजकेट लॉन्च किया

                        हैदराबाद में 10 एकड़ का ‘Brigade Gateway At Neopolis’ प्रोजेक्ट लॉन्च किया है। प्रोजेक्ट से `3,300 Cr की आय क्षमता होगी।

                          JANUARY 08, 2025 / 12:43 PM IST

                          Stock Market LIVE Updates: डॉ. रेड्डीज पर नुवामा की राय

                          नुवामा ने इस शेयर की रेटिंग बढ़ाकर Buy की और इसे 1,553 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया।Revlimid पेटेंट की समाप्ति FY26 में कंपनी के लिए चुनौती हो सकती है।कनाडा और अमेरिका में नई दवाओं के लॉन्च से राजस्व बढ़ने की उम्मीद है। EBITDA पर संभावित प्रभाव को 80% तक कम करने के लिए रणनीतिक कदम उठाए गए।

                            JANUARY 08, 2025 / 12:31 PM IST

                            Stock Market Live Updates- सेबी की नये आईपीओ लाने वाली कंपनियों पर सख्ती

                            जल्द ही लिस्ट होने की तैयारी कर रही कुछ कंपनियों को बाजार नियामक सेबी (SEBI) को तगड़ा झटका दिया है। सेबी ने इन कंपनियों से कहा है कि आईपीओ का ड्राफ्ट फाइल होने के बाद से किसी व्हिसलब्लोअर या कंपनी इनसाइडर या किसी अंजान शख्स ने कंपनी या इसके प्रमोटर्स के खिलाफ कोई भी शिकायत की है तो उसका खुलासा करें। सेबी ने यह कदम ऐसे समय उठाया है, जब हाल ही में इसने दो कंपनियों के आईपीओ को रोक दिया था क्योंकि व्हिसलब्लोअर ने आईपीओ के ड्राफ्ट में कुछ खुलासे नहीं होने की शिकायत की थी।

                              JANUARY 08, 2025 / 12:26 PM IST

                              Stock Market Live Updates- CESC ने अपनी सहायक कंपनी पूर्वा ग्रीन पावर को एलओए जारी किया

                              CESC ने अपनी सहायक कंपनी पूर्वा ग्रीन पावर (Purvah Green Power) को एलओए जारी किया है। कंपनी ने ग्रीनशू ऑप्शन के तहत अतिरिक्त 150 मेगावाट क्षमता के साथ 150 मेगावाट पवन-सौर हाइब्रिड बिजली परियोजना स्थापित करने के लिए अपनी सहायक कंपनी पूर्वा ग्रीन पावर को लेटर ऑफ अवार्ड जारी किया है

                                JANUARY 08, 2025 / 12:11 PM IST

                                Stock Market Live Updates- एलएंडटी हेवी इंजीनियरिंग को मिला हजारों करोड़ का ऑर्डर

                                एलएंडटी हेवी इंजीनियरिंग (L&T Heavy Engineering) को हजारों का करोड़ का ऑर्डर मिला है। कंपनी को 1,000-2,500 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। इसके बावजूद शेयर में 0.80 प्रतिशत की कमजोरी नजर आ रही है

                                  JANUARY 08, 2025 / 12:03 PM IST

                                  Sensex Today - दोपहर 12 बजे के आस-पास बाजार का हाल

                                  आज दोपहर 12 बजे के आस-पास सेंसेक्स 555.01 अंक या 0.71 प्रतिशत नीचे 77,644.10 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 163.25 अंक या 0.69 प्रतिशत नीचे 23,544.65 पर नजर आया। इस दौरान लगभग 995 शेयर बढ़े। जबकि 2369 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं 77 शेयर ऐसे रहे जिनमें कोई बदलाव देखने को नहीं मिला।

                                    JANUARY 08, 2025 / 11:53 AM IST

                                    Stock Market Live Updates- पूनावाला फिनकॉर्प में ब्लॉक डील, शेयर 2 परसेंट चढ़ा

                                    पूनावाला फिनकॉर्प (Poonawalla Fincorp) में दो ब्लॉक डील देखने को मिली। कंपनी के 5,72 मिलियन शेयरों का दो ब्लॉकों में कारोबार हुआ। ये खबर ब्लूमबर्ग के हवाले से मिली है। इसके बाद कंपनी का शेयर 2 प्रतिशत चढ़कर 323.15 रुपये के स्तर पर पहुंच गया

                                      JANUARY 08, 2025 / 11:42 AM IST

                                      Stock Market Live Updates- असम की कोयला खदान में सेना और एनडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

                                      असम के दीमा हसाओ में कोयला खदान में राहत और बचाव कार्य में सेना और एनडीआरएफ की टीमों के साथ अब भारतीय नौसेना के गोताखोर ऑपरेशन में जुटे हुए हैं। इसमें दो दिन पहले पानी भर गया था। पानी का लेवल 100 फीट तक पहुंच गया था। जिससे 9 मजदूर फंस गए थे। उनमें एक मजदूर का शव बरामद कर लिया गया है। राज्य के सीम हिमंता बिस्व सरमा ने इस बात की जानकारी दी है। कुछ लोगों को बाहर निकाला गया था। मौजूदा समय में 6 मजदूरों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।

                                      राज्य के सीएम सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि 21 PARA SF की डाइविंग टीम ने खदान के नीचे से एक शव बरामद किया है। हम शोक में डूबे परिवार के प्रति संवेदन व्यक्त करते हैं। हम उनके परिवार के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि बचाव अभियान तेजी से चल रहा है। सेना और एनडीआरएफ पहले ही खदान में दाखिल हो चुकी हैं।

                                        JANUARY 08, 2025 / 11:28 AM IST

                                        Stock Market Live Updates- केंद्र सरकार नये साल पर कर्मचारियों को दे सकती है तोहफा, बढ़ा सकती है DA

                                        केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए नया साल खुशखबरी लाने वाला है। माना जा रहा है कि महंगाई भत्ता (Dearness Allowance - DA) 56 प्रतिशत तक पहुंच सकता है। अभी देश में महंगाई भत्ता 53 फीसदी है, जिसे सरकार 3 फीसदी तक बढ़ा सकती है। अगर ऐसा होगा तो सरकारी केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता 53 फीसदी से 56 फीसदी हो सकता है। यह बढ़ोतरी अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) के अक्टूबर 2024 तक के आंकड़ों के आधार पर संभावित है। सरकार इसकी घोषणा कभी भी करे लेकिन इसे 1 जनवरी 2025 से लागू माना जाएगा।

                                          JANUARY 08, 2025 / 11:19 AM IST

                                          Stock Market Live Updates- रिलायंस इंडस्ट्रीज पर बर्नस्टीन की आउटपरफॉर्म रेटिंग

                                          रिलायंस पर बर्नस्टीन ने आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके साथ 1,520 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। उनके मुताबिक 2025 में कंपनी के लिए रिकवरी चक्र शुरू होने की संभावना है। Jio का ARPU बिना टैरिफ वृद्धि के 12% तक बढ़ सकता है। वहीं रिटेल सेक्टर में EBITDA ग्रोथ दो अंकों में लौटने की उम्मीद है

                                            JANUARY 08, 2025 / 11:01 AM IST

                                            Sensex Today - सुबह 11 बजे के आस-पास बाजार का हाल

                                            आज सुबह 11 बजे के आस-पास सेंसेक्स 500.22 अंक या 0.64 प्रतिशत नीचे 77,698.89 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 141.70 अंक या 0.60 प्रतिशत नीचे 23,566.20 पर नजर आया। इस दौरान लगभग 1077 शेयर बढ़े। जबकि 2206 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं 94 शेयर ऐसे रहे जिनमें कोई बदलाव देखने को नहीं मिला।

                                              JANUARY 08, 2025 / 10:48 AM IST

                                              Stock Market Live Updates- Ola Electric का शेयर आया इश्यू प्राइस के नीचे

                                              इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Ola Electric Mobility) के शेयरों में आज बिकवाली का इतना तेज दबाव पड़ा कि एक बार फिर यह इश्यू प्राइस के नीचे चला गया। पिछले साल अगस्त 2024 में इसके शेयर 76 रुपये के भाव पर जारी हुए थे। आज यह इसे लेवल से नीचे फिर आ गया और इसकी वजह बाजार नियामक सेबी का एक वार्निंग लेटर है। निचले स्तर पर कुछ खरीदारी हो तो रही है लेकिन अब भी यह काफी दबाव में है। फिलहाल बीएसई पर यह 4.74 फीसदी की गिरावट के साथ 75.41 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 5 फीसदी टूटकर 75.20 रुपये के भाव तक आ गया था

                                                JANUARY 08, 2025 / 10:41 AM IST

                                                Stock Market Live Updates- APL Apollo Tubes पर संजीव होता ने सुझाया मिडकैप फंडा स्टॉक

                                                Sharekhan के संजीव होता ने मिडकैप सेगमेंट से APL Apollo Tubes का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि APL Apollo Tubes के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 1564 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर मध्यम से लंबी अवधि में 1800 अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

                                                  JANUARY 08, 2025 / 10:28 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates:रियल्टी, IT और मेटल में दबाव

                                                  रियल्टी, IT और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा दबाव देखने को मिल रहा है। तीनों सेक्टर इंडेक्स करीब एक परसेंट फिसले है। साथ FMCG और कैपिटल गुड्स में भी कमजोरी देखने को मिली। 6% से ज्यादा गिरावट के साथ डिक्सन वायदा का टॉप लूजर बना।

                                                    JANUARY 08, 2025 / 10:28 AM IST

                                                    Stock Market Live Updates- GAIL में NAV इनवेस्टमेंट के आशीष बहेती ने दिया ऑप्शन कॉल

                                                    NAV इनवेस्टमेंट के आशीष बहेती ने GAIL के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जनवरी की एक्सपायरी वाली 190 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 6.15 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 10 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 4 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

                                                      JANUARY 08, 2025 / 10:18 AM IST

                                                      Stock Market LIVE Updates:ब्रोकरेज रिपोर्ट के बाद RIL में रौनक

                                                      कमजोर बाजार में भी रिलायंस में आज खरीदारी का मूड देखने को मिली। जैफरीज और Bernstein की बुलिश ब्रोकरेज रिपोर्ट से जोश आया है। जैफरीज ने 1690 का टार्गेट दिए हैं। कोविड के बाद सबसे आकर्षक वैल्युएशन है। शेयर 2% उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना है।

                                                        JANUARY 08, 2025 / 10:14 AM IST

                                                        Stock Market LIVE Updates: ₹52 का शेयर Leo Dry Fruits and Spices ₹68 पर हुआ लिस्ट

                                                        लियो ड्राई फ्रूट्स एंड स्पाइसेज के शेयरों की आज BSE SME पर धांसू एंट्री हुई लेकिन फिर मुनाफावसूली के दबाव में टूट गए। इसके आईपीओ को भी निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था और इसे ओवरऑल 181 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 52 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी 68 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 30.77% का लिस्टिंग गेन (Leo Dry Fruits and Spices Listing Gain) मिला। हालांकि आईपीओ निवेशकों की खुशी थोड़ी ही देर में फीकी हो गई जब शेयर टूट गए।

                                                          JANUARY 08, 2025 / 10:07 AM IST

                                                          Stock Market LIVE Updates:AKZO NOBEL INDIA ने Berger Paints के हिस्सा खरीद पर दी सफाई

                                                          Berger Paints के हिस्सा खरीद की खबर पर सफाई दी है। कंपनी के पास इस तरह की कोई जानकारी नहीं है। पैरेंट कंपनी से हमे कोई जानकारी नहीं मिली है।

                                                            JANUARY 08, 2025 / 9:53 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates:आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के राज दीपक सिंह की बाजार पर राय

                                                            आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के राज दीपक सिंह ने मनीकंट्रोल से हुई बातचीत में कहा कि सितंबर से लगातार विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की बिकवाली एक बड़ी बाधा बनी हुई है। स्थितियों में अभी तक कोई बदलाव नहीं आया है। बाजार में टिकाऊ तेजी के लिए एफआईआई निवेशकों के लौटने की जरूरत होगी। लेकिन वर्तमान में बढ़ते डॉलर इंडेक्स और आकर्षक यूएस ट्रेजरी यील्ड के कारण ये संभावना नहीं दिख रहा है। आम राय है कि डॉलर इंडेक्स 110 से ऊपर नहीं जाएगा,लेकिन इसका मौजूदा स्तर भी भारतीय इक्विटी बाजार के लिए खराब है। डॉलर इंडेक्स में गिरावट हमारे घरेलू बाजार के लिए बेहतर संभावनाओं का संकेत देगी।

                                                              JANUARY 08, 2025 / 9:48 AM IST

                                                              Stock market Live Update: US की बॉन्ड यील्ड

                                                              10 साल के बांड में $39 बिलियन की बिक्री हुई। 2007 के बाद सबसे ज्यादा बढ़ी मांग है।10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.69% पर पहुंची । सितंबर में दरें घटने के बाद से 10 साल की यील्ड 1% चढ़ी। 2015 के बाद टर्म प्रीमियम नई ऊंचाई पर पहुंचा। CME को फरवरी तक 5% पर पहुंचने की उम्मीद है। 2025 के अंत तक ING ग्रुप 5.5% भी संभव है। अक्टूबर 2023 में 5% पर यील्ड पहुंची थी ।

                                                                JANUARY 08, 2025 / 9:22 AM IST

                                                                Market Open: सपाट खुला बाजार

                                                                बाजार की फ्लैट शुरुआत देखने को मिली। सेंसेक्स 136.52 अंक यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 78,048.56 के स्तर पर कारोबार कर रहा। वहीं निफ्टी 31.40 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 23,678.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                                  JANUARY 08, 2025 / 9:10 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates: निफ्टी क्या हम तोड़ेगे नवंबर का निचला स्तर?

                                                                  अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार का टेक्सचर बता रहा है कि नवंबर का निचला स्तर टूटेगा। निफ्टी, निफ्टी बैंक दोनों 200 DMA के नीचे टिक चुके हैं। निफ्टी बैंक ने पहले ही नवंबर का निचला स्तर तोड़ दिया है। निफ्टी में भी नवंबर का निचला स्तर 400 अंक दूर है, लेकिन सवाल ये है कि अगर नवंबर का निचला स्तर टूटा तो क्या होगा? अगर बजट में बड़ा कुछ नहीं हुआ तो बाजार काफी गिर सकता है। बजट में बड़ा राहत पैकेज आएगा तो बाजार में तेज उछाल आएगा, लेकिन इस बाजार में अभी पैसा रैली में बेचकर बन रहा है। जहां भी रैली फेल हो वहां बड़ा पैसा बेचकर बन रहा है। कल भी बाजार ने पहली रैली फेल होने पर सबसे बड़ी ट्रे़ड दी।

                                                                    JANUARY 08, 2025 / 9:03 AM IST

                                                                    Market At Pre-Open: प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त

                                                                    प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 291.59 अंक यानी 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 78,490.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा। वहीं निफ्टी 60.35 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 23,768.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                                      JANUARY 08, 2025 / 9:02 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates:निफ्टी पर रणनीति

                                                                      अनुज सिंघल ने कहा कि पहला सपोर्ट 23,600-23,650 (कल का निचला स्तर) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 23,450-23,550 (ऑप्शन जोन) पर है। वहीं पहला रजिस्टेंस 23,750-23,800 (कल का हाई) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 23,850-23,950 (ऑप्शन जोन, 200 DMA) पर है। बिकवाली का जोन 23,750-23,800 पर है। शॉर्ट जोड़ने का जोन 23,800-23,850 पर है। शॉर्ट सौदों का SL- 23,950 लगाए। कल का निचला स्तर बचा तभी खरीदें, कल के निचले स्तर का SL रखें।

                                                                        JANUARY 08, 2025 / 9:02 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates: बैंक निफ्टी पर रणनीति

                                                                        अनुज सिंघल ने कहा कि पहला सपोर्ट 49,900-50,000 (कल का निचला स्तर) पर है। बड़ा सपोर्ट 49,500-49,600 (ऑप्शन जोन) पर है। पहला रजिस्टेंस 50,400-50,500 (कल का हाई) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 50,700-50,800 (200 DMA) पर है। 50,700-50,800 तक की हर रैली को बेचें, और स्टॉपलॉस 50,900 पर लगाए। कल का निचला स्तर बचा तभी खरीदें, कल के निचले स्तर का SL रखें।

                                                                          JANUARY 08, 2025 / 8:25 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates:FY25 का GDP अनुमान 4 साल में सबसे कम

                                                                          इकोनॉमी में सुस्ती की आशंका भी बाजार के सेंटिमेंट खराब कर सकती है।GDP 4 साल के निचले स्तर पर आ सकती है । पिछले साल के 8.2 परसेंट के मुकाबले इस कारोबारी साल 6.4 परसेंट ग्रोथ का अनुमान है। मैन्यूफैक्चरिंग, माइनिंग को झटका लग सकता है।

                                                                            JANUARY 08, 2025 / 8:19 AM IST

                                                                            Stock Market Live Updates:M&M ने BE 6 की कीमत 26.9 लाख से शुरू

                                                                            M&M ने अपनी इलेक्ट्रिक SUVs की प्राइसिंग का एलान किया। BE 6 की शुरुआत 26 लाख 90 हजार से शुरू होगी। 14 फरवरी से कर बुकिंग सकेंगे । वहीं मारुति सुजूकी की भी EVs लॉन्च करने की तैयारी है। इलेक्ट्रिक इकोसिस्टम ‘e For Me’ सकेंगे।

                                                                              JANUARY 08, 2025 / 8:19 AM IST

                                                                              Stock Market Live Updates:टाटा स्टील के Q3 प्रोडक्शन में 6% उछाल

                                                                              तीसरी तिमाही में टाटा स्टील के क्रूड स्टील प्रोडक्शन में 6 परसेंट से ज्यादा का उछाल आया है। DELIVERIES के लिहाज से भी सबसे बेहतरीन तिमाही रही। उधर Q3 में शोभा की बिक्री 29 परसेंट गिरकर करीब 1390 करोड़ रुपए पर पहुंची।

                                                                                JANUARY 08, 2025 / 8:17 AM IST

                                                                                Stock Market Live Updates: एंजेल वन में टेक्निकल और डेरिवेटिव रिसर्च के हेड समीत चव्हाण की बाजार पर राय

                                                                                एंजेल वन में टेक्निकल और डेरिवेटिव रिसर्च के हेड समीत चव्हाण ने कहा कि नए वायरस के इर्द-गिर्द बनी अनिश्चितता जोखिम को और बढ़ा रही है। इस पर करीबी से निगरानी की जरूरत है। जब तक इन मुद्दों पर स्पष्टता या राहत नहीं मिलती, निवेशकों को "फॉलिंग नाइफ" को पकड़ने का प्रयास करने से बचना चाहिए,क्योंकि बिकवाली अभी जारी रह सकती है। उन्होंने कहा आगे कहा कि निफ्टी में बीच-बीच में आने वाले उछाल के टिकाऊ साबित होने की संभावना नहीं है। 23900-24000 के आसपास स्थित 200 DSMA निफ्टी के लिए तत्काल रजिस्टेंस का काम कर सकता है। अपट्रेंड के फिर से शुरू होने का संकेत देने के लिए निफ्टी में 24200 से ऊपर एक निर्णायक ब्रेकआउट जरूरी है। इसके अलावा हालिया गिरावट में मिडकैप और स्मॉल-कैप स्टॉक सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं और वे अभी भी कमज़ोर दिखाई दे रहे हैं। ट्रेडरों को सलाह है कि वे सावधानी बरतें और फिलहाल इन सेगमेंट्स में ज्यादा जोखिम लेने से बचें।

                                                                                  JANUARY 08, 2025 / 8:16 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Updates: 7 जनवरी को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                                  भारतीय इक्विटी इंडेक्स 7 जनवरी को तेजी लेकर बंद हुए और निफ्टी 23,700 पर पहुंच गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 234.12 अंक या 0.30 फीसदी बढ़कर 78,199.11 पर और निफ्टी 91.85 अंक या 0.39 फीसदी बढ़कर 23,707.90 पर बंद हुआ। आज लगभग 2527 शेयरों में तेजी आई, 1286 शेयरों में गिरावट आई और 103 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ

                                                                                    JANUARY 08, 2025 / 8:14 AM IST

                                                                                    मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                    सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।