Get App

लाइव ब्लॉग

Sujata Yadav JULY 29, 2025 / 3:35 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 447 अंक चढ़ा, निफ्टी 24800 के ऊपर हुआ बंद, हरे निशान में रहा सभी सेक्टर

Stock Market Highlight:सेंसेक्स, निफ्टी अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। रियल्टी, फार्मा, एनर्जी शेयरों में खरीदारी रही।

Stock Market Highlight: बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा है। बाजार में 3 दिनों की गिरावट के बाद तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स, निफ्टी अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। रियल्टी, फार्मा, एनर्जी शेयरों में खरीदारी रही। तेल-गैस, मेटल, ऑटो इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों

Stock Market Highlight:बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर	कारोबार कर रहा है। बाजार में 3 दिनों की गिरावट के बाद तेजी देखने को मिल रही है।
Stock Market Highlight:बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा है। बाजार में 3 दिनों की गिरावट के बाद तेजी देखने को मिल रही है।
JULY 29, 2025 / 3:34 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स-निफ्टी अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ

बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा है। बाजार में 3 दिनों की गिरावट के बाद तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स, निफ्टी अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। रियल्टी, फार्मा, एनर्जी शेयरों में खरीदारी रही। तेल-गैस, मेटल, ऑटो इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 446.93 अंक यानी 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 81,337.95 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 140.20 अंक यानी0.57 फीसदी की बढ़त के साथ 24,821.10 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी रही जबकि निफ्टी के 50 में से 29 शेयरों में तेजी देखने को मिला। निफ्टी बैंक के 12 में से 9 शेयरों में तेजी रही।

    JULY 29, 2025 / 3:18 PM IST

    GREENPLY IND Q1: मुनाफा 33 करोड़ रुपये से घटकर 28 करोड़ रुपये पर रहा

    कंसो आय 584 करोड़ रुपये से बढ़कर 601 करोड़ रुपये पर रही जबकि EBITDA 58 करोड़ रुपये से बढ़कर 62 करोड़ रुपये पर आया। EBITDA मार्जिन 9.9% से बढ़कर 10.3% पर पहुंचा। कंसो मुनाफा 33 करोड़ रुपये से घटकर 28 करोड़ रुपये पर रहा।

      JULY 29, 2025 / 3:11 PM IST

      Stock Market LIVE Updates: जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के वी के विजयकुमार की राय

      जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के वी के विजयकुमार ने कहा, "इस समय बाज़ार पर भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर बनी अनिश्चितता दबाव बना रही है। यह समझौता अभी तक नहीं हुआ है।" उन्होंने आगे कहा,"1 अगस्त की समय सीमा नज़दीक आ रही है और समय कम होता जा रहा है, ऐसे में समझौते की संभावना कम होती जा रही है। राष्ट्रपति ट्रंप की जापान और यूरोपीय संघ के साथ सफल वार्ता, जो काफी हद तक अमेरिका के पक्ष में रही है, भारत के प्रति अमेरिका के रुख को और सख्त कर सकती है। हमें इंतज़ार करना होगा और देखना होगा कि आने वाले दिनों में क्या होता है।"

        JULY 29, 2025 / 3:06 PM IST

        Stock Market LIVE Updates: Happiest Minds Technology शेयरों में 7% की तेजी

        Happiest Minds Technology के शेयर में आज तेज उछाल देखने को मिल रहा है। कंपनी के स्टॉक में आज 7 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी के मुनाफे में 67 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। वहीं एबिट और मार्जिन में भी तिमाही दर दर तिमाही के आधार पर अच्छा सुधार देखने को मिला है। हालांकि आय पिछले स्तर के करीब करीब एक फीसदी ही ऊपर रही।

          JULY 29, 2025 / 3:01 PM IST

          Stock Market LIVE Updates:जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के आनंद जेम्स की बाजार पर राय

          जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ मार्केट एनालिस्ट आनंद जेम्स ने कहा कि बाजार "डर के चरम" स्तर के करीब पहुंचता दिख रहा है। उन्होंने कहा, "निफ्टी 500 इंडेक्स के 65 प्रतिशत शेयर दिन के निचले स्तर से 1 फीसदी के भीतर और 30 प्रतिशत शेयर औसत से दो स्टैंडर्ड डेविएशन से ऊपर दिख रहे हैं, जिससे बिकवाली में कमी आने के संकेत मिल रहे हैं।" जेम्स ने आगे कहा, "हालांकि 24,922 अभी रेजिस्टेंस बना हुआ है। लेकिन 24,750-24,650 जोन पर बार-बार सपोर्ट मिला है। जब तक निफ्टी 24,450 या 24,000 से नीचे नहीं जाता तब तक इसमें फिर से वापसी की संभावना कायम है। ऊपर की ओर 24,788 एक प्रमुख इंडीकेटर के रूप में कार्य करेगा। जबकि 24,922-25,050 रेजिस्टेंस जोन के रूप में काम करेगा।"

            JULY 29, 2025 / 2:59 PM IST

            Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

            आज दोपहर के दौरान बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 56000, 56200 और 56500 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 56000, 55800 और 55500 के स्तर पर एक्टिव नजर आये। NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 24700, 24800 और 24900 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 24600, 24500 और 24400 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये।

              JULY 29, 2025 / 2:58 PM IST

              Stock Market LIVE Updates: V-Guard के मुनाफे में 25% की बड़ी गिरावट

              V-Guard Industries Ltd ने 30 जून, 2025 को समाप्त तिमाही के लिए कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में पिछले साल के मुकाबले 25.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की, जो ₹73.85 करोड़ रहा, जबकि रेवेन्यू 0.7 प्रतिशत घटकर ₹1466.08 करोड़ हो गया। यह कमजोर प्रदर्शन कमजोर गर्मी के मौसम और पिछले साल के ऊंचे आधार के कारण रहा

                JULY 29, 2025 / 2:53 PM IST

                Stock Market LIVE Updates: NSDL IPO का इश्यू खुलने से पहले शेयर 17% GMP पर कर रहा कारोबार

                नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) बुधवार, 30 जुलाई को अपना आईपीओ लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस निर्गम में केवल बिक्री हेतु प्रस्ताव (ओएफएस) शामिल है, जिसका मूल्य ₹4,011.60 करोड़ है। गैर-सूचीबद्ध बाज़ार में, कंपनी के शेयर ₹135 के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) पर चल रहे हैं, जो आईपीओ के ऊपरी मूल्य बैंड पर 16.88% की संभावित लिस्टिंग बढ़त का संकेत देता है। हालाँकि, विश्लेषक सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं क्योंकि GMP सट्टा हैं और वास्तविक लिस्टिंग परिणामों को प्रतिबिंबित नहीं कर सकते हैं।

                  JULY 29, 2025 / 2:51 PM IST

                  Stock Market LIVE Updates: Jubilant Pharmova के सीएफओ का इस्तीफा

                  Jubilant Pharmova ने 30 सितंबर, 2025 को कारोबार बंद होने के बाद मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) और पूर्णकालिक निदेशक (WTD) अरविंद चोखानी के इस्तीफे की घोषणा की। चोखानी का इस्तीफा, जो 29 जुलाई, 2025 को दिया गया, एक बाहरी अवसर के कारण है। कंपनी ने पुष्टि की है कि श्री चोखानी निर्दिष्ट तिथि से CFO, निदेशक और WTD का पद छोड़ देंगे। यह इस्तीफा सेबी (लिस्टिंग ऑब्लिगेशन्स एंड डिस्क्लोजर रिक्वायरमेंट्स) रेगुलेशंस, 2015 के रेगुलेशन 30 के अनुपालन में दिया गया है।

                    JULY 29, 2025 / 2:45 PM IST

                    Stock Market LIVE Updates: ब्रिगेड एंटरप्राइजेज ने हैदराबाद में दो परियोजनाओं के लिए संयुक्त विकास समझौतों पर हस्ताक्षर किए

                    ब्रिगेड एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने मंगलवार 29 जुलाई को कहा कि उसने हैदराबाद के मोती नगर में दो आवासीय परियोजनाओं - ब्रिगेड सिटाडेल 2 और सिटाडेल 3 - के लिए संयुक्त विकास समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। कंपनी ने कहा कि ये दोनों परियोजनाएं ब्रिगेड सिटाडेल परियोजना के बाद की हैं, जो कि पहला चरण था, और एक ही स्थापित सूक्ष्म बाजार में स्थित हैं।

                      JULY 29, 2025 / 2:44 PM IST

                      DEEPAK FERT Q1:मुनाफा बढ़कर 243 करोड़ रुपये पर पहुंचा, आय बढ़ी

                      कंसो मुनाफा 196 करोड़ रुपये से बढ़कर 243 करोड़ रुपये पर पहुंचा जबकि कंसो आय 2,281 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,659 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA 464 करोड़ रुपये से बढ़कर 514 करोड़ रुपये पर पहुंचा। EBITDA मार्जिन 20.36% से घटकर 19.32% पर रहा।

                        JULY 29, 2025 / 2:37 PM IST

                        Stock Market LIVE Updates: रुपये की चाल पर क्या है मिराए एसेट शेयरखान में शोध विश्लेषक अनुज चौधरी

                        अमेरिकी डॉलर सूचकांक में उछाल और कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के कारण भारतीय रुपया लगभग 20 पैसे गिर गया। अमेरिका-यूरोपीय संघ व्यापार समझौते को लेकर आशावाद के चलते अमेरिकी डॉलर में तेजी आई। हालाँकि, पिछले तीन सत्रों की भारी गिरावट के बाद घरेलू शेयर बाजारों में आई तेजी ने गिरावट को कम किया।

                        भारत और अमेरिका के बीच लंबित व्यापार समझौते का रुपये पर दबाव बना रह सकता है। कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें और विदेशी पूंजी निकासी भी रुपये पर दबाव डाल सकती है। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने अब तक लगभग 37,000 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं, जो फरवरी 2025 के बाद से सबसे बड़ी बिकवाली है। महीने के अंत में तेल विपणन कंपनियों और आयातकों की डॉलर मांग रुपये पर और दबाव डाल सकती है। इस सप्ताह अमेरिकी फेडरल रिजर्व और बैंक ऑफ जापान की मौद्रिक नीति के फैसले से पहले निवेशक सतर्क रह सकते हैं। डॉलर-रुपये की हाजिर कीमत 86.60 रुपये से 87.15 रुपये के बीच रहने की उम्मीद है।

                          JULY 29, 2025 / 2:33 PM IST

                          Stock Market LIVE Updates: Punjab Chemicals का शेयर 14% चढ़ा

                          पंजाब केमिकल्स एंड क्रॉप प्रोटेक्शन के शेयर आज रॉकेट बन गए। चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 में सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा करीब 54% और रेवेन्यू 32% बढ़ा तो शेयरों ने भी जश्न मनाया। इसके शेयरों को कंपनी के कैपेक्स प्लान से भी तगड़ा सपोर्ट मिला। फिलहाल बीएसई पर यह 12.13% की बढ़त के साथ ₹1521.00 के भाव (Punjab Chemicals Share Price) पर है। इंट्रा-डे में यह 14% उछलकर ₹1547.85 के भाव पर पहुंच गया था।

                            JULY 29, 2025 / 2:32 PM IST

                            ASIAN PAINTS Q1: मुनाफा 1,187 करोड़ रुपये से घटकर 1,117 करोड़ रुपये पर पहुंचा

                            कंसो मुनाफा 1,187 करोड़ रुपये से घटकर 1,117 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 8,970 करोड़ रुपये से घटकर 8,939 करोड़ रुपये पर रही है। Q1 में शहरी मांग में सुधार दिखी । EBITDA 1,694 करोड़ रुपये से घटकर `1,626 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 18.9% से घटकर 18.2% पर आया।

                              JULY 29, 2025 / 1:44 PM IST

                              Stock Market LIVE Updates: लेंसकार्ट ने आईपीओ के जरिए फंड जुटाने के लिए सेबी के पास दाखिल किए

                              सॉफ्टबैंक समर्थित ओमनीचैनल आईवियर ब्रांड लेंसकार्ट सॉल्यूशंस ने आईपीओ के माध्यम से फंड जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) दाखिल किया है। इस प्रस्ताव में 2,150 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का ताजा निर्गम और 13.22 करोड़ इक्विटी शेयरों का बिक्री-प्रस्ताव घटक शामिल है।

                                JULY 29, 2025 / 1:38 PM IST

                                JUBILANT PHARMOVA Q1:मुनाफा घटा, आय बढ़ी

                                कंसो मुनाफा 482 करोड़ रुपये से घटकर 103 करोड़ रुपये पर पहुंचा जबकि कंसो आय 1,732 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,901 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA 252 करोड़ रुपये से बढ़कर 290 करोड़ रुपये पर पहुंचा। EBITDA मार्जिन 14.5% से बढ़कर 15.2% पर रहा।

                                  JULY 29, 2025 / 1:36 PM IST

                                  AMBER ENTERPRISES Q1: मुनाफा 73 करोड़ रुपये से बढ़कर 104 करोड़ रुपये पर पहुंचा

                                  कंसो मुनाफा 73 करोड़ रुपये से बढ़कर 104 करोड़ रुपये पर पहुंचा जबकि कंसो आय 2,401 करोड़ रुपये से घटकर 2,006 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA 196 करोड़ रुपये से बढ़कर 257 करोड़ रुपये पर पहुंचा। EBITDA मार्जिन 8.2% से घटकर 7.4% पर रहा।

                                    JULY 29, 2025 / 1:31 PM IST

                                    Stock Market LIVE Updates: कल आएंगे टाटा स्टील और पावर ग्रिड के नतीजे

                                    कल निफ्टी टाटा स्टील और पावर ग्रिड के नतीजे आएंगे। टाटा स्टील का मुनाफा करीब दोगुना होने की उम्मीद है। मार्जिन में भी सुधार संभव है। वायदा में IGL, इंडिगो समेत 9 कंपनियों के नतीजे आएंगे।

                                      JULY 29, 2025 / 1:28 PM IST

                                      Stock Market LIVE Updates: मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के रुचित जैन की राय

                                      मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वाइस प्रेसीडेंट रुचित जैन ने कहा कि निफ्टी स्मॉल कैप इंडेक्स ने हाल के हाई के आसपास दिख रहे RSI के साथ एक निगेटिव डाइवर्जेंस बनाया है। तकनीकी रूप से, यह फार्मेशन कमजोर मोमेंटम का संकेत है जिसके बाद आमतौर पर करेक्शन आता है।उन्होंने आगे कहा, "निफ्टी स्मॉल कैप इंडेक्स में पिछले कुछ दिनों से करेक्शन देखने को मिल रहा है। हालांकि, बाजार का लंबी अवधि का रुझान अच्छा बना हुआ है। निफ्टी इंडेक्स को 16900 – 16800 के आसपास सपोर्ट मिलने की उम्मीद है, जो कि 89 DEMA सपोर्ट है। ट्रेडर्स को सलाह है कि वे गिरावट पर खरीदारी की रणनीति बनाए रखें और सपोर्ट के आसपास खरीदारी के मौके तलाशें, लेकिन स्टॉक चुनते समय सावधानी बरतें।"

                                        JULY 29, 2025 / 1:13 PM IST

                                        Stock Market LIVE Updates: फर्टिलाइजर, एग्री शेयरों में तेजी

                                        अच्छे मॉनसून से मजबूत डिमांड की उम्मीद से फर्टिलाइजर और एग्री शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। PARADEEP PHOSPHATES और ZUARI AGRO में 10 से 11 परसेंट की जोरदार तेजी आई। DEEPAK FERTILIZERS, COROMANDEL INTL, GSFC, RALLIS के शेयर भी 3 से 4 परसेंट तक भागे है।

                                          JULY 29, 2025 / 1:10 PM IST

                                          ARVIND Q1:मुनाफा 39 करोड़ रुपये से बढ़कर 53 करोड़ रुपये पर पहुंचा

                                          कंसो मुनाफा 39 करोड़ रुपये से बढ़कर 53 करोड़ रुपये पर पहुंचा जबकि कंसो आय 1,831 करोड़ रुपये से घटकर 2,006 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA 149 करोड़ रुपये से बढ़कर 177 करोड़ रुपये पर पहुंचा। EBITDA मार्जिन 8.1% से बढ़कर 8.8% पर रहा।

                                            JULY 29, 2025 / 12:43 PM IST

                                            STRIDES PHARMA Q1: मुनाफा 82 करोड़ रुपये से बढ़कर 100 करोड़ रुपये पर पहुंचा

                                            कंसो मुनाफा 82 करोड़ रुपये से बढ़कर 100 करोड़ रुपये पर पहुंचा जबकि कंसो आय 1,190 करोड़ रुपये से घटकर 1,120 करोड़ रुपये पर रही। FY24 में 3188 करोड़ रुपये की एकमुश्त आय थी। कंसो आय `1,054 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,120 करोड़ रुपये पर रही।

                                              JULY 29, 2025 / 12:42 PM IST

                                              Stock Market Live Update: Vidhi Specialty ने डिविडेंड का किया ऐलान, मुनाफा भी बढ़ा

                                              Vidhi Specialty Food Ingredients Limited ने 30 जून, 2025 को समाप्त तिमाही के लिए कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में साल-दर-साल 50.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ ₹12.7 करोड़ होने की घोषणा की। कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2025-26 के लिए ₹1.50 प्रति शेयर का पहला अंतरिम डिविडेंड भी घोषित किया है। ऑपरेशन से रेवेन्यू ₹87.9 करोड़ रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में 5.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

                                                JULY 29, 2025 / 12:41 PM IST

                                                Snowman Logistics Q1 Results: शुद्ध मुनाफा 42% बढ़ा, रेवेन्यू 16% बढ़ी

                                                Snowman Logistics लिमिटेड ने FY26 की पहली तिमाही में कुल आय में साल-दर-साल 16 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए ₹162.7 करोड़ का रेवेन्यू अर्जित किया। कंपनी ने कोलकाता और कृष्णापट्टनम में दो नई टेम्परेचर-कंट्रोल्ड फैसिलिटीज शुरू कीं, जिससे 9,557 पैलेट पोजीशन की वृद्धि हुई, जिससे 20 शहरों में 43 गोदामों में कुल क्षमता 1,50,754 पैलेट हो गई।

                                                  JULY 29, 2025 / 12:27 PM IST

                                                  Stock Market Live Update:L&T को मिला 15000 करोड़ रुपये का ऑर्डर

                                                  Larsen and Toubro Ltd (L&T) ने मंगलवार 29 जुलाई 2025 को बड़ा एलान किया है। कंपनी ने बताया कि उसकी हाइड्रोकार्बन ऑफशोर बिजनेस वर्टिकल को मीडिल ईस्ट में एक ग्राहक से ₹15,000 करोड़ से अधिक का "अल्ट्रा-मेगा" ऑर्डर मिला है।

                                                    JULY 29, 2025 / 12:16 PM IST

                                                    Stock Market Live Update: Laxmi India Finance का आईपीओ खुला

                                                    गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस का आईपीओ मंगलवार 29 जुलाई से खुला है। कंपनी का लक्ष्य आईपीओ के माध्यम से 254.26 करोड़ रुपये जुटाना है। आईपीओ 31 जुलाई को बंद होगा। आईपीओ खुलने से पहले, राजस्थान स्थित इस कंपनी ने एंकर बुक के ज़रिए 11 संस्थागत निवेशकों से ₹75.51 करोड़ जुटाए।

                                                    संशी फंड 11 एंकर निवेशकों में सबसे बड़ा निवेशक रहा, जिसने ₹20 करोड़ का निवेश किया। सेंट कैपिटल फंड, बीएनपी पारिबा फाइनेंशियल मार्केट्स, मिंट फोकस्ड ग्रोथ फंड, इंडिया मैक्स इन्वेस्टमेंट फंड और मेरु इन्वेस्टमेंट फंड जैसे अन्य संस्थागत निवेशकों ने भी कंपनी में निवेश किया।

                                                      JULY 29, 2025 / 12:02 PM IST

                                                      VARUN BEVERAGES Q1: मुनाफा 1,253 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,317 करोड़ रुपये पर रहा

                                                      कंसो मुनाफा 1,253 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,317 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 7,197 करोड़ रुपये से घटकर 7,017करोड़ रुपये पर रही। EBITDA 1,998 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,999 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 27.7% से बढ़कर 28.5% पर आया।

                                                        JULY 29, 2025 / 11:59 AM IST

                                                        Stock Market Live Update: Aditya Infotech का खुला आईपीओ

                                                        Aditya Infotech का आईपीओ (Initial Public Offering) मंगलवार, 29 जुलाई 2025 को खुल गया है। यह आईपीओ 31 जुलाई तक खुला रहेगा। इस आईपीओ के जरिए कंपनी ₹1,300 करोड़ जुटाने की प्लानिंग बना रही है। आईपीओ में ₹500 करोड़ का नया इक्विटी हिस्सा जारी की जाएगी। कंपनी ₹800 करोड़ का ऑफर फॉर सेल (OFS) प्रमोटरों के जरिए किया जाएगा। आइपीओ की कीमत ₹640 से ₹675 प्रति शेयर के बीच तय की गई है।

                                                          JULY 29, 2025 / 11:37 AM IST

                                                          Stock Market Live Update:TATA ELXSI ने KAVIA AI FORGE के साथ स्ट्रैटेजिक करार किया

                                                          KAVIA AI FORGE के साथ स्ट्रैटेजिक करार किया है। एंटरप्राइजेज को जेन-AI पावर्ड SDLC ऑटोमेशन मुहैया कराने के लिए करार किया है।

                                                            JULY 29, 2025 / 11:04 AM IST

                                                            Stock Market Live Update: GAIL पर मैक्वायरी की राय

                                                            मैक्वायरी ने गेल पर राय देते हुए इस पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 215 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि सालाना आधार पर कंपनी के ट्रांसमिशन वॉल्यूम में 8% की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी का 1100 करोड़ गैस मार्केटिंग EBIT अनुमान के मुताबिक रहा है। वहीं तिमाही आधार पर पेटकेम सेल्स में 23% की गिरावट नजर आई है।

                                                              JULY 29, 2025 / 10:58 AM IST

                                                              Stock Market Live Update: ALL TIME HIGH पर पहुंचा टोरेंट फार्मा

                                                              अच्छे नतीजों के बाद टोरेंट फार्मा ALL TIME HIGH पर पहुंचा। उधर कमजोर Q1 नंबर्स से मझगांव डॉक और पीरामल फार्मा 3 से 4 परसेंट तक फिसले है। दोनों वायदा के टॉप लूजर्स में शामिल हुआ।

                                                                JULY 29, 2025 / 10:41 AM IST

                                                                Stock Market Live Update: GAIL पर सीएलएसए की राय

                                                                सीएलएसए ने गेल पर जारी अपनी रिपोर्ट में कहा कि उम्मीद से बेहतर गैस ट्रांसमिशन के चलते Q1 EBITDA/EBIT अनुमान से ज्यादा नजर आया। लेकिन कंपनी के गैस ट्रेडिंग और LPG/LHC प्रोडक्शन के कमजोर प्रदर्शन पर नजर रहेगी। पेटकेम सेगमेंट में कंपनी को 250 करोड़ रुपये का EBIT घाटा हुआ। इसके पहले भी कंपनी को EBIT घाटे के सामना करना पड़ा था। ब्रोकरेज फर्म ने स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 200 रुपये तय किया है।

                                                                  JULY 29, 2025 / 10:32 AM IST

                                                                  Stock Market Live Update: केमिकल में खरीदारी, टाटा केमिकल्स भागा

                                                                  केमिकल शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रहा। टाटा केमिकल्स करीब 6 परसेंट चढ़कर वायदा का टॉप गेनर हुआ। आरती इंडस्ट्रीज और GNFC में भी 3-3 परसेंट की मजबूती देखने को मिल रहा है।

                                                                    JULY 29, 2025 / 10:27 AM IST

                                                                    Stock Market Live Update: बाजार में रिकवरी का मूड

                                                                    कमजोर शुरुआत के बाद बाजार में रिकवरी देखने को मिल रही। निफ्टी दिन की ऊंचाई पर पहुंचा। नीचे से करीब 130 अंक सुधकर 24700 के ऊपर कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी भी हरे निशान में कामकाज कर रहा है। वहीं, मिड और स्मॉलकैप में चौथाई परसेंट से ज्यादा की तेजी आई।

                                                                      JULY 29, 2025 / 10:24 AM IST

                                                                      Stock Market Live Update: इंडसइंड बैंक ने बर्नस्टीन पर दी आउटपरफॉर्म की राय

                                                                      बर्नस्टीन ने इंडसइंड बैंक के शेयर पर भरोसा जताया है और इसे 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग दी है। साथ ही इसके लिए 1,000 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि बैंक के क्लीन-अप अभियानों का पहली तिमाही के नतीजों पर असर नहीं दिखा है। साथ ही एसेट क्वालिटी में गिरावट, कम फीस इनकम और NIM में कमजोरी जैसे पुराने सवाल अब भी कायम हैं। ब्रोकरेज ने कहा कि निकट भविष्य में RoA में सुधार के लिए स्पष्ट उपायों की कमी दिक रही है, जिसके चलते बैंक के प्रॉफिट आउटलुक का दोबारा आकलन हो सकता है।

                                                                        JULY 29, 2025 / 10:20 AM IST

                                                                        Stock Market Live Update: कैसा है सेक्टर इंडेक्स का हाल

                                                                        रियल्टी शेयरों में लगातार 5 दिनों की गिरावट थमी। रियल्टी इंडेक्स सवा परसेंट मजबूत हुआ। LODHA करीब 4 परसेंट चढ़ा है। साथ ही रिलायंस की अगुवाई में तेल और गैस शेयर चले। चुनिंदा मेटल में भी चमक देखने को मिल रही है। लेकिन IT शेयरों गिरावट नजर आ रही है।

                                                                          JULY 29, 2025 / 9:53 AM IST

                                                                          Stock Market Live Update:बर्नस्टीन के डाउनग्रेट से 4% टूटा IEX

                                                                          ब्रोकरेज डाउनग्रेड से IEX का शेयर 4 परसेंट गिरा। BERNSTEIN ने रेटिंग घटाकर अंडरपरफॉर्म की है। मौजूदा भाव से करीब 30 परसेंट नीचे के लक्ष्य दिए। कपलिंग पर रेगुलेटरी ऑर्डर से ज्यादा नुकसान की आशंका जताई है। शेयर वायदा टॉप लूजर्स में शामिल हुआ।

                                                                            JULY 29, 2025 / 9:51 AM IST

                                                                            Stock Market Live Update: अच्छे नतीजों से टोरेंट फार्मा भागा

                                                                            अच्छे नतीजों से टोरेंट फार्मा का शेयर भागा है। शेयर करीब 2.5 फीसदी चढ़कर ALL TIME HIGH पर पहुंचा है। उधर कमजोर Q1 से मझगांव डॉक और पीरामल फार्मा 3-4 परसेंट फिसले है। दोनों वायदा के टॉप लूजर्स में शामिल हुए।

                                                                              JULY 29, 2025 / 9:42 AM IST

                                                                              Stock Market Live Update: Lenskart ने अपने आईपीओ के लिए सेबी के पास आईपीओ का ड्राफ्ट जमा

                                                                              मनीचैनल आईवियर ब्रांड लेंसकार्ट ने बाजार नियामक सेबी के पास आईपीओ का ड्राफ्ट फाइल कर दिया है। इस बात की जानकारी मनीकंट्रोल को दो सूत्रों के हवाले से मिली है। मनीकंट्रोल ने पहले ही जानकारी दी थी कि कंपनी की योजना आईपीओ के जरिए नए शेयर जारी कर ₹2150 करोड़ जुटाने की है। इसके आईपीओ के प्रस्ताव को 26 जुलाई को हुई कंपनी की एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में मंजूरी मिली थी। आईपीओ का साइज करीब ₹8500 करोड़ ($100 करोड़) का होने की उम्मीद है

                                                                                JULY 29, 2025 / 9:32 AM IST

                                                                                Stock Market Live Update: Paradeep Phosphates के शेयरों में लगातार दूसरे दिन भी दिखी तेजी

                                                                                शेयर में आज दूसरे दिन भी बढ़त देखने को मिल रही है। इसने 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 224.50 रुपये छुआ। इसने 224.50 रुपये का इंट्राडे उच्चतम और 214.10 रुपये का इंट्राडे निम्नतम स्तर छुआ। स्टॉक एनएसई पर 9.15 फीसदी की बढ़त के साथ 217.71 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा हैं।

                                                                                  JULY 29, 2025 / 9:30 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Update: दीपक फर्टिलाइजर्स ने गोपालपुर प्रोजेक्ट की लागत बढ़ाकर 2,675 करोड़ रुपये कर दी

                                                                                  कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सामग्री सहायक कंपनी, दीपक माइनिंग सॉल्यूशंस लिमिटेड (डीएमएसएल) के निदेशक मंडल ने 28 जुलाई, 2025 को आयोजित अपनी बैठक में, गोपालपुर स्थित तकनीकी अमोनियम नाइट्रेट (टीएएन) परियोजना की अनुमानित लागत को संशोधित कर 2,675 करोड़ रुपये करने को मंजूरी दे दी है, जबकि नवंबर 2020 में परियोजना की अनुमानित लागत 2,223 करोड़ रुपये थी।

                                                                                    JULY 29, 2025 / 9:18 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Update: लाल निशान में खुला बाजार

                                                                                    कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजार की शुरुआत भी आज दबाव के साथ हुई। सेंसेक्स 270.77 अंक यानी 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 80,620.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि निफ्टी 49.70 अंक यानी 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 24,646.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                                                      JULY 29, 2025 / 9:14 AM IST

                                                                                      Stock Market Live Update: Air India के ₹11000 करोड़ के घाटे से Singapore Airlines को झटका

                                                                                      सिंगापुर एयरलाइंस ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 के कारोबारी नतीजे जारी कर दिए। जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध घाटा 58.8% गिर गया। कंपनी ने इस गिरावट के लिए प्रमुख कारण एयर इंडिया को हुआ घाटा बताया। यह पहली तिमाही है जब सिंगापुर एयरलाइंस ने एयर इंडिया के कारोबारी प्रदर्शन को पूरी तरह से अपनी कमाई में शामिल किया है क्योंकि विस्तारा-एयर इंडिया का विलय नवंबर 2024 में पूरा हुआ था। जून तिमाही में सालाना आधार पर सिंगापुर एयरलाइंस का शुद्ध मुनाफा 26.6 सिंगापुरी डॉलर (₹1,795.8 crore) गिरकर 18.6 सिंगापुरी डॉलर (₹1,255 करोड़) पर आ गया।

                                                                                        JULY 29, 2025 / 9:03 AM IST

                                                                                        Stock Market Live Update: प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखा दबाव

                                                                                        प्री-ओपनिंग में बाजार में दबाव देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स 94.72 अंक यानी 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 80,783.38 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि निफ्टी 156.10 अंक यानी 0.63 फीसदी की गिरावट के साथ 24,680.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                                                          JULY 29, 2025 / 9:00 AM IST

                                                                                          Stock Market Live Update: डॉलर ने दिखाया दम!

                                                                                          कल डॉलर इंडेक्स में तेजी लौटी। 1% चढ़कर डॉलर इंडेक्स 99 के करीब पहुंचा। EU के साथ डील से डॉलर में तेजी आई। 2025 में डॉलर इंडेक्स के लिए जुलाई का महीना अब तक सबसे अच्छा महीना रहा है। यूरो 2 महीनों के निचले स्तरों पर पहुंचा।

                                                                                            JULY 29, 2025 / 8:57 AM IST

                                                                                            Global Market Cues: US-EU डील का असर

                                                                                            डील पर जर्मन ऑटो इंडस्ट्री ने डील को मौलिक रूप से सकारात्मक बताया। डील के स्ट्रक्चर ही अब की-फैक्टर होगा। की-फैक्टर तय करेगा डील कितनी भरोसेमंद है। 15% टैरिफ से कंपनियों को भारी नुकसान होगा। यूरोपियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन की मानें तो ज्यादा टैरिफ से EU, US दोनों को नुकसान होगा। कल जर्मनी की सभी कार कंपनियों के शेयरों में दबाव दिखा। मॉर्निंगस्टार के मुताबिक सबसे ज्यादा फायदा पोर्श, मर्सिडीज, BMW, वोक्सवैगन जैसी कंपनियों को होगा।

                                                                                              JULY 29, 2025 / 8:57 AM IST

                                                                                              Global Market Cues: वर्लपूल के Q2 नतीजे

                                                                                              कंपनी ने अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किए। Q2 में $3.77 बिलियन कंपनी की आय रही। $3.89 बिलियन आय का अनुमान था। सालाना आधार पर 5.4% आय गिरी। कंपनी ने EPS अनुमान $10 से घटाया। कंपनी ने अनुमान को घटाकर $6-8 किया। US में मैन्युफैक्चरिंग का फायदा अभी नहीं दिखा। कंपनी के सीएफओ ने कहा कि टैरिफ से कंपनी को फायदा ही होगा। H2 में इंपोर्ट में गिरावट आने की उम्मीद है।

                                                                                                JULY 29, 2025 / 8:56 AM IST

                                                                                                Stock Market Live Update: आज कहां होगी बाजार की नजर?

                                                                                                बुधवार को फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय बैठक का फैसला आने वाला है, जहां रेपो रेट को स्थिर रखने की उम्मीद है। इस हफ्ते अमेरिकी बाजारों में GDP, नौकरी के आंकड़े और महंगाई से जुड़े महत्वपूर्ण आंकड़े आने हैं। साथ ही 4 मेगाकैप टेक कंपनियों (कुल वैल्यू $11.3 ट्रिलियन) के नतीजे भी आने वाले हैं।स्वीडन में आज भी US, चीन के प्रतिनिधि मिलेंगे। टैरिफ के मु्द्दे पर प्रतिनिधियों के बीच बातचीत होगी। P&G समेत कई कंपनियों के तिमाही नतीजे आएंगे। US ट्रेड बैलेंस, कंज्यूमर कॉन्फिडेंस के आंकड़े आज आएंगे।

                                                                                                  JULY 29, 2025 / 8:55 AM IST

                                                                                                  Global Market Cues: एशियाई बाजार

                                                                                                  आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 42.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 40,679.00 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.43 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 1.00 फीसदी गिरकर 23,177.92 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 1.08 फीसदी की गिरकर के साथ 25,271.00 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.62 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 3,597.23 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                                                                    JULY 29, 2025 / 8:51 AM IST

                                                                                                    Stock Market Live Update: LKP Securities के रुपक डे की राय

                                                                                                    निफ्टी 50-EMA के पास रेजिस्टेंस का सामना कर रहा है और RSI का निगेटिव क्रॉसओवर बेयरिश संकेत देता है। छोटी अवधि में निफ्टी 24,550 की ओर जा सकता है, जबकि ऊपरी स्तर पर 24,800 और 24,950 पर रेजिस्टेंस है।

                                                                                                      JULY 29, 2025 / 8:40 AM IST

                                                                                                      Stock Market Live Update: HDFC Securities के नंदीश शाह की राय

                                                                                                      निफ्टी के लिए अगला सपोर्ट स्तर 24,500 के पास है। पिछले स्विंग लो 24,882 अब रेजिस्टेंस के रूप में काम करेगा, जहां रिकवरी के प्रयासों में बिकवाली का दबाव हो सकता है।

                                                                                                        JULY 29, 2025 / 8:19 AM IST

                                                                                                        Stock Market Live Update: मंगलवार को किन कंपनियों के Q1 नतीजे?

                                                                                                        मंगलवार को निफ्टी से Asian Paints, L&T और NTPC के नतीजे जारी होंगे. वायदा सेगमेंट से Amber Enterprises, Bank of India, GMR Airport, Piramal Enterprises और Varun Beverages के नतीजे जारी होंगे। इसके अलावा कैश सेगमेंट से Allied Blenders, Apar Industries, Arvind, Deepak Fertilisers, Gateway Distriparks, Happiest Minds, Hind Rectifiers, J Kumar Infra, Kolte Patil, Strides Pharma, Star Health, Triveni Engineering समेत अन्य कंपनियों के नतीजे जारी होंगे।

                                                                                                          JULY 29, 2025 / 8:09 AM IST

                                                                                                          Stock Market Live Update: GAIL और अदानी गैस के मुनाफे में कमी

                                                                                                          पहली तिमाही में GAIL का मुनाफा अनुमान से कम रहा । 8 परसेंट की कमी आई। आय पर भी हल्का दबाव देखने को मिला, लेकिन मार्जिन थोड़े सुधरे। उधर Adani Total Gas का प्रॉफिट 4 परसेंट घटा । रेवेन्यू में 20 परसेंट का उछाल आया और मार्जिन 4 परसेंट से ज्यादा गिरे।

                                                                                                            JULY 29, 2025 / 8:06 AM IST

                                                                                                            Stock Market Live Update: जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के आनंद जेम्स की राय

                                                                                                            जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ मार्केट स्ट्रेटजिस्ट आनंद जेम्स का कहना है कि निफ्टी को 24,450 और 24,000 के आसपास सपोर्ट मिल सकता है। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में इंडेक्स में कुछ गिरावट देखी जा सकती है। वहीं, अगर यह 24,922 के स्तर को पार करता है तो इसमें उछाल की संभावना है, जिससे शॉर्ट-कवरिंग हो सकती है। ऐसी स्थिति में, निफ्टी 25,324 तक पहुंच सकता है, हालांकि 25,000 के स्तर के पास रेजिस्टेंस बना हुआ है।

                                                                                                              JULY 29, 2025 / 8:04 AM IST

                                                                                                              Stock Market Live Update: टोरेंट फार्मा का मुनाफा 20% बढ़ा

                                                                                                              हर पैमाने पर टोरेंट फार्मा के नतीजे अच्छे रहे। पहली तिमाही में मुनाफा 20 परसेंट और आय 11 परसेंट बढ़ी। मार्जिन भी बढ़कर साढ़े 32 परसेंट के पास पहुंचे। उधर Q1 में Mazagon Dock ने निराश किया। मुनाफा 35 परसेंट घटा और मार्जिन भी घटकर आधे से कम हुए।

                                                                                                                JULY 29, 2025 / 8:04 AM IST

                                                                                                                Stock Market Live Update:28 जुलाई को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                                                                28 जुलाई को भारतीय इक्विटी इंडेक्स नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए है तथा निफ्टी 24,700 के आसपास बंद हुआ सेंसेक्स 572.07 अंक या 0.70 फीसदी की गिरावट के साथ 80,891.02 पर और निफ्टी 156.10 अंक या 0.63 फीसदी की गिरावट के साथ 24,680.90 पर बंद हुआ। लगभग 1206 शेयरों में तेजी और 2767 शेयरों में गिरावट रही।

                                                                                                                  JULY 29, 2025 / 7:59 AM IST

                                                                                                                  Stock Market Live Update: कैसे मिल रहे हैं आज के लिए संकेत

                                                                                                                  भारतीय बाजारों के लिए कमजोर संकेत मिल रहे है। FIIs की कैश में 6000 करोड़ से ज्यादा की बड़ी बिकवाली हुई। गिफ्ट निफ्टी हल्का नीचे हुआ। एशिया भी कमजोर हैं। उधर अमेरिकी INDICES मिले-जुले रहे। इस बीच अमेरिका और EU के बीच ट्रेड डील से क्रूड में 2 परसेंट का उछाल आया। ब्रेंट 70 डॉलर के ऊपर आया । यूक्रेन युद्ध जल्द खत्म करने के लिए रूस को ट्रंप की चेतावनी से भी कीमतों में मजबूती आई।

                                                                                                                    JULY 29, 2025 / 7:59 AM IST

                                                                                                                    Stock Market Live Update:इंडसइंड बैंक मुनाफा, NII अनुमान से अच्छा

                                                                                                                    Stock Market Live Update: इंडसइंड बैंक के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे। पहली तिमाही में बैंक का मुनाफा 72 परसेंट घटा है। NII में भी 14 परसेंट की कमजोरी दिखी। तिमाही आधार पर NIM में सुधार दिखा, लेकिन बैंक की एसेट क्वालिटी बिगड़ी है। बैंक ने आगे के लिए 18–20% लोन ग्रोथ गाइडेंस भी दिया।

                                                                                                                      JULY 29, 2025 / 7:58 AM IST

                                                                                                                      मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                                                      सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।