Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JULY 09, 2025 / 3:40 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 177 अंक टूटा, निफ्टी 25500 के नीचे हुआ बंद, एफएमसीजी, स्मॉलकैप शेयर चमके

Stock Market Highlight:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 176 अंक यानी 0.21 फीसदी की गिरावट 83,536.08 के साथ के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 46.40 अंक यानी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 25,476.10 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlight: बाजार में लगातार 8वें दिन दायरे में कारोबार करता नजर आया और सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ। स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी बैंक, मिडकैप की फ्लैट क्लोजिंग हुआ। IT, इंफ्रा, PSE शेयरों में दबाव हुआ। FMCG, ऑटो, फार्मा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 176 अंक यानी 0.21 फीसदी की गिरावट 83,536.08 के साथ के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlight: बाजार में लगातार 8वें दिन दायरे में कारोबार करता नजर आया और सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ।
Stock Market Highlight: बाजार में लगातार 8वें दिन दायरे में कारोबार करता नजर आया और सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ।
JULY 09, 2025 / 3:35 PM IST

Stock Market Live Update: सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ

बाजार में लगातार 8वें दिन दायरे में कारोबार करता नजर आया और सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ। स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी बैंक, मिडकैप की फ्लैट क्लोजिंग हुआ। IT, इंफ्रा, PSE शेयरों में दबाव हुआ। FMCG, ऑटो, फार्मा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 176 अंक यानी 0.21 फीसदी की गिरावट 83,536.08 के साथ के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 46.40 अंक यानी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 25,476.10 के स्तर पर बंद हुआ।

    JULY 09, 2025 / 3:32 PM IST

    Stock Market Live Update: मिराए एसेट शेयरखान के रिसर्च अनुज चौधरी की राय

    अमेरिकी डॉलर में सकारात्मक रुख और कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के कारण बुधवार को भारतीय रुपया कमजोर रहा। कमजोर घरेलू बाजार और व्यापार शुल्कों को लेकर अनिश्चितता ने भी रुपये पर दबाव डाला। भारत और अमेरिका के बीच एक छोटे व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की उम्मीद है जिससे घरेलू मुद्रा को समर्थन मिल सकता है।व्यापार शुल्कों को लेकर अनिश्चितता और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के कारण हमारा अनुमान है कि रुपया कमजोर होगा। हालाँकि, अमेरिकी डॉलर में समग्र कमजोरी निचले स्तरों पर रुपये को सहारा दे सकती है। FOMC बैठक के विवरण से पहले व्यापारी सतर्क रह सकते हैं। USDINR का हाजिर मूल्य 85.50 रुपये से 86.0 रुपये के बीच रहने की उम्मीद है।

      JULY 09, 2025 / 3:10 PM IST

      Stock Market Live Update: Force Motors ने हिट किया 52-वीक हाई

      शेयर की कीमतों में लगातार तीसरे सत्र में बढ़त देखने को मिल रही है। इस तेजी के साथ स्टॉक ने 52-हफ्ते का हाई 17,049.35 रुपये का स्तर छुआ।पिछले 6 महीनों में शेयर की कीमत में 144 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

        JULY 09, 2025 / 2:46 PM IST

        Stock Market Live Update: LUPIN ने ZENTIVA के साथ लाइसेंसिंग और सप्लाई करार किया

        ZENTIVA के साथ लाइसेंसिंग और सप्लाई करार किया है। बायोसिमिलर Certolizumab Pegol की मार्केटिंग के लिए करार किया है।

          JULY 09, 2025 / 2:39 PM IST

          Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

          आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 25600, 25700 और 25800 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 25600, 25500 और 25400 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 57200, 57400 और 57500 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 57000, 56800 और 56500 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।

            JULY 09, 2025 / 2:16 PM IST

            Stock Market Live Update: Seamec को ONGC से 39.2 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

            तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) ने पश्चिमी अपतटीय क्षेत्र में प्लेटफॉर्म एनएलएम9 के स्पाइडर डेक सदस्यों की मरम्मत/प्रतिस्थापन हेतु एक अनुबंध प्रदान किया है। यह अनुबंध 16 अक्तूबर 2025 के आसपास शुरू होकर अधिकतम 90 दिनों की अवधि के भीतर निष्पादित किया जाना है।जीएसटी और अन्य करों व शुल्कों सहित कुल अनुबंध मूल्य 39,20,00,000 रुपये (एकमुश्त) होगा।

              JULY 09, 2025 / 2:11 PM IST

              Stock Market Live Update: MPHASIS की IT विभाग ने डिमांड नोटिस की रकम घटाई

              IT विभाग ने डिमांड नोटिस की रकम घटाई है। IT विभाग ने डिमांड नोटिस `1,165 करोड़ रुपये से घटाकर 583 करोड़ रुपये किया है।

                JULY 09, 2025 / 2:02 PM IST

                Stock Market Live Update: EMS कंपनियों में जोरदार तेजी

                EMS कंपनियों में जोरदार तेजी दिख रही है। दरअसल इस सेक्टर की कंपनियों पर जेपी मॉर्गन का नजरिया बुलिश है। Sryma SGS, Dixon Tech और Kaynes जैसे शेयरों पर जेपी मॉर्गन ओवरवेट है।

                  JULY 09, 2025 / 1:58 PM IST

                  Stock Market Live Update:TCS के नतीजे कल

                  कल से जून तिमाही के नतीजों के मौसम की शुरुआत होगी। IT दिग्गज TCS अपने रिजल्ट पेश करेगी।कंपनी के नतीजे स्टेबल रह सकते हैं। साथ ही टाटा एलेक्सी और IREDA के नतीजों का भी इंतजार रहेगा।

                    JULY 09, 2025 / 1:55 PM IST

                    Stock Market Live Update: FMCG में अच्छी रौनक, HUL भागा

                    FMCG शेयरों में अच्छी रौनक देखने को मिल रही है । इंडेक्स करीब 1 परसेंट मजबूत हुआ। JEFFERIES की बुलिश रिपोर्ट से HUL और वरुण बेवरेजेज 2-2 परसेंट ऊपर चढ़ा। उधर इमामी का शेयर करीब 5 परसेंट भागा है।

                      JULY 09, 2025 / 1:37 PM IST

                      Stock Market Live Update:VEDANTA ने Viceroy Research Report पर सफाई जारी की

                      Viceroy Research Report पर सफाई जारी की है। वेदांता ने कहा कि Viceroy Research Report बेबुनियाद है। Viceroy Research Report गलत सूचना और निराधार आरोपों पर आधारित है। बिना हमसे संपर्क किए Viceroy Research ने रिपोर्ट जारी किए । Viceroy Research का एकमात्र मकसद दुष्प्रचार है। दुष्प्रचार और निजी फायदे के लिए रिपोर्ट छापी गई है।

                        JULY 09, 2025 / 1:15 PM IST

                        Stock Market Live Update:Dixon Technologies के शेयर में लगातार चौथे दिन बढ़ोतरी

                        डिक्सन टेक्नोलॉजीज का शेयर 309.95 रुपये या 2.00 फीसदी की बढ़त के साथ 15,780.00 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। इसने 15,864.95 रुपये का उच्चतम और 15,543.95 रुपये का निम्नतम स्तर छुआ। पिछले कारोबारी सत्र में शेयर 0.27 फीसदी या 41.15 रुपये की बढ़त के साथ 15,470.05 रुपये पर बंद हुआ था। इस शेयर ने 17 दिसंबर 2024 और 23 जुलाई 2024 को क्रमशः 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 19,149.80 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 10,613.00 रुपये को छुआ।

                          JULY 09, 2025 / 12:45 PM IST

                          Stock Market Live Update: 360 ONE WAM को UBS और क्रेडिट सुइस सौदों के लिए CCI की मंज़ूरी मिली

                          360 वन WAM का भाव 16.75 रुपये या 1.37 फीसदी की गिरावट के साथ 1,205.60 रुपये पर था। इसने 1,218.15 रुपये का उच्चतम और 1,197.75 रुपये का निम्नतम स्तर छुआ। पिछले कारोबारी सत्र में यह शेयर 2.17 फीसदी या 27.15 रुपये की गिरावट के साथ 1,222.35 रुपये पर बंद हुआ था। इस शेयर ने क्रमशः 3 जनवरी, 2025 और 7 अप्रैल, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 1,317.25 रुपये और 766.05 रुपये के निम्नतम स्तर को छुआ।

                          वर्तमान में यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 8.48 फीसदी नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 57.38 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

                            JULY 09, 2025 / 12:32 PM IST

                            Stock Market Live Update: Q1 नतीजों से पहले TCS के शेयर में मामूली गिरावट

                            टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के नतीजे 10 जुलाई को जारी करेंगी। माँग में कमी, वैश्विक व्यापार तनाव से उत्पन्न अनिश्चितताएँ और कृत्रिम बुद्धिमत्ता में उछाल, आईटी क्षेत्र के सामने सबसे बड़ी चुनौतियाँ हैं।

                            हालाँकि टीसीएस सहित आईटी कंपनियाँ पिछली तिमाही में अपने सौदों की संख्या के आधार पर वित्त वर्ष 2026 में अपनी वृद्धि को लेकर आशावादी थीं, लेकिन उनकी टिप्पणियाँ महत्वपूर्ण होंगी।

                              JULY 09, 2025 / 12:25 PM IST

                              Stock Market Live Update:Vedanta के शेयरों में आई 3 महीने की सबसे ज्यादा गिरावट

                              वेदांता का शेयर 18.40 रुपये या 4.03 फीसदी की गिरावट के साथ 437.80 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इसने 461.15 रुपये का इंट्राडे उच्चतम और 421 रुपये का इंट्राडे निम्नतम स्तर छुआ है। यह 582,413 वॉल्यूम के कारोबार के साथ कारोबार कर रहा था।

                              पिछले कारोबारी सत्र में शेयर 0.41 फीसदी या 1.85 रुपये की बढ़त के साथ 456.20 रुपये पर बंद हुआ था। शेयर ने क्रमशः 16 दिसंबर 2024 और 07 अप्रैल, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 527.00 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 362.20 रुपये को छुआ। वर्तमान में यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 16.93 फीसदी नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 20.87 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                JULY 09, 2025 / 11:55 AM IST

                                Stock Market Live Update:ट्रेड डेल्टा की संस्थापक प्रीति के छाबड़ा की बाजार पर राय

                                ट्रेड डेल्टा की संस्थापक प्रीति के छाबड़ा का कहना है कि निफ्टी के लिए 25600, 25669 पर अहम रेजिस्टेंस और 25400, 25225 पर सपोर्ट है। निफ्टी फ्यूचर्स को 25,450 के कैश प्राइस के निकट खरीदें, लक्ष्य 25,600 और 25,669 रखें, तथा स्टॉप-लॉस 25,400 रखें।

                                  JULY 09, 2025 / 11:34 AM IST

                                  Stock Market Live Update:ASIAN PAINTS & BERGER PAINTS पर एचएसबीसी की राय

                                  एचएसबीसी ने पेंट कंपनियों पर रिपोर्ट जारी की है। इसमें ब्रोकरेज ने कहा कि इंडस्ट्री में डीलर्स इंसेंटिव का अंतर लगभग खत्म हो गया है। डीलर्स इंसेंटिव में समानता कंपिटीशन के लिहाज से अहम मानी जा रही है। दूसरी छमाही में इंडस्ट्री के ग्रोथ में सुधार की उम्मीद की जा सकती है।

                                  एचएसबीसी ने एशियन पेंट्स पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसका टारगेट 2900 रुपये तय किया है। इसके साथ ही बर्जर पेंट्स पर भी खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 640 रुपये तय किया है।

                                    JULY 09, 2025 / 11:20 AM IST

                                    JUNE SIP DATA: जून में रिकॉर्ड SIP इनफ्लो , पहली बार 27,000 करोड़ रुपये के निकला पार

                                    जून में रिकॉर्ड SIP इनफ्लो देखने को मिला। महीने दर महीने आधार पर SIP इनफ्लो 26,688 करोड़ रुपये से बढ़कर 27,269 करोड़ रुपये पर पहुंचा है। SIP इनफ्लो पहली बार 27,000 करोड़ रुपये के पार निकला।

                                      JULY 09, 2025 / 11:18 AM IST

                                      Stock Market Live Update: वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के आशीष क्याल की बाजार पर राय

                                      वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के आशीष क्याल का कहना है कि निफ्टी के लिए 25,800 पर अहम रेजिस्टेंस और 25,300 पर सपोर्ट है। 25,560 से ऊपर लॉन्ग करें, स्टॉप-लॉस 25,450 पर रखें। लक्ष्य 25,670 और फिर 25,800 सेट करें।बैंक निफ्टी के लिए 57,961 पर अहम रेजिस्टेंस और 56,700 पर सपोर्ट है। यदि सूचकांक 57,300 से ऊपर बना रहे, तो 57,000 पर स्टॉप-लॉस के साथ लॉन्ग पोजीशन शुरू करें। लक्ष्य 57,628 और उसके बाद 57,961 रखें।

                                        JULY 09, 2025 / 11:01 AM IST

                                        Stock Market Live Update: डिफेंस शेयरों में अच्छी खरीदारी

                                        डिफेंस शेयरों में आज अच्छी खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी डिफेंस इंडेक्स करीब एक परसेंट मजबूत हुआ। गार्डन रीच करीब 5 परसेंट भागा है। कोचिन शिपयार्ड, BEML और EIL में भी अच्छी तेजी देखने को मिली।

                                          JULY 09, 2025 / 10:55 AM IST

                                          Stock Market Live Update: एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सुभाष गंगाधरन की राय

                                          एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ तकनीकी और डेरिवेटिव विश्लेषक सुभाष गंगाधरन का कहना है कि निफ्टी के लिए 25,608, 25,670 पर अहम रेजिस्टेंस और 25,424, 25,331 पर सपोर्ट है। 25,500-25,540 के बीच निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें, स्टॉप-लॉस 25,450 पर रखें (15 मिनट के चार्ट पर 50-अवधि के मूविंग एवरेज से नीचे)। अगले 1-2 हफ़्तों के लक्ष्य 25,700 और 25,800 रखें। बैंक निफ्टी के लिए 57,423, 57,630 पर अहम रेजिस्टेंस और 56,923, 56,623 पर सपोर्ट है। बैंक निफ्टी फ्यूचर्स 57,234 पर खरीदें, स्टॉपलॉस 57,000 पर रखें। लक्ष्य 57,700 का सेट करें।

                                            JULY 09, 2025 / 10:48 AM IST

                                            JUNE MUTUAL FUND DATA: जून नेट इक्विटी इनफ्लो 18,994.56 करोड़ रुपये से बढ़कर 23,568 करोड़ रुपये पर रहा

                                            जून नेट इक्विटी इनफ्लो 18,994.56 करोड़ रुपये से बढ़कर 23,568 करोड़ रुपये पर रहा जबकि जून AUM 72.2 लाख करोड़ से बढ़कर 74.40 लाख करोड़ रुपये पर रहा। जून लार्जकैप फंड इनफ्लो 1,250.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,694 करोड़ रुपये पर रहा। जून मिडकैप फंड इनफ्लो 2,808.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,754 करोड़ रुपये पर आई। जून लिक्विड फंड आउटफ्लो 40,205.4 करोड़ रुपये से घटकर 25,196 करोड़ रुपये पर रहा।

                                              JULY 09, 2025 / 10:24 AM IST

                                              Stock Market Live Update: HPCL पर सिटी की राय

                                              सिटी ने एचपीसीएल पर राय देते हुए कहा कि ये शेयर 3 महीने में 21% तक चला है। इसमें छोटी अवधि में और तेजी मुमकिन है। Q1 में मजबूत EBITDA, EPS 22 रुपये/शेयर संभव है। पूरे साल का EPS अनुमान का 40% है। क्रूड कीमतें घटने से मार्केटिंग मार्जिन बढ़ेगा। रिटेल फ्यूल प्राइस स्थिर, फ्यूल प्राइस में जल्द कटौती की संभावना कम है। LPG घाटे के लिए OMCs कंपनियों को मुआवजा मिल सकता है। शेयर को 90 दिनों के पॉजिटिव कैटलिस्ट वॉच लिस्ट में शामिल किया गया है। ब्रोकरेज ने इस पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 510 रुपये तय किया है।

                                                JULY 09, 2025 / 10:15 AM IST

                                                Stock Market Live Update:ट्रंप की टैरिफ धमकी का फार्मा पर असर नहीं

                                                ट्रंप की 200 परसेंट टैरिफ की धमकी के बावजूद फार्मा शेयरों की सेहत दुरुस्त हुए। ल्यूपिन, BIOCON, लॉरस लैब्स कर रहे हैं पूरे सेक्टर की तेजी को लीड कर रहा है । अरविंदो, सिप्ला जैसे दिग्गज भी मजबूत हुआ।

                                                  JULY 09, 2025 / 10:10 AM IST

                                                  Stock Market Live Update: लगातार आठवें सेशन बाजार में शांत कारोबार

                                                  US के साथ ट्रेड डील से पहले बाजार शांत है। लगातार आठवें सेशन शांत कारोबार कर रहा है। निफ्टी 25500 के नीचे फिसला। मेटल और IT दबाव बना रहे हैं , लेकिन FMCG शेयर आउटफरफॉर्म कर रहे हैं।

                                                    JULY 09, 2025 / 10:03 AM IST

                                                    Stock Market Live Update: Puravankara मुंबई के चेंबूर में 8 रेसिडेंशियल सोसायटी को करेगी री-डेवलप

                                                    कंपनी को चेंबूर मुंबई में आठ आवासीय सोसाइटियों के पुनर्विकास के लिए डेवलपर के रूप में चुना गया है। ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू (GDV) 2,100 करोड़ रुपये है।

                                                      JULY 09, 2025 / 9:43 AM IST

                                                      Stock Market Live Update: GODREJ PROPERTIES पर नोमुरा की राय

                                                      नोमुरा ने गोदरेज प्रॉपर्टीज पर रिड्यूस रेटिंग दी है। इसका टारगेट 1900 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि अनुमान से कम प्री-सेल्स का मोमेंटम संभव है। शेयर का वैल्युएशन महंगा नजर आ रहा है। FY26 में 31,000 करोड़ रुपये का प्री-सेल्स संभव है। FY26 में 32,500 करोड़ रुपये के प्री-सेल्स का गाइडेंस दिया था। डिलीवरी को देखे तो एक्जिक्यूशन में चुनौतियां दिख रही हैं।

                                                        JULY 09, 2025 / 9:38 AM IST

                                                        Stock Market Live Update:ऑप्शन लेवरेज पर फिलहाल सख्ती नहीं: SEBI

                                                        ऑप्शन लेवरेज पर सख्ती की मीडिया रिपोर्ट को सेबी ने खारिज किया। सेबी ने कहा कि फिलहाल अभी ऐसा कोर्ई प्रस्ताव नहीं है। ऑप्शन पोजिशन कैश लेवरेज पर कोई भी फैसला फीडबैक के बाद ही होगा।

                                                          JULY 09, 2025 / 9:28 AM IST

                                                          Stock Market Live Update: Synergy Green Industries को Adani Wind से 3.3 मेगावाट टर्बाइन पार्ट्स के विकास का ऑर्डर मिला

                                                          कंपनी को अदानी विंड से 3.3 मेगावाट टर्बाइन पार्ट्स के विकास का ऑर्डर मिला है। विकास चरण वित्त वर्ष 26 की तीसरी तिमाही में पूरा होने की उम्मीद है, और क्रमिक उत्पादन वित्त वर्ष 26 की चौथी तिमाही में शुरू होने वाला है। इस नए ऑर्डर के साथ, अनुमानित मात्रा के आधार पर, अदानी विंड के साथ कंपनी की ऑर्डर बुक वित्त वर्ष 25 के 20 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 26 में 40 करोड़ रुपये हो जाने का अनुमान है।

                                                            JULY 09, 2025 / 9:25 AM IST

                                                            Stock Market Live Update: Bajel Projects अपनी गैल्वनाइजेशन क्षमता बढ़ाएगी

                                                            कंपनी ने अपनी गैल्वनाइजेशन क्षमता को मौजूदा 40,500 MTPA से बढ़ाकर 1.1 लाख MTPA करने का प्रस्ताव दिया है, जिसके लिए रंजनगांव सुविधा में 170 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। विस्तार का उद्देश्य कैप्टिव मांग को पूरा करना और घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में बिक्री को बढ़ावा देना है।

                                                              JULY 09, 2025 / 9:21 AM IST

                                                              StocK Market Live Update:सेंसेक्स 125 अंक टूटा, निफ्टी 25500 के नीचे

                                                              बाजार की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई। बाजार सेंसेक्स 149.32 अंक यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 83,569.89 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 32.90 अंक यानी 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 25,489.25 पर कारोबार कर रहा ।

                                                                JULY 09, 2025 / 9:05 AM IST

                                                                StocK Market Live Update: प्री-ओपनिंग में बाजार में दबाव

                                                                प्री-ओपनिंग में बाजार में दबाव देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स 209.48 अंक यानी 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 83,503.03 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 36.25 अंक यानी 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 25,486.25 पर कारोबार कर रहा

                                                                  JULY 09, 2025 / 9:02 AM IST

                                                                  Stock Market Live Update: निफ्टी पर रणनीति

                                                                  निफ्टी का पहला सपोर्ट 25,400-25,450 (10 DEMA, कल का का low) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 25,250-25,300 (20 DEMA) पर है। पहला रजिस्टेंस 25,600-25,650 (ऑप्शंस जोन) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 25,650-25,700 (हाल का स्विंग highs) है। खरीदारी जोन 25,425-25,475 पर है इसके लिए स्टॉपलॉस 25,350 पर रखें। 25,600-25,650 के रिजेक्शन पर बेचे और स्टॉप लॉस 25,700 पर लगाए।

                                                                    JULY 09, 2025 / 9:02 AM IST

                                                                    Stock Market Live Update: बैंक निफ्टी पर स्ट्रैटेजी

                                                                    बैंक निफ्टी एक बार फिर लीड लेने के संकेत दे रहा है। बैंक निफ्टी में एक बार फिर 'गिरावट में खरीदारी' का टेक्स्चर दे रहा है। बैंक निफ्टी में खरीदारी का सबसे अच्छा जोन 56,800-57,100 पर है इसके लिए स्टॉप लॉस 56,700 पर लगाए। फिलहाल बैंक निफ्टी में कोई शॉर्ट ट्रेड नहीं है क्योंकि इसमें पहला रजिस्टेंस 57,400-57,500 पर और बड़ा रजिस्टेंस 57,600-57,700 के लेवल पर है।

                                                                      JULY 09, 2025 / 8:54 AM IST

                                                                      Global Market Cues: टैरिफ पर फिर बोले ट्रंप

                                                                      अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा भारत समेत BRICS के सभी देशों पर 10% ADDITIONAL टैरिफ लगेगी। कॉपर पर भी 50% टैक्स का इरादा जताया। 1 अगस्त 2025 की डेडलाइन में कोई बदलाव नहीं। 1 अगस्त 2025 के बाद कोई एक्सटेंशन नहीं मिलेगा। टैरिफ का महंगाई पर कोई असर नहीं है। काउंसिल ऑफ इकोनॉमिक एडवाइजर्स की रिपोर्ट में खुलासा हुआ।

                                                                        JULY 09, 2025 / 8:50 AM IST

                                                                        Global Market Cues: एशियाई बाजार

                                                                        एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 18.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 39,677.42 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.23 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.22 फीसदी चढ़कर 22,410.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.89 फीसदी की गिरावट के साथ 23,932.19 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 3,505.60 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                                          JULY 09, 2025 / 8:32 AM IST

                                                                          Stock Market Live Update: Motilal Oswal के चंदन तापड़िया की राय

                                                                          बैंक निफ्टी 307 अंक चढ़कर 57,256 पर बंद हुआ. इंडेक्स 10-दिन के EMA पर सपोर्ट ले रहा है। RSI (61.14) और स्टोकैस्टिक RSI में सकारात्मक संकेत हैं। 57,000 के ऊपर रहने पर इंडेक्स 57,500 और 57,750 की नई ऊंचाई छू सकता है। निफ्टी बैंक के लिए 57,000 और 56,750 के स्तर पर रेजिस्टेंस है।

                                                                            JULY 09, 2025 / 8:29 AM IST

                                                                            Stock Market Live Update: HDFC Securities के नंदीश शाह की बाजार पर राय

                                                                            निफ्टी ने लगातार दो सेशन में ऊंचा स्तर बनाया। 25,669 पर रेजिस्टेंस है, जिसके टूटने पर इंडेक्स 26,000 तक जा सकता है। निफ्टी के लिए 25,331 के स्तर पर सपोर्ट है।

                                                                              JULY 09, 2025 / 8:18 AM IST

                                                                              Stock Market Live Update: टाटा स्टील का Q1 प्रोडक्शन फ्लैट

                                                                              पहली तिमाही में 5.26 मिलियन टन के साथ टाटा स्टील का क्रूड स्टील प्रोडक्शन फ्लैट रहा । maintenance shutdowns का असर दिखा। घरेलू डिलीवरी वॉल्यूम में करीब 4 परसेंट की कमी आई। उधर JSW Steel का प्रोडक्शन सालाना आधार पर 14% बढ़ा है। Capacity Utilization

                                                                              87% पहुंचा।

                                                                                JULY 09, 2025 / 8:14 AM IST

                                                                                Stock Market Live Update: BRICS देशों पर 10% अतिरिक्त टैरिफ लगेगी

                                                                                अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा भारत समेत BRICS के सभी देशों पर 10% ADDITIONAL टैरिफ लगेगी। कॉपर पर भी 50% टैक्स का इरादा जताया। उधर फार्मा इंपोर्ट पर भी 200 परसेंट तक टैरिफ लगाने की धमकी दी, लेकिन साथ ही एक साल की मोहलत देने के भी संकेत दिए।

                                                                                  JULY 09, 2025 / 8:12 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Update: ग्लोबल बाजार से कैसे मिल रहे है संकेत

                                                                                  भारतीय बाजारों के लिए कमजोर संकेत देखने को मिल रही है। FIIs ने वायदा में शॉर्ट पोजिशन बढ़ाई। गिफ्ट निफ्टी फ्लैट रहा। एशिया भी नरम है। उधर अमेरिका में कल डाओ जोंस में करीब 170 प्वाइंट की गिरावट रहा, लेकिन नैस्डैक और S&P इंडेक्स फ्लैट रहे।

                                                                                    JULY 09, 2025 / 8:06 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Update: 8 जुलाई को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                                    सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी वाले दिन बाजार में शॉर्टकवरिंग देखने को मिली। आखिरी घंटे में बाजार शानदार रिकवरी के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए । निफ्टी 61 अंक चढ़कर 25,523 पर बंद हुआ है। वहीं, सेंसेक्स 270 अंक चढ़कर 83,713 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 307 अंक चढ़कर 57,256 पर बंद हुआ।

                                                                                      JULY 09, 2025 / 8:05 AM IST

                                                                                      Stock Market Live Update: दो हफ्ते की ऊंचाई पर क्रूड

                                                                                      दो हफ्ते की ऊंचाई पर क्रूड पहुंचा। RED SEA में हूती अटैक और अमेरिका में कम प्रोडक्शन अनुमान के बाद ब्रेंट 70 डॉलर के पार निकला है। वहीं मजबूत डॉलर और बढ़ते ट्रेजरी यील्ड से सोना 1 फीसदी से ज्यादा फिसला है।

                                                                                        JULY 09, 2025 / 8:04 AM IST

                                                                                        Stock Market Live Update: टाटा मोटर्स की ग्लोबल Q1 होलसेल बिक्री 9% घटी

                                                                                        पहती तिमाही में टाटा मोटर्स की ग्लोबल होलसेल बिक्री सालाना आधार पर 9 परसेंट घटकर करीब 3 लाख यूनिट पर पहुंची। JLR और PV सेगमेंट पर दबाव का असर रहा। Q1 अपडेट्स के मुताबिक JLR की Wholesales में 11% की गिरावट आई।

                                                                                          JULY 09, 2025 / 8:04 AM IST

                                                                                          मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                          सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।