Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JUNE 05, 2025 / 3:40 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 444 अंक चढ़ा, निफ्टी 24750 पर हुआ बंद, मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में रही खरीदारी

Stock Market Highlight:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 443.79 अंक यानी 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 81,442.04 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 130.70 अंक यानी 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 24,750.90 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlight: निफ्टी वीकली एक्सपायरी पर बाजार में तेजी देखने को मिला और सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही जबकि रियल्टी, फार्मा, मेटल शेयरों में खरीदारी रही। IT, PSE इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। PSU बैंक, ऑटो इंडेक्स हल्की गिरावट पर बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 443.79 अंक यानी 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 81,442.04 के स्तर पर बं

Stock Market Highlight:निफ्टी वीकली एक्सपायरी पर बाजार में तेजी देखने को मिला और सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ।
Stock Market Highlight:निफ्टी वीकली एक्सपायरी पर बाजार में तेजी देखने को मिला और सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ।
JUNE 05, 2025 / 3:35 PM IST

Stock Market Highlight:सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ

निफ्टी वीकली एक्सपायरी पर बाजार में तेजी देखने को मिला और सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही जबकि रियल्टी, फार्मा, मेटल शेयरों में खरीदारी रही। IT, PSE इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। PSU बैंक, ऑटो इंडेक्स हल्की गिरावट पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 443.79 अंक यानी 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 81,442.04 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 130.70 अंक यानी 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 24,750.90 के स्तर पर बंद हुआ।

    JUNE 05, 2025 / 3:20 PM IST

    Stock Market LIVE Updates:रिलायंस इंडस्ट्रीज पर जेपी मॉर्गन बुलिश

    रिलायंस इंडस्ट्रीज पर जेपी मॉर्गन बुलिश है। ओवरवेट रेटिंग के साथ मौजूदा भाव से 10 परसेंट ऊपर के लक्ष्य दिए है। जेपी मॉर्गन ने कहा पिछले 2 से अगले 2 साल की Earnings बेहतर रहेगी। उधर, HSBC की M&M पर खरीदारी की कॉल रही और 13 परसेंट ऊपर के टारगेट दिए।

      JUNE 05, 2025 / 2:55 PM IST

      Stock Market Live Update:फार्मा सेक्टर पर एक्सिस सिक्योरिटी की राय

      भारतीय फार्मा सेक्टर बेहतरीन पोजीशन में नजर आ रहे है। Q4 के नतीजे शानदार, निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। नई दवा लॉन्च ग्रोथ को बढ़ावा दे रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने कहा कि बायोसिमिलर दवाओं की पाइपलाइन काफी बेहतर है। US टैरिफ का भारतीय दवा बाजार पर कोई खास असर नहीं होगा। एक्सिस सिक्योरिटीज ने अरविंदो फार्मा पर Buy रेटिंग के साथ 1,500 रुपये का लक्ष्य दिया। कंपनी का प्रोडक्ट पाइपलाइन आउटलुक अच्छा है।

        JUNE 05, 2025 / 2:37 PM IST

        Stock Market Live Update: Man Industries के शेयरों में 5% तक की उछाल

        मैन इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार 5 जून को इंट्राडे ट्रेड में 5% से अधिक की बढ़ोतरी हुई। जब कंपनी ने घोषणा की कि उसे लगभग ₹1,150 करोड़ का नया निर्यात ऑर्डर मिला है। एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि यह ऑर्डर विभिन्न प्रकार के पाइपों की आपूर्ति के लिए एक अंतरराष्ट्रीय ग्राहक से है।

          JUNE 05, 2025 / 2:30 PM IST

          Stock Market Live Update: PNC Infratech पर नुवामा की राय

          Nuvama ने कारोबारी साल 2025 और कारोबारी साल 2027 के लिए कंपनी की कमाई के अनुमान में क्रमशः 14% और 12% की बढ़ोतरी की है। उन्होंने शेयर का टारगेट प्राइस ₹281 से बढ़ाकर ₹286 कर दिया है।हालांकि यह अभी के बाजार भाव से नीचे है, फिर भी कंपनी की बेहतर वित्तीय स्थिति और गैर-ऑपरेशनल इनकम के चलते Nuvama ने थोड़ा सकारात्मक रुख अपनाया है। ब्रोकरेज ने कहा, "ऑपरेशनल प्रदर्शन कमजोर है, लेकिन मजबूत बैलेंस शीट और प्रोजेक्ट बिक्री से मिली राशि कंपनी को सपोर्ट दे रही है।" उन्होंने P/E मल्टीपल को 7x से बढ़ाकर 8x किया है और रेटिंग ‘HOLD’ पर बरकरार रखा है। मार्च 2025 तक कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 56.07% रही।

            JUNE 05, 2025 / 2:25 PM IST

            Stock Market Live Update:COAL INDIA में FY2025 में इको फ्रेडली कोल ट्रांसपोर्टेशन 34% बढ़ा

            FY2025 में इको फ्रेडली कोल ट्रांसपोर्टेशन 34% बढ़ा है। FY2025 में इको फ्रेडली कोल ट्रांसपोर्टेशन 34% बढ़कर 10.25 करोड़ टन रहा है।

              JUNE 05, 2025 / 2:22 PM IST

              Stock Market Live Update :TVS MOTOR में Sudarshan Venu को चेयरमैन और MD नियुक्त किया

              Sudarshan Venu को चेयरमैन और MD नियुक्त किया है। नियुक्ति 25 अगस्त 2025 से प्रभावी लागू होगा। वर्तमान में कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर Sudarshan Venu हैं।

                JUNE 05, 2025 / 1:18 PM IST

                Stock Market Live Update:बाजार में खरीदारी का मूड

                वीकली एक्सपायरी के दिन निफ्टी ने पकड़ी फर्राटा रफ्तार लगाया। डेढ़ सौ प्वाइंट से ज्यादा की तेजी के साथ 24750 के पार निकला। RIL, ICICI BANK, HDFC BANK और L&T जैसे दिग्गजों ने जोश भरा। बैंक निफ्टी में भी रौनक देखने को मिल रही है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी शानदार खरीदारी रही। INDIA VIX लगातार तीसरे दिन फिसलकर 15 के करीब है।

                  JUNE 05, 2025 / 1:07 PM IST

                  Stock Market Live Update:INTELLECT DESIGN ARENA ने साउथ अफ्रीका के बैंक के साथ करार

                  साउथ अफ्रीका के बैंक के साथ करार किया। बैंक को eMACH.ai डिजिटल एंगेजमेंट प्लेटफॉर्म (DEP) मुहैया कराएगी।

                    JUNE 05, 2025 / 12:34 PM IST

                    Stock Market Live Update: 12% का GST स्लैब हटाने पर चर्चा संभव

                    GST की 12% वाले स्लैब को हटाने को लेकर कवायद तेज हो गई है, सूत्रों के मुताबिक अगली GST काउंसिल की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा हो सकती है।चीज, कंडेंस्ड मिल्क, फ्रूट जूस, इस्तेमाल होने वाले चीजे सस्ती हो सकती है।

                      JUNE 05, 2025 / 12:30 PM IST

                      Stock Market Live Update:ETERNAL और डीमार्ट में जोरदार तेजी

                      ZEPTO के IPO टलने से ETERNAL और डीमार्ट भागे है। ETERNAL करीब 5 परसेंट चढ़कर निफ्टी का टॉप गेनर बना, तो उधर डीमार्ट 4 परसेंट चढ़कर वायदा के टॉप गेनर्स में शामिल हुआ। सूत्रों के मुताबिक फंडिंग की दिक्कत के चलते ZEPTO का IPO टला है।

                        JUNE 05, 2025 / 12:15 PM IST

                        Stock Market Live Update: निफ्टी 24,800 के पार

                        बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा। निफ्टी 24,800 के पार निकला है। निफ्टी के 50 में से 43 शेयरों में तेजी आई। सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में खरीदारी रही जबकि सेंसेक्स में 650 प्वाइंट से ज्यादा बढ़त देखने को मिली।

                          JUNE 05, 2025 / 11:40 AM IST

                          Stock Market LIVE Updates: WELSPUN CORP ने मिडिल ईस्ट से LSAW PIPES और BANDS की सप्लाई के लिए ऑर्डर

                          मिडिल ईस्ट से LSAW PIPES और BANDS की सप्लाई के लिए ऑर्डर मिला है। 7 मई के बाद से 450 करोड़ रुपये का अतिरिक्त ऑर्डर मिला। कंपनी FY26 और FY27 में ऑर्डर पूरा करेगी।

                            JUNE 05, 2025 / 11:39 AM IST

                            Stock Market Live Update: APTUS VALUE HOUSING में WESTBRIDGE CROSSOVER FUND ने 13.26% हिस्सेदारी बेची

                            WESTBRIDGE CROSSOVER FUND ने APTUS VALUE HOUSING में 13.26% हिस्सेदारी बेची है।

                              JUNE 05, 2025 / 11:28 AM IST

                              Stock Market Live Update: RIL पर जेपी मॉर्गन की राय

                              जेपी मॉर्गन ने रिलायंस इंडस्ट्रीज पर कहा कि अगले 2 साल के नतीजे बीते 2 साल से बेहतर होंगे। कमजोर कमोडिटी EBIT से शेयर पर दबाव दिखाई दिया है। मार्जिन पर दबाव पहले से नजर आया है लेकिन आगे ज्यादा नहीं घटेगा। आगे कंज्यूमर बिजनेस में बेहतर ग्रोथ का अनुमान जताया है। ब्रोकरेज ने इस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 1568 रुपये तय किया है।

                                JUNE 05, 2025 / 10:58 AM IST

                                Stock Market Live Update: AUTO SECTOR पर सिटी की राय

                                सिटी ने ऑटो सेक्टर पर जारी अपनी रिपोर्ट में कहा कि ऑटो सेक्टर के लिए डिमांड आउटलुक ठीकठाक है। FY26 में 2W में वॉल्यूम ग्रोथ लो सिंगल डिजिट रहेगा। PV में मिड-टू-हाई सिंगल डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ संभव है। टैरिफ और जियोपोलिटिकल अनिश्चितताओं से चिंताएं नजर आ रही हैं। एक्सपोर्ट को लेकर ज्यादातर OEM का पॉजिटिव रुख है। हालांकि सेक्टर पर मेटल कीमतें बढ़ने और रेगुलेटरी कॉस्ट बढ़ने से दबाव संभव है। उनका कहना है कि मारुति, M&M, HYUNDAI के स्टॉक उन्हें पसंद हैं लेकिन ENDURANCE हमारी टॉप पिक है।

                                  JUNE 05, 2025 / 10:37 AM IST

                                  Stock Market Live Update: Garden Reach का शेयर 4% की दिखी तेजी

                                  गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई) के शेयरों में गुरुवार 5 जून को 4% तक की वृद्धि हुई। जब कंपनी ने जर्मनी स्थित कार्स्टन रेहडर के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की। एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार यह समझौता ज्ञापन चार बहुउद्देशीय जहाजों के निर्माण से संबंधित है, जिसका अंतिम अनुबंध 31 अगस्त तक होने की उम्मीद है।

                                    JUNE 05, 2025 / 10:29 AM IST

                                    Stock Market Live Update: DR REDDY'S LAB ने LIC में अतिरिक्त 1% हिस्सेदारी खरीदी

                                    LIC ने अतिरिक्त 1% हिस्सेदारी खरीदी। कंपनी में LIC की हिस्सेदारी बढ़कर 8.22% हुई। LIC ने हिस्सेदारी 7.19% से बढ़ाकर 8.22% की है।

                                      JUNE 05, 2025 / 10:25 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates: UNITED SPIRITS पर सिटी की राय

                                      सिटी ने युनाइटेड स्पिरिट्स पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट प्राइस 1800 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि छोटी अवधि में डिमांड को लेकर चुनौतियां बनी रहेगी। 2–3 तिमाहियों में प्रीमियम सेगमेंट में रिकवरी मुमकिन है। इंडिया-UK FTA से ग्रोथ, प्रीमियमाइजेशन को सपोर्ट मिला है। सरकारी पॉलिसी कंपनी के लिए पॉजिटिव दिख रही हैं। 2-3 साल में EBITDA मार्जिन मौजूदा स्तर पर मुमकिन है।

                                        JUNE 05, 2025 / 10:15 AM IST

                                        Stock Market LIVE Updates: बैंकों में बढ़ सकती है FIIs निवेश लिमिट

                                        CNBC-TV18 की EXCLUSIVE खबर के मुताबिक भारतीय बैंकों में विदेशी वित्तीय संस्थानों के निवेश की लिमिट बढ़ सकती है। RBI कर रहा है लिमिट 15% से ज्यादा बढ़ाने पर विचार करेगी।

                                          JUNE 05, 2025 / 10:09 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates: PB FINTECH पर सिटी की राय

                                          सिटी ने पीबी फिनटेक पर राय देते हुए कहा कि रिटेल हेल्थ इंश्योरेंस में मजबूत ग्रोथ नजर आ सकती है। कंपनी के नए कारोबार में आगे बेहतर ग्रोथ मुमकिन है। इंडस्ट्री में POSP (POINT OF SALES PERSON) सेगमेंट की प्राइसिंग में सुधार हुआ है। बिजनेस एक्टिविटी बढ़ने से इन्वेस्टर सेंटीमेंट सुधरेगा। नई कंपनियों की लिस्टिंग से प्राइसिंग में सुधार आएगा। POSP सेगमेंट का FY25 रेवेन्यू में 25-30% योगदान देखने को मिला है। सिटी ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 2185 रुपये तय किया है।

                                            JUNE 05, 2025 / 10:00 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates: रिलायंस इंडस्ट्रीज पर जेपी मॉर्गन बुलिश

                                            रिलायंस इंडस्ट्रीज पर जेपी मॉर्गन बुलिश है। ओवरवेट रेटिंग के साथ मौजूदा भाव से 10 परसेंट ऊपर के लक्ष्य दिए है। जेपी मॉर्गन ने कहा पिछले 2 से अगले 2 साल की Earnings बेहतर रहेगी। उधर, HSBC की M&M पर खरीदारी की कॉल रही और 13 परसेंट ऊपर के टारगेट दिए।

                                              JUNE 05, 2025 / 9:45 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates:कैपिटल मार्केट शेयरों में खरीदारी

                                              कैपिटल मार्केट शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। BSE करीब 3 परसेंट चढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा। CDSL और CAMS में भी मजबूती देखने को मिली। उधर क्लाइंट बेस बढ़ने से एंजेल वन में रौनक रहा।

                                                JUNE 05, 2025 / 9:18 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates: हरे निशान में खुला बाजार

                                                बाजार में बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 31.81 अंक यानी0.05 फीसदी की बढ़त के साथ81,036.71 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 6.75 अंक यानी 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 24,623.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                  JUNE 05, 2025 / 9:07 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates: प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी में बढ़त

                                                  प्री-ओपनिंग सेंशन में बाजार में बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 394.05 अंक यानी 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ 81,392.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 124.15 अंक यानी 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ 24,744.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                    JUNE 05, 2025 / 8:49 AM IST

                                                    Stock Market Live Update: निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                    अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी के मुकाबले निफ्टी बैंक ज्यादा मजबूत रहा। अगर 56,000 के ऊपर बंद हुए तो रुकेगा नहीं। 55,000 के ऊपर हर गिरावट में खरीदें। लॉन्ग सौदों में 55,000 का SL रखें। 55,850-55,900 फेल हुआ तो बेचें और इसके लिए 56,050 पर स्टॉपलॉस लगाए।

                                                      JUNE 05, 2025 / 8:48 AM IST

                                                      Stock Market Live Update: निफ्टी पर रणनीति

                                                      वीकली एक्सपायरी आज, ऑप्शन रेंज का सम्मान करें। 24,600 पुट और 24,600 कॉल में सबसे ज्यादा OI है। ऑप्शन की बेसिक रेंज 24,440-24,760 पर है। ऑप्शन राइटर दिक्कत में आएगा लेकिन सिर्फ इस रेंज के बाहर है। रिटेल ट्रेडर के लिए 320 अंकों की रेंज काफी बड़ी है। खरीदारी का जोन 24,500-24,550 पर है इसके लिए 24,420 पर स्टॉपलॉस लगाए। बिकवाली का जोन 24,700-24,750 पर है स्टॉपलॉस 24,800 पर लगाए।

                                                        JUNE 05, 2025 / 8:40 AM IST

                                                        Stock Market Live Update: IndoSolar की प्रमोटर कंपनी ऑफर फॉर सेल के जरिए 4.77 लाख शेयर बेचेगी

                                                        इंडोसोलर की प्रमोटर कंपनी वारी एनर्जीज 4.77 लाख शेयर (1.15% इक्विटी) ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचेगी। OFS गैर-खुदरा निवेशकों के लिए 5 जून और खुदरा निवेशकों के लिए 6 जून को खुलेगा।फ्लोर प्राइस 10 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

                                                          JUNE 05, 2025 / 8:34 AM IST

                                                          Stock Market Live Update: CA बास्क इनवेस्टमेंट्स ने Yes Bank की हिस्सेदारी बेची

                                                          संजीव रॉय ने बैंक के कंट्री हेड (फी-बेस्ड प्रोडक्ट्स) पद से 3 जून को इस्तीफा दे दिया। CA बास्क इनवेस्टमेंट्स ने ओपन मार्केट सेल के जरिए बैंक की 2.62% हिस्सेदारी बेची। CA बास्क इनवेस्टमेंट्स की मौजूदा हिस्सेदारी अब 4.22% है।

                                                            JUNE 05, 2025 / 8:26 AM IST

                                                            Stock Market Live Update: LKP Securities के रुपक डे की बाजार पर राय

                                                            बाजार शुक्रवार की RBI के एलानों तक स्थिर रह सकता है। RSI में बेयरिश क्रॉसओवर से कीमतों की ताकत कमजोर होने का संकेत है। 24,500 से नीचे जाने पर और गिरावट हो सकती है, जबकि 24,750-24,900 पर रेजिस्टेंस है।

                                                              JUNE 05, 2025 / 8:14 AM IST

                                                              Stock Market Live Update: RBI कल सस्ता कर सकता है ब्याज

                                                              कल  RBI की मॉनेटरी पॉलिसी आएगी। CNBC आवाज़ की MPC में ECONOMISTS की राय RBI का फोकस ग्रोथ पर होगा ।  लगातार तीसरी बार 25 बेसिस प्वाइंट दरें घट सकती हैं ।

                                                                JUNE 05, 2025 / 7:58 AM IST

                                                                Stock Market Live Update:प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर की बाजार पर राय

                                                                प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि डेली चार्ट पर निफ्टी ने एक बुलिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है जो डाउनट्रेंड से अपट्रेंड की ओर उलटफेर का संकेत है। निफ्टी के लिए 24,500 पर मजबूत सपोर्ट है। वहीं, 24,725 पर रेजिस्टेंस दिख रहा है।

                                                                  JUNE 05, 2025 / 7:43 AM IST

                                                                  Stock Market Live Update:सोने में मजबूती, क्रूड में नरमी

                                                                  कमजोर डॉलर और Global Uncertainty से सेफ हेवेन गोल्ड की कीमतों में उछाल आया। COMEX GOLD 3400 डॉलर के पार निकलकर एक महीने की उंचाई पर पहुंचा। उधर, कच्चे तेल में हल्की नरमी है। ब्रेंट का भाव 65 डॉलर के नीचे आया ।

                                                                    JUNE 05, 2025 / 7:43 AM IST

                                                                    Stock Market Live Update:4 जून को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                    4 जून को बढ़त के साथ बंद हुए । निफ्टी 24,600 से ऊपर पहुंच गया है। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 260.74 अंक या 0.32 फीसदी बढ़कर 80,998.25 पर और निफ्टी 77.70 अंक या 0.32 फीसदी बढ़कर 24,620.20 पर बंद हुआ

                                                                      JUNE 05, 2025 / 7:43 AM IST

                                                                      मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                      सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।