Get App

लाइव ब्लॉग

Curated By: Sujata Yadav JUNE 30, 2025 / 3:44 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 453 अंक टूटा, निफ्टी 25520 के नीचे हुआ बंद, पीएसयू बैंक ने किया आउटपरफॉर्म

Stock Market Highlight: PSU बैंक शेयरों में अच्छी खरीदारी रही। फार्मा, IT इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। रियल्टी, ऑटो, मेटल शेयरों में दबाव रहा। FMCG, तेल-गैस इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए। Tata Consumer, Axis Bank, Kotak Mahindra Bank, Hero MotoCorp, Maruti Suzuki निफ्टी का टॉप लूजर रहा।

Stock Market Highlight: चार दिनों की तेजी के बाद बाजार में दबाव देखने को मिला और सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुआ। मिडकैप इंडेक्स लगातार 7वें दिन बढ़त पर बंद हुआ। PSU बैंक शेयरों में अच्छी खरीदारी रही। फार्मा, IT इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। रियल्टी, ऑटो, मेटल शेयरों में दबाव रहा। FMCG, तेल-गैस इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए। Tata Consumer, Axis Bank, Kotak Mahindra Bank, Hero MotoCor

  Stock Market Highlight:  चार दिनों की तेजी के बाद बाजार में दबाव देखने को मिला और सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुआ।
Stock Market Highlight: चार दिनों की तेजी के बाद बाजार में दबाव देखने को मिला और सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुआ।
JUNE 30, 2025 / 3:38 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुआ

चार दिनों की तेजी के बाद बाजार में दबाव देखने को मिला और सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुआ। मिडकैप इंडेक्स लगातार 7वें दिन बढ़त पर बंद हुआ। PSU बैंक शेयरों में अच्छी खरीदारी रही। फार्मा, IT इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। रियल्टी, ऑटो, मेटल शेयरों में दबाव रहा। FMCG, तेल-गैस इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए।

Tata Consumer, Axis Bank, Kotak Mahindra Bank, Hero MotoCorp, Maruti Suzuki निफ्टी का टॉप लूजर रहा। वहीं Trent, SBI, IndusInd Bank, Bharat Electronics and Jio Financialनिफ्टी का टॉप गेनर रहा।

पीएसयू बैंक इंडेक्स 2.5 फीसदी चढ़ा। वहीं रियल्टी, एफएमसीज, ऑटो, मेटल शेयर लाल निशान में बंद हुए।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 452.44 अंक यानी 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 83,606.46 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 120.75 अंक यानी 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 25,517.05 के स्तर पर बंद हुआ।

    JUNE 30, 2025 / 3:16 PM IST

    Stock Market Live Update: ITI ने BSNL के साथ 1,901 करोड़ रुपये का करार किया

    BSNL के साथ 1,901 करोड़ रुपये का करार किया। भारतनेट प्रोजेक्ट के लिए BSNL के साथ करार किया।

      JUNE 30, 2025 / 3:00 PM IST

      Stock Market Live Update: UNO MINDA पर सीएलएसए की राय

      सीएलएसए ने यूनो मिंडा पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 1304 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि RoCE में सुधार हो रहा है। इसमें इंडस्ट्री से बेहतर ग्रोथ की उम्मीद है। इंडस्ट्री ग्रोथ, पोर्टफोलियो डायवर्सिफिकेशन से नतीजों को सपोर्ट मिलने की संभावना है। अच्छे कैश फ्लो के चलते मर्जर और नए अधिग्रहण होने की भी संभावना है।

        JUNE 30, 2025 / 2:51 PM IST

        Stock Market Live Update: मिडकैप इंडेक्स दिन के ऊपरी स्तर पर पहुंचा

        मिडकैप इंडेक्स दिन के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा है। मिडकैप इंडेक्स में लगातार 7वें दिन तेजी देखने को मिला। मिडकैप इंडेक्स करीब 400 प्वाइंट चढ़ा है।

          JUNE 30, 2025 / 2:46 PM IST

          Stock Market Live Update: AU SMALL FIN BANK ने LIC के साथ करार किया

          LIC के साथ करार किया है। भारत में लाइफ इंश्योरेंस की पहुंच बढ़ाने के लिए करार किया है। AU SMALL FIN BANK, LIC पोर्टफोलियो के प्रोडक्ट बेचेगी।

            JUNE 30, 2025 / 2:43 PM IST

            Stock Market Live Update: एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज और थिसेनक्रुप ने रणनीतिक साझेदारी की

            थिसेनक्रुप स्टीयरिंग और एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज ने पुणे, भारत में अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर विकास केंद्र स्थापित करने के लिए रणनीतिक समझौते की घोषणा की। एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज का शेयर 0.55 रुपये या 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,384.10 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इसने 4,390.15 रुपये का इंट्राडे हाई और 4,344.00 रुपये का इंट्राडे लो छुआ है। यह 976 शेयरों के वॉल्यूम के साथ कारोबार कर रहा था।

            शेयर ने 29 अगस्त 2024 और 07 अप्रैल 2025 को क्रमशः 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 5,990.00 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 3,855.00 रुपये को छुआ। वर्तमान में शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 26.81 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 13.73 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

              JUNE 30, 2025 / 2:25 PM IST

              Stock Market Live Update: एलेम्बिक फार्मास्यूटिकल्स को यूएसएफडीए से अंतिम मंजूरी मिली

              एलेम्बिक फार्मास्यूटिकल्स को डोक्सोरूबिसिन हाइड्रोक्लोराइड लिपोसोम इंजेक्शन के लिए अपने एएनडीए के लिए यूएसएफडीए से अंतिम मंजूरी मिली। यह उत्पाद चिकित्सीय रूप से बैक्सटर के डोक्सिल लिपोसोम इंजेक्शन के समतुल्य है और इसका उपयोग डिम्बग्रंथि के कैंसर, एड्स से संबंधित कापोसी के सारकोमा और मल्टीपल मायलोमा के इलाज के लिए किया जाता है।

                JUNE 30, 2025 / 2:15 PM IST

                Stock Market Live Update: RBL BANK पर सिटी की राय

                सिटी ने आरबीएल बैंक पर पर राय देते हुए कहा कि इसके RoA में 45-50 bps के सुधार की उम्मीद की जा रही है। क्रेडिट कॉस्ट सामान्य होने से RoA में सुधार की उम्मीद की जा सकती है। कंपनी का Q1 में JGL/क्रेडिट कार्ड में स्ट्रेस घट सकता है। Q4 के मुकाबले स्लिपेजेज में नरमी संभव है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 285 रुपये तय किया है।

                  JUNE 30, 2025 / 1:54 PM IST

                  Stock Market Live Update: AMC और कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयर भागे

                  AMC और कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयर भागे है। MCX रिकॉर्ड ऊंचाई पर कायम है। एंजेल वन और CDSL में 2-3 परसेंट की मजबूती देखने को मिली। उधर आदित्य बिड़ला सन लाइफ 6 परसेंट दौड़ा है। निप्पॉन लाइफ में भी खरीदारी हो रही है।

                    JUNE 30, 2025 / 1:39 PM IST

                    Stock Market Live Update: कल आएंगे जून ऑटो बिक्री के आंकड़े

                    कल जून ऑटो बिक्री के आंकड़े आएंगे। नंबर्स कमजोर रह सकते हैं। मारुति की बिक्री 10 परसेंट घटने का अनुमान है। टाटा मोटर्स और Hyundai के सेल्स पर भी दबाव मुमकिन है। हालांकि M&M और टू-व्हीलर्स कंपनियों से अच्छे नंबर्स की उम्मीद है।

                      JUNE 30, 2025 / 1:27 PM IST

                      Stock Market Live Update: Black Box पर जेएम फाइनेशियल ने दी Buy रेटिंग

                      Black Box के शेयरों को JM Financial ने इस स्टॉक पर कवरेज शुरू करते हुए इसे 'Buy' रेटिंग दी और ₹670 का टारगेट प्राइज रखा। यह टारगेट शुक्रवार के बंद भाव से लगभग 34% की संभावित इजाफा दिखलाता है। JM Financial के अनुसार, Black Box भारत के तेजी से बढ़ते डेटा सेंटर (DC) बाजार में एक मजबूत खिलाड़ी है। कंपनी की नेटवर्किंग और कनेक्टिविटी में एक्सपर्टीज इसे ग्लोबल DC मांग का लाभ उठाने में सक्षम बनाती है। पिछले 12 क्वार्टरों में कंपनी ने एक ग्लोबल सोशल मीडिया दिग्गज से $340 मिलियन से अधिक के DC संबंधित सौदे हासिल किए हैं।

                        JUNE 30, 2025 / 1:17 PM IST

                        Stock Market Live Update: L&T Tech Svcs ने Thyssenkrupp के साथ करार किया

                        Thyssenkrupp के साथ करार किया है। पुणे में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सेंटर बनाने के लिए करार किया है। कंपनी और Thyssenkrupp के बीच स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप करार किया।

                          JUNE 30, 2025 / 1:16 PM IST

                          Stock Market Live Update: गोदरेज प्रॉपर्टीज ने पानीपत में 43 एकड़ जमीन खरीदी

                          गोदरेज प्रॉपर्टीज ने आज उत्तर भारत में अपना चौथा आवासीय प्लॉटेड टाउनशिप विकसित करने के लिए हरियाणा के पानीपत में बाजार में प्रवेश की घोषणा की। लगभग 43 एकड़ का प्लॉटेड प्लॉट, पानीपत के सेक्टर 40 में स्थित है। इस परियोजना में लगभग 1.02 मिलियन वर्ग फीट प्लॉटेड आवासीय विकास होगा, जिसमें आकर्षक प्लॉट आकार के साथ-साथ असाधारण जीवन शैली की सुविधाएं भी होंगी।

                          गोदरेज प्रॉपर्टीज का भाव 9.30 रुपये या 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 2,354.15 रुपये पर था। इसने 2,385.20 रुपये का इंट्राडे हाई और 2,337.45 रुपये का इंट्राडे लो छुआ है। यह 8,822 शेयरों के वॉल्यूम के साथ कारोबार कर रहा था।

                          शेयर ने 26 सितंबर 2024 और 07 अप्रैल 2025 को क्रमशः 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 3,400.00 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 1,869.50 रुपये को छुआ। वर्तमान में, शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 30.76 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 25.92 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

                            JUNE 30, 2025 / 12:53 PM IST

                            Stock Market Live Update:Curefoods India ने 800 करोड़ रुपये जुटाने के लिए सेबी के पास दाखिल किया आईपीओ

                            भारत में एफएंडबी ब्रांडों की अग्रणी कंपनी क्योरफूड्स इंडिया लिमिटेड ने आईपीओ शुरू करने के लिए पूंजी सेबी के पास अपने डाफ्ट्र पेपर दाखिल किए हैं। इस प्रस्ताव में 800 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों का नया निर्गम और 4.85 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश शामिल है।ओएफएस के तहत, आयरन पिलर पीसीसी, क्रिमसन विंटर, एक्सेल इंडिया वी (मॉरीशस), चिराटे वेंचर्स इंडिया फंड IV, ग्लोबल ईकॉमर्स कंसोलिडेशन फंड, क्योरफिट हेल्थकेयर आदि कंपनियां शेयर बेचेंगी।

                              JUNE 30, 2025 / 12:49 PM IST

                              Stock Market Live Update: CASTROL INDIA ने ऑटोकेयर रेंज में 3 नए प्रोडक्ट लॉन्च किए

                              ऑटोकेयर रेंज में 3 नए प्रोडक्ट लॉन्च किए है। ब्रेक क्लीनर, थ्रॉटल बॉडी क्लीनर और फ्यूल इंजेक्टर और कार्बोरेटर क्लीनर लॉन्च किए।

                                JUNE 30, 2025 / 12:43 PM IST

                                Stock Market Live Update: ERIS LIFESCIENCES के अमित इंदुभूषण बक्शी दोबारा एमडी बने

                                अमित इंदुभूषण बक्शी को दोबारा MD नियुक्त करने को बोर्ड मंजूरी मिली। 1 अप्रैल से अमित इंदुभूषण बक्शी दोबारा MD का कार्यभार संभालेंगे।

                                  JUNE 30, 2025 / 12:40 PM IST

                                  Stock Market Live Update: MARKSANS PHARMA की सब्सिडियरी को US FDA से EIR मिला

                                  कंपनी की सब्सिडियरी को US FDA से EIR मिला । सब्सिडियरी की न्यूयॉर्क मैन्युफैक्चरिंग इकाई को US FDA से EIR मिला है। 16-24 अप्रैल 2025 को जांच हुई थी।

                                    JUNE 30, 2025 / 12:32 PM IST

                                    Stock Market Live Update: गैस कंपनियों पर सिटी की राय

                                    सिटी ने गैस कंपनियों पर पॉजिटिव नजरिया अपनाया है। ब्रोकरेज ने कहा कि PNGRB नए ट्रांसमिशन टैरिफ को मंजूरी दे सकता है। इससे कंपनियों को फायदा हो सकता है। उन्होंने कहा कि GAIL का अंतिम टैरिफ ऑर्डर जल्द ही आने की उम्मीद है। टैरिफ बढ़ोतरी से गेल (GAIL), आईजीएल (IGL) और जीएसपीएल (GSPL) को फायदा होने की संभावना है।ब्रोकरेज का कहना है कि इससे गुजरात गैस, MGL पर निगेटिव असर पड़ने की आशंका है। टैरिफ बढ़ने का पेट्रोनेट LNG पर कोई असर नहीं पड़ेगा। ब्रोकरेज ने IGL को 90 दिनों के पॉजिटिव कैटलिस्ट वाच में शामिल किया है।

                                      JUNE 30, 2025 / 12:21 PM IST

                                      Stock Market Live Update: NSE का IPO आने वाला है

                                      स्टॉक एक्सचेंज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का बहुप्रतीक्षित IPO अब बस आने ही वाला है और इस से सबसे ज़्यादा फायदा उठाएंगी सरकारी कंपनियां यानी PSUs. ₹2,350 प्रति शेयर की मौजूदा अनलिस्टेड मार्केट वैल्यू के आधार पर NSE की वैल्यू अब ₹5.56 लाख करोड़ के पार पहुंच चुकी है। देश की कई सरकारी कंपनियों के पास NSE में मिलाकर 31% हिस्सेदारी है, जिसकी वैल्यू अब ₹1.74 लाख करोड़ से ज़्यादा हो चुकी है।

                                        JUNE 30, 2025 / 11:59 AM IST

                                        Stock Market Live Update: सीएलएसए के रिपोर्ट के बाद Uno Minda शेयर में 2% चढ़ा

                                        यूनो मिंडा के शेयर आज 2% से अधिक उछलकर फिसल गए और रेड जोन में आ गए। हालांकि वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए के टारगेट प्राइस के मुताबिक इस गिरावट को खरीदारी के मौके के तौर पर देखना चाहिए। ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए का मानना है कि RoCE (रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड) में सुधार के साथ यूनो मिंडा की ग्रोथ इंडस्ट्री में सबसे तेज होने की उम्मीद है। साइक्लिकल फैक्टर्स के चलते वित्त वर्ष 2024-26 के मुकाबले वित्त वर्ष 2026-28 में भारतीय पैसेंजर वेईकल, दोपहिया और कॉमर्शियल वेईकल सेगमेंट का परफॉरमेंस अधिक मजबूत रहेगा और यह सालाना 8-10% की रफ्तार से बढ़ सकता है।

                                          JUNE 30, 2025 / 11:52 AM IST

                                          Stock Market Live Update: Sanghvi Movers के सीएफओ ने दिया इस्तीफा

                                          शाम दत्तात्रेय काजले ने 30 जून 2025 से कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) और प्रमुख प्रबंधकीय कार्मिक (केएमपी) के पद से इस्तीफा दे दिया है। 11:44 बजे संघवी मूवर्स का भाव 0.85 रुपये या 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 284.45 रुपये पर था। इसने 291.25 रुपये का इंट्राडे हाई और 284.45 रुपये का इंट्राडे लो छुआ है। यह 14,641 शेयरों के वॉल्यूम के साथ कारोबार कर रहा था। पिछले कारोबारी सत्र में शेयर 0.04 फीसदी या 0.10 रुपये की बढ़त के साथ 285.30 रुपये पर बंद हुआ था।

                                          शेयर ने 01 अगस्त 2024 और 07 अप्रैल 2025 को क्रमशः 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 603.73 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 205.00 रुपये को छुआ। वर्तमान में शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 52.88 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 38.76 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                            JUNE 30, 2025 / 11:27 AM IST

                                            Stock Market Live Update: Alembic Pharma का शेयर 12% उछला

                                            एलेम्बिक फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड के शेयरों में सोमवार 30 जून को 12% से अधिक तेजी देखने को मिली। कंपनी ने बताया कि उसे डॉक्सोरूबिसिन हाइड्रोक्लोराइड लिपोसोम इंजेक्शन के लिए संक्षिप्त नई दवा आवेदन (ANDA) के लिए USFDA से अंतिम मंजूरी मिल गई है।यह इंजेक्शन डिम्बग्रंथि के कैंसर, एड्स से संबंधित कापोसी सारकोमा और मल्टीपल मायलोमा के उपचार के लिए संकेतित है।

                                              JUNE 30, 2025 / 11:18 AM IST

                                              Stock Market Live Update: PSU बैंक शेयरों में तूफानी तेजी, इंडेक्स 2.5% उछला

                                              PSU बैंक शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली। निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स ढ़ाई परसेंट मजबूत हुआ। बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक 3 परसेंट तक चढ़े। वित्त मंत्रालय ने सरकारी बैंकों को वैल्यू अनलॉकिंग का सुझाव दिया और कहा बैंक सब्सिडियरी की लिस्टिंग के बारे में सोंचे।

                                                JUNE 30, 2025 / 10:53 AM IST

                                                Stock Market Live Update: Samvardhana Motherson International 2,025 करोड़ रुपये के करेगा एनसीडी जारी

                                                संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल के बोर्ड ने निजी प्लेसमेंट के माध्यम से 2,025 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने को मंजूरी दे दी है।

                                                  JUNE 30, 2025 / 10:48 AM IST

                                                  Stock Market Live Update: पिरामल एंटरप्राइजेज ने अपनी सहायक कंपनी में 700 करोड़ रुपये का निवेश किया

                                                  पिरामल एंटरप्राइजेज ने राइट्स इश्यू के जरिए अपनी सहायक कंपनी पिरामल फाइनेंस में 700 करोड़ रुपये का निवेश किया है। यह निवेश सामान्य कॉर्पोरेट और व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए किया गया है।

                                                    JUNE 30, 2025 / 10:43 AM IST

                                                    Stock Market Live Update: रतनइंडिया एंटरप्राइजेज बोर्ड फंड जुटाने पर करेगा विचार

                                                    कंपनी 2 जुलाई को एक बोर्ड मीटिंग आयोजित करने वाली है, जिसमें राइट्स इश्यू या अन्य सिक्योरिटीज जारी करने के माध्यम से फंड जुटाने पर विचार किया जाएगा।रतनइंडिया एंटरप्राइजेज 1.63 रुपये या 2.58 फीसदी की बढ़त के साथ 64.86 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

                                                    शेयर ने 13 अगस्त 2024 और 07 अप्रैल 2025 को क्रमशः 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 92.10 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 37.45 रुपये को छुआ। वर्तमान में शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 29.58 फीसदी नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 73.19 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। मार्केट कैपिटलाइजेशन 8,965.40 करोड़ रुपये है।

                                                      JUNE 30, 2025 / 10:38 AM IST

                                                      Stock Market Live Update: Cochin Shipyard को दो टग्स के निर्माण के लिए ₹250 करोड़ का ऑर्डर मिला, शेयर में तेजी

                                                      कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड के शेयरों में सोमवार 30 जून को मामूली बढ़त देखी गई, जब कंपनी को पोलस्टार मैरीटाइम लिमिटेड से 70 टी बोलार्डपुल पावर के दो टग बनाने का "उल्लेखनीय" ऑर्डर मिला।कोचीन शिपयार्ड ने ₹100 करोड़ से ₹250 करोड़ की रेंज के ऑर्डर को "उल्लेखनीय" श्रेणी में रखा है। टगों की डिलीवरी क्रमशः मई 2027 और सितंबर 2027 में होनी है। शेयर 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 2072 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा।

                                                        JUNE 30, 2025 / 10:33 AM IST

                                                        Stock Market Live Update: RVNL को मिला 213 करोड़ रुपये का ऑर्डर, शेयर में तेजी

                                                        रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) के शेयरों में सोमवार 30 जून को तेजी आई, जब कंपनी दक्षिण मध्य रेलवे से ₹213.22 करोड़ के ऑर्डर के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी। आरवीएनएल ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि इस कार्य में ओवरहेड उपकरण (ओएचई) का डिजाइन, आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण और कमीशनिंग, मौजूदा 1x25 केवी प्रणाली को 2x25 केवी एटी फीडिंग सिस्टम में अपग्रेड करना, दक्षिण मध्य रेलवे के तहत विजयवाड़ा डिवीजन के दुव्वाडा-राजमुंदरी और समालकोट-काकीनाडा पोर्ट सेक्शन में फीडर और अर्थिंग कार्य शामिल हैं।

                                                          JUNE 30, 2025 / 10:22 AM IST

                                                          Stock Market Live Update: JSPL 6 MTPA क्रूड स्टील क्षमता जोड़ेगी

                                                          अंगुल स्टील कॉम्प्लेक्स के पहले Galvanizing Line (CGL 1) में कामकाज शुरू किया। कंपनी 6 MTPA क्रूड स्टील क्षमता जोड़ेगी।

                                                            JUNE 30, 2025 / 10:09 AM IST

                                                            Stock Market Live Update: Torrent Pharma पर नोमुरा की राय

                                                            नोमुरा ने टॉरेंट फर्मा पर न्यूट्रल कॉल दी है। उनका कहना है कि कंपनी ने JB केमिकल्स के अधिग्रहण का ऐलान किया है। इसके पहले भी कंपनी सफल अधिग्रहण कर चुकी है। कंपनी को छोटी अवधि में कॉस्ट सिनर्जी का फायदा मिल सकता है। इस डील से लंबी अवधि में रेवेन्यू को बूस्ट मिल सकता है। कार्डियक और गैस्ट्रो सेगमेंट में दोनों कंपनियों की अच्छी मौजूदगी है।पहले के मुकाबले डील साइज काफी बड़ी है।

                                                            ब्रोकरेज का कहना है कि छोटी अवधि में कॉस्ट सिनर्जी का फायदा मिल सकता है। डील से लंबी अवधि में रेवेन्यू को बूस्ट मिल सकता है। कार्डियक और गैस्ट्रो सेगमेंट में दोनों कंपनियों की अच्छी मौजूदगी है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर न्यूट्रल रेटिंग के साथ ही इसका टारगेट 3580 रुपये तय किया है।

                                                              JUNE 30, 2025 / 10:03 AM IST

                                                              Stock Market Live Update:टोरंट फार्मा के साथ डील के बाद JB केमिकल्स 7% टूटा

                                                              टोरंट फार्मा के साथ डील के बाद JB केमिकल्स करीब 7 परसेंट टूटा है। मर्जर के बाद JB केमिकल्स के 100 शेयर के बदले टोरेंट के 51 शेयर मिलेंगे। करीब 12000 करोड़ में सौदा हुआ।

                                                                JUNE 30, 2025 / 9:47 AM IST

                                                                Stock Market Live Update: चुनिंदा फार्मा, और फाइनेंशियल्स में रौनक

                                                                चुनिंदा फार्मा, कैपिटल गुड्स और फाइनेंशियल्स में खरीदारी देखने को मिला। जियो फाइनेंशियल निफ्टी का टॉप गेनर बना। लेकिन ऑटो और रियल्टी में बिकवाली रही। हीरो मोटो निफ्टी में सबसे ज्यादा गिरने वाला शेयर है।

                                                                  JUNE 30, 2025 / 9:27 AM IST

                                                                  Stock Market Live Update: मई में रिलायंस जियो के नए ग्राहक बढ़े

                                                                  मई में रिलायंस जियो और भारती एयरटेल के नए ग्राहक बढ़े। जियो ने 27 लाख नए सब्सक्राइबर जोड़े , लेकिन वोडाफोन आइडिया और BSNL के कस्टमर घटे है।

                                                                    JUNE 30, 2025 / 9:25 AM IST

                                                                    Stock Market Live Update: PSBs की सब्सिडियरी में वैल्यू अनलॉकिंग?

                                                                    सरकारी बैंकों की सब्सिडियरी कंपनी की लिस्टिंग का रास्ता खुल सकता है। वित्त मंत्रालय का PSBS को अपने निवेश को मोनेटाइज करने का सुझाव दिया और कहा अलग से लिस्टिंग कराने में अच्छा रिटर्न मिल सकता है।

                                                                      JUNE 30, 2025 / 9:21 AM IST

                                                                      Stock Market Live Update: सेंसेक्स में दबाव, निफ्टी 25600 के ऊपर

                                                                      30 जून को भारतीय बाजार में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 124.32 अंक यानी 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 83,935.89 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 31.20 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 25,606.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                                        JUNE 30, 2025 / 9:06 AM IST

                                                                        Stock Market Live Update: प्री-ओपनिंग में बाजार की फ्लैट चाल

                                                                        प्री-ओपनिंग में बाजार की चाल सपाट रही है। सेंसेक्स 30.69 अंक यानी 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ 84,078.56 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 4.05 अंक यानी 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ 25,641.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                                          JUNE 30, 2025 / 9:01 AM IST

                                                                          Stock Market Live Update: निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                                          पहला रजिस्टेंस 57,500-57,700 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 57,900-58,000 पर है। पहला सपोर्ट 57,000-57,200 पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 56,500-56,800 पर है जबकि खरीदारी का जोन 57,100-57,300 पर है इसके लिए SL 56,950 पर लगाए।

                                                                          अभी के लिए कोई शॉर्ट ट्रेड नहीं है।

                                                                            JUNE 30, 2025 / 9:00 AM IST

                                                                            Stock Market Live Update: निफ्टी पर रणनीति

                                                                            पहला रजिस्टेंस 25,700-25,750 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25,850-25,900 पर है। पहला सपोर्ट 25,500-25,550 पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 25,400-25,450 पर है। मौजूदा लॉन्ग सौदों में SL को बढ़ाकर 25,500 पर लाएं। नई खरीदारी 25,500-25,550 तक की गिरावट में करें और 25,450 पर स्टॉपलॉस लगाए। अभी के लिए कोई शॉर्ट ट्रेड नहीं है।

                                                                              JUNE 30, 2025 / 8:47 AM IST

                                                                              Stock Market Live Update: SAMCO Securities के ओम मेहरा की राय

                                                                              बैंक निफ्टी जब तक 56,800 - 57,000 के ऊपर बना रहता है, इंडेक्स का आउटलुक पॉजिटिव है। 57,500 के ऊपर निर्णायक रूप से बंद होने के बाद छोटी अवधि में 58,000 का रास्ता खुलेगा। जबकि, 55,800 के स्तर पर बैंक निफ्टी के लिए अहम सपोर्ट स्तर होगा।

                                                                                JUNE 30, 2025 / 8:41 AM IST

                                                                                Global Market Cues: एशियाई बाजार

                                                                                एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 16.50 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.64 फीसदी की बढ़त के साथ 40,809.82 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.08 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.50 फीसदी गिरकर 22,466.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 24,154.86 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.83 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 3,430.15 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                                                  JUNE 30, 2025 / 8:34 AM IST

                                                                                  Global Market Cues: इस हफ्ते क्या है खास

                                                                                  मंगलवार को मैन्युफैक्चरिंग PMI , जॉब ओपनिंग और ऑटो बिक्री के आंकड़े आएंगे। बुधवार को ADP एम्प्लॉयमेंट डेटा आएंगा। गुरुवार को जॉबलेस क्लेम्स, ट्रेड डेफिसिट के आंकड़े आएंगे। गुरुवार को नॉन-फार्म पेरोल और सर्विसेज PMI के आंकड़े आएंगे। शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर US मार्केट बंद रहेंगे।

                                                                                    JUNE 30, 2025 / 8:34 AM IST

                                                                                    Global Market Cues: टैरिफ पर बोले ट्रंप

                                                                                    रेसिप्रोकल टैरिफ पर डोनाल्ड ट्रंप के बयान गोलमोल रहे हैं। उन्होंने पहले कहा कि टैरिफ के लिए समयसीमा बढ़ाने की जरूरत है। बाद में उन्होंने बोला है कि समयसीमा बढ़ सकती है। यह कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन, स्कॉट बेसेन्ट ने कहा कि ज्यादातर डील लेबर-डे तक पूरी हो सकती है। अमेरिका में 1 सितंबर को लेबर डे मनाया जाता है।

                                                                                      JUNE 30, 2025 / 8:14 AM IST

                                                                                      Stock Market Live Update: HDFC Securities के नंदीश शाह की बाजार पर राय

                                                                                      छोटी अवधि में निफ्टी का ट्रेंड पॉजिटिव है। इंडेक्स अहम मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है । निफ्टी 3 अक्टूबर 2024 को बने 25,640 - 25,740 के गैप जोन में पहुंच चुका है। 24,740 के ऊपर निर्णायक रूप से बंद होने पर इंडेक्स में तेजी बढ़ेगी और 26,000 के अहम टेक्निकल और मानसिक स्तर को पार कर सकेगा। नीचे की ओर, 25,317 पर इंडेक्स के लिए पहला सपोर्ट है।

                                                                                        JUNE 30, 2025 / 8:07 AM IST

                                                                                        Stock Market Live Update: LKP Securities के रुपक डे की बाजार पर राय

                                                                                        निफ्टी में मौजूदा स्तर से गिरावट पर खरीदारी का नजरिया रखना बेहतर होगा। 25,750 - 25,800 से पहले इंडेक्स के लिए कोई अहम रेजिस्टेंस स्तर नहीं है। हालांकि, 25,800 के स्तर तक पहुंचने में इंडेक्स को कुछ समय लग सकता है। 25,500 के स्तर पर निफ्टी के लिए सपोर्ट है।

                                                                                          JUNE 30, 2025 / 8:06 AM IST

                                                                                          Stock Market Live Update: FIIs - DIIs के आंकड़े

                                                                                          विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को कैश मार्केट में नेट खरीदारी की है। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर से कैश मार्केट में इस दिन करीब 588.93 करोड़ रुपये की बिकवली देखने को मिली है। वहीं, FIIs ने इस दिन कैश मार्केट में नेट 1,397 करोड़ रुपये की खरीदारी की है।

                                                                                            JUNE 30, 2025 / 8:00 AM IST

                                                                                            Stock Market Live Update: BHEL ने अदानी पावर से किया बड़ा करार

                                                                                            BHEL ने अदानी पावर से बड़ा करार किया। 800 MW के छह थर्मल यूनिट के लिए BHE को 6,500 करोड़ का ऑर्डर मिला। उधर Titagarh Rail Systems को भी Maharashtra Metro Rail से 430 करोड़ रुपए का काम मिला।

                                                                                              JUNE 30, 2025 / 7:49 AM IST

                                                                                              Stock Market Live Update: JB Pharma में हिस्सा खरीदेगी Torrent Ph

                                                                                              फार्मा सेक्टर में बड़ी डील हुई। JB केमिकल्स में करीब 50 परसेंट हिस्सेदारी टोरेंट फार्मा लेगी। करीब 12 हजार करोड़ में सौदा होगा। ओपन ऑफर 1639 शेयर के भाव पर आएगा। JB केमिकल्स के 100 शेयर के बदले टोरेंट के 51 शेयर मिलेंगे।

                                                                                                JUNE 30, 2025 / 7:43 AM IST

                                                                                                Stock Market Live Update: एक्सिस सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड अक्षय चिंचलकर की बाजार पर राय

                                                                                                एक्सिस सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड अक्षय चिंचलकर का कहना है कि तकनीकी नजरिए से देखें तो मार्केट में अभी भी मोमेंटम बना हुआ है। इसके जल्द ठंडा पड़ने की संभावना नहीं है। 25,700-25,800 का रेंज अब अगले रेजिस्टेंस जोन के रूप में उभर रहा है। नीचे की ओर 25000 का स्तर एक मजबूत सपोर्ट स्तर के रूप में काम कर रहा है। तेजी की भावना बरकरार रहने की उम्मीद है। ट्रेडरों को निकट की अवधि में और अधिक तेजी देखने को मिल सकती है।

                                                                                                  JUNE 30, 2025 / 7:42 AM IST

                                                                                                  Stock Market Live Update: सोने-चांदी और क्रूड में नरमी

                                                                                                  जियो पॉलिटिकल तनाव कम होने से सोने-चांदी में गिरावट देखने को मिल रही है। MCX पर गोल्ड 95000 के नीचे कामकाज कर रहा है। वहीं चांदी 1 लाख 5 हजार के नीचे फिसली। क्रूड में भी नरमी आई।

                                                                                                    JUNE 30, 2025 / 7:41 AM IST

                                                                                                    Stock Market Live Update: आज बाजार के लिए कैसे मिल रहे हैं ग्लोबल संकेत

                                                                                                    बाजार के लिए ग्लोबल संकेत अच्छे हैं। गिफ्ट निफ्टी की मजबूती के साथ शुरूआत हुई। एशिया भी ऊपर कामकाज कर रहा है । शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में भी रौनक रही। S&P 500 और Nasdaq नए शिखर पर बंद हुआ। डाओ फ्यूचर्स भी आधा परसेंट ऊपर कामकाज कर रहा है।

                                                                                                      JUNE 30, 2025 / 7:40 AM IST

                                                                                                      Stock Market Update: 27 जून को कैसी रही बाजार की चाल

                                                                                                      आईटी और रियल्टी को छोड़कर सभी सेक्टरों में आई खरीदारी के बीच 27 जून को भारतीय इक्विटी इंडेक्स मजबूत रुख के साथ बंद हुए। निफ्टी 25,600 से ऊपर पहुंच गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 303.03 अंक या 0.36 फीसदी बढ़कर 84,058.90 पर और निफ्टी 88.80 अंक या 0.35 फीसदी बढ़कर 25,637.80 पर बंद हुआ।

                                                                                                        JUNE 30, 2025 / 7:40 AM IST

                                                                                                        मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                                        सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।