Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JULY 17, 2025 / 3:41 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 375 अंक टूटा, निफ्टी 25150 के नीचे हुआ बंद, आईटी, फाइनेंशियल शेयरों में दिखा दबाव

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 375.24 अंक यानी 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 82,259.24 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 100.60 अंक यानी 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 25,111.45 के स्तर पर बंद हुआ

Stock Market Highlight: निफ्टी वीकली एक्सपायरी पर बाजार में दबाव देखने को मिला और सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स गिरकर बंद हुआ । IT, बैंकिंग शेयरों में दबाव देखने को मिला। रियल्टी, मेटल, फार्मा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। सेंसेक्स 375.24 अंक यानी 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 82,259.24 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 100.60 अंक यानी 0.40 फीसदी की गिराव

 Stock Market Highlight:निफ्टी वीकली एक्सपायरी पर बाजार में दबाव देखने को मिला और  सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ।
Stock Market Highlight:निफ्टी वीकली एक्सपायरी पर बाजार में दबाव देखने को मिला और सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ।
JULY 17, 2025 / 3:37 PM IST

Stock Market Highlight:सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ

निफ्टी वीकली एक्सपायरी पर बाजार में दबाव देखने को मिला और सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स गिरकर बंद हुआ । IT, बैंकिंग शेयरों में दबाव देखने को मिला। रियल्टी, मेटल, फार्मा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ।

सेंसेक्स 375.24 अंक यानी 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 82,259.24 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 100.60 अंक यानी 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 25,111.45 के स्तर पर बंद हुआ।

Tech Mahindra, IndusInd Bank, Infosys, SBI Life Insurance, HCL Technologies निफ्टी का टॉप लूजर रहा। वहीं Tata Consumer, Tata Steel, Hindalco Industries, Trent, JSW Steel निफ्टी का टॉप गेनर रहा।

    JULY 17, 2025 / 3:16 PM IST

    Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

    आज दोपहर के दौरान बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 57200, 57400 और 57500 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 56800, 56600 और 56500 के स्तर पर एक्टिव नजर आये। NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 25200, 25300 और 25400 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 25100, 25000 और 24900 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये।

      JULY 17, 2025 / 3:03 PM IST

      HERITAGE FOODS Q1: मुनाफा घटा, आय बढ़ी

      कंसो मुनाफा 58 करोड़ रुपये से घटकर 41 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 1,033 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,137 करोड़ रुपये पर पहुंची। EBITDA 94 करोड़ रुपये से घटकर 74 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 9.1% से घटकर 6.5% पर आया।

        JULY 17, 2025 / 3:01 PM IST

        POLYCAB Q1: कंसो मुनाफा 396 करोड़ रुपये से बढ़कर 592 करोड़ रुपये पर रहा

        कंसो मुनाफा 396 करोड़ रुपये से बढ़कर 592 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय `4,698 करोड़ रुपये से बढ़कर `5,906 करोड़ रुपये पर पहुंची। EBITDA `583 करोड़ रुपये से बढ़कर 858 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 12.4% से बढ़कर 14.5% पर आया। वायर एंड केबल आय 3.8% बढ़कर `5,229 करोड़ रुपये पर रहा जबकि FMCG कारोबार आय 17.8% बढ़कर `454 करोड़ रुपये पर रहा।

          JULY 17, 2025 / 2:36 PM IST

          Stock Market LIVE Updates:ABB INDIA के ऑर्डर इनफ्लो में 4% की ग्रोथ संभव

          ABB INDIA की पेरंट कंपनी ABB Global ने Q2CY25 के लिए नतीजे जारी हैं। इस नतीजे के मुताबिक भारतीय रीजन के ऑर्डर इनफ्लो में सालाना आधार पर 9% की कमी दिखी है। लेकिन इस निगेटिव आंकड़े के बाद भी ABB INDIA के शेयर में आज रिकवरी है।

            JULY 17, 2025 / 2:35 PM IST

            Stock Market LIVE Updates: रिलायंस इंडस्ट्रीज के नतीजे कल

            नतीजों के लिहाज से कल बड़ा दिन है। निफ्टी की दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के रिजल्ट आएंगे। साथ ही JSW स्टील और बंधन बैंक के नतीजों का भी इंतजार रहेगा।

              JULY 17, 2025 / 2:08 PM IST

              Stock Market LIVE Updates: Thermax में 10% की तेजी

              थर्मैक्स (Thermax) के शेयरों में आज 10 फीसदी की जोरदार तेजी देखने को मिली है। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ( Kotak Institutional Equities) ने इस स्टॉक पर खरीदा की राय देते हुए इसका लक्ष्य बढ़ाकर 3800 रुपए कर दिया है। ब्रोकरेज का ये भी कहना है कि वित्त वर्ष 2025-28 के बीच इस स्टॉक के EPS में सालाना 20 फीसदी उछाल संभव है। इस अवधि में मार्जिन भी 2.5 फीसदी बढ़ने का अनुमान है।

                JULY 17, 2025 / 2:02 PM IST

                HDFC AMC Q1 : मुनाफा 24% बढ़ा, आय 25% बढ़ी

                सालाना आधार पर कंसो मुनाफा 604 करोड़ रुपये से बढ़कर 748 करोड़ रुपये पर रखा। कंसो आय `775 करोड़ रुपये से बढ़कर 968 करोड़ रुपये पर रही EBITDA `594 करोड़ रुपये से बढ़कर `773 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 76.7% से बढ़कर 79.9% पर आया।

                  JULY 17, 2025 / 1:47 PM IST

                  Stock Market LIVE Updates: L&T TECH पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                  मॉर्गन स्टैनली ने एलएंडटी टेक पर कहा कि कंपनी के Q1 नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। पिछली तीन तिमाही से कंपनी के डील्स में मजबूती रही। मार्जिन में धीरे-धीरे रिकवरी संभव है। ब्रोकरेज ने इस पर इक्वल वेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 4500 रुपये तय किया है।

                    JULY 17, 2025 / 1:35 PM IST

                    SOUTH IND BANK Q1: मुनाफा 294 करोड़ रुपये से बढ़कर 322 करोड़ रुपये पर रहा

                    मुनाफा 294 करोड़ रुपये से बढ़कर 322 करोड़ रुपये पर रहा। तिमाही आधार पर ग्रॉस NPA 3.20% से घटकर 3.15% पर पहुंचा। नेट NPA 0.92% से घटकर 0.68% पर पहुंचा। NII 866 करोड़ रुपये से घटकर `833 करोड़ रुपये पर रही। प्रोविजनिंग 224 करोड़ रुपये से बढ़कर 239करोड़ रुपये पर रहा।

                      JULY 17, 2025 / 1:21 PM IST

                      Stock Market LIVE Updates: L&T TECH पर नोमुरा की राय

                      नोमुरा ने एलएंडटी टेक्नोलॉजी पर नतीजों के बाद अपनी राय जाहिर की है। ब्रोकरेज ने कहा कि 1QFY26 में कंपनी का रेवेन्यू अनुमान से कम रहा। पहली तिमाही के दौरान नए डील और पाइपलाइन में मजबूती देखने को मिली। FY26 के लिए डबल डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ महत्वाकांक्षी नजरिया है। लेकिन 2Q में EBIT मार्जिन पर दबाव दिख सकता है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर रिड्यूस कॉल दी है। इसका टारगेट 3600 रुपये तय किया है।

                        JULY 17, 2025 / 1:14 PM IST

                        NEWGEN SOFTWARE Q1: मुनाफा 108 करोड़ रुपये से घटकर 50 करोड़ रुपये पर रहा

                        तिमाही आधार पर कंसो मुनाफा 108 करोड़ रुपये से घटकर 50 करोड़ रुपये पर आया। कंसो आय 430 करोड़ रुपये से घटकर 321 करोड़ रुपये पर पहुंचा। EBITDA 137 करोड़ रुपये से घटकर 45 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 31.9% से घटकर 14% पर आई।

                          JULY 17, 2025 / 1:12 PM IST

                          Stock Market LIVE Updates: L&T TECH पर सिटी की राय

                          सिटी ने एलएंडटी टेक्नोलॉजी पर कहा कि कंपनी के Q1 नतीजे कमजोर रहे। रेवेन्यू उम्मीद से कम नजर आया। मार्जिन अनुमान के मुताबिक दिखाई दिया। ब्रोकरेज का कहना है कि पहली तिमाही से दूसरी तिमाही बेहतर रह सकती है। सिटी ने इस पर बिकवाली की रेटिंग दी है। इसका टारगेट 4015 रुपये तय किया है।

                            JULY 17, 2025 / 1:00 PM IST

                            Stock Market LIVE Updates: सोना BLW और बालकृष्ण इंडस्ट्रीज भागे

                            ऑटो एंसिलरी और टायर शेयरों में रफ्तार देखने को मिल रही है। चीन की ऑटो कंपनी BYD के साथ करार की खबर से सोना BLW करीब 6 परसेंट दौड़ा है। वायदा का टॉप गेनर बना। उधर बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, JK टायर और अपोलो टायर में भी अच्छी तेजी देखने को मिली।

                              JULY 17, 2025 / 12:55 PM IST

                              Stock Market LIVE Updates: Patanjali Foods ने बोनस इश्यू को दी मंजूरी

                              Patanjali Foods ने पहली बार बोनस शेयर जारी करने का एलान किया है। गुरुवार, 17 जुलाई को हुई बोर्ड मीटिंग के बाद यह फैसला लिया गया। कंपनी ने कहा है कि वह 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर देगी। इसका मतलब, अगर आपके पास 1 शेयर है तो आपको 2 और फ्री में मिलेंगे।

                                JULY 17, 2025 / 12:50 PM IST

                                Stock Market LIVE Updates: PNC Infratech को सौर परियोजना मिली

                                कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड द्वारा जारी निविदा में सबसे कम (एलएल) बोलीदाताओं में से एक के रूप में उभरी है, जिसके तहत "ग्रीन शू ऑप्टिओर के साथ टैरिफ आधारित प्रतिस्पर्धी बोली (टीबीसीबी) के तहत भारत में कहीं भी 600 मेगावाट 2400 मेगावाट ऊर्जा भंडारण प्रणाली (ईएसएस) के साथ 1200 मेगावाट आईएसटीएस (अंतर राज्यीय ट्रांसमिशन सिस्टम) से जुड़ी सौर ऊर्जा परियोजनाओं की स्थापना" के लिए 3.13 रुपये प्रति किलोवाट घंटे की उद्धृत कीमत पर बोली लगाई गई है।

                                  JULY 17, 2025 / 12:29 PM IST

                                  Stock Market LIVE Updates: Arvind Fashions ने अमीषा जैन को नया एमडी और सीईओ किया नियुक्त

                                  Nomination and Remuneration Committee की सिफारिश के आधार पर बोर्ड ने 13 अगस्त 2025 से प्रभावी 5 वर्षों की लगातार अवधि के लिए श्री शैलेश चतुर्वेदी के स्थान पर सुश्री अमीषा जैन को नए एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है। Arvind Fashions का शेयर 11.40 रुपये या 2.48 फीसदी की बढ़त के साथ 472.00 रुपये पर बोला गया।

                                    JULY 17, 2025 / 12:26 PM IST

                                    Stock Market LIVE Updates:CITI ने भारतीय बाजार की रेटिंग ओवरवेट से घटाकर न्यूट्रल की

                                    CITI ने भारतीय बाजार की रेटिंग ओवरवेट से घटाकर न्यूट्रल की है। CITI ने चीन और कोरियन बाजार की रेटिंग बढ़ाकरओवरवेट की है।

                                      JULY 17, 2025 / 12:00 PM IST

                                      Stock Market LIVE Updates: डायलिसिस चेन NephroPlus इसी महीने 2,000 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए दस्तावेज दाखिल करेगी

                                      मनीकंट्रोल को सूत्रों के वाले से मिली खबर के मुताबिक नेफ्रोकेयर हेल्थ सर्विसेज लिमिटेड, जो ब्रांड नेफ्रोप्लस के तहत एशिया का सबसे बड़ा डायलिसिस नेटवर्क संचालित करती है, इस महीने के अंत में 2,000 करोड़ रुपये की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के लिए दस्तावेज दाखिल करने की तैयारी कर रही है। विक्रम वुप्पला और कमल डी शाह द्वारा 2010 में स्थापित हैदराबाद स्थित यह कंपनी भारत भर में 447 से अधिक डायलिसिस केंद्रों का संचालन करती है तथा इसकी उपस्थिति फिलीपींस, उज्बेकिस्तान और नेपाल में भी है।

                                        JULY 17, 2025 / 11:56 AM IST

                                        Stock Market LIVE Updates: TILAKNAGAR INDUSTRIES के शेयर में तेजी, PROPRIETARY RIGHTS मामले में बॉम्बे HC ने दिया कंपनी के पक्ष में फैसला

                                        PROPRIETARY RIGHTS के मामले में बॉम्बे HC ने कंपनी के पक्ष में फैसला दिया है। Mansion House & Savoy Club Trademarks के PROPRIETARY RIGHTS का मामला था। हाईकोर्ट के कंपनी के पक्ष में फैसला सुनाने के बाद शेयरों में तेजी आई है। शेयर 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 401.75 रुपये पर कामकाज कर रहा है।

                                          JULY 17, 2025 / 11:40 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates: MAHINDRA LOGISTICS के राइट्स इश्यू को मिली मंजूरी, शेयर 5% भागा

                                          महिंद्रा समूह की कंपनी महिंद्रा लॉजिस्टिक्स लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार 17 जुलाई को 5% तक की बढ़ोतरी हुई। शेयर की कीमत में यह तेजी कंपनी द्वारा अपने राइट्स इश्यू के ऐलान के बाद आई। कंपनी को 277 रुपये प्रति शेयर पर 2.7 करोड़ शेयरों के राइट्स इश्यू को बोर्ड की मंजूरी मिली है। राइट्स इश्यू की रिकॉर्ड डेट 23 जुलाई तय की गई है।

                                            JULY 17, 2025 / 11:34 AM IST

                                            Stock Market Live Update: TECH MAHINDRA पर नोमुरा की राय

                                            नोमुरा ने टेक महिंद्रा पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि कंपनी के Q1FY26 के नतीजे मिलेजुले रहे। नए डील्स और पाइपलाइन में मजबूती देखने को मिली। FY26-27F EPS का अनुमान 1-2% बढ़ाया है। बिजनेस में रिकवरी जारी रहने के संकेत मिले हैं। ब्रोकरेज ने इस पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 1810 रुपये तय किया है।

                                              JULY 17, 2025 / 11:13 AM IST

                                              Stock Market Live Update:STERLITE TECHNOLOGIES ने Hygenco के साथ करार किया

                                              महाराष्ट्र में ग्रीन हाइड्रोजन एंड ऑक्सीजन प्लांट के लिए Hygenco के साथ करार किया है। महाराष्ट्र के पहले ग्रीन हाइड्रोजन एंड ऑक्सीजन प्लांट के लिए Hygenco से करार किया। ऑप्टिकल फाइबर के लिए महाराष्ट्र के पहले ग्रीन हाइड्रोजन एंड ऑक्सीजन प्लांट का करार किया।

                                                JULY 17, 2025 / 10:55 AM IST

                                                Stock Market Live Update:TECH MAHINDRA पर सीएलएसए की राय

                                                सीएलएसए ने टेक महिंद्रा के नतीजों के बाद स्टॉक पर राय देते हुए कहा कि EBIT के लिहाज से Q1 नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। रेवेन्यू में सुस्ती का असर देखने को मिला। वहीं ऑर्डर बुकिंग मजबूत रही। हालांकि EBIT मार्जिन कम रही। FY26CL में FY25 से बेहतर रेवेन्यू ग्रोथ संभव है। ब्रोकरेज ने इस पर हाई कनविक्शन रेटिंग दी है। इसका टारगेट 2020 रुपये तय किया है।

                                                  JULY 17, 2025 / 10:44 AM IST

                                                  Stock Market Live Update: BHARTI AIRTEL ने Perplexity के साथ करार किया

                                                  कंपनी ने Perplexity के साथ करार किया है। कंपनी ने सब्सक्रिप्शन के लिए Perplexity के साथ करार किया। कंपनी ग्राहकों को 12 महीने का फ्री Perplexity Pro सब्सक्रिप्शन देगी।

                                                    JULY 17, 2025 / 10:39 AM IST

                                                    Stock Market Live Update: यूएसएफडीए ने Zydus Lifesciences को कोई ऑब्जर्वेशन जारी नहीं किया

                                                    अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) ने एटोरवास्टेटिन कैल्शियम टैबलेट यूएसपी (10 मिलीग्राम, 20 मिलीग्राम, 40 मिलीग्राम और 80 मिलीग्राम) के पूर्व अनुमोदन अनुपूरक (पीएएस) के लिए गुजरात के मटोडा स्थित ज़ाइडस के फ़ॉर्मूलेशन निर्माण संयंत्र में एक दूरस्थ नियामक मूल्यांकन (आरआरए) किया। समापन पर, कोई अवलोकन नहीं पाया गया और साइट को अनुमोदन के लिए अनुशंसित किया गया। ज़ाइडस लाइफसाइंसेज का भाव 9.20 रुपये या 0.95 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 977.80 रुपये पर था।

                                                      JULY 17, 2025 / 10:20 AM IST

                                                      Stock Market Live Update: Ixigo के शेयरों में 12% का आया उछाल

                                                      Ixigo चलाने वाली कंपनी एलई ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी लिमिटेड (LE Travenues Technology Ltd) के शेयरों में आज 17 जुलाई तूफानी तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 12 फीसदी तक उछलकर 199.95 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। यह तेजी कंपनी के जून तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आई है।

                                                        JULY 17, 2025 / 10:12 AM IST

                                                        Stock Market Live Update: स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेस के शेयर 7% प्रीमियम पर हुए लिस्ट

                                                        स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेस के शेयर गुरुवार 17 जुलाई को एक्सचेंजों पर 7% प्रीमियम पर लिस्ट हुए। बीएसई पर शेयर की शुरुआत 7% की बढ़त के साथ ₹436.10 पर हुई, जबकि एनएसई पर यह 6.88% की बढ़त के साथ ₹435 पर बंद हुआ। लिस्टिंग ग्रे मार्केट के अनुमानों के अनुरूप थी। अपनी शुरुआत से पहले, स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेस के शेयर ग्रे मार्केट में ₹25 के प्रीमियम पर थे, जो इश्यू प्राइस से 6% की लिस्टिंग बढ़त का संकेत था।

                                                          JULY 17, 2025 / 10:02 AM IST

                                                          Stock Market Live Update: TECH MAHINDRA पर एचएसबीसी की राय

                                                          एचएसबीसी ने टेक महिंद्रा पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 1900 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज के मुताबिक FY27 के स्ट्रैटेजिक प्लान अनुसार Q1 प्रदर्शन ट्रैक पर दिख रहा है। मैनेजमेंट को FY27 में अन्य कंपनियों से बेहतर ग्रोथ की उम्मीद है। मार्जिन विस्तार में देरी से शेयर में गिरावट का खतरा बना हुआ है।

                                                            JULY 17, 2025 / 9:58 AM IST

                                                            Stock Market Live Update: SBI के QIP साइज के मुकाबले 3 गुना डिमांड

                                                            SBI के QIP की घरेलू और हेज फंड्स की ओर से तगड़ी डिमांड देखने को मिली। 25,000 Cr रुपए साइज के मुकाबले 75,000 करोड़ रुपए की मांग आई। QIP कल लॉन्च हुआ था ।

                                                              JULY 17, 2025 / 9:56 AM IST

                                                              Stock Market Live Update: फार्मा, रियल्टी, मेटल में खरीदारी

                                                              फार्मा शेयरों में आज सबसे अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। टोरंट फार्मा और ग्रेन्यूल्स एक से डेढ़ परसेंट चढ़े। साथ ही रियल्टी और मेटल में भी खरीदारी रही। वहीं सरकारी बैंकों में मुनाफावसूली देखने को मिला। यूनियन बैंक और इंडियन बैंक 2 परसेंट से ज्यादा फिसलकर वायदा के टॉप लूजर बने ।

                                                                JULY 17, 2025 / 9:48 AM IST

                                                                Stock Market Live Update: Kalpataru Projects को मिला 2293 करोड़ रुपये का ऑर्डर

                                                                Kalpataru Projects International ने बाजार खुलने से पहले एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि उन्हें 2,293 करोड़ के नए ऑर्डर हासिल किए है। कंपनी की अंतरराष्ट्रीय सब्सिडियरी को ओवरसीज मार्केट में पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर में ये नया ऑर्डर मिला है

                                                                  JULY 17, 2025 / 9:34 AM IST

                                                                  Stock Market Live Update: MRF का शेयर 52 हफ्तों के हाई पर पहुंचा

                                                                  गुरुवार के कारोबार में MRF का शेयर BSE पर 52 हफ़्तों के सबसे ज्यादा भाव 153,000.00 रुपये पर पहुंच गया। लेकिन कुछ पलों में ही प्रॉफिटबुकिंग शुरू हो गई है। और सुबह 9:16 बजे, MRF का शेयर 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 151,890 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

                                                                    JULY 17, 2025 / 9:22 AM IST

                                                                    Stock Market Live Update: सेंसेक्स में बढ़त, निफ्टी 25,200 के ऊपर

                                                                    बाजार की शुरुआत सुस्त रही। सेंसेक्स 1.56 अंक यानी 0.00 फीसदी की गिरावट के साथ 82,632.92 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 15.45 अंक यानी 0.01फीसदी की गिरावट के साथ 25,210.0 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                                    Hindalco, SBI, Eicher Motors, IndusInd Bank, NTPC निफ्टी के टॉप गेनर हैं। वहीं Tech Mahindra, ICICI Bank, SBI Life Insurance, HDFC Life and Asian Paints टॉप लूजर हैं

                                                                      JULY 17, 2025 / 9:03 AM IST

                                                                      Stock Market Live Update: प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी में दिखा दबाव

                                                                      प्री-ओपनिंग में बाजार में हल्का दबाव देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स 42.84 अंक यानी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 82,578.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 15.45 अंक यानी 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 25,195.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                                        JULY 17, 2025 / 8:58 AM IST

                                                                        Stock Market Live Update: HDFC Securities के नागराज शेट्टी की राय

                                                                        निफ्टी के लिए छोटी अवधि का ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है। अगर निफ्टी 25,250 से ऊपर टिकता है, तो यह 25,550 की ओर बढ़ सकता है, जबकि 25,000 के स्तर पर पहला सपोर्ट है।

                                                                          JULY 17, 2025 / 8:48 AM IST

                                                                          Stock Market Live Update:चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग के डेरिवेटिव एनालिस्ट हार्दिक मटालिया की राय

                                                                          चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग के डेरिवेटिव एनालिस्ट हार्दिक मटालिया ने कहा कि 25,000 का स्तर अब एक अहम सपोर्ट स्तर हैअगर यह स्तर पार हो जाता है, तो यह 24,700 तक और नीचे जा सकता है। ऊपर की ओर, तत्काल रेजिस्टेंस 25,200 पर है। इसके बाद 25,378 और 25,500 के बीच एक बड़ा रेजिस्टेंस है। बाजार को नई तेजी पकड़ने के लिए इस जोन से ऊपर एक ब्रेकआउट की जरूरत है।

                                                                            JULY 17, 2025 / 8:47 AM IST

                                                                            Stock Market Live Update: निफ्टी पर रणनीति

                                                                            पहला रजिस्टेंस 25,250-25,300 (20 और 10 DEMA) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25,350-25,400 (हाल का collapse जोन) पर है। मंगलवार से हमारा लॉन्ग का नजरिया है, पोजीशन में बने रहें। मौजूदा लॉन्ग पोजिशन पर 25,088 का SL रखें। पहला सपोर्ट 25,150-25,200 पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 25,050-25,100 पर रहा। खरीदारी का जोन 25,150-25,200 पर है इसके लिए SL 25,088 पर रहा। 25,275 पार ना हो पाए, तभी शॉर्ट करें और SL 25,325 पर लगाए।

                                                                              JULY 17, 2025 / 8:47 AM IST

                                                                              Stock Market Live Update: बैंक निफ्टी पर स्ट्रैटेजी

                                                                              लगातार बात हुई है कि बैंक निफ्टी ज्यादा मजबूत है । बैंक निफ्टी पर भी हमने मंगलवार से लॉन्ग का नजरिया रखा। बैंक निफ्टी मौजूदा स्विंग में नए शिखर पर पहुंच सकता है। बस 57,400 पर एक रजिस्टेंस है, जिसे निकालना है। 57,000 तक की गिरावट में खरीदारी करें इसके लिए स्टॉपलॉस 56,800 पर लहगाए।

                                                                                JULY 17, 2025 / 8:31 AM IST

                                                                                Stock Market Live Update: जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के वीके विजयकुमार की राय

                                                                                जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के वीके विजयकुमार ने कहा कि पिछले दो महीनों से बाज़ार एक सीमित दायरे में ही उतार-चढ़ाव कर रहा है। इस दायरे के ऊपरी बैंड से ऊपर निफ्टी के 25,500 से आगे जाने के लिए एक पॉजिटिव ट्रिगर की ज़रूरत है। निवेशक मौजूदा आय सीज़न के साथ-साथ ट्रंप के टैरिफ़ पर चल रही चर्चाओं पर भी नज़र रखे हुए हैं।

                                                                                  JULY 17, 2025 / 8:16 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Update: LKP Securities के रुपक डे की राय

                                                                                  बैंक निफ्टी ने 56,600 पर अहम सपोर्ट पाया है। इंडेक्स 50-DEMA से ऊपर कारोबार कर रहा, जिससे सेंटीमेंट मजबूत बना हुआ है। अगर यह स्तर बना रहता है, तो बैंक निफ्टी छोटी अवधि में 58,000-58,500 की ओर बढ़ सकता है।

                                                                                    JULY 17, 2025 / 8:13 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Update: SBI का 25000 करोड़ रुपये का QIP हुआ लॉन्च

                                                                                    CNBC-आवाज़ की खबर पर मुहर लगी। SBI का 25000 करोड़ रुपए का QIP लॉन्च हुआ। फ्लोर प्राइस बुधवार की क्लोजिंग से करीब ढाई परसेंट डिस्काउंट पर 811 रुपए प्रति शेयर है।

                                                                                      JULY 17, 2025 / 8:12 AM IST

                                                                                      Stock Market Live Update: एक्सिस बैंक, विप्रो, जियो के नतीजे आज

                                                                                      नतीजों के लिहाज से आज बड़ा दिन है। निफ्टी की तीन कंपनियां, एक्सिस बैंक, विप्रो और जियो फाइनेंस के Q1 रिजल्ट आएंगे। विप्रो की CC ग्रोथ गिरने की आशंका है। हलांकि एक्सिस बैंक की ब्याज से कमाई 3 परसेंट बढ़ सकती है। साथ ही इंडियन होटल, पॉलीकैब समेत वायदा की 6 कंपनियों के नतीजों का इंतजार रहेगा।

                                                                                        JULY 17, 2025 / 8:02 AM IST

                                                                                        Stock Market Live Update: एंजेल वन का मुनाफा 35% घटा

                                                                                        पहली तिमाही में एंजेल वन का नेट प्रॉफिट 35% घटा । हालांकि रेवेन्यू में 8% की बढ़त देखने को मिला। वहीं मार्जिन 32 परसेंट से घटकर 24 फीसदी पर आया।

                                                                                          JULY 17, 2025 / 8:01 AM IST

                                                                                          Stock Market Live Update: जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड विनोद नायर की राय

                                                                                          जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड विनोद नायर का कहना है कि भारत का मैक्रोइकोनॉमिक आउटलुक मज़बूत बना हुआ है। घटती महंगाई, कम होती ब्याज दर, अच्छे मानसून और तेल की कीमतों में नरमी से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है। लगातार आठ महीनों से महंगाई में आ रही गिरावट ने बाजार को बल दिया है। हालांकि,निवेशक वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही की कॉर्पोरेट नतीजों से उम्मीदें लगाए बैठे हैं। क्योंकि प्रीमियम वैल्यूएशन वाले शेयर बाजार के लिए अर्निंग ग्रोथ बहुत अहम फैक्टर है।इसके अलावा टैरिफ संबंधी चिंताओं के कारण ग्लोबल सेंटीमेंट मिलाजुला है। तांबे पर 50 फीसदी टैरिफ के ऐलान से यह चिंता बढ़ी है। महंगाई में नरमी के कारण निकट भविष्य में अमेरिकी फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें धूमिल हो रही हैं जिससे बाजार में अनिश्चितता बढ़ रही है।

                                                                                            JULY 17, 2025 / 7:59 AM IST

                                                                                            Stock Market Live Update: मिले-जुले रहे टेक महिंद्रा के नतीजे

                                                                                            पहली तिमाही में टेक महिंद्रा के नतीजे मिले-जुले रहे । Constant Currency Revenue में आशंका से ज्यादा 1.4% की गिरावट देखने को मिली। लेकिन मार्जिन अनुमान से बेहतर 60 बेसिस प्वाइंट बढ़ा। New Deal Wins भी बेहद मजबूत हुआ। वहीं L&T टेक का मुनाफा करीब एक परसेंट बढ़ा, लेकिन रेवेन्यू में दबाव दिखा।

                                                                                              JULY 17, 2025 / 7:59 AM IST

                                                                                              Stock Market Live Update: 16 जुलाई को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                                              निफ्टी वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिला। सेंसेक्स 64 अंक चढ़कर 82,634 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 162 प्वाइंट चढ़कर 57,159 पर बंद हुआ है। मिडकैप 8 प्वाइंट चढ़कर 59,621 पर बंद हुआ ।

                                                                                                JULY 17, 2025 / 7:58 AM IST

                                                                                                Stock Market Live Update:आज के लिए कैसे मिल रहे है संकेत

                                                                                                निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में मिले-जुले संकेत देखने को मिले। FIIs की कैश और वायदा दोनों में बिकवाली रही। नेट शॉर्ट सवा लाख के पार किया। गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त देखने को मिली। एशिया में मिलाजुला कारोबार कर रहा। डाओ फ्यूचर्स भी नीचे है। वहीं कल अमेरिकी बाजारों में बढ़त रही। भारत के साथ टैरिफ डील पर ट्रंप का बड़ा बयान। कहा बातचीत अंतिम चरण में है। 150 से ज्यादा देशों को जल्द टैरिफ लेटर भेजने की भी कही बात है।

                                                                                                  JULY 17, 2025 / 7:56 AM IST

                                                                                                  मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                                  सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।