Get App

लाइव ब्लॉग

Curated By: Sujata Yadav MARCH 27, 2023 / 3:40 PM IST

Closing Bell: सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त पर हुआ बंद, फार्मा शेयर चढ़े, पावर, रियल्टी शेयर टूटे

Closing Bell: वौलेटिलिटी के बीच 27 मार्च को बाजार बढ़त पर बंद हुआ। आज के कारोबार में फार्मा शेयरों में खरीदारी देखने को मिली जबकि पावर, रियल्टी शेयरों में बिकवाली रही। वहीं स्मॉलकैप, मिडकैप शेयरों में गिरावट आई है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 126.76 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 57,653.86 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 40.70 अंक यानी 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 16,985.70 के स्तर पर बंद हुआ

Closing Bell: वौलेटिलिटी के बीच 27 मार्च को बाजार बढ़त पर बंद हुआ। आज के कारोबार में फार्मा शेयरों में खरीदारी देखने को मिली जबकि पावर, रियल्टी शेयरों में बिकवाली रही। वहीं स्मॉलकैप, मिडकैप शेयरों में गिरावट आई है।Grasim Industries, Reliance Industries, Cipla, Sun Pharma और Apollo Hospitals निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं Adani Ports, Power Grid Corp, SBI Life Insurance, M&M और A

 Stock Market Today Live:
Stock Market Today Live:
MARCH 27, 2023 / 3:38 PM IST
Closing Bell: वौलेटिलिटी के बीच बढ़त पर बंद हुआ बाजार
वौलेटिलिटी के बीच 27 मार्च को बाजार बढ़त पर बंद हुआ। आज के कारोबार में फार्मा शेयरों में खरीदारी देखने को मिली जबकि पावर, रियल्टी शेयरों में बिकवाली रही। वहीं स्मॉलकैप, मिडकैप शेयरों में गिरावट आई है।Grasim Industries, Reliance Industries, Cipla, Sun Pharma और Apollo Hospitals निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं Adani Ports, Power Grid Corp, SBI Life Insurance, M&M और Axis Bank निफ्टी के टॉप लूजर हैं।
ऑटो, कैपिटल गुड्स, पावर और रियल्टी शेयरों में 0.5 -2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं फार्मा इंडेक्स 1 फीसदी चढ़ा है। वहीं बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिला जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 1.6 फीसदी टूटा है।

प्रोमोटर कंपनी को रीफ्रैक्टरी यूनिट बेचने की खबर के बाद आज Dalmia Bharat के शेयर 2% की बढ़त के साथ बंद हुआ। डिमांड की चिंता के बीच पावर शेयरों में आज कमजोरी देखने को मिली.। IEX और Tata Power के शेयरों में कमजोरी रही। TDI कीमतों में कमजोरी के बाद GNFC में करीब 3% की गिरावट रही।

आज निफ्टी में तेजी को Reliance Industries, Infosys और HUL को सपोर्ट मिला। जबकि ICICI Bank और Axis Bank में कमजोरी से निफ्टी में गिरावट भी देखने को मिली। दायरे में कारोबार करने के बाद आज फार्मा शेयरों में तेजी रही। Lupin और Glenmark Pharma शेयर में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 126.76 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 57,653.86 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 40.70 अंक यानी 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 16,985.70 के स्तर पर बंद हुआ।
    MARCH 27, 2023 / 3:17 PM IST

    CG Consumer पर Nomura की राय

    नोमुरा ने CG Consumer पर खरीदारी की राय दी है और स्टॉक के लिए 377 रुपये का लक्ष्य दिया है। कंपनी Butterfly के बाकी बचे 25% का खुद में मर्जर करेगी। प्रस्तावित मर्जर से कंपनी को 1 साल का EPS में सुधार की उम्मीद है। CG Consumer का शेयर एनएसई पर 0.82 फीसदी की बढ़त के साथ 296.10 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

      MARCH 27, 2023 / 3:10 PM IST

      Share Market News - Sun Pharma पर आशीष बहेती की राय

      आशीष बहेती ने कहा कि उन्होंने Sun Pharma पर दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि Sun Pharma के अप्रैल की एक्सपायरी वाली 1000 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने की सलाह दी। आशीष बहेती ने कहा कि इसमें 21.50 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 32 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 16 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

        MARCH 27, 2023 / 2:54 PM IST

        Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

        आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 17000, 17100 और 17200 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 17000, 16900 और 16800 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 39300, 39500 और 39700 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 39200, 39000 और 38900 के स्तर पर नजर आये।

          MARCH 27, 2023 / 2:48 PM IST

          Market Update​ : अदाणी ग्रुप स्टॉक्स में गिरावट

          बाजार में बढ़त के साथ कामकाज हो रहा है और अदाणी ग्रुप के स्टॉक्स में भी दबाव देखने को मिल रही है। अदाणी पावर, अदाणी ट्रांसमिशन, अदाणी विल्मर और एनडीटीवी में 4 फीसदी से ज्यादा गिरावट देखने को मिली है। वहीं अदाणी ग्रीन में 2 फीसदी से ज्यादा गिरावट दर्ज हुई है। इसके अलावा एसीसी, अदाणी एंटरप्राइजेस, अदाणी पोर्ट्स और अंबुजा सीमेंट में भी करीब एक फीसदी या इससे कम नुकसान देखने को मिला है।

            MARCH 27, 2023 / 2:31 PM IST
            Market Update​ : BLS INTL SVCS ने पोलैंड की एंबेसी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया
            कंपनी ने ने पोलैंड की एंबेसी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। वीजा आउटसोर्सिंग सर्विस के लिए पोलैंड की एंबेसी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। फिलहाल शेयर एनएसई पर 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ 152 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। स्टॉक का डे हाई 153.70 रुपये है जबकि डे लो 150.30 रुपये है।
              MARCH 27, 2023 / 2:22 PM IST
              Share Market News - HDFC ने 57,000 करोड़ रुपये तक के NCDs इश्यू को मंजूरी
              HDFC ने 57,000 करोड़ रुपये तक के NCDs इश्यू को मंजूरी दी है। प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर 57,000 करोड़ तक के NCDs जारी करने को बोर्ड मंजूरी मिली है। अलग-अलग चरणों में 57,000 करोड़ रुपये तक के NCDs जारी करने को बोर्ड मंजूरी मिली है। BORROWING लिमिट 6 लाख करोड़ से बढ़ाकर 6.5 लाख करोड़ कर दिया है। अब तक कुल आउटस्टैंडिंग BORROWINGS 5.70 लाख करोड़ है।
                MARCH 27, 2023 / 2:06 PM IST

                Share Market News - Mamaearth ने IPO होल्ड करने की खबर का खंडन किया

                Mamaearth को लेकर खबर आ रही है कि कंपनी ने बाजार की मौजूदा हालात को देखते हुए IPO होल्ड पर डाल दिया है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से इस बारे में जानकारी दी है। हालांकि, इस जानकारी के कुछ देर बाद ही CNBC-TV18 से खास बातचीत में Mamaearth ने इस खबर का खंडन करते हुए कहा कि SEBI के पास DRHP मंजूरी के लिए जमा किया जा चुका है। एस दौरान कंपनी रेगुलेटर्स के बिना सुझाव को कोई कदम नहीं उठा सकती है।

                  MARCH 27, 2023 / 1:50 PM IST

                  Share Market News - भारतीय कंपनियों का मार्केट कैप नौ महीनों में पहली बार 3 लाख करोड़ डॉलर से नीचे आया

                  पिछले 9 महीनों में पहली बार मार्केट कैपिटलाइजेशन 3 लाख करोड़ डॉलर से कम हो गया है। बैंकिंग संकट के चलते लगातार सेल-ऑफ का दवाब बढ़ा है। भारत का मार्केट कैप फिलहाल 2.99 लाख करोड़ डॉलर है. इतना कम मार्केट कैप पिछली बार 23 जून 2022 को देखा गया था। यह फिलहाल टॉप- 10 सबसे वैल्यूएबल देशों में छठे स्थान पर है। मौजूदा साल (2023) की शुरुआत के बाद से, भारत के मार्केट कैपिटल में लगभग 300 अरब डॉलर की गिरावट आई है

                    MARCH 27, 2023 / 1:24 PM IST
                    Market Update​ : यूएसएफडी को FDC के रायगढ़ यूनिट को कोई आपत्ति नहीं मिली
                    US FDA ने रायगढ़ यूनिट की जांच पूरी की है। US FDA से रायगढ़ यूनिट को कोई आपत्ति नहीं मिली है। 20 से 24 मार्च को यूनिट की जांच हुई थी। शेयर फिलहाल एनएसई पर 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 256 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था। स्टॉक का डे हाई 266.00 रुपये है जबकि डे लो 250.05 रुपये है।
                      MARCH 27, 2023 / 1:18 PM IST

                      Market Update​ : Silicon Valley Bank को First Citizens Bank ने खरीदा

                      अमेरिकी बैंकिंग संकट के बीच राहत भरी खबर है। मार्च की शुरुआत में दिवालिया हुए Silicon Valley Bank को First Citizens Bank ने खरीद लिया है। ये सौदा आज से लागू होगा। इस सौदे के तहत Silicon Valley Bank के सभी deposits and loans First Citizens Bank ने ले लिए हैं। पूरा सौदा Federal Deposit Insurance Corporation यानि FDIC की देखरख में पूरा हुआ है।

                        MARCH 27, 2023 / 12:59 PM IST

                        Market Update​ : NBFC शेयरों पर Morgan Stanley की राय

                        मॉर्गन स्टैनली ने NBFC शेयरों पर जारी अपने रिसर्च रिपोर्ट में कहा है कि SBI Life, Bajaj Finance और Manappuram Finance सबसे पसंदीदा शेयर है। Shriram Finance और PB Fintech भी पसंदीदा वाले शेयरों में शामिल है। Shriram Finance ने मजबूत प्रदर्शन और आउटलुक के बाद भी वैल्युएशन डिस्काउंट पर किया है। जबकि PB Fintech में मजबूत फंडामेंटल्स और आकर्षक वैल्युएशन से प्रदर्शन में सुधार की उम्मीद है। पसंदीदा शेयरों की लिस्ट में SBI Card को नीचे किया है। SBI Card में छोटी अवधि के दबाव से निवेशकों के सेंटीमेंट पर असर संभव है।

                          MARCH 27, 2023 / 12:51 PM IST
                          Share Market News :MAHINDRA LOGISTICS पुणे में लॉन्च किया वेयरहाउस पार्क
                          MAHINDRA LOGISTICS ने पुणे में 10 लाख Sq ft का वेयरहाउस पार्क लॉन्च किया है। पुणे में ASCENDAS-FIRSTSPACE के साथ 10 लाख Sq ft का वेयरहाउस पार्क लॉन्च किया है।
                          MAHINDRA LOGISTICS का शेयर 1.05 फीसदी की गिरावट के साथ 354.65 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
                            MARCH 27, 2023 / 12:27 PM IST

                            Share Market News : रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा सोना

                            मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना वायदा अपने सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। यह पहली बार 60 हजार के पार चला गया था। लेकिन आज इसमें गिरावट देखी जा रही है। MCX पर सोना वायदा 0.26 फीसदी नीचे 59,116 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। आज सिल्वर के दाम में भी गिरावट देखी जा रही है। इस दौरान चांदी की कीमत में 0.15 फीसदी की गिरावट देखी जा रही थी। 5 मई 2023 को डिलीवर होने वाली चांदी की वायदा कीमत 70302 रुपए प्रति किलो हो गई।

                              MARCH 27, 2023 / 12:13 PM IST

                              Share Market News :GUJ AMB EXP ने पश्चिम बंगाल में प्रोडक्शन यूनिट शुरू किया

                              पश्चिम बंगाल में प्रोडक्शन यूनिट शुरू किया है। 1200 टन प्रति दिन प्रोडक्शन क्षमता की MAIZE प्रोसेसिंग यूनिट शुरू किया है। कंपनी की कुल MAIZE प्रोसेसिंग क्षमता बढ़कर 4,000 टन प्रति दिन हुई है। एनएसई पर यह शेयर 1.62 फीसदी की गिरावट के साथ 234.45 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                MARCH 27, 2023 / 12:06 PM IST

                                Share Market News : डेट म्यूचुअल फंड्स में बदलाव पर Jefferies की राय

                                डेट म्यूचुअल फंड्स में बदलाव पर जेफरीज ने जारी अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा है कि डेट MF से LTCG फायदे के हटने से छोटी और मध्यम अवधि की स्कीम्स के फ्लो पर असर डालेगा। बॉन्ड फंडिंग पर कुछ असर संभव, कॉरपोरेट बॉन्ड्स का डेट MF में 10-11% हिस्सा है। NBFC कंपनियों के लिए डेट MF में ये बदलाव निगेटिव होगा । लेकिन इसे मैनेज किया जा सकता है। NBFC की कुल लेनदारी में बॉन्ड्स का हिस्सा 36% तक है। IL&FS के बाद से NBFC बॉन्ड्स में में डेट MF के एक्सपोजर तेजी से घटा है।

                                  MARCH 27, 2023 / 11:50 AM IST
                                  Market Update​ : जे कुमार इंफ्रा की JV को BMC से 515.26 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला
                                  - जे कुमार इंफ्रा की JV को BMC से 515.26 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। JV ऑर्डर में कंपनी का हिस्सा 310 करोड़ रुपये रहा है। JV ऑर्डर में कंपनी का 60% हिस्सा है।
                                  - J KUMAR INFRA का शेयर 0.50% की गिरावट के साथ 238.45 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।
                                    MARCH 27, 2023 / 11:45 AM IST

                                    Market Update​ : Godrej Consumer पर Jefferies की राय

                                    जेफरीज ने Godrej Consumer पर खरीदारी की राय दी है और स्टॉक के लिए 1200 रुपये का लक्ष्य दिया है। 2022 में EPS कटौती के बाद अगली तिमाहियों में कारोबार में टर्नअराउंट दिखेगा। एक्सेस पैक्स की पहल से बेहतर यील्ड है । खासकर हेयर कलर सेगमेंट मेंकैटेगरी डेवलपमेंट की कोशिश को बेहतर रिस्पॉन्स मिल रहा है। ग्रॉस मटीरियल आउटलुक भी पॉजिटिव दिख रहा है।

                                      MARCH 27, 2023 / 11:23 AM IST

                                      Market Update​ : सन फार्मा विवाल्डिस हेल्थ में 60% हिस्सेदारी खरीदेगी

                                      सन फार्मा ने 143.3 करोड़ रुपए में Vivaldis Health and Foods की 60% हिस्सेदारी खरीदने का एलान किया है। बाकी बचे 40% हिस्सा को भविष्य में नियम और शर्तों के आधार पर अधिग्रहण किया जाएगा।

                                        MARCH 27, 2023 / 11:19 AM IST

                                        Share Market News : SUN PHARMA के शेयर 1% से ज्यादा भागा

                                        SUN PHARMA पर बड़ा साइबर अटैक हुआ है। SUN PHARMA का निजी डाटा चोरी हुआ। RANSOMWARE ग्रुप ने ली जिम्मेदारी है। जानकारी के मुताबिक हाल ही में इसके आईटी सिस्टम्स पर वायरस हमले में कुछ फाइल सिस्टम्स तक सेंधमारों की पहुंच हो गई और उन्होंने कंपनी से जुड़े और पर्सनल डेटा की चोरी कर ली। इसके चलते कंपनी का कारोबार प्रभावित हुआ और इसका असर कुछ कारोबार के रेवेन्यू में दिख सकता है।

                                        SUN PHARMA का शेयर एनएसई पर 1.18 फीसदी की बढ़त के साथ 984 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                          MARCH 27, 2023 / 10:59 AM IST

                                          Share Market News : M&M पर BOFA की राय

                                          BOFA ने महिंद्रा एंड महिंद्रा में शेयर का लक्ष्य 1,500 रुपये से घटाकर 1,320 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि ऑटो में अर्निंग आउटलुक घटने से लक्ष्य में कटौती की है। कंपनी का ट्रैक्टर आउटलुक भी अनिश्चित है। शेयर में कंसॉलिडेशन दिख सकता है। इन्होंने इसका SUV सेल्स वॉल्यूम अनुमान घटाया है।

                                            MARCH 27, 2023 / 10:52 AM IST

                                            Share Market News : CG Consumer पर CLSA की राय

                                            सीएलएसए ने CG Consumer पर आउटपरफॉर्म रेटिंग की राय दी है और स्टॉक के लिए 350 रुपये का लक्ष्य दिया है। मर्जर के बाद कंपनी में Butterfly की हिस्सेदारी 3% होगी। कंपनी को दोनों कारोबार के पूरी क्षमता के इस्तेमाल का भरोसा है। मौजूदा ढांचे के तहत ही मोटे तौर पर सिनर्जी का बड़ा हिस्सा होगा। सिनर्जी रियलाइजेशन, मार्केट शेयर और मार्जिन में सुधार से री-रेटिंग संभव है।

                                              MARCH 27, 2023 / 10:40 AM IST

                                              L&T Finance Holdings शेयर करीब 1% टूटा

                                              RBI ने L&T Finance, L&T Infra Credit & L&T Mutual Fund Trustee को L&T Finance Holdings में मर्जर की मंजूरी दे दी है। बोर्ड ने जनवरी 2023 में ही बोर्ड ने इस मर्जर की मंजूरी दी थी। शेयर एनएसई पर 0.91 फीसदी की गिरावट के साथ 81.50 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                MARCH 27, 2023 / 10:31 AM IST

                                                Share Market News : RITES की JV को असम सरकार से मिला 122 करोड़ रुपये का ऑर्डर

                                                - कंपनी की JV को असम सरकार से 122 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। असम में स्वास्थ्य सिस्टम प्रोजेक्ट के लिए करार किया है। JV में RITES की हिस्सेदारी 77 करोड़ रुपये होगी।

                                                - फिलहाल शेयर एनएसई पर 1.60 रुपये यानी 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ 350.10 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                  MARCH 27, 2023 / 10:27 AM IST

                                                  Market Update​ : USFDA ने Zydus Life के अहमदाबाद यूनिट की जांच पूरी


                                                  USFDA ने अहमदाबाद यूनिट की जांच पूरी की है। 20-24 मार्च के बीच प्लांट की जांच बीच हुई थी । USFDA की जांच में 3 आपत्तियां मिली है। डाटा इंटेग्रिटी से जुड़ी कोई आपत्ति नहीं मिली है। जायडस लाइफ ने कहा है कि USFDA की आपत्तियों पर जल्द एक्शन लेंगे।

                                                  Zydus Life का शेयर एनएसई पर फिलहाल 0.73 फीसदी की बढ़त के साथ 484 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                    MARCH 27, 2023 / 10:20 AM IST

                                                    Share Market News : Bharat Electronics को 4,300 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

                                                    कंपनी को कुल 4,300 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले। कंपनी ने आर्मी और नेवी को वॉरफेयर सिस्टम सप्लाई के लिए करार किया है।। आर्मी को 3000 करोड़ के वॉरफेयर सिस्टम सप्लाई करेगी जबकि नेवी को 1300 करोड़ के वॉरफेयर सिस्टम देगी।

                                                    फिलहाल शेयर एनएसई पर 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ 92.30 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                      MARCH 27, 2023 / 9:58 AM IST

                                                      Share Market News : Motisons Jewellers ने IPO के लिए DRHP फाइल किया

                                                      जयपुर की रिटेल ज्वेलरी कंपनी Motisons Jewellers आईपीओ बाजार का दरवाजा खटखटाने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास एक बार फिर से अपनी अर्जी जमा कर दी है। इस आईपीओ के तहत 3.34 करोड़ इक्विटी शेयरों के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत कोई बिक्री नहीं होगी। Motisons Jewellers इसके पहले भी आईपीओ के लिए आवेदन कर चुकी है। कंपनी ने सितंबर 2023 में सेबी के पास आईपीओ कागजात दाखिल किए थे। हालांकि, मार्केट रेगुलेटर ने दिसंबर में कंपनी के ड्राफ्ट पेपर लौटा दिए थे। कंपनी इस इश्यू के लीड बैंकर के परामर्श के बाद 6000000 इक्विटी शेयरों तक के प्री-आईपीओ प्लेसमेंट पर विचार कर सकती है। अगर ये प्लेसमेंट होता है, तो फ्रेश इश्यू का साइज कम कर दिया जाएगा।

                                                        MARCH 27, 2023 / 9:43 AM IST

                                                        बल्क डील्स

                                                        कैंपस एक्टिववियर : इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट फिडेलिटी सीरीज इमर्जिंग मार्केट्स ऑपर्च्युनिटीज फंड ने 33.39 लाख शेयर, सोसाइटी जेनरल ने 40.56 लाख शेयर और फिडेलिटी इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट फिडेलिटी इंटरनेशनल डिस्कवरी फंड ने 347 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर 17.1 लाख शेयर खरीदे हैं। टीपीजी ग्रोथ III एसएफ पीटीई लिमिटेड ने कैंपस में अपने सभी 2.32 करोड़ शेयर 347.24 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर बेच दिए हैं।

                                                          MARCH 27, 2023 / 9:26 AM IST

                                                          Share Market News : PHOENIX MILLS की मॉर्गन स्टैनली की राय

                                                          मॉर्गन स्टैनली ने फिनिक्स मिल्स पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1700 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के पास मॉल का अच्छा पोर्टफोलियो है। देश में खपत बढ़ने का फायदा मिलेगा। इनके विस्तार का काम जारी है। कंपनी की 3-4 साल में रेंटल पोर्टफोलियो दोगुना करने की योजना है। FY24-25 में सालाना 27% EBITDA ग्रोथ की उम्मीद है।

                                                            MARCH 27, 2023 / 9:21 AM IST

                                                            Market Opens:मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की सपाट शुरुआत

                                                            मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की सपाट शुरुआत हुई है। 09:02 बजे के आसपास सेंसेक्स 70.08 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 57,597.18 के स्तर पर नजर आ रहा था । वहीं निफ्टी 29.40 अंक यानी 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 16,956.50 के स्तर पर नजर आ रहा था ।

                                                              MARCH 27, 2023 / 9:08 AM IST

                                                              Share Market News : Abakkus Asset Manager LLP ने TTK हेल्थकेयर के 1.31 लाख इक्विटी शेयर खरीदे

                                                              दिग्गज निवेशक सुनील सिंघानिया के स्वामित्व वाली एसेट मैनेजमेंट फर्म Abakkus Asset Manager LLP ने TTK हेल्थकेयर में 911.08 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर 1.31 लाख इक्विटी शेयर खरीदे हैं। इसके अलावा Abakkus Diversified Alpha Fund ने भी 910 रुपये की औसत कीमत पर 1.15 लाख शेयर खरीदे हैं। दूसरी तरफ एमकैप इंडिया फंड ने TTK हेल्थकेयर में 910 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 2.45 लाख इक्विटी शेयर बेचे हैं।

                                                                MARCH 27, 2023 / 9:06 AM IST

                                                                Market at pre-open:प्री-ओपनिंग में दिखी बाजार की मिलीजुली चाल

                                                                प्री-ओपनिंग में बाजार की मिली जुली शुरुआत होती नजर आ रही है। 09:02 बजे के आसपास सेंसेक्स 42.25 अंक यानी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 57,484.85 के स्तर पर नजर आ रहा था । वहीं निफ्टी 28.50 अंक यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 16,973.50 के स्तर पर नजर आ रहा था ।

                                                                  MARCH 27, 2023 / 8:51 AM IST

                                                                  Share Market News : डालमिया भारत पर फोकस

                                                                  डालमिया सीमेंट (भारत) डालमिया भारत रेफ्रेक्ट्रीज (Dalmia Bharat Refractories) में अपनी इक्विटी हिस्सेदारी सर्वप्रिया हेल्थकेयर (Sarvapriya Healthcare) को 800 करोड़ रुपए में बेचेगी। डालमिया भारत लिमिटेड ने कहा कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सडियरी डालमिया सीमेंट (भारत) (DCBL) ने अपनी सहयोगी कंपनी डालमिया भारत रेफ्रेक्ट्रीज लिमिटेड (DBRL) में अपना पूरा निवेश सर्वप्रिया हेल्थकेयर सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (DCBL) को बेचने के लिए एक बाइंडिग एग्रीमेंट किया है। कंपनी ने DBRL में पूरी 42.36% इक्विटी बेचने के लिए करार किया है।

                                                                    MARCH 27, 2023 / 8:47 AM IST

                                                                    टाइपो भूल सुधार के लिए आएगा संशोधन बिल

                                                                    STT पर कंफ्यूजन दूर हुआ। टाइपो भूल सुधार के लिए सरकार फिर से लोकसभा में संशोधन बिल लाएगी । ऑप्शन बेचना 25% तक महंगा होगा । इधर NSE ने ट्रांजैक्शन टैक्स घटाया है। कैश और DERIVATIVES ट्रेडिंग सस्ती होगी ।

                                                                      MARCH 27, 2023 / 8:43 AM IST

                                                                      Global Market Cue: ्रेजरी यील्ड

                                                                      अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में शुक्रवार को गिरावट देखने को मिली। Deutsche Bank के शेयर में गिरावट के बाद ग्लोबल बैंकिंग सिस्टम को लेकर चिंता एक बार फिर बढ़ गई है। 10 साल का अमेरिकी बॉन्ड यील्ड 3 बेसिस प्वॉइंट गिरकर 3.374% पर रहा । जबकि 2 साल का अमेरिकी बॉन्ड यील्ड भी लगभग 3 बेसिस प्वॉइंट गिरकर 3.777% पर रहा है।

                                                                        MARCH 27, 2023 / 8:40 AM IST

                                                                        Share Market News : रेलीगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा की बाजार पर राय

                                                                        रेलीगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि शुक्रवार की गिरावट ने बाजार में रिकवरी की उम्मीद पर पानी फेर दिया है। आगे हमें निफ्टी सीमित दायरे में घूमता दिख सकता है। निफ्टी के लिए 16800 के स्तर पर सपोर्ट कायम है। पोजीशन को सीमित रखने और बॉय और सेल दोनों तरफ के सौदे लेने की हमारी सलाह कायम है।

                                                                          MARCH 27, 2023 / 8:38 AM IST

                                                                          Share Market News : क्रॉप्टन- बटरफ्लाई मर्जर को मंजूरी

                                                                          CROMPTON CONSUMER और BUTTERFLY GANDHIMATHI के मर्जर को मंजूरी मिली है। BUTTERFLY के 5 शेयर के बदले CROMPTON के 22 शेयर मिलेंगे। मर्जर के बाद Butterfly के पब्लिक शेयरहोल्डर्स को नई कंपनी में 3% हिस्सा मिलेगा। बता दें कि करीब एक साल पहले ही Butterfly Gandhimathi में CG Consumer ने बड़ी हिस्सेदारी खरीदी थी।

                                                                            MARCH 27, 2023 / 8:32 AM IST

                                                                            Rate Hike: आरबीआई अगले महीने मॉनिटरी पॉलिसी में 25 बेसिस प्वाइंट की कर सकता है बढ़ोतरी- एक्सपर्ट्स

                                                                            खुदरा महंगाई 6 फीसदी के कंफर्ट लेबल से ऊपर बनी हुई है और यूएस फेड सहित अधिकांश वैश्विक बैंकों का आक्रामक रुख जारी है। PTI की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) एक बार फिर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकता है। रिपोर्ट के अनुसार एक्सपर्ट का कहना है कि RBI ग्लोबल बैंकों की तर्ज पर अप्रैल में घोषित की जाने वाली बाई-मंथली मॉनिटरी पॉलिसी में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर सकता है।

                                                                              MARCH 27, 2023 / 8:26 AM IST

                                                                              Share Market Views: एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी की राय

                                                                              एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बियरिश कैंडल बनता दिखा है। ये 17200 के स्तर के आसपास बाजार में उछाल पर बिकवाली आने का संकेत है। 17207 के स्तर पर स्थित हाल के स्विंग हाई को इस क्रम का एक नया लोअर टॉप माना जाना चाहिए। बाजार अब 16800 के नीचे नया लोअर बॉटम बनाने के लिए बढ़ता नजर आ रहा है। निफ्टी के लिए शॉर्ट टर्म ट्रेंड कमजोर बना हुआ है। इस हफ्ते के दौरान इंडेक्स 16800-16700 की तरफ फिसलता दिख सकता है। वहीं, ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 17050 के स्तर पर अहम रजिस्टेंस दिख रहा है।

                                                                                MARCH 27, 2023 / 8:23 AM IST

                                                                                Market Update : FIIs - DIIs के आंकड़े

                                                                                शुक्रवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कैश मार्केट में 1,720 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कैश मार्केट में 2,556 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। मार्च महीने में अब तक FIIs की कुल बिकवाली 246 करोड़ रुपए की रही है। जबकि, इस दौरान DIIs की कुल खरीदारी अभी तक करीब 25,593 करोड़ रुपए रही है।

                                                                                  MARCH 27, 2023 / 8:20 AM IST

                                                                                  Share Market News​: सनफार्मा पर बड़ा साइबर अटैक

                                                                                  SUN PHARMA पर बड़ा साइबर अटैक हुआ है। SUN PHARMA का निजी डाटा चोरी हुआ। RANSOMWARE ग्रुप ने ली जिम्मेदारी है। कंपनी बोली IT सिस्टम अटैक के कारण बिजनेस ऑपरेशंस पर असर पड़ा है।

                                                                                    MARCH 27, 2023 / 8:13 AM IST

                                                                                    Nifty 50 Update : Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

                                                                                    निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 16917 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 16872 और 16798 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17064 फिर 17109 और 17183 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

                                                                                    Nifty Bank

                                                                                    निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 39305 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 39194 और 39013 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 39667 फिर 39778 और 39959 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

                                                                                      MARCH 27, 2023 / 8:11 AM IST

                                                                                      Crude Oil: शुक्रवार को रही कच्चे तेल में गिरावट

                                                                                      यूरोपीय बैंकिंग शेयरों में गिरावट और अमेरिकी एनर्जी सेक्रेटरी जेनिफर ग्रैनहोम के बयान के बाद शुक्रवार को कच्चे तेल में गिरावट रही। ग्रैनहोम ने एक बयान में कहा है कि रणनीतिक पेट्रोलियम रिजर्व को दोबारा भरने में कुछ साल लग सकते हैं। इसके बाद डिमांड में गिरावट के संकेत मिले । शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड 1.3% गिरकर 74.96 डॉलर प्रति बैरल और WTI क्रूड 1.1% गिरकर 69.22 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

                                                                                        MARCH 27, 2023 / 8:10 AM IST

                                                                                        Share Market News: एलकेपी सिक्योरिटीज के कुणाल शाह की बाजार पर राय

                                                                                        एलकेपी सिक्योरिटीज के कुणाल शाह का कहना है कि आज बैंक निफ्टी पर मंदड़िए हावी रहे। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन ये इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुआ। जब तक बैंक निफ्टी 40000 का स्तर पार करके मजबूती नहीं दिखाता तब तक इसमें उछाल पर बिकवाली का ही ट्रेंड रहेगा। नीचे की तरफ बैक निफ्टी के लिए 39000 पर सपोर्ट है। अगर ये सपोर्ट टूट जाता है तो गिरावट और गहरा सकती है। मोमेंटम इंडीकेटर RSI भी बियरिश जोन में दिख रहा है। इससे भी इस इंडेक्स में कमजोरी के ट्रेंड की पुष्टि होती है।

                                                                                          MARCH 27, 2023 / 8:02 AM IST

                                                                                          Nifty 50 Update: NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

                                                                                          27 मार्च को NSE पर 2 स्टॉक Hindustan Aeronautics और Indiabulls Housing Finance F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

                                                                                            MARCH 27, 2023 / 7:58 AM IST

                                                                                            Market views: शेयरखान के जतिन गेडिया की बाजार पर राय

                                                                                            शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि आज निफ्टी में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कारोबारी सत्र के पहले आधे हिस्से में निफ्टी एक दायरे में कंसोलीडेट होता दिखा। लेकिन कारोबारी सत्र के आखिरी आधे हिस्से में बिकवाली का दबाव बढ़ता चला गया, जिसके चलते निफ्टी 132 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। ऑवरली चार्ट पर देखें तो निफ्टी 16910 –16970 के अहम जोन में ट्रेड कर रहा है। ये जोन अब निफ्टी के लिए मेक ऑर ब्रेक सपोर्ट जोन होगा। अगर निफ्टी इस सपोर्ट जोन को बनाए रखने में कामयाब नहीं रहता है तो फिर निफ्टी में अगले दौर की गिरावट शुरू हो जाएगी।

                                                                                            निफ्टी का डेली मोमेंटम इंडीकेटर पॉजिटिव क्रॉसओवर दे रहा है। ये एक 'buy'सिगनल है। ये हमारे इस मत का भी सपोर्ट कर रहा है कि पुलबैक रैली अभी पूरी नहीं हुई है। इस बात को ध्यान में रखते हुए निफ्टी पर हमारा पॉजिटिव व्यू अभी भी कायम है। निफ्टी के लिए ऊपर की तरफ पहली बाधा 17180–17210 रुपए पर है। ये बाधा पार हो जाने पर अगली बाधा 17315 –17430 पर दिख रही है।

                                                                                              MARCH 27, 2023 / 7:52 AM IST

                                                                                              Share Market News: 24 मार्च को कैसी रही थी बाजार की चाल


                                                                                              24 मार्च यानी शुक्रवार के कारोबार में बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। निफ्टी 17000 के नीचे बंद हुआ है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 398.18 अंक यानी 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 57527.10 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 131.90 अंक यानी 0.77 फीसदी की गिरावट के साथ 16945 के स्तर पर बंद हुआ है। 24 मार्च लगभग 1030 शेयरों में बढ़त देखने को मिली है। वहीं, 2381 शेयर गिरे हैं। जबकि 130 शेयरों की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

                                                                                                MARCH 27, 2023 / 7:51 AM IST

                                                                                                Nifty 50 Update : एचडीएफसी सिक्योरिटीज के दीपक जसानी की बाजार पर राय

                                                                                                एचडीएफसी सिक्योरिटीज के दीपक जसानी का कहना है कि कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते आज लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में बाजार में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी ने 17207 के स्तर पर अपना शॉर्ट टर्म टॉप बना लिया है। आगे कुछ कारोबारी सत्रों में ये 16748 की तरफ फिसल सकता है। इस हफ्ते निफ्टी लगातार तीसरे हफ्ते गिरा है। इस हफ्ते इसमें 0.91 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। अगले कुछ कारोबारी सत्रों में निफ्टी के लिए 17324 के आसपास रजिस्टेंस देखने के मिलेगा।

                                                                                                  MARCH 27, 2023 / 7:45 AM IST

                                                                                                  Global Market Cue: एशियाई बाजारों का कैसा है हाल

                                                                                                  एशिया में आज मिलाजुला कारोबार नजर आ रहा है। निवेशक अभी भी अमेरिका और यूरोप के बैंकिंग संकट का आंकलन कर रहे हैं। आज शुरुआती कारोबार में निक्केई 0.15% की बढ़त के साथ कामकाज कर रहा है। हालांकि, दक्षिण कोरिया के कोस्पी और कोस्डैक इंडेक्स में हल्की गिरावट देखने को मिल रही है। हैंग सैंग फ्यूचर्स भी हल्की कमजोरी के साथ कामकाज कर रहा ।

                                                                                                    MARCH 27, 2023 / 7:40 AM IST

                                                                                                    Global Market Cue: ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत

                                                                                                    ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत मिल रहे है। SGX NFITY में 120 अंकों का उछाल दिखा रहा है। एशिया में निक्कई भी ऊपर कारोबार कर रहा है। US FUTURES चौथाई परसेंट तक चढ़े है। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मजबूत बंद हुए थे।

                                                                                                      MARCH 27, 2023 / 7:37 AM IST

                                                                                                      Stock Market Today Live: सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।