Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JULY 30, 2024 / 3:45 PM IST

Closing Bell - फिन निफ्टी एक्सपायरी पर बाजार में उतार-चढ़ाव, सेसेक्स, निफ्टी ऊपरी स्तर से फिसलकर बंद

Closing Bell - फाइनेंस निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार में वौलेटिलिटी रही। सेंसेक्स 100 प्वाइंट चढ़कर 81,455 पर बंद हुआ। निफ्टी 25000 के लेवल के काफी करीब तक पहुंच गया लेकिन वहां से फिसलकर अंत में निफ्टी 21 प्वाइंट चढ़कर 24,857 पर बंद होने में कामयाब रहा। बैंक निफ्टी 93 प्वाइंट चढ़कर 51,499 पर बंद हुआ। मिडकैप 261 प्वाइंट चढ़कर 58,623 पर बंद हुआ

Closing Bell - आज मंगलवार 30 जुलाई को उतार-चढ़ाव भरे सत्र में भारतीय बेंचमार्क सूचकांक मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। बाजार में आज ऑटो, एनर्जी शेयरों में बढ़त देखने को मिली। जबकि एफएमसीजी शेयरों में गिरावट नजर आई। निफ्टी के टॉप गेनर्स स्टॉक्स में बीपीसीएल, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड कॉर्प और एशियन पेंट्स के शेयर शामिल रहे। जबकि टॉप लूजर्स स्टॉक्स में सिप्ला, एलटीआईमाइंडट्री, एसबीआई लाइफ इंश्यो

HPCL के पहली तिमाही में बेहद कमजोर नतीजे आये हैं। कंपनी का मुनाफा 87% घटकर 356 करोड़ हो गया
HPCL के पहली तिमाही में बेहद कमजोर नतीजे आये हैं। कंपनी का मुनाफा 87% घटकर 356 करोड़ हो गया
JULY 30, 2024 / 3:37 PM IST

RUPEE AT CLOSE - रुपया बिना बदलाव के 83.73/$ पर बंद

भारतीय रुपया आज बिना बदलाव के बंद हुआ। रुपया बिना बदलाव के 83.73/$ के स्तर पर बंद हुआ

    JULY 30, 2024 / 3:35 PM IST

    Closing Bell - सेसेक्स, निफ्टी ऊपरी स्तर से फिसलकर बंद

    फिन निफ्टी एक्सपायरी पर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सेसेक्स, निफ्टी ऊपरी स्तर से फिसलकर बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। एनर्जी, PSE, ऑटो इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। हालांकि FMCG, फार्मा, IT शेयरों पर दबाव नजर आया। सेंसेक्स 100 प्वाइंट चढ़कर 81,455 पर बंद हुआ। निफ्टी 2 प्वाइंट चढ़कर 24,838 पर बंद हुआ।

      JULY 30, 2024 / 3:31 PM IST

      Sensex today : NTPC में एक्शन, जेफरीज ने दी Buy कॉल, टारगेट बढ़ाकर 485 रुपए प्रति शेयर किया

      एनटीपीसी भी जोरदार एक्शन में है। एनएसई पर ये शेयर 15.35 रुपए यानी 3.90 फीसदी की तेजी के साथ 410 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। ब्रोकरेज भी NTPC पर बुलिश दिख रहे हैं। जेफरीज ने इस स्टॉक पर Buy कॉल देते हुए इसका टारगेट बढ़ाकर 485 रुपए प्रति शेयर कर दिया है। जिसके चलते आज ये शेयर जोश में दिख रहा है।

        JULY 30, 2024 / 3:28 PM IST

        Stock Market Live Updates - CARBORUNDUM का Q1 मुनाफा घटा

        कार्बोरंडम (CARBORUNDUM) का पहली तिमाही में मुनाफा घट गया। पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 113.2 करोड़ रुपये से घटकर 112.9 करोड़ रुपये रहा। आय 1,203.2 करोड़ रुपये से घटकर 1,197.5 करोड़ रुपये रही। EBITDA 169.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 193.5 करोड़ रुपये रहा। EBITDA मार्जिन 14.1% से बढ़कर 16.2% रही

          JULY 30, 2024 / 3:25 PM IST

          Stock Market Live Updates - FORCE MOTORS का Q1 मुनाफा हुआ दोगुना

          फोर्स मोटर्स (FORCE MOTORS) का पहली तिमाही में मुनाफा बढ़कर दोगुना के करीब हो गया। कंपनी का मुनाफा 69 करोड़ रुपये से बढ़कर 116 करोड़ रुपये रहा। पहली तिमाही में आय 1,487.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,885 करोड़ रुपये रही। EBITDA 180.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 249.3 करोड़ रुपये रहा। EBITDA मार्जिन 12.1% से बढ़कर 13.2% रही

            JULY 30, 2024 / 3:22 PM IST

            Stock Market Live Updates - VARDHMAN TEXTILE का Q1 मुनाफा बढ़कर 238.5 करोड़

            वर्धमान टेक्सटाइल (VARDHMAN TEXTILE) का मुनाफा बढ़ गया। सालाना आधार पर कंपनी का पहली तिमाही में मुनाफा 136.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 238.5 करोड़ रुपये रहा। आय 2,318.3 करोड़ रुपये से घटकर 2,308.6 करोड़ रुपये रही। EBITDA 214.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 346.2 करोड़ रुपये रहा। EBITDA मार्जिन 9.3% से बढ़कर 15% रही

              JULY 30, 2024 / 3:19 PM IST

              Stock Market Live Updates - EXIDE का Q1 मुनाफा बढ़कर 280 करोड़ रुपये

              एक्साइड (EXIDE) का मुनाफा सालाना आधार पर 242 करोड़ रुपये से बढ़कर 280 करोड़ रुपये रहा। आय 4073 करोड़ रुपये से बढ़कर 4313 करोड़ रुपये रही। कंपनी का EBITDA 432 करोड़ रुपये से बढ़कर 495 करोड़ रुपये रहा। EBITDA मार्जिन 10.6% से बढ़कर 11.5% रहा

                JULY 30, 2024 / 3:15 PM IST

                Stock Market Live Updates - STERLITE TECHNOLOGIES कंपनी Q1 में मुनाफे से घाटे में आई

                स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज (STERLITE TECHNOLOGIES) पहली तिमाही में मुनाफे से घाटे में आ गई। सालाना आधार पर 54 करोड़ रुपये मुनाफे के मुकाबले 48 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। कंपनी की आय 1,522 करोड़ रुपये से घटकर 1,218 करोड़ रुपये रही। EBITDA 214 करोड़ रुपये से घटकर 84 करोड़ रुपये रहा। EBITDA मार्जिन 14.1% से घटकर 6.9% रही

                  JULY 30, 2024 / 3:06 PM IST

                  Stock Market Live Updates - JEFFERIES ने BEL पर दिया बुलिश नजरिया

                  जेफरीज ने बीईएल पर खरीदारी की राय दी है। इसके शेयर का लक्ष्य बढ़ाकर 370 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q1 में EBITDA उम्मीद से 33% अधिक था। मार्जिन और रेवन्यू दोनों उम्मीद से ज्यादा रहा। कंपनी घरेलू रक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स में मार्केट लीडर है। सेना, नौसेना और वायु सेना में खर्च बढ़ने से कंपनी को लाभ होगा। ऑर्डर फ्लो आउटलुक पर मैनेजमेंट उत्साहित नजर आ रहा है। हालांकि नॉन-डिफेंस प्रगति मंद बनी हुई है। FY24-FY27 में ऑर्डर बुक और पाइपलाइन के आधार पर रेवन्यू में डबल डिजिट ग्रोथ नजर आ सकती है।

                    JULY 30, 2024 / 2:47 PM IST

                    HPCL पर ब्रोकरेज हाउस की राय

                    HPCL पर ब्रोकरेज हाउस CITI ने BUY कॉल देते हुए 420 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। वहीं, जेफरीज ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग देते हुए 315 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य तय किया है।

                      JULY 30, 2024 / 2:30 PM IST

                      Sensex today : ACC पर जेफरीज की राय

                      जेफरीज ने ACC पर BUY कॉल देते हुए 3045 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। पहली तिमाही में आय में बढ़त के चलते EBITDA उम्मीद के मुताबिक ही रहा है। पहली तिमाही में वॉल्यूम में सालाना आधार पर 9 फीसदी की बढ़त हुई है। 2-2.5 फीसदी तिमाही गिरावट के अनुमान के मुकाबले तिमाही आधार पर रियलाइजेशन 3 फीसदी कम रही है। PAT 380 करोड़ के अनुमान के मुकाबले 360 करोड़ पर रहा है। उच्च मूल्यह्रास के कारण सालाना आधार पर इसमें 22 फीसदी की गिरावट आई है। नकदी स्तर में भी कमी आई है।

                        JULY 30, 2024 / 2:17 PM IST

                        Sensex today : ACC पर मॉर्गन स्टेनली की राय

                        ACC पर मॉर्गन स्टेनली ने 'Equal-Weight' कॉल देते हुए 2,930 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। पहली तिमाही में वॉल्यूम (सीमेंट + क्लिंकर) में सालाना आधार पर 9 फीसदी के बढ़ रही है। पहली तिमाही की वॉल्यूम सालाना आधार पर 4 फीसदी के अनुमान से बहुत ज्यादा रहे। रियलाइजेशन कमजोर रहा। इसमें तिमाही आधार पर 1.5 फीसदी की गिरावट के पूर्वानुमान की तुलना में 3.1 फीसदी तिमाही दर तिमाही गिरावट हुई है। ईंधन लागत ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है। बेहतर ईंधन लागत का फायदा मोटे तौर पर उच्च कच्चे माल और 'अन्य' लागतों के चलते ऑफसेट हो गया है।

                          JULY 30, 2024 / 1:59 PM IST

                          Stock Market Live Updates - APAR INDUSTRIES का Q1 मुनाफा बढ़ा

                          APAR INDUSTRIES का पहली तिमाही में मुनाफा बढ़ गया। सालाना आधार पर मुनाफा 197 करोड़ रुपये से बढ़कर 202 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की आय 3,767 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,010 करोड़ रुपये रही। EBITDA 346 करोड़ रुपये से बढ़कर 375 करोड़ रुपये रहा। EBITDA मार्जिन 9.2% से बढ़कर 9.3% रही

                            JULY 30, 2024 / 1:44 PM IST

                            Stock Market Live Updates - LLOYDS METALS का Q1 मुनाफा बढ़ा

                            लॉयड मेटल्स (LLOYDS METALS) का मुनाफा सालाना आधार पर 403 करोड़ रुपये से बढ़कर 557.4 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की आय 1,965.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,417.2 करोड़ रुपये रही। पहली तिमाही में EBITDA 535.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 718.6 करोड़ रुपये रहा। EBITDA मार्जिन 27% से बढ़कर 30% रही

                              JULY 30, 2024 / 1:31 PM IST

                              Stock Market Live Updates - GRANULES INDIA का Q1 मुनाफा अनुमान से ज्यादा रहा

                              ग्रैन्यूल्स इंडिया (GRANULES INDIA) का Q1 में मुनाफा अनुमान से ज्यादा रहा। पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर कंसोलिडेटेड मुनाफा 48 करोड़ रुपये से बढ़कर 135 करोड़ रुपये रहा। कंसोलिडेटेड आय 986 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,180 करोड़ रुपये रही। EBITDA 137 करोड़ रुपये से बढ़कर 259 करोड़ रुपये रहा। EBITDA मार्जिन 13.9% से बढ़कर 21.8% रही

                                JULY 30, 2024 / 1:16 PM IST

                                Stock Market Live Updates - NTPC के रिन्यूएबल एनर्जी में तेजी से री-रेटिंग संभव

                                एनटीपीसी पर ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इसके रिन्यूएबल एनर्जी में तेजी से री-रेटिंग संभव है। इसके साथ ही ग्रीन हाइड्रोजन पर पायलट प्रोजेक्ट्स से री-रेटिंग संभव है। ब्रोकरेज ने इसमें खरीदारी की राय दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 485 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q1 में मुनाफा अनुमान से 11% ज्यादा रहा। फिक्स्ड कॉस्ट अंडर रिकवरी 200 करोड़ रुपये रही। ऊंचे कोल, गैस प्लांट लोड फैक्टर का असर नहीं होगा। कंपनी ने Q1 में 90 MW पावर क्षमता जोड़ी। कंपनी का FY25-27 में 23 GW पावर क्षमता जोड़ने का लक्ष्य है।

                                  JULY 30, 2024 / 12:59 PM IST

                                  Stock Market Live Updates - बाजार दिन की ऊंचाई पर

                                  बाजार इस समय दिन के ऊंचाई पर कारोबार करता नजर आया। 25000 के अंक निफ्टी करीब 50 अंक पीछे कारोबार कर रहा है। निफ्टी के 50 में से 31 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में खरीदारी नजर आई। निफ्टी बैंक के 12 में से 10 शेयरों में तेजी देखने को मिली।

                                    JULY 30, 2024 / 12:47 PM IST

                                    Stock Market Live Updates - FIRSTSOURCE का Q1 मुनाफा बढ़ा

                                    फर्स्टसोर्स (FIRSTSOURCE) का Q1 मुनाफा बढ़ गया। तिमाही आधार पर कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 134 करोड़ रुपये से बढ़कर 135 करोड़ रुपये हो गया। कंसोलिडेटेड आय 1,670 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,791 करोड़ रुपये रही। कंपनी का EBITDA 246 करोड़ रुपये से बढ़कर 271 करोड़ रुपये रहा। EBITDA मार्जिन 14.7% से बढ़कर 15.1% रही

                                      JULY 30, 2024 / 12:33 PM IST

                                      Stock Market Live Updates - विस्तार योजना पर PCBL के शेयर 11% चढ़े

                                      कंपनी के संजीव गोयनका की रसायन और कार्बन ब्लैक व्यवसाय के विस्तार में तेजी लाने और अगले 30 महीनों में 2 लाख करोड़ रुपये के ग्रुप मार्केट कैपिटलाइजेशन का लक्ष्य रखने की योजना है। इसकी वजह से आज कंपनी के शेयर 11 परसेंट तक चढ़ गये।

                                      CNBC-TV18 के साथ बातचीत में, आरपी-संजीव गोयनका समूह के संजीव गोयनका ने अपने विविध व्यावसायिक हितों के लिए कैपेक्स प्लान बताये। उन्होंने कहा कि समूह अगले 12-18 महीनों में पूंजीगत व्यय के रूप में लगभग 35,000 करोड़ रुपये खर्च करेगा। जिसे बढ़ाकर रु. अगले तीन वर्षों में 50,000 करोड़ रुपये तक ले जाया जायेगा।

                                        JULY 30, 2024 / 12:23 PM IST

                                        Stock Market Live Updates - VARUN BEVERAGES के 2 शेयर को 5 में विभाजित करने को बोर्ड मंजूरी

                                        वरुण बेवरेजेज (VARUN BEVERAGES) 2 शेयर को 5 में विभाजित करने को बोर्ड की मंजूरी मिल गई है। VARUN BEVERAGES का दूसरी तिमाही में मुनाफा 994 करोड़ रुपये से बढ़कर 1252.6 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की आय 5,611 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,197 करोड़ रुपये रही। EBITDA 1,511 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,991 करोड़ रुपये रहा। EBITDA मार्जिन 27% से बढ़कर 27.7% रही

                                          JULY 30, 2024 / 12:02 PM IST

                                          Stock Market Live Updates - क्रूड की नरमी से OMCs और पेंट शेयरों में भरी गरमी

                                          क्रूड के भाव में आज नरमी देखने को मिल रही है। इसकी वजह से OMCs और पेंट शेयरों में भरी गरमी देखने को मिली। BPCL, IOC, HPCL 2 से 5 परसेंट तक ऊपर चढ़ गये। एशियन पेंट, पिडिलाइट और इंडिगो में भी रौनक नजर आई।

                                            JULY 30, 2024 / 11:49 AM IST

                                            Stock Market Live Updates - एनर्जी शेयरों का आज बाजार में दमखम

                                            एनर्जी शेयरों का आज बाजार में दमखम देखने को मिल रहा है। निफ्टी एनर्जी इंडेक्स टॉप गेनर बना है। इसमें शामिल NTPC 5 परसेंट की तेजी के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। पावर ग्रिड भी 4 परसेंट उछला। कोल इंडिया टाटा पावर में भी खरीदारी देखने को मिली

                                              JULY 30, 2024 / 11:37 AM IST

                                              Stock Market Live Updates - कॉलगेट के अच्छे नतीजों ने पूरे FMCG सेक्टर में भरा जोश

                                              कॉलगेट पामोलिव के अच्छे नतीजों ने पूरे FMCG सेक्टर में जोश भर दिया है। पहली तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 33% बढ़ा। कंपनी के मार्जिन में भी अच्छी ग्रोथ दिखी। इससे इसका शेयर 6 परसेंट ऊपर पहुंच गया। वहीं HUL. BRITANNIA, DABUR में भी खरीदारी देखने को मिली

                                                JULY 30, 2024 / 11:24 AM IST

                                                Stock Market Live Updates - शिखर के करीब बाजार में कंसोलिडेशन का मूड

                                                आज मंगलवार 30 जुलाई को बाजार में शिखर के करीब कंसोलिडेशन का मूड दिखाई दे रहा है। निफ्टी और बैंक निफ्टी सपाट कारोबार कर रहे हैं। लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर नई ऊंचाई पर पहुंचकर आज भी आउटपरफॉर्म कर रहे हैं।

                                                  JULY 30, 2024 / 11:12 AM IST

                                                  Stock Market Live Updates - टाटा कंज्यूमर, इंडस टावर, GAIL के नतीजे आज

                                                  निफ्टी में शामिल टाटा कंज्यूमर के आज नतीजे आएंगे। कंपनी का मुनाफा 7% बढ़ सकता है। कंपनी के मार्जिन में भी सुधार संभव है। 3% की वॉल्यूम ग्रोथ मुमकिन है। वहीं इंडस टावर, GAIL समेत वायदा की 8 कंपनियों के नतीजों का भी बाजार को इंतजार रहेगा

                                                    JULY 30, 2024 / 11:02 AM IST

                                                    Stock Market Live Updates - VL Infraprojects को 90 फीसदी का लिस्टिंग गेन

                                                    सरकारी प्रोजेक्ट्स पर काम करने वाली वीएल इंफ्राप्रोजेक्ट्स (VL Infraprojects) के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर धांसू एंट्री हुई। खुदरा निवेशकों के दम पर इसके आईपीओ को ओवरऑल 636 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 42 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 79.80 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 90 फीसदी का लिस्टिंग गेन (VL Infraprojects Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। उछलकर यह 83.75 रुपये (VL Infraprojects Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 99.40 फीसदी मुनाफे में हैं।

                                                      JULY 30, 2024 / 10:49 AM IST

                                                      Stock Market Live Updates - VVIP Infratech की BSE के SME प्लेटफॉर्म पर धांसू एंट्री

                                                      इंफ्रा कंपनी वीवीआईपी इंफ्राटेक (VVIP Infratech) के शेयरों की आज BSE के SME प्लेटफॉर्म पर धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 236 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 93 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी 176.70 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 90 फीसदी का लिस्टिंग गेन (VVIP Infratech Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। उछलकर यह 185.53 रुपये (VVIP Infratech Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 99.49 फीसदी मुनाफे में हैं।

                                                        JULY 30, 2024 / 10:35 AM IST

                                                        Stock Market Live Updates - Jindal Saw के शेयर 52 वीक हाई पर

                                                        मजबूत Q1 नतीजों और बढ़ती ऑर्डरबुक के कारण जिंदल सॉ के शेयर 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। जून में समाप्त तिमाही के दौरान कंपनी के कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा और आय में सालाना वृद्धि दर्ज होने के बाद 30 जुलाई को जिंदल सॉ के शेयरों में लगभग 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। यह 52-हफ्ते के उच्चतम स्तर 648 रुपये पर पहुंच गया।

                                                          JULY 30, 2024 / 10:21 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates - ITD CEMENTATION को मिला करोड़ों का ऑर्डर

                                                          आईटीडी सीमेंटेशन (ITD CEMENTATION) कंपनी को दिल्ली में 1,237 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर के तहत नई दिल्ली में कंपनी रेसिडेंशियल कॉलोनी बनाएगी

                                                            JULY 30, 2024 / 10:09 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates - BEL फोकस में

                                                            बीईएल का शेयर आज फोकस में रहेगा। इसकी वजह ये है कि सेना एडवांस लैंड नेविगेशन सिस्टम खरीदेगी। सेना के लिए 22 इंटरसेप्टर बोट खरीदने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिली है। DAC ने रक्षा खरीद के प्रस्ताव पर मुहर लगाई है।

                                                              JULY 30, 2024 / 9:49 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates - ओबेरॉय रियल्टी मुंबई के बांद्रा में 2,576 वर्ग मीटर जमीन करेगी डेवलप

                                                              ओबेरॉय रियल्टी (Oberoi Realty) ने कार्टर रोड, बांद्रा (पश्चिम), मुंबई में स्थित लगभग 2,576 वर्ग मीटर भूमि के डेवलपमेंट और रीडेवलपमेंट के लिए एक डेवलपमेंट एग्रीमेंट किया है। कंपनी को उम्मीद है कि वर्तमान में उक्त भूमि के विकास और पुनर्विकास से लगभग 40,000 वर्ग फुट (रेरा कारपेट एरिया) का फ्री सेल कंपोनेंट उत्पन्न होगा।

                                                                JULY 30, 2024 / 9:41 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates - क्रूड पर दबाव बढ़ा

                                                                क्रूड के भाव 1 महीने के निचले स्तरों पर पहुंच गये हैं। ब्रेंट का भाव $80 के नीचे फिसल गया है। WTI का भाव $76 के नीचे फिसल गया है।

                                                                मांग में गिरावट की आशंका से इस पर दबाव बना है। 2024 के H1 में चीन का इंपोर्ट 11% गिरा है

                                                                  JULY 30, 2024 / 9:26 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates - PNB HOUSING FINANCE में हुई ब्लॉक डील

                                                                  पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस (PNB HOUSING FINANCE) में बड़ी ब्लॉक डील हुई है। कंपनी के 3.33 करोड़ शेयरों का सौदा हुआ है। कंपनी के करीब 12.85% इक्विटी में सौदा हुआ है। इस लार्ज ट्रेड की कुल वैल्यू 2,597 करोड़ रुपये रही

                                                                    JULY 30, 2024 / 9:20 AM IST

                                                                    Sensex Today - बाजार सपाट खुला, मिडकैप इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर

                                                                    कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार सपाट खुला। आज बाजार की ओपनिंग पर ग्लोबल संकेतों का असर देखने को मिला। सेंसेक्स और निफ्टी फ्लैट खुले हैं। सेंसेक्स में 0.10 प्रतिशत की कमजोरी रही। वहीं निफ्टी 0.04 परसेंट कमजोर खुला है। हालांकि मिडकैप में पार्टी जारी है। मिडकैप इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर नजर आया

                                                                      JULY 30, 2024 / 9:12 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates - बैंक निफ्टी में दिख सकता है रेंजबाउंड कारोबार - जतिन गेडिया

                                                                      जतिन ने आगे कहा कि बैंक निफ्टी में भी आज के कारोबार में बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिला। पिछले कुछ स्विंग हाई से जुड़ने के कारण गिरती हुई ट्रेंड लाइन (52300) पर इसे रजिस्टेंस का सामना करना पड़ा। नीचे की ओर, 51200 - 51000 के जोन में बैंक निफ्टी के लिए सपोर्ट है। बैंक निफ्टी में भी अगले कुछ कारोबारी सत्रों में रेंजबाउंड कारोबार देखने को मिल सकता है। बैंक निफ्टी के लिए 51800 - 52000 पर एक तत्काल रेजिस्टेंस है जबकि 51200 - 51000 पर सपोर्ट दिख रहा है।

                                                                        JULY 30, 2024 / 9:08 AM IST

                                                                        RUPEE OPENS - रुपया बिना बदलाव के खुला

                                                                        भारतीय रुपये की शुरुआत बिना बदलाव के हुई है। रुपया बिना बदलाव 83.73/$ पर खुला है

                                                                          JULY 30, 2024 / 9:05 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates - अगले कुछ कारोबारी सत्रों में निफ्टी में दिख सकता है कंसोलीडेशन

                                                                          शेयरखान बाय बीएनपी परिबास में तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी ने कल तेजी के साथ शुरुआत की और दिन भर उतार-चढ़ाव देखने को। निफ्टी 8 अंक की मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुआ है। डेली चार्ट पर पिछले तीन कारोबारी सत्रों में निफ्टी ने करीब 800 अंक की बढ़त दर्ज की है।

                                                                          ऑवरली मोमेंटम इंडीकेटर ने एक नया निगेटिव क्रॉसओवर दिया है। ये रफ्तार में सुस्ती आने का संकेत है। ऐसे में अब इस बात की बहुत ज्यादा संभावना है कि अगले कुछ कारोबारी सत्रों में निफ्टी में कंसोलीडेशन देखने को मिले। नीचे की ओर निफ्टी के लिए 24650 - 24600 पर मजबूत सपोर्ट है। यहीं अहम ऑवरली मूविंग एवरेज भी स्थित। ऊपर की ओर 25000 पर निफ्टी के लिए तत्काल बाधा है।

                                                                            JULY 30, 2024 / 8:59 AM IST

                                                                            Stock Market Live Updates -आज 30 जुलाई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

                                                                            प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि भारतीय शेयर बाजार ने सप्ताह की शुरुआत सोमवार को 24,940 के एक और रिकॉर्ड स्तर पर की। सुबह के कारोबार में मामूली गिरावट के बाद, बैंकिंग काउंटरों ने निफ्टी को 25,000 के मनोवैज्ञानिक लेवल को पार करने के कगार पर पहुंचा दिया। लेकिन आरएसआई में एक हिडेन बियरिश डाइवर्जेंस ने बैंक निफ्टी को नीचे खींच लिया। जिससे निफ्टी पर भी दबाव पड़ा और दिन के अंत में यह मामूली बढ़त के साथ 24,836.10 के स्तर पर बंद हुआ।

                                                                            डेली चार्ट पर, निफ्टी ने आरएसआई में संभावित बियरिश डाइवर्जेंस के साथ एक छोटी रेड कैंडल बनाई है जो तेजी की ओर की यात्रा में एक अस्थायी विराम का संकेत है। निफ्टी के लिए 25,000 पर तत्काल रजिस्टेंस कायम है जबकि 22,560 एक मजबूत सपोर्ट बना हुआ है।

                                                                              JULY 30, 2024 / 8:59 AM IST

                                                                              Stock Market Live Updates - कॉल ऑप्शन डेटा का सेट अप

                                                                              वीकली बेसिस पर 25,500 की स्ट्राइक पर 79.55 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

                                                                                JULY 30, 2024 / 8:57 AM IST

                                                                                Stock Market Live Updates - आज के ट्रेड सेट अप पर क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

                                                                                कल 29 जुलाई को सप्ताह की शुरुआत में बाजार ने शानदार प्रदर्शन किया और 25,000 अंक के करीब पहुंच गया। लेकिन कल के कारोबारी सत्र के दूसरे हाफ में बाजार की बढ़त खत्म हो गई और सपाट क्लोजिंग देखने को मिली। बेंचमार्क इंडेक्सों ने एक नया क्लोजिंग हाई बनाया। निफ्टी 50 ने 1.25 अंकों की बढ़त के साथ 24,836.10 पर क्लोजिंग की। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,600-24,500 के जोन में बड़ा सपोर्ट दिख रहा है। अगर आने वाले कारोबारी सत्रों में संभावित समेकन के बीच निफ्टी 24,800 पर टिका रहता है, तो फिर ये ऊपर की तरफ 25,000-25,200 की ओर जाता दिख सकता है।

                                                                                  JULY 30, 2024 / 8:56 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Updates - 56 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

                                                                                  ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 56 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली।

                                                                                    JULY 30, 2024 / 8:55 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Updates - 21 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

                                                                                    ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 21 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली।

                                                                                      JULY 30, 2024 / 8:53 AM IST

                                                                                      Stock Market Live Updates - 48 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

                                                                                      ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 48 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला।

                                                                                        JULY 30, 2024 / 8:52 AM IST

                                                                                        Stock Market Live Updates - 60 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

                                                                                        ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 60 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला

                                                                                          JULY 30, 2024 / 8:50 AM IST

                                                                                          Stock Market Live Updates - कल 29 जुलाई को कैसा रहा बाजार का हाल

                                                                                          सोमवार 29 जुलाई को उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी पर सबसे ज्यादा तेजी दिखाने वाले शेयरों में डिविस लैब्स, एलएंडटी, बीपीसीएल, बजाज फिनसर्व और एसबीआई शामिल रहे। जबकि, टाइटन कंपनी, भारती एयरटेल, हीरो मोटोकॉर्प, टेक महिंद्रा और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स निफ्टी के टॉप लूजरों में रहे।

                                                                                          सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो आईटी, एफएमसीजी, टेलीकॉम में 0.4 फीसदी की गिरावट आई, जबकि ऑटो, बैंक, मीडिया, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस, पावर और रियल्टी में 0.5-2.5 फीसदी की बढ़त हुई। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की बढ़त हुई, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.2 फीसदी की तेजी देखने को मिली।

                                                                                            JULY 30, 2024 / 8:48 AM IST

                                                                                            Stock Market Live Updates - MAHARASHTRA SEAMLESS का मुनाफा घटा

                                                                                            सालाना आधार पर महाराष्ट्र सीमलेस का Q1 में मुनाफा 206.6 करोड़ रुपये से घटकर 129 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 1,223 करोड़ रुपये से घटकर 1,151 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA 244 करोड़ रुपये से घटकर 123.6 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA मार्जिन 19.9% से घटकर 10.7% रही

                                                                                              JULY 30, 2024 / 8:45 AM IST

                                                                                              Stock Market Live Updates - ASTEC LIFESCIENCES की आय घटी

                                                                                              सालाना आधार पर एसटेक लाइफसाइंसेज की Q1 में आय 142.8 करोड़ रुपये से घटकर 69.4 करोड़ रुपये रही। Q1 में 3.1 करोड़ रुपये EBITDA मुनाफे के मुकाबले 46.2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ

                                                                                                JULY 30, 2024 / 8:42 AM IST

                                                                                                Stock Market Live Updates - KALPATARU POWER का मुनाफा गिरा

                                                                                                सालाना आधार पर कल्पतरू पावर की Q1 में आय 4241 करोड़ रुपये से बढ़कर 4587 करोड़ रुपये रही। Q1 में मुनाफा 115 करोड़ रुपये से गिरकर 93 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA 382 करोड़ रुपये से गिरकर 378 करोड़ रुपये रहा। Q1 में कंपनी का मार्जिन 9% से गिरकर 8.2% रही

                                                                                                  JULY 30, 2024 / 8:38 AM IST

                                                                                                  Stock Market Live Updates - SONA BLW को हब व्हील इंटीग्रेटेड मोटर के लिए सर्टिफिकेशन मिला

                                                                                                  सोना बीएलडब्ल्यू (SONA BLW) कंपनी को हब व्हील इंटीग्रेटेड मोटर के लिए सर्टिफिकेशन मिला है। SONA BLW को PLI स्कीम के तहत सर्टिफिकेशन मिला है

                                                                                                    JULY 30, 2024 / 8:34 AM IST

                                                                                                    Stock Market Live Updates - HPCL के मुनाफे में जोरदार गिरावट

                                                                                                    एचपीसीएल का तिमाही आधार पर Q1 में मुनाफा 2,842 करोड़ रुपये से घटकर 355.8 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय बिना बदलाव 1.14 लाख करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA 4,804 करोड़ रुपये से घटकर 2,107.7 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA मार्जिन 4.2% से घटकर 1.9% रही

                                                                                                      JULY 30, 2024 / 8:31 AM IST

                                                                                                      Stock Market Live Updates- CESC ने पूर्वा ग्रीन पावर में 63.9% हिस्सेदारी खरीदी

                                                                                                      CESC कंपनी ने पूर्वा ग्रीन पावर कंपनी में 63.9% हिस्सेदारी खरीदी है। CESC ने ये हिस्सेदारी कुल 205 करोड़ रुपये में खरीदी है

                                                                                                        JULY 30, 2024 / 8:24 AM IST

                                                                                                        Stock Market Live Updates - ASK AUTO का मुनाफा और आय बढ़ी

                                                                                                        ASK AUTO की Q1 में आय 658 करोड़ रुपये से बढ़कर 865 करोड़ रुपये रही। Q1 में मुनाफा 35 करोड़ रुपये से बढ़कर 57 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA 65 करोड़ रुपये से बढ़कर 103 करोड़ रुपये रहा

                                                                                                          JULY 30, 2024 / 8:22 AM IST

                                                                                                          Stock Market Live Updates- PFIZER की आय बढ़कर 563 करोड़

                                                                                                          PFIZER का सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 94 करोड़ रुपये से बढ़कर 150.7 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 531.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 563 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA 110.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 177.5 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA मार्जिन 20.9% से बढ़कर 31.5% रही

                                                                                                            JULY 30, 2024 / 8:18 AM IST

                                                                                                            Stock Market Live Updates- AKUMS DRUGS का आज खुलेगा IPO

                                                                                                            फार्मा प्रोडक्ट और सर्विस देने वाली कंपनी AKUMS DRUGS का आज IPO खुलेगा। इसका प्राइस बैंड 646 से 679 रुपए है। इस आईपीओ के तहत कंपनी की 1857 करोड़ जुटाने की योजना है

                                                                                                              JULY 30, 2024 / 8:16 AM IST

                                                                                                              Stock Market Live Updates- DATA PATTERNS का मुनाफा बढ़ा

                                                                                                              सालाना आधार पर डेटा पैटर्न्स का Q1 में आय 89.7 करोड़ रुपये से बढ़कर `104.1 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA 27.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 37.3 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA मार्जिन 31.1% से बढ़कर 35.8% रही। Q1 में मुनाफा 26 करोड़ रुपये से बढ़कर 32.8 करोड़ रुपये रहा

                                                                                                                JULY 30, 2024 / 8:06 AM IST

                                                                                                                Stock Market Live Updates- 30 जुलाई का मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                                                गुड मॉर्निंग, मनीकंट्रोल हिंदी के मार्केट लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। देश और दुनिया के बाजारों की खबरें इस ब्लॉग के जरिये हम प्रस्तुत करेंगे। बाजार के बारे में खबरों को जानने के लिए इस ब्लॉग के जरिये हमारे साथ बने रहें।