Get App

लाइव ब्लॉग

Curated By: Sujata Yadav JULY 23, 2025 / 3:41 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 540 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,200 पर हुआ बंद, मेटल शेयरों में रही तेजी

Stock Market Highlight:कारोबार के अंत में निफ्टी 159.00 अंक यानी 0.63 फीसदी की बढ़त के साथ 25,219.90 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं सेंसेक्स 539.83 अंक यानी 0.66 फीसदी की बढ़त के साथ 82,726.64 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlight:अच्छे ग्लोबल संकेतों से बाजार में जोश देखने को मिला और सेंसेक्स-निफ्टी दोनों अच्छी बढ़त पर बंद हुए। मिडकैप इंडेक्स शानदार रिकवरी पर बंद हुआ। फार्मा, ऑटो, बैंकिंग शेयरों में खरीदारी रही जबकि रियल्टी, FMCG शेयरों में दबाव देखने को मिला। सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी रही जबकि निफ्टी के 50 में से 29 शेयरों में तेजी देखने को मिली। निफ्टी बैंक के 12 में

 Stock Market Highlight:अच्छे ग्लोबल संकेतों से बाजार में जोश देखने को मिला और सेंसेक्स-निफ्टी दोनों अच्छी बढ़त पर बंद हुए।
Stock Market Highlight:अच्छे ग्लोबल संकेतों से बाजार में जोश देखने को मिला और सेंसेक्स-निफ्टी दोनों अच्छी बढ़त पर बंद हुए।
JULY 23, 2025 / 3:35 PM IST

Stock Market Highlight:सेंसेक्स-निफ्टी दोनों अच्छी बढ़त पर बंद हुए

अच्छे ग्लोबल संकेतों से बाजार में जोश देखने को मिला और सेंसेक्स-निफ्टी दोनों अच्छी बढ़त पर बंद हुए। मिडकैप इंडेक्स शानदार रिकवरी पर बंद हुआ। फार्मा, ऑटो, बैंकिंग शेयरों में खरीदारी रही जबकि रियल्टी, FMCG शेयरों में दबाव देखने को मिला।

सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी रही जबकि निफ्टी के 50 में से 29 शेयरों में तेजी देखने को मिली। निफ्टी बैंक के 12 में से 9 शेयरों में तेजी रही।

कारोबार के अंत में निफ्टी 159.00 अंक यानी 0.63 फीसदी की बढ़त के साथ 25,219.90 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं सेंसेक्स 539.83 अंक यानी 0.66 फीसदी की बढ़त के साथ 82,726.64 के स्तर पर बंद हुआ।

    JULY 23, 2025 / 3:32 PM IST

    Stock Market Live Updates: MARUTI SUZUKI ने 6 एयरबैग के साथ XL6 लॉन्च किया

    मारुति ने 6 एयरबैग के साथ XL6 लॉन्च किया है। XL6 की कीमत में 0.8% की बढ़ोतरी की गई । XL6 की कीमत में बढ़ोतरी आज से लागू होगा।

      JULY 23, 2025 / 3:13 PM IST

      Stock Market Live Updates:SRF इंदौर प्लांट में क्षमता विस्तार करेगी

      कंपनी ने इंदौर प्लांट में क्षमता विस्तार करेगी। इंदौर प्लांट पर `490 Cr का निवेश करेगी।

        JULY 23, 2025 / 3:12 PM IST

        Stock Market Live Updates: VEDANTA ने झारखंड आयरन ओर माइंस के लिए PREFERRED बिडर घोषित किया

        JANTHAKAL आयरन ओर माइंस के लिए PREFERRED बिडर घोषित किया। JANTHAKAL आयरन ओर माइंस के लिए PREFERRED बिडर घोषित किया।

          JULY 23, 2025 / 2:32 PM IST

          WESTLIFE FOOD Q1: मुनाफा 3.3 करोड़ रुपये से घटकर 1.2 करोड़ रुपये पर रहा, डिविडेंड का किया ऐलान

          मुनाफा 3.3 करोड़ रुपये से घटकर 1.2 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय 616 करोड़ रुपये से बढ़कर 658 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA 79 करोड़ रुपये से बढ़कर85 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 12.8% से बढ़कर 13% पर आया। 0.75/Sh अंतरिम डिविडेंड का एलान किया।

            JULY 23, 2025 / 2:24 PM IST

            PCBL Q1: मुनाफा 118 करोड़ रुपये से घटकर 94 करोड़ रुपये पर रहा

            मुनाफा 118 करोड़ रुपये से घटकर 94 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय 2,144 करोड़ रुपये से घटकर 2,114 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA 358 करोड़ रुपये से घटकर 319 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 16.7% से घटकर15.1% पर आया।

              JULY 23, 2025 / 2:22 PM IST

              Stock Market Live Updates: 17% बढ़ सकता है बजाज फाइनेंस का मुनाफा

              नतीजों के लिहाज से कल बड़ा दिन है। निफ्टी की तीन कंपनियों बजाज फाइनेंस, नेस्ले और SBI लाइफ के रिजल्ट आएंगे। बजाज फाइनेंस के मुनाफे में 17% तो NII में 22% से ज्यादा का उछाल संभव है। साथ ही केनरा बैंक, इंडियन बैंक समेत वायदा की 14 कंपनियों के नतीजों का भी इंतजार रहेगा।

                JULY 23, 2025 / 2:02 PM IST

                Bharat Bijlee Q1: मुनाफा 24 करोड़ रुपये से बढ़कर 28 करोड़ रुपये पर रहा

                मुनाफा 24 करोड़ रुपये से बढ़कर 28 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय 375 करोड़ रुपये से बढ़कर 465 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA 30 करोड़ रुपये से बढ़कर 34 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 8% से घटकर 7.3% पर आया।

                  JULY 23, 2025 / 1:57 PM IST

                  Stock Market Live Updates: Dynamic Cables का मुनाफा 57% बढ़ा

                  Dynamic Cables Ltd ने जून 2025 तिमाही में नेट मुनाफा 57% बढ़कर ₹18.20 करोड़ किया है। कंपनी की कारोबारी साल की पहली तिमाही में कुल कमाई ₹262.03 करोड़ दर्ज की है, जो पिछले साल की इसी तिमाही के ₹208.54 करोड़ के मुकाबले 25.6% अधिक है।

                    JULY 23, 2025 / 1:47 PM IST

                    Stock Market Live Updates: Bombay Dyeing के शेयरों ने 3 दिनों की गिरावट तोड़ी, 3 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुँचा

                    Bombay Dyeing कंपनी का शेयर 21.50 रुपये या 13.02 फीसदी की बढ़त के साथ 186.65 रुपये पर बंद हुआ। शेयर ने क्रमशः 21 अक्टूबर 2024 और 7 अप्रैल 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 256.25 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 117.25 रुपये को छुआ। वर्तमान में यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 27.16 फीसदी नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 59.19 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

                      JULY 23, 2025 / 1:45 PM IST

                      Stock Market Live Updates: जेफरीज ने दिया 400 रुपये का टारगेट प्राइस

                      जेफरीज ने इटरनल के शेयरों के लिए 400 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। उधर, मैक्वायरी को यह शेयर गिरकर 150 रुपये के भाव पर आ जाने का अनुमान है। दरअसल, इस पूरे मामले के केंद्र में Blinkit है। ब्लिंकिट की वजह से इटरनल की वैल्यूएशन बढ़ती दिख रही है। नतीजों के बाद इटरनल के शेयरों में शानदार तेजी दिखी है। हालांकि, कई एनालिस्ट्स का कहना है कि Eternal के लिए हाई वैल्यूएशन को बनाए रखना आसान नहीं होगा।

                        JULY 23, 2025 / 1:43 PM IST

                        Stock Market Live Updates: Surya Roshni को मिला 175 करोड़ रुपये का ऑर्डर

                        कंपनी को 175 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। स्पाइरल कोटेड पाइप सप्लाई के लिए ऑर्डर मिला।

                          JULY 23, 2025 / 1:41 PM IST

                          SAPPHIRE FOOD Q1 : 8 करोड़ रुपये मुनाफे के मुकाबले 5 करोड़ रुपये कंसो घाटा

                          8 करोड़ रुपये मुनाफे के मुकाबले 5 करोड़ रुपये कंसो घाटा हुआ। कंसो आय 718 करोड़ रुपये से बढ़कर 777 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA 124 करोड़ रुपये से घटकर 112 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 17.3% से घटकर 14.5% पर रहा।

                            JULY 23, 2025 / 1:22 PM IST

                            Stock Market Live Updates:फिलिप मॉरिस में बड़ी गिरावट

                            मल्टीनेशनल टोबैको कंपनी फिलिप मॉरिस के दूसरी तिमाही के नतीजे अनुमान से कम रहे हैं। सिगरेट वॉल्यूम में गिरावट देखने को है। यही वजह है कि फिलिप मॉरिस इंटरनेशनल के शेयर में आज बड़ी गिरावट है।

                              JULY 23, 2025 / 1:21 PM IST

                              Stock Market Live Updates: VA टेक वाबैग पर मोतीलाल ओसवाल की राय

                              मोतीलाल ओसवाल ने VA टेक वाबैग के शेयरों को 'Buy (खरीदें)' की रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है और इसे 1900 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह इसके शेयरों में 1,517.8 रुपये के पिछले बंद भाव से करीब 28% तेजी की संभावना दिखाता है।ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का फंडामेंटल स्ट्रॉन्ग है और इसके मजबूत ऑर्डर बुक, मार्जिन में सुधार और हेल्दी फ्री कैश फ्लो (FCF) इसे एक 'कैश रिच' कंपनी बनाते है। साथ ही, भविष्य में अगर कंपनी को बड़े प्रोजेक्ट्स मिलते हैं या मार्जिन में और सुधार होता है, तो वैल्यूएशन में री-रेटिंग भी संभव है।

                                JULY 23, 2025 / 12:47 PM IST

                                Stock Market Live Updates:Veranda Learning Solutions ने 357 करोड़ रुपये जुटाए

                                कंपनी ने कई योग्य संस्थागत खरीदारों को 225.2 रुपये प्रति शेयर की दर से 1.58 करोड़ शेयर आवंटित करके 357.4 करोड़ रुपये जुटाए हैं।ट्रस्ट म्यूचुअल फंड, ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर, नेक्टा ब्लूम, सेंट कैपिटल फंड और रेजोनेंस ऑपर्च्युनिटीज फंड 22 जुलाई को समाप्त हुए योग्य संस्थागत प्लेसमेंट में निवेशकों में शामिल थे।

                                वेरांडा लर्निंग सॉल्यूशंस का शेयर 0.70 रुपये या 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 243.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था।शेयर ने क्रमशः 6 सितंबर, 2024 और 18 मार्च, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 366.05 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 185.05 रुपये को छुआ।

                                  JULY 23, 2025 / 12:31 PM IST

                                  Stock Market Live Updates: MINDA CORP ने US की Qualcomm Technologies के साथ करार किया

                                  ऑटोमोटिव कंपोनेंट निर्माता मिंडा कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने बुधवार, 23 जुलाई को घोषणा की कि उसने भारतीय ऑटोमोटिव बाजार के लिए कॉकपिट समाधान विकसित करने हेतु अमेरिका स्थित क्वालकॉम टेक्नोलॉजीज के साथ साझेदारी की है। हालांकि मिंडा कॉर्प के शेयर एनएसई पर मामूली गिरावट के साथ 516.8 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।

                                    JULY 23, 2025 / 12:09 PM IST

                                    Stock Market Live Updates: दिन के ऊपरी स्तर पर बाजार

                                    बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा। निफ्टी के 50 में से 35 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है जबकि सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में खरीदारी रही।

                                      JULY 23, 2025 / 12:07 PM IST

                                      Stock Market Live Updates: Natco Pharma खरीद सकती है South African कंपनी ADCOCK में बड़ा हिस्सा-EXCLUSIVE

                                      सूत्रों के हवाले से मिली EXCLUSIVE खबर के मुताबिक ADCOCK HOLDINGS और NATCO PHARMA की बातचीत जारी है। ADCOCK HOLDINGS में हिस्सा खरीद पर बातचीत जारी है। NATCO PHARMA बड़ा हिस्सा खरीद सकती है । ADCOCK ने संभावित डील की जानकारी दी। ADCOCK HOLDINGS साउथ अफ्रीका की दवा कंपनी है। जोहान्सबर्ग एक्सचेंज को ADCOCK ने जानकारी दी है। हालांकि खबर पर NATCO PHARMA की प्रतिक्रिया का इंतजार है।

                                        JULY 23, 2025 / 12:02 PM IST

                                        Stock Market LIVE Updates: जन स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों में 7% की गिरावट

                                        जन स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड के शेयरों में बुधवार 23 जुलाई को 6% से अधिक की गिरावट आई, क्योंकि कंपनी ने पहली तिमाही में कर के बाद लाभ (पीएटी) में गिरावट और सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (जीएनपीए) में वृद्धि की सूचना दी।ऋणदाता ने वित्तीय वर्ष 2026 की पहली तिमाही में ₹610 करोड़ की शुद्ध ब्याज आय की सूचना दी। यह पिछले वर्ष की ₹595 करोड़ की आय से 2.5% कम थी।

                                          JULY 23, 2025 / 11:56 AM IST

                                          Stock Market Live Updates: स्पाइसजेट के शेयर की कीमत 10 हफ़्तों में सबसे ज़्यादा बढ़ी

                                          स्पाइसजेट का शेयर 1.35 रुपये या 3.54 फीसदी की बढ़त के साथ 39.45 रुपये पर बंद हुआ। इसने 52 हफ़्तों के निचले स्तर 37.87 रुपये को छुआ। इसने 40.42 रुपये का इंट्राडे उच्चतम और 37.87 रुपये का इंट्राडे निम्नतम स्तर छुआ। इसका बाज़ार पूंजीकरण 5,056.25 करोड़ रुपये है।

                                            JULY 23, 2025 / 11:35 AM IST

                                            Stock Market Live Updates: INTELLECT DESIGN ARENA को कनाडा के मल्टीनेशनल बैंक से ऑर्डर मिला

                                            कनाडा के मल्टीनेशनल बैंक से ऑर्डर मिला है। eMACH.ai कोर बैंकिंग प्लेटफार्म के लिए ऑर्डर मिला।

                                              JULY 23, 2025 / 11:09 AM IST

                                              Stock Market Live Updates: FORTIS HEALTHCARE ने GLENEAGLES HEALTHCARE के साथ करार किया

                                              कंपनी ने GLENEAGLES HEALTHCARE के साथ करार किया है। 5 हॉस्पिटल और 1 क्लिनिक के लिए करार किया।

                                                JULY 23, 2025 / 11:07 AM IST

                                                Stock Market Live Updates: SPICEJET के खिलाफ 1,300 करोड़ रुपये के डैमेज क्लेम की याचिका हुई खारिज

                                                सुप्रीम कोर्ट में SPICEJET के खिलाफ 1,300 करोड़ रुपये के डैमेज क्लेम की याचिका खारिज किया। सुप्रीम कोर्ट ने मारन और KAL एयरवेज के `1,300 करोड़ रुपये के क्लेम की याचिका खारिज किया।

                                                  JULY 23, 2025 / 11:04 AM IST

                                                  Stock Market Live Updates: Larsen & Toubro के शेयरों की स्थिर चाल

                                                  Larsen & Toubro के शेयर बुधवार के कारोबार में बिना किसी बदलाव के कारोबार कर रहे थे, और शेयर का भाव फिलहाल 3,464.50 रुपये प्रति शेयर है। L&T के शेयर सुबह 11 बजे 0.026 फीसदी के मामूली गिरावट के साथ 3,464.30 रुपए पर ट्रेड कर रहे है। जबकि पिछले एक महीने में ये शेयर 3.33 फीसदी गिर चुके हैं। यह शेयर निफ्टी 50 इंडेक्स में शामिल है।

                                                    JULY 23, 2025 / 10:50 AM IST

                                                    Stock Market Live Updates: नतीजों के बाद डिक्सन, IRFC चढ़े

                                                    पहली तिमाही में मुनाफा डबल होने से डिक्सन में करीब 2 परसेंट की तेजी आई। वहीं IRFC रिजल्ट के बाद 3% से ज्यादा उछलकर वायदा के टॉप गेनर्स में शामिल हुआ। उधर अच्छे नतीजों के बावजूद पेटीएम और डालमिया भारत में मुनाफावसूली देखने को मिला।

                                                      JULY 23, 2025 / 10:34 AM IST

                                                      Stock Market Live Updates: ब्लॉक डील से टूटे लोढ़ा, ओबेरॉय रियल्टी

                                                      ब्लॉक डील के बाद लोढ़ा और ओबेरॉय रियल्टी फिसले है। 4-5 परसेंट गिरकर दोनों वायदा के टॉप लूजर में शामिल हुए। मुंबई के रियल्टी शेयरों में INVESTEC की हिस्सा बेचने की खबरें है।

                                                        JULY 23, 2025 / 10:31 AM IST

                                                        Stock Market Live Updates: बाजार में कंसोलिडेशन का मूड

                                                        बाजार में कंसोलिडेशन का मूड देखने को मिल रहा। निफ्टी हल्की बढ़त के साथ 25100 के ऊपर कारोबार कर रहा। बैंक निफ्टी ऊपरी स्तरों से करीब 200 प्वाइंट फिसलकर फ्लैट रहा। मिडकैप और स्मॉलकैप में आज दबाव देखने को मिला।

                                                          JULY 23, 2025 / 10:24 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates: डिक्सन टेक पर नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की राय

                                                          नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने डिक्सन टेक के शेयर पर अभी भी 'Hold' की ही रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 16,100 रुपये रखा है। रिपोर्ट में कंपनी की विस्तार योजना, मौजूदा स्केल और मध्यम अवधि की ग्रोथ संभावनाओं को सराहा गया है, लेकिन चाइनीज ज्वाइंट वेंचर्स की अप्रूवल टाइमिंग और PLI स्कीम की समाप्ति (मार्च 2026) के बाद संभावित मार्जिन दबाव को लेकर चिंता जताई गई है। इसके बावजूद ब्रोकरेज को उम्मीद है कि कंपनी 130-150 बेसिस पॉइंट्स का मार्जिन विस्तार हासिल कर सकती है।

                                                            JULY 23, 2025 / 10:21 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates: रियल्टी, डिफेंस में मुनाफावसूली

                                                            मेटल शेयर भी चमके है। वहीं रियल्टी में आज तगड़ी मुनाफावसूली देखने को मिला। इंडेक्स ढ़ाई परसेंट से ज्यादा फिसला। डिफेंस और सरकारी बैंकों में भी दबाव दिख रहा है।

                                                              JULY 23, 2025 / 10:16 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates:ऑटो शेयरों में अच्छी रफ्तार

                                                              ऑटो शेयरों में आज अच्छी रफ्तार देखने को मिली। ऑटो इंडेक्स करीब 1 परसेंट चढ़ा । टाटा मोटर्स ढ़ाई परसेंट से ज्यादा की उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना।

                                                                JULY 23, 2025 / 10:15 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates: Monika Alcobev के शेयरों की फ्लैट एंट्री

                                                                मोनिका एल्कोबेव के शेयरों की आज BSE के SME प्लेटफॉर्म पर धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 4 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹286 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी ₹288.00 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को महज 0.70% का लिस्टिंग गेन (Monika Alcobev Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर ऊपर चढ़े।

                                                                  JULY 23, 2025 / 10:00 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates: Tata Motors के शेयरों में 2% से अधिक उछाल

                                                                  आज के शुरुआती कारोबार में Tata Motors के शेयरों में अच्छी तेजी देखी गई, Nifty 50 में यह सबसे ज्यादा बढ़त वाले शेयरों में से एक था। Tata Motors का शेयर 2.36 प्रतिशत बढ़कर 689.30 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था। बुधवार सुबह 9:30 बजे तक Maruti Suzuki, Jio Financial, Bajaj Finance और Infosys भी इस इंडेक्स में बढ़त वाले शेयर थे।

                                                                    JULY 23, 2025 / 9:42 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates: Biocon Biologics ने ऑस्ट्रेलिया में Enbrel की बायोसिमिलर नेपेक्सटो की लॉन्च

                                                                    बायोकॉन की सहायक कंपनी बायोकॉन बायोलॉजिक्स ने ऑस्ट्रेलिया में एनब्रेल (एटेनरसेप्ट) की बायोसिमिलर नेपेक्सटो लॉन्च की है। नेपेक्सटो का प्रचार जेनेरिक हेल्थ द्वारा किया जाएगा, जो हमारा स्थानीय साझेदार है और उच्च गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाओं, इंजेक्शन और ओवर-द-काउंटर दवाओं का एक अग्रणी प्रदाता है, ताकि ऑस्ट्रेलिया में मरीजों तक इसकी पहुँच बढ़ाई जा सके।

                                                                      JULY 23, 2025 / 9:39 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates: MCX एक्सचेंज पर ट्रेडिंग में दिक्कतें

                                                                      MCX एक्सचेंज पर कारोबार आज शुरू नहीं हुआ। MCX एक्सचेंज पर ट्रेडिंग में दिक्कतें आई है। MCX ने कहा 9:45 AM तक कारोबार शुरू हो सकता है । 9:45 बजे तक कारोबार शुरू होने की उम्मीद है।

                                                                        JULY 23, 2025 / 9:33 AM IST

                                                                        US-Japan Trade Deal: जापान के करेंसी में तेजी

                                                                        अमेरिका और जापान के बीच कारोबारी सौदे से सिर्फ स्टॉक मार्केट में ही जोश नहीं बढ़ा है बल्कि जापान की करेंसी भी मजबूत हुई है। इक्विटी मार्केट रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया और दूसरी तरफ जापान की करेंसी यून भी अमेरिकी डॉलर की तुलना में 0.3% मजबूत हुई है। इसके अलावा जापानीज गवर्नमेंट बॉन्ड फ्यूचर्स 70 टिक गिरा है जबकि 30-साल का यील्ड 4 बेसिस प्वाइंट्स बढ़कर 3.12% पर पहुंच गया है।

                                                                          JULY 23, 2025 / 9:27 AM IST

                                                                          Stock Market LIVE Updates: Inox Wind को मिला 51 मेगावाट का ऑर्डर

                                                                          Inox Wind Ltd. ने पहली बार थर्मैक्स समूह की कंपनी First Energy से 51 मेगावाट (MW) का बड़ा ऑर्डर हासिल किया है। यह ऑर्डर तमिलनाडु में डवलप हो रहे एक विंड एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए है।

                                                                            JULY 23, 2025 / 9:22 AM IST

                                                                            Stock Market LIVE Updates:बाजार की शुरुआत मजबूत

                                                                            प़़ॉजिटीव ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स-निफ्टी की बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 243.03 अंक यानी 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 82,429.84 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 70.60 अंक यानी 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 25,131.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                                              JULY 23, 2025 / 9:07 AM IST

                                                                              Stock Market LIVE Updates: प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी में बढ़त

                                                                              प्री-ओपनिंग में बाजार की चाल सपाट नजर आ रही है। सेंसेक्स 121.84 अंक यानी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 82,308.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 52 अंक यानी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 25,112.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                                                JULY 23, 2025 / 8:37 AM IST

                                                                                Stock Market Live Updates: SBI Securities के सुदीप शाह की राय

                                                                                निफ्टी बैंक 1% की तेजी के बाद 197 अंक गिरकर 56,756 पर बंद हुआ। यह 57,300 के रेजिस्टेंस को पार नहीं कर सका। निफ्टी बैंक के लिए 57,200-57,300 के स्तर पर रेजिस्टेंस और 56,400-56,300 के स्तर पर सपोर्ट है।

                                                                                  JULY 23, 2025 / 8:28 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Updates: Religare Broking के अजित मिश्रा की राय

                                                                                  बाजार में स्पष्ट दिशा की कमी है। मिले-जुले नतीजों और कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच निफ्टी 25,250 के स्तर को पार करने तक सतर्क रुख रखें। ट्रेडर्स को मजबूत कंपनियों पर ध्यान देना चाहिए और हेज्ड रणनीति अपनानी चाहिए।

                                                                                    JULY 23, 2025 / 8:26 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Updates: सैमको सिक्योरिटीज के धुपेश धमेजा की राय

                                                                                    सैमको सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव्स रिसर्च एनालिस्ट, धुपेश धमेजा का कहना है कि बाजार का शॉर्ट टर्म रुझान मंदी का है। 25,200-25,320 का जोन अब एक मजबूत सपोर्ट जोन के रूप में सामने आया है। हालांकि, जब तक निफ्टी 24,800 से ऊपर बना रहता है, तब तक खरीदारी जारी रहने की संभावना दिख रही है। इस शॉर्ट टर्म मंदी के रुख में बदलाव और नई तेजी पकड़ने के लिए निफ्टी को 25,250 से ऊपर एक निर्णायक क्लोजिंग की जरूरत है।

                                                                                      JULY 23, 2025 / 8:25 AM IST

                                                                                      Global Market cues: चीन के लिए बढ़ेगी डेडलाइन

                                                                                      Scott Bessent ने कहा चीन के लिए टैरिफ डेडलाइन बढ़ सकती है। 1 अगस्त के बजाय 12 अगस्त डेडलाइन संभव है। चीन के साथ ट्रेड डील सही दिशा में है। Stockholm में अगले हफ्ते चीन के डेलिगेशन से मुलाकात की।

                                                                                        JULY 23, 2025 / 8:24 AM IST

                                                                                        Global Market cues: US बाजार पर वेल्स फारगो

                                                                                        वेल्स फारगो ने S&P 500 का लक्ष्य बढ़ाया है। दिसंबर तक S&P 500 इंडेक्स 7007 का होगा। दिसंबर तक 11% तेजी की उम्मीद है। बड़े टेक शेयरों से मिलेगा बाजार को सहारा मिलेगा। टैरिफ के बाद भी टेक शेयरों में तेजी संभव है।

                                                                                          JULY 23, 2025 / 8:22 AM IST

                                                                                          Global Market cues: एशियाई बाजारों में तेजी

                                                                                          आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 74.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 3.11 फीसदी की बढ़त के साथ 41,053.44 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.15 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 1.07 फीसदी चढ़कर 23,232.83 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 25,274.37 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.34 फीसदी की गिरावट कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 3,595.28 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                                                            JULY 23, 2025 / 8:13 AM IST

                                                                                            Stock Market Live Updates: जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के वीके विजयकुमार की राय

                                                                                            जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजिस्ट वीके विजयकुमार ने कहा कि बाजार को दो चीजों से सपोर्ट मिल रहा है। इनमें से पहला है, अमेरिकी बाजार में तेजी का रुख। एसएंडपी ने इस साल दस बार नए रिकॉर्ड बनाए हैं। इससे तेजड़ियों को मनोवैज्ञानिक सपोर्ट मिल रहा है। दूसरी अच्छी चीज है बाज़ार को मिल रहा लिक्विडिटी सपोर्ट,जो लगातार जारी है। इस महीने के 15 कारोबारी दिनों में से 14 दिनों में, भरपूर कैपिटल वाले डीआईआई खरीदार रहे हैं। जिसके चलते महीने के 15 कारोबारी दिनों में से 10 दिनों में हुए एफआईआई की बिकवाली बेअसर हो गई है। संस्थागत निवेशकों का यह रुझान बहुत अच्छी बात है।

                                                                                              JULY 23, 2025 / 8:11 AM IST

                                                                                              Stock Market Live Updates: 22 जुलाई को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                                              22 जुलाई के वोलेटाइल कारोबारी सत्र में भारतीय इक्विटी इंडेक्स सपाट बंद हुए। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 13.53 अंक या 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 82,186.81 पर और निफ्टी 29.80 अंक या 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 25,060.90 पर बंद हुआ

                                                                                                JULY 23, 2025 / 7:59 AM IST

                                                                                                Stock Market Live Updates: 71% बढ़ा डालमिया भारत का मुनाफा

                                                                                                अनुमान के आसपास पहली तिमाही में डालमिया भारत के नतीजे रहे। मुनाफा 71% बढ़कर 395 करोड़ रुपये पर रहा। फ्लैट रेवेन्यू रहा। मार्जिन में उछाल दिखा। वहीं JSW इंफ्रा का प्रॉफिट 31% बढ़ा।

                                                                                                  JULY 23, 2025 / 7:58 AM IST

                                                                                                  Stock Market Live Updates:डिक्सन टेक का मुनाफा हुआ डबल

                                                                                                  पहली तिमाही में डिक्सन टेक के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। मुनाफा 280 करोड़ के साथ दोगुना हुआ। आय और EBITDA में 95% की ग्रोथ देखने को मिल रही है। हालांकि मार्जिन फ्लैट रहे। वहीं KEI इंडस्ट्रीज के रिजल्ट अनुमान से कहीं बेहतर रहा। रेवेन्यू 25% तो प्रॉफिट 30% उछला है। हालांकि मार्जिन पर रहा हल्का दबाव देखने को मिला ।

                                                                                                    JULY 23, 2025 / 7:58 AM IST

                                                                                                    Stock Market Live Updates: MCX पर सोना फिर 1 लाख पार

                                                                                                    ट्रंप टैरिफ की 1 अगस्त डेडलाइन से पहले कमोडिटी बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। कल सोना MCX पर एक लाख रुपए के पार निकला । वहीं इंटरनेशल मार्केट में 14 सालों की ऊंचाई पर चांदी पहुंची। रिकॉर्ड ऊंचाई पर कॉपर है। स्टील समेत दूसरे बेस मेटल्स में भी तेजी देखने को मिल रही है।

                                                                                                      JULY 23, 2025 / 7:56 AM IST

                                                                                                      Stock Market Live Updates: भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत

                                                                                                      Stock Market Live Updates: भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत मिल रहे है । FIIs की कैश और वायदा दोनों में बिकवाली हुई। हालांकि ग्लोबल CUES अच्छे है। US ट्रेड डील के बाद जापान में 2% से ज्यादा का उछाल आया। गिफ्ट निफ्टी में भी 50 प्वाइंट की बढ़त देखने को मिल रहे है। अमेरिकी बाजार में कल Mixed रहे थे।

                                                                                                        JULY 23, 2025 / 7:56 AM IST

                                                                                                        Stock Market Live Updates: US-जापान के बीच ट्रेड डील फाइनल

                                                                                                        US और जापान के बीच ट्रेड डील फाइनल हुई। जापान 15% टैरिफ देगा। कार, ट्रक के साथ-साथ चावल और कुछ एग्री प्रोडक्ट के भी अपने बाजार खोलेगा। US में $550 बिलियन निवेश का भी वायदा किया । इधर आज पीएम मोदी ब्रिटेन दौरे पर जाएंगे। फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर हो सकते है।

                                                                                                          JULY 23, 2025 / 7:50 AM IST

                                                                                                          मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                                          सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।