Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JULY 02, 2024 / 3:48 PM IST

Closing Bell- बाजार की फ्लैट क्लोजिंग, निफ्टी और सेंसेक्स हल्की गिरावट के साथ बंद

Closing Bell - भारतीय शेयर बाजार आज मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 35 प्वाइंट गिरकर 79,441 पर बंद हुआ। निफ्टी 18 प्वाइंट गिरकर 24,124 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 407 प्वाइंट गिरकर 52,168 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 407 प्वाइंट गिरकर 52,168 पर बंद हुआ। वहीं मिडकैप 438 प्वाइंट गिरकर 55,855 पर बंद हुआ

Closing Bell- भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सेस 2 जुलाई को अत्यधिक उतार-चढ़ाव भरे सत्र में सपाट बंद हुए। अस्थिरता के बीच सेंसेक्स, निफ्टी सपाट बंद हुए। ऑटो, बैंक स्टॉक्स में गिरावट दिखी। जबकि आईटी स्टॉक की रफ्तार बढ़ी। बाजार के अंत में सेंसेक्स 34.74 अंक या 0.04 प्रतिशत गिरकर 79,441.45 पर बंद हुआ। निफ्टी 18.20 अंक या 0.08 प्रतिशत गिरकर 24,123.80 पर नजर आया। लगभग 1740 शेयर बढ़े।

बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुलने के बाद मार्केट में उतार-चढ़ाव नजर आया
बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुलने के बाद मार्केट में उतार-चढ़ाव नजर आया
JULY 02, 2024 / 3:46 PM IST

RUPEE AT CLOSE- रुपया 3 पैसे कमजोर बंद

भारतीय रुपया आज कमजोरी के साथ बंद हुआ। आज रुपया 3 पैसे कमजोर होकर बंद हुआ। आज रुपया 3 पैसे कमजोर होकर 83.51/$ पर बंद हुआ।

    JULY 02, 2024 / 3:36 PM IST
    Closing Bell - सेंसेक्स, निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग, मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली
    फिन निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिला। सेंसेक्स, निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग नजर आई। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। FMCG, ऑटो शेयरों पर दबाव नजर आया। बैंकिंग शेयरों में दबाव देखने को मिला। आज IT, रियल्टी, एनर्जी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली
      JULY 02, 2024 / 3:29 PM IST

      Stock Market Live Updates- APAR इंडस्ट्रीज ने मनीष अग्रवाल को बनाया सीईओ

      APAR इंडस्ट्रीज ने मनीष अग्रवाल को कंडक्टर और टेलीकम्यूनिकेशंस बिजनेस का सीईओ नियुक्त किया है। मनीष अग्रवाल को 2 जुलाई, 2024 से कंपनी के निदेशक मंडल द्वारा वरिष्ठ प्रबंधन कार्मिक की श्रेणी में मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) - कंडक्टर और दूरसंचार व्यवसाय के रूप में नियुक्त किया गया है।

        JULY 02, 2024 / 3:26 PM IST

        Stock Market Live Updates- आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में लगातार आठवें दिन गिरावट

        आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) के शेयर में लगातार आठवें दिन गिरावट देखने को मिली। इस बैंकिंग स्टॉक में इस बार पिछले 5 सालों की सबसे लंबी गिरावट देखने को मिली।

          JULY 02, 2024 / 3:23 PM IST

          Stock Market Live Updates- बीएसई ऑयल एंड गैस इंडेक्स में दिखी बढ़त


          बीएसई ऑयल एंड गैस इंडेक्स (BSE Oil & Gas index) में आज बढ़त देखने को मिली। इसमें आज 0.5% का इजाफा देखने को मिला। इसमें शामिल Adani Total Gas, Oil India, Petronet LNG के शेयर में तेजी नजर आई।

            JULY 02, 2024 / 3:20 PM IST

            Stock Market Live Updates- भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में लाखों शेयरों में हुई ट्रेडिंग

            भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) के लाखों शेयरों में बड़ा ट्रेड हुआ। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के 10.3 लाख शेयरों में एक ब्लॉक में डील हुई है।

              JULY 02, 2024 / 3:17 PM IST

              Stock Market Live Updates- वेलस्पन स्पेशलिटी सॉल्यूशंस को 117.17 करोड़ रुपये का ठेका मिला

              Welspun Specialty Solutions कंपनी को एनटीपीसी (NTPC) के तालचेर 2 x 660 मेगावाट सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट के लिए सीमलेस स्टेनलेस स्टील बॉयलर ट्यूब की आपूर्ति का ऑर्डर मिला। कंपनी को ये ऑर्डर 117.17 करोड़ रुपये का मिला। ये ऑर्डर दिसंबर 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है।

                JULY 02, 2024 / 3:14 PM IST

                Stock Market Live Updates- HINDENBURG केस में KOTAK MAHINDRA BANK की सफाई

                हिंडेनबर्ग (HINDENBURG) केस में कोटक महिंद्रा बैंक (KOTAK MAHINDRA BANK) ने सफाई देते हुए कहा कि HINDENBURG कभी कंपनी का क्लाइंट नहीं रहा है। HINDENBURG कभी फंड में निवेशक नहीं रहा है। HINDENBURG के पार्टनर होने की जानकारी नहीं है। HINDENBURG कंपनी, KIOF का कभी क्लाइंट नहीं रहा

                  JULY 02, 2024 / 3:11 PM IST

                  Stock Market Live Updates- HCL TECH ने जेनेरेटिव AI सेंटर के लिए करार किया

                  एचसीएल टेक (HCL TECH) ने जेनेरेटिव AI सेंटर के लिए करार किया। कंपनी ने IBM के साथ करार किया है। अब कंपनी IBM के साथ मिलकर कर्मचारियों को AI सपोर्ट देगी

                    JULY 02, 2024 / 3:07 PM IST

                    Stock Market Live Updates- 40% के ग्रॉस मार्जिन पर फोकस जारी रखेंगे- MD, ALLIED BLENDERS

                    ALLIED BLENDERS के MD आलोक गुप्ता ने सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत में कहा कि 40% के ग्रॉस मार्जिन पर फोकस जारी रखेंगे। प्रोफिटेबल ग्रोथ पर फोकस जारी रखेंगे। प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के सभी रेंज पर फोकस करेंगे। हम कीमतों को अफोर्डेबल रखकर सेल्स पर फोकस करेंगे। उन्होंने कहा कि प्राइस प्वाइंट को लेकर ग्राहकों का रुख अच्छा है। कंपनी को तेलंगाना में प्राइस हाइक का फायदा होगा।

                      JULY 02, 2024 / 3:02 PM IST

                      Stock Market Live Updates- दोपहर 3 बजे के आस-पास बाजार का हाल

                      आज दोपहर 3 बजे के आस-पास सेंसेक्स 20.88 अंक या 0.03 प्रतिशत नीचे 79,455.31 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 15.60 अंक या 0.06 प्रतिशत ऊपर 24,126.40 पर नजर आया।

                        JULY 02, 2024 / 2:59 PM IST

                        Stock Market Live Updates- साउथ इंडियन बैंक का Q1 में एडवांसेज बढ़ा

                        साउथ इंडियन बैंक (SOUTH INDIAN BANK) का Q1 में एडवांसेज बढ़ा है। SOUTH INDIAN BANK का सालाना आधार पर Q1 में एडवांसेज 11.3% बढ़ा। Q1 में डिपॉजिट्स 8.4% बढ़ा। CASA 5.9% बढ़ा और CASA रेश्यो 0.77% घटा है।

                          JULY 02, 2024 / 2:56 PM IST

                          Stock Market Live Updates- एफएंडओ सेगमेंट से Axis Securities ने Grasim पर लगाया दांव


                          Axis Securities के राजेश पालवीय ने Grasim पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Grasim में 2755 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 2795 से 2810 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 2735 रुपये पर लगाएं।

                            JULY 02, 2024 / 2:52 PM IST

                            Stock Market Live Updates- पूर्वांकरा ने बोटेनिको और कैपेला प्रोजेक्ट्स में जमीन के मालिकों के शेयर खरीदे

                            प्रोविडेंट हाउसिंग, पूर्वांकरा की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी ने कर्नाटक के बेंगलुरू ग्रामीण में बोटेनिको प्रोजेक्ट्स में जमीन के मालिक के शेयर और कैपेला प्रोजेक्ट में इकाई के मालिक के हिस्से को खरीदा है।

                              JULY 02, 2024 / 2:40 PM IST

                              Stock Market Live Updates- Deepak Nitrite पर मोतीलाल ओसवाल ने सुझाय सस्ता ऑप्शन


                              Motilal Oswal Financial की शिवांगी सरडा ने Deepak Nitrite स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जुलाई की एक्सपायरी वाली 2700 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 120 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 140 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 85 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

                                JULY 02, 2024 / 2:26 PM IST

                                Sensex today : बाजार में गिरावट में खरीदारी की रणनीति कारगर रहने की उम्मीद : 360 One की प्रेसिडेंट अनु जैन


                                360 One की प्रेसिडेंट अनु जैन का कहना है कि निफ्टी में तेजी का ट्रेंड बना हुआ है। इसमें 24350 तक की रैली संभव है। मौजूदा रैली में निफ्टी 24650 तक भी जा सकता है। इसका बड़ा रेंज 22800-23350 –24700-25300 के बीच में दिख रहा है। यहा इसी दायरे में घूमता दिख सकता है। इस समय रिस्क रिवॉर्ड बेहतर नहीं है। बाजार में गिरावट में खरीदारी की रणनीति कारगर रहने की उम्मीद है। बैंकिंग सेक्टर पर बात करते हुए अनु ने कहा कि निफ्टी बैंक में मजबूती बढ़ने के संकेत दिख रहे हैं। इसमें मौजूदा रैली में 57000-58000 का स्तर संभव है। नीचे की तरफ 51600-50500 बचा रहा तो इसमें तेजी बढ़ेगी। निफ्टी फाइनेंशियल पर अपनी राय देते हुए अनु जैन ने कहा कि ये इंडेक्स राइजिंग ट्रेंड चैनल में है। इसमें यहां से 25800 के स्तर तक की तेजी संभव है। निफ्टी फाइनेंशियल के लिए 21950 के स्तर पर अहम सपोर्ट है।

                                  JULY 02, 2024 / 2:04 PM IST

                                  Stock Market Live Updates - SBI LIFE और बजाज फाइनेंस पर 360 One की प्रेसिडेंट अनु जैन की राय

                                  अनु जैन का कहना है कि छोटी अवधि में SBI LIFE में 1565-70 रुपए का स्तर संभव है। SBI LIFE 1650-1700 की तरफ बढ़ सकता है। वहीं, बजाज फाइनेंस पर अनु जैन का कहना है कि इस स्टॉक में 8050-8280 रुपए तक जाने का दमखम है। अनु जैन के पसंदीदा शेयरों में इंडस टावर, एसबीआई लाइफ, बजाज फाइनेंस और ईपीएल शामिल है।

                                    JULY 02, 2024 / 1:45 PM IST

                                    Sensex today : सेबी ने डिस्काउंट ब्रोकिंग कंपनियों को दिया झटका, एंजेल वन पर दबाव

                                    एंजेल वन में भी एक्शन हैं। स्टॉक दबाव में कारोबार कर रहा है। फिलहाल एनएसई पर ये शेयर 217.45 अंक यानी 8.43 फीसदी की कमजोरी के साथ 2360 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का स्टॉक का दिन का हाई 2,448.85 रुपए और दिन का लो 2,312.55 रुपए का है। स्टॉक का 52 वीक हाई 3,896.00 रुपए और 52 वीक लो 1,452.00 रुपए का है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 3,983,267 शेयरों के आसपास है। सेबी ने कहा कि डिस्काउंट ब्रोकरों के ट्रांजैक्शन चार्ज में पारदर्शिता आनी चाहिए। एक्सचेंज का ट्रांजैक्शन चार्ज में भेदभाव नहीं करना चाहिए। एक्सचेंज सभी ग्राहकों के लिए एक जैसा फीस स्ट्रक्चर बनाएं। सेबी का कहना है कि दरों में कटौती का पूरा फायदा ग्राहकों को मिलना चाहिए। इस खबर के चलते आज Angel One सहित , 5paisa,IIFL Securities और ICICI Securities जैसे स्टॉक दबाव में दिख रहे हैं।

                                      JULY 02, 2024 / 1:26 PM IST

                                      Stock Market Live Updates- DCX सिस्टम में एक्शन

                                      DCX सिस्टम में आज जोरदार एक्शन है। कंपनी को L&T से इलेक्ट्रॉनिक मॉड्यूल के लिए 1,250 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। इस खबर के चलते स्टॉक में अच्छी तेजी आई है। ये स्टॉक एनएसई पर फिलहाल 44.05 रुपए यानी 11.61 फीसदी की बढ़त के साथ 424 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। स्टॉक का दिन का हाई 440 रुपए और दिन का लो 410 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक हाई 440 रुपए है। यानी आज इस शेयर ने इंट्रेडे में 52 वीक हाई हिट किया है।

                                        JULY 02, 2024 / 1:22 PM IST

                                        Stock Market Live Updates- फर्स्टक्राई, यूनिकॉमर्स, इंटरार्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स, गाला प्रिसिजन को सेबी की मंजूरी

                                        ब्रेनबीज सॉल्यूशंस (Brainbees Solutions), यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस ( Unicommerce eSolutions), इंटरार्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स (Interarch Building Products) और गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग (Gala Precision Engineering) को अपने आईपीओ प्लान को आगे बढ़ाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी (SEBI) से मंजूरी मिल गई है।

                                          JULY 02, 2024 / 1:16 PM IST

                                          Stock Market Live Updates- L&T को मिला 35,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर

                                          देश की दिग्गज इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) को 35,000 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी को सऊदी अरामको से 35,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। ये खबर एजेंसियों के हवाले से मिली है जबकि खबर पर L&T की प्रतिक्रिया का इंतजार है।

                                            JULY 02, 2024 / 1:02 PM IST

                                            Stock Market Live Updates- दोपहर 1 बजे के आस-पास बाजार का हाल

                                            आज दोपहर 1 बजे के आस-पास सेंसेक्स 223.42 अंक या 0.28 प्रतिशत नीचे 79,252.77 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 80.70 अंक या 0.33 प्रतिशत ऊपर 24,061.30 पर नजर आया। इस दौरान लगभग 1551 शेयर बढ़े। जबकि 1830 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं 76 शेयर ऐसे रहे जिनमें कोई बदलाव देखने को नहीं मिला।

                                              JULY 02, 2024 / 12:50 PM IST

                                              Stock Market Live Updates- निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स गिरा

                                              निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स (Nifty PSU Bank index) में गिरावट देखने को मिली। Nifty PSU Bank index 0.7% तक गिर गया। इसमें शामिल Bank of India, Indian Bank, Bank of Baroda के शेयरों में गिरावट नजर आई।

                                                JULY 02, 2024 / 12:43 PM IST

                                                Stock Market Live Updates- निफ्टी बैंक पर अनुज सिंघल की स्ट्रैटेजी

                                                आज फिन निफ्टी की वीकली एक्सपायरी है। बैंक निफ्टी नई तेजी के संकेत दे रहा है। 3 दिन के कंसोलिडेशन के बाद मूविंग एवरेज करीब आए हैं। सीएनबीसी-आवाज़ के अनुज सिंघल ने कहा कि बैंक निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 52,700-52,800 (ऑप्शंस आधारित) पर और बड़ा रजिस्टेंस 53,150-53,200 (ऑल टाइम हाई) पर है। इसके लिए पहला सपोर्ट 52,400-52,500 (ऑप्शंस आधारित) पर और बड़ा सपोर्ट: 52,150-52,200 (कल का निचला स्तर) पर है। इसकी खरीदारी का जोन 52,300-52,500 है। इसके लिए स्टॉप लॉस 52,150 पर रखें। 52,800 पार ना हो पाए तभी शॉर्ट करें। स्टॉप लॉस दिन का शिखर रखें।

                                                  JULY 02, 2024 / 12:32 PM IST
                                                  Stock Market Live Updates- INFO EDGE ने जून का JobSpeak इंडेक्स जारी किया
                                                  इन्फो एज (INFO EDGE) ने जून का JobSpeak इंडेक्स जारी किया है। इसमें कहा गया है कि नई नौकरियों मुहैया कराने की गतिविधि में धीमापन कायम है। नई नौकरियां देने का इंडेक्स 6 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है।
                                                    JULY 02, 2024 / 12:21 PM IST

                                                    Stock Market Live Updates- TCS ने सिडनी मैराथॉन के साथ किया करार

                                                    देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (TCS) ने SYDNEY MARATHON के साथ करार किया है। इस करार के तहत कंपनी SYDNEY MARATHON को डिजिटल सपोर्ट देगी

                                                      JULY 02, 2024 / 12:16 PM IST

                                                      Stock Market Live Updates- निफ्टी पर अनुज सिंघल की स्ट्रैटेजी

                                                      सीएनबीसी-आवाज़ के अनुज सिंघल का कहना है कि निफ्टी के लिए पहला रेजिस्टेंस 24,200-24,298 (वीकली ऑप्शंस आधारित) पर और बड़ा रेजिस्टेंस 24,400-24,500 (मंथली ऑप्शंस आधारित) पर है। इसके लिए पहला सपोर्ट 24,050-24,100 (ऑप्शंस आधारित) पर और बड़ा सपोर्ट 23,985-24,000 (पिछले 2 दिन का निचला स्तर) पर है। मौजूदा लॉन्ग के लिए ट्रेलिंग स्टॉप लॉस 23,992 पर रखें। खरीदारी का जोन 24,150-24,200 और लॉन्ग बढ़ाने का जोन 24,050-24,150 है। सभी लॉन्ग सौदों के लिए सख्त स्टॉप लॉस 23,992 पर रखें। 24,200 पार ना हो पाए तभी शॉर्ट करें, स्टॉप लॉस दिन के शिखर पर रखें।

                                                        JULY 02, 2024 / 12:08 PM IST

                                                        Stock Market Live Updates- दोपहर 12 बजे के आस-पास बाजार का हाल

                                                        आज दोपहर 12 बजे के आस-पास सेंसेक्स 61.05 अंक या 0.08 प्रतिशत नीचे 79,537.24 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 18.20 अंक या 0.08 प्रतिशत ऊपर 24,160.20 पर नजर आया। इस दौरान लगभग 1904 शेयर बढ़े। जबकि 1431 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं 94 शेयर ऐसे रहे जिनमें कोई बदलाव देखने को नहीं मिला।

                                                          JULY 02, 2024 / 12:00 PM IST

                                                          Stock Market Live Updates- सेबी ने ब्रोकरों पर अदाणी शेयरों में शॉर्ट पोजीशन बंद करने के लिए दबाव डाला

                                                          हिंडनबर्ग का आरोप है कि सेबी ने ब्रोकरों पर अडानी शेयरों में शॉर्ट पोजीशन बंद करने के लिए दबाव डाला है। अमेरिका स्थित हिंडनबर्ग रिसर्च ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) पर तीखा आरोप लगाया है। हिंडनबर्ग ने कहा है कि भारतीय पूंजी बाजार रेगुलेटर ने ब्रोकर्स पर अदाणी समूह के शेयरों में अपनी शॉर्ट पोजीशन को बंद करने या नियामक जांच का सामना करने के लिए दबाव डाला।

                                                            JULY 02, 2024 / 11:49 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates- एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स के शेयर 320 रुपये के भाव पर लिस्ट

                                                            Allied Blenders के शेयरों ने मंगलवार 2 जुलाई को शेयर बाजार में अच्छी शुरुआत की। कंपनी के शेयर 320 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जो इसके 281 रुपये के IPO प्राइस से 13.87 प्रतिशत अधिक है। निवेशकों को लिस्टिंग पर करीब 13.87 प्रतिशत का मुनाफा मिला है। हालांकि ग्रे मार्केट के अनुमानों के मुकाबले यह लिस्टिंग कमजोर रही। लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में इसके शेयर करीब 20 प्रतिशत के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे थे। बता दें कि ग्रे मार्केट, एक अनऑफिशियल प्लेटफॉर्म है, जहां स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग से पहले शेयरों का कारोबार होता है।

                                                            एलाइड ब्लेंडर्स का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 25 से 27 जून के बीच बोली के लिए खुला था। यह भारतीय मालिकाना हक वाली देश की सबसे बड़ी 'इंडियन मेड फॉरेन लिकर (IMFL)' कंपनी है। यह उन 4 शराब कंपनियों में से एक है, जिसके पास देश भर में सेल्स और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है। इसके अलावा यह IMFL की एक प्रमुख एक्सपोर्टर भी है।

                                                              JULY 02, 2024 / 11:41 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates- L&T फाइनेंस पर सिटी की बुलिश राय

                                                              L&T फाइनेंस पर सिटी का पॉजिटिव नजरिया है। सिटी का कहना है कि इस स्टॉक पर एक तिमाही तक खास नजर रखेंगे। सिटी की इस शेयर पर खरीदारी की सलाह है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अपनी लक्ष्य 204 रुपए प्रति शेयर से बढ़ाकर 221 रुपए कर दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि पहली तिमाही से कंपनी के ग्रोथ में सुधार हो सकता है। पहली तिमाही से RoA बरकरार रखने में मदद संभव है। AUM ग्रोथ ट्रेड में सालाना आधार पर 13 फीसदी का सुधार संभव है।

                                                                JULY 02, 2024 / 11:26 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates- Petro Carbon and Chemicals का आईपीओ 300 रुपये के भाव पर लिस्ट

                                                                पेट्रो कार्बन एंड केमिकल्स के शेयरों ने मंगलवार 2 जुलाई को शेयर बाजार में धांसू एंट्री की। कंपनी के शेयर NSE के SME प्लेटफॉर्म पर 300 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जो इसके 171 रुपये के IPO प्राइस से 75.4 प्रतिशत अधिक है। इसके IPO में पैसा लगाने वाले निवेशकों को पहले ही दिन करीब 75.4 फीसदी का बंपर मुनाफा मिला है। यह मुनाफा ग्रे मार्केट के अनुमानों से भी काफी अधिक रहे। लिस्टिंग से पहले पेट्रो कार्बन एंड केमिकल्स के शेयर ग्रे मार्केट में करीब 50 फीसदी के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे थे। बता दें कि ग्रे मार्केट, एक अनऑफिशियल प्लेटफॉर्म है, जहां स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग से पहले शेयरों का कारोबार होता है।

                                                                पेट्रो कार्बन का IPO 25 से 27 जून के बीच बोली के लिए खुला था। इसका प्राइस बैंड 162 से 171 रुपये था और लॉट साइज 800 शेयरों का तय किया गया था। कंपनी के IPO का साइज 113.16 करोड़ रुपये था। यह IPO पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) था। इसका मतलब है कि इस IPO से कंपनी के खाते में कोई राशि नहीं जाएगी।

                                                                  JULY 02, 2024 / 11:16 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates- ICICI LOMBARD पर जेफरीज

                                                                  ICICI LOMBARD पर जेफरीज की खरीदारी की सलाह है। स्टॉक के लिए उसने 2,090 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। नए प्रोडक्ट ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के नए प्रोडक्ट से रिटेल हेल्थ में ग्रोथ बढ़ेगी। रिटेल हेल्थ में कंपनी की 3 फीसदी हिस्सेदारी और बाजार में इसका कुल 9 फीसदी हिस्सा है। एजेंट, ई-कॉम पार्टनर से रिटेल हेल्थ को बूस्ट संभव है। ये शेयर जेफरीज के टॉप पिक्स में शामिल है।

                                                                    JULY 02, 2024 / 11:09 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates- सुबह 11 बजे के आस-पास बाजार का हाल

                                                                    आज सुबह 11 बजे के आस-पास सेंसेक्स 58.09 अंक या 0.07 प्रतिशत ऊपर 79,534.28 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 21.90 अंक या 0.09 प्रतिशत ऊपर 24,163.90 पर नजर आया। इस दौरान लगभग 2009 शेयर बढ़े। जबकि 1259 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं 111 शेयर ऐसे रहे जिनमें कोई बदलाव देखने को नहीं मिला।

                                                                      JULY 02, 2024 / 10:54 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates- NMDC का उत्पादन घटा


                                                                      सालाना आधार पर जून में कुल उत्पादन 3.48 MT से गिरकर 3.37 MT रहा। जून में कुल बिक्री 4.10 MT से गिकर 3.73 MT रही। आयरन ओर लंप, फाइन्स के भाव 500 रुपये/टन घटाए गये हैं। आयरन ओर लंप का भाव 6450 रुपये/टन से घटकर 5950 रुपये/टन हुआ है। आयरन ओर फाइन्स का भाव 5610 रुपये/टन से घटकर 5110 रुपये/टन हुआ

                                                                        JULY 02, 2024 / 10:39 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates- बोनस इश्यू और फंड रेजिंग के चलते Sakuma Exports 2 परसेंट चढ़ा

                                                                        बोनस इश्यू, फंड जुटाने की योजना से सकुमा एक्सपोर्ट्स के शेयरों में 2% की बढ़त हुई। बोनस शेयरों के लिए बोर्ड की मंजूरी और क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशन प्लेसमेंट (QIP) के जरिये धन जुटाने के बाद 2 जुलाई को सकुमा एक्सपोर्ट्स का स्टॉक 2% बढ़ गया। सुबह 09:26 बजे, सकुमा एक्सपोर्ट्स बीएसई पर 0.94 रुपये या 2.66% की बढ़त के साथ 36.28 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

                                                                          JULY 02, 2024 / 10:27 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates- बैंक निफ्टी के लिए की सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल

                                                                          पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट बैंक निफ्टी के लिए 52,278-52,163 और 51,976 पर दिख रहा है। जबकि पिवट प्वांइट पर आधारित रेजिस्टेंस 52653-52768 और 52956 पर नजर आ रहा है। वहीं फिबोनाची रिट्रेसमेंट पर आधारित रेजिस्टेंस 53,227-54,267 पर दिख रहा है। जबकि फिबोनाची रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट 51,502-50,462 के लेवल पर नजर आ रहा है।

                                                                            JULY 02, 2024 / 10:16 AM IST

                                                                            Stock Market Live Updates- Nifty के लिए की सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल


                                                                            पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट निफ्टी के लिए 24034-23994 और 23928 पर नजर आ रहे हैं। जबकि पिवट प्वांइट पर आधारित रेजिस्टेंस 24,165-24,205 और 24,271 पर दिखाई दे रहा है।

                                                                              JULY 02, 2024 / 10:07 AM IST

                                                                              Stock Market Live Updates- सुबह 10 बजे के आस-पास बाजार का हाल

                                                                              आज सुबह 10 बजे के आस-पास सेंसेक्स 44.10 अंक या 0.06 प्रतिशत ऊपर 79,432.09 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 10.20 अंक या 0.04 प्रतिशत ऊपर 24,131.80 पर नजर आया। इस दौरान लगभग 1960 शेयर बढ़े। जबकि 1187 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं 102 शेयर ऐसे रहे जिनमें कोई बदलाव देखने को नहीं मिला।

                                                                                JULY 02, 2024 / 9:52 AM IST

                                                                                Stock Market Live Updates- F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक

                                                                                F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं। इस लिहाज से एफएंडओ बैन में नए शामिल स्टॉक की संख्या शून्य है। जबकि एफएंडओ प्रतिबंध में बरकरार रखे गए स्टॉक के नाम इंडिया सीमेंट्स, इंडस टावर्स हैं। वहीं एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक की संख्या शून्य है।

                                                                                  JULY 02, 2024 / 9:36 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Updates- रुपया 7 पैसे कमजोर खुला

                                                                                  भारतीय रुपये की कमजोर शुरुआत हुई है। रुपया आज 7 पैसे कमजोर खुला। रुपया 83.44/$ के मुकाबले 83.51/$ पर खुला है

                                                                                    JULY 02, 2024 / 9:19 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Updates- सेंसेक्स और निफ्टी नई ऊंचाई पर खुले

                                                                                    कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार नये शिखर पर खुला, निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला। सेंसेक्स भी नये शिख पर खुला। हालांकि खुलते ही इंडेक्स में कुछ कमजोरी देखने को मिली।

                                                                                      JULY 02, 2024 / 9:14 AM IST

                                                                                      Stock Market Live Updates- Progressive Shares के आदित्य गग्गर की निफ्टी पर राय

                                                                                      निफ्टी ने जुलाई महीने की शुरुआत मामूली गिरावट के साथ की। लेकिन आईटी काउंटरों में तेज उछाल के कारण इंडेक्स 131.35 अंकों की बढ़त के साथ 24,141.95 के रिकॉर्ड क्लोजिंग लेवल पर पहुंच गया। जहां तक सेक्टोरल इंडेक्स का सवाल है, मीडिया में सबसे ज्यादा बढ़त रही। जबकि पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.76% की गिरावट देखने को मिली। सोमवार को दिन के दौरान सीमेंट शेयरों में खरीदारी का जोर देखा गया। वहीं मिड और स्मॉलकैप 0.90% से अधिक आगे बढ़े। इन्होंने बेंचमार्क इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया।

                                                                                      गग्गर ने आगे कहा कि डेली चार्ट पर बुलिश एनगल्फिंग पैटर्न एक मजबूत मोमेंटम जारी रहने का संकेत दे रहा है। हमारा मानना ​​है कि इंडेक्स 24,250-24,400 के जोन की ओर बढ़ रहा है। जबकि इसका सपोर्ट 23,940 पर शिफ्ट हो गया है।

                                                                                        JULY 02, 2024 / 9:07 AM IST

                                                                                        Stock Market Live Updates- HDFC Securities के नागराज शेट्टी की निफ्टी पर राय

                                                                                        नागराज शेट्टी ने कहा कि डेली चार्ट पर एक पॉजिटिव कैंडल बनाया। यह एक पॉजिटिव संकेत है और ये सुझाव दे रहा है कि शुक्रवार को दिखे हल्के निगेटिव सेंटीमेंट को शॉर्ट टर्म में समाप्त किया जा सकता है। शेट्टी ने आगे कहा कि हायर टॉप और बॉटम जैसे पॉजिटिव चार्ट पैटर्न बरकरार हैं। पिछले हफ्ते में एक मामूली हायर बॉटम बनाने के बाद, बाजार नई ऊंचाइयों पर हायर टॉप ऑफ द पैटर्न बनाने के लिए आगे बढ़ रहा है। अभी भी ऊंचाई पर किसी हायर टॉप रिवर्सल की कोई पुष्टि नहीं हुई है।

                                                                                        निफ्टी का आंतरिक रुझान सकारात्मक बना हुआ है। बाजार निकट अवधि में 24400 के स्तर के अगले ऊपरी लक्ष्य की ओर दौड़ रहा है। इसमें तत्काल सपोर्ट 23980 के स्तर पर रखा गया है।

                                                                                          JULY 02, 2024 / 9:00 AM IST

                                                                                          Stock Market Live Updates- पुट ऑप्शन डेटा का सेट अप

                                                                                          इंडेक्स समें 24,000 की स्ट्राइक पर 76.92 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।

                                                                                            JULY 02, 2024 / 8:55 AM IST

                                                                                            Stock Market Live Updates- कॉल ऑप्शन डेटा का सेट अप

                                                                                            वीकली बेसिस पर 25,000 की स्ट्राइक पर 1.19 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

                                                                                              JULY 02, 2024 / 8:50 AM IST

                                                                                              Stock Market Live Updates- आज के लिए बाजार का Trade setup

                                                                                              बाजार ने 1 जुलाई को सप्ताह की शुरुआत सकारात्मक तरीके से की। बाजार में तेजी के लिए अनुकूल माहौल था। निफ्टी 50 इंडेक्स 131 अंकों की बढ़त के साथ 24,142 के नए ऑलटाइम हाई पर बंद हुआ था। कल एक दिन की मामूली मुनाफावसूली के बाद तेजी आई थी। बाजार जानकारों को उम्मीद है कि निफ्टी में जल्द ही हमें 24,200 का स्तर देखने को मिल सकता है। उसके बाद आने वाले सत्रों में 24,500 तक की तेजी संभव है। अब निफ्टी के लिए 24,000 पर तत्काल सपोर्ट और 23,800 पर बड़ा सपोर्ट दिख रहा है।

                                                                                                JULY 02, 2024 / 8:43 AM IST

                                                                                                Stock Market Live Updates- कल 1 जुलाई को कैसा रहा बाजार का हाल

                                                                                                भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सेस ने पिछले सत्र के नुकसान को मिटा दिया। 1 जुलाई को आईटी, ऑटो और एफएमसीजी शेयरों के नेतृत्व में उच्च स्तर पर बंद हुए। बाजार के अंत में सेंसेक्स 443.46 अंक या 0.56 प्रतिशत ऊपर 79,476.19 पर था। निफ्टी 131.40 अंक या 0.55 प्रतिशत ऊपर 24,142 पर नजर आया। सपाट शुरुआत के बाद बाजार में मजबूती आई। निफ्टी 24,150 को पार कर गया और बिजली, पीएसयू बैंक और रियल्टी को छोड़कर सभी सेक्टर्स में खरीदारी के कारण निफ्टी 24,174 के रिकॉर्ड स्तर के करीब पहुंच गया। निफ्टी के गेनर्स में टेक महिंद्रा, विप्रो, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट और ग्रासिम इंडस्ट्रीज शामिल रहे। जबकि लूजर्स में एनटीपीसी, आयशर मोटर्स, डॉ रेड्डीज लैब्स, एसबीआई और अपोलो हॉस्पिटल शामिल रहे।

                                                                                                सेक्टोरल इंडेक्स में, पावर, पीएसयू बैंक और रियल्टी को छोड़कर, अन्य सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। आईटी इंडेक् लगभग दो प्रतिशत बढ़ा।बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी देखने को मिली।

                                                                                                  JULY 02, 2024 / 8:38 AM IST

                                                                                                  Stock Market Live Updates- IOL CHEM की दवा को चीन के ड्रग रेगुलेटर से मंजूरी मिली


                                                                                                  IOL CHEMICAL की Fenofibrate दवा को चीन के ड्रग रेगुलेटर से मंजूरी मिली। खून में कोलेस्ट्रॉल, ट्राइग्लिसराइड का स्तर घटाने के लिए दवा का इस्तेमाल होता है। कंपनी अब Fenofibrate API को चीन में एक्सपोर्ट कर सकेंगी

                                                                                                    JULY 02, 2024 / 8:31 AM IST

                                                                                                    Stock Market Live Updates- ट्रांजैक्शन चार्ज पर SEBI का नया सर्कुलर


                                                                                                    SEBI का ट्रांजैक्शन चार्ज पर नया सर्कुलर आया है। टर्नओवर के आधार पर MIIs (मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर इंस्टिट्यूट्स) डिस्काउंट ना दें। कई ब्रोकर्स को टर्नओवर स्लैब के हिसाब से डिस्काउंट देते हैं। MIIs में स्टॉक एक्सचेंज, क्लियरिंग कॉर्पोरेशन आते हैं। सूत्रों के मुताबिक कई ब्रोकर्स को ट्रांजैक्शन चार्ज में 15-30% डिस्काउंट मिला है

                                                                                                      JULY 02, 2024 / 8:26 AM IST

                                                                                                      Stock Market Live Updates- निर्मला सीतारमण इस साल फुल बजट 23 या 24 जुलाई को पेश कर सकती हैं

                                                                                                      ऐसी रिपोर्ट हैं कि निर्मला सीतारमण इस साल फुल बजट 23 या 24 जुलाई को पेश कर सकती हैं। हालांकि अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि संसद का मानसून सत्र 22 जुलाई को शुरू होने वाला है। और बजट इसी के आसपास पेश हो सकता है। संसद का मानसून सत्र 9 अगस्त तक चलेगा।

                                                                                                      इससे पहले 1 फरवरी 2024 को निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश किया था। और अब नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश होने वाला है। ऐसे में आम लोगों को बजट से काफी उम्मीदें हैं।

                                                                                                        JULY 02, 2024 / 8:15 AM IST

                                                                                                        Stock Market Live Updates- विंडफॉल टैक्स 3250 रुपए प्रति मीट्रिक टन से बढ़कर हुआ 6000 रुपए प्रति मीट्रिक टन



                                                                                                        भारत सरकार ने सोमवार को क्रूड पर विंडफॉल टैक्स बढ़ाकर लगभग डबल किया है। सोमवार, 1 जुलाई को जारी अधिसूचना के मुताबिक, कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स 3250 रुपए प्रति मीट्रिक टन से बढ़ाकर 6000 रुपए प्रति मीट्रिक टन कर दिया। इसके साथ ही डीजल, पेट्रोल और ATF के एक्सपोर्ट पर अतिरिक्त उत्पाद शुल्क (SAED) को शून्य ही रखा है।

                                                                                                        इससे पहले 15 जून को, सरकार ने घरेलू उत्पादित कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स को 5,200 रुपये प्रति टन से घटाकर 3,250 रुपये कर दिया था। यह टैक्स विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क (SAED) के रूप में लगाया जाता है।

                                                                                                          JULY 02, 2024 / 8:08 AM IST

                                                                                                          Stock Market Live Updates- 2-से 3 दिनों में पूरे देश को कवर कर सकता है मॉनसून

                                                                                                          2-से 3 दिनों में मॉनसून पूरे देश को कवर कर सकता है। जून के डेफिसिट के बाद IMD ने जुलाई में सामान्य बारिश की उम्मीद जताई है

                                                                                                            JULY 02, 2024 / 8:01 AM IST

                                                                                                            Stock Market Live Updates- ALLIED BLENDERS AND DISTILLERS की आज होगी लिस्टिंग

                                                                                                            लिकर बनाने वाली कंपनी ALLIED BLENDERS AND DISTILLERS की आज लिस्टिंग होगी। इसका इश्यू प्राइस 281 रुपए प्रति शेयर है। इसका IPO 23 गुना से ज्यादा भरा था

                                                                                                              JULY 02, 2024 / 7:52 AM IST

                                                                                                              Stock Market Live Updates- CSB बैंक ने Q1 के लिए पेश किए मजबूत अपडेट

                                                                                                              CSB बैंक ने Q1 के लिए मजबूत अपडेट पेश किये हैं। सालाना आधार पर डिपॉजिट में 22 परसेंट से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है। ग्रॉस एडवांसेज भी करीब 18 परसेंट बढ़े हैं।

                                                                                                                JULY 02, 2024 / 7:43 AM IST

                                                                                                                Stock Market Live Updates- 2 जुलाई का मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                                                गुड मॉर्निंग, मनीकंट्रोल हिंदी के मार्केट लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। देश और दुनिया के बाजारों की खबरें इस ब्लॉग के जरिये हम प्रस्तुत करेंगे। बाजार के बारे में खबरों को जानने के लिए इस ब्लॉग के जरिये हमारे साथ बने रहें।