Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JULY 22, 2025 / 3:39 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट रही क्लोजिंग, लाल निशान में बंद हुए सभी सेक्टर

Stock Market Highlight: कारोबार के अंत में सेंसेक्स 13.53 अंक यानी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 82,186.81 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 29.80 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ25,060.90 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlight: सेंसेक्स वीकली एक्सपायरी पर बाजार दायरे में कामकाज करता नजर आया और सेंसेक्स- निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग रही। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में दबाव देखने को मिला। PSU बैंक, रियल्टी, फार्मा इंडेक्स गिरकर बंद हुए। ऑटो, इंफ्रा, IT इंडेक्स गिरकर बंद हुए। Eternal, HDFC Life, Titan Company, Hindalco Industries, Bharat Electronics निफ्टी के टॉप गेनर रहा। वहीं   Shriram Fi

Stock Market Highlight:सभी सेक्टर लाल निशान में बंद हुए। PSU बैंक, रियल्टी,ऑटो, इंफ्रा, IT इंडेक्स, फार्मा इंडेक्स 0.4-2 फीसदी गिरकर बंद हुए।
Stock Market Highlight:सभी सेक्टर लाल निशान में बंद हुए। PSU बैंक, रियल्टी,ऑटो, इंफ्रा, IT इंडेक्स, फार्मा इंडेक्स 0.4-2 फीसदी गिरकर बंद हुए।
JULY 22, 2025 / 3:35 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स- निफ्टी की फ्लैट रही क्लोजिंग

सेंसेक्स वीकली एक्सपायरी पर बाजार दायरे में कामकाज करता नजर आया और सेंसेक्स- निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग रही। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में दबाव देखने को मिला। PSU बैंक, रियल्टी, फार्मा इंडेक्स गिरकर बंद हुए।

ऑटो, इंफ्रा, IT इंडेक्स गिरकर बंद हुए।

Eternal, HDFC Life, Titan Company, Hindalco Industries, Bharat Electronics निफ्टी के टॉप गेनर रहा। वहीं Shriram Finance, Jio Financial, Eicher Motors, Adani Ports, Tata Motors निफ्टी का टॉप लूजर रहा।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी की गिरावट पर बंद हुआ। जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स हल्का दबाव दिखा।

सभी सेक्टर लाल निशान में बंद हुए। PSU बैंक, रियल्टी,ऑटो, इंफ्रा, IT इंडेक्स, फार्मा इंडेक्स 0.4-2 फीसदी गिरकर बंद हुए।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 13.53 अंक यानी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 82,186.81 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 29.80 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ25,060.90 के स्तर पर बंद हुआ।

    JULY 22, 2025 / 3:13 PM IST

    Stock Market LIVE Updates : AGI Greenpac के शेयर की कीमतों में 2 दिन की गिरावट थम गया

    एजीआई ग्रीनपैक का भाव 126.00 रुपये या 14.86 फीसदी की वृद्धि के साथ 973.70 रुपये पर था। इसने 988.80 रुपये का उच्चतम और 854.20 रुपये का निम्नतम स्तर छुआ। इस शेयर ने क्रमशः 20 दिसंबर 2024 और 3 मार्च 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 1,300 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 600 रुपये को छुआ। वर्तमान में यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 25.1 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 62.28 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

      JULY 22, 2025 / 3:11 PM IST

      Stock Market LIVE Updates : SML Isuzu के शेयर की कीमत में दूसरे दिन बढ़ोतरी

      SML Isuzu का भाव 334.10 रुपये या 10.00 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,675.15 रुपये पर था। इसने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 3,675.15 रुपये को छुआ है। इसने 3,675.15 रुपये का इंट्राडे उच्चतम और 3,253.45 रुपये का इंट्राडे निम्नतम स्तर छुआ है।

        JULY 22, 2025 / 2:46 PM IST

        M&M FINANCIAL Q1: कंसो मुनाफा 497 करोड़ रुपये से बढ़कर 530 करोड़ रुपये पर रहा

        कंसो मुनाफा 497 करोड़ रुपये से बढ़कर 530 करोड़ रुपये पर रहा। जबकि ब्याज आय 1,963 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,188 करोड़ रुपये पर रही। कंसो आय 4,316 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,991 करोड़ रुपये पर रहा। 30 जून तक कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो 20.62% पर रहा। 31 मार्च तक लिक्विडिटी कवरेज रेश्यो 322% पर रहा।

          JULY 22, 2025 / 2:42 PM IST

          ZEE ENT Q1: कंसो मुनाफा 118 करोड़ रुपये से बढ़कर 144 करोड़ रुपये पर रहा

          कंसो मुनाफा 118 करोड़ रुपये से बढ़कर 144 करोड़ रुपये पर रहा। जबकि आय 2,130 करोड़ रुपये से घटकर 1,825 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA 271 करोड़ रुपये से घटकर 239 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 12.7% से बढ़कर 13.1% पर रहा।

            JULY 22, 2025 / 2:35 PM IST

            KAJARIA CERAMICS Q1: मुनाफा 92 करोड़ रुपये से बढ़कर 110 करोड़ रुपये पर रहा

            मुनाफा 92 करोड़ रुपये से बढ़कर 110 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय 1,096 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,103 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA `170 करोड़ रुपये से बढ़कर `187 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 15.5% से बढ़कर 17% पर रहा।

              JULY 22, 2025 / 2:33 PM IST

              Stock Market LIVE Updates : बैंक निफ्टी दिन के निचले स्तर पर पहुंचा

              मिडकैप इंडेक्स दिन के निचले स्तर पर पहुंचा। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही। बैंक निफ्टी दिन के निचले स्तर पर पहुंचा। बैंक निफ्टी के 12 में से 10 शेयरों में गिरावट रही। बैंक निफ्टी, मिडकैप, स्मॉलकैप में गिरावट बढ़ी। बैंक निफ्टी, मिडकैप, स्मॉलकैप में गिरावट बढ़ी है।

                JULY 22, 2025 / 2:32 PM IST

                Stock Market LIVE Updates: IFL Enterprises को सिंगापुर की यूनिक ग्लोबल से LoI मिला

                आईएफएल एंटरप्राइजेज के निदेशक मंडल की बैठक 1 अगस्त 2025 को होनी है। जिसमें सिंगापुर स्थित यूनिक ग्लोबल मैनेज्ड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के रणनीतिक निवेश मार्ग के माध्यम से 12% तक इक्विटी हिस्सेदारी हासिल करने के प्रस्ताव पर विचार और मूल्यांकन किया जाएगा।

                  JULY 22, 2025 / 2:09 PM IST

                  Stock Market LIVE Updates: Paytm पर JM फाइनेंशियल की राय

                  ब्रोकरेज फर्म JM फाइनेंशियल को जून तिमाही में पेटीएम का प्रदर्शन मजबूत रहने का अनुमान है। रिपोर्ट के मुताबिक, पेटीएम के रेवेन्यू में तिमाही आधार पर 7 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। ब्रोकरेज ने कहा कि पेमेंट सर्विसेज (UPI इंसेंटिव को छोड़कर) का रेवेन्यू तिमाही आधार पर 6% और सालाना आधार पर 21% बढ़ सकता है।वहीं ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (GMV) में 27% की सालाना ग्रोथ की उम्मीद है। हालांकि, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि UPI ट्रांजैक्शन्स की बढ़ती हिस्सेदारी के कारण मार्जिन पर दबाव बना रह सकता है।

                    JULY 22, 2025 / 2:03 PM IST

                    Stock Market LIVE Updates: टाटा पावर पर IIFL की राय

                    IIFL ने टाटा पावर पर अपनी राय देते हुए कहा कि सेक्शन 11 का एक्सटेंशन नहीं है। इस वित्त वर्ष में पीक पावर शॉर्टेज नहीं दिखी। मुद्रा प्लांट के लिए लॉन्ग टर्म रेजोल्यूशन पर सरकार का फोकस है। FY26 के प्रॉफिट पर 5-8% असर का अनुमान है। प्लांट शटडाउन से हर महीने 100-150 करोड़ रुपये का नुकसान संभव है।

                      JULY 22, 2025 / 1:58 PM IST

                      MGL Q1 (STANDALONE): मुनाफा 252 करोड़ रुपये से बढ़कर 324 करोड़ रुपये पर रहा

                      तिमाही आधार पर स्टैंडअलोन मुनाफा 252 करोड़ रुपये से बढ़कर 324 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय 1,864 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,976 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA 379 करोड़ रुपये से बढ़कर `486 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 20.3% से बढ़कर 24.6% पर आया।

                        JULY 22, 2025 / 1:54 PM IST

                        Stock Market LIVE Updates: VIP Clothing ने Blinkit के साथ साझेदारी की

                        VIP Clothing ने अब अपने प्रमुख उप-ब्रांड वीआईपी और फ्रेंची को क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर लॉन्च करने के लिए इटरनल लिमिटेड के Blinkit के साथ साझेदारी की है। वीआईपी क्लोदिंग का भाव 0.70 रुपये या 1.72 फीसदी की बढ़त के साथ 41.42 रुपये पर था। शेयर ने क्रमशः 12 दिसंबर 2024 और 18 मार्च 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 53.15 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 28.00 रुपये को छुआ। वर्तमान में यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 22.07 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 47.93 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

                          JULY 22, 2025 / 1:48 PM IST

                          Stock Market LIVE Updates: टाटा पावर के शेयर पर आज दबाव

                          टाटा पावर के शेयर पर आज दबाव दिख रहा है। दरअसल, मुद्रा प्लांट के लिए इंपोर्टेड कोल बेस्ड यूनिट के लिए सरकार ने सेक्शन 11 का एक्सटेंशन नहीं किया है। इंपोर्टेड कोल बेस्ड यूनिट के लिए सेक्शन 11 का नहीं बढ़ाया गया । मुद्रा के सभी 5 प्लांट में 1 जुलाई से मेंटेनेंस शटडाउन रहेगा।

                            JULY 22, 2025 / 1:46 PM IST

                            Stock Market LIVE Updates: इंफोसिस, DRL, टाटा कंज्यूमर के नतीजे कल

                            नतीजों के लिहाज से कल बड़ा दिन है। निफ्टी की 3 कंपनियों इंफोसिस, डॉक्टर रेड्डीज और टाटा कंज्यूमर के रिजल्ट आएंगे। पहली तिमाही में इंफोसिस की CC आय ग्रोथ 1-1.5% के बीच रह सकती है । साथ ही कोफोर्ज, परसिस्टेंट और OFFS समेत वायदा की 5 कंपनियों के रिजल्ट का भी इंतजार रहेगा।

                              JULY 22, 2025 / 1:27 PM IST

                              Stock Market LIVE Updates:एक्सिस मैक्स लाइफ में एक्सिस बैंक हिस्सा बढ़ाने पर कर रहा विचार

                              CNBC TV18 EXCLUSIVE खबर के मुताबिक एक्सिस मैक्स लाइफ में हिस्सा बढ़ाने पर विचार करेगा। हिस्सा बढ़ाने पर एक्सिस बैंक विचार कर रहा है । प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिए हिस्सा ले सकता है । इसके लिए एक्सिस बैंक RBI से मंजूरी ले सकता है। एक्सिस बैंक अतिरिक्त 10% हिस्सा खरीद सकता है। हिस्सेदारी बढ़ने पर एक्सिस बैंक प्रोमोटर होगा। मैक्स फिन के रिवर्स मर्जर पर विचार संभव है। एक्सिस मैक्स लाइफ में रिवर्स मर्जर हो सकता है। एक्सिस मैक्स लाइफ की लिस्टिंग विकल्प भी संभव है।

                                JULY 22, 2025 / 1:25 PM IST

                                COLGATE Q1: मुनाफा 11.8% घटा, आय में भी दिखा दबाव

                                Colgate-Palmolive ने FY26 की पहली तिमाही (Q1) में कमजोर प्रदर्शन दर्ज किया है। कंपनी का मुनाफा, आय और EBITDA मार्जिन साल-दर-साल (YoY) घटा है। शहरी मांग में कमजोरी रही, हालांकि प्रीमियम सेगमेंट ने अच्छा प्रदर्शन किया। कंपनी को H2 में सुधार की उम्मीद हैमुनाफा घटकर ₹321 करोड़ रहा, जो पिछले साल Q1 में ₹364 करोड़ था यानी 11.8% की गिरावट आई है। रेवेन्यू ₹1,434 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल ₹1,497 करोड़ था जो लगभग 4.2% की गिरावट दर्शाता है।

                                  JULY 22, 2025 / 1:18 PM IST

                                  CRISIL Q1: मुनाफा 150 करोड़ रुपये से बढ़कर 172 करोड़ रुपये पर रहा

                                  कंसो मुनाफा 150 करोड़ रुपये से बढ़कर 172 करोड़ रुपये पर रहा। कंसो आय 797 करोड़ रुपये से बढ़कर 843 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA 207 करोड़ रुपये से बढ़कर 239 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 26% से बढ़कर 28.4% पर रहा।

                                    JULY 22, 2025 / 12:55 PM IST

                                    VARDHMAN TEXTILE Q1:कंसो मुनाफा 239 करोड़ रुपये से घटकर 207 करोड़ रुपये पर रहा

                                    कंपनी का कंसो मुनाफा 239 करोड़ रुपये से घटकर 207 करोड़ रुपये पर रहा। कंसो आय 2,309 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,386 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA 349 करोड़ रुपये से घटकर 325करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 15.1% से घटकर 13.6% पर रहा।

                                      JULY 22, 2025 / 12:48 PM IST

                                      Stock Market LIVE Updates: Bajaj Finance पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                                      वैश्विक ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनले का का कहना है कि अनूप कुमार साहा का इस्तीफा बजाज फाइनेंस की उत्तराधिकार योजना के लिए एक झटका है लेकिन अब भी ऐसा लग रहा है स्थिति नियंत्रण में है। एक और ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल का कहना है कि टॉप पोजिशन में बदलाव से बजाज फाइनेंस के शेयरों में तात्कालिक तेजी देखने को मिल सकती है क्योंकि अब राजीव जैन के कम से कम तीन और वर्षों तक एमडी बने रहने के आसार दिख रहे हैं। हालांकि ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि मीडियम टर्म में इससे मैनेजमेंट सक्सेन प्लान को लेकर कुछ चिंताएं भी पैदा हो सकती हैं क्योंकि अनूप कुमार साहा को लीडरशिप के लिए आंतरिक तौर पर सात साल तक तैयार किया गया था लेकिन उन्होंने दो तिमाहियों से भी कम समय में पद छोड़ दिया।

                                        JULY 22, 2025 / 12:37 PM IST

                                        Stock Market LIVE Updates: SBI Card ने PhonePe के साथ को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च कियाकिया

                                        कंपनी ने PhonePe के साथ को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज़ का शेयर 0.35 रुपये या 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 900.40 रुपये पर कारोबार कर रहा था। शेयर ने क्रमशः 10 जून, 2025 और 29 अक्टूबर, 2024 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 1,023.05 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 660.00 रुपये को छुआ। वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 11.99 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 36.42 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                          JULY 22, 2025 / 12:22 PM IST

                                          Stock Market LIVE Updates: एक्सिस सिक्योरिटीज़ के देवेया गगलानी की राय

                                          एक्सिस सिक्योरिटीज़ के कमोडिटीज सीनियर रिसर्च एनालिस्ट देवेया गगलानी ने कहा कॉमेक्स पर सोने की कीमतों में लगातार 2 सत्रों से बढ़त का सिलसिला जारी है। घरेलू बाजार में आर्थिक अनिश्चितता और कमजोर डॉलर सूचकांक के कारण कीमतें 1,000 अंकों से ज़्यादा बढ़कर एक महीने के उच्चतम स्तर पर पहुँच गईं। इस हफ़्ते आर्थिक आँकड़े जारी होने और फेड चेयरमैन के भाषण से कीमतों में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। निकटतम सपोर्ट 97,000 रुपये के स्तर के आसपास है, और हमारा अनुमान है कि कीमतें 97,000 रुपये से 1,00,000 रुपये के बीच सकारात्मक रुख के साथ कारोबार करेंगी। इसके अलावा इस स्तर से नीचे की गिरावट तेजी के अनुमान को नकार देगी।

                                            JULY 22, 2025 / 12:20 PM IST

                                            Stock Market LIVE Updates: Imperial Blue को खरीदने की दौड़ में तिलकनगर इंडस्ट्रीज, शेयर में 7वें दिन तेजी

                                            तिलकनगर इंडस्ट्रीज, पर्नोड रिकार्ड ब्रांड इंपीरियल ब्लू को खरीदने की दौड़ में सबसे आगे है। सूत्रों ने CNBC-TV18 को बताया कि इस सौदे का मूल्य लगभग 4,000 करोड़ रुपये होने की संभावना है, जिसे ऋण और इक्विटी के मिश्रण से वित्तपोषित किया जा सकता है। तिलकनगर इंडस्ट्रीज का शेयर 28.50 रुपये या 6.81 फीसदी की बढ़त के साथ 447.30 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

                                            इस शेयर ने क्रमशः 3 जनवरी, 2025 और 7 अप्रैल, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 457.30 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 205.00 रुपये को छुआ था। वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 2.19 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 118.2 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                              JULY 22, 2025 / 12:02 PM IST

                                              Stock Market LIVE Updates: PNB HOUSING पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                                              मॉर्गन स्टैनली ने PNB HOUSING पर Overweight रेटिंग की राय दी है और स्टॉक के लिए 1350 रुपये का टागरेट दिया है। क्रेडिट कॉस्ट रिवर्सल मुनाफा अनुमान से ज्यादा है। कम ऑपरेटिंग कॉस्ट से PPoP उम्मीद से 2% ज्यादा है। NII अनुमान से कम, NIM पर दबाव उम्मीद के मुताबिक है। सालाना आधार पर ग्रॉस स्टेज 3 रेश्यो 29 bps सुधरकर 1.06% पर रहा।

                                                JULY 22, 2025 / 11:46 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates: Gland Pharma के शेयर 2% से ज्यादा लुढ़के

                                                Gland Pharma के शेयर मंगलवार को 2.12 फीसदी गिरकर 1,971.10 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। फिलहाल यह शेयर NSE निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में शामिल है। मनीकंट्रोल के विश्लेषण के अनुसार, यह बहुत पॉजिटिव सेंटीमेंट के बीच आया है।

                                                  JULY 22, 2025 / 11:08 AM IST

                                                  Stock Market Live Update: इटरनल पर बर्नस्टाइन की राय

                                                  बर्नस्टाइन ने इटरनल को 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग दी है और टारगेट बढ़ाकर 320 रुपये कर दिया है। रिपोर्ट में बताया गया कि क्विक कॉमर्स सेगमेंट की ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू (GOV) सालाना आधार पर 140% बढ़ी है।

                                                    JULY 22, 2025 / 10:41 AM IST

                                                    Stock Market LIVE Updates: TATA COMMUNICATIONS ने भारत में AMAZON वेब सर्विसेज के साथ करार किया

                                                    टाटा कम्यूनिकेशंस ने भारत में AMAZON वेब सर्विसेज के साथ करार किया है। एडवांस्ड AI-ऑप्टिमाइज्ड नेटवर्क के लिए करार किया है।

                                                      JULY 22, 2025 / 10:31 AM IST

                                                      Stock Market Live Update: ब्लॉक डील के बाद 360 ONE WAM का शेयर 6% टूटा

                                                      डिस्काउंट पर ब्लॉक डील से 360 ONE WAM का शेयर टूटा है। करीब 6 परसेंट गिरकर वायदा का टॉप लूजर बना। ब्लॉक डील के जरिए करीब 5% इक्विटी ने बदले हाथ है। BC एशिया की हिस्सा बेचने की खबरें है।

                                                        JULY 22, 2025 / 10:26 AM IST

                                                        Stock Market Live Update: Afcons Infrastructure को 6800 करोड़ रुपये का मिला ऑर्डर

                                                        Afcons Infrastructure ने Croatia में एक रेलवे लाइन के पुनर्वास और निर्माण के लिए एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर को सबसे कम बोली लगाने वाला घोषित किया है। इस ऑर्डर का मूल्य 6,800 करोड़ रुपये है।एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर का भाव 7.10 रुपये या 1.70 फीसदी बढ़कर 425.85 रुपये पर था। इस शेयर ने क्रमशः 3 जनवरी 2025 और 7 अप्रैल 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 570.00 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 382.40 रुपये को छुआ। वर्तमान में यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 25.29 फीसदी नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 11.36 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                                          JULY 22, 2025 / 10:25 AM IST

                                                          Stock Market Live Update: Eternal पर जेफरीज की राय

                                                          ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इटरनल के शेयर को 'Buy' रेटिंग देते हुए इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 400 रुपये कर दिया है। यह मौजूदा स्तर से करीब 45% की संभावित तेजी को दिखाता है। साथ ही दलाल स्ट्रीट पर इस शेयर को मिला अब तक का सबसे ऊंचा टारगेट है। जेफरीज ने कहा कि भले ही तिमाही प्रदर्शन मिला-जुला रहा हो, लेकिन मैनेजमेंट का टोन बहुत सकारात्मक है। खासकर ब्लिंकिट के प्रदर्शन को लेकर। कंपनी के 1P मॉडल (फर्स्ट पार्टी) से भी मार्जिन बढ़ने की संभावना जताई गई है, जहां कंपनी डायरेक्ट कंज्यूमर्स को बेचती है।

                                                            JULY 22, 2025 / 10:18 AM IST

                                                            Stock Market Live Update:Eternal मार्केट कैप 3 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचा, निफ्टी के इन दिग्गजों से भी ज्यादा मूल्यवान

                                                            इटरनल लिमिटेड के शेयरों ने मंगलवार 22 जुलाई को ₹311.6 का रिकॉर्ड उच्च स्तर छुआ। दिन के हाई पर कंपनी का मार्केट कैपिटाइजेशन ₹3 लाख करोड़ के स्तर को छू गया। फूड डिलीवरी एग्रीगेटर ज़ोमैटो की मूल कंपनी ने जून तिमाही के परिणामों के बाद मजबूत टिप्पणी की, जिसमें कहा गया कि इसके त्वरित-वाणिज्य वर्टिकल के लिए घाटा कम हुआ है और राजस्व में पिछले वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है।

                                                              JULY 22, 2025 / 10:15 AM IST

                                                              Stock Market Live Update: ऊपरी स्तरों से हल्का हुआ बाजार

                                                              अच्छी शुरुआत के बाद ऊपरी स्तरों से थोड़ा बाजार हल्का हुआ। निफ्टी 25100 के करीब पहुंचा। बैंक निफ्टी ऊपर से करीब 300 प्वाइंट नीचे आया। मिडकैप में भी फ्लैट कारोबार हो रहा है।

                                                                JULY 22, 2025 / 10:14 AM IST

                                                                Stock Market Live Update: रियल्टी, फार्मा में मुनाफावसूली

                                                                रियल्टी और फार्मा में आज मुनाफावसूली देखने को मिली। दोनों इंडेक्स करीब एक परसेंट फिसले है। वहीं ऑटो और FMCG शेयरों में भी नरमी आई। दूसरी ओर डिफेंस और कैपिटल गुड्स शेयरों में आज खरीदारी का मूड है।

                                                                  JULY 22, 2025 / 9:40 AM IST

                                                                  Stock Market Live Update: Lemon Tree Hotels ने बांसवाड़ा में नया होटल खोला

                                                                  कंपनी ने बांसवाड़ा में लेमन ट्री होटल्स द्वारा कीज़ लाइट के उद्घाटन की घोषणा की है, जो राजस्थान में समूह की 11वीं संपत्ति है। लेमन ट्री होटल्स का शेयर 0.30 रुपये या 0.19 फीसदी की वृद्धि के साथ 156.60 रुपये पर बंद हुआ। शेयर ने क्रमशः 02 जनवरी 2025 और 07 अप्रैल 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 162.25 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 110.55 रुपये को छुआ।

                                                                  वर्तमान में यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 3.48 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 41.66 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                                                    JULY 22, 2025 / 9:36 AM IST

                                                                    Stock Market Live Update: Mahindra Logistics ने हेमंत सिक्का को एमडी नियुक्त किया

                                                                    शेयरधारकों ने हेमंत सिक्का को कंपनी के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त करने को मंज़ूरी दे दी है। उन्हें 5 मई, 2025 से प्रभावी 5 वर्षों की अवधि के लिए प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। महिंद्रा लॉजिस्टिक्स का शेयर 5.40 रुपये या 1.35 फीसदी की बढ़त के साथ 406.70 रुपये पर कारोबार कर रहा था।शेयर ने क्रमशः 29 जुलाई 2024 और 4 मार्च 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 549.35 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 238.50 रुपये को छुआ।

                                                                    वर्तमान में यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 25.97 फीसदी नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 70.52 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                                                      JULY 22, 2025 / 9:19 AM IST

                                                                      Stock Market Live Update:बाजार की मजबूत शुरुआत, निफ्टी 25150 के पास

                                                                      बाजार की शुरुआत के बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 234.47 अंक यानी 0.29 फीसदी बढ़कर 82,434.81 के स्तर पर कारोबार कर रहा । जबकि निफ्टी 63.85 अंक यानी 0.22 फीसदी बढ़कर 25,145.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा ।

                                                                        JULY 22, 2025 / 9:17 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates: कमजोर डॉलर और बॉन्ड यील्ड के कारण सोना एक महीने के उच्चतम स्तर पर स्थिर

                                                                        कमजोर अमेरिकी डॉलर और कम ट्रेजरी यील्ड के समर्थन से मंगलवार को सोने की कीमतें एक महीने से भी ज़्यादा समय के उच्चतम स्तर पर पहुँच गईं, क्योंकि निवेशक 1 अगस्त की समयसीमा से पहले व्यापार वार्ता में प्रगति की उम्मीद कर रहे थे।हाजिर सोना 3,390.69 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रहा। इससे पहले सत्र में, सर्राफा 17 जून के बाद अपने उच्चतम स्तर पर पहुँच गया था। अमेरिकी सोना वायदा 3,405.20 डॉलर पर स्थिर रहा।

                                                                          JULY 22, 2025 / 9:06 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates: प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 187 अंक चढ़ा, निफ्टी 25150 के ऊपर

                                                                          प्री-ओपनिंग में बाजार में मजबूती देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 219 अंक यानी 0.26 फीसदी बढ़कर 82,466.58 के स्तर पर कारोबार कर रहा । जबकि निफ्टी 82.55 अंक यानी0.33 फीसदी बढ़कर 25,172.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा ।

                                                                            JULY 22, 2025 / 8:50 AM IST

                                                                            Stock Market Live Updates: निफ्टी पर रणनीति

                                                                            पहला रजिस्टेंस 25,175-25,225 (10 और 20 DEMA) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25,300-25,350 (Collapse जोन) पर है। पहला सपोर्ट 24,950-25,000 (ऑप्शंस डेटा ) पर है । सबसे अहम सपोर्ट 24,850-24,900 (50 DEMA, कल का low) पर है मौजूदा लॉन्ग सौदों पर 24,950 का सख्त स्टॉप लॉस रखें। खरीदारी का जोन 25,000-25,050, सख्त स्टॉप लॉस 24,950 पर है। अगर निफ्टी कल का निचला स्तर तोड़े तभी बेचें।

                                                                              JULY 22, 2025 / 8:49 AM IST

                                                                              Stock Market Live Updates: बैंक निफ्टी पर रणनीति

                                                                              बैंक निफ्टी अब सबसे मजबूत इंडेक्स है । एक ही झटके में बैंक निफ्टी ने 10 और 20 DEMA हासिल किया। बैंक निफ्टी का सपोर्ट जोन 56,700-56,900 (10 और 20 DEMA) पर है जबकि बैंक निफ्टी में लॉन्ग रहें और 56,500 पर स्टॉपलॉस लगाए। बैंक निफ्टी में अगला रजिस्टेंस 57,500-57,650 (All time high zone) पर है। 56,700-56,900 तक की गिरावट में खरीदें, स्टॉपलॉस 56,500 पर लगाए।

                                                                                JULY 22, 2025 / 8:37 AM IST

                                                                                Stock Market Live Update: Angel One के राजेश भोसले

                                                                                Angel One के राजेश भोसले ने कहा कि 24,900 को "मेक-या-ब्रेक" स्तर बताया। "अगर यह स्तर बना रहता है, तो बाजार का रुझान सकारात्मक रहेगा। 25,200-25,250 (20-दिन EMA) प्रमुख प्रतिरोध है. इसके ऊपर जाने पर तेजी लौट सकती है।"

                                                                                  JULY 22, 2025 / 8:36 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Update: SAMCO Securities के ओम मेहरा की राय

                                                                                  निफ्टी बैंक के लिए 56,600 के स्तर पर सपोर्ट है। 57,100-57,200 से ऊपर बंद होने पर 57,450 तक की तेजी संभव है।

                                                                                    JULY 22, 2025 / 8:19 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Update: हैवेल्स के कमजोर Q1 नतीजे

                                                                                    पहली तिमाही में हैवेल्स के नतीजे अनुमान से कम रहे। मुनाफा करीब 14 परसेंट घटा । आय और EBITDA में भी गिरावट रही। मार्जिन पर 3 परसेंट से ज्यादा की मार पड़ी। इलेक्ट्रिक कंज्यूमर ड्यूरेबल और LLOYD कंज्यूमर बिजनेस के साथ सुस्त SUMMER SEASON के चलते आय पर असर हुआ।

                                                                                      JULY 22, 2025 / 8:18 AM IST

                                                                                      Stock Market Live Update: ओबेरॉय रियल्टी का मुनाफा 28% घटा

                                                                                      पहली तिमाही में OBEROI REALTY के कमजोर नतीजे रहे। मुनाफा 28% तो रेवेन्यू 30% घटा है। मार्जिन पर भी दबाव दिखा। वहीं PNB हाउसिंग फाइनेंस का प्रॉफिट 23% बढ़ा है। ब्याज से कमाई भी 24% बढ़ी।

                                                                                        JULY 22, 2025 / 8:16 AM IST

                                                                                        Stock Market Live Update: बजाज फाइनेंस के MD & CEO का इस्तीफा

                                                                                        बजाज फाइनेंस के MD & CEO अनूप साहा ने निजी कारणों से इस्तीफा दिया। राजीव जैन को दी गई Vice-Chairman और MD पद की जिम्मेदारी होगी । इंडसइंड बैंक के MD & CEO पद की रेस में साहा हैं ।

                                                                                          JULY 22, 2025 / 8:01 AM IST

                                                                                          Stock Market Live Update: एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे की राय

                                                                                          एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि आज निफ्टी में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। ट्रेडरों को अमेरिका-भारत ट्रेड डील पर और स्पष्टता आने की प्रतीक्षा है। आज के कारोबारी सत्र में निफ्टी को डेली टाइम फ्रेम पर 50 ईएमए के आसपास सपोर्ट मिला, जिससे इंट्राडे रिकवरी हुई। आरएसआई डेली चार्ट पर मंदी का क्रॉसओवर दिखाता नजर आया जो कमजोर मोमेंट का संकेत है। आगे निफ्टी के लिए 24,900 पर अहम सपोर्ट होगा। इस स्तर से नीचे की गिरावट मंदड़ियों को मज़बूत कर सकती है। दूसरी ओर ऊपर की ओर 25,200-25,260 पर रेजिस्टेंस है।

                                                                                            JULY 22, 2025 / 7:54 AM IST

                                                                                            Stock Market Live Update: आज किन कंपनियों के Q1 नतीजे?

                                                                                            मंगलवार को IRFC, Colgate Palmolive, Dixon Technologies, M&M Financial Services, One97 Communication (Paytm) और CreditAccess Gramin के जून तिमाही नतीजे जारी होंगे। इसके अलावा Dalmia Bharat, JSW Infrastructure, KEI Industries, United Brewaries, Zee Entertainment और Zensar Technologies भी पहली तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

                                                                                              JULY 22, 2025 / 7:40 AM IST

                                                                                              Stock Market Live Update:DAMAS JEWELLERY को खरीदेगी टाइटन

                                                                                              टाइटन ने UAE के दिग्गज ज्वेलरी ब्रांड DAMAS JEWELLERY में 67% हिस्सा खरीदने के लिए करार किया। करीब 2400 करोड़ रुपये के एंटरप्राइज वैल्यू पर सौदा होगा। अगले साल 31 जनवरी तक सौदा पूरी होने की उम्मीद है।

                                                                                                JULY 22, 2025 / 7:38 AM IST

                                                                                                Stock Market Live Update: जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के आनंद जेम्स की राय

                                                                                                जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ मार्केट स्ट्रेटेजिस्ट आनंद जेम्स ने कहा कि अगर निफ्टी 25,030 के स्तर से नीचे रहता है तो इसकी कमजोरी बनी रह सकती है। उन्होंने आगे कहा कि 25,120 से ऊपर जाने पर शॉर्ट कवरिंग हो सकती है। नीचे की ओर 24920 का स्तर टूटने पर 24000 तक गिरावट मुमकिन है। वहीं, 24800 और 24450 पर इंटरमीडिएट सपोर्ट मौजूद है।

                                                                                                  JULY 22, 2025 / 7:37 AM IST

                                                                                                  Stock Market Live Update: जेन स्ट्रीट को मिली ट्रेडिंग की इजाजत

                                                                                                  अमेरिकी ट्रेडिंग फर्म JANE STREET को राहत मिली। 4840 करोड़ की रकम चुकाने के बाद SEBI ने वायदा में ट्रेडिंग की इजाजत दी , लेकिन कंपनी को किसी भी तरह की गड़बड़ी को लेकर आगाह किया। स्टॉक एक्सचेंज को जेन स्ट्रीट की गतिविधियों पर नजर रखने को कहा गया है।

                                                                                                    JULY 22, 2025 / 7:36 AM IST

                                                                                                    Stock Market Live Update: कैसे मिल रहे है ग्लोबल संकेत

                                                                                                    भारतीय बाजारों के लिए आज बेहतर संकेत मिल रहे है। गिफ्ट निफ्टी में करीब 60 प्वाइंट की बढ़त देखने को मिला। एशिया और डाओ फ्यूचर्स में भी मजबूती देखने को मिल रही है। अमेरिकी बाजार कल मिले-जुले रहे, लेकिन S&P 500 इंडेक्स नई ऊंचाई पर बंद हुआ।

                                                                                                      JULY 22, 2025 / 7:35 AM IST

                                                                                                      Stock Market Live Update:21 जुलाई को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                                                      भारतीय इक्विटी इंडेक्स 21 जुलाई को बढ़त के साथ बंद हुए । निफ्टी आज 25,100 के स्तर को पार करते दिखा। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 442.61 अंक या 0.54 फीसदी बढ़कर 82,200.34 पर और निफ्टी 122.30 अंक या 0.49 फीसगी बढ़कर 25,090.70 पर बंद हुआ। आज लगभग 1883 शेयरों में तेजी आ

                                                                                                        JULY 22, 2025 / 7:35 AM IST

                                                                                                        लाइव ब्लॉग

                                                                                                        सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।