Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JULY 05, 2024 / 3:44 PM IST

Closing Bell: सेंसेक्स- निफ्टी सपाट बंद, निफ्टी बैंक में करीब 1% की गिरावट, एफएमसीजी और फार्मा में बढ़त

Closing Bell- पहली तिमाही में पंजाब नेशनल बैंक के ग्लोबल बिजनेस, घरेलू डिपॉजिट और एडवांस में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली। Global Advances और Domestic Advances में 5 परसेंट का उछाल दिखा। Q1 के लिए यूको बैंक ने भी दिए अच्छे आंकड़े दिये। बैंक की लोनबुक में करीब 18 परसेंट की बढ़ोतरी हुई

Stock Market Live Updates- आखिरी घंटे में बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिली है। बाजार निचले स्तर से सुधरकर बंद हुआ है। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए हैं। तेल-गैस, एनर्जी, इंफ्रा शेयरों में खरीदारी रही। PSE, फार्मा, FMCG इंडेक्स भी बढ़त पर बंद हुए हैं। हालांकि बैंकिंग शेयरों में दबाव देखने को मिला है। कारोबारी सत्र के अंत में निफ्टी 21.70 अंक यानी 0.09 फीस

प्राइवेट सेक्टर की सबसे बड़ी बैंक HDFC बैंक ने जून तिमारी के लिए कमजोर बिजनेस अपडेट दिये हैं
प्राइवेट सेक्टर की सबसे बड़ी बैंक HDFC बैंक ने जून तिमारी के लिए कमजोर बिजनेस अपडेट दिये हैं
JULY 05, 2024 / 3:44 PM IST

MARKETS AT CLOSE : सपाट बंद हुआ बाजार

5 जुलाई को उतार-चढ़ाव भरे सत्र में भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सपाट बंद हुए हैं। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 53.07 अंक या 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,996.60 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 21.60 अंक या 0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,323.80 पर बंद हुआ है। लगभग 1845 शेयरों में बढ़त हुई है। 1562 शेयरों में गिरावट आई है और 76 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

    JULY 05, 2024 / 3:28 PM IST

    Sensex today : एचसीएल टेक में तेजी की उम्मीद

    सीएनबीसी-आवाज़ के अनुज सिंघल का कहना है कि एचसीएल टेक में अच्छा प्राइस एक्शन देखने को मिल रहा है। कल 100 DMA पार हुआ है। 200 DMA पार होने के बाद से अच्छा मोमेंटम बनेगा। करीब तीन गुना डिलिवरी वॉल्यूम देखने को मिला है। करीब 8 हफ्ते की रेंज से ब्रेकआउट आ रहा है। इसके भाव एक महीने के ऊपरी स्तर पर हैं। पिछले 5 दिनों से वायदा में लॉन्ग या शॉर्टकवरिंग हुई है।

      JULY 05, 2024 / 3:24 PM IST

      Stock Market Live Updates- PNB को तीमाही कारोबारी अपडेट में मजबूती

      पीएनबी में तिमाही आधार पर मजबूत लोन ग्रोथ देखने को मिली है। सालाना आधार पर लोन ग्रोथ 12.74 फीसदी बढ़कर 1033600 करोड़ रुपए पर रही है। इसमें तिमाही आधार पर 5 फीसदी की बढ़त हुई है। बैंक की घरेलू डिपॉजिट सालाना आधार पर 8.1 फीसदी बढ़कर 1369954 करोड़ रुपए पर रही है। इसमें तिमाही आधार पर 2.74 फीसदी की बढ़त हुई है। पहली तिमाही में बैंक के इंटरनेशनल डिपॉजिट में सालाना आधार पर 24 फीसदी की बढ़त हुई है और ये 38328 करोड़ रुपए पर रही है। तिमाही आधार पर इसमें 5.45 फीसदी की बढ़त आई है।
      क्रेडिट डिपॉजिट रेश्यो सालाना आधार पर 70.6 फीसदी के मुकाबले 73.4 फीसदी पर रहा है।

        JULY 05, 2024 / 3:17 PM IST

        Sensex today : फोकस में HDFC बैंक

        सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडीटर अनुज सिंघल का कहना है कि HDFC बैंक के पहली तिमाही के कारोबारी अपडेट कमजोर रहे हैं। लेकिन शेयर ऊंचाई से पहले ही फिसल चुका है। अनुज का मानना है कि इस स्टॉक में 1650 रुपए के करीब री-एट्री का अच्छा मौका होगा।

          JULY 05, 2024 / 3:05 PM IST

          Stock Market Live Updates- RBL बैंक का पहली तिमाही बिजनेस अपडेट कमजोर

          RBL बैंक के पहली तिमाही के कारोबारी अपडेट कमजोर हैं। CASA में दबाव से डिपॉजिट में तेज गिरावट आई है। तिमाही आधार पर बैंक की डिपॉजिट 2.1 फीसदी घटकर 101351 करोड़ रुपए पर रही है। सालाना आधार पर डिपॉजिट 18.35 फीसदी बढ़ा है। तिमाही आधार पर CASA 9.55 फीसदी घटकर 32966 करोड़ रुपए पर रहा है। CASA रेश्यो 13 तिमाही के निचले स्तर पर आ गया है। वहीं, लोन सालाना आधार पर 18.3 फीसदी बढ़कर 88455 करोड़ रुपए पर रहा है। तिमाही आधार पर लोन 3.3 फीसदी है बढ़ा।

            JULY 05, 2024 / 2:52 PM IST

            Stock Market Live Updates- कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज द्वारा रेटिंग घटाने से के बाद टाइटन के शेयर में 2% की गिरावट

            कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज द्वारा टाइटन के शेयर को 'reduce'के रूप में डाउनग्रेड करने के बाद टाइटन के शेयर में 2% की गिरावट आई है। ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने प्रतिकूल रिस्क-रिवार्ड का हवाला देते हुए स्टॉक को पहले के 'add' कॉल से डाउनग्रेड करके 'reduce'कॉल दिया गया है। ब्रोकरेज ने टाइटन के लिए बाहरी चुनौतियों पर प्रकाश डाला, जिसमें आदित्य बिड़ला समूह के नोवेल ज्वेल्स लॉन्च के कारण संभावित बढ़ी हुई प्रतिस्पर्धा शामिल है। इसके अतिरिक्त, लैब में बनाए गए हीरों के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष प्रभाव तनिष्क की ग्रोथ और मुनाफे को प्रभावित कर सकते हैं।

              JULY 05, 2024 / 2:33 PM IST
              Stock Market Live Updates- BAJAJ AUTO ने दुनिया की पहली CNG बाइक लॉन्च की
              बजाज ऑटो ने आज दुनिया की पहली CNG बाइक लॉन्च की है। कंपनी ने 'Freedom 125' नाम से CNG बाइक लॉन्च की है। कंपनी ने अपने पुणे प्लांट में 'Freedom 125' CNG बाइक लॉन्च की
                JULY 05, 2024 / 2:19 PM IST

                Stock Market Live Updates- रेल विकास निगम का मार्केट कैप 1 ट्रिलियन हुआ

                रेल विकास निगम कंपनी ने नया माइलस्टोन हासिल किया है। कंपनी का मार्केट कैप 1 ट्रिलियन हो गया। Rail Vikas Nigam का शेयर 18% बढ़ गया।

                  JULY 05, 2024 / 2:09 PM IST

                  Stock Market Live Updates- एलारा ने गैब्रियल इंडिया पर 30% अधिक लक्ष्य मूल्य के साथ दी खरीदारी की सलाह

                  ऑटो एंसिलरी प्लेयर गेब्रियल इंडिया पर एलारा कैपिटल से बाय रेटिंग मिली है। इसने बाय कवरेज शुरू किया है और 624 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य मूल्य निर्धारित किया है। एलारा का ये टारगेट मौजूदा बाजार मूल्य से 30 प्रतिशत अधिक है।

                    JULY 05, 2024 / 1:45 PM IST

                    Stock Market Live Updates- रेस्टॉरेंट ब्रांड्स एशिया में बड़ा ट्रेड

                    रेस्टॉरेंट ब्रांड्स एशिया (Restaurant Brands Asia) के शेयरों में बड़ा ट्रेड हुआ है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक Restaurant Brands Asia के शेयर में एक बंच में 20 लाख शेयरों में ट्रेडिंग हुई है

                      JULY 05, 2024 / 1:26 PM IST

                      Stock Market Live Updates- एफएंडओ सेगमेंट में Syngene में एक्सपर्ट ने दी खरीदारी की सलाह

                      www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने Syngene पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Syngene में 728 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 745/750 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 724 रुपये पर लगाएं।

                        JULY 05, 2024 / 1:18 PM IST

                        Stock Market Live Updates- कैनरीज ऑटोमेशन को नया ऑर्डर मिला


                        कैनरीज़ ऑटोमेशन (Canarys Automations) को जलकल विभाग, नगर निगम गोरखपुर, यूपी (Jalkal Vibhag, Nagar Nigam Gorakhpur, UP) द्वारा 1+4 साल की अवधि के लिए एसोसिएटेड इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ शहरी बाढ़ प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के डिजाइन, आपूर्ति, स्थापना, कमीशन और रखरखाव करने के लिए एक ऑर्डर दिया है। इस कॉन्ट्रैक्ट का कुल मूल्य 25,65,58,461 रुपये है और इसे पांच साल में पूरा किया जाना है।

                          JULY 05, 2024 / 1:06 PM IST

                          Sensex Today - दोपहर 1 बजे के आस-पास बाजार का हाल

                          आज दोपहर 1 बजे के आस-पास सेंसेक्स 213.21अंक या 0.27 प्रतिशत नीचे 79,836.46 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 21.90 अंक या 0.09 प्रतिशत नीचे 24,280.30 पर नजर आया। इस दौरान लगभग 1937 शेयर बढ़े। जबकि 1434 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं 63 शेयर ऐसे रहे जिनमें कोई बदलाव देखने को नहीं मिला।

                            JULY 05, 2024 / 12:56 PM IST

                            Stock Market Live Updates- 1,800 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट मिलने पर महिंद्रा लाइफस्पेस के शेयर 3% बढ़े

                            महिंद्रा समूह की कंपनी मुंबई के बोरीवली पश्चिम में सात आवासीय सोसाइटियों के पुनर्विकास के लिए पसंदीदा भागीदार है। यह प्रोजेक्ट लगभग 1,800 करोड़ रुपये का अनुमानित रेवन्यू प्रदान करती है। ये काम मिलने की वजह से कंपनी के शेयर 3 प्रतिशत चढ़ गये

                              JULY 05, 2024 / 12:35 PM IST

                              Stock Market Live Updates- बीएसई ऑयल एंड गैस इंडेक्स चढ़ा

                              बीएसई ऑयल एंड गैस इंडेक्स (BSE Oil & Gas index) में बढ़त देखने को मिली। बीएसई ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1% की तेजी नजर आई। इसमें शामिल ONGC, Petronet LNG, Gail के स्टॉक्स में जोरदार बढ़त नजर आई।

                                JULY 05, 2024 / 12:21 PM IST

                                Stock Market Live Updates- Catalyst Wealth ने Apollo Tyres पर सुझाया सस्ता ऑप्शन

                                Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने Apollo Tyres स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जुलाई की एक्सपायरी वाली 530 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 18 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 27 से 34 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 9.5 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

                                  JULY 05, 2024 / 12:04 PM IST

                                  Sensex Today - दोपहर 12 बजे के आस-पास बाजार का हाल

                                  आज दोपहर 12 बजे के आस-पास सेंसेक्स 207.44 अंक या 0.26 प्रतिशत नीचे 79,842.23 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 26.90 अंक या 0.11 प्रतिशत नीचे 24,275.30 पर नजर आया। इस दौरान लगभग 1900 शेयर बढ़े। जबकि 1422 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं 71 शेयर ऐसे रहे जिनमें कोई बदलाव देखने को नहीं मिला।

                                    JULY 05, 2024 / 11:53 AM IST

                                    Stock Market Live Updates- निफ्टी बैंक 1.3% फिसला

                                    निफ्टी बैंक में 1.3% से ज्यादा की कमजोरी देखने को मिली। इसकी वजह से बाजार और बैंकिंग स्टॉक्स भी कमजोर पड़ते हुए दिखे। HDFC Bank, Bandhan Bank, IndusInd Bank प्रमुख लूजर्स स्टॉक्स में शामिल रहे।

                                      JULY 05, 2024 / 11:42 AM IST

                                      Stock Market Live Updates- बाजार में गिरावट बढ़ी

                                      बाजार में बाजार में गिरावट बढ़ती हुई नजर आई। निफ्टी बैंक करीब 800 प्वाइंट फिसल गया। हालांकि इस बीच मिडकैप इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। मिडकैप इंडेक्स पहली बार 56,800 के पार निकल गया

                                        JULY 05, 2024 / 11:30 AM IST

                                        Stock Market Live Updates- यूनाइटेड स्पिरिट्स ने ट्रांसवेज एक्जिम के साथ किया करार

                                        यूनाइटेड स्पिरिट्स (United Spirits) ने पश्चिम बंगाल राज्य में ट्रांसवेज एक्जिम (Transways Exim) के साथ एक लीज समझौता किया। ट्रांसवेज एक्जिम प्राइवेट लिमिटेड ने IMFL ऑपरेशंस की मैन्यूफैक्चरिंग के लिए प्रति वर्ष 216 लाख बीएल (पट्टे पर ली गई क्षमता) की प्रोडक्शन यूनिट को उप-पट्टे पर देने पर सहमति व्यक्त की है।

                                          JULY 05, 2024 / 11:20 AM IST

                                          Stock Market Live Updates- इन राज्यों में आज और अगले दो दिनों में होगी बारिश- IMD

                                          मौसम विभाग के मुताबिक आज (5 जुलाई 2024) जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, बिहार में भारी बारिश हो सकती है। वहीं मुंबई में सुबह से झमाझम बारिश जारी है। 5 से 7 जुलाई तक उत्तराखंड में भारी बारिश हो सकती है। वहीं 5 से 6 जुलाई तक उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 6 जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है। 6 जुलाई को अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश होने का अनुमान है। इसके बाद 6 और 7 जुलाई को असम, मेघालय और 7 जुलाई को ओडिशा में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में बारिश से हालात कुछ ज्यादा ही बिगड़ सकते हैं।

                                            JULY 05, 2024 / 11:05 AM IST

                                            Sensex Today - सुबह 11 बजे के आस-पास बाजार का हाल

                                            आज सुबह 11 बजे के आस-पास सेंसेक्स 270.45 अंक या 0.34 प्रतिशत नीचे 79,779.22 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 48.20 अंक या 0.20 प्रतिशत नीचे 24,254 पर नजर आया। इस दौरान लगभग 1862 शेयर बढ़े। जबकि 1403 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं 82 शेयर ऐसे रहे जिनमें कोई बदलाव देखने को नहीं मिला।

                                              JULY 05, 2024 / 10:44 AM IST

                                              Stock Market Live Updates- POONAWALLA FINCORP का डिस्बर्समेंट बढ़ा

                                              पूनावाला फिनकॉर्प (POONAWALLA FINCORP) कंपनी का Q1 में डिस्बर्समेंट 5% बढ़कर 7,400 करोड़ रुपये रहा। Q1 में AUM 52% बढ़कर 26,970 करोड़ रुपये रहा। Q1 में ग्रॉस NPA 1% और नेट NPA 0.50% कम रहा। 30 जून तक लिक्विडिटी करीब 5,200 करोड़ रुपये रही

                                                JULY 05, 2024 / 10:32 AM IST

                                                Stock Market Live Updates- क्रूड में तेजी के कारण

                                                क्रूड में तेजी नजर आ रही है। अमेरिका कि इन्वेंटरी अनुमान से ज्यादा गिरन से क्रूड के भाव बढ़ गये। अमेरिका में इन्वेंटरी घटने से कीमतों में उछाल नजर आया। EIA के मुताबिक US की इन्वेंटरी 1.22 करोड़ बैरल घटी है। बाजार को इसके 6.80 लाख बैरल घटने की थी उम्मीद थी। बाजार को US में मांग बढ़ने की उम्मीद थी। बाजार को US में सितंबर में दरें घटने की उम्मीद थी

                                                  JULY 05, 2024 / 10:15 AM IST

                                                  Stock Market Live Updates- Yes Bank 20 जुलाई को जारी करेगी अपने तिमाही नतीजे

                                                  निजी सेक्टर का बैंक Yes Bank चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून 2024 के नतीजों का करीब दो हफ्ते बाद 20 जुलाई को ऐलान करेगा। उस दिन बैंक के बोर्ड की बैठक है। बैंक ने 3 जुलाई को एक्सचेंज फाइलिंग में इसका खुलासा किया। बैंक ने यह ऐलान ऐसे समय में किया, जब जून तिमाही के कारोबारी अपडेट के चलते इसके शेयर ऊपर चढ़ रहे हैं। सालाना आधार पर इसमें अच्छी ग्रोथ दिखी है लेकिन तिमाही आधार पर यह लगभग फ्लैट बना रहा। हालांकि ब्रोकरेज का रुझान इसे लेकर निगेटिव बना हुआ है और नोमुरा का मानना है कि मौजूदा लेवल से यह करीब 29 फीसदी फिसल सकता है।

                                                    JULY 05, 2024 / 10:05 AM IST

                                                    Sensex Today - सुबह 10 बजे के आस-पास बाजार का हाल

                                                    आज सुबह 10 बजे के आस-पास सेंसेक्स 458.67 अंक या 0.57 प्रतिशत नीचे 79,591 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 109.20 अंक या 0.45 प्रतिशत नीचे 24,193 पर नजर आया। इस दौरान लगभग 1637 शेयर बढ़े। जबकि 1509 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं 90 शेयर ऐसे रहे जिनमें कोई बदलाव देखने को नहीं मिला।

                                                      JULY 05, 2024 / 9:56 AM IST

                                                      Stock Market Live Updates- क्रूड में लगी आग

                                                      क्रूड का भाव 3 महीनों की ऊंचाई पर पहुंच गया। ब्रेंट का भाव $87.60 तक पहुंचा। वहीं WTI का भाव $84 के पार निकला। कीमतों में लगातार दूसरे महीने तेजी नजर आई। क्रूड के भाव 2 महीने में 7% तक चढ़े।

                                                        JULY 05, 2024 / 9:45 AM IST

                                                        Stock Market Live Updates- सोने के भाव में गिरावट थमी

                                                        5 जुलाई को सोने के भाव में जारी गिरावट को ब्रेक लग गया। अगर कल के भाव से तुलना करें तो गोल्ड का रेट एक दिन में 700 रुपये तक महंगा हो गया है। चेन्नई में 10 ग्राम गोल्ड का रेट 73,760 रुपये पर पहुंच गया है। देश के ज्यादातर शहरों में 10 ग्राम सोने का भाव 73,000 रुपये के पार कारोबार कर रहा है। राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 73,250 रुपये पर और मुंबई में कीमत 73,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। एक किलोग्राम चांदी की कीमत 93,500 रुपये पर है। चांदी ने एक दिन में 2,000 रुपये की छलांग लगाई है।

                                                          JULY 05, 2024 / 9:33 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates- आज के लिए बाजार पर रेलिगेयर ब्रोकिंग की सलाह

                                                          रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि बाजार ने कल एक सीमित दायरे में कारोबार करते हुए लगभग बिना किसी बदलाव के क्लोजिंग की। बुधवार की बढ़त के बाद बाजार आज ठहरता नजर आया। निफ्टी 24,500 के अपने तात्कालिक लक्ष्य के करीब पहुंच गया है और थोड़ा ओवर एक्सटेंडेड दिखाई दे रहा है। ऐसे में इंडेक्स में नई लॉन्ग पोजीशन बनाने के पहले कुछ मुनाफा जेब में रखने और संभावित गिरावट के इंतजार करने में ही समझदारी होगी। इस समय किसी गिरावट या कंसोलीडेशन में क्वालिटी छोटे-मझोले शेयरों में दांव लगाने की सलाह होगी।

                                                            JULY 05, 2024 / 9:24 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates- मार्केट की कमजोर शुरुआत

                                                            आज मार्केट की कमजोर शुरुआत देखने को मिली। सेंसेक्स, निफ्टी और बैंक निफ्टी तीनों इंडेक्स गिरावट के साथ लाल निशान में खुले। एचडीएफसी बैंक ने आज बाजार को नीचे खीचा। बाजार खुलने के समय इस स्टॉक में करीब 3 परसेंट तक की गिरावट देखने को मिली

                                                              JULY 05, 2024 / 9:13 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates- आज 5 जुलाई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

                                                              प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि कल शुरुआती कारोबारी सत्र से ही इंडेक्स ने अपनी बढ़त खो दी और कारोबारी सत्र के अंत में 15.65 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 24,302.15 के स्तर पर बंद हुआ। फार्मा सेक्टर में आज तेजी लौटती दिखी। ये इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ आईटी के बाद सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाला सेक्टर बना। दूसरी तरफ, मीडिया और एफएमसीजी शेयरों पर दबाव देखने को मिला है।

                                                              कल बाजार में छोटे-मझोले शेयरों में ज्यादा रुचि देखने को मिली। इसके चलते मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.45 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई। ऐसा लग रहा है कि पिछले कुछ दिनों से इंडेक्स को ऊपरी स्तरों पर टिके रहने में मुश्किल हो रही है और आरएसआई में बियरिश डाइवर्जेंस, गति के कमजोर पड़ने का संकेत दे रहा है। निफ्टी के लिए 24,150 पर तत्काल सपोर्ट है। जबकि ऊपरी स्तरों पर इसके लिए 24,400 के स्तर पर रजिस्टेंस दिख रहा है।

                                                                JULY 05, 2024 / 9:05 AM IST

                                                                RUPEE OPENS - 3 पैसे मजबूत खुला रुपया

                                                                भारतीय रुपये की आज मजबूत शुरुआत हुई है। रुपया आज 3 पैसे मजबूत होकर खुला है। डॉलर की तुलना में रुपया 83.49/$ के मुकाबले 83.46/$ पर खुला

                                                                  JULY 05, 2024 / 8:55 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates- कल 4 जुलाई को कैसा रहा बाजार का हाल

                                                                  4 जुलाई को उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद हुए हैं। सेंसेक्स 62.87 अंक या 0.08 फीसदी बढ़कर 80,049.67 पर और निफ्टी 15.70 अंक या 0.06 फीसदी बढ़कर 24,302.20 पर बंद हुआ है। कल करीब 1901 शेयरों में तेजी आई है।1550 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। वही, 62 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

                                                                  निफ्टी में सबसे ज्यादा बढ़त वाले शेयरों एचसीएल टेक्नोलॉजीज, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, इंफोसिस और टाटा मोटर्स के नाम शामिल हैं। जबकि निफ्टी के सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, विप्रो, टेक महिंद्रा और अदाणी एंटरप्राइजेज रहे।

                                                                  सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो आईटी और हेल्थकेयर इंडेक्सों में 1-1 फीसदी की तेजी आई है। जबकि ऑटो और रियल्टी में 0.5-0.5 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि, मीडिया इंडेक्स में 0.4 फीसदी की गिरावट आई है। उधर बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.6-0.6 फीसदी की तेजी आई है।

                                                                    JULY 05, 2024 / 8:48 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates- IXIGO के मासिक एक्टिव यूजर की संख्या मे इजाफा

                                                                    कंपनी के FY24 के Q4 में सालाना आधार पर मासिक एक्टिव यूजर 767.8 लाख बढ़े। Q4 में कंट्रीब्यूशन मार्जिन में 35% की ग्रोथ रही। Q4 में बस कंट्रीब्यूशन मार्जिन करीब 41% बढ़ा। Q4 में ट्रेन कंट्रीब्यूशन मार्जिन करीब 35% बढ़ा। Q4 में ट्रेन टिकटिंग आय 24% बढ़कर 370 करोड़ रुपये हो गई। Q4 में फ्लाइट टिकटिंग आय 43% बढ़कर 146 करोड़ रुपये रही। Q4 में बस टिकटिंग आय 66% बढ़कर 132 करोड़ रुपये रही

                                                                      JULY 05, 2024 / 8:42 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates- ZOMATO ने शुरू की इंटरसिटी सेवाएं


                                                                      जोमैटो (ZOMATO) कंपनी ने इंटरसिटी सेवाएं शुरू की हैं। इसके तहत एक शहर से दूसरे शहर सामनों और फूड प्रोडक्ट्स की डिलीवरी की जायेगी। लिहाजा इस शेयर पर आज बाजार की नजरें रहेंगी

                                                                        JULY 05, 2024 / 8:34 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates- HDFC BANK की तिमाही आधार पर डिपॉजिट में गिरावट


                                                                        तिमाही आधार पर Q1 में डिपॉजिट 0.03% घटकर 23,79 लाख करोड़ रुपये रहा। Q1 में एडवांसेस 25.07 लाख करोड़ रुपये से घटकर 24.87 लाख करोड़ रुपये रहा। Q1 में CASA रेश्यो 38.2% से घटकर 36.3% रहा। Q1 में CASA 9.08 लाख करोड़ रुपये से घटकर 8.63 लाख करोड़ रुपये रहा। Q1 में CASA 5% घटकर 8.63 लाख करोड़ रुपये रहा

                                                                          JULY 05, 2024 / 8:27 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates- SHILPA MEDICARE को बड़ा पेमेंट मिलने की उम्मीद


                                                                          कंपनी के सीडीएमओ ग्राहकों में से एक ने क्लिनिकल परीक्षण में सकारात्मक परिणाम की सूचना दी। अब वह दवा का निर्माण कर रहा है। शिल्पा को 1 करोड़ डॉलर का माइलस्टोन पेमेंट मिलने की उम्मीद है

                                                                            JULY 05, 2024 / 8:18 AM IST

                                                                            Stock Market Live Updates- डीमर्जर प्लान को रेमंड के बोर्ड ने दी मंजूरी

                                                                            रेमंड कंपनी के रियल एस्टेट बिजनेस में नया अपडेट सामने आया है। कंपनी के रियल एस्टेट बिजनेस के डीमर्जर प्लान को रेमंड के बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। नई कंपनी में रेमंड के एक शेयर के बदले एक शेयर मिलेंगे

                                                                              JULY 05, 2024 / 8:10 AM IST

                                                                              Stock Market Live Updates- T20 वर्ल्डकप विजेता टीम से आज CM एकनाथ शिंदे करेंगे मुलाकात

                                                                              T20 वर्ल्डकप के साथ मुंबई में चैंपियंस का जोरदार स्वागत किया गया है। ऐतिहासिक विक्ट्री मार्च में मुंबई की सड़कों पर जनसैलाब उमड़ा। ओपन बस में रोहित शर्मा, समेत टीम इंडिया के हीरोज के लाखों लोगों ने दीदार किये। आज महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे

                                                                                JULY 05, 2024 / 8:05 AM IST

                                                                                Stock Market Live Updates- ESAF SMALL FINANCE BANK की अच्छे बिजनेस अपडेट्स

                                                                                सालाना आधार पर बैंक का Q1 में कुल लोन बुक 14.30% बढ़ी। Q1 में ग्रॉस एडवांसेज 30.04% बढ़ा। तिमाही आधार पर Q1 में CASA रेश्यो 22.66% से बढ़कर 23.59% रहा। सालाना आधार पर Q1 में CASA रेश्यो 18.22% से बढ़कर 23.59% रहा। Q1 में टर्म डिपॉजिट 24.65% बढ़ा। Q1: कुल डिपॉजिट 33.41% बढ़ा

                                                                                  JULY 05, 2024 / 7:59 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Updates- BAJAJ AUTO आज पहली CNG मोटरसाइकिल करेगी लॉन्च

                                                                                  बजाज ऑटो (BAJAJ AUTO) कंपनी आज दुनिया की पहली CNG मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी। इस बड़े लॉन्च के मौके पर सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मौजूद रहेंगे

                                                                                    JULY 05, 2024 / 7:48 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Updates- 5 जुलाई का मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                    गुड मॉर्निंग, मनीकंट्रोल हिंदी के मार्केट लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। देश और दुनिया के बाजारों की खबरें इस ब्लॉग के जरिये हम प्रस्तुत करेंगे। बाजार के बारे में खबरों को जानने के लिए इस ब्लॉग के जरिये हमारे साथ बने रहें।