Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JUNE 13, 2025 / 3:40 PM IST

Stock Market Highlight:इजरायल-ईरान तनाव ने बिगाड़ा बाजार का मूड, सेंसेक्स 573 अंक टूटा, निफ्टी 24,720 के नीचे हुआ बंद

Stock Market Highlight:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 573.38 अंक यानी 0.70 फीसदी की गिरावट के साथ 81,118.60 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 169.60 अंक यानी 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 24,718.60 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlight: इजरायल-ईरान तनाव से बाजार का मूड बिगाड़ा। सेंसेक्स- निफ्टी 0.5% से ज्यादा गिरकर पर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप में निचले स्तर से रिकवरी देखने को मिला। निफ्टी बैंक में करीब 1% की गिरावट रही। FMCG, बैंकिंग, मेटल शेयरों में दबाव रहा। CPSE, IT इंडेक्स हल्की बढ़त पर बंद हुआ। डिफेंस शेयरों में खरीदारी रही।

Adani Ports, ITC, SBI, IndusInd Bank, Adani Enterprises

 Stock Market Highlight:इजरायल-ईरान तनाव से  बाजार का मूड बिगाड़ा। सेंसेक्स- निफ्टी 0.5% से ज्यादा गिरकर पर बंद हुआ।
Stock Market Highlight:इजरायल-ईरान तनाव से बाजार का मूड बिगाड़ा। सेंसेक्स- निफ्टी 0.5% से ज्यादा गिरकर पर बंद हुआ।
JUNE 13, 2025 / 3:36 PM IST

Stock Market Highlight: इजरायल-ईरान तनाव से बाजार का मूड बिगाड़ा, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुआ

इजरायल-ईरान तनाव से बाजार का मूड बिगाड़ा। सेंसेक्स- निफ्टी 0.5% से ज्यादा गिरकर पर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप में निचले स्तर से रिकवरी देखने को मिला। निफ्टी बैंक में करीब 1% की गिरावट रही। FMCG, बैंकिंग, मेटल शेयरों में दबाव रहा। CPSE, IT इंडेक्स हल्की बढ़त पर बंद हुआ। डिफेंस शेयरों में खरीदारी रही।

Adani Ports, ITC, SBI, IndusInd Bank, Adani Enterprises निफ्टी का टॉप लूजर रहा। वहीं Bharat Electronics, ONGC, Tech Mahindra, TCS, Cipla निफ्टी का टॉप गेनर रहा। बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 573.38 अंक यानी 0.70 फीसदी की गिरावट के साथ 81,118.60 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 169.60 अंक यानी 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 24,718.60 के स्तर पर बंद हुआ।

    JUNE 13, 2025 / 3:20 PM IST

    Stock Market Live Updates:बजाज फाइनेंस लिमिटेड ने स्टॉक स्प्लिट का भी ऐलान किया

    बजाज फाइनेंस लिमिटेड ने मार्च तिमाही के नतीजों के साथ बोनस इश्यू सहित स्टॉक स्प्लिट का भी ऐलान किया। कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया जिसमें कंपनी 2 रुपये अंकित मूल्य वाले एक शेयर को 1 रुपये के प्रत्येक दो शेयरों में विभाजित करेगी। इसके अतिरिक्त, कंपनी रिकॉर्ड तिथि के अंत में शेयरधारकों के स्वामित्व वाले प्रत्येक एक शेयर के लिए चार बोनस शेयर भी जारी करेगी। रिकॉर्ड तिथि को अब सोमवार, 16 जून तय किया गया है।

      JUNE 13, 2025 / 3:07 PM IST

      Stock Market Live Updates: मई में म्यूचुअल फंड ने 56,300 करोड़ की खरीदारी की

      मई में बाजार में शानदार तेजी रही है। इसके पीछे म्यूचुअल फंड की खरीदारी का बड़ा हाथ रहा है। नुवामा के आंकड़ों के मुताबिक मई में म्यूचुअल फंड ने 56,300 करोड़ की खरीदारी की है। मई में FIIs ने 9,600 करोड़ की खरीदारी की है कुल कैश 2,035 Bn से घटकर 1,961 Bn है। मई में इक्विटी मार्केट में कुल 74 Bn निवेश आया ।

        JUNE 13, 2025 / 3:04 PM IST

        Stock Market Live Updates:एयर इंडिया हादसे के बाद एयरलाइंस इंश्योरेंस प्रीमियम बढ़ सकता

        एयर इंडिया हादसे के बाद एयरलाइंस इंश्योरेंस प्रीमियम बढ़ सकता है। जाहिर है कि इससे कंपनियों की लागत बढ़ेगी और इसका बोझ आप पर भी महंगे हवाई किराए के तौर पर पड़ सकता है।

          JUNE 13, 2025 / 2:45 PM IST

          Stock Market LIVE Updates: डिफेंस शेयरों में तेजी का ट्रेंड लगातार बरकरार

          डिफेंस शेयरों में तेजी का ट्रेंड लगातार बरकरार है। ईरान पर इजरायल के अटैक से जियो पॉलिटिकल तनाव बढ़ा है। भारतीय डिफेंस एक्सपोर्ट को बूस्ट मिल सकता है। एयर डिफेंस सिस्मट की मांग बढ़ने की उम्मीद है। एंटी ड्रोन, एंटी मिसाइल की मांग बढ़ सकती है। मौजूदा तनाव से ग्लोबल डिफेंस खर्च बढ़ सकता है। GRSE, COCHIN SHIPYARD, BEML, BDL शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है

            JUNE 13, 2025 / 2:35 PM IST

            Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

            आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 24700, 24800 और 24900 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 24600, 24500 और 24400 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 55500, 55700 और 56000 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 55500, 55200 और 55000 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।

              JUNE 13, 2025 / 2:16 PM IST

              Stock Market LIVE Updates:हमारा ऑपरेशन पूरा हुआ: इजरायल

              ईरान पर हमले के बीच इजरायल का बड़ा बयान आया है। इजरायल ने कहा हमारा ऑपरेशन पूरा हुआ। IAEA चीफ बोले दोनों पक्ष मामला आगे ना बढ़ाए। परमाणु मामले शांतिपूर्ण समाधान हो। आज सुबह इजरायल ने ईरान के सैन्य ठिकानों और परमाणु साइट्स पर एयर स्ट्राइक की थी।

                JUNE 13, 2025 / 1:59 PM IST

                Stock Market Live Updates: Hind Zinc हिस्सा बिक्री में देरी संभव

                MONEYCONTROL के EXCLUSIVE खबर के मुताबिक Hind Zinc हिस्सा बिक्री में देरी संभव है। सरकार हिस्सा बिक्री में देरी कर सकती है। सरकार की ओर से QIP और दूसरे विकल्पों पर विचार करेगी। अभी सरकार की HIND ZINC में 27.94% हिस्सेदारी है।

                  JUNE 13, 2025 / 1:46 PM IST

                  Stock Market Live Updates: क्रूड में नरमी से बाजार में रिकवरी का मूड

                  क्रूड में ऊपरी स्तरों से नरमी से बाजार में रिकवरी का मूड देखने को मिल रहा है। कच्चा तेल हाई से 8 परसेंट नीचे आया। निफ्टी निचले स्तरों से 200 प्वाइंट से ज्यादा सुधरकर 24700 के करीब पहुंचा है। बैंक निफ्टी ने भी 55000 बचाया। मिडकैप और स्मॉलकैप में अच्छी रिकवरी देखने को मिली। हालांकि INDIA VIX करीब 6% उछलकर 15 के पार निकला है।

                    JUNE 13, 2025 / 1:41 PM IST

                    Stock Market Live Updates: ट्रेजरी हेड और फिनरेक्स ट्रेजरी के ईडी अनिल कुमार भंसाली की बाजार पर राय

                    ट्रेजरी हेड और फिनरेक्स ट्रेजरी के ईडी अनिल कुमार भंसाली का कहना है कि तेल की कीमतों में बढ़त से देश की इकोनॉमी पर गंभीर असर पड़ेगा। तेल की कीमतों में हर डॉलर की बढ़ोतरी से CAD में 3 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी होती है। हम ईरान से तेल आयात करते हैं जो युद्ध जारी रहने तक बंद रहेगा। इससे रुपये पर असर पड़ेगा क्योंकि हमें दूसरे देशों से ऊंची कीमत और अधिक मात्रा में तेल खरीदना होगा।

                      JUNE 13, 2025 / 1:27 PM IST

                      Stock Market Live Updates: इंडिगो के प्रोमोटर कंपनी में बेच सकते हैं हिस्सेदारी- CNBC-TV18

                      इंडिगो के प्रोमोटर कंपनी में हिस्सेदारी बेच सकते हैं। CNBC-TV18 को मिली EXCLUSIVE जानकारी के मुताबिक ब्लॉक डील के जरिए हिस्सा बेचा जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक ब्लॉक डील के जरिए 4% हिस्सा बेच सकते है। हिस्सा बेचकर $100 करोड़ जुटाना चाहती है। इंटरग्लोब एंटरप्राइसेस की कंपनी में 35.7% हिस्सेदारी है। को-प्रोमोटर राकेश गंगवाल पहले ही अपनी हिस्सेदारी घटा रहे हैं। 2022 से अबतक राकेश गंगवाल ने `40,000 करोड़ रुपये जुटाए। कंपनी में राकेश गंगवाल की अभी 7.8% हिस्सेदारी है। इंडिगो ने CNBC-TV18 के सवालों का जवाब नहीं दिया।

                        JUNE 13, 2025 / 1:09 PM IST

                        Stock Market Live Updates: AB FASHION पर ब्रोकरेज की राय

                        जेफरीज ने एबी फैशन पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 100 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि मैनेजमेंट मीट में ABFRL के कर्ज में कमी की बात कही। डीमर्ज हुए ABFRL में मजबूत ग्रोथ की मैनेजमेंट को उम्मीद है। TCNS और Pantaloons में मुनाफा सुधर सकता है। उनके मुताबिक ग्रोथ को सपोर्ट करने के लिए बैलेंसशीट में पर्याप्त कैपिटल है। Lifestyle ब्रांड ABLBL की कुछ दिनों में लिस्टिंग संभव है।

                          JUNE 13, 2025 / 12:45 PM IST

                          Stock Market Live Updates: सोने में तेजी से चमके गोल्ड लोन वाले शेयर

                          सोने में तेजी से गोल्ड लोन वाले शेयर चमके है। मणप्पुरम फाइनेंस करीब 3% चढ़कर वायदा के टॉप गेनर्स में शामिल हुआ। मुथुट फाइनेंस भी मजबूती देखने को मिल रही है। उधर MCX पर सोने का भाव 1 लाख रुपए के पार निकला है।

                            JUNE 13, 2025 / 12:22 PM IST

                            Stock Market Live Updates: Capri Global Capital ने QIP के जरिए 2,000 करोड़ रुपये जुटाए

                            गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी Capri Global Capital ने कहा कि उसने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (QIP) के ज़रिए ₹2,000 करोड़ जुटाए हैं। QIP की कीमत ₹146.50 प्रति शेयर थी, जो फ़्लोर प्राइस से 4.8% छूट दर्शाती है।इस धन उगाही में सेबी के आईसीडीआर विनियमों के अनुसार योग्य संस्थागत खरीदारों को लगभग 136.5 मिलियन इक्विटी शेयर जारी करना शामिल था।

                              JUNE 13, 2025 / 12:07 PM IST

                              Stock Market Live Updates: वीके विजयकुमार की बाजार पर राय

                              जियोजित इनवेस्टमेंट्स लिमिटेड के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट, वीके विजयकुमार ने बताया, "अगर इजराइल का हमला और ईरान का जवाबी हमला लंबे समय तक जारी रहता है, तो इस इसके गंभीर आर्थिक परिणाम हो सकते हैं। ब्रेंट क्रूड की कीमतें करीब 12% बढ़कर 78 डॉलर पर पहुंच गई हैं। शेयर बाजार पर इसका असर इस बात पर निर्भर करेगा कि यह संघर्ष कितने समय तक जारी रहता है। नियर टर्म में बाजार में इसके चलते बिकवाली देखने को मिल सकती है।"

                                JUNE 13, 2025 / 11:57 AM IST

                                Stock Market Live Updates: TITAN पर जेपी मॉर्गन की राय

                                जेपी मॉर्गन ने टाइटन पर न्यूट्रल कॉल दी है। इसका टारगेट 3350 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि मैनेजमेंट मीट में कंपनी ने मजबूत ज्वेलरी डिमांड की बात कही है। छोटी अवधि में मिड हाई टीन्स ज्वेलरी ग्रोथ की उम्मीद जताई है। 11-11.5% के ज्वेलरी मार्जिन पर खरा उतरने का कंपनी को भरोसा है। विदेश में विस्तार ग्रोथ के लिए अहम लीवर है।

                                  JUNE 13, 2025 / 11:29 AM IST

                                  Stock Market Live Updates: SUPREME INDUSTRIES पर जेफरीज की राय

                                  जेफरीज ने सुप्रीम इंडस्ट्रीज पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि ये शेयर 1 महीने में 20% से ज्यादा दौड़ा है। PVC कीमतों में स्थिरता से राहत मिल रही है। इस समय PVC कीमतें 15 साल में $700/MT के साथ निचले स्तर पर हैं। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 5150 रुपये तय किया है।

                                    JUNE 13, 2025 / 11:12 AM IST

                                    Stock Market Live Updates:AB FASHION पर जेफरीज की राय

                                    जेफरीज ने कहा कि मैनेजमेंट मीट में ABFRL के कर्ज में कमी की बात कही । डीमर्ज हुए ABFRL में मजबूत ग्रोथ की मैनेजमेंट को उम्मीद है। TCNS और Pantaloons में मुनाफा सुधर सकता है। ग्रोथ को सपोर्ट करने के लिए बैलेंसशीट में पर्याप्त कैपिटल है। Lifestyle ब्रांड ABLBL की कुछ दिनों में लिस्टिंग संभव है। जेफरीज ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है और स्टॉक के लिए 100 रुपये का टारगेट दिया है।

                                      JUNE 13, 2025 / 10:50 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates: शिपिंग कॉर्पोरेशन, GE शिपिंग के शेयरों में 10% तक की बढ़ोतरी

                                      शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एससीआई) और जीई शिपिंग लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार 13 जून को क्रमशः 10% और 5% की बढ़त दर्ज की गई। जो कमजोर बाजार की चलन से अलग है। ये शेयर आज निफ्टी 500 इंडेक्स पर सबसे ज़्यादा और सबसे ज़्यादा लाभ कमाने वाले शेयरों में से हैं।

                                        JUNE 13, 2025 / 10:26 AM IST

                                        Stock Market LIVE Updates: भारत-चीन के बीच चिंताजनक मुद्दे हल करने पर बातचीत को लेकर सहमति बनी- विदेश मंत्रालय

                                        विदेश मंत्रालय की ओर से बयान जारी किया गया है कि भारत-चीन के बीच डायरेक्ट हवाई सेवाएं बहाल करने के कदम तेज करने पर सहमति बनी है। भारत-चीन के बीच चिंताजनक मुद्दे हल करने पर बातचीत को लेकर सहमति बनी है।

                                          JUNE 13, 2025 / 10:24 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates: L&T FIN पर यूबीएस की राय

                                          रिस्क-रिवॉर्ड में संतुलन देखने को मिल रहा है। शेयर तीन महीने में 39% दौड़ा है। MFI समेत दूसरे कारोबार में सुधार शेयर के भाव में शामिल हुए। मार्जिन रेंजबाउंड रहने की उम्मीद है। करीब 2.4-2.5% क्रेडिट कॉस्ट से RoA/RoE में सुधार की गु्ंजाइश सीमित है कंपनी का डिजिटल पर फोकस, 2HFY26 से असर दिख सकता है। FY25-27 में सालाना 16% EPS संभव है। FY25-27 में 13% RoE संभव है। यूबीएस ने स्टॉक पर न्यूट्रल रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस बढ़ाकर 210 रुपये किया है।

                                            JUNE 13, 2025 / 10:11 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates:MCX पर सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर

                                            जियोपॉलिटकल टेंशन के बीच सोना जमकर चमका है। MCX पर भाव LIFE HIGH पर पहुंचा है। सोने की कीमतें एक लाख के ऊपर निकली है। उधर कॉमेक्स पर भी सोना 3450 डॉलर के पार निकला है।

                                              JUNE 13, 2025 / 9:55 AM IST

                                              Stock Market Live Updates: क्रूड की तेजी से गिरे OMCs

                                              कच्चे तेल के 75 के पार निकलने से OMCs में तेज गिरावट देखने को मिला। BPCL और HPCL 3 से 4 फीसदी फिसले। वहीं GAIL, IGL और MGL पर भी दबाव रहा।

                                                JUNE 13, 2025 / 9:47 AM IST

                                                Stock Market Live Update: कैपिटल गुड्स, ऑटो और NBFCs फिसले

                                                कैपिटल गुड्स, सरकारी बैंक, ऑटो और NBFCs में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिल रही है। चारों इंडेक्स एक से डेढ़ परसेंट फिसले है। वहीं डिफेंस शेयरों में अच्छी खरीदारी रही। इंडेक्स एक परसेंट से ज्यादा चढ़ा। डेढ़ परसेंट से ज्यादा BDL और HAL चढ़े।

                                                  JUNE 13, 2025 / 9:18 AM IST

                                                  Stock Market Live Update: सेंसेक्स 1000 अंक टूटा, निफ्टी 24550 के नीचे खुला

                                                  ग्लोबल टेंशन के बीच भारतीय बाजारों में भी आज भारी बिकवाली देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 965.71 अंक यानी 1.16 फीसदी की गिरावट के साथ 80,743.12 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी298.70 अंक यानी1.21 फीसदी की गिरावट के साथ 24,550 के नीचे कारोबार कर रहा

                                                    JUNE 13, 2025 / 9:14 AM IST

                                                    Rupee Open: रुपया 54 पैसे कमजोर होकर खुला

                                                    डॉलर के मुकाबले रुपये में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। डॉलर के मुकाबले रुपया 54 पैसे कमजोर होकर खुला। डॉलर के मुकाबले रुपया 86.14 पर खुला जबकि गुरुवार को रुपया 85.60 के स्तर पर बंद हुआ था।

                                                      JUNE 13, 2025 / 9:08 AM IST

                                                      Stock Market Live Updates:प्री-ओपनिंग में बाजार में गिरावट

                                                      प्री-ओपनिंग में बाजार में दबाव देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स 721 अंक यानी 0.88 फीसदी की गिरावट के साथ 80,970.98 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 581.10अंक यानी 2.33 फीसदी की गिरावट के साथ 24,307.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                        JUNE 13, 2025 / 9:04 AM IST

                                                        Stock Market Live Updates: जुबिलेंट फूड्स में 1.06 करोड़ शेयरों का सौदा, JUBILANT INGREVIA में भी हुई ब्लॉक डील

                                                        JUBILANT FOOD में ब्लॉक डील विंडो में एक करोड़ से ज्यादा शेयरों का सौदा हुआ । लार्ज ट्रेड की कुल वैल्यू 702 करोड़ रुपए है। JUBILANT INGREVIA में करीब 98 लाख शेयरों की ब्लॉक डील हुई। प्रोमोटर भारतिया फैमिली की हिस्सा बेचने की खबरें है।

                                                          JUNE 13, 2025 / 8:38 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates: निफ्टी पर रणनीति

                                                          पहला सपोर्ट 24,750-800 (20 DEMA) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 24,500-24,600 (ऑप्शन जोन) पर है। पहला रजिस्टेंस 24,850-24,900 (न्यूट्रल जोन) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 25,050-25,150 (हाल का हाई) पर है। आज थोड़ा मुश्किल दिन है, कोई भी बड़ा सौदा लेने से बचें। पहला घंटा देखें और फिर फैसला लें। अगर निफ्टी ने पहले घंटे का निचला स्तर नहीं तोड़ा तो लॉन्ग बना सकते हैं। अगर निफ्टी ने पहले घंटे का निचला स्तर तोड़ा तो ट्रेंडिंग दिन हो सकता है।

                                                            JUNE 13, 2025 / 8:37 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates: निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                            पहला सपोर्ट 55,750-55,800 (20 DEMA) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 55,800-56,000 (पिछला शिखर) पर है। पहला रजिस्टेंस 56,000-56,100 (10 DEMA, न्यूट्रल जोन) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 56,500-56,600 (कल का हाई) पर है। निफ्टी बैंक को ट्रेड करना मुश्किल, बिलकुल दूर रहें।

                                                              JUNE 13, 2025 / 8:31 AM IST

                                                              Global Market Cues: ईरान पर इजरायल का हमला

                                                              इजरायल ने ईरान पर हवाई हमला किया। ईरान के न्यूक्लियर साइट्स को निशाना बनाया गया। तेहरान के रिहायशी इलाकों पर इजरायल का हमला किया। इजरायल में स्पेशल स्टेट ऑफ इमरजेंसी का ऐलान किया। यूएस ने कहा ईरान पर हमले के पीछे हमारा कोई हाथ नहीं। जबकि इजराइल ने कहा ईरान मिसाइल, ड्रोन हमले कर सकता है।

                                                                JUNE 13, 2025 / 8:24 AM IST

                                                                Crude Oil: ईरान पर हमले का असर, ब्रेंट क्रूड का भाव $75 प्रति बैरल के करीब पहुंचा

                                                                कच्चे तेल की कीमतों में 7.5% की तेजी आई। ब्रेंट क्रूड का भाव $75 प्रति बैरल के करीब पहुंचा है। सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई की ओर पहुंचा। अमेरिकी डॉलर इंडेक्स फिर 98 से ऊपर कारोबार कर रहा। डाओ फ्यूचर्स में 600 प्वाइंट तक गिरावट देखने को मिला।

                                                                  JUNE 13, 2025 / 8:22 AM IST

                                                                  Global Market Cues: एशियाई बाजारों में दबाव

                                                                  आज एशियाई बाजारों में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है। गिफ्ट NIFTY 235.50 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.35 फीसदी की गिरावट के साथ 37,665.93 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.44 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.50 फीसदी गिरकर 22,177.01 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.85 फीसदी की गिरावट के साथ 23,841.53 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 1.22 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.59 फीसदी की गिरावट के साथ 3,382.70 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                                    JUNE 13, 2025 / 8:08 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates: सैमको सिक्योरिटीज के धुपेश धमेजा की बाजार पर राय

                                                                    सैमको सिक्योरिटीज के धुपेश धमेजा का कहना है कि 25,220 से ऊपर की मजबूत क्लोजिंग बाजार में नए सिरे से तेजी को ट्रिगर कर सकती है। ऐसे में निफ्टी 25,350-25,400 की ओर बढ़ता दिख सकता है। वहीं 24,800 से नीचे जाने पर ही बाजार में बड़ी गिरावट की आशंका है। ऐसे में जब तक निफ्टी 24,800 से नीचे नहीं जाता तब तक हर गिरावट पर खरीदारी के मौके तलाशने की सलाह होगी।

                                                                    धुपेश धमेजा ने आगे कहा कि बैंक निफ्टी के लिए 57,120 से ऊपर का ब्रेकआउट पॉजिटिव हो सकता है और सूचकांक को 57,500-57,700 की ओर ले जा सकता है। दूसरी ओर बैंक निफ्टी के 55,900 अंक से नीचे जाने पर कमजोरी बढ़ सकती है। तब तक हर करेक्शन में खरीदारी की रणनीति अपनानी चाहिए।

                                                                      JUNE 13, 2025 / 7:56 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates: कैसे मिल रहे है ग्लोबल संकेत

                                                                      ईरान पर इजरायल के हमले से ग्लोबल बाजारों में भारी बिकवाली देखने को मिल रहा। डाओ फ्यूचर्स 600 प्वाइंट से ज्यादा टूटा है। एशियाई बाजारों में भी तेज गिरावट देखने को मिला है। गिफ्ट निफ्टी पौने दो सौ प्वाइंट फिसला है। कल भारतीय बाजारों में FIIs की कैश और वायदा दोनों में बड़ी बिकवाली रही। इस बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ब्लॉक विंडो में एशियन पेंट के साढ़े तीन करोड़ शेयर बेचें। सौदे की वैल्यू 7,700 करोड़ रुपये है। SBI MUTUAL फंड ने RIL से पूरे शेयर खरीदें।

                                                                        JUNE 13, 2025 / 7:53 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates: जुबिलेंट ग्रुप में आज ब्लॉक डील संभव

                                                                        जुबिलेंट ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों में आज बड़ी ब्लॉक डील हो सकती है। प्रोमोटर भाटिया परिवार शेयर बेचेगा। जुबिलेंट फूड्स में 2%, जुबिलेंट फार्मोवा में साढ़े 3 परसेंट और जुबिलेंट इंग्रीवा में साढ़े 7 परसेंट हिस्सेदारी का सौदा संभव है।

                                                                          JUNE 13, 2025 / 7:52 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates:6 साल के निचले स्तर पर रिटेल महंगाई

                                                                          6 साल के निचले स्तर पर रिटेल महंगाई आई। CPI महंगाई की दर

                                                                          अप्रैल के 3.16 % से घटकर मई में 2.82 % रही ।

                                                                            JUNE 13, 2025 / 7:51 AM IST

                                                                            मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                            सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।