Closing Bell- भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सेस 2 जुलाई को अत्यधिक उतार-चढ़ाव भरे सत्र में सपाट बंद हुए। अस्थिरता के बीच सेंसेक्स, निफ्टी सपाट बंद हुए। ऑटो, बैंक स्टॉक्स में गिरावट दिखी। जबकि आईटी स्टॉक की रफ्तार बढ़ी। बाजार के अंत में सेंसेक्स 34.74 अंक या 0.04 प्रतिशत गिरकर 79,441.45 पर बंद हुआ। निफ्टी 18.20 अंक या 0.08 प्रतिशत गिरकर 24,123.80 पर नजर आया। लगभग 1740 शेयर बढ़े। जबकि 1686 शेयर गिरे और 72 शेयर अपरिवर्तित रहे। निफ्टी में शीर्ष पर रहने वाले शेयरों में एलएंडटी, विप्रो, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और टीसीएस शामिल रहे। जबकि गिरने वाले शेयरों में श्रीराम फाइनेंस, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा मोटर्स और इंडसइंड बैंक शामिल रहे। क्षेत्रीय मोर्चे पर कैपिटल गुड्स, आईटी, रियल्टी और तेल एवं गैस 0.3-1 प्रतिशत बढ़े। जबकि बैंक, ऑटो, एफएमसीजी, बिजली 0.3-0.9 प्रतिशत गिरे। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी गिरा जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ