Closing Bell: वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में दिखा दबाव
वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में दबाव देखने को मिला। मिडकैप, स्मॉलकैप में सबसे ज्यादा बिकवाली रही जबकि PSE, एनर्जी, रियल्टी, IT शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं इंफ्रा, फार्मा, ऑटो शेयरों में दबाव रहा। मेटल शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिली।
Power Grid Corporation, ONGC, HDFC Bank, Adani Ports और HDFC निफ्टी का टॉप गेनर रहा । वहीं JSW Steel, Hindalco Industries, M&M, Divis Laboratories और ITC निफ्टी का टॉप लूजर रहा।
सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ। पीएसयू बैंक और पावर इंडेक्स 1 फीसदी टूटा है। वहीं मेटल, एफएमसीजी , फार्मा, आईटी इंडेक्स 0.5 फीसदी टूटा है।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 284.26 अंक यानी 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 63,238.89 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 85.60 अंक यानी 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 18771.25 के स्तर पर बंद हुआ।