Stock Market Highlight: सेंसेक्स- निफ्टी की फ्लैट रही क्लोजिंग
सेंसेक्स वीकली एक्सपायरी पर बाजार दायरे में कामकाज करता नजर आया और सेंसेक्स- निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग रही। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में दबाव देखने को मिला। PSU बैंक, रियल्टी, फार्मा इंडेक्स गिरकर बंद हुए।
ऑटो, इंफ्रा, IT इंडेक्स गिरकर बंद हुए।
Eternal, HDFC Life, Titan Company, Hindalco Industries, Bharat Electronics निफ्टी के टॉप गेनर रहा। वहीं Shriram Finance, Jio Financial, Eicher Motors, Adani Ports, Tata Motors निफ्टी का टॉप लूजर रहा।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी की गिरावट पर बंद हुआ। जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स हल्का दबाव दिखा।
सभी सेक्टर लाल निशान में बंद हुए। PSU बैंक, रियल्टी,ऑटो, इंफ्रा, IT इंडेक्स, फार्मा इंडेक्स 0.4-2 फीसदी गिरकर बंद हुए।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 13.53 अंक यानी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 82,186.81 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 29.80 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ25,060.90 के स्तर पर बंद हुआ।