Closing Bell: वौलेटिलिटी के बीच 27 मार्च को बाजार बढ़त पर बंद हुआ। आज के कारोबार में फार्मा शेयरों में खरीदारी देखने को मिली जबकि पावर, रियल्टी शेयरों में बिकवाली रही। वहीं स्मॉलकैप, मिडकैप शेयरों में गिरावट आई है।Grasim Industries, Reliance Industries, Cipla, Sun Pharma और Apollo Hospitals निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं Adani Ports, Power Grid Corp, SBI Life Insurance, M&M और Axis Bank निफ्टी के टॉप लूजर हैं।ऑटो, कैपिटल गुड्स, पावर और रियल्टी शेयरों में 0.5 -2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं फार्मा इंडेक्स 1 फीसदी चढ़ा है। वहीं बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिला जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 1.6 फीसदी टूटा है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 126.76 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 57,653.86 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 40.70 अंक यानी 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 16,985.70 के स्तर पर बंद हुआ।