Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JULY 03, 2024 / 3:52 PM IST

Closing Bell- सेंसेक्स और निफ्टी नई ऊंचाई पर बंद, बैंकिंग शेयरों ने मार्केट में भरा जोश

Closing Bell - आज बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी न्यू हाई पर बंद हुए। बाजार के आखिर में सेंसेक्स 545.35 अंक या 0.69 प्रतिशत ऊपर 79,986.80 पर बंद हुआ। निफ्टी 162.70 अंक या 0.67 प्रतिशत ऊपर 24,286.50 पर बंद हुआ। लगभग 2075 शेयर बढ़े। जबकि 1372 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं 66 शेयर ऐसे रहे जिनमें कोई बदलाव देखने को नहीं मिला।

Closing Bell- भारतीय इक्विटी सूचकांक निफ्टी 3 जुलाई को 24,250 से ऊपर के साथ उच्च स्तर पर बंद हुआ। मीडिया को छोड़कर, सभी सेक्टरों में खरीदारी के बीच बाजार में तेजी नजर आई। निफ्टी में सबसे अधिक बढ़ने वाले शेयरों में टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, अदाणी पोर्ट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक थे। जबकि हारने वालों में टीसीएस, टाइटन कंपनी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा

बाजार की शानदार शुरुआत में निफ्टी शिखर पर खुला। एचडीएफसी बैंक भी नये हाई पर खुला
बाजार की शानदार शुरुआत में निफ्टी शिखर पर खुला। एचडीएफसी बैंक भी नये हाई पर खुला
JULY 03, 2024 / 3:44 PM IST

RUPEE AT CLOSE - रुपया 2 पैसे कमजोर होकर बंद

भारतीय रुपया आज कमजोरी के साथ बंद हुआ। रुपया 2 पैसे कमजोर होकर बंद हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे कमजोर होकर 83.53/$ पर बंद हुआ

    JULY 03, 2024 / 3:35 PM IST

    Closing Bell - बाजार नये शिखर पर बंद

    कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन फिर से बाजार में जोरदार तेजी रही । सेंसेक्स 600 अंक चढ़ा। निफ्टी 24300 के पार निकला। इस तेजी में मेटल और बैंकिंग स्टॉक्स चमके। सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए

      JULY 03, 2024 / 3:28 PM IST

      Stock Market Live Updates- निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में बढ़त

      निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स (Nifty PSU Bank index) में बढ़त देखने को मिली। Nifty PSU Bank index आज करीब 1.3 प्रतिशत चढ़ा। इसमें शामिल Bank of Baroda, SBI, Union Bank of India के शेयरों में तेजी नजर आई।

        JULY 03, 2024 / 3:25 PM IST

        Stock Market Live Updates-HUDCO में एक बंच हुई बड़ी खरीद-फरोख्त

        हुडको (HUDCO) में एक बड़ा ट्रेड देखने को मिला। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक आज कंपनी के 14.6 लाख शेयरों में खरीद-फरोख्त देखने को मिली है।

          JULY 03, 2024 / 3:23 PM IST

          Stock Market Live Updates- SBI में हुई बड़ी ब्लॉक डील


          देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिली। आज बैंक के 10.8 लाख शेयरों में एक ब्लॉक में सौदा हुआ है।

            JULY 03, 2024 / 3:20 PM IST

            Stock Market Live Updates- सन फार्मा की दादरा इकाई को यूएस एफडीए का चेतावनी पत्र

            सन फार्मा (Sun Pharma) की दादरा इकाई को पिछले महीने यूनाइटेड स्टेट्स फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (US FDA) से एक चेतावनी पत्र भेजा गया था। सीएनबीसी-टीवी ने अब इस चेतावनी पत्र के हवाले से बताया कि इसमें, सख्त नियामक कार्रवाई के लिए बार-बार की गई टिप्पणियों की जानकारी दी गई है।

              JULY 03, 2024 / 3:17 PM IST

              Stock Market Live Updates- संवर्धन मदरसन में बड़ी डील

              संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल (Samvardhana Motherson International) में बड़ी डील हुई है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक Samvardhana Motherson International में एक ब्लॉक में 26.6 लाख शेयरों का ट्रेड हुआ है।

                JULY 03, 2024 / 3:15 PM IST

                Stock Market Live Updates- MCSGFC ने 5पैसा कैपिटल पर 2.59 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया


                एमसीएक्स की द मेंबर एंड कोर सेटलमेंट गारंटी फंड कमेटी (MCSGFC) ने कंपनी पर 2.59 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है और कंपनी को इस आदेश की प्राप्ति की तारीख से 14 दिनों के लिए नए ग्राहकों को शामिल करने से भी प्रतिबंधित कर दिया है।

                  JULY 03, 2024 / 3:11 PM IST

                  Stock Market Live Updates- Bansal Wire's India का आईपीओ 1.14 गुना सब्सक्राइब हुआ

                  बिक्री के पहले दिन बंसल वायर का आईपीओ 1.14 गुना सब्सक्राइब हुआ। गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 126 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला। जबकि रिटेल व्यक्तिगत निवेशकों (RIIs) के हिस्से को 1.9 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

                    JULY 03, 2024 / 3:04 PM IST

                    Stock Market Live Updates- दोपहर 3 बजे के आस-पास बाजार का हाल

                    आज दोपहर 3 बजे के आस-पास सेंसेक्स 452.68 अंक या 0.57 प्रतिशत ऊपर 79,894.13 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 133.70 अंक या 0.55 प्रतिशत ऊपर 24,257.50. पर नजर आया। इस दौरान लगभग 2068 शेयर बढ़े। जबकि 1363 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं 76 शेयर ऐसे रहे जिनमें कोई बदलाव देखने को नहीं मिला।

                      JULY 03, 2024 / 2:57 PM IST

                      Stock Market Live Updates- INDIABULLS HSG FIN ने बदला नाम

                      इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस (INDIABULLS HOUSING FINANCE) ने अपना नाम बदल दिया है। कंपनी ने अपना नाम बदलकर सम्मान कैपिटल लिमिटेड (SAMMAAN CAPITAL LTD) कर लिया है

                        JULY 03, 2024 / 2:51 PM IST

                        Sensex today : HDFC बैंक में गिरावट पर खरीदारी की सलाह

                        सीएनबीसी -आवाज के अनुज सिंघल की राय है कि HDFC बैंक में काफी तेजी आ चुकी अभी इसका पीछा ना करें। आज का दिन पहले खरीदारी कर चुके निवेशकों के लिए है। ट्रेडर्स इस स्टॉक में थोड़ा मुनाफा भी बुक कर सकते हैं। निवेशक नई खरीदारी पहले थोड़ी गिरावट का इंतजार करें। खबर उम्मीद के मुताबिक ही है। ऐसे में में स्टॉक में Sell on news संभव है

                          JULY 03, 2024 / 2:50 PM IST

                          Sensex today : M&M फाइनेंस पर सिटी की न्यूट्रल राय, टारगेट 310 रुपए

                          सिटी की M&M फाइनेंस पर न्यूट्रल राय है। उसने इसके लिए टारगेट 310 रुपए का दिया है। कंपनी के जून महीने के कारोबारी अपडेट अनुमान के मुताबिक ही रहे हैं। Q1FY25 डिस्बर्समेंट सालाना आधार पर 4.6 फीसदी बढ़कर 12,730 करोड़ रुपए पर रहा है। बिजनेस असेट्स में तीमाही आधार पर 3.7 फीसदी की ग्रोथ रही है। कलेक्शन एफिसिएंसी सालाना आधार पर 94 फीसदी के साथ स्थिर रही है। उम्मीद के मुताबिक NIMs ऊंचे बेस से नरम हुए हैं।

                            JULY 03, 2024 / 2:33 PM IST

                            Sensex today : एवेन्यू सुपरमार्ट पर सिटी की मंदी की राय, 3400 रुपए का दिया टारगेट

                            एवेन्यू सुपरमार्ट पर सिटी की मंदी की राय है। सिटी में इस स्टॉक पर बिकवाली की सलाह के साथ 3400 रुपए का टारगेट दिया है। उसका कहना है कि Q1GY25 के अपडेट में ग्रोथ बढ़ने के संकेत नहीं मिले हैं। मार्जिन रेंज पर नजर रखने की जरूरत है। कंपनी का प्रति स्टोर रेवेन्यू 3 फीसदी बढ़ा है। पांच साल की CAGR महज 5.3 फीसदी रही है। खराब प्रोडक्ट मिक्स से रेवेन्यू/sqft पर असर जारी है। कंपनी छोटे शहरों में नए स्टोर खोल रही है। Q1 में 6 स्टोर खोले हैं। नए स्टोर्स के रिस्क के चलते मौजूदा वैल्युएशन पर सतर्क रहने की सलाह है।

                              JULY 03, 2024 / 2:33 PM IST

                              Sensex today : MOIL पर फोकस, Q1 का कारोबारी अपडेट अच्छा

                              MOIL का Q1 का कारोबारी अपडेट अच्छा है। अप्रैल-जून में बिक्री सालाना आधार पर 14.5 फीसदी बढ़ी है। प्रोडक्शन सालाना आधार पर 7.8 फीसदी बढ़कर 4.7 लाख टन रहा है। कंपनी का एक्सप्लोरेशन पर फोकस कायम है। कोर ड्रिलिंग 49 फीसदी बढ़कर 30,028 मीटर पर रही है।

                                JULY 03, 2024 / 2:24 PM IST

                                Sensex today : हिंदुस्तान जिंक के पहली तिमाही के कारोबारी अपडेट कमजोर

                                हिंदुस्तान जिंक के पहली तिमाही के कारोबारी अपडेट कमजोर रहे हैं। माइंड मेटल प्रोडक्शन तिमाही आधार पर 12 फीसदी घटकर 263 kt पर रहे हैं। हालांकि सालाना आधरा पर इसमें 2 फीसदी की बढ़त हुई है। रिफाइंड जिंक प्रोडक्शन तिमाही आधार पर 4 फीसदी घटकर 211 kt पर रहा है। वहीं सालाना आधार पर इसमें 1 फीसदी की बढ़त हुई है। रिफाइंड लीड प्रोडक्शन तिमाही आधार पर 3 फीसदी घटकर 51 kt रहा है। इसमें सालाना आधार पर 2 फीसदी की बढ़त हुई है। चांदी का प्रोडक्शन 179 टन से 7 फीसदी घटकर 167 टन पर रहा है।

                                  JULY 03, 2024 / 2:17 PM IST

                                  Sensex today : ABFRL में आज अच्छा प्राइस एक्शन देखने को मिला

                                  ABFRL में आज अच्छा प्राइस एक्शन देखने को मिला है। 4 हफ्ते की रेंज से ब्रेक आउट की कोशिश हुई है। करीब दो साल का चैनल पार होने के कगार पर है। कल दोगुने से ज्यादा का डिलिवरी वॉल्यूम देखने को मिला था। OI एक महीने के शिखर पर है। वायदा में दो दिनों से लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला है। आगे स्टॉक में तेजी कायम रहने की उम्मीद है।

                                    JULY 03, 2024 / 2:08 PM IST

                                    Sensex today -कोफोर्ज में तेजी का मूड कायम

                                    कोफोर्ज के शेयरों में अच्छा मोमेंटम है। लगातार 4 दिनों से तेजी का मूड बना हुआ है। एक ही कैंडल में 100 और 200 DMA पार कर गया है। करीब 3 महीने की रेंज से ब्रेकआउट की कोशिश हो रही है। कल दोगुने से ज्यादा का डिलिवरी वॉल्यूम रहा। भाव, PCR और वॉल्यूम एक महीने के ऊपरी स्तर पर हैं। वायदा में दो दिनों से शॉर्ट कवरिंग दिखी है।

                                      JULY 03, 2024 / 1:47 PM IST

                                      Stock Market Live Updates- L&T के प्रेसिडेंट ने कहा सऊदी अरामको के साथ काम करना पसंद है

                                      L&T को सऊदी अरामको से 35,000 करोड़ रुपए के कई ऑर्डर मिले हैं। इस पर सीएनबीसी-आवाज़ के साथ L&T के प्रेसिडेंट एनर्जी, सुब्रमण्यम सरमा (Subramanian Sarma) ने बातचीत करते हुए कहा कि लॉजिस्टिक में थोड़ी चिंता है। कोविड के बाद सप्लाई चेन में सुधार हुआ है। आगे और बड़े ऑर्डर मिलने की उम्मीद है। कंपनी को मिले एनर्जी ऑर्डर में 80 फीसदी हिस्सा हाइड्रो कार्बन का है।

                                      सुब्रमण्यम सरमा ने बताया कि ऑफशोर का कॉन्ट्रैक्ट 24 से 48 महीने का होता है। सऊदी अरामको को L&T के साथ काम करना पसंद है। कंपनी ने 4-5 साल में अपनी अच्छी पोजिशन बनाई है। सऊदी अरामको से हमें बड़ा ऑर्डर मिला है। हमें पहले से मौजूद ऑर्डर मिला है। उन्होंने कहा कि कैंसिल प्रोजेक्ट पर 5-6 महीने में फैसला संभव है। कैंसिल हुआ ऑर्डर 20,000 करोड़ रुपए का था।

                                        JULY 03, 2024 / 1:40 PM IST
                                        Stock Market Live Updates- ABB INDIA और M&M ने किया करार
                                        एबीबी इंडिया (ABB INDIA) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने करार किया है। M&M ने अपने नए EV पेंट प्लांट के लिए कंपनी की PixelPaint Technology को चुना है।
                                          JULY 03, 2024 / 1:32 PM IST

                                          Stock Market Live Updates- कंपोजिट PMI 60.5 से बढ़कर 60.9 पर आई

                                          जून मं कंपोजिट पीएमआई में भी वृद्धि नजर आई है। जून में कंपोजिट PMI 60.5 से बढ़कर 60.9 पर आ गई है। बता दें कि कम्पोजिट पीएमआई, सर्विसेज PMI और मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई का योग होती है।

                                            JULY 03, 2024 / 1:25 PM IST

                                            Stock Market Live Updates- ACME Solar लायेगी 3,000 करोड़ रुपये का IPO


                                            रिन्यूएबल एनर्जी प्रोड्यूसर ACME सोलर होल्डिंग्स 3,000 करोड़ रुपये का IPO लाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर सेबी को आवेदन कर दिया गया है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि IPO के तहत नए शेयर जारी करके 2,000 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे। वहीं प्रमोटर एंटिटी ACME क्लीनटेक सॉल्यूशंस की ओर से ऑफर फॉर सेल के तहत 1,000 करोड़ रुपये के शेयर बिक्री के लिए रखे जा सकते हैं।

                                              JULY 03, 2024 / 1:14 PM IST

                                              Stock Market Live Updates- जून में Services PMI में दिखी बढ़त

                                              JUNE Services PMI: 3 जुलाई को जारी एक प्राइवेट सर्वे के मुताबिक नए ऑर्डरों में बढ़त और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में होने वाली बिक्री में आई तेजी के कारण भारत के सर्विस सेक्टर की गतिविधि जून में 60.5 के स्तर पर पहुंच गई, जो पिछले महीने के पांच महीने के निचले स्तर 60.2 से ज्यादा है। गौरतलब है कि एचएसबीसी इंडिया सर्विसेज बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स 2024 की शुरुआत से 60 अंक से ऊपर बना हुआ है।

                                                JULY 03, 2024 / 1:10 PM IST

                                                Stock Market Live Updates- दोपहर 1 बजे के आस-पास बाजार का हाल

                                                आज दोपहर 1 बजे के आस-पास सेंसेक्स 516.57 अंक या 0.65 प्रतिशत ऊपर 79,958.02 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 158.80 अंक या 0.66 प्रतिशत ऊपर 24,282.60 पर नजर आया। इस दौरान लगभग 2197 शेयर बढ़े। जबकि 1196 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं 71 शेयर ऐसे रहे जिनमें कोई बदलाव देखने को नहीं मिला।

                                                  JULY 03, 2024 / 1:01 PM IST

                                                  Stock Market Live Updates- Vraj Iron and Steel के आईपीओ को बढ़िया एंट्री


                                                  सरिया बनाने वाली क्रिस्टल व्रज आयरन एंड स्टील (Vraj Iron and Steel) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 126 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 207 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी 240.00 रुपये और NSE पर 240.00 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 15.94 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Vraj Iron and Steel Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। उछलकर BSE पर यह 251.95 रुपये (Vraj Iron and Steel Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 21.71फीसदी मुनाफे में हैं।

                                                    JULY 03, 2024 / 12:50 PM IST

                                                    Stock Market Live Updates- एमएंडएम फाइनेंशियल सर्विसेज का डिस्बर्समेंट जून में 3% बढ़ा


                                                    जून 2024 में कंपनी ने अनुमान लगाया कि कुल डिस्बर्समेंट लगभग 4,370 करोड़ रुपये होगा। इसमें सालाना आधार पर 3% की वृद्धि हो सकती है। Q1FY25 में लगभग 12,730 करोड़ रुपये का संवितरण सालाना आधार पर 5% की वृद्धि हुई। जून 2024 में कलेक्शन एफिसिएंसी 95% थी, जबकि जून 2023 में यह 96% थी।

                                                      JULY 03, 2024 / 12:36 PM IST

                                                      Stock Market Live Updates- निफ्टी पर रणनीति

                                                      सीएनबीसी-आवाज़ के अनुज सिंघल का कहना है कि निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 24,236-24,250 (कल का हाई, वीकली ऑप्शन जोन) पर है। वहीं, बड़ा रजिस्टेंस: 24,400-24,500 (मंथली ऑप्शन जोन) पर है। इसके लिए पहला सपोर्ट 24,124 (कल का बंद भाव) पर और बड़ा सपोर्ट 24,056 (कल का निचला स्तर) पर है। लॉन्ग सौदों का SL बढ़ाकर 24,056 पर लाएं। खरीदारी का जोन 24,150-24,200 है। पोजीशन जोड़ने का जोन 24,100-24,150 और SL जोन 24,056 है। 24,276 के फेल होने पर बेचें SL 24325 पर रखें।

                                                        JULY 03, 2024 / 12:23 PM IST

                                                        Stock Market Live Updates- ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने उर्जित पटेल, सुनील सिद्धार्थ लालभाई को बनाया डायरेक्टर

                                                        ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के निदेशक मंडल ने 2 जुलाई, 2024 को हुई अपनी बैठक में लगातार 5 वर्षों की अवधि के लिए कंपनी के अतिरिक्त गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक के रूप में डॉ. उर्जित पटेल और श्री सुनील सिद्धार्थ लालभाई की नियुक्ति को मंजूरी दे दी। इनकी नियुक्ति 2 जुलाई, 2024 से 1 जुलाई, 2029 तक (दोनों दिन सम्मिलित) तक की अवधि के लिए होगी। हालांकि ये मंजूरी सोमवार, 12 अगस्त, 2024 को होने वाली कंपनी की आगामी वार्षिक आम बैठक में सदस्यों के अनुमोदन के अधीन होगी।

                                                          JULY 03, 2024 / 12:14 PM IST

                                                          Stock Market Live Updates- JSW Infra ने V.O. Chidambaranar Port Authority के साथ किया करार

                                                          जेएसडब्ल्यू इंफ्रा की सहायक कंपनी ने वी.ओ. चिदंबरनार बंदरगाह प्राधिकरण के साथ करार किया है। जेएसडब्ल्यू इंफ्रा की सहायक कंपनी जेएसडब्ल्यू तूतीकोरिन मल्टीपर्पज टर्मिनल ने 02 जुलाई, 2024 को वी.ओ. के साथ एक रियायत समझौता किया है। चिदंबरनार बंदरगाह प्राधिकरण, तमिलनाडु, वी.ओ. चिदंबरनार बंदरगाह पर ड्राई बल्क कार्गो को संभालने के लिए उत्तरी कार्गो बर्थ-III (एनसीबी-III) के मशीनीकरण के विकास, डिजाइन, निर्माण, वित्त, संचालन और हस्तांतरण (DBFOT) आधार पर करार किया है।

                                                            JULY 03, 2024 / 12:06 PM IST

                                                            Stock Market Live Updates- दोपहर 12 बजे के आस-पास बाजार का हाल

                                                            आज दोपहर 12 बजे के आस-पास सेंसेक्स 426.98 अंक या 0.54 प्रतिशत ऊपर 79,868.43 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 137.60 अंक या 0.57 प्रतिशत ऊपर 24,261.40 पर नजर आया। इस दौरान लगभग 2193 शेयर बढ़े। जबकि 1163 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं 77 शेयर ऐसे रहे जिनमें कोई बदलाव देखने को नहीं मिला।

                                                              JULY 03, 2024 / 11:57 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates- निफ्टी और निफ्टी बैंक की तेजी में HDFC Bank का योगदान

                                                              निफ्टी और निफ्टी बैंक में आज जोरदार तेजी देखने को मिली। निफ्टी बैंक की तेजी में HDFC Bank का 614 अंक योगदान देखने को मिला। निफ्टी की तेजी में HDFC Bank का 88 अंक योगदान रहा।

                                                                JULY 03, 2024 / 11:43 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates- FORCE MOTORS की बिक्री घटी


                                                                सालाना आधार पर जून में कुल बिक्री 2,628 यूनिट से घटकर 2,553 यूनिट रही। जून में घरेलू बिक्री 2,188 यूनिट से बढ़कर 2,465 यूनिट रही। जून में एक्सपोर्ट 440 यूनिट से घटकर 88 यूनिट रहा

                                                                  JULY 03, 2024 / 11:30 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates- MOIL Q1 की बिक्री 14.5% बढ़ी


                                                                  मैंगनीज अयस्क खनन कंपनी ने जून FY25 तिमाही के लिए सालाना आधार पर 14.5% की बिक्री वृद्धि दर्ज की है। इस प्रदर्शन को Q1FY25 में 4.70 लाख टन के रिकॉर्ड तिमाही उत्पादन द्वारा सहारा मिला था। इसमें सालाना 7.8% की वृद्धि हुई है।

                                                                    JULY 03, 2024 / 11:18 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates- D-Mart का स्टैंडअलोन रेवेन्यू बढ़ा

                                                                    सालाना आधार पर Q1 में स्टैंडअलोन रेवेन्यू 11,584 करोड़ रुपये से बढ़कर 13,712 करोड़ रुपये रहा। Q1 में स्टैंडअलोन आय में 18% से ज्यादा की ग्रोथ रही। Q1 में 30 जून 2024 तक कुल स्टोर की संख्या 371 हो गई

                                                                      JULY 03, 2024 / 11:10 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates- MOSCHIP TECH किया करार

                                                                      C-DAC ने कंपनी और सोशियो नेक्स्ट के साथ करार किया। हाई परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग प्रोसेसर AUM के विकास के लिए करार किया है

                                                                        JULY 03, 2024 / 11:03 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates- सुबह 11 बजे के आस-पास बाजार का हाल

                                                                        आज सुबह 11 बजे के आस-पास सेंसेक्स 534.16 अंक या 0.67 प्रतिशत ऊपर 79,975.61 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 156.00 अंक या 0.65 प्रतिशत ऊपर 24,279.80 पर नजर आया।

                                                                          JULY 03, 2024 / 10:57 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates- F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक

                                                                          एफएंडओ बैन में नए शामिल स्टॉक की संख्या शून्य है। एफएंडओ बैन में बरकरार स्टॉक के नाम इंडिया सीमेंट्स, इंडस टावर्स हैं। जबकि एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक की संख्या शून्य है। बता दें कि F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।

                                                                            JULY 03, 2024 / 10:42 AM IST

                                                                            Stock Market Live Updates-पुट ऑप्शन डेटा का सेट अप

                                                                            24,000 की स्ट्राइक पर 77.40 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।

                                                                              JULY 03, 2024 / 10:34 AM IST

                                                                              Stock Market Live Updates- कॉल ऑप्शन डेटा का सेट अप

                                                                              वीकली बेसिस पर 25,000 की स्ट्राइक पर 1.18 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

                                                                                JULY 03, 2024 / 10:14 AM IST

                                                                                Stock Market Live Updates- SUNDARAM CLAYTON जुटायेगा फंड

                                                                                सुंदरम क्लेटॉन (SUNDARAM CLAYTON) फंड जुटाने की तैयारी कर रहा है। आज कंपनी का बोर्ड सिक्योरिटी जारी कर फंड जुटाने के प्रस्ताव पर चर्चा करेगा

                                                                                  JULY 03, 2024 / 10:06 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Updates- सुबह 10 बजे के आस-पास बाजार का हाल

                                                                                  आज सुबह 10 बजे के आस-पास सेंसेक्स 507.23 अंक या 0.64 प्रतिशत ऊपर 79,948.68 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 151.00 अंक या 0.63 प्रतिशत ऊपर 24,274.80 पर नजर आया। इस दौरान लगभग 2044 शेयर बढ़े। जबकि 1085 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं 95 शेयर ऐसे रहे जिनमें कोई बदलाव देखने को नहीं मिला।

                                                                                    JULY 03, 2024 / 10:00 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Updates- SUNDARAM CLAYTON जुटायेगा फंड

                                                                                    सुंदरम क्लेटॉन (SUNDARAM CLAYTON) फंड जुटाने की तैयारी कर रहा है। आज कंपनी का बोर्ड सिक्योरिटी जारी कर फंड जुटाने के प्रस्ताव पर चर्चा करेगा

                                                                                      JULY 03, 2024 / 9:49 AM IST

                                                                                      Stock Market Live Updates- ZOMATO ने NBFC की अर्जी वापस ली


                                                                                      जोमैटो फाइनेंशियल ने NBFC की अर्जी वापस ली। लेंडिंग और क्रेडिट कारोबार में एंट्री का इरादा टाला। NBFC के लिए अर्जी रद्द करने का कारोबार पर असर नहीं होगा ऐसा कंपनी का कहना है

                                                                                        JULY 03, 2024 / 9:40 AM IST

                                                                                        Stock Market Live Updates- बैंक निफ्टी के लिए की सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल

                                                                                        पिवट पॉइंट्स पर आधारित रेजिस्टेंस बैंक निफ्टी के लिए 52,649, 52,845, और 53,163 पर दिख रहा है। जबकि पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट 52,013-51,817 और 51,499 पर नजर आ रहा है। फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रेजिस्टेंस बैंक निफ्टी के लिए 53,227-54,257 पर दिख रहा है। जबकि फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट 51,503-50,473 पर नजर आ रहा है।

                                                                                          JULY 03, 2024 / 9:31 AM IST

                                                                                          Stock Market Live Updates- Nifty के लिए की सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल

                                                                                          पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट निफ्टी के लिए 24,070-24,028 और 23,959 पर नजर आ रहा है। पिवट प्वांइट पर आधारित रेजिस्टेंस 24,208-24,250 और 24,319 पर दिख रहा है।

                                                                                            JULY 03, 2024 / 9:21 AM IST

                                                                                            Stock Market Live Updates-बाजार रिकॉर्ड हाई पर खुला, निफ्टी में न्यू हाई का जश्न

                                                                                            आज 3 जुलाई को बाजार नई ऊंचाई पर खुला है। निफ्टी ने हाई हिट किया है। बैंक निफ्टी में अच्छी तेजी देखने को मिली। बैंक निफ्टी को एचडीएफसी से जोरदार सहारा मिला। एचडीएफसी भी आज नये हाई लेवल्स पर खुलता दिखा। मिडकैप इंडेक्स और निफ्टी आईटी में तेजी नजर आई। बाजार की शुरुआत में 1588 शेयरों में बढ़त जबकि 195 शेयरों में गिरावट देखने को मिली

                                                                                              JULY 03, 2024 / 9:13 AM IST

                                                                                              Stock Market Live Updates- निफ्टी में अगला अपसाइड रेजिस्टेंस 24400 के आसपास - एचडीएफसी सिक्योरिटीज


                                                                                              एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि सोमवार को निचले स्तरों से ऊपर की ओर उछाल दिखाने के बाद, निफ्टी मंगलवार को इंट्रा डे में नया हाई लगाता दिखा। लेकिन ये तेजी कायम नहीं रही। कारोबार के अंत में निफ्टी 18 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। डेली चार्ट पर नई ऊंचाई पर एक छोटी निगेटिव मोमबत्ती बनी है। ये बाजार में सुस्त चाल का संकेत है। यह पैटर्न नई ऊंचाई पर बाजार में थकान का भी संकेत देता है। हालांकि निफ्टी का ओवरऑल ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है।

                                                                                              शेट्टी ने कहा कि हायर टॉप और बॉटम जैसे तेजी वाले पैटर्न को देखते हुए यहां से आने वाला कोई भी कंसोलीडेशन या मामूली गिरावट खरीदारी का मौका हो सकता है। लॉन्ग टर्म चार्ट के मुताबिक निफ्टी में मजबूती कायम है और कंसोलीडेशन के पूरे होने के तुरंत बाद फिर से तेजी शुरू होने की उम्मीद की जा सकती है। निफ्टी के लिए 23980 पर तत्काल सपोर्ट है। वहीं, इसके लिए अगला अपसाइड रेजिस्टेंस 24400 के आसपास दिख रहा है।

                                                                                                JULY 03, 2024 / 9:10 AM IST

                                                                                                Stock Market Live Updates- रुपया सपाट खुला

                                                                                                भारतीय रुपये की आज सपाट ओपनिंग देखने को मिली। मंगलवार के 83.50 के मुकाबले बुधवार को भारतीय रुपया 83.52 प्रति डॉलर पर सपाट खुला।

                                                                                                  JULY 03, 2024 / 9:05 AM IST

                                                                                                  Stock Market Live Updates- आज 3 जुलाई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

                                                                                                  प्रोग्रेसिव शेयर्स के आदित्य गग्गर का कहना है कि बाजार ने कल के कारोबारी सत्र की शुरुआत 24,230 के एक और रिकॉर्ड हाई पर की, लेकिन मिड और स्मॉलकैप सेगमेंट में गिरावट के कारण इंडेक्स दिन भर सीमित दायरे में ही धूमता रहा। निफ्टी 18.10 अंकों की गिरावट के साथ 24,123.85 पर बंद हुआ है। आईटी सेक्टर सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली है। उसके बाद मीडिया सेक्टर में सबसे अच्छी तेजा रही। दूसरी तरफ पीएसयू बैंक और एफएमसीजी सबसे ज्यादा गिरे । मिडकैप और स्मॉलकैप में 0.78 फीसदी और 0.45 फीसदी की गिरावट आई। इन्होंने आज फ्रंटलाइन इंडेक्स से कमजोर प्रदर्शन किया।

                                                                                                  आदित्य का कहना है कि बाजार में कुछ भी नहीं बदला है। मजबूत अपट्रेंड बरकरार है। ऐसे में गिरावट पर खरीदारी एक आदर्श रणनीति होगी। 24,000 के मनोवैज्ञानिक लेवल पर निफ्टी के लिए सपोर्ट है। जबकि 24,230 के स्तर पर तत्काल रजिस्टेंस नजर आ रहा है।

                                                                                                    JULY 03, 2024 / 9:00 AM IST

                                                                                                    Stock Market Live Updates- आज के बाजार का Trade setup

                                                                                                    मंगलवार 2 जुलाई को एक नया हाई लगाने के बाद बाजार सीमित दायरे में आ गया और नकारात्मक रुझान के साथ सपाट बंद हुआ। निफ्टी 50 इंडेक्स कल पहली बार 24,200 से ऊपर जाता दिखा था। कारोबारी सत्र के अंत में ये 18 अंक गिरकर 24,124 के स्तर पर बंद हुआ। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब तक निफ्टी क्लोजिंग बेसिस पर 24,200 से नीचे बना रहता है तब तक इसमें कंसोलीडेशन होने की संभावना है। निफ्टी के लिए 24,000 पर तत्काल सपोर्ट है। अगर यह 24,200 से ऊपर बंद होता है और टिका रहता है तो फिर 24,500 पर नजर रखनी चाहिए। यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

                                                                                                      JULY 03, 2024 / 8:55 AM IST

                                                                                                      Stock Market Live Updates- 33 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

                                                                                                      ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 33 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला।

                                                                                                        JULY 03, 2024 / 8:52 AM IST

                                                                                                        Stock Market Live Updates-28 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

                                                                                                        ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 28 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली।

                                                                                                          JULY 03, 2024 / 8:48 AM IST

                                                                                                          Stock Market Live Updates- कल कैसा रहा बाजार का हाल

                                                                                                          उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स-निफ्टी की कल सपाट क्लोजिंग हुई है। कल 2 जुलाई के कारोबारी सत्र में ऑटो और बैंक शेयरों में दबाव देखने को मिला है। वहीं, आईटी शेयरों में तेजी देखने को मिली है। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 34.74 अंक या 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 79,441.45 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 18.20 अंक या 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 24,123.80 पर बंद हुआ। कल लगभग 1740 शेयरों में तेजी आई है। 1686 शेयरों में गिरावट आई और 72 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

                                                                                                          एलएंडटी, विप्रो, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और टीसीएस कल निफ्टी के टॉप गेनर रहे हैं। जबकि श्रीराम फाइनेंस, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा मोटर्स और इंडसइंड बैंक आज निफ्टी के टॉप लूजर्स रहे हैं। सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो कैपिटल गुड्स, आईटी, रियल्टी तथा तेल एवं गैस में 0.3-1 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। जबकि बैंक, ऑटो, एफएमसीजी और पावर में 0.3-0.9 फीसदी की गिरावट आई है। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ है।

                                                                                                            JULY 03, 2024 / 8:42 AM IST

                                                                                                            Stock Market Live Updates-क्या बोले जेरोम पॉवेल

                                                                                                            इस बीच यूएस फेड प्रेसीडेंट जेरोम पॉवेल ने कहा कि हमारी कोशिशों का असर दिख रहा है। महंगाई दर में गिरावट देखने को मिल रही है। हम महंगाई दर को 2 फीसदी पर लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। दरों में कटौती के लिए महंगाई का और कम होना जरूरी है। जल्दबाजी सारी मेहनत पर पानी फेर सकती है।

                                                                                                              JULY 03, 2024 / 8:36 AM IST

                                                                                                              Stock Market Live Updates- S&P500 इंडेक्स पहली बार 5500 के पार बंद

                                                                                                              कल अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद हुए थे। S&P500 इंडेक्स पहली बार 5500 के पार बंद हुआ था। वहीं, नैस्डेक-100 इंडेक्स 20000 के स्तर तक पहुंचा था। फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल के बयान से बाजार को सपोर्ट मिला है। चढ़ने वाले टेक शेयरों में टेस्ला 10 फीसदी, एप्पल 2 फीसदी माइक्रोसॉफ्ट 1 फीसदी, अमेजन 1 फीसदी, अल्फाबेट 1 फीसदी और मेटा में 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

                                                                                                                JULY 03, 2024 / 8:32 AM IST

                                                                                                                Stock Market Live Updates- IEX पर फोकस, कुल इलेक्ट्रिक वॉल्यूम 24.7% बढ़ा


                                                                                                                कुल इलेक्ट्रिक वॉल्यूम 24.7% बढ़कर 10,185 MU रहा। ग्रीन मार्केट वॉल्यूम 272 MU से बढ़कर 744 MU रहा। DAM वॉल्यूम 18.2% बढ़कर 4,849 MU रहा। RTM वॉल्यूम 20.1% बढ़कर 3,213 MU रहा

                                                                                                                  JULY 03, 2024 / 8:26 AM IST

                                                                                                                  Stock Market Live Updates- CONCOR पर रहेगा फोकस

                                                                                                                  आज बाजार में कंटेनर कॉर्पोरेशन के स्टॉक पर फोकस रहेगा। भारतीय रेल जून 2024 में माल लदान 10% बढ़कर 135.46 MT रहा। जून में रेलवे की माल लदान से कमाई 11% बढ़कर 14798 करोड़ हो गई

                                                                                                                    JULY 03, 2024 / 8:19 AM IST

                                                                                                                    Stock Market Live Updates- यूपी के हाथरस में सत्संग में भगदड़ से 116 से ज्यादा लोगों की मौत

                                                                                                                    कल यूपी के हाथरस में सत्संग में लोगों की भीड़ जुटी है। इस सत्संग में मची भगदड़ से 116 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। इस भगदड़ में 150 से ज्यादा लोग घायल भी हो गये। आज CM योगी हाथरस जाएंगे

                                                                                                                      JULY 03, 2024 / 8:14 AM IST

                                                                                                                      Stock Market Live Updates- धन्यवाद प्रस्ताव पर आज राज्यसभा में जवाब देंगे PM मोदी


                                                                                                                      धन्यवाद प्रस्ताव पर आज राज्यसभा में PM नरेंद्र मोदी जवाब देंगे। प्रधानमंत्री का संबोधन करीब दोपहर 12 बजे होगा। कल लोकसभा में विपक्ष पर प्रधानमंत्री जमकर बरसे थे

                                                                                                                        JULY 03, 2024 / 8:07 AM IST

                                                                                                                        Stock Market Live Updates- आज एक साथ खुलेंगे 2 IPO


                                                                                                                        आज एक साथ 2 IPO खुलेंगे। पब्लिक ऑफर से Emcure Pharmaceuticals करीब 1950 करोड़ रुपए जुटाएगी। उधर Bansal Wire Industries का इश्यू भी आज ही खुलेगा। इसके जरिये कंपनी 745 करोड़ रुपये जुटाएगी

                                                                                                                          JULY 03, 2024 / 7:59 AM IST

                                                                                                                          Stock Market Live Updates- जून तिमाही के लिए M&M फाइनेंशियल ने पेश किए सुस्त अपडेट


                                                                                                                          जून तिमाही के लिए M&M फाइनेंशियल ने सुस्त अपडेट पेश किये हैं। कुल Disbursement में 3 परसेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली। इसकी कलेक्शन क्षमता भी 96% से घटकर 95% हुई।

                                                                                                                            JULY 03, 2024 / 7:49 AM IST

                                                                                                                            Stock Market Live Updates- 3 जुलाई का मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                                                            गुड मॉर्निंग, मनीकंट्रोल हिंदी के मार्केट लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। देश और दुनिया के बाजारों की खबरें इस ब्लॉग के जरिये हम प्रस्तुत करेंगे। बाजार के बारे में खबरों को जानने के लिए इस ब्लॉग के जरिये हमारे साथ बने रहें।