Get App

लाइव ब्लॉग

Curated By: Sujata Yadav JULY 21, 2023 / 3:38 PM IST

Closing Bell: सेंसेक्स 887 अंक टूटा, निफ्टी 19,800 के नीचे हुआ बंद, आईटी शेयर सबसे ज्यादा पिटे

Closing Bell: Infosys, Tech Mahindra, HCL Technologies, HUL और Reliance Industries निफ्टी का टॉप लूजर रहा। वहीं L&T, ONGC, NTPC, SBI और BPCL निफ्टी का टॉप गेनर है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 887.64 अंक यानी 1.31 फीसदी की गिरावट के साथ 66,684.26 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 234.15 अंक यानी 1.17 फीसदी की गिरावट के साथ 19745.00 के स्तर पर बंद हुआ

Closing Bell:बाजार में 6 दिनों की तेजी पर  ब्रेक लगा है। सेंसेक्स- निफ्टी 1% से ज्यादा गिरकर बंद हुआ है। IT शेयरों में तेज बिकवाली देखने को मिली और  आईटी इंडेक्स 4% से ज्यादा फिसला है। वही बैंकिंग, फार्मा इंडेक्स गिरावट पर बंद हुआ। PSE, ऑटो शेयरों में हल्की खरीदारी रही। मिडकैप , स्मॉल कैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। Infosys, Tech Mahindra, HCL Technologies, HUL और Reliance I

 Stock Market Today Live
Stock Market Today Live
JULY 21, 2023 / 3:35 PM IST
Closing Bell:सेंसेक्स- निफ्टी 1% से ज्यादा गिरकर बंद हुआ
बाजार में 6 दिनों की तेजी पर ब्रेक लगा है। सेंसेक्स- निफ्टी 1% से ज्यादा गिरकर बंद हुआ है। IT शेयरों में तेज बिकवाली देखने को मिली और आईटी इंडेक्स 4% से ज्यादा फिसला है। वही बैंकिंग, फार्मा इंडेक्स गिरावट पर बंद हुआ। PSE, ऑटो शेयरों में हल्की खरीदारी रही। मिडकैप , स्मॉल कैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली।
Infosys, Tech Mahindra, HCL Technologies, HUL और Reliance Industries निफ्टी का टॉप लूजर रहा। वहीं L&T, ONGC, NTPC, SBI और BPCL निफ्टी का टॉप गेनर है।
आईटी सेक्टर 4.6 फीसदी टूटकर बंद हुआ। वहीं FMCG सेक्टर 1 फीसदी, मेटल इंडेक्स 1 फीसदी टूटा। वहीं कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 887.64 अंक यानी 1.31 फीसदी की गिरावट के साथ 66,684.26 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 234.15 अंक यानी 1.17 फीसदी की गिरावट के साथ 19745.00 के स्तर पर बंद हुआ।
    JULY 21, 2023 / 3:25 PM IST

    Stock Market LIVE Updates: HUL पर जेफरीज की राय

    जेफरीज ने एचयूएल पर रेटिंग को घटाकर होल्ड रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 2,875 रुपये प्रति शेयर से घटाकर 2770 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि सालाना आधार पर 3% की वॉल्यूम वृद्धि के साथ कमजोर नतीज रहे। फूड्स सेगमेंट स्थिर रहने से पिछली 5 तिमाही में ये तिमाही सबसे कमजो रही। प्रतिस्पर्धा में वृद्धि के साथ-साथ उच्च ओवरहेड्स के कारण A&P में भी वृद्धि हुई। पहली तिमाही में EBITDA मार्जिन अनुमान से कम रही। वॉल्यूम ग्रोथ में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी। इन्होंने इसके ईपीएस अनुमान में 1-3% की कटौती की है।

      JULY 21, 2023 / 3:20 PM IST

      Stock Market LIVE Updates:HUL पर HSBC की राय

      एचएसबीसी ने एचयूएल पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 2950 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q1 वॉल्यूम और बिक्री वृद्धि अनुमान से कम थी। ग्रॉस मार्जिन और एएंडपी का विस्तार हो रहा है। जबकि EBITDA मार्जिन थोड़ा नीचे रही।

        JULY 21, 2023 / 3:16 PM IST

        HDFC Life Q1: मुनाफा 16 फीसदी बढ़कर 417 करोड़ रुपये

        एचडीएफसी लाइफ ने शुक्रवार को अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 15.7 फीसदी बढ़कर 416. 7 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 360 करोड़ रुपये था। कंपनी के एपीई ( Annualized Premium Equivalent) 2328 करोड़ रुपये रहे हैं. जबकि बाजार का अनुमान 2280 करोड़ रुपये का था। वहीं वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस यानि वीएनबी 610 करोड़ रुपये पर हैं, बाजार का अनुमान 625 करोड़ रुपये का था। वीएनबी मार्जिन 26.2 फीसदी पर हैं ।

          JULY 21, 2023 / 3:08 PM IST

          GNA AXLES:मुनाफा घटकर 34 करोड़ से 33.1 करोड़ हो गया

          GNA AXLES ने अपने पहली तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है। कंपनी का मुनाफा घटकर 34 करोड़ से 33.1 करोड़ हो गया है। बावजूद इसके कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए मुफ्त शेयर देने का एलान किया है। कंपनी ने 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर का एलान किया है।

            JULY 21, 2023 / 2:52 PM IST

            RAMKRISHNA FORGINGS Q1: मुनाफा 51.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 78.5 करोड़ रुपये पर रहा

            कंसो मुनाफा 51.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 78.5 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि कंसो आय 699 करोड़ रुपये से बढ़कर 892 करोड़ रुपये पर रही है। वहीं EBITDA 150 करोड़ रुपये से बढ़कर 192 करोड़ रुपये पर रहा है। EBITDA मार्जिन 21.4% से बढ़कर 21.5% पर रहा है।

              JULY 21, 2023 / 2:30 PM IST
              Stock Market LIVE Updates:LUPIN सब्सिडियरी ने Luforbec inhaler लॉन्च किया
              सब्सिडियरी ने Luforbec inhaler लॉन्च किया है। जर्मनी में Luforbec inhaler लॉन्च किया है। फिलहाल LUPIN का शेयर एनएसई पर 6.25 रुपये यानी0.66 फीसदी की गिरावट के साथ 939.85 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।
                JULY 21, 2023 / 2:18 PM IST
                ULTRATECH CEMENT Q1: मुनाफा 1584 करोड़ रुपये से बढ़कर 1688 करोड़ रुपये पर रहा
                कंसो मुनाफा 1584 करोड़ रुपये से बढ़कर 1688 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि कंसो आय 15,164 करोड़ रुपये से बढ़कर 17,737 करोड़ रुपये पर रही है। वहीं EBITDA 3095 करोड़ रुपये से घटकर `3050करोड़ रुपये पर रहा है। EBITDA मार्जिन 20.4% से घटकर 17.2% पर रहा है।
                  JULY 21, 2023 / 2:04 PM IST

                  Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

                  आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 19800, 19900 और 20000 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 19700, 19600 और 19500 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 46000, 46200 और 46500 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 46000, 45700 और 45500 के स्तर पर नजर आये।

                    JULY 21, 2023 / 1:53 PM IST

                    तेजी में सोयाबीन

                    इंटरनेशनल मार्केट में सोयाबीन के भाव 3 महीनों की ऊंचाई पर पहुंचा है। US में $1500/बुशेल के पार दाम निकले है। अमेरिका में उत्पादन गिरने की आशंका से सोयाबीन के दाम चढ़े है। चीन में मांग बढ़ने से भी सोयाबीन की कीमतों को सपोर्ट मिला है। दरअसल अमेरिका के कुछ हिस्सों में सूखे जैसे हालात है। USDA ने पहले की उत्पादन अनुमान घटाया है। ब्राजील का 15 जुलाई तक एक्सपोर्ट 62 लाख मीट्रिक टन रहा है।

                      JULY 21, 2023 / 1:41 PM IST
                      ATUL LTD. Q1: मुनाफा 165 करोड़ रुपये से घटकर 103 करोड़ रुपये पर रहा
                      कंसो मुनाफा 165 करोड़ रुपये से घटकर 103 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि कंसो आय 1477 करोड़ रुपये से घटकर 1182 करोड़ रुपये पर रही है। वहीं EBITDA 233 करोड़ रुपये से घटकर 182 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि EBITDA मार्जिन 15.8% से घटकर 15.4% पर रही है। Q1 में `137 Cr का अतिरिक्त खर्च किया है।
                        JULY 21, 2023 / 1:32 PM IST

                        Glenmark Life Q1 Results: मुनाफा 25% और आमदनी 18% बढ़ी

                        कारोबारी साल 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2023-24 की अप्रैल जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 109 करोड़ रुपये से बढ़कर 135 करोड़ रुपये हो गया है। कारोबारी साल 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2023-24 की अप्रैल जून तिमाही में कंपनी की आमदनी 490 करोड़ रुपये से बढ़कर 578 करोड़ रुपये हो गई है। EBITDA कामकाजी मुनाफा 147 करोड़ से बढ़कर 193 करोड़ रुपये हो गया है. EBITDA मार्जिन 29.9% से बढ़कर 33.4% हो गई है।

                          JULY 21, 2023 / 1:15 PM IST

                          Stock Market LIVE Updates:Suryoday Small Finance Bank में मुकुल अग्रवाल ने बढ़ाई हिस्सेदारी

                          Suryoday Small Finance Bank में दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल ने इस स्टॉक में हिस्सेदारी बढ़ाई है। मुकुल अग्रवाल के पास पहले ही इस बैंक में 1.83% हिस्सेदारी थी। अब ये हिस्सेदारी और भी बढ़ चुकी है। इसके बाद अब इस बैंक में मुकुल अग्रवाल की कुल हिस्सेदारी बढ़कर 2.83% पर पहुंच चुकी है। इसके साथ ही मुकुल अग्रवाल के पार अब Suryoday SFB में कुल 30,000 लाख शेयर हैं।

                            JULY 21, 2023 / 1:04 PM IST
                            Stock Market LIVE Updates:LUPIN ने ल्यूपिन अथर्व एबिलिटी लिमिटेड नाम से नई यूनिट बनाई
                            कंपनी ने ल्यूपिन अथर्व एबिलिटी लिमिटेड नाम से नई यूनिट बनाई है। न्यूरो रीहैबिलिटेशन बिजनेस के लिए नई सब्सिडियरी का गठन किया है। फिलहाल ल्यूपिन का शेयर एनएसई पर 5.90 रुपये यानी 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 939.75 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।
                              JULY 21, 2023 / 12:54 PM IST
                              Stock Market LIVE Updates:SEBI ने TCNS CLOTHING को कारण बताओ नोटिस भेजा
                              SEBI ने कंपनी को कारण बताओ नोटिस भेजा है। बता दें कि AB Fashion & Retail ने हालही में TCNS में बड़ी हिस्सेदारी खरीदी थी। सेबी ने कंपनी को नियम उल्लंघन पर SEBI ने कंपनी को नोटिस भेजा है।
                                JULY 21, 2023 / 12:32 PM IST

                                Stock Market LIVE Updates:एचयूएल पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                                मॉर्गन स्टैनली ने एचयूएल पर इक्वल वेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 2,408 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि पहली तिमाही में आय अनुमान से चूक गई। कमजोर वॉल्यूम ग्रोथ, कम कीमत वृद्धि और मीडिया निवेश से विपरीत परिस्थितियां नजर आई। मैनेजमेंट को 2-3 तिमाहियों में उपभोक्ता डिमांड में धीरे-धीरे सुधार की उम्मीद है।

                                  JULY 21, 2023 / 12:21 PM IST

                                  Stock Market LIVE Updates:HUL पर जेफरीज की राय

                                  जेफरीज ने एचयूएल पर रेटिंग को घटाकर होल्ड रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 2,875 रुपये प्रति शेयर से घटाकर 2770 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि सालाना आधार पर 3% की वॉल्यूम वृद्धि के साथ कमजोर नतीज रहे। फूड्स सेगमेंट स्थिर रहने से पिछली 5 तिमाही में ये तिमाही सबसे कमजो रही। प्रतिस्पर्धा में वृद्धि के साथ-साथ उच्च ओवरहेड्स के कारण A&P में भी वृद्धि हुई। पहली तिमाही में EBITDA मार्जिन अनुमान से कम रही। वॉल्यूम ग्रोथ में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी। इन्होंने इसके ईपीएस अनुमान में 1-3% की कटौती की है।

                                    JULY 21, 2023 / 12:10 PM IST
                                    JSW STEEL Q1: मुनाफा 839 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,428 करोड़ रुपये पर रहा
                                    पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 839 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,428 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि कंसो आय 38,086 करोड़ रुपये से बढ़कर `42,213 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि EBITDA 4,309 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,046 करोड़ रुपये पर रहा। वहीं EBITDA मार्जिन 11.3% से बढ़कर 16.7% पर रहा है।
                                      JULY 21, 2023 / 11:54 AM IST
                                      Stock Market LIVE Updates:फेडरल बैंक IFC को 7.26 Cr शेयर जारी करेगा
                                      फेडरल बैंक ने IFC को 7.26 Cr शेयर जारी करेगा।बैंक ने `131.91 रुपये प्रति शेयर के भाव पर शेयर जारी होंगे । बैंक शेयर जारी कर `959 करोड़ रुपये जुटाएगा। कर्ज के जरिए 8,000 करोड़ तक जुटाने को बोर्ड मंजूरी मिली है।
                                        JULY 21, 2023 / 11:38 AM IST

                                        Stock Market LIVE Updates:PVR ने बंगलुरू के फोरम मॉल में 12 स्क्रीन का मल्टीप्लेक्स खोला

                                        कंपनी ने बंगलुरू के फोरम मॉल में 12 स्क्रीन का मल्टीप्लेक्स खोला है।फिलहालPVR का शेयर एनएसई पर 34.75 रुपये यानी 2.40 फीसदी की गिरावट के साथ 1483.20 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                          JULY 21, 2023 / 11:20 AM IST
                                          ASHOK LEYLAND Q1 (STANDALONE): मुनाफा सालाना आधार पर 88 करोड़ रुपये से बढ़कर 576.5 करोड़ रुपये पर रहा
                                          कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 88 करोड़ रुपये से बढ़कर 576.5 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि आय `7,223 करोड़ रुपये से बढ़कर `8,189.3 करोड़ रुपये पर रही है। वहीं EBITDA 321 करोड़ रुपये से बढ़कर `821 करोड़ रुपये पर रहा है। जबकि EBITDA मार्जिन 4.5% से बढ़कर 10% पर रहा है।
                                            JULY 21, 2023 / 11:14 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates:Q1 नतीजों के बाद Dalmia Bharat का शेयर 3% से ज्यादा टूटा

                                            पहली तिमाही में इस कंपनी का मुनाफा 2905 करोड़ रुपए से सालाना आधार पर 29.8% घटकर 144 कोरड़ रुपए रहा। जबकि इस दौरान आय 3302 करोड़ रुपए से 9.8% बढ़कर 3624 करोड़ रुपए रही। वहीं एबिटडा भी 586 करोड़ रुपए से 4.1% बढ़कर 610 करोड़ रुपए रही है जबकि एबिटडा मार्जिन 17.8% से घटकर 16.8% रही है । फिलहाल डालमिया भारत का शेयर एनएसई पर 71.65 रुपये यानी 3.29 फीसदी की गिरावट के साथ 1954.50 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                              JULY 21, 2023 / 10:58 AM IST
                                              Stock Market LIVE Updates:इंफोसिस पर नोमुरा की राय
                                              नोमुरा ने इंफोसिस पर रेटिंग को डाउनग्रेड करके रिड्यूस रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1260 रुपये से घटाकर 1210 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि उन्होंने FY24-25 ईपीएस अनुमान में 3-4% की कटौती है। गाइडेंस में कटौती से ग्रोथ में कमजोरी बढ़ती है। कंपनी वित्त वर्ष 24 में इंडस्ट्री ग्रोथ से कम प्रदर्शन कर सकती है। गाइडेंस को कम करना विवेकाधीन मांग में कमी और धीमी गति से निर्णय लेने को दर्शाता है।
                                                JULY 21, 2023 / 10:42 AM IST
                                                Stock Market LIVE Updates:L&T को 7,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का ऑर्डर मिला
                                                कंपनी को 7,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का ऑर्डर मिला है। हैवी सिविल इंफ्रा कारोबार के लिए ऑर्डर मिला है। मुंबई-अहमदाबाद बुलेट हाई स्पीड प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर मिला है। ऑर्डर के तहत स्टेशन, रिवर, ब्रिजेस, डिपो और टनल्स बनाए जाएंगे।
                                                  JULY 21, 2023 / 10:35 AM IST

                                                  Utkarsh SFB : NSE-BSE पर 60% प्रीमियम पर लिस्ट

                                                  Utkarsh Small Finance Bank की लिस्टिंग आज दोनों एक्सचेंजों पर लिस्टिंग हो चुकी है । ये स्टॉक आज यानी 21 जुलाई 2023 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट हो चुका है । लिस्टिंग के पहले दिन ही निवेशकों को इस स्टॉक से जबरदस्त कमाई करने का मौका मिला है । ग्रे-मार्केट में दमदार प्रीमियम मिलने के बाद ये स्टॉक आज 60% प्रीमियम भाव पर लिस्ट हुआ है ।

                                                    JULY 21, 2023 / 10:29 AM IST

                                                    Stock Market LIVE Updates:25 जुलाई को L&T बायबैक पर विचार करेगा, शेयर 2% से ज्यादा भागा

                                                    बोर्ड अगले मंगलवार यानी 25 जुलाई को बायबैक पर विचार करेगा। इसके अलावा 25 जुलाई को बोर्ड स्पेशल डिविडेंड पर भी विचार करेगा। फिलहाल L&T का शेयर एनएसई पर 63.60 रुपये यानी 2.57 फीसदी की बढ़त के साथ 2552.75 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                      JULY 21, 2023 / 10:15 AM IST

                                                      Stock Market LIVE Updates:इंफोसिस पर JPMorgan की राय

                                                      जेपी मॉर्गन ने इंफोसिस पर UNDERWEIGHT रेटिंग की राय दी है और स्टॉक के लिए 1130 रुपये का लक्ष्य दिया है। जेफरीज का कहना है कि गाइडेंस में बड़ी कटौती के बाद वैल्युएशन पर भी असर देखने को मिलेगा। छोटी से मध्यम अवधि में कंपनी की वैल्युएशन पर देखने को मिलेगी। ग्रोथ आउटलुक में कमजोरी और डिमांड की सीमित विजिबिलिटी की वजह से अंडरवेट की राय दी है।

                                                        JULY 21, 2023 / 9:58 AM IST

                                                        Stock Market LIVE Updates:Q1 नतीजो के बाद Persistent Systems का शेयर 2% से ज्यादा टूटा

                                                        पहली तिमाही में इस कंपनी का मुनाफा तिमाही आधार पर 9.1% घटकर 228.8 करोड़ रुपए रहा। जबकि, आय 3% की बढ़त के साथ 2,321.2 करोड़ रुपए रही। EBIT की बात करें तो यह 14% घटकर 298 करोड़ रुपए रही। मार्जिन में भी गिरावट देखने को मिली और ये आंकड़ा 12.8% रहा। Persistent Systems का शेयर फिलहाल एनएसई पर 130.25 रुपये यानी 2.51 फीसदी की गिरावट के साथ 4919 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                          JULY 21, 2023 / 9:38 AM IST

                                                          Stock Market LIVE Updates:इंफोसिस ने FY24 रेवेन्यू गाइडेंस घटाया, शेयर 8% टूटा

                                                          जून तिमाही में तिमाही आधार पर कंपनी की डॉलर आय 4554 मिलियन डॉलर से 1.4% बढ़कर 4617 मिलियन डॉलर पर है। जबकि रुपए आय 37441 करोड़ रुपए से 1.3% बढ़कर 37,933 के स्तर पर है। पहली तिमाही में कंपनी की मुनाफा तिमाही आधार पर 6128 करोड़ रुपए से 3% घटकर 5,945 करोड़ रुपए रहा। EBIT 7,877 करोड़ रुपए से 0.2% की मामूली बढ़त के साथ 7891 करोड़ रुपए पर रहा। कंपनी ने कारोबारी साल 2024 के लिए गाइडेंस में हल्की कटौती की है। FY24 का CC ग्रोथ गाइडेंस को 4-7% की जगह अब 1-3.5% के करीब कर दिया है। मार्जिन को लेकर 20-22% का गाइडेंस दिया है।

                                                          पहली तिमाही के नतीजों के बाद आज इंफोसिस का शेयर फिलहाल एनएसई पर 113.15 रुपये यानी 7.75 फीसदी की गिरावट के साथ 1336.35 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                            JULY 21, 2023 / 9:19 AM IST

                                                            Sensex Today | Market Opens:सेंसेक्स 700 अंक टूटा, निफ्टी 19,800 के नीचे खुला

                                                            21 जुलाई को भारतीय बाजार की शुरुआत ज्यादा गिरावट के साथ हुई है। सेंसेक्स 670.59 अंक यानी 0.99% की गिरावट के साथ 66,901.31
                                                            के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 170.40 अंक यानी 0.81% की गिरावट के साथ 19,816.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

                                                              JULY 21, 2023 / 9:05 AM IST

                                                              Market at pre-open: प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी कमजोरी

                                                              प्री-ओपनिंग में बाजार में कमजोरी देखने को मिली है। सेंसेक्स 675.90 अंक यानी 1.00% की गिरावट के साथ 66,896 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 465.90 अंक यानी 2.33% की गिरावट के साथ 19,513.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

                                                                JULY 21, 2023 / 8:57 AM IST

                                                                Stock Market LIVE Updates:Kotak Securities के श्रीकांत चौहान की शुक्रवार 21 जुलाई के लिए निफ्टी पर राय

                                                                कल के लिए निफ्टी पर राय देते हुए श्रीकांत का कहना है कि रुझान का अनुसरण करने वाले ट्रेडर्स के लिए, 19850 एक महत्वपूर्ण स्तर होगा। इसके ऊपर, बाजार 20100-20150 तक चढ़ सकता है। दूसरी ओर 19850 से नीचे फिसलने पर ट्रेडर्स लॉन्ग पोजीशन से बाहर निकलना पसंद कर सकते हैं। इसकी वजह ये है कि किसी भी और करेक्शन से इंडेक्स फिर से 19750-19700 के स्तर तक फिसल सकता है।

                                                                  JULY 21, 2023 / 8:48 AM IST

                                                                  Stock Market LIVE Updates:LKP Securities के कुणाल शाह की शुक्रवार 21 जुलाई के लिए बैंक निफ्टी पर राय

                                                                  बैंक निफ्टी ने आज हायर हाई और हायर लो फॉर्मेशन बनाया। इंडेक्स के लिए सपोर्ट स्तर 45500 पर है। जब तक यह स्तर क्लोजिंग बेसिस पर बरकरार रहता है, कुल मिलाकर रुझान तेजी का बना रहेगा। इस सपोर्ट स्तर से नीचे के ब्रेकआउट आने पर मोमेंटम में संभावित बदलाव का संकेत दे सकता है। लिहाजा तेजड़ियों के लिए सावधानी बरतने की आवश्यकता हो सकती है।

                                                                  कुणाल शाह ने कहा इसमें तेजी आने पर अगला तत्काल रेजिस्टेंस 46400-46500 के जोन पर नजर आ रहा है। यदि इंडेक्स क्लोजिंग बेसिस पर इस रेजिस्टेंस जोन को तोड़ने में कामयाब रहता है, तो यह ऊपर की ओर मोमेंटम को और तेज कर सकता है। इसके बाद इंडेक्स में संभावित रूप से उच्च स्तर के लिए स्तर खुल सकता है।

                                                                    JULY 21, 2023 / 8:38 AM IST

                                                                    Stock Market LIVE Updates:FIIs-DIIs के आंकड़े

                                                                    गुरुवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कैश मार्केट में 3,370.90 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं। जबकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कैश मार्केट में 193.02 करोड़ रुपए के शेयर बेचे हैं। FIIs ने इस महीने अब तक 19,696.66 करोड़ रुपए की खरीदारी की है।

                                                                      JULY 21, 2023 / 8:36 AM IST

                                                                      Crude Oil:क्रूड ऑयल की चाल सपाट

                                                                      ब्रेंट क्रूड ऑयल के भाव में फिलहाल सपाट कारोबार देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही अब कच्चा तेल इस हफ्ते सपाट स्तर पर रह सकता है। इसके पहले लगातार तीन हफ्तों के क्रूड ऑयल में तेजी दिख रही थी। अमेरिकी क्रूड इन्वेंटरी घटने से और चीन में आर्थिक आंकड़ों के बाद डिमांड की चिंता एक बार फिर उभरती दिख रही है। गुरुवार को ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 79 डॉलर प्रति बैरल के पार रहा।जबकि, WTI फ्यूचर्स का भाव 75 डॉलर प्रति बैरल के पार है।

                                                                        JULY 21, 2023 / 8:29 AM IST

                                                                        Stock Market LIVE Updates:LKP Securities के रूपक डे की शुक्रवार 21 जुलाई के लिए निफ्टी पर राय

                                                                        प्रमुख भारतीय इंडेक्स, निफ्टी हाल ही में 20,000 अंक से केवल 9 अंक पीछे रहा। लेकिन ये एक नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। इंडेक्स वैल्यू महत्वपूर्ण मूविंग एवरेज से ऊपर बना हुआ है। जो सकारात्मक रुझान का संकेत दे रहा है। इसके अलावा आरएसआई एक बुलिश क्रॉसओवर दिखा रहा है। ये बाजार की संभावित ताकत का संकेत दे रहा है।

                                                                        रूपक डे का कहना है कि शॉर्ट टर्म में इंडेक्स के पॉजिटिव रहने की उम्मीद है। यदि यह 20,000 के स्तर को पार करने में नाकामयाब रहता है, तो निवेशक मुनाफा वसूली करने में व्यस्त हो सकते हैं। निफ्टी के लिए 19,800 पर एक सपोर्ट स्तर है। ये लेवल संभावित गिरावट के दौरान ट्रेडर्स के लिए खरीदारी में रुचि पैदा कर सकता है।

                                                                          JULY 21, 2023 / 8:27 AM IST

                                                                          Stock Market LIVE Updates:20 जुलाई को कैसी रही बाजार की चाल

                                                                          20 जुलाई को लगातार छठे दिन बढ़त का रिकॉर्ड बनाया। एफएमसीजी, बैंकिंग, तेल और गैस और हेल्थकेयर शेयरों की अगुवाई में बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली। बाजार बंद होने पर सेंसेक्स 474.46 अंक या 0.71 प्रतिशत ऊपर 67,571.90 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 146 अंक या 0.74 प्रतिशत ऊपर 19,979.20 पर बंद हुआ।

                                                                            JULY 21, 2023 / 8:14 AM IST

                                                                            Global Market Cues:अमेरिकी शेयर बाजारों की चाल

                                                                            गुरुवार को अमेरिकी बाजार मिलाजुला बंद हुआ। नैस्डैक 2% और S&P 500 इंडेक्स 0.7% की गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि, डाओ जोंस में 164 अंक यानी 0.5% की बढ़त रही। गुरुवार लगातार 9वां दिन रहा, जब इस इंडेक्स में तेजी दिखी है। 2017 के बाद पहली बार ये इंडेक्स लगातार 9 दिनों से तेजी दिखा रहा है। इस बार अमेरिकी कंपनियों के नतीजे मोटे तौर पर अनुमान से ज्यादा रहे हैं। स्टॉक फ्यूचर्स फिलहाल सपाट स्तर पर कामकाज कर रहा है।

                                                                              JULY 21, 2023 / 8:10 AM IST

                                                                              बाजार के लिए आज खराब हैं संकेत

                                                                              बाजार के लिए आज का दिन भारी है। गिफ्ट निफ्टी करीब 100 प्वाइंट नीचे फिसला है। एशियाई बाजारों में भी कमजोरी देखने को मिल रहा है। कल अमेरिकी बाजार भी मिले-जुले रहे । DOW में लगातार 9वें दिन तेजी देखने को मिल रही है, लेकिन NASDAQ 2 परसेंट लुढ़का है।

                                                                                JULY 21, 2023 / 8:09 AM IST

                                                                                Stock Market LIVE Updates:सुप्रभात दोस्तो, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।