Get App

लाइव ब्लॉग

Curated By: Sujata Yadav JULY 04, 2023 / 3:40 PM IST

Closing Bell: सेंसेक्स 270 अंक चढ़ा, निफ्टी 19400 के करीब हुआ बंद, Bajaj Finance, Hero Moto रहे टॉप गेनर

Closing Bell: कारोबार के अंत में सेंसेक्स 274.00 अंक यानी 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 65,479.05 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 66.45 अंक यानी 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 19389.00 के स्तर पर बंद हुआ

Closing Bell: फिन निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार में जोश देखने को मिला। बाजार लगातार छठे दिन बढ़त पर लेकर बंद होने में कामयाब रहा और रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ।  निफ्टी बैंक भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिली जबकि IT, बैंकिंग, फार्मा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। ऑटो, इंफ्रा, एनर्जी शेयरो में दबाव रहा। PSE, रियल्टी, मेटल शे

Stock Market Today Live
Stock Market Today Live
JULY 04, 2023 / 3:37 PM IST
Closing Bell: सेंसेक्स 270 अंक चढ़ा, निफ्टी 19400 के करीब हुआ बंद
फिन निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार में जोश देखने को मिला। बाजार लगातार छठे दिन बढ़त पर लेकर बंद होने में कामयाब रहा और रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिली जबकि IT, बैंकिंग, फार्मा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। ऑटो, इंफ्रा, एनर्जी शेयरो में दबाव रहा। PSE, रियल्टी, मेटल शेयरों में मुनाफावूसली हावी रहा।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 274.00 अंक यानी 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 65,479.05 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 66.45 अंक यानी 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 19389.00 के स्तर पर बंद हुआ।
    JULY 04, 2023 / 3:17 PM IST

    Stock Market LIVE Updates:HERO MOTOCORP पर नोमुरा की राय

    नोमुरा ने हीरो मोटोकॉर्प पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 2,870 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि आकर्षक कीमतों पर हार्ले X440 की लॉन्चिंग हुई है। बाइक की कीमतें 2.29 लाख रुपये से 2.69 लाख रुपये के बीच है। देश में हार्ले की सबसे अफोर्डेबल बाइक है।

      JULY 04, 2023 / 3:06 PM IST

      Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

      आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 19300, 19400 और 19500 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 19300, 19200 और 19000 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 45300, 45400 और 45500 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 45200, 45100 और 45000 के स्तर पर नजर आये।

        JULY 04, 2023 / 3:02 PM IST
        Stock Market LIVE Updates:GR INFRAPROJECTS ने ईस्ट कोस्ट रेलवे के साथ 587.6 करोड़ रुपये का EPC करार लागू किया
        ईस्ट कोस्ट रेलवे के साथ 587.6 करोड़ रुपये का EPC करार लागू किया है। फिलहाल एनएसई पर GR INFRAPROJECTS का शेयर 2.05 रुपये यानी 2.05 फीसदी की बढत के साथ 1286 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था। स्टॉक का डे हाई 1,298.80 रुपये है जबकि डे लो 1,268.15 रुपये है।
          JULY 04, 2023 / 2:53 PM IST

          Stock Market LIVE Updates:एंजेल वन के समीत चव्हाण की बाजार पर राय

          एंजेल वन के समीत चव्हाण का कहना है कि एक कंसोलीडेशन के बाद बाजार पिछले सोमवार के निचले स्तर से तेज बढ़त दिखाते हुए 700 अंक से ज्यादा बढ़ गया है। हायर टाइम फ्रेम चार्ट पर दिख बड़े ब्रेकआउट से संकेत मिलता है कि शॉर्ट टर्म में बाजार की ये तेजी जारी रह सकती है। समीत चव्हाण का ये भी कहना है कि हाल के सत्रों में आए तेज उछाल के कारण इंडीकेटर ओवरबॉट ज़ोन में प्रवेश कर रहे हैं। इसके साथ ही डेली चार्ट पर भाव 5EMA से काफी ज्यादा अंतर दिखा रही हैं। ऐसे में बीच में किसी करेक्शन या कंसोलीडेशन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। ऐसे में ट्रेडर्स को कुछ मुनाफा जेब में रखने और किसी गिरावट में खरीदारी के मौके तलाशने की सलाह होगी।

            JULY 04, 2023 / 2:37 PM IST

            Stock Market LIVE Updates:AUROBINDO PHARMA ने Viatris Inc के साथ $48 Mn का करार किया, शेयर की चाल सपाट

            कंपनी ने Viatris Inc के साथ $48 Mn का करार किया है। फिलहाल AUROBINDO PHARMA का शेयर एनएसई पर 0.75 रुपये यानी 0.08 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 712.95 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था। स्टॉक का डे हाई 718.80 रुपये पर है जबकि डे लो 708.85 रुपये है।

              JULY 04, 2023 / 2:27 PM IST

              Stock Market LIVE Updates:Torrent Power ने ग्रीन हाइड्रोजन पायलट प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया

              कंपनी ग्रीन हाइड्रोजन पायलट प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया है। सिटी गैस डिस्ट्रीब्युशन में ब्लेंडिंग के साथ नैचुरल गैस के लिए प्रोजेक्ट है। 8 महीने में प्रोजेक्ट पूरा होने की उम्मीद है। फिलहाल Torrent Power का शेयर एनएसई पर 6.15 रुपये यानी 1.01 फीसदी की गिरावट के साथ 600 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                JULY 04, 2023 / 2:01 PM IST

                Stock Market LIVE Updates:Chalet Hotels बोर्ड ने नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर के जरिए 500 करोड़ रुपए तक जुटाने को मंजूरी दी

                बोर्ड ने नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर के जरिए 500 करोड़ रुपए तक जुटाने को मंजूरी दी है। कंपनी प्रोमोटर्स से भी 100 करोड़ रुपए तक जुटाने को मंजूरी मिली है। फिलहाल Chalet Hotels का शेयर एनएसई पर 1.70 रुपये यानी 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 439.60 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                  JULY 04, 2023 / 1:56 PM IST

                  Stock Market LIVE Updates:IDFC First Bank पर CLSA की राय

                  सीएलएसए ने IDFC First Bank पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग की राय दी है और स्टॉक को 85 रुपये का लक्ष्य दिया है। होल्डिंग कंपनी IDFC के प्रस्तावित मर्जन के लिए बैंक ने स्वैप रेश्यो की जानकारी दी है। IDFC शेयरहोल्डर्स के लिए स्वैप रेश्यो पॉजिटिव बात है। बैंक का शेयर काउंड 2.5% तक घटेगा। स्वैप रेश्यो में होल्डिंग कंपनी को 6.3% का डिस्काउंट, CMP के आधार पर 19.5% का डिस्काउंट है।

                    JULY 04, 2023 / 1:35 PM IST

                    Stock Market LIVE Updates:जियो भारत पर सिटी की राय


                    जियो भारत को लेकर विदेशी ब्रोकरेज हाउस बुलिश है। सिटी ने कहा कि जियो भारत पर 999 से मांग में शुरुआती ग्रोथ का अनुमान दिया है। जियो का सब्सक्राइबर बेस बढ़ाने पर जोर है। सेक्टर में ट्रैरिफ बढ़ने की संभावना करीब खत्म हुआ है। शुरुआत में कार्बन फोन सप्लाई करेगा। बाद में दूसरी कंपनियों को ऑर्डर मिलेगा।

                      JULY 04, 2023 / 1:22 PM IST

                      Stock Market LIVE Updates:आयशर मोटर्स में तगड़ी बिकवाली

                      हीरो और हार्ले डेविडसन की नई बाइक लॉन्च होने से आयशर मोटर्स के पसीने छूटे है। कंपटीशन बढ़ने की आशंका से शेयर 5% फिसला है। वहीं हीरो मोटो में 2% से ज्यादा की तेजी आई है।

                        JULY 04, 2023 / 1:15 PM IST
                        Stock Market LIVE Updates:VODAFONE IDEA ने ‘SUPER HOUR’ ऑफर लॉन्च किया, लाल निशान में शेयर
                        कंपनी ने ‘SUPER HOUR’ ऑफर लॉन्च किया है। 24 में 60 मिनट के लिए अनलिमिटेड डाटा है। ‘SUPER DAY’ प्लान में 49 में 24 घंटे के लिए 6GB डाटा का ऑफर दिया है। फिलहाल एनएसई पर VODAFONE IDEA का शेयर 0.10 रुपये यानी 1.99 फीसदी की गिरावट के साथ 7.45 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।
                          JULY 04, 2023 / 1:00 PM IST

                          Stock Market LIVE Updates:बाजार की बड़ी बातें

                          फाइनेंस निफ्टी की एक्सपायरी से पहले रिकॉर्ड ऊंचाई पर बाजार कारोबार कर रहा है। निफ्टी 19400 के पार निकला है। निफ्टी बैंक में करीब 300 अंकों की तेजी आई है। निफ्टी फाइनेंशियल इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर है और मिडकैप में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। PSU बैंक, रियल्टी और शराब शेयरों में खरीदारी हो रही है। ऑटो, एनर्जी और FMCG शेयरों में दबाव बना हुआ है।

                            JULY 04, 2023 / 12:50 PM IST

                            Stock Market LIVE Updates: Biocon ने US में बायोसिमिलर Adalimumab लॉन्च किया

                            बायोलॉजिक्स ने US में बायोसिमिलर Adalimumab लॉन्च किया है। इसके साथ ही कंपनी इम्यूनोलॉजी सेगमेंट में प्रवेश कर लिया है। Adalimumab US में चौथा बायोसिमिलर प्रोडक्ट है।

                              JULY 04, 2023 / 12:28 PM IST
                              Stock Market LIVE Updates:NBCC को 262 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला
                              एनबीसीसी को 262 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी को विदेश मंत्रालय से 262 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। विदेश मंत्रालय से MEA हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के रीडेवलपमेंट का ऑर्डर मिला है। करेंसी नोट प्रेस, नासिक के साथ MoU किया है। फिलहाल एनएसई पर एनबीसीसी का शेयर 0.95 रुपये यानी 2.54 फीसदी की बढ़त के साथ 40.35 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।
                                JULY 04, 2023 / 12:19 PM IST
                                Stock Market LIVE Updates:रिकॉर्ड ऊंचाई पर बैंक निफ्टी
                                बैंक निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी के 12 में से 8 शेयरों में तेजी देखने को मिल रहा है जबकि सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में खरीदारी हो रही है। वहीं निफ्टी के 50 में से 30 शेयरों में तेजी देखने को मिली।
                                  JULY 04, 2023 / 12:09 PM IST

                                  Stock Market LIVE Updates:Gujarat Gas पर Morgan Stanley की राय

                                  मॉर्गन स्टैनली ने Gujarat Gas पर ओवरवेट रेटिंग की राय दी है और स्टॉक के लिए 559 रुपये का लक्ष्य दिया है। सरकार ने इंडस्ट्रियल इस्तेमाल वाले प्रोपेन गैस पर इंपोर्ट ड्यूटी है। भारत जरूरत का दो तिहाई प्रोपेन आया करता है । एक हिस्से का दसवां हिस्सा प्रोपेन का इंडस्ट्री में इस्तेमाल है। ड्यूटी में बढ़ोतरी से गैस के ASP में 8% की बढ़ोतरी की है।

                                    JULY 04, 2023 / 11:53 AM IST
                                    Stock Market LIVE Updates:ZYDUS LIFE को US FDA से Oxcarbazepine Tablets को मंजूरी मिली
                                    US FDA से Oxcarbazepine Tablets को मंजूरी मिली है। Oxcarbazepine Tablets दौरा पड़ने के इलाज की दवा है। फिलहाल ZYDUS LIFE का शेयर एनएसई पर 2.70 रुपये यानी 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 575.75 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था ।
                                      JULY 04, 2023 / 11:37 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates:M&M Finance पर Jefferies की राय

                                      जेफरीज ने M&M Finance परहोल्ड रेटिंग की राय दी है और स्टॉक के लिए 270 रुपये का लक्ष्य दिया है। पहली तिमाही में लोन और डिस्बर्समेंट 28-28% के सालाना ग्रोथ पर है। पहली तिमाही में लोन और डिस्बर्समेंट का आंकड़ा अनुमान से बेहतर रहे है। पहली तिमाही में सालना आधार पर कलेक्शन एफिशिएंसी 96% पर रही है। कंपनी को स्टेज-3 एसेट्स में 4.4% की ग्रोथ का अनुमान है। कंपनी को स्टेज-2 एसेट्स में 55 बेसिस प्वॉइंट ग्रोथ का अनुमान है। GNPA में डायवर्जेंस की जानकारी नहीं दी गई।

                                        JULY 04, 2023 / 11:21 AM IST
                                        Stock Market LIVE Updates:SUN PHARMA के प्रोमोटर ने 51.30 लाख शेयर गिरवी रखे
                                        सन फार्मा के प्रमोटर्स ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि 30 जून को उन्होंने 51.30 लाख शेयर गिरवी रखे है। मार्च 2023 तक प्रमोटर्स की कुल हिस्सेदारी 54.48 फीसदी है । इसमें से उस समय कुल 1.78 फीसदी गिरवी रखी थी।
                                          JULY 04, 2023 / 11:09 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates:नवीन फ्लोरीन पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                                          मॉर्गन स्टैनली ने नवीन फ्लोरीन पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 5186 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि पूंजी जुटाने का उपयोग नई स्पेशियालिटी/हाई वैल्यू वाले प्रोजेक्ट्स के लिए किया जाएगा। निवेशकों ने ऐतिहासिक रूप से त्वरित कैपेक्स निवेश को अनुकूल रूप से देखा है।

                                            JULY 04, 2023 / 11:02 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates:Hero MotoCorp का शेयर 3% उछला

                                            हीरो मोटो और हार्ले डेविडसन की X440 बाइक लॉन्च की है। X440 की कीमत 2.29 लाख रुपए से शुरू हुई है। आज से हार्ले डेविडसन X440 की बुकिंग शुरू होगी। हीरो डीलरशिप के जरिए देशभर में ये बाइक बेची जाएगी। फिलहाल हीरो मोटोकॉर्प का शेयर एनएसई पर 96.75 रुपये यानी 2.70 फीसदी की बढ़त के साथ 2976.80 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                              JULY 04, 2023 / 11:01 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates:Hero MotoCorp का शेयर 3% उछला

                                              हीरो मोटो और हार्ले डेविडसन की X440 बाइक लॉन्च की है। X440 की कीमत 2.29 लाख रुपए से शुरू हुई है। आज से हार्ले डेविडसन X440 की बुकिंग शुरू होगी। हीरो डीलरशिप के जरिए देशभर में ये बाइक बेची जाएगी। फिलहाल हीरो मोटोकॉर्प का शेयर एनएसई पर 96.75 रुपये यानी 2.70 फीसदी की बढ़त के साथ 2976.80 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                JULY 04, 2023 / 10:41 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates:रत्नावीर प्रिसिजन इंजीनियरिंग को आईपीओ के लिए सेबी की हरी झंडी मिली

                                                गुजरात स्थित स्टेनलेस स्टील बनाने वाली कंपनी रत्नवीर प्रिसिजन इंजीनियरिंग को आईपीओ के जरिए फंड जुटाने के लिए सेबी से मंजूरी मिल गई है। गुजरात स्थित एक अन्य कंपनी, एसपीसी लाइफ साइंसेज के बाद, यह दूसरा आईपीओ है जिसे पिछले हफ्ते भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) से हरी झंडी मिली है। आईपीओ के ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस के मुताबिक रत्नवीर के 1.74 करोड़ इक्विटी शेयरों के आईपीओ में 1.53 करोड़ शेयरों का इश्यू और प्रमोटर विजय रमनलाल संघवी द्वारा 21 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल शामिल है।

                                                  JULY 04, 2023 / 10:29 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates:HMA Agro की लिस्टिंग 7% प्रीमियम पर हुई

                                                  नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज इस शेयर की लिस्टिंग 7% के प्रीमियम भाव पर हुआ है। इसका मतलब है कि लिस्टिंग के दिन ही इस शेयर ने निवेशकों को फायदा दिया है। मंगलवार को NSE पर ये शेयर 625 रुपए प्रति शेयर और BSE पर 615 रुपए प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुआ। NSE पर ये शेयर 7% प्रीमियम भाव पर लिस्ट हुआ है। जबकि, इसका इश्यू प्राइस 585 रुपए प्रति शेयर पर था। लिस्टिंग के बाद भी शेयर में तेजी देखने को मिली रही है।

                                                    JULY 04, 2023 / 10:10 AM IST

                                                    Stock Market LIVE Updates:IDFC FIRST BANK पर सीएलएसए की राय

                                                    सीएलएसए ने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 85 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि प्रस्तावित मर्जर के लिए स्वैप रेश्यो की घोषणा की गई है। IDFC के शेयरधारकों के लिए स्वैप रेश्यो पॉजिटिव है। IDFC Bank के शेयरों की संख्या 2.5% घटेगी। IDFC Bank की बुक वैल्यू प्रति शेयर 4.9% बढ़ेगी।

                                                      JULY 04, 2023 / 9:54 AM IST

                                                      Stock Market LIVE Updates:पहली तिमाही में बजाज फाइनेंस ने पेश किए अच्छे अपडेट, शेयर 7% उछला

                                                      पहली तिमाही में कंपनी ने 99 लाख नए लोन जारी किए हैं. इसमें 34% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। पहली तिमाही कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 2.04 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 32% 2.70 लाख करोड़ रुपए पर रहा। जबकि, इस दौरान कुल डिपॉजिट 34,102 करोड़ रुपए से बढ़कर 49,900 करोड़ रुपए रहा। पहली तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड नेट लिक्विडिटी सरप्लस करीब 12,700 करोड़ रुपए रहा।

                                                      फिलहाल बजाज फाइनेंस का शेयर एनएसई पर 473.55 रुपये यानी 6.46 फीसदी की बढ़त के साथ 7810 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                        JULY 04, 2023 / 9:32 AM IST

                                                        Stock Market LIVE Updates:Tube Investments ने जयम ऑटोमोटिव्स के साथ किया करार

                                                        चेन्नई स्थित मुरुगप्पा ग्रुप (Murugappa Group) प्रमोटेड ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया (TII) ने सोमवार को अपनी सब्सिडियरी टीआई क्लीन मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड (TICMPL) के माध्यम से स्मॉल कमर्शियल इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में कदम रखने की घोषणा की है। TICMPL ने जयम ऑटोमोटिव्स (Jayem Auto) के साथ एक समझौता किया है।

                                                          JULY 04, 2023 / 9:21 AM IST
                                                          Market Open:निफ्टी पहली बार 19,400 के पार खुला
                                                          04 जुलाई को बाजार की शुरुआत शानदार बढ़त के साथ हुई है। बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला है। निफ्टी पहली बार 19,400 के पार खुला है। निफ्टी 19,406 के रिकॉर्ड स्तर पर सेटल हुआ जबकि सेंसेक्स पहली बार 65,500 के पार निकला है। सेंसेक्स 280.68 अंक यानी 0.43 फीसदी की बढ़त साथ 65,485.73 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 73.90 अंक यानी 0.38 फीसदी की बढ़त साथ 19,396.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
                                                            JULY 04, 2023 / 9:07 AM IST

                                                            Market in pre-open:प्री-ओपनिंग में बाजार ने दिखी बढ़त


                                                            प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 298.13 अंक यानी 0.46 फीसदी की बढ़त साथ 65,440.62 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 105.45 अंक यानी 0.55 फीसदी की बढ़त साथ 19428 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

                                                              JULY 04, 2023 / 9:02 AM IST

                                                              Stock Market LIVE Updates:NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

                                                              04 जुलाई को NSE पर 1 स्टॉक Indiabulls Housing Finance F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

                                                                JULY 04, 2023 / 8:55 AM IST

                                                                Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

                                                                निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 19258 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 19232 और 19190 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 19343 फिर 19369 और 19411 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

                                                                Nifty Bank

                                                                निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 44951और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 44840 और 44660 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 45311 फिर 45422 और 45602 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

                                                                  JULY 04, 2023 / 8:42 AM IST

                                                                  Stock Market LIVE Updates:SENCO GOLD का IPO आज खुलेगा

                                                                  ज्वेलरी की रिटेल कंपनी SENCO GOLD का IPO आज खुलेगा। निवेशक इस इश्यू में 6 जुलाई तक निवेश कर सकेंगे। प्राइस बैंड 301 से 317 रुपए के बीच है। एंकर निवेशकों ने 121 करोड़ रुपए लगाए । इश्यू के तहत 270 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी होंगे। इसके अलावा, 135 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी। OFS के तहत SAIF पार्टनर्स इंडिया IV लिमिटेड द्वारा शेयरों की बिक्री होगी, जिसके पास कंपनी में 19.23% हिस्सेदारी है। इस ऑफर से मिलने वाले फंड का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए होगा।

                                                                    JULY 04, 2023 / 8:35 AM IST

                                                                    Stock Market LIVE Updates:कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान की बाजार पर राय

                                                                    कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान का कहना है कि जून में शानदार जीएसटी संग्रह के कारण बाजार की रिकॉर्ड तोड़ गति जारी रही। पिछले कुछ दिनों में देश के अधिकांश हिस्सों में मॉनसून के पहुंचने से निवेशक खुश हो गए हैं। बाजार में आ रहे जोरदार विदेशी निवेश और मजबूत मौक्रो आंकड़ों से भी बाजार के सेंटीमेंट को बूस्ट मिला है। तकनीकी रूप से देखें तो निफ्टी 19250 से 19335 के बीच मंडरा रहा है। निफ्टी का शॉर्ट टर्म टेक्निकल सेट अप अभी भी पॉजिटिव है। हालांकि अस्थायी ओवरबॉट स्थिति के कारण हमें ऊपरी स्तरों पर कुछ मुनाफावसूली देखने को मिल सकती। ट्रडर्स के लिए 19250-19180 का स्तर काफी अहम है। जबकि 19400-19435 के स्तर पर निफ्टी के लिए रजिस्टेंस दिख रहा है।

                                                                      JULY 04, 2023 / 8:16 AM IST

                                                                      Stock Market LIVE Updates:FIIs-DIIs के आंकड़े

                                                                      महीने के पहले कारोबारी दिन विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कैश मार्केट में 1,995.92 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं। जबकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कल कैश मार्केट में 337.80 करोड़ रुपए की बिकवाली की है।

                                                                        JULY 04, 2023 / 8:10 AM IST

                                                                        अमेरिकी शेयर बाजार

                                                                        सोमवार को अमेरिकी बाजार में हल्की बढ़त ही देखने को मिली. डाओ जोंस 0.03%, S&P 500 इंडेक्स 0.12% और नैस्डैक कम्पोजिट में 0.21% की मामूली बढ़त ही देखने को मिली । अमेरिकी बाजार आज बंद रहेंगे । कल के कारोबार में टेस्ला के शेयरों में सबसे ज्यादा 6.9% की बढ़त रही। कंपनी ने हाल ही में डिलीवरी और प्रोडक्शन के आंकड़े जारी किे हैं जोकि एनालिस्टों के अनुमान से बेहतर है। टेस्ला में तेजी के बाद कल दूसरे EV मेकर Rivian, Fisker और Lucid में भी तेजी देखने को मिली।

                                                                          JULY 04, 2023 / 8:05 AM IST

                                                                          Stock Market LIVE Updates:03 जुलाई को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                          3 जुलाई को पहली बार सेंसेक्स ने 65000 को पार करते हुए नई रिकॉर्ड ऊंचाई हासिल की। इंडेक्स को तेल-गैस और फाइनेंशियल शेयरों से जोरदार सपोर्ट मिला। कारोबार के अंत में, सेंसेक्स 486.49 अंक या 0.75 फीसदी बढ़कर 65205.05 पर और निफ्टी 133.50 अंक या 0.70 फीसदी बढ़कर 19322.50 पर बंद हुआ है।

                                                                            JULY 04, 2023 / 7:56 AM IST

                                                                            Stock Market LIVE Updates:IDFC और IDFC FIRST BK का मर्जर मंजूर

                                                                            IDFC FIRST BANK के बोर्ड ने अपने साथ IDFC के मर्जर को मंजूरी दी है। IDFC के 100 शेयर के बदले IDFC FIRST BANK के 155 शेयर मिलेंगे । बैंक ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा "मर्जर के बाद बैंक के प्रति शेयर बुक वैल्यू में 4.9 फीसदी की बढ़ोतरी होगी।'' इससे पहले 21 मार्च को IDFC लिमिटेड और IDFC फाइनेंशियल होल्डिंग कंपनी लिमिटेड ने बैंक के साथ विलय के लिए शेयर एक्सचेंज रेश्यो पर निष्पक्ष राय के लिए एक्सिस कैपिटल लिमिटेड को नियुक्त किया था।

                                                                              JULY 04, 2023 / 7:51 AM IST

                                                                              Stock Market LIVE Updates:Vedanta ने जारी किए पहली तिमाही के उत्पादन आंकड़े

                                                                              Vedanta का कुल एल्युमीनियम प्रोडक्शन पिछले साल के मुकाबले 2 फीसदी बढ़ा है। वहीं पहली तिमाही में माइन मेटल प्रोडक्शन रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंच गया है। पिछले साल के मुकाबले ऑयल एंड गैस प्रोडक्शन में गिरावट देखने को मिली है। हालांकि पिछली तिमाही के मुकाबले ये स्थिर रहे हैं। वहीं पावर सेल्स में भी बढ़त देखने को मिली है।

                                                                                JULY 04, 2023 / 7:49 AM IST

                                                                                Stock Market LIVE Updates: Q1 में बजाज फाइनेंस का AUM 32% बढ़ा

                                                                                पहली तिमाही में बजाज फाइनेंस ने अच्छे अपडेट पेश किए है। AUM 32% बढ़कर 2 लाख 70 करोड़ पहुंचा है जबकि नए लोन 99 लाख करोड़ पहुंचे है। वहीं डीमार्ट की बिक्री 18% बढ़ी है।

                                                                                  JULY 04, 2023 / 7:46 AM IST

                                                                                  Global Market Cues:एशियाई बाजारों की चाल

                                                                                  इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। GIFT NIFTY की चाल सपाट है। वहीं, निक्केई करीब 1.08 फीसदी की गिरावट के साथ 33,392.29 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.18 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.01 फीसदी चढ़कर 17,086.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 19,347.70 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट फ्लैट कारोबार कर रहा है।

                                                                                    JULY 04, 2023 / 7:43 AM IST

                                                                                    Global Market Cues:ग्लोबल मार्केट से संकेत सुस्त

                                                                                    ग्लोबल मार्केट से संकेत सुस्त मिल रहे है। एशिया में कमजोरी दिख रही है लेकिन GIFT NIFTY और US FUTURES में फ्लैट कामकाज हो रहा है। कल हल्की बढ़त के साथ अमेरिकी बाजार बंद हुए थे जबकि आज Independence Day के मौके पर अमेरिकी बाजार बंद रहेंगे। अमेरिकी बाजार कल फ्लैट बंद हुए। डाओ जोंस 11 अंक चढ़कर बंद हुआ जबकि नैस्डेक करीब 30 अंक चढ़कर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ ।

                                                                                      JULY 04, 2023 / 7:43 AM IST

                                                                                      Stock Market LIVE Updates: सुप्रभात दोस्तो, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।