Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JULY 23, 2024 / 3:49 PM IST

Closing Bell - बजट के दिन बाजार में जोरदार उतार-चढ़ाव, गिरावट के बाद मार्केट निचले स्तर से सुधरकर बंद

Closing Bell - बजट के दिन बाजार में जोरदार उतार-चढ़ाव नजर आया। सेंसेक्स 73 प्वाइंट गिरकर 80,429 पर बंद हुआ। निफ्टी 30 प्वाइंट गिरकर 24,479 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 502 प्वाइंट गिरकर 51,778 पर बंद हुआ। मिडकैप 339 प्वाइंट गिरकर 56,285 पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 में से 28 शेयरों में बिकवाली नजर आई। सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में बिकवाली देखी गई

Closing Bell - बजट के दिन 23 जुलाई को उतार-चढ़ाव भरे सत्र में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। एलटीसीजी, एसटीसीजी वृद्धि ने सेंसेक्स, निफ्टी को नीचे खींचा। लेकिन रियल्टी, एफएमसीजी, आईटी स्टॉक्स चमके। निफ्टी पर टाइटन कंपनी, टाटा कंज्यूमर, आईटीसी, एचयूएल और अदानी पोर्ट्स टॉप गेनर्स स्टॉक्स लिस्ट में शामिल रहे। जबकि एलएंडटी, ओएनजीसी, हिंडाल्को, श्रीराम फाइनेंस और

Budget Day को निफ्टी 30 प्वाइंट गिरकर 24,479 पर बंद हुआ। सेंसेक्स 73 प्वाइंट गिरकर 80,429 पर बंद हुआ
Budget Day को निफ्टी 30 प्वाइंट गिरकर 24,479 पर बंद हुआ। सेंसेक्स 73 प्वाइंट गिरकर 80,429 पर बंद हुआ
JULY 23, 2024 / 3:46 PM IST

RUPEE AT CLOSE - रुपया 3 पैसे कमजोर होकर बंद

भारतीय रुपया आज कमजोर होकर बंद हुआ। रुपया 3 पैसे कमजोर होकर 83.69/$ पर बंद हुआ। आज डॉलर के मुकाबले रुपए की रिकॉर्ड क्लोजिंग देखने को मिली

    JULY 23, 2024 / 3:29 PM IST

    Stock Market Live Updates- Tata Elxsi ने NIDEC CORP के साथ किया MoU

    टाटा इलेक्सी (Tata Elxsi) ने NIDEC CORP (नाइडेक कॉर्प) के साथ MoU किया है। कंपनी ने सॉफ्टवेयर प्रोग्राम डेवलप करने के लिए NIDEC CORP के साथ MoU किया है।

      JULY 23, 2024 / 3:26 PM IST

      Stock Market Live Updates- FY25 में 6.6% GDP ग्रोथ अनुमान- MOODY'S ON INDIA

      मूडीज ने इंडिया पर अपनी रिपोर्ट में कहा है कि FY25 में 6.6% GDP ग्रोथ अनुमान है। FY26 में 6.2% GDP ग्रोथ अनुमान है। FY26 में 4.5% फिस्कल डेफिसिट लक्ष्य संभव है। सरकार फिस्कल डेफिसिट की सही ट्रैक पर दिख रही है। कर्ज कम होने से बेहतर रेटिंग संभव है।

        JULY 23, 2024 / 3:22 PM IST

        Stock Market Live Updates- FY25 में 6.6% GDP ग्रोथ अनुमान- MOODY'S ON INDIA

        मूडीज ने इंडिया पर अपनी रिपोर्ट में कहा है कि FY25 में 6.6% GDP ग्रोथ अनुमान है। FY26 में 6.2% GDP ग्रोथ अनुमान है। FY26 में 4.5% फिस्कल डेफिसिट लक्ष्य संभव है। सरकार फिस्कल डेफिसिट की सही ट्रैक पर दिख रही है। कर्ज कम होने से बेहतर रेटिंग संभव है।

          JULY 23, 2024 / 3:19 PM IST

          Stock Market Live Updates- SRF का Q1 में मुनाफा घटा

          सालाना आधार पर SRF का Q1 में मुनाफा घट गया। कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 359 करोड़ रुपये से घटकर 252 करोड़ रुपये रहा। कंसोलिडेटेड आय 3,338 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,464 करोड़ रुपये रही। EBITDA 697 करोड़ रुपये से घटकर 604 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की EBITDA मार्जिन 20.9% से घटकर 17.5% रही।

            JULY 23, 2024 / 3:15 PM IST

            Stock Market Live Updates- M&M FINANCIAL का Q1 मुनाफा बढ़ा

            M&M FINANCIAL का Q1 मुनाफा बढ़ गया है। सालाना आधार पर पहली तिमाही में मुनाफा 352.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 513 करोड़ रुपये रहा जबकि इसके 519.7 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। कंपनी की NII 1,783 करोड़ रुपये रही जबकि इसके 1,909.9 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था।

              JULY 23, 2024 / 3:06 PM IST

              Sensex Today - दोपहर 3 बजे के आस-पास बाजार का हाल

              आज दोपहर 3 बजे के आस-पास सेंसेक्स 31.38 अंक या 0.04 प्रतिशत नीचे 80,470.70 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 15.80 अंक या 0.06 प्रतिशत नीचे 24,493.50 पर नजर आया। इस दौरान लगभग 1398 शेयर बढ़े। जबकि 2018 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं 85 शेयर ऐसे रहे जिनमें कोई बदलाव देखने को नहीं मिला।

                JULY 23, 2024 / 2:58 PM IST

                Stock Market Live Updates- निफ्टी में निचले स्तर से शानदार रिकवरी

                बाजार में निचले स्तरों से रिकवरी देखने को मिली। निफ्टी में निचले स्तर से शानदार रिकवरी नजर आई। निफ्टी नीचे से 450 प्वाइंट सुधरा। वहीं बीएसई का सेंसेक्स नीचे से करीब 1430 प्वाइंट सुधरा।

                  JULY 23, 2024 / 2:49 PM IST

                  Stock Market Live Updates- STCG टैक्स रेट हाईक पर मधुसूदन केला ने क्या कहा

                  यह बाजार पार्टिसिपेंट्स की अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा। एसटीसीजी और एलटीसीजी टैक्स के साथ-साथ एफएंडओ पर एसटीटी में वृद्धि हुई है। मेरी समझ से हल्के ढंग से कहें तो सरकार चाहती है कि बाजार कूल ऑफ हो जाएं। जब फिस्कल गणना हो रही थी, तो यह बाजार की ये मूल अपेक्षा नहीं थी। पिछले कुछ महीनों में बाजार पहले ही काफी ऊंचे स्तर पर पहुंच चुका है। इसकी वजह से किसी तरह के करेक्शन को खारिज नहीं किया जा सकता है और बाजार अब यही दिखा रहा है।

                    JULY 23, 2024 / 2:40 PM IST

                    Stock Market Live Updates- PM MODI ने कहा - बजट से संभावनाओं के नए द्वार खुलेंगे

                    आज संसद में बजट पेश करने के बाद PM MODI ने FM की पूरी टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग को ताकत देने वाला बजट है। ये नौजवानों को नए अवसर देने वाला बजट है। पिछड़े वर्ग को सशक्त करने वाला बजट है। बजट से महिलाओं की आर्थिक भागीदारी बढ़ेगी। बजट में मैन्युफैक्चरिंग, इंफ्रा पर जोर दिया गया है। बजट में मैन्युफैक्चरिंग, इंफ्रा पर जोर दिया गया है। पीएम ने कहा कि बजट से रोजगार, स्वरोजगार के अवसर बढ़ेंगे। PLI से करोड़ों नए रोजगार बनाने की योजना है। बजट से संभावनाओं के नए द्वार खुलेंगे।

                      JULY 23, 2024 / 2:28 PM IST

                      कैपिटल गेन टैक्स और सिक्योरिटी ट्रांजेक्शन टैक्स में वृद्धि बाजार के लिए निराशाजनक- सेंट्रम ब्रोकिंग

                      सेंट्रम ब्रोकिंग (रिटेल) के ईडी और सीईओ संदीप नायक ने कैपिटल गेन टैक्स और सिक्योरिटी ट्रांजेक्शन टैक्स में वृद्धि बाजार के लिए निराशाजनक बताया है। उन्होंने कहा कि इस बजट में सरकार द्वारा कल्याणकारी खर्च, कैपेक्स और फिस्कल डिसीप्लीन की तिकड़ी को खूबसूरती से संतुलित किया गया है। महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास, एमएसएमई क्षेत्र और आबादी के एक बड़े हिस्से को कवर करने वाले कृषि क्षेत्र पर अच्छी मात्रा में कल्याण खर्च किया जाता है। राजकोषीय घाटे को सकल घरेलू उत्पाद के 4.9% पर रखते हुए कैपेक्स पर पर्याप्त जोर देकर कल्याण व्यय को बढ़ाना एक अच्छा संतुलन बैठाने का कार्य है। हालाँकि कैपिटल गेन टैक्स और सिक्योरिटी ट्रांजेक्शन टैक्स में वृद्धि कैपिटल मार्केट के लिए निराशाजनक है।

                        JULY 23, 2024 / 2:16 PM IST

                        Budget 2024 : बजट में घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के उपायों से ट्रैवल शेयरों में उछाल

                        केंद्रीय बजट में घरेलू टूरिज्म को बढ़ावा देने के उपायों की घोषणा के बाद आज यात्रा और पर्यटन शेयरों में तेजी आई है। बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तरह गया में विष्णुपथ मंदिर और बोधगया में महाबोधि मंदिर के निर्माण की योजनाओं का विस्तृत ब्यौरा दिया। इसके अलावा, राजगीर में गर्म झरनों को संरक्षित करने और नालंदा को विकसित करने के प्रयास किए जाएंगे। ओडिशा के मंदिरों, प्राकृतिक सुंदरता, प्राकृतिक स्थलों और प्राचीन समुद्र तटों के विकास के लिए भी सहायता प्रदान की जाएगी। इस एलान के चलते यात्रा ऑनलाइन, ईजी ट्रिप प्लानर्स (ईज माई ट्रिप), ईआईएच, थॉमस कुक, प्रवेग जैसे शेयरों में 4 फीसदी तक की तेजी आई।

                          JULY 23, 2024 / 2:10 PM IST

                          Budget 2024: सभी निवेशक कटेगरी के लिए एंजल टैक्स को खत्म करने का हुए एलान

                          वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई को सभी निवेशक कटेगरी के लिए एंजल टैक्स को खत्म करने की घोषणा की है। निवेशकों का कहना है कि बजट 2024 में एंजल टैक्स को खत्म करना स्टार्टअप इकोसिस्टम के लिए एक 'महत्वपूर्ण क्षण' है। भारत के स्टार्टअप संस्थापकों और निवेशकों ने केंद्रीय बजट 2024 में सभी निवेशक कटेगरी के लिए एंजल टैक्स को खत्म करने के सरकार के कदम की सराहना की और इसे एक 'महत्वपूर्ण क्षण' बताया, क्योंकि इससे दुनिया के तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप इकोसिस्टम भारत अधिक पूंजी आकर्षित करने में मदद मिलेगी।

                            JULY 23, 2024 / 1:54 PM IST

                            बजट पर सिट्रस एडवाइजर्स के संस्थापक, संजय सिन्हा

                            बाजार के नजरिए से एसटीसीजी को 20% और एलटीसीजी को 12.5% ​​तक बढ़ाना एक बड़ा झटका है। हमें शॉर्ट टर्म में निगेटिव के लिए खुद को तैयार रखना होगा। एफएंडओ सेगमेंट में बढ़ती रुचि के बारे में उठाई गई सभी चिंताओं के मद्देनजर यह आश्चर्य की बात नहीं है कि एफएंडओ पर एसटीटी को 0.02% से 0.1% तक 5 बार बढ़ाया गया है। उम्मीद है कि इससे इस क्षेत्र में रुझान कम होगा। बजट की पॉजिटिव बात ये है कि छूट सीमा को बढ़ाकर 3 लाख रुपये और मानक कटौती को बढ़ाकर 75,000 रुपये करने का कदम बहुत स्वागत योग्य है। इससे वेतनभोगी के हाथ में 17,500 रुपये की अतिरिक्त राशि आएगी और अर्थव्यवस्था में खपत आधारित विकास को सपोर्ट मिलेगा।

                              JULY 23, 2024 / 1:27 PM IST

                              Stock Market Live Updates- सोने, चांदी पर कस्टम ड्यूटी में गिरावट से मांग बढ़ेगी- जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज

                              जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के कमोडिटी प्रमुख हरेश वी ने कहा कि सोने और चांदी पर सीमा शुल्क घटाकर 6% कर दिया गया है। जिससे घरेलू कीमतों में गिरावट आ सकती है। इससे शायद मांग बढ़ सकती है। सोने और चांदी पर मौजूदा शुल्क 15 प्रतिशत है। जिसमें 10 प्रतिशत मूल सीमा शुल्क और 5 प्रतिशत एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट उपकर शामिल है।

                                JULY 23, 2024 / 1:18 PM IST

                                Stock Market Live Updates- मॉर्गन स्टेनली ने सुजलॉन एनर्जी पर 'ओवरवेट' रेटिंग

                                मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley) ने सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) पर 'ओवरवेट' रेटिंग बरकरार रखी है। उन्होंने इसका लक्ष्य 58.5 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q1 आय डेटा ने मजबूत प्रदर्शन दिखाया। अबकी बार 274 मेगावाट की डिलीवरी दिखी जबकि 250 मेगावाट का अनुमान था। कंपनी के पास 120 करोड़ रुपये की शुद्ध नकदी के साथ इसकी बैलेंस शीट मजबूत बनी हुई है।

                                  JULY 23, 2024 / 1:10 PM IST

                                  Stock Market Live Updates- EV पर बूस्ट नहीं होने से Tata Motors and Mahindra and Mahindra में गिरावट

                                  वित्त मंत्री द्वारा देश में ईवी अपनाने को बढ़ावा देने के लिए उपायों और प्रावधानों की घोषणा नहीं करने के बाद टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) जैसी इलेक्ट्रिक चार-पहिया कंपनियों के शेयरों में 3 प्रतिशत तक की गिरावट आई। दोपहर करीब 12:30 बजे, टाटा मोटर्स के शेयर एनएसई पर बंद से 3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 975 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर, निफ्टी पर सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला ऑटो स्टॉक एमएंडएम के शेयर 2 प्रतिशत गिरकर 2,763 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।

                                    JULY 23, 2024 / 1:06 PM IST

                                    Stock Market Live Updates- निफ्टी मेटल में 3% की गिरावट, बजट में मेटल आयात पर सीमा शुल्क में बड़ी बढ़ोतरी नहीं

                                    बीएसई मेटल इंडेक्स में 3.3 फीसदी की गिरावट आई है। जिसमें वेदांता और नाल्को में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई है। यह 2024 के केंद्रीय बजट में मेटल आयात पर किसी भी महत्वपूर्ण सीमा शुल्क वृद्धि नहीं करने की वजह से दिखा है। ऐसा लगता है कि सरकार ने यूजर्स इंडस्ट्रीज और इसके बुनियादी ढांचे को कमोडिटी की कम कीमतों से लाभ देना पसंद किया है। हालांकि इस तरह के कदम से घरेलू मेटल कंपनियों को चीनी आयात से सस्ती प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ता है।

                                      JULY 23, 2024 / 12:57 PM IST

                                      Stock Market Live Updates- वेतनभोगियों को बजट में सरकार का तोहफा, स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़ाकर 75,000 रुपये

                                      सरकार ने बजट पर वेतनभोगियों को तोहफा दिया है। इनके लिए स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़ा दिया गया है। स्टैंडर्ड डिडक्शन 50,000 रुपये से बढ़ाकर 75,000 रुपये कर दिया है। नए रिजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़ाया गया है। नई रिजीम में 3 लाख की आय पर कोई टैक्स नहीं है। नई रिजीम में 3-7 लाख रुपये की आय पर 5% टैक्स देना होगा। जबकि 10 लाख से 12 लाख रुपये तक आय पर 15% टैक्स देना होगा। वहीं 12 लाख से 15 लाख तक आय पर 20% टैक्स देना होगा। हालांकि 15 लाख से ज्यादा आय पर पहले की तरह 30% टैक्स ही लागू होगा।

                                        JULY 23, 2024 / 12:51 PM IST

                                        Stock Market Live Updates- बाजार में निचले स्तरों से रिकवरी

                                        बजट भाषण के दौरान निफ्टी और सेंसेक्स में भारी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 1200 से ज्यादा और निफ्टी 300 से ज्यादा प्वाइंट तक गिर गया था। लेकिन बाजार ने शानदार रिकवरी दिखाई। फिलहाल बाजार में सेंसेक्स 600 अंक और निफ्टी करीब 150 अंक गिर कर कारोबार करता नजर आया।

                                          JULY 23, 2024 / 12:31 PM IST

                                          Stock Market Live Updates- बाजार में और बढ़ी गिरावट

                                          बजट भाषण के दौरान बाजार संभल नहीं पाया। बाजार में गिरावट बढ़ती गई। बाजार में भारी गिरावट नजर आई। फिलहाल सेंसेक्स करीब 700 प्वांइट फिसल कर कारोबार करता नजर आया। जबकि निफ्टी में करीब 250 अंकों की गिरावट देखने को मिली।

                                            JULY 23, 2024 / 12:27 PM IST

                                            Stock Market Live Updates- बिहार को 26,000 करोड़ और आंध्रप्रदेश को 15,000 करोड़ का फाइनेंशियल सपोर्ट

                                            बजट भाषण में FINANCE MINISTER ने कहा कि पूर्वी राज्यों में पूर्वोदय प्लान लॉन्च करेंगे। अमृतसर-कोलकाता कॉरिडोर के लिए गया हेड ऑफिस होगा। पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे प्रोजेक्ट मंजूर किया गया। इसके साथ ही बक्सर-भागलपुर रोड कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट मंजूर किया गया है। बिहार में नया एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज बनाएंगे। बिहार में हाइवे के लिए 26,000 करोड़ रुपये आवंटित किये गये।

                                            वित्त मंत्री ने आगे कहा कि आंध्र प्रदेश के लिए के लिए 15,000 करोड़ रुपये का फाइनेंशियल सपोर्ट दिया जायेगा। पीर पैठी में 2400 MW का पावर प्रोजेक्ट लगेगा। हम आंध्र प्रदेश में पोलावरम प्रोजेक्ट पूरा करेंगे। रायलसीमा AP के लिए पैकेज देंगे।

                                              JULY 23, 2024 / 12:19 PM IST

                                              Stock Market Live Updates- हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस, टोरेंट फार्मा, यूनाइटेड स्पिरिट्स सहित अन्य कंपनियां नतीजे आज

                                              हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस, टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स, यूनाइटेड स्पिरिट्स, एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज, डीसीएम श्रीराम, हेरिटेज फूड्स, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, आईसीआरए, इंडोको रेमेडीज, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एम एंड एम फाइनेंशियल सर्विसेज, पराग मिल्क फूड्स, शेफलर इंडिया, शारदा क्रॉपकेम, एसआरएफ, थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज और वेलस्पन स्पेशलिटी सॉल्यूशंस आज यानी कि 23 जुलाई को अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगे।

                                                JULY 23, 2024 / 12:13 PM IST

                                                Stock Market Live Updates- छात्रों को 7.5 लाख का मॉडल स्किल लोन और उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख तक लोन

                                                बजट में अबकी बार छात्रों के लिए भी घोषणाएं की गई हैं। फाइनेंस मिनिस्टर ने कहा कि छात्रों को मॉडल स्किल लोन मिलेगा। छात्रों को 7.5 लाख रुपये का मॉडल स्किल लोन मिलेगा। मॉडल स्किल लोन से 25,000 छात्रों को फायदा होगा। 5 साल में 20 लाख युवाओं को स्किल्ड बनाएंगे। उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक लोन उपलब्ध कराया जायेगा।

                                                  JULY 23, 2024 / 12:02 PM IST

                                                  Stock Market Live Updates- PM योजना के तहत 3 फेज में 15,000 रुपये मिलेंगे

                                                  वित्तमंत्री ने कहा कि हम 3 स्कीम के तहत रोजगार PLI लॉन्च करेंगे। PM योजना के तहत 3 फेज में 15,000 रुपये मिलेंगे। स्कीम से 30 Lk नए कर्मचारियों को फायदा होगा। पहली बार नौकरी पाने वालों को अतिरिक्त वेतन दिया जायेगा। इसके साथ ही वर्कफोर्स में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाएंगे। प्रतिवर्ष 1 लाख से कम वेतन वालों को DBT सुविधा दी जायेगी। 20 लाख युवा PM योजना के तहत स्किल्ड होंगे। हम अगले 5 साल में 20 लाख युवा को स्किल्ड करेंगे।

                                                    JULY 23, 2024 / 11:53 AM IST

                                                    Stock Market Live Updates- कृषि सेक्टर के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये का आवंटन

                                                    बजट में कृषि सेक्टर पर जोर दिया गया है। वित्त मंत्री ने कहा कि हम दालों, ऑयल सीड्स विस्तार पर मिशन लॉन्च करेंगे। 10,000 बायो रिसर्च सेंटर बनाए जाएंगे। हम 400 जिलों में डिजिटल खरीफ फसल सर्वे करेंगे। 5 राज्यों में किसान क्रेडिट कार्ड लॉन्च होगा। इसके अलावा 6 करोड़ किसानों के लिए जमीन रजिस्ट्री पर जोर दिया जायेगा। कृषि सेक्टर के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया जायेगा।

                                                      JULY 23, 2024 / 11:46 AM IST

                                                      Stock Market Live Updates- 1 करोड़ किसानों के लिए नैचुरल फार्मिंग पर जोर

                                                      बजट भाषण में निर्मला सीतारमण ने कहा कि कृषि सेक्टर का विकास हमारी पहली प्राथमिकता है। इसके तहत एग्री रिसर्च के लिए सरकार रकम देगी। 1 करोड़ किसानों के लिए नैचुरल फार्मिंग पर जोर दिया गया है। हम 32 फसलों के लिए 109 वैराइटी लॉन्च करेंगे। नैचुरल फार्मिंग के लिए 1 करोड़ किसानों को बढ़ावा दिया जायेगा। सरकार सर्टिफिकेशन और ब्रांडिंग के जरिए बढ़ावा देगी।

                                                        JULY 23, 2024 / 11:34 AM IST

                                                        Stock Market Live Updates- शिक्षा और स्किल बढ़ाने पर 4.8 लाख करोड़ रुपये का आवंटन

                                                        शिक्षा और कौशल पर इस बजट में ध्यान दिया गया है। वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने शिक्षा और स्किल बढ़ाने पर 4.8 लाख करोड़ रुपये का आवंटन इस बार के बजट में किया है। इसके अलावा हम एनर्जी सिक्योरिटी सरकार की बड़ी प्राथमिकता है। मैन्युफैक्चरिंग, सर्विसेज भी सरकार की बड़ी प्राथमिकता में शामिल है।

                                                          JULY 23, 2024 / 11:22 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates- वित्त मंत्री के बजट भाषण के शुरू होने साथ ही बाजार लाल निशान में फिसले

                                                          वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट पेश किया। उनका बजट भाषण इस समय भी जारी है। बजट भाषण शुरू होते है बाजार में फिसलन शुरू हो गई। फिलहाल बीएसई का सेंसेक्स 127 अंक की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि निफ्टी में 53 अंकों की गिरावट नजर आई। वहीं बैंक निफ्टी में करीब 90 अंकों की कमजोरी देखने को मिली।

                                                            JULY 23, 2024 / 11:18 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates- बजट में मिडल क्लास, रोजगार पर फोकस

                                                            वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपनी बजट स्पीच में लोकसभा में कहा कि बजट में मिडल क्लास, रोजगार पर फोकस किया गया है। अगले 5 सालों में रोजगार बढ़ाने पर 2 लाख करोड़ रुपये का खर्च होगा। उन्होंने कहा कि 5 साल में 4.1 करोड़ युवाओं के लिए पैकेज पर फोकस किया गया है।

                                                              JULY 23, 2024 / 11:10 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates- बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा- देश की मौजूदा महंगाई दर 4% लक्ष्य के करीब

                                                              देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024-25 पेश करते हुए कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था दुनियाभर में चमक रही है। अभी देश की मौजूदा महंगाई दर में स्थिरता है। बजट में हमने गरीब, महिलाएं, युवा और किसानों के हित पर जोर दिया है। देश की मौजूदा महंगाई दर 4% लक्ष्य के करीब पहुंच रही है। फिलहाल कोर महंगाई दर 3.1% के करीब है।

                                                                JULY 23, 2024 / 11:04 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates- थोड़ी देर में मोदी 3.0 का पहला आम बजट

                                                                बहुप्रतिक्षित आम बजट (Union Budget 2024) थोड़ी देर में पेश होगा। वित्त मंत्री थोड़ी देर में बजट पेश करेंगी। संसद की कार्यवाही शुरू हुई।

                                                                  JULY 23, 2024 / 10:58 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates- बजट डे के लिए बैंक निफ्टी पर रणनीति

                                                                  इंडेक्स में 52500-52800 और 53000 पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर दिख रहे हैं। इसमें 52000-52300 जोन में पुट राइटर्स, 52104 पर 20 DEMA नजर आ रहा है। सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमान ने कहा कि इसमें बजट भाषण खत्म होने के बाद ही कोई डायरेक्शनल ट्रेड लेना चाहिए।

                                                                  वीरेंद्र ने कहा कि बैंक निफ्टी में पहला बेस (52104-51910) कायम रहने तक गिरावट पर खरीदारी करें। पहले रेजिस्टेंस पर शुरुआती मुनाफा बुक करें। अगर ये 52610 के पार हुआ तो 52772-52883 की ओर बढ़ेगा। इसमें तेजी में 53000 भी संभव है। वहीं दूसरी ओर अगर 51910 से नीचे फिसले तो 51713-51534 के लेवल भी संभव हैं।

                                                                    JULY 23, 2024 / 10:50 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates- सैलरीड टैक्सपेयर्स को बजट में स्टैंडर्ड डिडक्शन लिमिट बढ़ने के उम्मीद

                                                                    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज बजट 2024 संसद में पेश करेंगी। बजट में वित्त मंत्री कई बड़े ऐलान कर सकती हैं। खासकर सैलरी क्लास कर्मचारियों के लिए कुछ अलग से ऐलान होने की उम्‍मीद जताई जा रही है। भारत का मिडिल क्‍लास केंद्रीय बजट 2024 का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। नौकरीपेशा, प्रोफेशनल, कारोबारी टैक्सपेयर्स सभी उम्मीद कर रहे हैं कि सरकार बजट में टैक्सस्लैब में बदलाव करेगी। 80C पर मिलने वाली छूट मिल सकती हैं क्योंकि इसमें काफी समय से कोई बदलाव नहीं किया गया है।

                                                                    फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण के बजट से टैक्सपेयर्स काफी उम्मीद लगाए हुए हैं। आम लोग उम्मीद कर रही है कि बजट में टैक्स छूट बढ़ाया जा। ताकि घर आने वाली सैलरी बढ़ जाए और निवेश पर ज्यादा छूट मिले। टैक्सपेयर्स 80C पर मिलने वाली छूट के बढ़ने की आस लगाए हुए हैं। अभी 80C के तहत 1.50 लाख रुपये तक के निवेश पर छूट मिलती है। इसके अलावा टैक्सपेयर्स स्टैंडर्ड डिडक्शन लिमिट बढ़ने के उम्मीद कर रहे हैं। अभी 50,000 रुपये की स्टैंडर्ड डिडक्शन टैक्सपेयर्स को मिलती है।

                                                                      JULY 23, 2024 / 10:45 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates- बजट डे के लिए निफ्टी पर रणनीति

                                                                      सीएनबीसी-आवाज़ ने निफ्टी पर रणनीति बताते हुए कहा कि इंडेक्स में 24500 पर सबसे ज्यादा और फिर 24400-24300-24200 पुट राइटर दिख रहे हैं। कॉल राइटर 24500 और फिर 24600-24800 पर एक्टिव हैं। शुरुआती रेंज में पहला रेजिस्टेंस (24610) और पहला बेस (24407) पर संभव है। बजट में निगेटिव खबर से बेस-2 (20 DEMA) संभव है।

                                                                      वीरेंद्र ने कहा कि दूसरा बेस कायम रहने तक तेजी का ट्रेंड कायम रहेगा। वहीं अगर इंडेक्स 24610 के ऊपर टिके तो 24681-24722 तक की चाल संभव है। बजट के बाद अगर निफ्टी 24722 के ऊपर निकले तो 24805-24866-24934 के स्तर संभव हैं।

                                                                        JULY 23, 2024 / 10:36 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates- आज इंट्रा डे वोलैटिलिटी रहने की संभावना - एचडीएफसी सिक्योरिटीज

                                                                        एचडीएफसी सिक्योरिटीज के दीपक जसानी ने कहा कि 22 जुलाई को शुरुआती कमजोरी से अच्छी तरह से उबरने के बाद निफ्टी ने दोजी जैसा पैटर्न बनाया, हालांकि अंत में यह मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। 23 जुलाई को केंद्रीय बजट पेश किए जाने से उस दिन काफी इंट्रा डे वोलैटिलिटी रहने की संभावना है। निफ्टी को शॉर्ट टर्म में 24661 और उसके बाद में 24801 पर रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। जबकि किसी गिरावट में 24141 पर सपोर्ट मिल सकता है।

                                                                          JULY 23, 2024 / 10:29 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates- बाजार में गिरावट बढ़ी

                                                                          बाजार में गिरावट बढ़ती हुई दिखाई दी। निफ्टी ऊपर से करीब 150 प्वाइंट फिसला। सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 430 प्वाइंट फिसला। निफ्टी बैंक ऊपरी स्तर से 370 प्वाइंट फिसला

                                                                            JULY 23, 2024 / 10:20 AM IST

                                                                            Stock Market Live Updates- राष्ट्रपति ने आम बजट को मंजूरी दी

                                                                            आज मोदी 3.0 का पहला आम बजट है। आम बजट को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। राष्ट्रपति के साथ वित्त मंत्री सीतारमण ने मुलाकात की। राष्ट्रपति ने भी आम बजट को मंजूरी दी है।

                                                                              JULY 23, 2024 / 10:15 AM IST

                                                                              Stock Market Live Updates- यूनियन बजट के दबाव से बाजार में दोनों तरफ मूव की उम्मीद- प्रोग्रेसिव शेयर्स

                                                                              ओवरसोल्ड कंडीशन के बावजूद आरएसआई में बुलिश डाइवर्जेंस के कारण इंडेक्स में भारी गिरावट नहीं आई। बाजार में कल मिली-जुली गतिविधि देखने को मिली। मिड और स्मॉलकैप में तेजी आई, जबकि निफ्टी 21.65 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 24,509.25 पर बंद हुआ। ऑटो और फार्मा सेक्टर में 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली ये कल के आउटपरफॉर्मर रहे। जबकि रियल्टी सबसे अधिक गिरा और उसके बाद आईटी का नंबर रहा। आज यूनियन बजट के दबाव को देखते हुए दोनों तरफ उतार-चढ़ाव की उम्मीद की जा सकती है। निफ्टी के लिए 24,200 पर तत्काल सपोर्ट दिख रहा है। जबकि ऊपरी स्तरों पर इसके लिए 24,800 पर रेजिस्टेंस है।

                                                                                JULY 23, 2024 / 9:56 AM IST

                                                                                Stock Market Live Updates- F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक

                                                                                एफएंडओ प्रतिबंध में शामिल किए गए नए स्टॉक के नाम चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, जीएनएफसी हैं। एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक के नाम बंधन बैंक, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, इंडिया सीमेंट्स, पीरामल एंटरप्राइजेज, सेल हैं। जबकि एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक के नाम बलरामपुर चीनी मिल्स, जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर, हिंदुस्तान कॉपर, वेदांता हैं।

                                                                                बता दें कि F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।

                                                                                  JULY 23, 2024 / 9:45 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Updates- बैंक निफ्टी के लिए की सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल

                                                                                  पिवट पॉइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस बैंक निफ्टी के लिए 52,331, 52,536, और 52,746 पर नजर आ रहा है। पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट 51,983, 51,852, और 51,642 पर दिख रहा है। फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रेजिस्टेंस बैंक निफ्टी के लिए 52,502, 53,232 पर दिख रहा है। जबकि फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट 51,639, 50,583 पर नजर आ रहा है।

                                                                                    JULY 23, 2024 / 9:36 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Updates- Nifty के लिए की सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल

                                                                                    पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट निफ्टी के लिए 24,400, 24,345 और 24,256 पर दिख रहा है। पिवट प्वांइट पर आधारित रेजिस्टेंस 24531-24633 और 24722 पर दिख रहा है।

                                                                                      JULY 23, 2024 / 9:21 AM IST

                                                                                      Stock Market Live Updates- बजट डे के दिन बाजार बढ़त पर खुला

                                                                                      आज 23 जुलाई को बजट डे (Budget Day) को बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई है। निफ्टी करीब 50 अंक चढ़कर खुला। निफ्टी के 50 में से 40 शेयरों में तेजी देखने को मिली। वहीं सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी बढ़त के साथ खुले

                                                                                        JULY 23, 2024 / 9:14 AM IST

                                                                                        Stock Market Live Updates- Budget day को कैसा नजर आ रहा है बाजार का trade setup

                                                                                        सोमवार को दिन के निचले स्तर से करीब 150 अंकों की रिकवरी के कारण निफ्टी 50 इंडेक्स 24,500 और 10-डे ईएमए (24,475) को बंद करने में कामयाब रहा, हालांकि 22 जुलाई को यह उतार-चढ़ाव के बीच हल्की गिरावट के साथ सपोर्ट ट्रेंडलाइन से नीचे बंद हुआ। बाजार 23 जुलाई को आने वाले केंद्रीय बजट का सावधानीपूर्वक इंतजार कर रहा था। इसका असर बाजार पर दिखा। अधिकांश एक्सपर्ट्स का मानना ​​है कि 24000 निफ्टी के लिए एक अहम सपोर्ट लेवल होने की संभावना है। वहीं, आने वाले कारोबारी सत्रों में 24850 के ऊपरी स्तरों पर एक रेजिस्टेंस की उम्मीद है।

                                                                                          JULY 23, 2024 / 9:03 AM IST

                                                                                          RUPEE OPENS - 2 पैसे मजबूत खुला रुपया

                                                                                          भारतीय रुपये की आज मजबूत शुरुआत हुई है। रुपया 2 पैसे मजबूत खुला है। रुपया 83.66/$ के मुकाबले 83.64/$ पर खुला

                                                                                            JULY 23, 2024 / 8:59 AM IST

                                                                                            Stock Market Live Updates- 53 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

                                                                                            ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 53 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला

                                                                                              JULY 23, 2024 / 8:54 AM IST

                                                                                              Stock Market Live Updates- 94 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

                                                                                              ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 94 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली।

                                                                                                JULY 23, 2024 / 8:51 AM IST

                                                                                                Stock Market Live Updates- इंडिया VIX का क्या है स्टेटस

                                                                                                कल वोलैट्लिटी ऊंचे स्तर पर बनी रही। लगातार पांचवें सत्र में इसमें बढ़त हुई। वोलैटिलिटी इंडेक्स सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर चढ़ गया। अगर यह निर्णायक रूप से 16 अंक को पार कर जाता है, तो तेजड़ियों को अधिक सतर्क रहने की जरूर है। 22 जुलाई को इंडिया VIX 4.13 फीसदी बढ़कर 15.44 के स्तर पर पहुंच गया।

                                                                                                  JULY 23, 2024 / 8:46 AM IST

                                                                                                  Stock Market Live Updates- कल 22 जुलाई को कैसा रहा बाजार का हाल

                                                                                                  सोमवार 22 जुलाई के उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 79.43 अंक या 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 80,525.22 पर और निफ्टी 21.60 अंक या 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 24,509.30 पर बंद हुआ। कल लगभग 1953 शेयरों में तेजी आई, 1575 शेयरों में गिरावट आई और 116 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी में सबसे ज्यादा गिरावट विप्रो, कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में रही, जबकि ग्रासिम इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, डॉ रेड्डीज लैब्स, टाटा कंज्यूमर और इंफोसिस में सबसे ज्यादा बढ़त रही।

                                                                                                  सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो ऑटो, कैपिटल गुड्स, हेल्थ सर्विस, मेटल और पावर इंडेक्स में 1-1 फीसदी की तेजी आई, जबकि मीडिया, बैंक, आईटी, रियल्टी और एफएमसीजी में बिकवाली देखने को मिली। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 1.3 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.8 फीसदी की तेजी आई।

                                                                                                    JULY 23, 2024 / 8:39 AM IST

                                                                                                    Stock Market Live Updates- वित्त मंत्री सीतारमण 7वीं बार पेश करेंगी बजट

                                                                                                    आज 23 जुलाई को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पूर्ण बजट पेश करने वाली हैं। यह मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट है। वहीं 2014 में पहली बार नरेंद्र मोदी सरकार के अस्तित्व में आने के बाद से इस सरकार का 13वां बजट होगा। वित्त मंत्री सीतारमण 7वीं बार संसद में बजट पेश करेंगी। बजट के दिन शेयर बाजार पर भी खास नजर रहती है क्योंकि बजट के ऐलानों के हिसाब से इसमें उतारचढ़ाव आता है।

                                                                                                      JULY 23, 2024 / 8:29 AM IST

                                                                                                      Stock Market Live Updates- बजट के दिन सोने के भाव में गिरावट

                                                                                                      बजट के दिन सोने के भाव में गिरावट आई है। सावन के दूसरे दिन मंगलवार को दिल्ली, मुंबई, बिहार, यूपी जैसे राज्यों में 10 ग्राम सोने का भाव 150 रुपये तक कम हुआ है। राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 73,990 रुपये पर है। मुंबई और कोलकाता में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 73,840 रुपये प्रति 10 ग्राम और चेन्नई में 74,440 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। चांदी की बात करें तो इसका भाव 91,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर है।

                                                                                                        JULY 23, 2024 / 8:18 AM IST

                                                                                                        Stock Market Live Updates- बजट के दिन पिछले वर्षों में अमूमन कैसी रहती है निफ्टी की चाल

                                                                                                        ट्रेडर्स 23 जुलाई को पेश होने वाले बजट से पहले बाजार पर नजर बनाए हुए हैं। अगर पुराने आंकड़ों के नजरिये से बात करें, तो बजट के दिन निफ्टी 4 पर्सेंट के दायरे में कारोबार कर चुका है। ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव और क्वांटिटिव हेड जय ठक्कर के मुताबिक, पिछले 13 में से 12 वर्षों के दौरान निफ्टी ने -2 से +2 पर्सेंट के दायरे में कारोबार किया है। इससे साफ है कि पिछले दशक में 4 पर्सेंट की रेंज देखने को मिली है।

                                                                                                        ठक्कर ने बताया कि इस मामले में साल 2022 अपवाद था, जब निफ्टी 4.7 पर्सेंट की बढ़त के साथ बंद हुआ था। उन्होंने बताया, ' आम तौर पर ऐसे इवेंट से पहले ऑप्शंस की इंप्लॉयड वोलैटिलिटी (IVs) बढ़ती है और इंडेक्स में अहम बदलाव नहीं होने पर IV भी सुस्त होने लगती है।' इंप्लॉयड वोलैटिलिटी का मतलब है कि आने वाले समय में कोई स्टॉक या अन्य एसेट में कितना उतार-चढ़ाव हो सकता है। दूसरे शब्दों में कहें, तो यह एसेट की संभावित कीमतों को लेकर बाजार की उम्मीदों के बारे में बताता है।

                                                                                                          JULY 23, 2024 / 8:03 AM IST

                                                                                                          Stock Market Live Updates- फेडरल बैंक पर आज रहेगा फोकस

                                                                                                          आज फेडरल बैंक पर फोकस रहेगा। फेडरल बैंक ने KVS मणियन को 3 साल के लिए MD & CEO नियुक्त किया। वे आज से ही पद संभालेंगे। इससे पहले मणियन कोटक महिंद्रा बैंक के ज्वाइंट MD थे

                                                                                                            JULY 23, 2024 / 7:47 AM IST

                                                                                                            Stock Market Live Updates- डिफेंस सेक्टर और शिपिंग सेक्टर के लिए अलग फंड संभव

                                                                                                            डिफेंस सेक्टर में मेक इन इंडिया और शिपिंग सेक्टर के लिए अबकी बार के बजट में अलग फंड का ऐलान हो सकता है। इससे शिपिंग सेक्टर और डिफेंस सेक्टर के स्टॉक्स में जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है।

                                                                                                              JULY 23, 2024 / 7:37 AM IST

                                                                                                              Stock Market Live Updates- बजट में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को बढ़ाने पर हो सकता खास जोर

                                                                                                              बजट 2024 में देश में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को बढ़ाने पर खास जोर मुमकिन है। CNBC-आवाज़ के EXCLUSIVE सूत्रों के मुताबिक TOY, LETHER सेक्टर के लिए भी PLI का ऐलान संभव है।

                                                                                                                JULY 23, 2024 / 7:31 AM IST

                                                                                                                Stock Market Live Updates- बजट में नई फैक्टरी लगाने पर कम टैक्स लग सकता है

                                                                                                                अबकी बार बजट में कई नये ऐलान किये जा सके हैं। CNBC-आवाज़ EXCLUSIVE सूत्रों के मुताबिक इस बार के बजट में नई फैक्टरी और नए निवेश पर कम कॉरपोरेट टैक्स का विकल्प भी लाया जा सकता है।

                                                                                                                  JULY 23, 2024 / 7:26 AM IST

                                                                                                                  Stock Market Live Updates- बजट 2024 में नौकरीपेशा वर्ग को खुश कर सकती हैं वित्त मंत्री

                                                                                                                  आज बजट 2024 संसद में पेश होगा। इस बजट में टैक्स रियायत देकर वित्त मंत्री नौकरीपेशा वर्ग को खुश कर सकती हैं। नई टैक्स रीजीम में सरकार टैक्स स्लैब में बदलाव कर सकती है। स्टैंडर्ड डिडक्शन की सीमा बढ़ने की उम्मीद है।

                                                                                                                    JULY 23, 2024 / 7:20 AM IST

                                                                                                                    Stock Market Live Updates- 22 जुलाई का मार्केट लाइव ब्लॉग, आज है बजट डे

                                                                                                                    गुड मॉर्निंग, मनीकंट्रोल हिंदी के मार्केट लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। देश और दुनिया के बाजारों की खबरें इस ब्लॉग के जरिये हम प्रस्तुत करेंगे। बाजार के बारे में खबरों को जानने के लिए इस ब्लॉग के जरिये हमारे साथ बने रहें। आज देश का बजट 2024 संसद में पेश होगा