Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JULY 24, 2025 / 3:41 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 543 अंक टूटा, निफ्टी 25100 के नीचे हुआ बंद, आईटी, एफएमसीजी में रहा दबाव

Stock Market Highlight: कारोबार के अंत में सेंसेक्स 542.47 अंक यानी 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ 82,184.17 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 165.75अंक यानी 0.63 फीसदी की गिरावट के साथ 25,062.10 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlight:24 जुलाई को भारतीय बाजार लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी 25100 के नीचे बंद हुआ। Eternal, Dr Reddy's Labs, Tata Motors, Tata Consumer, Cipla  निफ्टी के टॉप गेनर रहें। वहीं Trent, Nestle, Shriram Finance, Tech Mahindra, HCL Technologies टॉप लूजर में शामिल रहें।  सेक्टोरल फ्रंट परदेखें तो पीएसयू बैंक और फार्मा को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए।

Stock Market Highlight:24 जुलाई को भारतीय बाजार लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी 25100 के नीचे बंद हुआ।
Stock Market Highlight:24 जुलाई को भारतीय बाजार लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी 25100 के नीचे बंद हुआ।
JULY 24, 2025 / 3:36 PM IST

Stock Market Highlight: लाल निशान में बंद हुआ बाजार

24 जुलाई को भारतीय बाजार लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी 25100 के नीचे बंद हुआ। Eternal, Dr Reddy's Labs, Tata Motors, Tata Consumer, Cipla निफ्टी के टॉप गेनर रहें। वहीं Trent, Nestle, Shriram Finance, Tech Mahindra, HCL Technologies टॉप लूजर में शामिल रहें।

सेक्टोरल फ्रंट परदेखें तो पीएसयू बैंक और फार्मा को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। आईटी इंडेक्स 2 फीसदी टूटा। वहीं रियल्टी इंडेक्स और एफएमसीजी इंडेक्स 1-1 फीसदी गिरकर बंद हुए।

बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 542.47 अंक यानी 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ 82,184.17 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 165.75अंक यानी 0.63 फीसदी की गिरावट के साथ 25,062.10 के स्तर पर बंद हुआ।

    JULY 24, 2025 / 3:27 PM IST

    SBI LIFE Q1:नेट प्रीमियम आय 13.7% बढ़ी, मुनाफा 594 करोड़ रुपये पर पहुंचा

    कंसो मुनाफा 520 करोड़ रुपये से बढ़कर 594करोड़ रुपये पर रहा। नेट प्रीमियम आय 15105 करोड़ रुपये से बढ़कर 17179 करोड़ रुपये पर आया। नेट प्रीमियम आय 13.7% बढ़ी रहा। वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस (VNB) `3,971 करोड़ रुपये पर रहा।

      JULY 24, 2025 / 3:10 PM IST

      Stock Market Live Update: डॉलर-रुपये की हाजिर कीमत 86.10 रुपये से 86.75 रुपये के बीच रहने की उम्मीद है- अनुज चौधरी

      मिराए एसेट शेयरखान में शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा कि कमज़ोर अमेरिकी डॉलर के कारण भारतीय रुपया मिश्रित से सकारात्मक स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालाँकि, वैश्विक बाजारों में जोखिम से बचने की प्रवृत्ति और कच्चे तेल की कीमतों में रातोंरात सुधार ने तेज बढ़त को थाम लिया। अमेरिका और यूरोपीय संघ एक व्यापार समझौते की ओर बढ़ रहे हैं जिसमें यूरोपीय संघ से अमेरिका द्वारा आयातित वस्तुओं पर 15% टैरिफ लगाया जाएगा, जिससे जोखिम की धारणा को बल मिला है। हालाँकि, थाईलैंड और कंबोडिया के बीच भू-राजनीतिक तनाव ने निचले स्तरों पर रुपये को सहारा दिया।

      थाईलैंड और कंबोडिया के बीच भू-राजनीतिक तनाव और कच्चे तेल की सकारात्मक कीमतों के बीच हमारा अनुमान है कि रुपया थोड़े नकारात्मक रुख के साथ कारोबार करेगा। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की निकासी भी रुपये पर दबाव डाल सकती है। अमेरिका-यूरोपीय संघ व्यापार समझौते को लेकर आशावाद और कमज़ोर अमेरिकी डॉलर रुपये को निचले स्तरों पर सहारा दे सकते हैं। व्यापारी अमेरिका से नए घरों की बिक्री के आंकड़ों से संकेत ले सकते हैं और इस सप्ताह अमेरिका से पीएमआई और टिकाऊ वस्तुओं के ऑर्डर के आंकड़ों से पहले सतर्क रह सकते हैं। निवेशक ईसीबी की मौद्रिक नीति के फैसले से भी संकेत ले सकते हैं। डॉलर-रुपये की हाजिर कीमत 86.10 रुपये से 86.75 रुपये के बीच रहने की उम्मीद है।

        JULY 24, 2025 / 3:08 PM IST

        CG POWER Q1: कंसो मुनाफा 241 करोड़ रुपये से बढ़कर 269 करोड़ रुपये पर रहा

        सालाना आधार पर कंसो मुनाफा 241 करोड़ रुपये से बढ़कर 269 करोड़ रुपये पर रहा। कंसो आय 2,228 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,878करोड़ रुपये पर रही। EBITDA 328 करोड़ रुपये से बढ़कर `381 करोड़ रुपये पर आया। EBITDA मार्जिन 14.7% से घटकर 13.2% पर रहा।

          JULY 24, 2025 / 3:05 PM IST

          ADANI ENERGY SOLUTION Q1: घाटे से मुनाफे में आई कंपनी

          कंपनी घाटे से मुनाफे में आई है। 823 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले 512 करोड़ रुपये कंसो मुनाफा हुआ। आय 5,379 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,819 करोड़ रुपये पर रहा। नेट NPA 0.2% से घटकर 0.19% पर रहा

            JULY 24, 2025 / 3:03 PM IST

            KARUR VYSYA BANK: 5 शेयर पर 1 बोनस शेयर को मंजूरी मिली

            मुनाफा 459 करोड़ रुपये से बढ़कर 521 करोड़ रुपये पर रहा जबकि NII 1,027 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,080 करोड़ रुपये पर रही। ग्रॉस NPA 0.76% से घटकर 0.66% पर आया। नेट NPA 0.2% से घटकर 0.19% पर रहा। 5 शेयर पर 1 बोनस शेयर को मंजूरी मिली।

              JULY 24, 2025 / 3:02 PM IST

              Stock Market Live Update: Sunteck Realty ने मीरा रोड स्थित एक प्रोजेक्ट के लिएज्वाइंट डेवलपमेंट एग्रीमेंट साइन किया

              सनटेक रियल्टी, मुंबई के वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर मीरा रोड स्थित लगभग 3.5 एकड़ (लगभग 13,500 वर्ग मीटर) भूमि पर एक परियोजना के लिए ज्वाइंट डेवलपमेंट एग्रीमेंट (JDA) कर रही है। कंपनी को इस भूमि के विकास से लगभग 5,50,000 वर्ग फुट रेरा कार्पेट एरिया की बिक्री होने की उम्मीद है।

              सनटेक रियल्टी का शेयर 7.90 रुपये या 1.80 फीसदी की गिरावट के साथ 429.85 रुपये पर कारोबार कर रहा था।इस शेयर ने क्रमशः 23 अगस्त, 2024 और 3 मार्च, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 635.00 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 348.05 रुपये को छुआ।

              वर्तमान में यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 32.31 फीसदी नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 23.5 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

                JULY 24, 2025 / 2:59 PM IST

                APL APOLLO TUBES Q1: मुनाफा 193 करोड़ रुपये से बढ़कर 237 करोड़ रुपये पर पहुंचा

                कंसो मुनाफा 193 करोड़ रुपये से बढ़कर 237 करोड़ रुपये पर पहुंचा जबकि कंसो आय 4,974 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,170 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA 302 करोड़ रुपये से बढ़कर372 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 6.1% से बढ़कर 7.2% पर रहा।

                  JULY 24, 2025 / 2:42 PM IST

                  Stock Market Live Update: 17% बढ़ा Ajmera Realty का मुनाफा

                  Ajmera Realty & Infra India Ltd ने 30 जून, 2025 को समाप्त तिमाही के लिए ₹33.62 लाख का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट दर्ज किया। इसी अवधि के लिए कंपनी का रेवेन्यू ₹162.75 लाख रहा। बोर्ड ने BSE और NSE से कंपनी सचिव की नियुक्ति में देरी के संबंध में मिले नोटिस पर भी ध्यान दिया और भविष्य में समय पर अनुपालन का आश्वासन दिया।

                    JULY 24, 2025 / 2:21 PM IST

                    Stock Market Live Update: TATA CONSUMER पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                    विदेशी ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने टाटा ग्रुप की कंपनी पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उनका कहना है कि पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा, रेवेन्यू और EBITDA मार्जिन अनुमान से बेहतर नजर आया है। EBITDA मार्जिन में तिमाही आधार पर सुधार की संभावना नजर आ रही है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट 1255 रुपये तय किया है।

                      JULY 24, 2025 / 2:07 PM IST

                      COROMANDEL INTL Q1: मुनाफा बढ़ा, BAOBAB MINING में अतिरिक्त 17.69% हिस्सा लेगी

                      कंसो मुनाफा 311 करोड़ रुपये से बढ़कर 505 करोड़ रुपये पर पहुंचा जबकि कंसो आय 4,729 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,042 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA 505 करोड़ रुपये से बढ़कर 783 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 10.7% से बढ़कर 11.1% पर रहा। BAOBAB MINING में अतिरिक्त 17.69% हिस्सा लेगी। काकीनाडा प्लांट के क्षमता विस्तार को मंजूरी मिली। काकीनाडा प्लांट में `137 करोड़ रुपये निवेश करेगी।

                        JULY 24, 2025 / 2:04 PM IST

                        Stock Market Live Update: निफ्टी की तीन कंपनियों के नतीजे कल

                        निफ्टी तीन कंपनियों बजाज फिनसर्व, श्रीराम फाइनेंस और सिप्ला के नतीजे कल आएंगे। श्रीराम फाइनेंस की ब्याज से कमाई में 11% तो मुनाफे में 4% की बढ़त संभव है। साथ ही टाटा केमिकल, लॉरस लैब समेत वायदा की 8 कंपनियों के नतीजों का भी इंतजार रहेगा।

                          JULY 24, 2025 / 1:39 PM IST

                          INDIAN BANK Q1: मुनाफा 2403 करोड़ रुपये से बढ़कर 2973 करोड़ रुपये पर रहा

                          मुनाफा 2403 करोड़ रुपये से बढ़कर 2973 करोड़ रुपये पर रहा जबकि ग्रॉस NPA 3.09% से घटकर 3.01% पर पहुंचा। नेट NPA 0.19% से घटकर 0.18% पर रहा। NII 6,178 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,359 करोड़ रुपये पर रहा। प्रोविजनिंग 795 करोड़ रुपये से बढ़कर 691 करोड़ रुपये पर रहा।

                            JULY 24, 2025 / 1:35 PM IST

                            CANARA BANK Q1: मुनाफा 3,905 करोड़ रुपये से बढ़कर `4,752 करोड़ रुपये रहा

                            मुनाफा 3,905 करोड़ रुपये से बढ़कर `4,752 करोड़ रुपये पर रहा जबकि ग्रॉस NPA 2.94 % से घटकर 2.69% पर पहुंचा। नेट NPA 0.7% से घटकर 0.63% पर रहा। NII 9,166 करोड़ रुपये से घटकर 9,008 करोड़ रुपये पर रहा। प्रोविजनिंग 1832 करोड़ रुपये से बढ़कर 2352 करोड़ रुपये पर रहा।

                              JULY 24, 2025 / 1:19 PM IST

                              MOTILAL OSWAL Q1: मुनाफा 881 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,162 करोड़ रुपये पर रहा

                              कंसो मुनाफा 881 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,162 करोड़ रुपये पर पहुंचा जबकि कंसो आय 2,314 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,737 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA 261 करोड़ रुपये से बढ़कर 275 करोड़ रुपये पर रहा।

                                JULY 24, 2025 / 1:18 PM IST

                                SUPREME IND Q1: मुनाफा 273 करोड़ रुपये से घटकर 202 करोड़ रुपये पर पहुंचा

                                कंसो मुनाफा 273 करोड़ रुपये से घटकर 202 करोड़ रुपये पर पहुंचा जबकि कंसो आय 2,636 करोड़ रुपये से घटकर 2,609 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA 387 करोड़ रुपये से घटकर 319 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 14.7% से घटकर 12.2% पर रहा।

                                  JULY 24, 2025 / 1:04 PM IST

                                  Stock Market Live Update: BEML को रक्षा मंत्रालय से मिला ऑर्डर

                                  कंपनी को रक्षा मंत्रालय से HMV 6x6 वाहनों की आपूर्ति का ऑर्डर मिला है, जिसका अनुबंध मूल्य 293.82 करोड़ रुपये है।BEML का शेयर 32.75 रुपये या 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ 4,318.85 रुपये पर कारोबार कर रहा था।शेयर ने क्रमशः 23 जून, 2025 और 3 मार्च, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 4,874.85 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 2,346.35 रुपये को छुआ। वर्तमान में यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 11.41 फीसदी नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 84.07 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                    JULY 24, 2025 / 12:50 PM IST

                                    Stock Market Live Update: संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल के शेयरों में 10 हफ़्तों में सबसे ज़्यादा तेज़ी

                                    संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल का शेयर 4.05 रुपये या 4.10 फीसदी की बढ़त के साथ 102.90 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इस शेयर ने क्रमशः 27 सितंबर, 2024 और 07 अप्रैल, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 144.67 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 71.53 रुपये को छुआ। वर्तमान में यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 28.87 फीसदी नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 43.86 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                      JULY 24, 2025 / 12:43 PM IST

                                      Stock Market Live Update: ZYDUS LIFE के IBRUTINIB दवा को US FDA की मंजूरी मिली

                                      कंपनी ने IBRUTINIB दवा को US FDA की मंजूरी मिली। IBRUTINIB, ब्लड कैंसर की दवा है। कंपनी अहमदाबाद इकाई में IBRUTINIB दवा का प्रोडक्शन करेगी। US में IBRUTINIB का सालाना कारोबार $215 Cr पर रहा।

                                        JULY 24, 2025 / 12:41 PM IST

                                        Stock Market Live Update: वेलस्पन कॉर्प ने नौयान शिपयार्ड में 9.9% इक्विटी हिस्सेदारी बेची

                                        वेलस्पन कॉर्प ने नौयान शिपयार्ड में अपनी 9.9% इक्विटी हिस्सेदारी नौयान ट्रेडिंग्स (रिलायंस स्ट्रैटेजिक बिज़नेस वेंचर्स की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी) को 54.70 करोड़ रुपये में बेच दी है। अब कंपनी के पास नौयान शिपयार्ड में शेष 6.1% इक्विटी हिस्सेदारी होगी, जबकि नौयान शिपयार्ड में नौयान ट्रेडिंग्स की हिस्सेदारी पहले के 84% से बढ़कर 93.9% हो गई है।

                                          JULY 24, 2025 / 12:26 PM IST

                                          Stock Market Live Update: Tanla Platformsने दीपक सत्यप्रकाश गोयल को कार्यकारी निदेशक के रूप में पुनः नियुक्त किया

                                          शेयरधारकों ने कंपनी के कार्यकारी निदेशक के रूप में दीपक सत्यप्रकाश गोयल की पुनः नियुक्ति को मंज़ूरी दे दी है। तनला प्लेटफॉर्म्स का शेयर 4.60 रुपये या 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 674.00 रुपये पर बंद हुआ। शेयर ने क्रमशः 31 जुलाई, 2024 और 3 मार्च, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 1,012.75 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 409.40 रुपये को छुआ। वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 33.45 फीसदी नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 64.63 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                            JULY 24, 2025 / 12:13 PM IST

                                            Stock Market Live Update: जेएम फाइनेंशियल के कमोडिटी एवं मुद्रा अनुसंधान उपाध्यक्षप्रणव मेर की राय

                                            अमेरिका द्वारा जापान और फिलीपींस के साथ व्यापार समझौतों की घोषणा के बाद जोखिम प्रीमियम में कमी आने से मुनाफावसूली के कारण सोने की कीमतों में लगातार दूसरे सत्र में गिरावट आई है - जिससे ऐसे और सौदों की उम्मीदें बढ़ गई हैं, खासकर चीन और यूरोप के साथ। हालाँकि, प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले कमजोर डॉलर से कीमतों को कुछ समर्थन मिल सकता है।

                                            चार्ट पर कॉमेक्स वायदा $3430/$3452 पर रजिस्टेंस बनाए हुए है, जबकि नीचे की ओर सपोर्ट $3325/$3310 पर बना हुआ है। एमसीएक्स वायदा रजिस्टेंस $99,950/$100,650 पर बना हुआ है, जबकि नीचे की ओर सपोर्ट $97,900/$97,300 पर बना हुआ है।

                                              JULY 24, 2025 / 12:07 PM IST

                                              Stock Market Live Update: Ipca Labs के शेयरों में 4.17% की तेजी

                                              Ipca Labs के शेयर 4.17 फीसदी बढ़कर 1,520.80 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे और 11:30 बजे निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स पर सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयरों में से थे। Ajanta Pharma, One 97 Paytm, Fortis Health, और GE Vernova TD भी सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयरों में शामिल थे।

                                                JULY 24, 2025 / 12:05 PM IST

                                                INDOCO REMEDIES Q1: मुनाफे से घाटे में आई कंपनी

                                                कंपनी मुनाफे से घाटे में आई। 3 करोड़ रुपये मुनाफे के मुकाबले 36 करोड़ रुपये कंसो घाटा हुआ। आय 431 करोड़ रुपये से बढ़कर `438 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA मार्जिन 11% से घटकर 4% पर रहा। EBITDA 48 करोड़ रुपये से घटकर 18 करोड़ रुपये पर रहा।

                                                  JULY 24, 2025 / 11:54 AM IST

                                                  NESTLE INDIA Q1: STANDALONE मुनाफा 746 करोड़ रुपये से घटकर 659 करोड़ रुपये पर रहा

                                                  कंपनी का STANDALONE मुनाफा 746 करोड़ रुपये से घटकर 659 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय 4,814 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,096 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA मार्जिन 23.2% से घटकर 21.6% पर रहा। घरेलू सेल्स ग्रोथ 5.5% पर रहा जबकि कुल सेल्स ग्रोथ 5.9% पर आया। ई-कॉमर्स में ग्रोथ मोमेंटम बरकरार है। घरेलू सेल्स में ई-कॉमर्स का 12.5% योगदान रहा। एक्सपोर्ट कारोबार में हाई डबल डिजिट ग्रोथ रहा। मनीष तिवारी कंपनी के नए चेयरमैन और MD नियुक्त किया। मनीष तिवारी का कार्यभार 1 अगस्त से प्रभावी है।

                                                    JULY 24, 2025 / 11:32 AM IST

                                                    Stock Market Live Update: L&T को 2,500 -5,000 करोड़ रुपये की रेंज में ऑर्डर मिला

                                                    एलएंडटी 2,500 -5,000 करोड़ रुपये की रेंज में ऑर्डर मिला है। बिल्डिंग और फैक्ट्री बिजनेस के लिए ऑर्डर मिला है।

                                                      JULY 24, 2025 / 11:12 AM IST

                                                      Stock Market Live Update: LUPIN की डायबिटीज की दवा को मिली US FDA से मंजूरी

                                                      दवा को US FDA से मंजूरी मिली है। डायबिटीज की दवा LIRAGLUTIDE और GLUCAGON को US FDA से मंजूरी मिली। US में दवा का सालाना कारोबार $12.4 Cr होता है।

                                                        JULY 24, 2025 / 11:11 AM IST

                                                        Stock Market Live Update: ट्रेंट पर गोल्डमैन सैक्स की राय

                                                        गोल्डमैन सैक्स ने ट्रेंट की रेटिंग को खरीदारी से घटाकर न्यूट्रल कर दी है। इसके अलावा ब्रोकरेज फर्म ने टारगेट प्राइस भी घटा दिया है। ट्रेंट का टारगेट प्राइस अब ₹5,500 है जोकि पहले ₹6,970 पर था। हालांकि अभी के लिए गोल्डमैन का अनुमान है कि इसके शेयर एक रेंज में ही ऊपर-नीचे होते रहेंगे यानी रेंजबाउंड रहेंगे।

                                                          JULY 24, 2025 / 10:49 AM IST

                                                          Stock Market Live Update: Eternal के शेयरों ने छुआ नया 52-वीक हाई

                                                          Eternal का शेयर गुरुवार के कारोबार में NSE पर 311.70 रुपये के 52 सप्ताह के सबसे ज्यादा भाव पर पहुंच गया। सुबह 10:22 बजे, शेयर 311.25 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले शेयर मार्केट में कारोबार बंद भाव से 3.05 फीसदी ऊपर था। Eternal का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू पिछले कुछ सालों में काफी बढ़ा है। वार्षिक रेवेन्यू 2021 में 1,993.79 करोड़ रुपये से बढ़कर 2025 में 20,243.00 करोड़ रुपये हो गया।

                                                            JULY 24, 2025 / 10:47 AM IST

                                                            Stock Market Live Update: EaseMyTrip ने Timbuckdo के साथ MoU साइन किया

                                                            ईज़माईट्रिप ने आज एक प्रमुख छात्र-केंद्रित सोशल कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म, टिम्बकडो के साथ एक विशेष रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की। इस समझौता ज्ञापन (एमओयू) का उद्देश्य भारत भर के छात्रों के लिए यात्रा को और अधिक किफायती, सुलभ और आकांक्षी बनाना है।

                                                              JULY 24, 2025 / 10:45 AM IST

                                                              Stock Market Live Update: INDOCO REMEDIES के गोवा प्लांट को EU से GMP सर्टिफिकेट मिला

                                                              गोवा प्लांट को EU से GMP सर्टिफिकेट मिला है। गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिस सर्टिफिकेट मिला है।

                                                                JULY 24, 2025 / 10:32 AM IST

                                                                Stock Market Live Update: TATA CONSUMER पर नोमुरा की राय

                                                                एफएमसीजी सेक्टर के दिग्गज स्टॉक टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स पर नोमुरा का कहना है कि कंपनी की Q1 बिक्री अनुमान के मुताबिक रही। इसका EBITDA कम नजर आया। सालाना आधार पर वॉल्यूम में 6.8% की ग्रोथ देखने को मिली। कंपनी को डबल डिजिट सेल्स ग्रोथ का भरोसा है। दूसरी छमाही में मार्जिन में तेज रिकवरी की भी उम्मीद की जा रही है। कोर बिजनेस में सालाना आधार पर 12.7% की मजबूत ग्रोथ देखने को मिली। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर बुलिश नजरिये के साथ कवरेज शुरू किया है। उन्होंने इस पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 1300 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

                                                                  JULY 24, 2025 / 10:09 AM IST

                                                                  Stock Market Live Update:टाटा मोटर्स, संवर्धन मदरसन में तेजी

                                                                  यूरोपियन यूनियन के साथ अमेरिका की टैरिफ डील से पहले ऑटो शेयरों में तेजी आई। संवर्धन मदरसन 3% उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर्स बना। टाटा मोटर्स में भी 2% से ज्यादा का उछाल आया।

                                                                    JULY 24, 2025 / 10:07 AM IST

                                                                    Stock Market Live Update: IEX में भारी गिरावट

                                                                    आईईएक्स के शेयरों में 10% की गिरावट देखने को मिली। अगले साल जनवरी से मार्केट कपलिंग लागू करने के रेगुलेटर CERC के फैसले से झटका लगा।

                                                                      JULY 24, 2025 / 10:04 AM IST

                                                                      Stock Market Live Update: Trent के शेयर में 5वें दिन भी गिरावट जारी

                                                                      Trent के शेयरों में लगातार 5वें दिन भी गिरावट जारी है। ट्रेंट का भाव 111.65 रुपये या 2.08 फीसदी की गिरावट के साथ 5,252.00 रुपये पर था। इस शेयर ने क्रमशः 14 अक्टूबर, 2024 और 07 अप्रैल, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 8,345.85 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 4,491.75 रुपये को छुआ। वर्तमान में यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 37.07 फीसदी नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 16.93 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                                                        JULY 24, 2025 / 10:01 AM IST

                                                                        Stock Market Live Update: TATA CONSUMER पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                                                                        विदेशी ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने टाटा ग्रुप की कंपनी पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उनका कहना है कि पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा, रेवेन्यू और EBITDA मार्जिन अनुमान से बेहतर नजर आया है। EBITDA मार्जिन में तिमाही आधार पर सुधार की संभावना नजर आ रही है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट 1255 रुपये तय किया है।

                                                                          JULY 24, 2025 / 9:39 AM IST

                                                                          Stock Market Live Update: IEX पर ब्रोकरेज ने घटाया टारगेट

                                                                          वैश्विक ब्रोकरेज फर्म बर्न्स्टीन ने आईईएक्स पर अपनी 'मार्केट-परफॉर्म' रेटिंग को बरकरार रखा है, लेकिन इसके टारगेट प्राइस को ₹160 से घटाकर ₹122 कर दिया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि सीईआरसी का आदेश उनके अनुमान से कहीं अधिक बुरा और अलग है और इसी रेगुलेटरी अनिश्चितता के चलते आईईएक्स का शेयर इंस्टीट्यूशनल होल्डिंग के लिए मुश्किल है। बर्नस्टीन पहले मानकर चल रही था कि मार्केट कपलिंग की संभावना 50% है और ट्रांजैक्शन चार्जेज समय के साथ कम होगा। हालांकि अब कपलिंग जनवरी 2026 से निश्चित रूप से लागू होगी और कॉम्पटीशन के चलते ट्रांजेक्शन चार्जज भी जल्दी घटने की उम्मीद है।

                                                                            JULY 24, 2025 / 9:24 AM IST

                                                                            Stock Market LIVE Updates: LKP Securities रुपक डे की राय

                                                                            निफ्टी 21-दिवसीय EMA के ऊपर चला गया है, जो बढ़ते सकारात्मक रुझान और अमेरिका-जापान व्यापार सौदे से बेहतर वैश्विक माहौल को दर्शाता है। निकट अवधि में निफ्टी 25,500 तक जा सकता है, लेकिन 24,900 से नीचे टूटने पर तेजी कमजोर हो सकती है ।

                                                                              JULY 24, 2025 / 9:22 AM IST

                                                                              Stock Market LIVE Updates: सैमको सिक्योरिटीज के धुपेश धमेजा की राय

                                                                              सैमको सिक्योरिटीज के धुपेश धमेजा का कहना है कि तकनीकी नजरिए से देखें तो बैंक निफ्टी को अपने 20-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (20-DEMA) से सपोर्ट मिल रहा है,जो वर्तमान में 56800 पर स्थित है। हालांकि, फॉलो-थ्रू खरीदारी अहम बनी हुई है। डायरेक्शनल ब्रेकआउट की पुष्टि के लिए निफ्टी का 57350 से ऊपर जाना जरूरी है। 56600 और 56800 के बीच का जोन, भारी पुट राइटिंग के सपोर्ट के साथ एक मजबूत डिमांड बेस के रूप में खड़ा है और तेजड़ियों के लिए अंतिम डिफेंस लाइन बन गया है। उन्होंने आगे कहा बैंक निफ्टी के लिए 57,250-57,350 का जोन एक मजबूत रेजिस्टेंस बन कर उभरा है। ये उस हायर लेवल के साथ मेल खाता है जिसने पूरे महीने की तेज़ी को सीमित रखा है। अब जब तक इंडेक्स 56,800 से ऊपर बना रहता है, तब तक गिरावट पर नई खरीदारी की संभावना बनी रहेगी। 57,250 से ऊपर की मजबूत क्लोजिंग इंडेक्स में नई तेजी ला सकती है।

                                                                                JULY 24, 2025 / 9:21 AM IST

                                                                                Stock Market LIVE Updates: सेंसेक्स में दबाव, निफ्टी 25200 पर खुला

                                                                                बाजार की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई। सेंसेक्स 82.48 अंक यानी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 82,638.38 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी10.15अंक यानी 0.04 फीसदी की बढत के साथ 25,210.70 पर नजर आ रहा है।

                                                                                  JULY 24, 2025 / 9:11 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Update: INFOSYS पर बर्नस्टीन की राय

                                                                                  बर्नस्टीन का कहना है कि पहली तिमाही के नतीजे सॉलिड रहे हैं। रेवेन्यू और ऑर्डरबुक उम्मीद से बेहतर देखने को मिली। Gen AI में कंपनी की स्थिति अच्छी रही। ये ग्रोथ लीडर्स साबित हो सकता है। कंपनी के शेयर का वैल्युएशन आकर्षक नजर आ रहा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 1820 रुपये तय किया है।

                                                                                    JULY 24, 2025 / 9:05 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Update: प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त

                                                                                    प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 125.86 अंक यानी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 82,936.62 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 48.85 अंक यानी 0.11 फीसदी की बढत के साथ 25,241.35 पर नजर आ रहा है।

                                                                                      JULY 24, 2025 / 8:46 AM IST

                                                                                      Stock Market Live Update: बैंक निफ्टी पर रणनीति

                                                                                      बैंक निफ्टी सबसे मजबूत इंडेक्स है। कल भी सिर्फ एक स्ट्रेटजी थी गिरावट में खरीदारी करें। कल बैंक निफ्टी ने एक शानदार ट्रेड दी। आज भी वही स्ट्रेटजी गिरावट में खरीदारी करें। बैंक निफ्टी का ऑल टाइम हाई अब सिर्फ 400 अंक दूर है। हो सकता है 57,500-57,600 पर थोड़ी मुनाफावसली आए। खरीदारी के लिए 57,000-57,200 बेस्ट रेंज होगी और स्टॉपलॉस 56,800 पर लगाए।

                                                                                        JULY 24, 2025 / 8:46 AM IST

                                                                                        Stock Market Live Update: निफ्टी पर रणनीति

                                                                                        पहला रजिस्टेंस 25,250-25,295 (ऑप्शंस डेटा) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25,350-25,400 (Collapse जोन) पर है। पहला सपोर्ट 25,150-25,200 (ऑप्शंस डेटा ) पर है। बड़ा सपोर्ट 25,050-25,100 (कल का low) पर है। मौजूदा लॉन्ग सौदों पर स्टॉप लॉस ट्रेल करके 25,050 पर लाएं। खरीदारी का जोन 25,150-25,200,स्टॉप लॉस 25,050 पर रहा। फिलहाल निफ्टी में कोई बिकवाली का ट्रेड नहीं।

                                                                                          JULY 24, 2025 / 8:30 AM IST

                                                                                          Stock Market Live Update: नैटको फार्मा ने की बड़ी डील

                                                                                          CNBC-आवाज़ की खबर पर मुहर लगी। दक्षिण अफ्रीका की दवा कंपनी ADCOCK HOLDINGS में NATCO PHARMA 35.75% हिस्सा खरीदेगी। कंपनी निवेश के जरिए दक्षिण अफ्रीका में प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी।

                                                                                            JULY 24, 2025 / 8:27 AM IST

                                                                                            Stock Market Live Update: 30,000 करोड़ रुपये जुटाएगा इंडसइंड बैंक

                                                                                            IndusInd बैंक की 30,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी की है। डेट के साथ इक्विटी से भी 10,000 करोड़ रुपये जुटाए। उधर प्रोमोटर हिंदुजा परिवार को बोर्ड में दो director nominate करने की भी मंजूरी मिली।

                                                                                              JULY 24, 2025 / 8:26 AM IST

                                                                                              Stock Market Live Update: 17% बढ़ सकता है बजाज फाइनेंस का मुनाफा

                                                                                              नतीजों के लिहाज से आज बड़ा दिन है। निफ्टी की तीन कंपनियों बजाज फाइनेंस, नेस्ले और SBI लाइफ के रिजल्ट आएंगे। बजाज फाइनेंस के मुनाफे में 17% तो NII में 22% से ज्यादा का उछाल संभव है। साथ ही केनरा बैंक, इंडियन बैंक समेत वायदा की 14 कंपनियों के नतीजों का भी इंतजार रहेगा।

                                                                                                JULY 24, 2025 / 8:17 AM IST

                                                                                                Stock Market Live Update: HDFC Securities के नागराज शेट्टी की राय

                                                                                                निफ्टी के लिए छोटी अवधि में रुझान पॉजिटिव हो गया है। निफ्टी 25,250 के अहम रेजिस्टेंस को टेस्ट कर रहा है। इसके ऊपर स्थायी तेजी से 25,550 का टारगेट संभव है, जबकि पहला सपोर्ट 25,100 पर है।

                                                                                                  JULY 24, 2025 / 8:17 AM IST

                                                                                                  Stock Market Live Update:डॉ रेड्डीज के कमजोर नतीजे

                                                                                                  डॉ रेड्डीज के पहली तिमाही में अनुमान से कमजोर नतीजे आए। मुनाफा करीब 2 परसेंट तो आय में 11 परसेंट का उछाल आया। हलांकि मार्जिन अनुमान से थोड़े बेहतर रहे। यूरोप बिजनेस में अच्छी ग्रोथ दिखी लेकिन North America में बिक्री 11 परसेंट घटी।

                                                                                                    JULY 24, 2025 / 8:06 AM IST

                                                                                                    Stock Market Live Update:अनुमान के करीब टाटा कंज्यूमर के नतीजे

                                                                                                    अनुमान के आसपास Q1 में टाटा कंज्यूमर के नतीजे रहे। मुनाफा 15% तो रेवेन्यू 10% बढ़ा है। हालांकि मार्जिन पर दबाव दिखा। कंपनी आगे की ग्रोथ को लेकर आशावादी है, लेकिन सतर्क नजरिया पेश किया।

                                                                                                      JULY 24, 2025 / 8:04 AM IST

                                                                                                      Stock Market Live Update: परसिस्टेंट के अच्छे नतीजे

                                                                                                      परसिस्टेंट सिस्टम ने भी अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किए। डॉलर रेवेन्यू में करीब 4% की बढ़त देखने को मिली। मुनाफा 7% बढ़ा है जबकि मार्जिन फ्लैट रहे। कोफोर्ज का प्रॉफिट उम्मीद से कम 16% बढ़ा है।

                                                                                                        JULY 24, 2025 / 8:00 AM IST

                                                                                                        Stock Market Live Update: इंफोसिस के अच्छे नतीजे

                                                                                                        पहली तिमाही में अनुमान से इंफोसिस के नतीजे बेहतर रहे। Constant Currency Revenue Growth 2.6% रही। डॉलर रेवेन्यू में साढ़े चार परसेंट की बढ़त है। हालांकि मार्जिन में हल्की कमजोरी रही। वहीं कंपनी ने FY26 के लिए CC रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस का लोअर बैंड बढ़ाया। इंफोसिस का ADR एक परसेंट चढ़कर बंद हुआ।

                                                                                                          JULY 24, 2025 / 7:59 AM IST

                                                                                                          Stock Market Live Update: जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ मार्केट स्ट्रेटेजिस्ट आनंद जेम्स की राय

                                                                                                          जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ मार्केट स्ट्रेटेजिस्ट आनंद जेम्स का कहना है कि निफ्टी में सीमित बढ़त की संभावना बनी हुई है। कल 10-डे SMA ने गिरावट को बढ़ावा दिया, लेकिन 50-डे SMAने गिरावट को रोकने में मदद की।" "इससे आज फिर से तेजी की उम्मीदें बनी। अब निफ्टी के लिए 25,215 और उसके बाद 25,400 का लक्ष्य संभव लग रहा है। आगे भी बढ़त की संभावना इस बात पर निर्भर करती है कि डिसेंडिंग ब्रॉडनिंग वेज पैटर्न कैसे विकसित होता है। निफ्टी का 200-डे एसएमए 24,000 के स्तर के आसपास स्थित है. निफ्टी के लिए 24,800 और 24,450 पर इंटरमीडिएट सपोर्ट है।

                                                                                                            JULY 24, 2025 / 7:59 AM IST

                                                                                                            Stock Market Live Update:24 जुलाई को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                                                            अच्छे ग्लोबल संकेतों से आज बाजार में जोश देखने को मिला।सेंसेक्स, निफ्टी अच्छी बढ़त पर बंद हुए । मिडकैप इंडेक्स निचले स्तर से सुधरकर बढ़त पर बंद हुआ । फार्मा, ऑटो और बैंकिंग शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। सेंसेक्स 540 प्वाइंट चढ़कर 82,727 पर बंद हुआ। निफ्टी 159 प्वाइंट चढ़कर 25,220 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 454 प्वाइंट चढ़कर 57,210 पर बंद हुआ।

                                                                                                              JULY 24, 2025 / 7:58 AM IST

                                                                                                              Stock Market Live Update: कैसे मिल रहे है आज के ग्लोबल संकेत

                                                                                                              निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार के लिए अच्छे संकेत, मिल रहे है। FIIs की कैश में बिकवाली रही, लेकिन वायदा में शॉर्ट कवरिंग के संकेत मिल रहे है। गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त हुआ। एशिया भी मजबूत हुआ। कल अमेरिकी बाजारों में अच्छी तेजी रही। डाओ जोंस 500 प्वाइंट उछला है और S&P भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ।

                                                                                                                JULY 24, 2025 / 7:54 AM IST

                                                                                                                मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                                                सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।