Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JANUARY 20, 2025 / 3:42 PM IST

Closing Bell - कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में जोश, निफ्टी 142 प्वाइंट ऊपर और सेंसेक्स 454 अंक चढ़कर बंद

Closing Bell - आज के दिन दुनिया भर के बाजारों की नजर ट्रंप 2.0 पर रहेगी। भारतीय स्थानीय समयानुसार आज रात 10.30 बजे डोनल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह होगा। ट्रंप ने कल निजी समारोह में दुनिया के चुनिंदा 100 लोगों को रात्रिभोज पर बुलाया। इसमें मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी शामिल हुए

Closing Bell -  पावर, टेलीकॉम, फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों में तेजी के चलते सेंसेक्स 400 अंक ऊपर और निफ्टी 23,300 से ऊपर चढ़कर बंद हुआ। भारतीय इक्विटी इंडेक्स निफ्टी आज यानी कि 20 जनवरी को 23,300 से ऊपर मजबूत नोट पर बंद हुआ। निफ्टी पर कोटक महिंद्रा बैंक, विप्रो, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व प्रमुख गेनर्स स्टॉक्स रहे। जबकि एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, श्रीराम फाइनेंस, ट

विश्व भर के शेयर बाजारों की नजरें आज ट्रंप 2.0 पर रहेगी। आज डोनल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे
विश्व भर के शेयर बाजारों की नजरें आज ट्रंप 2.0 पर रहेगी। आज डोनल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे
JANUARY 20, 2025 / 3:34 PM IST

MARKETS AT CLOSE - सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ बंद

Closing Bell - कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में जोश देखने को मिला। सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे। आज मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। बैकिंग, PSE,मेटल शेयरों में खरीदारी नजर आई। वहीं एनर्जी, तेल-गैस इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए।

    JANUARY 20, 2025 / 3:29 PM IST

    Stock Market Live Updates- Central Bank Of India का Q3 मुनाफा बढ़कर 959 करोड़ रुपये

    सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का मुनाफा 718 करोड़ रुपये से बढ़कर 959 करोड़ रुपये रहा। बैंक की NII 3,152 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,540 करोड़ रुपये रही। तिमाही आधार पर प्रोविजनिंग 598 करोड़ रुपये से घटकर 557 करोड़ रुपये रही। नेट NPA 0.69% से घटकर 0.59% रहा। ग्रॉस NPA 4.59% से घटकर 3.86% रहा

      JANUARY 20, 2025 / 3:24 PM IST

      Stock Market Live Updates- IDBI Bank का Q3 मुनाफा बढ़कर 1,908 करोड़

      आईडीबीआई बैंक का तीसरी तिमाही का मुनाफा सालाना आधार पर 1,458 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,908 करोड़ रुपये रहा। NII 3,435 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,229 करोड़ रुपये रही। तिमाही आधार पर ग्रॉस NPA 3.68% से घटकर 3.57% रही। नेट NPA 0.20% से घटकर 0.18% रहा

        JANUARY 20, 2025 / 3:20 PM IST

        Stock Market Live Updates- INDOSTAR का Q3 मुनाफा बढ़कर 28 करोड़

        इंडोस्टार (INDOSTAR) का तीसरी तिमाही में कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 17 करोड़ रुपये से बढ़कर 28 करोड़ रुपये रहा। कंसोलिडेटेड आय 238 करोड़ रुपये से बढ़कर 373 करोड़ रुपये रही। NII 80 करोड़ रुपये से बढ़कर 120 करोड़ रुपये रही

          JANUARY 20, 2025 / 3:09 PM IST

          Stock Market Live Updates-  बैंकों के दम पर बाजार में तेज रैली, क्या हो ट्रेडिंग रणनीति

          सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल का कहना है कि बैंक निफ्टी में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी के दम पर निफ्टी रेंज के ऊपरी स्तरों पर गया है। चुनिंदा IT, ऑटो, FMCG शेयरों ने तेजी को बढ़ने से रोका है। अच्छे नतीजों के बाद कोटक, विप्रो में जोरदार तेजी

          निफ्टी पर रणनीति की बात करते हुए उन्होंने कहा कि निफ्टी अब रेंज के ऊपरी स्तरों पर है। 23,350-23,400 काफी अहम रजिस्टेंस है। अगर 23,400 पार हुआ तो निफ्टी 23,600 की तरफ देखेगा। एक बार फिर, निफ्टी ने 23,050-23,150 के सपोर्ट जोन को बचाया है।

          निफ्टी बैंक पर रणनीति की बात करते हुए उन्होंने कहा कि निफ्टी बैंक दोनों तरफ बड़े मूव दे रहा है। ये शुक्रवार को ज्यादा गिरा। वहीं, आज ज्यादा चला है। निफ्टी बैंक को ट्रेड करना काफी मुश्किल है।

            JANUARY 20, 2025 / 3:03 PM IST

            Stock Market Live Updates-  नतीजों के बाद दौड़ा विप्रो, फिसला टेक महिंद्रा

            विप्रो के तीसरी तिमाही के नतीजे बाजार को पसंद आए हैं। आज इस शेयर में 6 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। उधर विप्रो का मुनाफा और आय अनुमान से बेहतर रहे हैं। टेक महिद्रा के ठीक ठाक नतीजे के बावजूद शेयर में हल्का दबाव है।

              JANUARY 20, 2025 / 2:59 PM IST

              Stock Market Live Updates- ऑटो और फार्मा में दबाव, PSUs में खरीदारी

              बड़े बैंकों के साथ-साथ छोटे सरकारी और NBFCS शेयरों में आज जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है। बजाज फाइनेंस और कैनफिन होम के शेयर 3 फीसदी से ज्यादा चढ़े हैं। IOB, केनरा, यूको जैसे बैंक भी 5 फीसदी तक ऊपर चढ़े हैं। हलांकि ऑटो और IT में हल्का दबाव देखने को मिल रहा है।

                JANUARY 20, 2025 / 2:49 PM IST

                Stock Market Live Updates- बैंकिंग शेयरों में बहार, नतीजों के बाद कोटक बैंक 9% ऊपर

                फाइनेंशियल सेक्टर के दम पर बाजार में रौनक है। कोटक, HDFC बैंक, ICICI बैंक और SBI में जोश के चलते बैंक निफ्टी में करीब 1000 प्वाइंट की तेजी है। नतीजों के बाद कोटक 9 फीसदी ऊपर, निफ्टी भी 23350 के पार, मिडकैप और स्मॉल कैप में भी शानदार रिकवरी देखने को मिली है। निफ्टी में भी जोरदार तेजी है। ये 140 प्वाइंट से ज्यादा चढ़कर 23340 के पार दिख रहा है। मिडकैप और स्मॉल कैप में भी शानदार रिकवरी है। INDIA VIX में भी 4% का उछाल आया है।

                  JANUARY 20, 2025 / 2:45 PM IST

                  Brokerage Call : नोमुरा ने टेक महिंद्रा पर ‘खरीद’ रेटिंग बरकरार रखी, लक्ष्य 1,900 रुपये

                  नोमुरा ने टेक महिंद्रा पर ‘खरीद’ रेटिंग बरकरार रखते हुए। 1,900 रुपये का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि वित्त वर्ष 2025-27 के दौरान डॉलर में होने वाली कमाई में 0.4-9.2 प्रतिशत की बढ़त और 9.3-13.2 फीसदी मार्जिन की उम्मीद है। डील पाइपलाइन मजबूत बनी हुई है, व्यवसाय में सुधार जारी है।

                    JANUARY 20, 2025 / 2:38 PM IST

                    Stock Market Live Updates- 22800-23200 के बीच कंसोलीडेट होकर ऊपर की तरफ रुख करेगा निफ्टी - देवेन चोकसी

                    मार्केट फंडामेंटल पर चर्चा करते हुए DRChoksey FinServ के मैनेजिंग डायरेक्टर देवेन चोकसी ने कहा कि जब तक डॉलर और रूपी के संबंधों में स्पष्टता नहीं आती है तबतक एफपीआई नेट सेलर बने रहेंगे। लेकिन बाजार में अब किसी बड़े करेक्शन की संभावना नहीं है, क्योंकि बाजार अब तक काफी गिर चुका है। निफ्टी एक बार 22800-23200 के बीच कंसोलीडेट होकर ऊपर आने की संभावना रखता है। बाजार के लिए बजट और फरवरी में होने वाले रेट कट अहम इवेंट होंगे।

                      JANUARY 20, 2025 / 2:23 PM IST

                      Stock Market Live Updates-  पवन ऊर्जा कंपनी से ऑर्डर प्राप्त करने पर वारी रिन्यूएबल में 7% की उछाल

                      वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज के शेयरों में 20 जनवरी को 7 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली और यह 1,118 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए। कंपनी को एक विंड एनर्जी कंपनी से ऑर्डर (एलओआई) मिला है। इसके चलते इस शेयर में तेजी आई है। यह एलओआई टर्नकी आधार पर 105 मेगावाट पी (डीसी) ग्राउंड-माउंट सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट के इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) से संबंधित है। इसे वित्त वर्ष 2025-26 में पूरा किया जाना है। वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज रिन्यूएबल एनर्जी में विशेषज्ञता रखती है। ये आवासीय, वाणिज्यिक और औद्योगिक ग्राहकों के लिए सौर पैनल, इनवर्टर और ऊर्जा भंडारण प्रणालियों का उत्पादन करती है।

                        JANUARY 20, 2025 / 2:10 PM IST

                        Stock Market Live Updates- IOB Q3 मुनाफा 723 करोड़ से बढ़कर 874 करोड़ रुपये

                        IOB का Q3 मुनाफा सालाना आधार पर 723 करोड़ से बढ़कर 874 करोड़ रुपये हो गया है। NII 2,398 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,789 करोड़ रुपये हो गई है। ग्रॉस NPA 2.72% से घटकर 2.55% हो गया है। वहीं नेट NPA 0.47% से घटकर 0.42% रहा है।

                          JANUARY 20, 2025 / 1:58 PM IST

                          Stock Market Live Updates- जीएमआर हवाई अड्डों का पैसेंजर ट्रैफिक 9% बढ़ा

                          GMR Airports के पैसेंजर ट्रैफिक में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। दिसंबर 2024 में पैसेंजर ट्रैफिक 9% सालाना और 6% मासिक आधार पर बढ़कर 1.08 करोड़ हो गया। जबकि विमानों की आवाजाही सालाना 7% और मासिक आधार पर 5% बढ़कर 64,364 हो गई।

                            JANUARY 20, 2025 / 1:39 PM IST

                            Stock Market Live Updates- एसबीआई लाइफ पर ब्रोकरेज बुलिश जानें तीन ब्रोकर्स की राय

                            कंपनी के दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद अधिकतर ब्रोकरेज फर्मों ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है। बर्नस्टीन ने SBI लाइफ के शेयर को 2270 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ ओवरवेट की रेटिंग दी है। वहीं नोमुरा ने इसे Buy रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 1800 रुपये से बढ़ाकर 1835 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। सिटी ने SBI लाइफ के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और इसका टारगेट प्राइस 2,040 रुपये से बढ़ाकर 2,100 रुपये प्रति शेयर कर दिया है।

                            HSBC और गोल्डमैन सैक्स भी इस शेयर पर बुलिश हैं और दोनों ने इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर क्रमश: 1800 रुपये कर दिया है। हालांकि मैक्वयरी ने सबसे अलग इस शेयर को न्यूट्रल रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 1435 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

                              JANUARY 20, 2025 / 1:23 PM IST

                              Stock Market Live Updates- फोर्टिस हेल्थकेयर ने एगिलस डायग्नोस्टिक्स में खरीदी 23.91% हिस्सेदारी

                              फोर्टिस हेल्थकेयर (Fortis Healthcare) ने एगिलस डायग्नोस्टिक्स (Agilus Diagnostics) में 23.91% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। कंपनी ने एनवाईएलआईएम जैकब बल्लास इंडिया फंड III एलएलसी की 15.86% हिस्सेदारी और एगिलस डायग्नोस्टिक्स में रिसर्जेंस पीई इन्वेस्टमेंट्स की 8.05% हिस्सेदारी हासिल कर ली है। इसके अलावा, कंपनी ने दिसंबर 2024 में, इसने एगिलस में इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन की 7.61% हिस्सेदारी पहले ही हासिल कर ली थी।

                              इन अधिग्रहणों के साथ, कंपनी ने पीई निवेशकों के पास एगिलस में कुल 31.52% शेयरहोल्डिंग हासिल कर ली है। नतीजतन, एगिलस में कंपनी की हिस्सेदारी बढ़कर 89.2% हो गई।

                                JANUARY 20, 2025 / 1:06 PM IST

                                Stock Market Live Updates- अदाणी एंटरप्राइजेज पर जेफरीज बुलिश लेकिन घटाया टारगेट

                                जेफरीज ने इस शेयर पर अपनी Buy रेटिंग को बरकरार रखा है और इसके लिए 3800 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि एसेट मॉनेटाइजेशन से कैशफ्लो के बेहतर होने की उम्मीद है। कंपनी अपने फूड और FMCG बिजनेस की बिक्री से $2 बिलियन जुटाने की योजना पर काम कर रही है। इस बीच नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण लगभग पूरा हो गया है। सेल और मॉड्यूल क्षमता को दोगुना करने के लिए कैपेक्स की शुरुआत हो रही है।

                                  JANUARY 20, 2025 / 12:47 PM IST

                                  Stock Market Live Updates- Dixon Technologies ने KHY Electronic के साथ किया करार

                                  डिक्सन टेक्नोलॉजीज की सहायक कंपनी ने KHY इलेक्ट्रॉनिक के साथ बाध्यकारी समझौता किया है। कंपनी की सहायक कंपनी, इस्मार्टयू इंडिया (IsmartU India (IIPL) ने केएचवाई इलेक्ट्रॉनिक इंडिया के साथ एक बाध्यकारी समझौते पर हस्ताक्षर किया है। जिसके तहत IIPL 133 करोड़ रुपये में KHY से भूमि, भवन, मशीनरी और अन्य टेंजाइल एसेट्स का अधिग्रहण करेगी।

                                    JANUARY 20, 2025 / 12:31 PM IST

                                    Stock Market Live Updates- अदाणी पोर्ट्स पर जेफरीज ने घटाया टारगेट प्राइस

                                    जेफरीज ने इस शेयर पर अपनी Buy रेटिंग बनी हुई है। लेकिन इसका टारगेट प्राइस घटाकर ₹1,440 प्रति शेयर (पहले ₹1,855) कर दिया। ब्रोकरेज ने कहा कि दिसंबर तिमही में कंपनी की वॉल्यूम ग्रोथ 3% YoY और 9MFY25 में 7% YoY रही, जो FY25 के अनुमानित 12% से कम है।

                                      JANUARY 20, 2025 / 12:17 PM IST

                                      Stock Market Live Updates- कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 9% से ज्यादा चढ़ा

                                      कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के शेयर आज शुरुआती कारोबार में 9% से अधिक चढ़ गए। यह इस शेयर में पिछले 4 साल में आई कुल तेजी से भी ज्यादा है। इसके साथ ही कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर आज 20 जनवरी को निफ्टी पर सबसे अधिक चढ़ने वाला शेयर बन गया। सुबह 10.45 बजे के करीब, कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर एनएसई पर 8.82 फीसदी चढ़कर 1,913.70 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। कंपनी के शेयरों में यह तेजी इसके दिसंबर तिमाही के मजबूत नतीजों के बाद आई है, जिसके चलते अधिकतर ब्रोकरेज फर्मों ने इस शेयर की रेटिंग और टारगेट प्राइस दोनों को बढ़ा दिया है।

                                        JANUARY 20, 2025 / 12:06 PM IST

                                        Sensex Today - दोपहर 12 बजे के आस-पास बाजार का हाल

                                        आज दोपहर 12 बजे के आस-पास सेंसेक्स 578.86 अंक या 0.76 प्रतिशत ऊपर 77,198.19 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 148.70 अंक या 0.64 प्रतिशत नीचे 23,351.90 पर नजर आया। इस दौरान लगभग 2130 शेयर बढ़े। जबकि 1376 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं 146 शेयर ऐसे रहे जिनमें कोई बदलाव देखने को नहीं मिला।

                                          JANUARY 20, 2025 / 11:50 AM IST

                                          Stock Market Live Updates- BAJAJ FINANCE ने भारती एयरटेल के साथ करार किया

                                          BAJAJ FINANCE ने भारती एयरटेल के साथ करार किया। फाइनेंशियल सेवाओं के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म बनाने के लिए करार किया गया है। भारती एयरटेल BAJAJ FINANCE के 37 लाख ग्राहकों को प्रोडक्ट सेवा मुहैया कराएगी। इसके लिए भारती एयरटेल और BAJAJ FINANCE ने स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप करार किया है। भारती एयरटेल इस साल BAJAJ FINANCE के 10 प्रोडक्ट्स ऑफर करेगी

                                            JANUARY 20, 2025 / 11:38 AM IST

                                            Stock Market Live Updates- बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर

                                            बाजार के दिन के ऊपरी स्तर पर पहुंच कर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 23,300 के पार निकल कर कारोबार करता नजर आया। बैंक निफ्टी में भी आज तेजी दिख रही है। निफ्टी बैंक में करीब 700 प्वाइंट की तेजी नजर आई।

                                              JANUARY 20, 2025 / 11:22 AM IST

                                              Stock Market Live Updates- Adani Green पर जेफरीज ने घटाया टारगेट प्राइस

                                              ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इस शेयर पर अपनी Buy रेटिंग बनाए रखी है। लेकिन इसका टारगेट प्राइस घटाकर ₹1,300 प्रति शेयर कर दिया है, जो पहले ₹2,000 प्रति शेयर था। ब्रोकरेज ने कहा कि FY25 के पहले 9 महीनों में क्षमता में वृद्धि उसके अनुमान से कम रही। FY25–27 के लिए उसने क्षमता अनुमान 4-6 GW और EBITDA अनुमान 4-23% घटाए। उसने कहा कि JSW Energy के मुकाबले Adani Green प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।

                                                JANUARY 20, 2025 / 11:06 AM IST

                                                Sensex Today - सुबह 11 बजे के आस-पास बाजार का हाल

                                                आज सुबह 11 बजे के आस-पास सेंसेक्स 299.96 अंक या 0.39 प्रतिशत ऊपर 76,919.29 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 72.50 अंक या 0.31 प्रतिशत ऊपर 23,275.70 पर नजर आया। इस दौरान लगभग 1967 शेयर बढ़े। जबकि 1449 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं 154 शेयर ऐसे रहे जिनमें कोई बदलाव देखने को नहीं मिला।

                                                  JANUARY 20, 2025 / 10:48 AM IST

                                                  Stock Market Live Updates- Havells पर नोमुरा ने दी खरीदारी की राय

                                                  ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने इस शेयर के लिए अपनी रेटिंग को Neutral से बढ़ाकर Buy कर दी है। साथ ही उसने इसके लिए 1,943 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी की ग्रोथ मोमेंटम बनी रहने की उम्मीद है। मौजूदा वैल्यूएशन आकर्षक है। FY27 के बाद भी इसके EPS में 25%+ CAGR की संभावना है।

                                                    JANUARY 20, 2025 / 10:33 AM IST

                                                    Stock Market Live Updates- Laxmi Dental का शेयर ₹528 पर हुआ लिस्ट

                                                    लक्ष्मी डेंटल के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में धांसू एंट्री हुई और 23% से अधिक प्रीमियम पर लिस्ट होने के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। इसके आईपीओ को भी निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 114 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 428.00 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी 528.00 रुपये और NSE पर 542.00 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 23 फीसदी से अधिक लिस्टिंग गेन (Laxmi Dental Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। उछलकर BSE पर यह 538.20 रुपये (Laxmi Dental Share Price) पर पहुंच गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 25.75 फीसदी मुनाफे में हैं।

                                                      JANUARY 20, 2025 / 10:15 AM IST

                                                      Stock Market Live Updates- ग्लैंड फार्मा को यूएसएफडीए से ईआईआर प्राप्त हुआ

                                                      कंपनी को US Food and Drug Administration (US FDA) से हैदराबाद में अपनी पशमिलारम सुविधा के लिए इस्टैब्लिश्टमेंट इंस्पेक्शन रिपोर्ट प्राप्त हुई है। ये निरीक्षण बंद होने का संकेत देती है। यूएस एफडीए ने 25 जुलाई से 2 अगस्त, 2024 तक कंपनी की पशमिलारम सुविधा में गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिसेज का निरीक्षण किया था

                                                        JANUARY 20, 2025 / 10:04 AM IST

                                                        Sensex Today - सुबह 10 बजे के आस-पास बाजार का हाल

                                                        आज सुबह 10 बजे के आस-पास सेंसेक्स 151 अंक या 0.20 प्रतिशत ऊपर 76,770.33 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 20.10 अंक या 0.09 प्रतिशत नीचे 23,223.30 पर नजर आया। इस दौरान लगभग 1881 शेयर बढ़े। जबकि 1339 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं 172 शेयर ऐसे रहे जिनमें कोई बदलाव देखने को नहीं मिला।

                                                          JANUARY 20, 2025 / 9:48 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates- कोटक महिंद्रा बैंक पर मोतीलाल ओसवाल को 19 प्रतिशत तेजी की उम्मीद

                                                          कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर आगे 19 प्रतिशत की तेजी देख सकता है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने ऐसा अनुमान जताया है। ब्रोकरेज ने बैंक के अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के नतीजों के बाद इसके शेयरों के लिए रेटिंग को अपग्रेड कर "बाय" कर दिया है। इससे पहले साढ़े चार साल से इसने स्टॉक की रेटिंग "न्यूट्रल" रखी हुई थी। ब्रोकरेज ने कोटक महिंद्रा बैंक स्टॉक के लिए टारगेट प्राइस को 1,900 रुपये से बढ़ाकर 2,100 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यह शेयर के बीएसई पर शुक्रवार, 17 जनवरी को बंद भाव 1758.65 रुपये से 19 प्रतिशत ज्यादा है।

                                                            JANUARY 20, 2025 / 9:36 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates- बाजार की शुरुआत में गेनर्स और लूजर्स स्टॉक्स

                                                            बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई। निफ्टी पर श्रीराम फाइनेंस, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, टाटा स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स के शेयर प्रमुख लूजर्स स्टॉक्स रहे। जबकि कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर् प्रमुख गेनर्स स्टॉक्स में शामिल रहे

                                                              JANUARY 20, 2025 / 9:24 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates- बाजार की तेजी के साथ शुरुआत, कोटक महिंद्रा में जोरदार उछाल

                                                              आज बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई। निफ्टी 23,250 के ऊपर खुला जबकि सेंसेक्स में 200 अंक से ज्यादा ऊपर नजर आया। कोटक महिंद्रा बैंक 6% चढ़ा। बाजार खुलने के समय निफ्टी 83 अंक चढ़कर 23286 के स्तर पर खुला। जबकि सेंसेक्स 290 अंक चढ़कर 76909 के स्तर पर दिखाई दिया

                                                                JANUARY 20, 2025 / 9:13 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates- निफ्टी का कॉल और पुट ऑप्शन डेटा

                                                                निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

                                                                वीकली बेसिस पर 24,000 की स्ट्राइक पर 78.12 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

                                                                निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

                                                                22,700 की स्ट्राइक पर 46.54 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।

                                                                  JANUARY 20, 2025 / 9:06 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates- निफ्टी में 23000 का सपोर्ट टूटने पर 22670 तक की गिरावट मुमकिन- शेयरखान

                                                                  मिरे एसेट शेयरखान में तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी नीचे की ओर 23000 के मनोवैज्ञानिक स्तर की ओर फिसल सकता है। 23000 का सपोर्ट टूटने पर 22670 तक की गिरावट मुमकिन है। वहीं, अगर बिक्री के दबाव से निपटने में सफलता मिलती तो निफ्टी 23100 - 23300 के रेंज में कंसोलीडेट होता नजर आ सकता है।

                                                                    JANUARY 20, 2025 / 9:01 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates- 23400 से ऊपर के उछाल से बाजार में दिखेगा नए सिरे से खरीदारी का उत्साह

                                                                    एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि वीकली चार्ट पर निफ्टी ने माइनर अपर और लोअर शैडो के साथ एक छोटी बुलिश कैंडल बनाई है। तकनीकी रूप से यह वीकली मार्केट ऐक्शन डोजी कैंडल पैटर्न के गठन का संकेत है। आम तौर पर किसी अच्छे करेक्शन के बाद एक डोजी पैटर्न की पुष्टि संभावित रिवर्सल का संकेत होता है।

                                                                    रेंज मूवमेंट के बीच निफ्टी का शॉर्ट टर्म रुझान कमजोर बना हुआ है। 23400 से ऊपर का कोई निर्णायक उछाल बाजार में नए सिरे से खरीदारी का उत्साह भर सकता है। निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट 23100 पर दिख रहा है।

                                                                      JANUARY 20, 2025 / 8:56 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates- बैंक निफ्टी के 49200 से ऊपर जाने पर 49800-50000 के लेवल संभव

                                                                      कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले का कहना है कि तकनीकी रूप से डेली और इंट्राडे चार्ट पर निफ्टी अभी भी निचले स्तर पर बना हुआ है जो वर्तमान स्तरों से और अधिक कमज़ोरी का संकेत दे रहा है। वर्तमान बाजार की बनावट कमज़ोर है,लेकिन यह ओवरसोल्ड भी है। इसलिए,शॉर्ट टर्म ट्रेडरों के लिए लेवव बेस्ड ट्रेडिंग आदर्श रणनीति होगी।

                                                                      तेजड़ियों के लिए 23300/76900 एक अहम रजिस्टेंस स्तर के रूप में कार्य करेगा। इस स्तर से ऊपर,हम 23500/77500 और 23590/77800, या 20-डे सिंपल मूविंग एवरेज (SMA) तक पुलबैक रैली देखने को मिल सकती है। दूसरी ओर, 23100/76300 एक अहम सपोर्ट जोन के रूप में कार्य करेगा। इस स्तर से नीचे बाजार 23000/76000 तक फिसल सकता है। आगे की कमजोरी संभावित रूप से निफ्टी को 22850/75700 तक खींच सकती है।

                                                                      बैंक निफ्टी की बात करें तो जब तक यह 49200 से नीचे कारोबार कर रहा है, तब तक कमजोर सेंटीमेंट जारी रहने की संभावना है। नीचे की ओर, यह 48000-47600 के स्तर को छू सकता है। हालांकि, अगर यह 49200 से ऊपर जाने में कामयाब रहता है तो 49800-50000 तक पहुंचने की संभावना काफी बढ़ जाएगी।

                                                                        JANUARY 20, 2025 / 8:48 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates- आज के लिए बाजार का ट्रेड सेट अप

                                                                        Nifty Trade setup : निफ्टी 50 इंडेक्स ने अपनी तीन दिन की तेजी की लय तोड़ दी और 17 जनवरी को 0.50 फीसदी तक गिर गया। इसने पिछले कुछ सत्रों के हायर हाई, हायर लो फॉर्मेशन को नकार दिया। एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाजार को पॉजिटिव जोन में वापस आने और टिके रहने के लिए एक मजबूत ट्रिगर की जरूरत है। इसलिए, जब तक निफ्टी सभी अहम मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार करता रहेगी तब तक इसमें कंसोलीडेशन जारी रह सकता है। निफ्टी के लिए 23,200 पर तत्काल सपोर्ट और उसके बाद 23,050 पर अगला बड़ा सपोर्ट है। हालांकि,अगर निफ्टी 23,400 (जो 50-वीक ईएमए और 10-डे ईएमए के साथ मेल खाता है) से ऊपर मजबूती से बंद होने में कामयाब होता है तो इसमें 23,600 का स्तर भी देखने को मिल सकता है।

                                                                          JANUARY 20, 2025 / 8:42 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates- पिछले हफ्ते कैसा रहा भारतीय बाजारों का हाल

                                                                          पिछले हफ्ते ब्रॉडर इंडेक्सों ने बेंचमार्क इंडेक्सों के मुताबिक ही प्रदर्शन किया। इनमें लगातार दूसरे सप्ताह भी गिरावट का सिलसिला जारी रहा। मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5-1 फीसदी की गिरावट आई। इस सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 759.58 अंक या 0.98 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76,619.33 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 सूचकांक 228.3 अंक या 0.97 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,203.20 पर बंद हुआ।

                                                                          हालांकि, ब्रॉडर इंडेक्सों में बीएसई मिड-कैप और बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्सों में 1-1 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि बीएसई लार्ज-कैप इंडेक्स में 0.5 प्रतिशत की गिरावट आई।

                                                                          सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो निफ्टी आईटी इंडेक्स में लगभग 6 फीसदी की गिरावट आई, निफ्टी रियल्टी में 2.5 फीसगी की गिरावट आई, निफ्टी हेल्थकेयर, मीडिया, एफएमसीजी इंडेक्स में 2 फीसदी से अधिक की गिरावट आई। वहीं, निफ्टी पीएसयू बैंक और मेटल इंडेक्स में 3 फीसदी की बढ़त हुई।

                                                                          विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सप्ताह के दौरान 25,218.60 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 25,151.27 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी। हालांकि, इस महीने में अब तक एफआईआई ने 46,576.06 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची है और डीआईआई ने 49,367.14 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी है।

                                                                            JANUARY 20, 2025 / 8:39 AM IST

                                                                            Stock Market Live Updates- Wipro का Q3 में मुनाफा 4.5% बढ़कर 3,354 करोड़ रुपये रहा

                                                                            दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो ने शुक्रवार 17 जनवरी को मौजूदा वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा तिमाही आधार पर 4.5 फीसदी बढ़कर 3,354 करोड़ रुपये रहा। यह दलाल स्ट्रीट के अनुमानों से अधिक है। हालांकि कंपनी का दिसंबर तिमाही में रेवेन्यू 22,319 करोड़ रुपये पर लगभग सपाट रहा और इसे तिमाही आधार पर महज 0.1 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई

                                                                              JANUARY 20, 2025 / 8:30 AM IST

                                                                              Stock Market Live Updates- Jio Financial Q3 में मुनाफा फ्लैट रहकर 295 करोड़, रेवेन्यू 6% बढ़ा

                                                                              नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे सामने आ गए हैं। तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर फ्लैट रहकर 294.78 करोड़ रुपये रहा। शेयर बाजारों को दी गई जानकारी के मुताबिक, एक साल पहले कंपनी का शुद्ध मुनाफा 293.82 करोड़ रुपये था।

                                                                              दिसंबर 2024 तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू एक साल पहले के मुकाबले लगभग 6 प्रतिशत की बढ़त के साथ 438.35 करोड़ रुपये रहा। दिसंबर 2023 तिमाही में यह 413.61 करोड़ रुपये था। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की फाइनेंशियल सर्विसेज आर्म है। यह शेयर बाजारों में अगस्त 2023 में लिस्ट हुई थी।

                                                                                JANUARY 20, 2025 / 8:20 AM IST

                                                                                Stock Market Live Updates- Tech Mahindra Q3 में मुनाफा 92% बढ़कर 983 करोड़ रुपये, रेवेन्यू 1.4% बढ़ा

                                                                                आईटी कंपनी टेक महिंद्रा का अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 92 प्रतिशत बढ़कर 983.2 करोड़ रुपये हो गया। शेयर बाजारों को दी गई जानकारी के मुताबिक, एक साल पहले कंपनी का शुद्ध मुनाफा 510.4 करोड़ रुपये था। दिसंबर 2024 तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू एक साल पहले के मुकाबले 1.4 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 13285.6 करोड़ रुपये रहा। दिसंबर 2023 तिमाही में यह 13101.3 करोड़ रुपये था

                                                                                  JANUARY 20, 2025 / 8:12 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Updates- RBL Bank का दिसंबर तिमाही में मुनाफा 86% गिरा

                                                                                  RBL Bank Q3 Result: प्राइवेट सेक्टर के RBL बैंक ने अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं। तिमाही के दौरान बैंक का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 86 प्रतिशत घटकर 32.63 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले मुनाफा 233.09 करोड़ रुपये था। बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि दिसंबर तिमाही के दौरान उसकी स्टैंडअलोन इनकम एक साल पहले के मुकाबले 16 प्रतिशत बढ़कर 4609.66 करोड़ रुपये हो गई। दिसंबर 2023 तिमाही में यह 3968.95 करोड़ रुपये थी

                                                                                    JANUARY 20, 2025 / 8:01 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Updates- Kotak Mahindra Bank के तीसरी तिमाही के नतीजे अच्छे

                                                                                    प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक कोटक महिंद्रा बैंक का दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर शुद्ध मुनाफा 10 फीसदी बढ़ गया। हालांकि दूसरी तरफ बैंक की एसेट क्वालिटी थोड़ी कमजोर पड़ी है और तिमाही आधार पर ग्रॉस एनपीए बढ़ा है। बैंक ने आज दिसंबर तिमाही के नतीजे पेश किए हैं और इसके मुताबिक अक्टूबर-दिसंबर 2024 में सालाना आधार पर शुद्ध मुनाफा 10 फीसदी बढ़कर 4,701.02 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। शेयरों की बात करें तो नतीजे आने के एक दिन पहले शुक्रवार 17 जनवरी को यह बीएसई पर 2.58 फीसदी की गिरावट के साथ 1758.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ था। इससे पहले लगातार तीन कारोबारी दिनों में यह करीब 4 फीसदी मजबूत हुआ था

                                                                                      JANUARY 20, 2025 / 7:56 AM IST

                                                                                      Stock Market Live Updates- 20 जनवरी का मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                      गुड मॉर्निंग, मनीकंट्रोल हिंदी के मार्केट लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। देश और दुनिया के बाजारों की खबरें इस ब्लॉग के जरिये हम प्रस्तुत करेंगे। बाजार के बारे में खबरों को जानने के लिए इस ब्लॉग के जरिये हमारे साथ बने रहें।