Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JULY 01, 2025 / 3:42 PM IST

Stock Market Highlight : सेंसेक्स- निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग, मीडिया शेयरों में दबाव, पीएसयू बैंक शेयर चढ़े

Stock Market Highlight :कारोबार के अंत में सेंसेक्स 90.83 अंक यानी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 83,697.29 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 24.75 अंक यानी 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ 25,541.80 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlight :सेंसेक्स वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार दायरे में कारोबार करता नजर आया और सेंसेक्स, निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई। निफ्टी बैंक बढ़त के साथ बंद हुआ। तेल-गैस, मेटल इंडेक्स बढ़त पर बंदहुआ। FMCG, रियल्टी, IT शेयरों पर दबाव रहा। बीएसई का मिड कैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 90.83 अंक यानी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ

Stock Market Highlight :सेंसेक्स वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार दायरे में कारोबार करता नजर आया और सेंसेक्स, निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई।
Stock Market Highlight :सेंसेक्स वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार दायरे में कारोबार करता नजर आया और सेंसेक्स, निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई।
JULY 01, 2025 / 3:38 PM IST

Stock Market Highlight : सेंसेक्स, निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग

सेंसेक्स वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार दायरे में कारोबार करता नजर आया और सेंसेक्स, निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई। निफ्टी बैंक बढ़त के साथ बंद हुआ। तेल-गैस, मेटल इंडेक्स बढ़त पर बंदहुआ। FMCG, रियल्टी, IT शेयरों पर दबाव रहा।

बीएसई का मिड कैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।

Apollo Hospitals, Bharat Electronics, Reliance Industries, IndusInd Bank, Jio Financialनिफ्टी के टॉप गेनर रहे। वहीं Axis Bank, Nestle, Shriram Finance, Eternal, Trent निफ्टी के टॉप लूजर रहें।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 90.83 अंक यानी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 83,697.29 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 24.75 अंक यानी 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ 25,541.80 के स्तर पर बंद हुआ।

    JULY 01, 2025 / 3:15 PM IST

    Stock Market Live Update: मिडकैप नीचे से 300 प्वाइंट सुधरा

    मिडकैप में निचले स्तर से अच्छी रिकवरी देखने को मिल रही है। मिडकैप नीचे से 300 प्वाइंट सुधरा है। निफ्टी 25550 के आसपास कारोबार कर रहा जबकि सेंसेक्स 83,696.93 के स्तर पर सपाट कारोबार कर रहा है।

      JULY 01, 2025 / 2:45 PM IST

      Stock Market Live Update: IDFC FIRST BANK पर INVESTEC की राय

      INVESTEC ने IDFC FIRST BANK पर अपग्रेड करके BUY रेटिंग दी है और टार्गेट बढ़ाकर 90 रुपये प्रति शेयर दिया है। FY25-28 में कोर PPOP CAGR में 29% की ग्रोथ संभव है। कॉस्ट-टू-एसेट में 90 bp की कटौती का फायदा मिलेगा। क्रेडिट कॉस्ट घटने से FY28 में RoA में 1.3% सुधार संभव है। कारोबार में ऑपरेटिग लीवरेज का फायदा मिल रहा है। एसेट, लायबिलिटी में मजबूत Retailisation का फायदा मिलेगा।

        JULY 01, 2025 / 2:29 PM IST

        ASHOK LEYLAND JUNE SALES: घरेलू बिक्री 1% घटकर 14,184 यूनिट पर रही

        घरेलू बिक्री 1% घटकर 14,184 यूनिट पर रही जबकि M&HCV बिक्री 3% बढ़कर 9,829 यूनिट पर आ गई है। वहीं LCV बिक्री 2% बढ़कर 5,504 यूनिट और M&HCV बस बिक्री 56% बढ़कर 3,172 यूनिट पर पहुंच गई है। M&HCV ट्रक बिक्री 11% घटकर 6,657 यूनिट पर रहा।

          JULY 01, 2025 / 2:15 PM IST

          TATA MOTORS JUNE SALES: कुल घरेलू बिक्री 12% घटी

          कुल घरेलू बिक्री 12% घटकर 65,019 यूनिट पर आ गई है जबकि कुल CV बिक्री 5% घटकर 30,238 यूनिट पर रही। घरेलू CV बिक्री सालाना आधार पर 9% घटकर 27,936 यूनिट पर रही। कंपनी की EV बिक्री 12% बढ़कर 5,228 यूनिट पर पहुंच गई है। कुल PV बिक्री 15% घटकर 37,237 यूनिट रही।

            JULY 01, 2025 / 2:00 PM IST

            Stock Market Live Update: रेलटेल कॉर्पोरेशन को 15.84 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

            रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया को मेसर्स कटक डेवलपमेंट अथॉरिटी से 15,84,92,196 रुपये (कर सहित) के कार्य आदेश के लिए स्वीकृति पत्र प्राप्त हुआ है। रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया का शेयर 1.35 रुपये या 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 426.95 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इसने 433.80 रुपये का इंट्राडे हाई और 424.25 रुपये का इंट्राडे लो छुआ है। यह 56,341 शेयरों के वॉल्यूम के साथ कारोबार कर रहा था।

            शेयर ने 12 जुलाई 2024 और 03 मार्च 2025 को क्रमशः 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 618.00 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 265.30 रुपये को छुआ। वर्तमान में शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 30.91 फीसदी नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 60.93 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

              JULY 01, 2025 / 1:48 PM IST

              Stock Market Live Update: RAYMOND REALTY लिस्टिंग के बाद लगा लोअरसर्किट

              RAYMOND REALTY की खराब लिस्टिंग रही। पहले ही दिन शेयर में 5 परसेंट का LOWER CURCUIT लगा। रेमंड ग्रुप से कंपनी डीमर्ज होकर बनी है।

                JULY 01, 2025 / 1:45 PM IST

                Stock Market Live Update: MS का भरोसा घटने से डिक्सन टेक टूटा

                EMS से जुड़े शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। मॉर्गन स्टैनली के डाउनग्रेड से डिक्सन टेक 3 परसेंट टूटा है। उधर PG इलेक्ट्रोप्लास्ट भी करीब 4 परसेंट गिरकर वायदा का टॉप लूजर बना।

                  JULY 01, 2025 / 1:44 PM IST

                  Stock Market Live Update: मिलीजुली रही जून ऑटो बिक्री

                  जून में ऑटो कंपनियों के बिक्री आंकड़े मिले-जुले रहे। M&M की सेल्स अनुमान से कहीं बेहतर रही। वहीं उम्मीद से बजाज ऑटो की बिक्री सुस्त रही। बजाज ऑटो की बिक्री1 परसेंट बढ़ी हालांकि आंकड़े अनुमान से कमजोर रहे।

                    JULY 01, 2025 / 1:12 PM IST

                    EICHER MOTORS JUNE SALES: कुल VECV बिक्री 0.8% घटा

                    कुल VECV बिक्री 0.8% घटकर 7,363 यूनिट पर रहा जबकि घरेलू VECV बिक्री 2.5% घटकर 6,722 यूनिट पर रहा ।

                      JULY 01, 2025 / 12:52 PM IST

                      Stock Market Live Update: जून में कोल प्रोडक्शन 8.5% घटा

                      जून में कोल प्रोडक्शन 8.5% घटा है जबकि जून कोल प्रोडक्शन 8.5% घटकर 57.8 Mn Tn पर रहा। जून ऑफटेक 7.4% घटकर 60.4 Mn Tn पर रहा।

                        JULY 01, 2025 / 12:47 PM IST

                        Stock Market Live Update: Apollo Hospitals पर सिटी की राय

                        सिटी ने अपोलो हॉस्पिटल्स पर बुलिश नजरिया अपनाया है। ब्रोकरेज फर्म ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 8260 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी ने फार्मेसी/डिजिटल हेल्थ कारोबार के डिमर्जर या लिस्टिंग का प्रस्ताव दिया है। हॉस्पिटल कारोबार इंडस्ट्री के मुकाबले ये स्टॉक 25-30% के डिस्काउंट पर नजर आ रहा है। कंपनी का कहना है कि 18-21 महीने में नई कंपनी की लिस्टिंग हो सकती है। अपोलो हॉस्पिटल्स के 100 शेयरों के बदले नई कंपनी के मिलेंगे करीब 195 शेयर मिल सकते हैं। अपोलो हॉस्पिटल्स के लिए डेवलपमेंट पॉजिटिव नजर आ रहा है।

                          JULY 01, 2025 / 12:20 PM IST

                          Stock Market Live Update: Hero Motors ने फिर दाखिल किया आईपीओ के लिए पेपर, इश्यू साइज बढ़ाया

                          हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के चचेरे भाई पंकज मुंजाल की अगुवाई वाली ऑटो कम्पोनेंट निर्माता कंपनी Hero Motors ने आईपीओ के लिए सेबी के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) दोबारा दाखिल किया है।हीरो मोटर्स ने इश्यू साइज 900 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 1,200 करोड़ रुपये कर दिया है।

                            JULY 01, 2025 / 12:08 PM IST

                            Stock Market Live Update: Apollo Hospitals पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                            मॉर्गन स्टैनली ने हेल्थकेयर कारोबार की दिग्गज कंपनी अपोलो हॉस्पिटल्स पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि 24/7 के चलते दूसरी कंपनियों के मुकाबले ये कंपनी का स्टॉक डिस्काउंट पर नजर आ रहा है। कंपनी ने 18-21 महीने में नई कंपनी के लिस्टिंग का ऐलान किया है। कंपनी के ऐलान के मुताबिक अपोलो हॉस्पिटल्स के 100 शेयरों के बदले निवेशकों को नई कंपनी के करीब 195 शेयर मिलेंगे। नई कंपनी ने रेवेन्यू और EBITDA का लक्ष्य ऊंचा रखा है। ब्रोकरेज फर्म ने इस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 8058 रुपये तय किया है।

                              JULY 01, 2025 / 12:02 PM IST

                              Stock Market Live Update: Bharat Electronics को 528 करोड़ रुपये के अतिरिक्त ऑर्डर मिले

                              बीईएल को 20 जून से अब तक 528 करोड़ रुपये के अतिरिक्त ऑर्डर मिले हैं। प्रमुख ऑर्डर में रडार, संचार उपकरण, ईवीएम, जैमर, शेल्टर, कंट्रोल सेंटर, स्पेयर पार्ट्स और सेवाएं शामिल हैं।

                                JULY 01, 2025 / 11:57 AM IST

                                Stock Market Live Update: Globe Civil Projects के शेयरों का 28% प्रीमियम पर सफर शुरू

                                ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में धांसू एंट्री हुई लेकिन फिर मुनाफावसूली में टूटकर यह लोअर सर्किट पर आ गया। इसके आईपीओ को ओवरऑल 80 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹71 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी ₹91.10 और NSE पर ₹ 90.00 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 28% से अधिक लिस्टिंग गेन (Globe Civil Projects Listing Gain) मिला।

                                  JULY 01, 2025 / 11:48 AM IST

                                  EICHER MOTORS JUNE SALES: रॉयल एनफील्ड बिक्री 22% बढ़ा

                                  कुल RE एक्सपोर्ट 79% बढ़कर 12,583 यूनिट पर रहा। रॉयल एनफील्ड बिक्री 22% बढ़कर 89,540 यूनिट पर रहा। 350cc वाली RE बिक्री 25% बढ़कर 76,680 यूनिट पर रहा। 350cc से ऊपर RE बिक्री 10% बढ़कर 12,860 यूनिट पर रहा।

                                    JULY 01, 2025 / 11:45 AM IST

                                    Stock Market Live Update: जेके सीमेंट ने किया डिविडेंड का ऐलान

                                    बोर्ड ने वित्त वर्ष 25 के लिए 15 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है। जे.के. सीमेंट का भाव 52.90 रुपये या 0.86 फीसदी की गिरावट के साथ 6,095.80 रुपये पर था। इसने 6,192.80 रुपये का इंट्राडे हाई और 6,082.60 रुपये का इंट्राडे लो छुआ है। यह 1,320 शेयरों के वॉल्यूम के साथ कारोबार कर रहा था

                                    शेयर ने 27 जून 2025 और 18 नवंबर 2024 को क्रमशः 52-सप्ताह का हाई 6,499.00 रुपये और 52-सप्ताह का लो 3,893.80 रुपये छुआ। फिलहाल, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 6.2 फीसदी नीचे और अपने 52-सप्ताह के न्यूनतम स्तर से 56.55 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। बाजार पूंजीकरण 47,101.18 करोड़ रुपये है।

                                      JULY 01, 2025 / 11:19 AM IST

                                      M&M JUNE SALES: कुल बिक्री 14% बढ़कर 78,969 यूनिट पर रहा

                                      सालाना आधार पर कुल बिक्री 14% बढ़कर 78,969 यूनिट पर रही है। कुल ऑटो बिक्री 78,969 यूनिट पर पहुंची जबकि 78,000 यूनिट पर रहने का अनुमान किया गया था। ट्रैक्टर बिक्री 53,392 यूनिट पर रही । घरेलू ट्रैक्टर बिक्री 13% बढ़कर 51,769 यूनिट पर आ गई है।

                                        JULY 01, 2025 / 10:55 AM IST

                                        VST TILLERS TRACT JUNE SALES: कुल बिक्री 92.7% बढ़ी

                                        कुल बिक्री सालाना आधार पर 3,710 से बढ़कर 7,149 यूनिट पर रहा। कुल बिक्री 92.7% बढ़कर 7,149 यूनिट पर रहा। पावर टिलर्स बिक्री 3,128 से बढ़कर 6,651 यूनिट पर रहा। ट्रैक्टर बिक्री 582 से घटकर 498 यूनिट पर रहा।

                                          JULY 01, 2025 / 10:48 AM IST

                                          INDIA JUNE PMI DATA: भारत की मैन्युफैक्चरिंग PMI बिना बदलाव 58.4 पर रही

                                          भारत की मैन्युफैक्चरिंग PMI बिना बदलाव 58.4 पर आई। HSBC मैन्युफैक्चरिंग PMI बिना बदलाव 58.4 पर रही। मैन्युफैक्चरिंग PMI 58.4 पर रहा जबकि इसके 58.5 पर आने का अनुमान था।

                                            JULY 01, 2025 / 10:39 AM IST

                                            Stock Market Live Update: डिक्सन टेक करीब 3 परसेंट से ज्यादा टूटा

                                            ब्रोकरेज के डाउनग्रेड से डिक्सन टेक करीब 3 परसेंट से ज्यादा टूटा है। वायदा का टॉप लूजर्स बना । मॉर्गन स्टैनली ने शेयर पर दी अंडरवेट रेटिंग दी है। FY27-30 से अर्निंग ग्रोथ में सुस्ती आने की आशंका भी जताई है।

                                              JULY 01, 2025 / 10:30 AM IST

                                              Stock Market Live Update: Ellenbarrie Industrial Gases के शेयर 23% प्रीमियम पर हुए लिस्ट

                                              एलेनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज के शेयर मंगलवार 1 जुलाई को ₹400 के आईपीओ इश्यू प्राइस के मुकाबले 23% प्रीमियम पर लिस्ट हुए। बीएसई पर यह शेयर 23% प्रीमियम के साथ 492 रुपए पर लिस्ट हुआ, जबकि एनएसई पर यह 21.50% प्रीमियम के साथ 486 रुपए पर लिस्ट हुआ।

                                                JULY 01, 2025 / 10:25 AM IST

                                                Stock Market Live Update: MHADA के साथ मिलकर प्रोजेक्ट रीडेवलप करेगी Keystone Realtors

                                                कंपनी को मुंबई के सायन GTB नगर में रीडेवलपमेंट के लिए LoA मिला। मुंबई रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट की ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू 4,521 करोड़ रुपये पर रहा। MHADA के साथ मिलकर प्रोजेक्ट रीडेवलप करेगी।

                                                  JULY 01, 2025 / 10:12 AM IST

                                                  Stock Market Live Update: Gabriel India के शेयर में 20% का जबरदस्त उछाल

                                                  Gabriel India के शेयर मंगलवार को ₹842.90 के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे और BSE पर 20% की जबरदस्त तेजी देखने को मिली। ये लगातार छठा दिन है जब शेयर चढ़ रहा है। दरअसल कंपनी की तेजी की वजह कंपनी का नया Strategic Restructuring Plan है, जिसमें उसने कई ग्रुप कंपनियों को मिलाकर कारोबार मजबूत करने का फैसला लिया है। Gabriel अब AIPL और Anchemco जैसे ग्रुप की कंपनियों के ऑटो पार्ट्स बिजनेस को अपने में शामिल करेगा।

                                                    JULY 01, 2025 / 10:04 AM IST

                                                    Stock Market Live Update: डिफेंस और IT शेयरों में रौनक

                                                    डिफेंस शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। इंडेक्स करीब डेढ़ परसेंट दौड़ा है। BEL तीन परसेंट उछाल के साथ LIFE HIGH पर पहुंचा। वहीं IT शेयरों में खरीदारी का मूड देखने को मिल रहा है। इंडेक्स करीब आधा परसेंट चढ़ा। ऑरेकल, परसिस्टेंट और इन्फोसिस में सबसे ज्यादा रौनक देखने को मिला, लेकिन फार्मा और मेटल में हल्का दबाव रहा।

                                                      JULY 01, 2025 / 9:58 AM IST

                                                      Stock Market Live Update: बाजार में बढ़ी तेजी की रफ्तार

                                                      फ्लैट शुरुआत के बाद बाजार में तेजी की रफ्तार बढ़ी। निफ्टी 40 प्वाइंट से ज्यादा बढ़कर 25600 के करीब पहुंचा। रिलायंस, HDFC बैंक और भारती एयरटेल ने जोश भरा है। हालांकि बैंक निफ्टी और मिडकैप में आज फ्लैट कारोबार हो रहा है।

                                                        JULY 01, 2025 / 9:56 AM IST

                                                        Stock Market Live Update: NMDC के शेयरों में गिरावट

                                                        एनएमडीसी लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार, 1 जुलाई को 2% से अधिक की गिरावट आई, क्योंकि कंपनी ने लगातार दूसरे महीने अपने प्रमुख उत्पादों की कीमतों में कटौती की।एनएमडीसी ने लंप अयस्क की कीमत ₹600 प्रति टन घटाकर ₹5,700 प्रति टन कर दी है। इसने फाइन्स की कीमत ₹500 प्रति टन घटाकर ₹4,850 प्रति टन कर दी है। कीमतों में यह कटौती आज से प्रभावी हो गई है।

                                                          JULY 01, 2025 / 9:39 AM IST

                                                          Stock Market Live Update: RELIANCE पर नुआमा की राय

                                                          नुआमा ने रिलायंस इंडस्ट्रीज पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि कंपनी के सोलर मॉड्यूल बिक्री बाजार की नजर बनी हुई है। सोलर मॉड्यूल की बिक्री से कंपनी के मुनाफे में 6% की बढ़ोतरी का अनुमान जताया है। कंपनी के HJT मॉड्यूल को TOPCon से 5%+ ज्यादा प्रीमियम मिलने की संभावना है। मॉड्यूल/सेल की 10 GW क्षमता से कंपनी को 3,800 करोड़ रुपये की कमाई संभव है। FY30 तक कंपनी के कंसोलिडेटेड मुनाफे में न्यू एनर्जी का 50%+ योगदान संभव है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 1801 रुपये तय किया है।

                                                            JULY 01, 2025 / 9:29 AM IST

                                                            Stock Market Live Update: न्यूको के साथ वैल्यू अनलॉकिंग एक्सपीयरेंस के बाद अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयरों में 4% की बढ़ोतरी

                                                            वैल्यू अनलॉकिंग के लिए फॉर्मेसी, डिजिटल हेल्थ और टेली हेल्थ बिजनेस को अपोलो हॉस्पिटल्स अलग करेगी । शेयर में 4 फीसदी का उछाल देखने को मिल रहा है। कंपनी अलग से नई एंटिटी लिस्ट होगी। डीमर्जर प्रस्ताव को बोर्ड की मंजूरी मिली। अपोलो हॉस्पिटल्स के 100 शेयरों के बदले नई कंपनी के करीब 195 शेयर मिलेंगे।

                                                              JULY 01, 2025 / 9:26 AM IST

                                                              ESCORTS KUBOTA JUNE SALES: ट्रैक्टर बिक्री 2.2% बढ़ा

                                                              ट्रैक्टर बिक्री 2.2% बढ़कर 11,498 यूनिट पर रहा। ट्रैक्टर एक्सपोर्ट 114% बढ़कर 501 यूनिट पर रहा। कंसट्रक्शन उपकरण बिक्री 27% घटकर 334 यूनिट पर रहा।

                                                                JULY 01, 2025 / 9:25 AM IST

                                                                BAJAJ AUTO JUNE SALES: कुल बिक्री 1% बढ़कर 3.6 Lk यूनिट पर रही

                                                                साल- दर-साल आधार पर कुल बिक्री 1% बढ़कर 3.6 Lk यूनिट पर रही। एक्सपोर्ट 21% बढ़कर 1.72 Lk यूनिट पर रहा। घरेलू बिक्री 13% घटकर 1.88 Lk यूनिट पर रहा। CV बिक्री 14% बढ़कर 62,333 यूनिट पर रही। 2-Wh बिक्री 2% घटकर 2.98 Lk यूनिट पर आया।

                                                                  JULY 01, 2025 / 9:19 AM IST

                                                                  Stock Market LIVE Updates: बढ़त पर खुला सेंसेक्स-निफ्टी

                                                                  बाजार में बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 59.20 अंक यानी 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 83,665.66 के स्तर पर कारोबार कर रहा। जबकि निफ्टी 16.70 अंक यानी 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 0.07 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                                    JULY 01, 2025 / 9:07 AM IST

                                                                    Stock Market Live Update: प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी बढ़त

                                                                    प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 271.13 अंक यानी 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 83,877.59 के स्तर पर कारोबार कर रहा। जबकि निफ्टी 8.25 अंक यानी 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 25,525.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                                      JULY 01, 2025 / 8:55 AM IST

                                                                      Stock Market Live Update: यूएस बाजार पर ब्रोकरेजेज की राय

                                                                      टैरिफ से बाजार में अस्थिरता बढ़ सकती है। लगातार बिकवाली का कारण नहीं बन सकता है। वहीं फेड की नीतियों से बाजार को सहारा मिलेगा। Goldman Sachs ने कहा कि फेड सितंबर में ब्याज दरें घटा सकता है। महंगाई पर टैरिफ का असर अनुमान से कम हो सकता है। टैरिफ से कंपनियों के मार्जिन पर दबाव दिख सकता है। इस बीच BofA ने कहा है कि आने वाला अर्निंग सीजन बाजार की चाल तय करेगा।

                                                                        JULY 01, 2025 / 8:27 AM IST

                                                                        Stock Market Live Update: Progressive Sharesके आदित्य गग्गर की राय

                                                                        आदित्य ने कहा कि आज एक धीमी शुरुआत के बाद, इंडेक्स ने पूरे सत्र में अपनी गिरावट को बढ़ाया। अंततः ये 120.75 अंकों की गिरावट के साथ 25,517.05 पर बंद हुआ। सेक्टोरल प्रदर्शन मिला-जुला रहा। इसमें पीएसयू बैंक और फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त रही। जबकि रियल्टी और ऑटो सेक्टर्स में गिरावट रही। ब्रॉर्डर मार्केट ने अपेक्षाकृत मजबूती दिखाई। इसमें मिडकैप और स्मॉलकैप दोनों इंडेक्सेस 0.50% से ज़्यादा बढ़े। इन दोनों इंडेक्से ने फ्रंटलाइन इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया। तकनीकी रूप से, इंडेक्स ने 25,650 अंक के आस-पास बेयरिश गैप जोन के निचले सिरे के पास एक बेयरिश एनगल्फिंग कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। इंडेक्स में अब 25,650 का स्तर तत्काल रेजिस्टेंस के रूप में दिख रहा है। जबकि नीचे की ओर, 25,400 का लेवल एक प्रमुख सपोर्ट स्तर के रूप में काम करेगा।

                                                                          JULY 01, 2025 / 8:18 AM IST

                                                                          Stock Market Live Update: बाजार में अब क्या हो रणनीति?

                                                                          आज थोड़ा संभलकर ट्रेडिंग करनी होगी। जरूरी नहीं कि बाजार का हर मूव पकड़ा जाए। अब या तो हमें 5 और 10 DEMA के पास एंट्री मिले या फिर हम कल का हाई जोरदार तरीके से पार कर दें। आज इंट्राडे में दोनों तरफ के मौके मिलेंगे। बेहतर होगा कि आज और अगले 2-3 दिन शेयरों पर फोकस करें। इस बीच में अगर निफ्टी ने एंट्री दी तो बात करेंगे। फोकस रखिए वहां जहां अपडेट्स अच्छे होंगे। नतीजों का मौसम make or break वाला होने वाला है। अगर आप अच्छे शेयरों में बने रहे तो मोटा पैसा बना। सबसे बड़ा उदाहरण है इंटरग्लोब एविएशन। कल भी इंटरग्लोब ने नया ऑल-टाइम हाई बनाया। ऐसे कई शेयर मिलेंगे जहां हर गिरावट पर खरीदारी आती है।

                                                                            JULY 01, 2025 / 8:12 AM IST

                                                                            Stock Market Live Update: निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                                            पहला सपोर्ट 57,000-57,200 पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 56,800-57,000 पर है जबकि पहला रजिस्टेंस 57,400-57,600 पर है। वहीं बड़ा रजिस्टेंस 57,800-58,000 परहै। अभी के लिए निफ्टी बैंक में बिकवाली का कोई ट्रेड नहीं। खरीदारी का जोन 57,000-57,100 पर है इसके लिए SL 56,800 पर लगाए।

                                                                              JULY 01, 2025 / 8:11 AM IST

                                                                              Stock Market Live Update: निफ्टी पर रणनीति

                                                                              निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 25,400-25,450 पर है जबकि सबसे अहम सपोर्ट 25,325-25,400 पर है। पहला रजिस्टेंस 25,600-25,650 पर है। बड़ा रजिस्टेंस 25,700-25,750 पर है। खरीदारी का जोन 25,400-25,450 है इसके लिए SL 25,325 पर लगाए। बिकवाली का जोन 25,600-25,650 पर है इसके लिए SL 25,700 पर लगाए।

                                                                                JULY 01, 2025 / 8:00 AM IST

                                                                                Stock Market Live Update: अपोलो हॉस्पिटल्स के डीमर्जर को मंजूरी मिली

                                                                                वैल्यू अनलॉकिंग के लिए फॉर्मेसी, डिजिटल हेल्थ और टेली हेल्थ बिजनेस को अपोलो हॉस्पिटल्स अलग करेगी । अलग से नई एंटिटी लिस्ट होगी। डीमर्जर प्रस्ताव को बोर्ड की मंजूरी मिली। अपोलो हॉस्पिटल्स के 100 शेयरों के बदले नई कंपनी के करीब 195 शेयर मिलेंगे।

                                                                                  JULY 01, 2025 / 7:49 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Update: FY25 में ग्रॉस GST कलेक्शन 22.08 लाख करोड़

                                                                                  GST के मोर्च पर अच्छी खबर है। FY25 में ग्रॉस GST कलेक्शन 22.08 लाख करोड़ रुपए के साथ रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा। पिछले 5 साल में दोगुनी टैक्स वसूली हुई। लेकिन मई में इंडस्ट्रियल ग्रोथ को झटका लगा। 9 महीने के निचले स्तर पर IIP ग्रोथ पहुंची।

                                                                                    JULY 01, 2025 / 7:43 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Update: आज आएंगे जून ऑटो बिक्री के आंकड़े

                                                                                    आज जून ऑटो बिक्री के आंकड़े आएंगे। नंबर्स कमजोर रह सकते हैं। मारुति की बिक्री करीब 8 परसेंट घटने का अनुमान है। टाटा मोटर्स और Hyundai के सेल्स पर भी दबाव मुमकिन है। हालांकि M&M और टू-व्हीलर्स कंपनियों से अच्छे नंबर्स की उम्मीद है।

                                                                                      JULY 01, 2025 / 7:40 AM IST

                                                                                      Stock Market Live Update: नेचुरल गैस के दाम 7.5% बढ़े

                                                                                      सरकार ने नेचुरल गैस की कीमतें करीब 7.5% बढ़ाई। Petroleum Planning & Analysis Cell के मुताबिक जुलाई के लिए दाम 6.41 प्रति mBtu से बढ़ाकर 6.75 प्रति mBtu करने का फैसला किया गया। वहीं ATF के दाम भी साढ़े सात परसेंट बढ़कर 89344 रुपये प्रति किलोलीटर हुए।

                                                                                        JULY 01, 2025 / 7:37 AM IST

                                                                                        Stock Market Live Update: एंजेल वन के समीत चव्हाण की बाजार पर राय

                                                                                        तकनीकी मोर्चे पर उन्होंने कहा कि निफ्टी में तत्काल समर्थन अब 25,500 पर देखा जा रहा है। उसके बाद 25,200 पर सपोर्ट मिल सकता है। ये लेवल हाल ही में कंसोलिडेशन की ऊपरी रेंज थी और अब एक मजबूत सपोर्ट जोन के रूप में कार्य करती है। एंजेल वन के समीत चव्हाण ने कहा कि ऊपर की ओर तेजी वाले बाजार 26,000-26,300 के लैंडमार्क जोन को लक्ष्य बना रहे हैं, वहीं 25,800 के स्तर के पास रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

                                                                                        उन्होंने ट्रेडर्स को सलाह दी जाती है कि वे निरंतर मोमेंटम और रिलेटिवली बेहतर करने वाले सेक्टर पर फोकस करें, क्योंकि आने वाले सत्रों में बाजार का मूड बदलने की संभावना है।

                                                                                          JULY 01, 2025 / 7:36 AM IST

                                                                                          Stock Market Live Update: LKP Securities के जतिन त्रिवेदी का रुपये की चाल पर नजरिया

                                                                                          जतिन त्रिवेदी ने कहा कि कैपिटल मार्केट की कमजोरी और हाल ही में रुपये में आई तेजी के कारण मुनाफावसूली और लॉन्ग अनवाइंडिग की वजह से रुपया 0.21% गिर कर 85.70 के करीब कारोबार कर रहा है। यह दबाव अमेरिका में प्रमुख डेटा रिलीज और 90-दिवसीय विस्तारित टैरिफ डेडलाइन के अंत से एक सप्ताह से पहले आया है। उन्होंने कहा कि रुपये के 85.35 से 86 के बीच अस्थिर रहने की उम्मीद है।

                                                                                            JULY 01, 2025 / 7:26 AM IST

                                                                                            Stock Market Live Update: ग्लोबल बाजार से कैसे मिल रहे आज के लिए संकेत

                                                                                            भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत नजर आ रही है । FIIs की कैश और वायदा दोनों में बिकवाली देखने को मिल रही है। गिफ्ट निफ्टी और डाओ फ्यूचर्स में हल्की बढ़त देखने को मिल रही। एशिया में MIXED कारोबार कर रहा। वहीं कल US INDICES में भी तेजी रही। रिकॉर्ड ऊंचाई पर डाओ जोंस और नैस्डैक बंद हुए । वहीं 40 महीने के निचले स्तर डॉलर इंडेक्स पहुंचा।

                                                                                              JULY 01, 2025 / 7:25 AM IST

                                                                                              Stock Market Live Update:भारत-US के बीच ट्रेड डील का एलान जल्द

                                                                                              भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील की शर्तों पर सहमति बनी। सरकारी सूत्रों के मुताबिक बहुत ही अहम मोड़ पर बातचीत है। व्हाइट हाउस का भी बयान आया राष्ट्रपति ट्रंप डील का ऐलान जल्द कर सकते हैं

                                                                                                JULY 01, 2025 / 7:25 AM IST

                                                                                                मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                                ]सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।