Get App

लाइव ब्लॉग

Curated By: Sujata Yadav JUNE 26, 2025 / 3:42 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 1000 अंक चढ़ा, निफ्टी 25550 के आसपास हुआ बंद, निफ्टी बैंक रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा

Stock Market Highlight:सेंसेक्स 1000.36 अंक यानी 1.21 फीसदी की बढ़त के साथ 83,755.87 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 304.25 अंक यानी 1.21 फीसदी की बढ़त के साथ 25,549.00 के स्तर पर बंद हुआ

Stock Market Highlight: जून सीरीज एक्सपायरी पर बाजार में जोश देखने को मिली और सेंसेक्स - निफ्टी शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी बैंक रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। मिडकैप इंडेक्स लगातार पांचवें दिन बढ़त पर बंद हुआ। बैंकिंग, एनर्जी, FMCG शेयरों में बढ़त देखने को मिली जबकि मेटल, तेल-गैस, PSE शेयरों में खरीदारी रही। सेंसेक्स 1000.36 अंक यानी 1.21 फीसदी की बढ़त के साथ 83,755.87 के स्तर

 Stock Market Highlight:जून सीरीज एक्सपायरी पर बाजार में जोश देखने को मिली और सेंसेक्स - निफ्टी शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ।
Stock Market Highlight:जून सीरीज एक्सपायरी पर बाजार में जोश देखने को मिली और सेंसेक्स - निफ्टी शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ।
JUNE 26, 2025 / 3:39 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स - निफ्टी शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ

जून सीरीज एक्सपायरी पर बाजार में जोश देखने को मिली और सेंसेक्स - निफ्टी शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी बैंक रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। मिडकैप इंडेक्स लगातार पांचवें दिन बढ़त पर बंद हुआ। बैंकिंग, एनर्जी, FMCG शेयरों में बढ़त देखने को मिली जबकि मेटल, तेल-गैस, PSE शेयरों में खरीदारी रही।

सेंसेक्स 1000.36 अंक यानी 1.21 फीसदी की बढ़त के साथ 83,755.87 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 304.25 अंक यानी 1.21 फीसदी की बढ़त के साथ 25,549.00 के स्तर पर बंद हुआ।

निफ्टी के 50 में से 40 शेयरों में तेजी देखने को मिला। सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में तेजी रही। निफ्टी बैंक के 12 में से 9 शेयरों में तेजी आई। रुपया 37 पैसे मजबूत होकर 85.71/$ पर बंद हुआ।

    JUNE 26, 2025 / 3:21 PM IST

    Stock Market Live Update: बैंक ऑफ इंडिया बोर्ड ने इंफ्रा बॉन्ड के जरिए 20,000 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी

    बैंक ऑफ इंडिया ने गुरुवार को कहा कि उसके बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान लॉन्ग टर्म इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड के जरिए 20,000 करोड़ रुपये तक की रकम जुटाने को मंजूरी दे दी है। पूंजी जुटाने से बैंक को अपनी बैलेंस शीट मजबूत करने में मदद मिलेगी। दोपहर 3:02 बजे एनएसई पर बैंक ऑफ इंडिया के शेयर 0.43% बढ़कर ₹116.65 पर कारोबार कर रहे थे।

      JUNE 26, 2025 / 3:11 PM IST

      Stock Market Live Update:निफ्टी बैंक पहली बार 57,200 के पार निकला

      निफ्टी की ट्रिपल सेंचुरी लगाई है। निफ्टी बैंक पहली बार 57,200 के पार निकला है। सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है जबकि निफ्टी के 50 में से 42 शेयरों में तेजी आई। वहीं बैंक निफ्टी के 12 में से 10 शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है।

        JUNE 26, 2025 / 3:07 PM IST

        Stock Market LIVE Updates: लेमन ट्री होटल्स ने सूरत, गुजरात में एक नई संपत्ति पर हस्ताक्षर किए

        लेमन ट्री होटल्स ने लेमन ट्री प्रीमियर, सूरत, गुजरात के लिए एक लाइसेंस समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। संपत्ति का प्रबंधन लेमन ट्री होटल्स लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी कार्नेशन होटल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाएगा। शेयर ने 02 जनवरी2025 और 07 अप्रैल 25 को क्रमशः 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 162.25 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 110.55 रुपये को छुआ।

          JUNE 26, 2025 / 2:48 PM IST

          Stock Market LIVE Updates: ब्लॉकडील के बाद Mobikwik भारी वॉल्यूम के साथ उछला

          ब्लॉक डील के बाद Mobikwik में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है। इंट्राडे में शेयर करीब 20 परसेंट ऊपर कामकाज कर रहा है। 7 करोड़ शेयरों के भारी वॉल्यूम भी रहा। आज करीब 12.5 % इक्विटी ने हाथ बदले। इधर PB FINTECH में भी ब्लॉकविंडो में 50.5 Lk शेयरों में सौदे हुए।

            JUNE 26, 2025 / 2:33 PM IST

            Stock Market LIVE Updates:बाजार में वॉल्यूम बढ़ा लेकिन टर्नओवर में ग्रोथ नही

            तमाम उतार-चढ़ाव के बीच जून सीरीज में बाजार ने तेजी का मूड दिखाया है। पश्चिम एशिया संकट सुलझने के बाद इसकी रफ्तार तेज हो गई है। लेकिन मार्केट वॉल्यूम और टर्नओवर में अंतर दिख रहा है। जिस रफ्तार से मार्केट वॉल्यूम बढ़ा है उस लिहाज से टर्नओवर में ग्रोथ नही हैं।

              JUNE 26, 2025 / 2:29 PM IST

              Stock Market LIVE Updates:पॉलिसी बाजार के लिए बड़ी राहत मिली

              इंश्योरेंस रेगुलेटर IRDAI ने PB Fintech को बड़ी राहत मिली है। CNBC-TV18 को मिली EXCLUSIVE जानकारी के मुताबिक FY26 में भी Expenses of Management लिमिट को IRDAI जारी रख सकता है। अलग-अलग बिजनेस सेगमेंट में कमीशन कैप करने की योजना नहीं है। IRDAI के मुताबिक EoM लिमिट करने से पॉलिसीहोल्डर को ज्यादा फायदा होगा। IRDAI के मुताबिक कमीशन लिमिट करने से पॉलिसीहोल्डर को नुकसान होगा। बता दें कि FY23 में IRDAI ने इंश्योरेंस कंपनियों को राहत दी थी। खर्चों पर लिमिट लगने से इंश्योरेंस कंपनियों को बड़ी राहत मिली। IRDAI के मुताबिक ज्यादा सरेंडर वैल्यू, लंबे फ्री लुक पीरिएड से पॉलिसीहोल्डर को फायदा होगा। इंडस्ट्री को डर था कि रिव्यू में IRDAI कमीशन पर लिमिट हटा सकता है।

                JUNE 26, 2025 / 1:54 PM IST

                Stock Market Live Update: Deepak Builders के शेयरों में तेजी, मॉल निर्माण के लिए मिला 142 करोड़ रुपये का ऑर्डर

                दीपक बिल्डर्स लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार 26 जून को 4.5% तक की उछाल आई, जब कंपनी ने घोषणा की कि उसे हरियाणा में एक मॉल के निर्माण के लिए स्वीकृति पत्र (LoA) प्राप्त हुआ है। इस परियोजना की अनुमानित लागत ₹142 करोड़ है। एक्सचेंज फाइलिंग में दिल्ली स्थित बिल्डरों ने कहा कि उन्हें हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (HSIIDC) से स्वीकृति पत्र प्राप्त हुआ है।

                  JUNE 26, 2025 / 1:46 PM IST

                  Stock Market Live Update: ऑटो कंपोनेंट मेकर्स के लिए खास स्कीम जल्द- सूत्र

                  ऑटो कंपोनेंट कंपनियों के लिए सरकार 13000 करोड़ रुपये की खास स्कीम तैयार कर रही है। CNBC-आवाज को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक ये स्कीम PLI से अलग होगी। नई योजना को कैबिनेट से जल्द मंजूरी भी मिलने वाली है। 4 अलग-अलग सेगमेंट के लिए इंसेंटिव का प्रस्ताव दिया गया है। कैपिटल एक्सपेंडिचर, क्लस्टर डेवलपमेंट, स्किल डवलपमेंट, R&D के लिए भी इंसेंटिव मिलेगा। PMO, भारी उद्योग मंत्रालय, नीति आयोग के बीच प्रस्ताव पर चर्चा करेगी।

                    JUNE 26, 2025 / 1:28 PM IST

                    Stock Market Live Update: नायिका ने इन्वेस्टर डे में अगले 5 साल का ग्रोथ रोडमैप किया पेश

                    नायिका ने इन्वेस्टर डे में अगले 5 साल का ग्रोथ रोडमैप पेश किया है। Nykaa Now नाम से क्वीक कॉमर्स में एंट्री की है। 7 शहरों में क्वीक कॉमर्स सर्विस लॉन्च किया। 30-120 मिनट में सर्विस का दावा किया। कंपनी का खुदका प्रीमियम ब्रांड है जबकि 12 ब्रांड की GMV `2,100 करोड़ है। 2030 तक 30% CAGR ऑर्गेनिक ग्रोथ संभव है।

                      JUNE 26, 2025 / 1:25 PM IST

                      Stock Market Live Update: LUPIN ने US में Prucalopride दवा लॉन्च की

                      US में Prucalopride दवा लॉन्च की है। Prucalopride दवा की अनुमानित सालाना बिक्री $18.4 Cr रही।

                        JUNE 26, 2025 / 12:55 PM IST

                        Stock Market LIVE Updates:रिकॉर्ड हाई पर बैंक निफ्टी

                        बाजार में शानदार तेजी देखने को मिल रहा है। निफ्टी बैंक रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार कर रहा। 9 जून के बाद निफ्टी बैंक रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा। 13 सत्रों में नए शिखर पर पहुंचा। HDFC Bank, AU Small Finance Bank जैसे दिग्गज बैंकों के शेयर अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए हैं।

                          JUNE 26, 2025 / 12:43 PM IST

                          Stock Market LIVE Updates: CITI की बिकवाली की राय से टूटा DRL

                          ब्रोकरेज का भरोसा घटने से डॉ रेड्डीज करीब 2 परसेंट टूटा है। निफ्टी का टॉप लूजर है। सिटी ने बिकवाली की राय के साथ लक्ष्य घटाया है। उधर सन फार्मा में भी करीब एक परसेंट की कमजोरी देखने को मिला।

                            JUNE 26, 2025 / 12:20 PM IST

                            Stock Market Live Update:PB Fintech में ब्लॉक डील में हुआ 50.5 लाख शेयरों का सौदा

                            पीबी फिनटेक (PB Fintech) के शेयर आज 26 जून को लाल निशान में कारोबार करते दिखाई दिए। यह गिरावट कंपनी के शेयरों में 920 करोड़ रुपये की एक बड़ी ब्लॉक डील के बाद आई है। जानकारी के मुताबिक, ब्लॉक डील के जरिए PB फिनटेक के 50.5 लाख शेयरों का लेनदेन हुआ है, जो कंपनी की कुल इक्विटी का 1.1 फीसदी है। इन शेयरों को 1,821.5 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर खरीदा-बेचा गया है। इस बड़े ट्रांजैक्शन का बेस प्राइस ₹1,800 रुपये तय किया गया था, जो NSE पर बुधवार के बंद भाव ₹1,839.80 से 2.2% डिस्काउंट पर था।

                              JUNE 26, 2025 / 11:54 AM IST

                              Stock Market Live Update: TECH MAHINDRA पर सिटी की राय

                              सिटी ने टेक महिंद्रा पर बिकवाली की राय दी है। इसका टारगेट 1430 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि गाइडेंस के मुताबिक FY27 में 15% EBIT मार्जिन का लक्ष्य है। मैक्रो अनिश्चितता, डिस्क्रिप्शन खर्च घटने से रेवेन्यू पर असर हो सकता है। ऑटो और HI-TECH सेगमेंट पर असर पड़ सकता है।

                                JUNE 26, 2025 / 11:24 AM IST

                                Stock Market LIVE Updates: आज से खुला इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज का आईपीओ

                                इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज ने अपने आईपीओ से पहले एंकर निवेशकों से 58.20 करोड़ रुपये जुटाए हैं। आईपीओ गुरुवार 26 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। यह इश्यू 30 जून को बंद होगा। आईपीओ में भाग लेने वाले कुछ प्रमुख संस्थानों में एबैकस डायवर्सिफाइड अल्फा फंड, विनी ग्रोथ फंड, स्विओम इंडिया अल्फा फंड, सनराइज इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट- सनराइज इन्वेस्टमेंट ऑपर्च्युनिटीज फंड और राजस्थान ग्लोबल सिक्योरिटीज शामिल हैं।

                                  JUNE 26, 2025 / 11:09 AM IST

                                  Stock Market LIVE Updates: M&M ने BOLERO MAXX PIK-UP HD CNG लॉन्च किया

                                  BOLERO MAXX PIK-UP HD CNG लॉन्च किया है। BOLERO MAXX PIK-UP HD CNG की शुरुआती कीमत `11.2 लाख रुपये तय की है

                                    JUNE 26, 2025 / 11:08 AM IST

                                    Stock Market LIVE Updates: INTERGLOBE AVIATION पर बीएंडके सिक्योरिटीज की राय

                                    बीएंडके सिक्योरिटीज ने इंटरग्लोब एविएशन पर राय देते हुए कहा कि घरेलू एयर ट्रैवेल मार्केट में अभी बड़ी संभावनाएं हैं। कंज्यूमर पर फोकस, कॉस्ट के मामले में लीडरशिप है। इसमें FY25-27 में 20/22% CAGR EBIDTA/मुनाफा संभव है। उनके मुताबिक FY27 के लिए शेयर का EPS 20x पर नजर आ रहा है। ब्रोकरेज ने इस पर खरीदारी की रेटिंग के साथ कवरेज शुरु किया है। इसका टारगेट 7256 रुपये तय किया है।

                                      JUNE 26, 2025 / 10:38 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates: METALS पर KOTAK INST EQ की राय

                                      मेटल्ल पर राय देते हुए ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि मई की ऊंचाई से घरेलू फ्लैट स्टील की कीमतें 4% नीचे गिर गई हैं। घरेलू फ्लैट स्टील की कीमतें अभी इंपोर्ट के मुकाबले प्रीमिमय पर नजर आ रही हैं। ग्लोबल डिमांड में सुस्ती, सीजनल चुनौती से कीमतों पर दबाव संभव है। तिमाही आधार पर 1QFY26 में घरेलू स्टील मार्जिन में तेज रिकवरी संभव है। मौजूदा माहौल में JSPL की स्थिति बेहतर नजर आ रही है।

                                        JUNE 26, 2025 / 10:26 AM IST

                                        Stock Market Live Update: 1:1 बोनस शेयर देगा नेस्ले इंडिया

                                        नेस्ले के शेयरधारकों को बोनस शेयर मिलेगा। बोर्ड ने एक पर एक बोनस शेयर देने का एलान किया। शेयर में आज करीब एक परसेंट की मजबूती देखने को मिला।

                                          JUNE 26, 2025 / 10:24 AM IST

                                          Stock Market Live Update:सीमेंट शेयरों में अच्छी तेजी

                                          सीमेंट शेयरों में आज अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। ग्रासिम निफ्टी के टॉप गेनर्स में शामिल हुआ। श्रीसीमेंट, डालमिया भारत, अल्ट्राटेक और रैमको सीमेंट डेढ़ से दो परसेंट चढ़े है।

                                            JUNE 26, 2025 / 9:57 AM IST

                                            Stock Market Live Update:सरकारी कंपनियों, कैपिटल गुड्स में भी रौनक

                                            सरकारी कंपनियों और कैपिटल गुड्स में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। वहीं सरकारी बैंकों में आज थोड़ा दबाव नजर आ रहा है।

                                              JUNE 26, 2025 / 9:57 AM IST

                                              Stock Market Live Update: NBFCs में जोरदार खरीदारी

                                              फाइनेंस शेयरों में आज जोरदार खरीदारी देखने को मिली। जियो फाइनेंशियल तीन परसेंट के उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना । साथ ही बजाज फाइनेंस, श्रीराम फाइनेंस और L&T फाइनेंस में भी रौनक देखने को मिल रही है।

                                                JUNE 26, 2025 / 9:54 AM IST

                                                Stock Market Live Update: ब्लॉक डील के बाद कोफोर्ज लिमिटेड में दिखा दबाव

                                                ब्लॉक डील के बाद गुरुवार 26 जून को कोफोर्ज लिमिटेड के शेयरों में गिरावट आई। कुल 9.77 लाख शेयर या कोफोर्ज की 1.46% इक्विटी का मूल्य ₹183.3 करोड़ था, जिसका विनिमय मूल्य ₹1,876.5 प्रति शेयर था।इस सौदे के आधिकारिक खरीदार और विक्रेता अभी तक पता नहीं हैं।

                                                  JUNE 26, 2025 / 9:43 AM IST

                                                  Stock Market Live Update: Texmaco Rail का शेयर 6% उछला

                                                  टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग के शेयर शुरुआती कारोबार में 6 फीसदी का उछाल लगाते नजर आए। कंपनी के शेयरों में आई ये तेजी एक बड़े ऑर्डर के चलते देखने को मिली है। कंपनी को कैमल्को एसए, कैमरून से 535 करोड़ रुपये (यूएसडी 62,244,000) का ऑर्डर मिला है। इस प्रारंभिक आदेश में अगले 5 वर्षों में 1040 वैगनों की आपूर्ति और उनके दीर्घकालिक रखरखाव से संबंधित अतिरिक्त आदेश का प्रावधान शामिल है।

                                                    JUNE 26, 2025 / 9:19 AM IST

                                                    Stock Market Live Update: बढ़त पर खुला सेंसेक्स-निफ्टी

                                                    बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 133.88 अंक यानी 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 82,889.39 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 41.85 अंक यानी 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 25,291.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                      JUNE 26, 2025 / 9:04 AM IST

                                                      Stock Market Live Update: प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट चाल

                                                      प्री- ओपनिंग में बाजार की फ्लैट चाल देखने को मिली। सेंसेक्स 25.90 अंक यानी 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 82,781.81 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 7.25 अंक यानी 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 25,251.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                        JUNE 26, 2025 / 9:00 AM IST

                                                        Stock Market Live Update: डिफेंस शेयरों पर रखें नजर

                                                        डिफेंस शेयरों पर आज नजर रहेगी। NATO समिट में यूरोपीय देशों का बड़ा फैसला संभव है। अगले 10 साल में डिफेंस बजट बढ़ाकर GDP का 5% करेंगे। अभी करीब 2% तक खर्च करते हैं।

                                                          JUNE 26, 2025 / 8:58 AM IST

                                                          Stock Market Live Update:आज GIFT सिटी जाएंगी वित्त मंत्री

                                                          आज गुजरात के GIFT सिटी में INTERNATIONAL FINANCIAL SERVICES CENTRE का वित्त मंत्री दौरा करेंगी। MARKET PARTICIPANTS और निवेशकों से मुलाकात करेंगी। भारत को ग्लोबल फिनटेक हब बनाने पर चर्चा होगी।

                                                            JUNE 26, 2025 / 8:56 AM IST

                                                            Stock Market Live Update: निफ्टी पर रणनीति

                                                            रजिस्टेंस जोन 25,250-25,350 पर है जबकि 25,350 पार करके टिके तो 25,500 संभव है। सपोर्ट जोन 25,150-25,200 पर है। 25,150 के नीचे फिसलकर टिके तो 25,000 तक गिरावट संभव है। अगर निफ्टी 25,050-25,150 तक फिसले तो खरीदारी का मौका होगी।

                                                              JUNE 26, 2025 / 8:55 AM IST

                                                              Stock Market Live Update: बैंक निफ्टी पर रणनीति

                                                              पहला सपोर्ट 56,500 पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 56,200 पर है। वहीं पहला रजिस्टेंस 56,800 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 57,000 पर है। बैंक निफ्टी के लिए 56,800-57,000 जोन पार करना जरूरी है। 57,000 के ऊपर 58,000 तक की तेज चाल संभव है। पोजिशनली 56,200 तक की हर गिरावट, खरीदारी का मौका है।

                                                                JUNE 26, 2025 / 8:44 AM IST

                                                                Stock Market Live Update: HDFC Securities नागराज शेट्टी की बाजार पर राय

                                                                निफ्टी अब निर्णायक रूप से 24,500 - 25,200 के दायरे से बाहर निकलते दिख रहा है। छोटी अवधि में इंडेक्स 25,600 - 25,700 तक जा सकता है। इंडेक्स के लिए 25,000 के स्तर पर सपोर्ट है।

                                                                  JUNE 26, 2025 / 8:44 AM IST

                                                                  Stock Market Live Update: SAMCO Securities के ओम मेहरा की राय

                                                                  निफ्टी बैंक के लिए 57,000 के स्तर पर रेजिस्टेंस है। वहीं, छोटी अवधि के लिए 56,200 के स्तर पर सपोर्ट है। इंडेक्स में गिरावट पर खरीदारी की सलाह होगी।

                                                                    JUNE 26, 2025 / 8:27 AM IST

                                                                    Global Market Cues: NATO में बोले ट्रंप

                                                                    NATO देशों की बैठक में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका अगले हफ्ते ईरान से बात करेगा। इसकी तारीख और समय अभी तय नहीं हुआ है। अमेरिका ने ईरान के परमाणु फैसिलिटी को तबाव कर दिया है, जिससे ईरान इस दिशा में दशकों पीछे जा चुका है। ट्रंप ने दावा कि हिरोशिमा और नागासाकी की तरह ही ईरान पर अमेरिका ने यह हमला किया।

                                                                      JUNE 26, 2025 / 8:25 AM IST

                                                                      Global Market Cues: फेड अभी भी महंगाई पर टैरिफ के असर को आंकलन कर रहा है- जेरोम पॉवेल

                                                                      टेस्टीमनी के दूसरे दिन फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा कि फेड अभी भी महंगाई पर टैरिफ के असर को आंकलन कर रहा है। उन्होंने कहा यह पता लगाना मुश्किल है कि टैरिफ में कितनी बढ़ोतरी से महंगाई पर कितना असर पड़ता है। जानकारों को साल के अंत तक महंगाई बढ़ने की आशंका है। जानकारों के अंदेशे को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। यूएस में जुलाई में फेड दरों में 25 बेसिस प्वॉइंट की कटौती कर सकता है। पिछले हफ्ते 12.5% लोगों को 0.25% कटौती की उम्मीद थी। 90% लोगों को सितंबर में दरें घटने की ज्यादा उम्मीद है।

                                                                        JUNE 26, 2025 / 8:20 AM IST

                                                                        Stock Market Live Update:एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे की बाजार पर राय

                                                                        एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि मजबूत शुरुआत के बाद निफ्टी ज्यादातर पॉजिटिव जोन में रहा। शेयरों में खरीदारी बढ़ने से सेंटीमेंट में सुधार जारी है। इजरायल और ईरान के बीच युद्ध विराम ने तेजड़ियों का मनोबल मजबूत किया है। ऐसे में अब निफ्टी 25,750 की ओर जाता दिख सकता। इसके लिए तत्काल रेजिस्टेंस 25,350 पर है। इस स्तर से ऊपर के ब्रेकआउट में निफ्टी 25,750 की ओर बढ़ता दिख सकता है।

                                                                          JUNE 26, 2025 / 8:00 AM IST

                                                                          Stock Market Live Update: मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल के सिद्धार्थ खेमका की बाजार पर राय

                                                                          मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि निवेशक आज जारी होने वाले अमेरिका के पहली तिमाही के जीडीपी आंकड़े का इंतजार कर रहे हैं। घरेलू मोर्चे पर, फाइनेंशियल सेक्टर पर निवेशकों का ध्यान रहेगा। मानसून से जुड़े सेक्टर पर भी नजर होगी। बाजार में बढ़ती एक्टिविटी और मजबूत IPO पाइपलाइन के कारण कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों को फायदा होने की उम्मीद है। खेमका के अनुसार, ग्लोबल जियो-पॉलिटिकल टेंशन में कमी और पॉजिटिव घरेलू संकेतों के कारण भारतीय बाजार मजबूत बना रहेगा।

                                                                            JUNE 26, 2025 / 7:47 AM IST

                                                                            Stock Market Live Update: प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर की बाजार पर राय

                                                                            प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि निफ्टी ने आज बढ़त के साथ शुरुआत की थी। ये शुरुआती बढ़त आगे भी बढ़ती दिखी। कारोबारी सत्र के अंत में निफ्टी 200.40 अंकों की बढ़त दर्ज करते हुए 25,244.75 पर बंद हुआ। आज लगभग सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। इसमें भी मीडिया और आईटी सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले इंडेक्स रहे हैं। हालंकि ब्रॉडर मार्केट में अलग-अलग रुख देखने को मिला। मिडकैप इंडेक्स आज फ्रंटलाइन इंडेक्स से पीछे रहा। जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 1.49 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।

                                                                              JUNE 26, 2025 / 7:43 AM IST

                                                                              Stock Market Live Update:25 जून को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                              25 जून को भारतीय इक्विटी इंडेक्स मजबूत रुख के साथ बंद हुए और निफ्टी 25,250 के आसपास पहुंच गया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 700.40 अंक या 0.85 फीसदी बढ़कर 82,755.51 पर और निफ्टी 200.40 अंक या 0.80 फीसदी बढ़कर 25,244.75 पर बंद हुआ

                                                                                JUNE 26, 2025 / 7:43 AM IST

                                                                                Stock Market Live Update: SBI की 25,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी!

                                                                                मनी कंट्रोल की EXCLUSIVE खबर के मुताबिक सितंबर तक SBI का 25000 करोड़ रुपये का QIP इश्यू आ सकता है। सिटी ग्रुप, HSBC, मॉर्गन स्टैनली, कोटक लीड बैंकर हो सकते हैं। वहीं यूनियन बैंक की भी 6000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी है।

                                                                                  JUNE 26, 2025 / 7:39 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Update:PB फिनटेक में 909 करोड़ रुपए की ब्लॉक डील संभव

                                                                                  ब्लॉक विंडो में PB फिनटेक में आज करीब 900 करोड़ रुपए के बड़े सौदे संभव है। फाउंडर यशिश दहिया और आलोक बंसल 1.1% हिस्सा बेच सकते हैं। 1800 रुपए प्रति शेयर फ्लोर तय किया। वहीं मोबीक्विक सिस्टम में भी 8% हिस्सेदारी के लिए ब्लॉक डील संभव है। 8% तक के डिस्काउंट पर सौदा संभव है।

                                                                                    JUNE 26, 2025 / 7:36 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Update: ग्लोबल बाजार से कैसे मिल रहे संकेत

                                                                                    बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी के संकेत देखने को मिल रही है। जून सीरीज की मंथली एक्सपायरी के दिन गिफ्ट निफ्टी मजबूत हुआ। एशिया भी  MIX कामकाज कर रहा।  हलांकि अमेरिकी बाजारों  दबाव दिखा, लेकिन NVIDIA के दम पर नैस्डैक हरे निशान में बंद हुआ।  NVIDIA का शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा है।

                                                                                      JUNE 26, 2025 / 7:35 AM IST

                                                                                      मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                      सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।