Get App

लाइव ब्लॉग

Curated By: Sujata Yadav JUNE 22, 2023 / 3:37 PM IST

Closing Bell: सेंसेक्स 284 अंक टूटा, निफ्टी 18,800 के नीचे हुआ बंद, मिडकैप इंडेक्स 1% गिरा

Closing Bell: कारोबार के अंत में सेंसेक्स 284.26 अंक यानी 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 63,238.89 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 85.60 अंक यानी 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 18771.25 के स्तर पर बंद हुआ।

Closing Bell:वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में दबाव देखने को मिला। मिडकैप, स्मॉलकैप में सबसे ज्यादा बिकवाली रही जबकि PSE, एनर्जी, रियल्टी, IT शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं इंफ्रा, फार्मा, ऑटो शेयरों में दबाव रहा। मेटल शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 284.26 अंक यानी 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 63,238.89 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 85.6

 Stock Market Today Live
Stock Market Today Live
JUNE 22, 2023 / 3:35 PM IST
Closing Bell: वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में दिखा दबाव
वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में दबाव देखने को मिला। मिडकैप, स्मॉलकैप में सबसे ज्यादा बिकवाली रही जबकि PSE, एनर्जी, रियल्टी, IT शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं इंफ्रा, फार्मा, ऑटो शेयरों में दबाव रहा। मेटल शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिली।

Power Grid Corporation, ONGC, HDFC Bank, Adani Ports और HDFC निफ्टी का टॉप गेनर रहा । वहीं JSW Steel, Hindalco Industries, M&M, Divis Laboratories और ITC निफ्टी का टॉप लूजर रहा।

सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ। पीएसयू बैंक और पावर इंडेक्स 1 फीसदी टूटा है। वहीं मेटल, एफएमसीजी , फार्मा, आईटी इंडेक्स 0.5 फीसदी टूटा है।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 284.26 अंक यानी 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 63,238.89 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 85.60 अंक यानी 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 18771.25 के स्तर पर बंद हुआ।
    JUNE 22, 2023 / 3:22 PM IST
    Market Update:GUJ ALKALIES ने दाहेज यूनिट में फॉस्फोरिक एसिड का कमर्शियलप्रोडक्शन पूरा किया
    दाहेज यूनिट में फॉस्फोरिक एसिड का कमर्शियल प्रोडक्शन पूरा किया है। फिलहाल एनएसई पर GUJ ALKALIES का शेयर 1.55 रुपये यानी 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 684.55 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था। स्टॉक का डे हाई 692.50 रुपये पर है जबकि डे लो 675.50 रुपये है।
      JUNE 22, 2023 / 3:08 PM IST

      Market Update:GE एयरोस्पेस ने HAL के साथ करार किया

      BLOOMBERG की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी रक्षा कंपनी GE भारत में जेट इंजन का उत्पादन करने के लिए भारत की हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के साथ एक एक सहमति पत्र (MoU) पर हस्ताक्षर कर दिए है. दोनों कंपनियों के बीच होने वाले इस करार से भारत के लड़ाकू जेट निर्माण कार्यक्रम को नई उड़ान मिलेगी।

        JUNE 22, 2023 / 2:52 PM IST
        Market Update: FORTIS HEALTHCARE ने चेन्नई स्थित हॉस्पिटल बेचने के लिए करार किया
        चेन्नई स्थित हॉस्पिटल बेचने के लिए करार किया है। Sri Kauvery Medical Care के साथ (BTA) बिजनेस ट्रांसफर करार किया है। चेन्नई स्थित Arcot Road Hospital को बेचने के लिए करार किया है। Arcot Road Hospital को 152 करोड़ रुपये में बेचेगी।
          JUNE 22, 2023 / 2:27 PM IST

          Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

          आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 18800, 18900 और 19000 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 18800, 18700 और 18600 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 44000, 44100 और 44200 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 43800, 43700 और 43500 के स्तर पर नजर आये।

            JUNE 22, 2023 / 2:18 PM IST
            Market Update:L&T ने सबमरीन के AIP सिस्टम के लिए करार किया, शेयर में तेजी
            2 AIP के लिए DRDO के साथ करार किया है। सबमरीन के AIP सिस्टम के लिए करार किया है। फिलहाल एनएसई पर L&T का शेयर 23.55 रुपये यानी 0.93 फीसदी की बढ़त के साथ 2416.80 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था। स्टॉक का डे हाई 2,421.95 रुपये पर है जबकि डे लो 2,380.00 रुपये है।
              JUNE 22, 2023 / 2:05 PM IST

              Market Update:ऑयल मार्केटिंग कंपनियों पर CLSA की राय

              सीएलएसए ने ऑयल मार्केटिंग कंपनियों पर अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा है कि कंपनियों के मजबूत मुनाफे का दौर जारी रह सकता है। कारोबारी साल 2024 की दूसरी छमाही में ही ऑटो फ्यूल कीमतों में कटौती का अनुमान है। CLSA की पसंद BPCL और Indian Oil सबसे पसंदीदा शेयर है। कच्चे तेल की कीमतों का माहौल भारत के पक्ष में नजर आ रहा है। रूस से डिस्काउंट भाव पर कच्चा तेल फायदेमंद आया।

                JUNE 22, 2023 / 1:43 PM IST

                Market Update:बाजार में आज शुगर शेयरों का जलवा

                ग्लोबल कीमतों के 11 महीने के शिखर पर पहुंचने से शूगर शेयरों में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है। UTTAM SUGAR में 14, RAJSHREE SUGAR में 8 फीसदी की तेजी देखने को मिली। वहीं DALMIA BHARAT SUGAR, SIMBHAOLI, SAKTHI SUGARS, DHAMPUR SUGAR MILLS, BAJAJ HIND भी 5 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

                  JUNE 22, 2023 / 1:34 PM IST

                  Market Update:मैडिसन इंडिया अपॉर्चुनिटीज IV ने Aptus Value Housing Finance India के शेयर बेचें

                  मैडिसन इंडिया कैपिटल एडवाइजर्स द्वारा प्रबंधित निजी इक्विटी फंड मैडिसन इंडिया अपॉर्चुनिटीज IV ने खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से एप्टस वैल्यू में 80.06 लाख इक्विटी शेयर या 1.6 फीसदी हिस्सेदारी 246.45 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेची है। फिलहाल Aptus Value का शेयर एनएसई पर 1.30 रुपये यानी 0.54 फीसदी की बढ़त के साथ 243.80 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था ।

                    JUNE 22, 2023 / 1:20 PM IST
                    Market Update:CANARA BANK का बोर्ड FY24 के लिए फंड जुटाने पर 28 जून को बैठक करेगा
                    CANARA BANK का बोर्ड FY24 के लिए फंड जुटाने पर 28 जून को बैठक करेगा । फिलहाल एनएसई पर CANARA BANK का शेयर 4.75 रुपये यानी 1.55 फीसदी की गिरावट के साथ 302 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था। स्टॉक का डे हाई 307.00 रुपये पर है जबकि डे लो 299.20 रुपये है।
                      JUNE 22, 2023 / 1:18 PM IST
                      Market Update:INDUSIND BANKने MCLR में 0.10% तक बढ़ोतरी की
                      इंडसइंड बैंक ने 3 से 6 महीने की अवधि के MCLR में 0.10% तक बढ़ोतरी की है। इंडसइंड बैंक ने MCLR में 0.10% तक बढ़ोतरी की है। फिलहाल एनएसई पर INDUSIND BANK का शेयर 11.10 रुपये यानी 0.86 फीसदी की गिरावट के साथ 1275.50 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था। स्टॉक का डे हाई 1,289.05 रुपये पर है जबकि डे लो 1,273.15 रुपये है।
                        JUNE 22, 2023 / 1:13 PM IST

                        Market Update:Fitch ने FY2023-24 के लिए भारत के आर्थिक ग्रोथ अनुमान को 6% से बढ़ाकर 6.3% कर दिया

                        क्रेडिट रेटिंग एजेंसी Fitch Ratings ने गुरुवार (22 जून) को भारत के आर्थिक ग्रोथ अनुमान को बढ़ा दिया है। फिच रेटिंग्स ने कारोबारी साल 2023-24 के लिए भारत के आर्थिक ग्रोथ अनुमान को 6% से बढ़ाकर 6.3% कर दिया है। एजेंसी का कहना है कि पहली तिमाही में अर्थव्यवस्था में मजबूती और छोटी अवधि में मोमेंटम की वजह से भारत के आर्थिक ग्रोथ अनुमान को रिवाइज करना पड़ा है। कारोबारी साल 2023 में भारत का GDP ग्रोथ अनुमान 7.2% था। इसके पहले कारोबारी साल यानी FY22 में भारत का GDP ग्रोथ अनुमान 9.1% था।

                          JUNE 22, 2023 / 1:01 PM IST

                          Market Update:बाजार की बड़ी बातें

                          वीकली एक्सपायरी के दिन बेहद सीमित दायरे में बाजार कारोबार कर रहा है। निफ्टी में सिर्फ 60 और निफ्टी बैंक में 200 अंकों का दायरा में कारोबार कर रहा है। मिडकैप शेयरों की ज्यादा पिटाई, इंडेक्स करीब 400 अंक नीचे है। शुगर शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रहा है और उत्तम शुगर करीब 14% चढ़ा है। फार्मा, IT और PSU बैंक शेयरों की सबसे ज्यादा पिटाई है।

                            JUNE 22, 2023 / 12:52 PM IST

                            Market Update:IT शेयरों पर Morgan Stanley की राय

                            मॉर्गन स्टैनली ने IT शेयरों पर रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि चुनौतीपूर्ण पहली तिमाही के बाद दूसरी तिमाही का आउटलुक EPS अनुमान पर आधारित होगा । Tech Mahindra, TCS और Mphasis के लिए FY24 में जोखिम ज्यादा नजर आ रहा है। HCL Tech और LTIMindtree के लिए कारोबारी साल 2024 में कम रिस्क लग रहा।
                            Cyient की रेटिंग डाउनग्रेड कर इक्वलवेट की, ₹1,500/शेयर का लक्ष्य दिया है। मिडकैप के मुकाबले लार्जकैप शेयरों पर ज्यादा भरोसा है।
                            Infosys, HCL Tech और LTIMindtree सबसे पंसदीदा शेयर है।

                              JUNE 22, 2023 / 12:39 PM IST
                              Market Update:VENUS REMEDIES के स्पेन में एंटी बायोटिक दवा MEROPENEM की बिक्री को मंजूरी मिली, शेयर 5% चढ़ा
                              कंपनी ने स्पेन में एंटी बायोटिक दवा MEROPENEM की बिक्री को मंजूरी मिली है। फिलहाल एनएसई पर VENUS REMEDIES का शेयर 11.95 रुपये यानी 4.99 फीसदी की बढ़त के साथ 251.30 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था। स्टॉक का डे हाई 251.30 रुपये पर है जबकि डे लो 235.00 रुपये है।
                                JUNE 22, 2023 / 12:31 PM IST

                                Market Update:SHRIRAM FINANCE पर जेफरीज की राय

                                जेफरीज ने श्रीराम फाइनेंस पर रेटिंग को अपग्रेड करके खरीदारी की रेटिंग दी है। इन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1445 रुपये प्रति शेयर से बढ़ाकर 2130 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि पीरामल और टीपीजी की हिस्सेदारी की बिक्री से वैल्यूएशन की मुख्य समस्या दूर हो गई है। फेवरेबल यूज्ड -CV आउटलुक और लोन प्रोडक्ट्स में वृद्धि से वित्त वर्ष 23-26 में 15% सीएजीआर बढ़ना चाहिए।

                                  JUNE 22, 2023 / 12:22 PM IST

                                  Market Update:JSW ENERGY पर ANTIQUE की राय

                                  एंटीक ने जेएसडब्ल्यू एनर्जी पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इन्होंने इस पर डबल अपग्रेड किया है और शेयर का लक्ष्य 316 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी FY25 तक 10 GW क्षमता बढ़ाएगी। FY30 तक 20 GW क्षमता बढ़ाने का टारगेट है। क्षमता विस्तार से EBITDA 7500-8000 करोड़ रुपये संभव है। बैटरी जैसे एनर्जी स्टोरेज सेगमेंट में तेजी से काम जारी है। Mytrah एनर्जी का EBITDA 1650 करोड़ रुपये संभव है।

                                    JUNE 22, 2023 / 12:14 PM IST

                                    Market Update:NTPC का बोर्ड 24 जून को फंड जुटाने पर विचार करेगा, शेयर 1% से ज्यादा टूटा

                                    कंपनी का बोर्ड 24 जून को फंड जुटाने पर विचार करेगा। कंपनी नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर के जरिए 12,000 करोड़ रुपए जुटाने पर काम कर रही है। फिलहाल एनएसई पर NTPC का शेयर 2.60 रुपये यानी 1.36 फीसदी की गिरावट के साथ 185 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                      JUNE 22, 2023 / 12:06 PM IST

                                      Market Update:बैंकों पर Nomura की राय

                                      नोमुरा ने बैंकों पर अपनी रिपोर्ट जारी करते हुए कहा है कि बैंक अब कई साल के क्रेडिट साइकिल के शिखर पर नजर आ रहे हैं। कारोबारी साल 2024-25 के दौरान बैंकों से 17% से RoE की उम्मीद है। प्राइवेट बैंकों का लोन ग्रोथ CAGR 18% रहने की संभावना है। ICICI Bank, Axis Bank और IndusInd Bank सबसे पसंदीदा शेयर है।
                                      AU Small Finance Bank पर रेटिंग डाउनग्रेड कर रिड्यूस की, ₹650/शेयर का लक्ष्य है।

                                        JUNE 22, 2023 / 11:47 AM IST

                                        Market Update:RVNL को मिला 280 करोड़ रुपये का ऑर्डर, शेयर की चाल सपाट

                                        RVNL को दो ऑर्डर मिले है। कंपनी को 280 करोड़ रुपये के दो ऑर्डर मिले है। फिलहाल रेल विकास निगम का शेयर एनएसई पर 0.15 रुपये यानी 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 123.70 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था। स्टॉक का डे हाई 124.40 रुपये है जबकि डे लो 123.00 रुपये है। वर्तमान में स्टॉक का वॉल्यूम 3,890,387 शेयरों का है।

                                          JUNE 22, 2023 / 11:37 AM IST

                                          Market Update:क्वांट म्यूचुअल फंड ने Sula Vineyards के 5 लाख शेयर खरीदें

                                          क्वांट म्यूचुअल फंड ने खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से 470.99 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर सुला वाइनयार्ड्स में अतिरिक्त 5 लाख शेयर या 0.59 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी हासिल की है। वहीं, करिश्मा सिंह ने एक सौदे में 471 रुपये प्रति शेयर औसत कीमत पर समान संख्या में शेयर बेचे।

                                            JUNE 22, 2023 / 11:29 AM IST

                                            Market Update:ALLCARGO Logistics मई में LCL ऑपरेशन वॉल्यूम में 3% की ग्रोथ रही

                                            महीने दर महीने आधार पर मई में LCL ऑपरेशन वॉल्यूम में 3% की ग्रोथ रही । सालाना आधार पर LCL ऑपरेशन वॉल्यूम 5% घटे है। कंपनी से वॉल्यूम में 1.5% योगदान नए अधिग्रहण किया है। ग्लोबल ट्रेड बढ़ने से FY24 के H2 में बेहतर वॉल्यूम संभव है। US में अगस्त 2022 के बाद से सबसे ज्यादा LCL इंपोर्ट वॉल्यूम है। एशिया पैसेफिक देशों से मिक्स कारोबार का अनुमान है। चीन में दबाव संभव, कोरिया, विएतनाम में अच्छी ग्रोथ संभव है। मई में FCL वॉल्यूम में 4% का दबाव रहा है।

                                              JUNE 22, 2023 / 11:15 AM IST

                                              Market Update:Tube Investments पर Motilal Oswal की राय

                                              मोतीलाल ओसवाल ने Tube Investments पर खरीदारी की राय दी है और स्टॉक के लिए 3560 रुपये का लक्ष्य दिया है। कारोबारी साल 2024 में इंजीनियरिंग कारोबार में रिकवरी की उम्मीद है। EV कारोबार अब निवेश से कमर्शियलाइजेशन की ओर बढ़ रहा है। इंजीनियरिंग कारोबार मार्जिन विस्तार की संभावना के साथ डबल डिजिट ग्रोथ हो सकती है। मेटल कारोबार में 10% ग्रोथ देखने को मिल सकती है। कारोबारी साल 2024 में साइकिल कारोबार में रिकवरी संभव है। कंपनी एक्सपोर्ट की क्षमता बढ़ाने पर जोर दे रही है।

                                                JUNE 22, 2023 / 11:07 AM IST

                                                Market Update:Emami पर Goldman Sachs की राय

                                                गोल्डमैन सैक्स ने Emami पर खरीदारी की राय दी है और स्टॉक 500 रुपये का लक्ष्य दिया है। ग्रामीण भारत में डिमांड बढ़ने और लगात कम होने से कंपनी को दोहरा फायदा मिल रहा है। कारोबारी साल 2023-25 के बीच EBITDA ग्रोथ पिछले 6-7 साल के मुकाबले ज्यादा रहने का अनुमान है। नॉन-समर पोर्टफोलियो में संभावित तौर पर मजबूत ग्रोथ है। गर्मी के सीजन में कमजोरी से पहली तिमाही में डिमांड पर असर संभव है।

                                                  JUNE 22, 2023 / 10:53 AM IST

                                                  Market Update:Canvas.ai के नाम से LTIMINDTREE जेनरेटिव AI प्लेटफॉर्म लॉन्च किया

                                                  Canvas.ai के नाम से जेनरेटिव AI प्लेटफॉर्म लॉन्च किया। FY24 में कंपनी AI पर $40-50 Mn खर्च करेगी। फिलहाल एनएसई पर LTIMINDTREE का शेयर 15.20 रुपये यानी 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 4985.75 रुपये के आसपसा कारोबार कर रहा था।

                                                    JUNE 22, 2023 / 10:48 AM IST

                                                    Market Update:Kamdhenu Ventures ग्लोबल अपॉर्चुनिटी फंड ने1.7 लाख इक्विटी शेयर बेचे

                                                    विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक एबेने ग्लोबल अपॉर्चुनिटी फंड ने कामधेनु वेंचर्स में खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से 245.59 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 1.7 लाख इक्विटी शेयर या 0.54 फीसदी हिस्सेदारी बेची है। मार्च 2023 तक एबेने ग्लोबल के पास कंपनी में 15 लाख शेयर या 4.77 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

                                                      JUNE 22, 2023 / 10:40 AM IST

                                                      Market Update:Glenmark Pharma के Monroe प्लांट को USFDA से झटका मिला, शेयर 2% टूटा

                                                      कंपनी के Monroe प्लांट को USFDA से झटका मिला है। अमेरिका के Monroe प्लांट को वॉर्निंग लेटर मिला। 4 अप्रैल से 19 मई के बीच प्लांट की जांच हुई थी।अगस्त 2022 में Monroe प्लांट को OAI स्टेटस दिया था। फिलहाल Glenmark Pharma का शेयर एनएसई पर 10.60 रुपये यानी 1.65 फीसदी की गिरावट के साथ 632.45 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                        JUNE 22, 2023 / 10:30 AM IST

                                                        Market Update: Shyam Metalics ने पश्चिम बंगाल की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में उत्पादन शुरू किया

                                                        कंपनी ने पश्चिम बंगाल की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में उत्पादन शुरू किया है। इस कैप्टिव पावर प्लांट की क्षमता अब 267 MW से बढ़कर 357 MW हो गया है। इसके अलावा स्पंज आयरन क्षमता सालाना स्तर पर बढ़कर 1.65 लाख टन पर पहुंच गया है। फिलहाल एनएसई पर Shyam Metalics का शेयर 1.30 रुपये यानी 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 348.95 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                          JUNE 22, 2023 / 10:15 AM IST

                                                          Market update:Lupin पर जेफरीज की राय

                                                          जेफरीज ने ल्युपिन पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका लक्ष्य 660 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि स्पिरिवा जेनेरिक के लिए अमेरिकी अप्रूवल पॉजिटिव संकेत है। लेकिन व्यापक रूप से ये प्रत्याशित है। FY24/25 के लिए कंपनी की वृद्धिशील ईपीएस का 18%/75% इस स्पाइरिवा जेनेरिक से लिंक्ड था। स्पिरिवा जेनेरिक ल्यूपिन की मध्यम अवधि की प्रॉफिटेब्लिटी में एक सार्थक योगदानकर्ता है। हालांकि स्पिरिवा जेनेरिक से मुख्य व्यवसाय में कमजोरी की चिंताएं दूर नहीं होती हैं। स्टॉक ​​FY24/FY25 के लिए 40x/33x के महंगे वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहा है।

                                                            JUNE 22, 2023 / 10:01 AM IST

                                                            Market Update:TCS ने UK की कंपनी NEST के साथ रणनीतिक करार बढ़ाया

                                                            कंपनी ने UK की कंपनी NEST के साथ रणनीतिक करार बढ़ाया है। इस कॉन्ट्रैक्ट की कुल वैल्यू 84 करोड़ पाउंड है। कंनपी ने ये करार 10 साल के लिए बढ़ाया है। डील आगे बढ़ने पर कॉन्ट्रैक्ट की वैल्यू करीब 150 करोड़ पाउंड संभव है। ये डील वैल्यू 18 साल के लिए डील होने पर बढ़ेगी। फिलहाल टीसीएस का शेयर एनएसई पर 11.70 रुपये यानी 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 3245 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                              JUNE 22, 2023 / 9:47 AM IST

                                                              Market update:LUPIN पर बर्नस्टीन की राय

                                                              बर्नस्टीन ने ल्युपिन पर इक्वल-वेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 660 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी ने अमेरिका में बहुप्रतीक्षित स्पिरिवा जेनेरिक (Spiriva Generic) अनुमोदन प्राप्त किया है। उनका कहना है कि स्पिरिवा पहले से ही नंबर्स में है और इससे सार्थक आय अपग्रेड्स की अपेक्षा न करें। अप्रूवल मार्जिन में सुधार के प्रति आत्मविश्वास बढ़ाता है। 23x FY25 पीई मल्टीपल पर कंपनी सन से हायर स्तर पर कारोबार कर रही है। इसका आगे विस्तार करना मुश्किल लगता है।

                                                                JUNE 22, 2023 / 9:45 AM IST

                                                                Market update:Sansera Engineering में ब्लॉक डील संभव, शेयर करीब 5% चढ़ा

                                                                इस कंपनी में भी आज ब्लॉक डील संभव है। इस डील के तहत Ebene, CVCIGP करीब 14% हिस्सेदारी बेच सकते हैं। इसके लिए फ्लोर प्राइस शेयर के मौजूदा भाव से 5% डिस्काउंट पर संभव है। करीब 75 लाख शेयरों की इस डील के बाद 3 महीने का लॉक-इन होगा। Ebene की सब्सिडियरी का कंपनी में 28% हिस्सेदारी है। फिलहाल Sansera Engineering का शेयर एनएसई पर 41.55 रुपये यानी 4.52 फीसदी की बढ़त के साथ 879.35 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था ।

                                                                  JUNE 22, 2023 / 9:32 AM IST

                                                                  Market Update:Shriram Finance पर Jefferies की राय

                                                                  जेफरीज ने Shriram Finance पर खरीदारी की राय दी है और स्टॉक के लिए 2130 रुपये का लक्ष्य दिया है। रेटिंग अपग्रेड कर खरीदारी की राय, लक्ष्य 1445 रुपए से बढ़ाकर 2,130 रुपए प्रति शेयर किया। Piramal Enterprises और TPG की ओर से हिस्सा बिक्री वैल्युएशन का ओवरहैंग खत्म हुआ। यूज्ड कमर्शियल व्हीकल आउटलुक बेहतर लग रहा। कारोबारी साल 2023-26 के बीच लोन प्रोडक्ट्स का ग्रोथ 15% CAGR पर रहने का अनुमान है। कारोबारी साल 2024-26 के दौरान EPS CAGR 16% और RoE 15% रहने का अनुमान है। ऐतिहासिक औसत के मुकाबले वैल्युएशन फिलहाल डिस्काउंट पर नजर आ रहा है।

                                                                    JUNE 22, 2023 / 9:19 AM IST

                                                                    Market open: लाल निशान में खुला बाजार

                                                                    बाजार लाल निशान में खुला है। सेंसेक्स 74.79 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 63,448.36 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 9.05 अंक यानी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 18,847.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

                                                                      JUNE 22, 2023 / 9:08 AM IST

                                                                      Market at pre-open:प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी हल्की बढ़त

                                                                      प्री-ओपनिंग में बाजार में हल्की बढ़त देखने को मिला। 09:02 बजे के आसपास सेंसेक्स 79.65 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 63,602.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 22.70 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 18,879.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

                                                                        JUNE 22, 2023 / 9:01 AM IST

                                                                        बल्क डील

                                                                        एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस इंडिया (Aptus Value Housing Finance India): मैडिसन इंडिया कैपिटल एडवाइजर्स द्वारा प्रबंधित निजी इक्विटी फंड मैडिसन इंडिया अपॉर्चुनिटीज IV ने खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से एप्टस वैल्यू में 80.06 लाख इक्विटी शेयर या 1.6 फीसदी हिस्सेदारी 246.45 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेची है।

                                                                          JUNE 22, 2023 / 8:55 AM IST

                                                                          Market Update:Sansera Engineering में ब्लॉक डील संभव

                                                                          इस कंपनी में भी आज ब्लॉक डील संभव है। इस डील के तहत Ebene, CVCIGP करीब 14% हिस्सेदारी बेच सकते हैं। इसके लिए फ्लोर प्राइस शेयर के मौजूदा भाव से 5% डिस्काउंट पर संभव है। करीब 75 लाख शेयरों की इस डील के बाद 3 महीने का लॉक-इन होगा। Ebene की सब्सिडियरी का कंपनी में 28% हिस्सेदारी है।

                                                                            JUNE 22, 2023 / 8:45 AM IST

                                                                            Market Update:FIIs-DIIs के आंकड़े

                                                                            बुधवार को कैश मार्केट में विदेशी और घरेलू निवेशकों की ओर से खरीदारी देखने को मिली। कल कैश मार्केट में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 4013 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। जबकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 550 करोड़ रुपए की खरीदारी की है।

                                                                              JUNE 22, 2023 / 8:39 AM IST

                                                                              NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

                                                                              22 जून को NSE पर 6 स्टॉक, पंजाब नेशनल बैंक, BHEL,डेल्टा कॉर्प, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, हिंदुस्तान कॉपर और L&T फाइनेंस होल्डिंग्स F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

                                                                                JUNE 22, 2023 / 8:34 AM IST

                                                                                Market Update:डिलिवरी और संसेरा में आज ब्लॉक डील

                                                                                CNBC-आवाज़ की EXCLUSIVE खबर के मुताबिक Delhivery में आज हो बड़ी ब्लॉक डील सकती है । Carlyle 2.5% हिस्सेदारी बेचेगा । वहीं संसेरा इंजीनियरिंग में Ebene 14% तक हिस्सेदारी बेच सकती है ।

                                                                                  JUNE 22, 2023 / 8:16 AM IST

                                                                                  Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

                                                                                  निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 18812 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 18792 और 18761 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 18873 फिर 18893 और 18924 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

                                                                                  Nifty Bank

                                                                                  निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 43740 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 43682 और 43587 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 43930 फिर 43988 और 44083 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

                                                                                    JUNE 22, 2023 / 8:14 AM IST

                                                                                    Market Update:जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर की बाजार पर राय

                                                                                    जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर का कहना है कि रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बावजूद, घरेलू बाजार आज ऊपर की ओर बढ़ने में विफल रहा। ग्लोबल मुद्दों पर बढ़ रही चिंता और मानसून में देरी के कारण बाजार का मूड खराब हुआ। इसके अलावा, एफआईआई की तरफ से लगातार कई दिनों की नेट बिकवाली से बाजार में उतार-चढ़ाव बढ़ा। हालांकि मिड कैप शेयरों की तेजी जारी रही। इस बीच ग्लोबल मार्केट में यूके की रिटेल महंगाई उम्मीद से ज्यादा रहने के कारण निवेशकों का सेंटीमेंट खराब हुआ।

                                                                                      JUNE 22, 2023 / 8:11 AM IST

                                                                                      Market Update:कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान की बाजार पर राय

                                                                                      कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान का कहना है कि मजबूत घरेलू फंडामेंटल्स के कारण बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। यही वह वजह है जिसके चलते सेंसेक्स ने आज अपना नया ऑल टाइम हाई बनाया और निफ्टी पिछले ऑलटाइम हाई को तोड़ते-तोड़ते रह गया। ग्लोबल लेवल पर अभी तमाम चुनौतियां बनी हुई हैं। ऐसे में विदेशी और घरेलू दोनों निवेशक भारतीय इक्विटीज में खरीदारी जारी रखेंगे।

                                                                                      तकनीकी रूप से देखें तो इंट्राडे चार्ट पर निफ्टी हायर बॉटम फार्मेशन कर रहा है जो मोटे तौर पर पॉजिटिव संकेत है। ट्रेडर्स के लिए 18780 अहम सपोर्ट लेवल है। इसके ऊपर बने रहने पर निफ्टी 18900-18950 तक जा सकता है। हालांकि, अगर इंडेक्स 18780 से नीचे ट्रेड करता है और 18720-18700 तक फिसलता है तो शॉर्ट-टर्म करेक्शन की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

                                                                                        JUNE 22, 2023 / 8:02 AM IST

                                                                                        Market Update:21 जून को कैसी रही बाजार की चाल

                                                                                        21 जून को बाजार रिकॉर्ड क्लोजिंग लेवल पर बंद हुआ। बाजार काफी वोलेटाइल रहा। पावर, तेल और गैस और आईटी शेयरों से बाजार को सबसे ज्यादा सपोर्ट मिला। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 195.45 अंक या 0.31 फीसदी बढ़कर 63523.15 पर और निफ्टी 40.10 अंक या 0.21 फीसदी बढ़कर 18,856.80 पर बंद हुआ। कल के कारोबार में लगभग 1672 शेयरों में तेजी आई। वहीं, 1750 शेयरों में गिरावट आई। जबकि 118 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

                                                                                          JUNE 22, 2023 / 8:01 AM IST

                                                                                          ग्लोबल बाजारों के कमजोर संकेत

                                                                                          ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेत मिल रहे है। एशियाई बाजार नरम है। वहीं SGX निफ्टी में हल्की गिरावट देखने को मिल रही है। उधर अमेरिका में कल लगातार तीसरे दिन मुनाफावसूली हावी हुई है। नैस्डैक करीब सवा फीसदी फिसला है।

                                                                                            JUNE 22, 2023 / 8:00 AM IST

                                                                                            Stock Market LIVE Updates:सुप्रभात दोस्तो, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।