Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JUNE 20, 2025 / 3:39 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 1047 अंक चढ़ा, निफ्टी 25100 के ऊपर हुआ बंद, BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में रही खरीदारी

Stock Market Highlight:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1046.30 अंक यानी 1.29 फीसदी की बढ़त के साथ 82,408.17 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 319.15 अंक यानी 1.29 फीसदी की बढ़त के साथ 25,112.40 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlight: कारोबारी हफ्ते के दिन बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली और सेंसेक्स -निफ्टी शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ। 3 दिनों की गिरावट के बाद मिडकैप में रौनक देखने को मिला। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स अच्छी बढ़त पर बंद हुआ। बैंकिंग शेयरों में खरीदारी रही। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में खरीदारी रही।कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1046.30 अंक यानी 1.29 फीसदी की बढ़त के साथ 82,4

 Stock Market Highlight:कारोबारी हफ्ते के दिन बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली और सेंसेक्स -निफ्टी शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ।
Stock Market Highlight:कारोबारी हफ्ते के दिन बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली और सेंसेक्स -निफ्टी शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ।
JUNE 20, 2025 / 3:34 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स -निफ्टी शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ

कारोबारी हफ्ते के दिन बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली और सेंसेक्स -निफ्टी शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ। 3 दिनों की गिरावट के बाद मिडकैप में रौनक देखने को मिला। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स अच्छी बढ़त पर बंद हुआ। बैंकिंग शेयरों में खरीदारी रही। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में खरीदारी रही।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1046.30 अंक यानी 1.29 फीसदी की बढ़त के साथ 82,408.17 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 319.15 अंक यानी 1.29 फीसदी की बढ़त के साथ 25,112.40 के स्तर पर बंद हुआ।

    JUNE 20, 2025 / 3:25 PM IST

    Stock Market Live Update:TRANSFORMERS AND RECTIFIERS को Jindal Energy Botswana से $1.6 Cr का ऑर्डर मिला

    Jindal Energy Botswana से $1.6 Cr का ऑर्डर मिला है। अलग-अलग 12 प्रकार के ट्रांसफार्मर मैन्युफैक्चरिंग के लिए ऑर्डर मिला है।

      JUNE 20, 2025 / 3:12 PM IST

      Stock Market Live Update: दिन के ऊपरी स्तर पर बाजार

      बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा है । निफ्टी में करीब 300 प्वाइंट की तेजी के साथ 25,123 के पार निकला है। सेंसेक्स 1089.64 अंक यानी 1.34 फीसदी की बढ़त के साथ 82,463.84 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

        JUNE 20, 2025 / 3:10 PM IST

        Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

        आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 25000, 25100 और 25200 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 25000, 24900 और 24800 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 56200, 56500 और 56800 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 56000, 55800 और 55500 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।

          JUNE 20, 2025 / 3:03 PM IST

          Stock Market Live Update:एसबीआई पर जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज की राय

          ब्रोकरेज फर्म जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज ने तो एसबीआई की रेटिंग को अपग्रेड कर होल्ड कर दिया है और टारगेट प्राइस ₹888 फिक्स किया है। ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि क्रेडिट ग्रोथ मजबूत बनी रहने वाली है। जियोजीत के एनालिस्ट्स का मानना है कि RoE (रिटर्न ऑन इक्विटी) और RoA (रिटर्न ऑन एसेट्स) हेल्दी बना रहेगा। ओवरऑल बात करें तो इसके कवर करने वाले 42 ब्रोकरेजेज में से 34 ने इसे खरीदारी, 7 ने होल्ड और सिर्फ एक ने सेल रेटिंग दी है।

            JUNE 20, 2025 / 2:35 PM IST

            Stock Market Live Update: INFOSYS ने ओमान में नई सब्सिडियरी का गठन किया

            कंपनी ने ओमान में नई सब्सिडियरी का गठन किया। ओमान में नई सब्सिडियरी Infosys Ltd SPC का गठन किया है।

              JUNE 20, 2025 / 2:33 PM IST

              Stock Market Live Update: HAL को स्मॉल सैटेलाइट लॉन्च रॉकेट बनाने के लिए ऑर्डर मिला

              REUTERS के हवाले से मिली खबर के मुताबिक HAL को स्मॉल सैटेलाइट लॉन्च रॉकेट बनाने के लिए ऑर्डर मिला है। स्मॉल सैटेलाइट लॉन्च रॉकेट के लिए ऑर्डर मिला। 2 साल में ISRO के लिए कंपनी 2 रॉकेट बनाएगी।

                JUNE 20, 2025 / 1:57 PM IST

                Stock Market Live Update: एसबीआई पर जेफरीज की राय

                वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने एसबीआई को खरीदारी की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस प्रति शेयर ₹960 फिक्स किया है। जेफरीज के एनालिस्ट्स के मुताबिक पहली तिमाही में आर्थिक गतिविधियां सु्स्त दिख रही हैं लेकिन टैक्स में कटौती के चलते और आरबीआई की मौद्रिक नीतियों में राहत के ऐलान से दूसरी और तीसरी तिमाहियों में आउटलुक में सुधार की उम्मीद है। जेफरीज ने पर्याप्त लिक्विडिटी बफर के दम पर बैंक के डिपॉजिट में 10% और क्रेडिट में 12% के ग्रोथ की उम्मीद जताई है। इसके अलावा दरों में कटौती के चलते नेट इंटेरेस्ट मार्जिन पर नियर टर्म में दबाव के बावजूद जेफरीज को उम्मीद है कि एसेट्स पर रिटर्न यानी आरओए करीब 1% रह सकता है।

                  JUNE 20, 2025 / 1:25 PM IST

                  Stock Market Live Update: JM Financial Services के PMS के मैनेजिंग डायरेक्टर आशीष चतुरमोहता की बाजार पर राय

                  आशीष चतुरमोहता ने कहा कि निफ्टी के लिए 25000 का स्तर एक बहुत ही बड़ी दीवार बना हुआ था। साथ ही बाजार बहुत ही तंग दायरे में घूम रहा था। जैसे ही 25000 के लेवल पार होंगे वैसे ही बाजार में बहुत अच्छी शॉर्ट कवरिंग देखने को मिलेगी। इस समय एडवांस डिक्लाइन रेशियो बहुत मजबूत हो चुका है। भारती एयरटेल और रिलायंस जैसे लार्ज कैप स्टॉक्स में जिस तरह का ब्रेकआउट आ रहा है ये काफी अच्छा संकेत है। आगे एचडीएफसी बैंक जैसे स्टॉक्स लीडरशिप करते नजर आ सकते हैं।

                    JUNE 20, 2025 / 1:18 PM IST

                    Stock Market Live Update: कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयर दौड़े

                    कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में रफ्तार लौटी। इंडेक्स करीब दो परसेंट चढ़ा। CDSL, MCX, NAM INDIA और CAMS 2 से 4 परसेंट चढ़े।

                      JUNE 20, 2025 / 12:45 PM IST

                      Stock Market Live Update: बाजार में बढ़ी तेजी की रफ्तार

                      ईरान-इजरायल युद्ध से फिलहाल अमेरिका के दूर रहने बाजार में तेजी की रफ्तार बढ़ी। निफ्टी 200 प्वाइंट चढ़कर 25000 के करीब पहुंचा। बैंक निफ्टी 500 प्वाइंट उछला है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी बहार रहा। वहीं INDIA VIX 6% से ज्यादा फिसलकर 13 के करीब पहुंचा।

                        JUNE 20, 2025 / 12:19 PM IST

                        Stock Market Live Update: SUN TV ने प्रोमोटर के बीच विवाद पर कंपनी की सफाई दी

                        प्रोमोटर के बीच विवाद पर कंपनी की सफाई दी। दयानिधि मारन की ओर से CMD कलानिधि मारन को कानूनी नोटिस भेजने की खबर पर सफाई दी है। मामला 22 साल पुराना है, जब कंपनी का स्वामित्व किसी निजी कंपनी के हाथ में था।

                          JUNE 20, 2025 / 12:15 PM IST

                          Stock Market Live Update: EICHER MOTORS पर एचएसबीसी की राय

                          एचएसबीसी ने आयशर मोटर्स पर कहा लोअर सेगमेंट और प्रीमियम सेगमेंट से कंपनी के RE ग्रोथ को सपोर्ट मिला है। कुछ एक्सपोर्ट मार्केट में स्थिरता देखने को मिली। लेकिन इसके बावजूद कंपनी का ग्रोथ आउटलुक स्पष्ट नहीं है। ब्रोकरेज फर्म ने इस पर होल्ड रेटिंग दी है। इसका टारगेट 5300 रुपये से बढ़ाकर 5600 रुपये तय किया है।

                            JUNE 20, 2025 / 11:59 AM IST

                            Stock Market Live Update:रेयर अर्थ मैग्नेट प्रोडक्शन पर खास स्कीम संभव

                            रेयर अर्थ मैग्नेट प्रोडक्शन पर खास स्कीम संभव है। सरकार 5,000 करोड़ रुपये की इन्सेंटिव स्कीम ला सकती है। 3 साल के लिए 5000 करोड़ रुपये की इन्सेंटिव स्कीम संभव है। योजना को सरकार से 2 हफ्ते में मंजूरी संभव है। रिवर्स ऑक्शन के जरिए इन्सेंटिव्स दिए जाएंगे।

                              JUNE 20, 2025 / 11:37 AM IST

                              Stock Market Live Update: DILIP BUILDCON को 1,341 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का LoA मिला

                              DILIP BUILDCON को 1,341 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का LoA मिला है। कंपनी को कोंकण रेलवे कॉरपोरेशन से प्रोजेक्ट मिला है।

                                JUNE 20, 2025 / 11:32 AM IST

                                Stock Market Live Update: Krishival फूड्स की आज BSE मेनबोर्ड पर लिस्टिंग हुई

                                प्रीमियम नट्स, ड्राई फ्रूट्स और आइसक्रीम कारोबार से जुड़ी कंपनी Krishival फूड्स की आज BSE मेनबोर्ड पर लिस्टिंग हुई। Krishival Nuts ब्रांड नाम से कंपनी ड्राई फ्रूट्स कारोबार करती है। 2022 में कंपनी की BSE के SME BOARD में लिस्टिंग हुई थी।

                                  JUNE 20, 2025 / 11:16 AM IST

                                  Stock Market Live Update: इंडिया पावर फाइनेंस कंपनियों पर सीएलएसए की राय

                                  सीएलएसए ने इंडिया पावर फाइनेंस कंपनियों पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि RBI ने प्रोजेक्ट फाइनेंस के नियम जारी किये हैं। नए नियम ड्रॉफ्ट प्रस्तावों के मुकाबले आसान हैं। आरबीआई के फैसले से लोन प्रोविजनिंग को लेकर नियम आसान हुए हैं। नये नियमों के तहत अब बैंक, NBFCs को 1% की प्रोविजनिंग करनी होगी। जबकि ड्रॉफ्ट में 5% प्रोविजनिंग का प्रस्ताव किया गया था।

                                  सीएलएसए ने इस बारे में आगे कहा कि आरबीआई द्वारा बनाये गये नए नियम इस साल एक अक्टूबर से लागू होंगे। नए नियम REC, PFC के लिए बेहद पॉजिटिव साबित हो सकते हैं। RBI के ड्राफ्ट के बाद REC, PFC ने लोन ग्रोथ गाइडेंस घटा दिया था। REC, PFC की स्टैंडर्ड प्रोविजनिंग 0.95%-1.13% पर आ चुकी है।

                                    JUNE 20, 2025 / 10:55 AM IST

                                    Stock Market Live Update: Aeroflex Industries के शेयरों में तीन कारोबारी सत्रों में 27% का उछाल

                                    एरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर शुक्रवार, 20 जून को 9% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। गुरुवार के सत्र में भी इसमें 11% से अधिक की बढ़त दर्ज की गई थी। शेयर के लिए यह लगातार तीसरा दिन है। वर्तमान मूल्य पर स्टॉक अपने आईपीओ मूल्य ₹108 से 100% से ज्यादा है, हालांकि स्टॉक अभी भी अपने लिस्टिंग के बाद के उच्च स्तर ₹272 से नीचे कारोबार कर रहा है।

                                      JUNE 20, 2025 / 10:34 AM IST

                                      Stock Market Live Update: निफ्टी 25,000 के पार

                                      बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा। निफ्टी 25,000 के पार निकला। बाजार में शानदार तेजी, निफ्टी करीब 1% ऊपर कामकाज कर रहा। निफ्टी 50 में से 44 शेयर चढ़े है। 5 सत्रों के बाद निफ्टी फिर 25,000 के पार निकला।

                                        JUNE 20, 2025 / 10:18 AM IST

                                        Stock Market Live Update:मारन भाइयों के विवाद से 4% से ज्यादा गिरा सन टीवी

                                        मारन भाइयों का आपसी विवाद सन टीवी पर भारी पड़ा। शेयर में 4% से ज्यादा की गिरावट आई। दयानिधि मारन ने कलानिधि मारन को कानूनी नोटिस भेजा और उनपर धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगाए।

                                          JUNE 20, 2025 / 10:14 AM IST

                                          Stock Market Live Update:सरकारी बैंक, रियल्टी, ऑटो में खरीदारी

                                          लगातार तीन दिनों की गिरावट के बाद सरकारी बैंकों में आज खरीदारी देखने को मिल रही है। पीएसयू बैंक इंडेक्स करीब 1 परसेंट चढ़ा । रियल्टी शेयरों में भी रौनक देखने को मिल रही है। वहीं ऑटो शेयरों में दूसरे दिन भी रफ्तार नजर आ रही है।

                                            JUNE 20, 2025 / 10:01 AM IST

                                            Stock Market Live Update:बाजार में बढ़ी तेजी की रफ्तार

                                            फ्लैट शुरुआत के बाद बाजार में तेजी की रफ्तार बढ़ी। निफ्टी 70 प्वाइंट की तेजी के साथ 24850 के करीब कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी में भी रौनक देखने को मिल रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी खरीदारी लौटी। वहीं INDIA VIX 5% से ज्यादा फिसलकर 14 के नीचे आया।

                                              JUNE 20, 2025 / 9:58 AM IST

                                              Stock Market Live Update: प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग पर सिटी की राय

                                              ब्रोकरेज फर्म सिटी ने प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग पर कहा कि RBI ने लेंडर्स के लिए प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग के नियम आसान किये हैं। आसान किये गये नियमों के मुताबिक आगामी 1 अक्टूबर से अंडरकंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट के लिए 1% की प्रोविजनिंग की जरूरत होगी। पिछले साल मई के ड्रॉफ्ट में 5% प्रोविजनिंग का प्रस्ताव किया गया था। ब्रोकरेज का कहना है कि कम प्रोविजनिंग से कॉर्पोरेट और पीएसयू बैंक ऋणदाताओं पर दबाव कम हुआ है। लागत में वृद्धि और परियोजनाओं पर ऋणदाताओं के पुलबैक का जोखिम कम हुआ है।

                                                JUNE 20, 2025 / 9:57 AM IST

                                                Stock Market Live Update: UZLON ENERGY से Suzlon Powers को 170.1 MW का ऑर्डर मिला

                                                Suzlon Powers को 170.1 MW का ऑर्डर मिला है। AMPIN एनर्जी ट्रांसमिशन से 170.1 MW का ऑर्डर मिला है।

                                                  JUNE 20, 2025 / 9:36 AM IST

                                                  Stock Market Live Update: एप्रिसिएट के सीईओ सुभो मौलिक की बाजार पर राय

                                                  एप्रिसिएट के सीईओ सुभो मौलिक ने कहा यूएस फेडरल रिजर्व द्वारा दरों में कोई बदलाव न करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही 1.4 फीसदी की ग्रोथ रेट और 3 फीसदी की महंगाई रेट के साथ 'स्टैगफ्लेशन' जैसी स्थिति का अनुमान लगाया गया है। इसके यह संकेत मिलता है कि यूएस पेड अभूतपूर्व अनिश्चितता की स्थिति से जूझ रहा है। FOMC के सात सदस्य कोई कटौती नहीं चाहते हैं, जबकि आठ की राय है कि दरों में दो और कटौती होनी चाहिए यह पॉलिसी मेकरों में आर्थिक स्थिति को लेकर बने भ्रम और विचारों में भिन्नता का संकेत है।

                                                  हालांकि, घरेलू मोर्चे पर बाजार जानकारों का कहना है भारतीय बाजार का वैल्यूएशन चिंता का विषय बना हुआ है,इसलिए बाजार में मजबूत तेजी तभी आएगी जब हमें अर्निंग्स में मजबूत ग्रोथ के संकेत मिलने। हालांकि इसमें अभी कुछ और समय लग सकता है।

                                                    JUNE 20, 2025 / 9:24 AM IST

                                                    Stock Market Live Update: सेंसेक्स में रीबैलेंसिंग आज

                                                    सेंसेक्स में आज रीबैलेंसिंग होगी। ट्रेंट और BEL की एंट्री होगी। वहीं नेस्ले और इंडसइंड बैंक बाहर होंगे। आखिरी आधे घंटे में एडजेस्टमेंट होगी।

                                                      JUNE 20, 2025 / 9:21 AM IST

                                                      Stock Market Live Update: निफ्टी 24850 के ऊपर खुला

                                                      20 जून को भारतीय बाजार बढ़त के साथ खुले। सेंसेक्स 222.23 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 81,584.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि 65.30 अंक यानी 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 24,858.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                      Tata Motors, Trent, Bajaj Finserv, SBI, Dr Reddy's Labs निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं Hero MotoCorp, Bajaj Auto, Bajaj Finance, IndusInd Bank, Apollo Hospitals निफ्टी का टॉप लूजर रहा।

                                                        JUNE 20, 2025 / 9:07 AM IST

                                                        Stock Market Live Update: प्री-ओपनिंग में बाजार की चाल सपाट

                                                        प्री-ओपनिंग में बाजार की चाल सपाट रही। सेंसेक्स 22.14 अंक यानी 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 81,339.73 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि28.25अंक यानी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 24,765 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                          JUNE 20, 2025 / 8:50 AM IST

                                                          Stock Market Live Update: निफ्टी पर रणनीति

                                                          आज की बेसिक रेंज 24,700-24,900 पर है। 24,750 के पास खरीदें और 24,650 का SL लगाएं। 24,850 के पास बेचें और 24,950 का SL लगाएं। दोनों ही ट्रेड में सिर्फ 1:1 का रिस्क-रिवॉर्ड मिलेगा। इस बाजार में किसी भी बड़े मूव को ट्रेंड नहीं समझें।

                                                            JUNE 20, 2025 / 8:50 AM IST

                                                            Stock Market Live Update: बैंक निफ्टी पर रणनीति

                                                            निफ्टी बैंक के लिए 55,500 सबसे अहम सपोर्ट मिल रहा है। बैंक निफ्टी में उसके बाद 55,000 तक सपोर्ट नहीं है। अपसाइड में 56,000 के ऊपर अभी जगह नहीं है। बैंक निफ्टी को ट्रेड करना इस समय काफी मुश्किल है।

                                                              JUNE 20, 2025 / 8:36 AM IST

                                                              Stock Market Live Update:Nifty के लिए की सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल

                                                              पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट Nifty के लिए 24,747, 24,716 और 24,667 पर है जबकि पिवट प्वांइट पर आधारित रेजिस्टेंस 24,846, 24,877 और 24,926 पर है।

                                                                JUNE 20, 2025 / 8:29 AM IST

                                                                Stock Market Live Update: प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर की बाजार पर राय

                                                                प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि पूरे कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी एक तंग दायरे में रहा और अंत में 18.80 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 24,793.25 पर बंद हुआ। ऑटो ही एकमात्र ऐसा सेक्टर था जो हरे निशान में में बंद हुआ। जबकि दूसरे सभी सेक्टर लाल निशान में बंद हुए। पीएसयू बैंक और मीडिया स्टॉक सबसे ज़्यादा टूटे। बेंचमार्क इंडेक्स में सीमित हलचल दिखी, लेकिन असली दर्द छोटे-मझोले शेयरों में दिखाई दिया। मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंट में लगातार बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है। डेली चार्ट पर DOJI कैंडलस्टिक पैटर्न का बनना बुल्स और बियर्स के बीच अनिर्णय का संकेत है। ट्रेडिंग रेंज अब और छोटी हो गई है। अब निफ्टी के लिए 24,920 पर तत्काल रेजिस्टेंस और 24,670 पर सपोर्ट है।

                                                                  JUNE 20, 2025 / 8:10 AM IST

                                                                  Stock Market Live Update:HDB फाइनेंस का IPO 25 जून से

                                                                  HDFC बैंक की नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी HDB फाइनेंस के IPO का ऐलान किया। IPO 25 जून को खुलेगा। प्राइस बैंड 700-740 के बीच तय किया गया है। IPO से 12,500 करोड़ जुटाने की योजना है।

                                                                    JUNE 20, 2025 / 8:00 AM IST

                                                                    Stock Market Live Update: RBI ने प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग के नियम आसान किए, REC, REC पर रखें नजर

                                                                    RBI ने बैंक और NBFCs की प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग के नियम आसान किए। अंडरकंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट के लिए 1 फीसदी की प्रोविजनिंग करनी होगी। पिछले साल मई के ड्रॉफ्ट में 5% प्रोविजनिंग का प्रस्ताव था। REC और PFC के लिए पॉजिटिव खबर है।

                                                                      JUNE 20, 2025 / 7:56 AM IST

                                                                      Stock Market Live Update: आज बाजार के लिए कैसे मिल रहे हैं ग्लोबल संकेत

                                                                      भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत मिल रहे है । गिफ्ट निफ्टी फ्लैट नजर आ रहा है। FIIs की कैश और वायदा दोनों में खरीदारी हुई। लॉन्ग शॉर्ट रेश्यो में भी सुधार दिखा। उधर डाओ फ्यूचर्स में करीब 200 प्वाइंट की गिरावट आई। एशिया में मिलाजुला कारोबार हो रहा है। कल Juneteenth holiday की वजह से अमेरिका में छुट्टी थी। ईरान और इजराइल जंग का 8वां दिन है। दोनों तरफ से वार पलटवार जारी है। इधर व्हाइट हाउस का बड़ा बयान आया। ईरान के खिलाफ जंग में अमेरिका शामिल होगा या नहीं राष्ट्रपति ट्रंप इसका फैसला अगले 2 हफ्ते में लेंगे।

                                                                        JUNE 20, 2025 / 7:56 AM IST

                                                                        Stock Market Live Update: 19 जून को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                        निफ्टी वीकली एक्सपायरी वाले दिन बाजार दायरे में रहा। सेंसेक्स और निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही। बैंकिंग शेयरों में दबाव रहा। रियल्टी, मेटल और IT शेयरों में भी बिकवाली रही। ऑटो इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। निफ्टी 19 प्वाइंट गिरकर 24,793 पर बंद हुआ। सेंसेक्स 83 प्वाइंट गिरकर 81,362 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 251 प्वाइंट गिरकर 55,577 पर बंद हुआ।

                                                                          JUNE 20, 2025 / 7:55 AM IST

                                                                          मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                          सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।