Closing bell : निफ्टी पर श्रीराम फाइनेंस, टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, इंडसइंड बैंक और विप्रो सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में रहे। जबकि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एसबीआई, ओएनजीसी, टाटा स्टील, एनटीपीसी सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों में रहे। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5-0.5 फीसदी की गिरावट आई। सेक्टोरल फ्रंट पर ऑटो, आईटी, मेटल, रियल्टी में 0.5-0.5 फीसदी की गिरावट आई
Closing bell : Nifty आज 22400 के नीचे हुआ बंद हुआ है। Sensex 200 अंक की गिरावट के साथ 73,829 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी निफ्टी 73 अंक गिरकर 22,397 पर बंद हुआ है। जबकि, बैंक निफ्टी 4 अंक चढ़कर 48,060 पर बंद हुआ है। मिडकैप 362 अंक गिरकर 48,125 पर बंद हुआ है। आज निफ्टी के 50 में से 36 शेयरों में गिरावट रही। सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी बैंक के 12 में से
Closing bell : Nifty आज 22400 के नीचे हुआ बंद हुआ है। Sensex 200 अंक की गिरावट के साथ 73,829 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी निफ्टी 73 अंक गिरकर 22,397 पर बंद हुआ है। जबकि, बैंक निफ्टी 4 अंक चढ़कर 48,060 पर बंद हुआ है। मिडकैप 362 अंक गिरकर 48,125 पर बंद हुआ है। आज निफ्टी के 50 में से 36 शेयरों में गिरावट रही। सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी बैंक के 12 में से 6 शेयरों में तेजी रही।
सुप्रभात और डी-स्ट्रीट से सभी गतिविधियों की लाइव कवरेज में आपका स्वागत है। भारत और दुनिया भर के बाज़ारों से सभी लाइव अपडेट के लिए इस ब्लॉग पर बने रहें।
MARCH 13, 2025 / 3:35 PM IST
Market close: निफ्टी वीकली एक्सपायरी पर बाजार में दबाव, सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ बंद
निफ्टी वीकली एक्सपायरी पर बाजार में दबाव देखने को मिला है। सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स दिन के निचले स्तर पर बंद हुए हैं। निफ्टी बैंक ऊपरी स्तर से फिसलकर बंद हुआ है। रियल्टी, ऑटो, मेटल शेयरों में गिरावट रही। IT, तेल-गैस शेयरों पर भी दबाव देखने को मिला। निफ्टी 73 प्वाइंट गिरकर 22,397 पर बंद हुआ है। वहीं, सेंसेक्स 201 प्वाइंट गिरकर 73,829 पर बंद हुआ है।
MARCH 13, 2025 / 3:10 PM IST
Stock Market LIVE Updates : 4 फीसदी टूटे भारत फोर्ज के शेयर
अमेरिकी EPA द्वारा पर्यावरण मानकों को वापस लिए जाने से मांग प्रभावित होने की आशंका से भारत फोर्ज के शेयरों में 4 प्रतिशत की गिरावट आई है।
MARCH 13, 2025 / 3:04 PM IST
FMCG stocks : आज अचानक सभी FMCG शेयरों में आई रौनक
तमाम अच्छी खबरों के बावजूद FMCG शेयर पस्त पड़े हुए थे। लेकिन आज अचानक सभी FMCG शेयरों में रौनक है। एवेन्यू सुपरमार्ट में 5 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं, वरुण बेवरेजेस 3 फीसदी भागा है। यूनाइटेड स्पिरिट्स में भी 1.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। ट्रेंट में 1.5 फीसदी और मैरिको में 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। बजट के बाद रिटर्न की बात करें तो निफ्टी ने अब तक 4.5 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं, निफ्टी FMCG ने 8.4 निगेटिव रिटर्न दिया है। FM निर्मला सीतारमण से टैक्स राहत के बावजूद गिरावट FMCG शेयर अभी तक नहीं चले थे।
MARCH 13, 2025 / 2:42 PM IST
Stock Market LIVE Updates : कोरोमंडल इंटरनेशनल एनएसीएल इंडस्ट्रीज में 53% हिस्सेदारी खरीदेगी
कोरोमंडल वर्तमान प्रमोटर केएलआर प्रोडक्ट्स से 76.7 रुपए प्रति शेयर की कीमत पर 820 करोड़ रुपए में एनएसीएल इंडस्ट्रीज में 53% हिस्सेदारी खरीदने जा रहा है।
MARCH 13, 2025 / 2:20 PM IST
Brokerage Call: मॉर्गन स्टेनली ने आईसीआईसीआई लोम्बार्ड पर 'ओवरवेट' रेटिंग बरकरार रखी, लक्ष्य मूल्य 1,910 रुपये
मॉर्गन स्टेनली ने आईसीआईसीआई लोम्बार्ड पर 'ओवरवेट' रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य मूल्य 1,910 रुपये का दिया है। कंपनी मैनेजमेंट को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2026 में इंडजस्ट्री प्रीमियम में 8.5 फीसदी की बढ़त होगी।
MARCH 13, 2025 / 2:16 PM IST
Sensex Today : सेबी इक्विटी एफएंडओ सेगमेंट में निवेशकों के लिए एंट्री बैरियर के पक्ष में नहीं
सेबी की हाल की बैठकों में तथाकथित 'प्रोडक्ट स्युटेबिलिटी फ्रेमवर्क' पर चर्चा नहीं हुई है, तथा इस बात का कोई संकेत नहीं मिला है कि पूंजी बाजार नियामक स्किल या कैपिटल के आधार पर एफएंडओ में रिटेल निवेश को सीमित करने का प्रस्ताव पेश कर सकता है।
MARCH 13, 2025 / 2:06 PM IST
Sensex Today : लियो पुरी ने एचयूएल के स्वतंत्र निदेशक पद से इस्तीफा दिया
लियो पुरी ने एचयूएल के स्वतंत्र निदेशक के पद से अपना इस्तीफा दे दिया है, जो 30 जून, 2025 को कारोबारी समय समाप्त होने से प्रभावी होगा।
MARCH 13, 2025 / 2:04 PM IST
Brokerage Call : ग्रॉस एसआईपी निवेश में मजबूती-एएमसी कंपनियों पर एचएसबीसी की राय
फरवरी 2025 में इंडस्ट्री के लिए इक्विटी और हाइब्रिड फंड में होने वाले नेट निवेश में मासिक आधार पर गिरावट आई है। बड़ी एएमसी अपनी टॉप योजनाओं में बाजार हिस्सेदारी हासिल कर रही हैं। इस सेक्टर के लिए इक्विटी एयूएम ग्रोथ आउटलुक कमजोर बना हुआ है। नेट निवेश पर दबाव है। एमटीएम लाभ में कमी देखने को मिल रही है।
MARCH 13, 2025 / 1:57 PM IST
Sensex Today :वंडरला हॉलिडेज़ को ओडिशा सरकार के पर्यटन विभाग से मंजूरी मिली
वंडरला हॉलिडेज़ को ओडिशा सरकार की 2022-2027 पर्यटन नीति के मुताबिक नीति में तय समयसीमा के भीतर भुवनेश्वर पार्क के निर्माण के लिए 20 करोड़ रुपये की पूंजी निवेश सब्सिडी के लिए पर्यटन विभाग, ओडिशा सरकार से स्वीकृति पत्र मिला है।
MARCH 13, 2025 / 1:54 PM IST
Stock Market LIVE Updates : भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने रक्षा मंत्रालय के साथ कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किये
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने भारतीय वायुसेना को अश्विनी रडार की आपूर्ति और सेवाओं के लिए रक्षा मंत्रालय के साथ 2,463 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट किया है। इसके साथ ही कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में कुल 17,030 करोड़ रुपये के ऑर्डर प्राप्त कर लिए हैं।
MARCH 13, 2025 / 1:51 PM IST
Stock Market LIVE Updates : कोरोमंडल इंटरनेशनल एनएसीएल इंडस्ट्रीज में 53% हिस्सेदारी खरीदेगी
कोरोमंडल मौजूदा प्रमोटर केएलआर प्रोडक्ट्स से 76.7 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 820 करोड़ रुपये में एनएसीएल इंडस्ट्रीज में 53% शेयरधारिता हासिल करने के लिए तैयार है। कोरोमंडल, एनएसीएल की इक्विटी शेयर पूंजी का 26% तक अधिग्रहण करने के लिए एक ओपन ऑफर लेकर आएगी।
MARCH 13, 2025 / 1:48 PM IST
Stock Market LIVE Updates : वीए टेक वाबैग को 340 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला
वीए टेक वाबाग ने उत्तर प्रदेश के पाता में गेल (इंडिया) लिमिटेड (गेल) के इंटीग्रेटेड पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स के लिए 450 घन मीटर/घंटा यूएफ और आरओ आधारित एफ्लुएंट रिसाइकिल प्लांट, इवेपोरेटर आधारित जीरो लिक्विड डिस्चार्ज (जेडएलडी) प्लांट और नए अपशिष्ट जल उपचार संयंत्र के डिजाइन, निर्माण, संचालन (डीबीओ) और मौजूदा अपशिष्ट जल उपचार संयंत्र के विस्तार के लिए ~ 340 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल किया है।
MARCH 13, 2025 / 1:29 PM IST
Stock Market LIVE Updates : ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लिए होली फ्लैश सेल ऑफर पेश किया
ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लिए होली फ्लैश सेल ऑफर की घोषणा की है। इस प्योर-प्ले इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी ने अपने S1 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की रेंज के लिए होली फ्लैश सेल ऑफर की घोषणा की है। कंपनी S1 Air पर 26,750 रुपये और S1 X+ (जनरेशन 2) पर 22,000 रुपये तक की छूट प्रदान करेगी। इस ऑफर में S1 जनरेशन 3 रेंज सहित कंपनी के S1 रेंज के बाकी प्रोडक्ट पर 25,000 रुपये तक की छूट और 10,500 रुपये तक के अतिरिक्त लाभ भी मिल रहे हैं।
MARCH 13, 2025 / 1:25 PM IST
Stock Market LIVE Updates : HPL इलेक्ट्रिक एंड पावर को मिला बड़ा ऑर्डर
एचपीएल इलेक्ट्रिक एंड पावर को 369.90 करोड़ रुपये के स्मार्ट मीटर का ऑर्डर मिला है। इस खबर के चलते ये शेयर आज लगभग 5 फीसदी भागा है।
MARCH 13, 2025 / 1:22 PM IST
Stock Market LIVE Updates : टैरिफ वॉर पर आज अहम बैठक, चुनौतियों से निपटने को लेकर बनेगी रणनीति
दुनिया में छिड़े टैरिफ वॉर के बीच आज वाणिज्य मंत्रालय में अहम बैठक होगी। इस बैठक में टैरिफ वार की चुनौतियों से निपटने को लेकर रणनीति बनेगी। 1 महीने के भीतर एक्सपोर्ट इंसेंटिव स्कीमों का एलान संभव है। एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के साथ वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल की इस बैठक में US के टैरिफ लगाने के एलान के असर से निपटने पर चर्चा होगी। इसमें एक्सपोर्ट सेक्टर को इंसेंटिव देने के मुद्दे पर फैसला संभव है। टैरिफ वार से पिछले 3-4 महीने में एक्सपोर्ट ग्रोथ में गिरावट आई है।
MARCH 13, 2025 / 1:11 PM IST
Sensex today: सीएनबीसी -आवाज़ के अनुज सिंघल की सलाह, मत रोको SIP
फरवरी में SIP stoppage रेश्यो जनवरी के 109% से बढ़कर 122% पर रहा है। 44 लाख नई SIP के बदले 55 लाख SIP बंद हुए हैं। ये SIP बंद करने का सबसे खराब समय है। ये बेयर मार्केट है, लेकिन नजरिया 5-10 साल का रखें। अगर 5-10 का नजरिया है तो यही SIP का सही समय है। अगर आप यहां SIP रोकेंगे तो गलती करेंगे। हां ये जरूर है कि बाजार यहां से भी गिर सकता है। लेकिन सटीक बॉटम को कौन पकड़ पाया है? आपकी ट्रेडिंग और निवेश का नजरिया अलग-अलग होना चाहिए।
MARCH 13, 2025 / 12:43 PM IST
Stock Market LIVE Updates : महंगाई के मोर्चे पर अच्छी खबर, दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ी
महंगाई के मोर्चे पर अच्छी खबर है। रिटेल महंगाई में गिरावट का सिलसिला जारी है। फरवरी रिटेल महंगाई 4.31% से घटकर 3.61% (MoM) पर रही है। रिटेल महंगाई दर 7 महीने के निचले स्तर पर रही है। महंगाई 5 महीने बाद RBI के 4% लक्ष्य से नीचे है। खाद्य कीमतों में गिरावट के चलते रिटेल महंगाई घटी है। महंगाई घटने से रेपो रेट में कटौती का रास्ता खुलेगा। CRISIL का कहना है कि वित्त वर्ष 2026 में दरें 50–75 बेसिस प्वांट घट सकती हैं। वहीं, CARE का कहना है कि अप्रैल में MPC दरों में 25 बेसिस प्वांट की कटौती कर सकता है। SBI की राय है कि अप्रैल और जून दोनों में MPC दरें घट सकती है। कुल मिलाकर दरें 100 बेसिस प्वांट घट सकती हैं।
MARCH 13, 2025 / 12:27 PM IST
Stock Market LIVE Updates : एंजेल वन ने दूसरा अंतरिम लाभांश घोषित किया
एंजेल वन के निदेशक मंडल ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी के 10 रुपये अंकित मूल्य के प्रति इक्विटी शेयर 11 रुपये की दर से दूसरे अंतरिम लाभांश को मंजूरी दे दी है।
MARCH 13, 2025 / 12:22 PM IST
Stock Market LIVE Updates : निटको ने विंड एनर्जी कारोबार को शिवा ग्रीन एनर्जी को बेचने का काम पूरा किया
निटको ने शिवा ग्रीन एनर्जी इंडिया को अपने विंड एनर्जी कारोबार की बिक्री, असाइनमेंटऔर हस्तांतरण का काम पूरा कर लिया है।
MARCH 13, 2025 / 12:18 PM IST
Stock Market LIVE Updates : एसपी अपैरल्स ने सुंदरराजन शांता और सुंदरराजन चेंदुरन को फिर से संयुक्त एमडी के रूप में नियुक्त किया
एसपी अपैरल्स के बोर्ड ने सुंदरराजन शांता और सुंदरराजन चेंदुरन को 11 अगस्त 2025 से तीन वर्ष की अवधि के लिए कंपनी के संयुक्त प्रबंध निदेशक के रूप में पुनः नियुक्त किया है।
MARCH 13, 2025 / 12:16 PM IST
Sensex Today : सैटिन क्रेडिटकेयर नेटवर्क ने ईसीबी के माध्यम से 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर का ऋण जुटाया
सैटिन क्रेडिटकेयर नेटवर्क ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के ऑटोमेटिक रूट के तहत एक्सटर्नर कमर्शियल बॉरोइंग (ईसीबी) के माध्यम से 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर का अपना पहला सिंडिकेटेड सामाजिक सावधि ऋण सफलतापूर्वक जुटा लिया है।
MARCH 13, 2025 / 12:12 PM IST
Markets@12 : Sensex- Nifty की चाल सपाट
12 बजे के आसपास सेंसेक्स 56.46 अंक या 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,973.30 पर और निफ्टी 36.45 अंक या 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,434.05 पर नजर आ रहा था। करीब 1553 शेयरों में तेजी, 1835 शेयरों में गिरावट और 118 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।
MARCH 13, 2025 / 11:55 AM IST
Stock Market LIVE Updates : पीबी फिनटेक के शेयरों में 2 दिनों में लगभग 10% की गिरावट आई
पीबी फिनटेक के शेयरों में 2 दिनों में लगभग 10% की गिरावट आई है। कंपनी का 696 करोड़ रुपये का हेल्थकेयर निवेश निवेशकों को खुश करने में विफल रहा है।
MARCH 13, 2025 / 11:25 AM IST
Stock Market LIVE Updates : जेपी मॉर्गन द्वारा लक्ष्य मूल्य बढ़ाए जाने के बाद टाटा स्टील के शेयरों में 2% की तेजी
जेपी मॉर्गन द्वारा शेयर के टारगेट प्राइस में बढ़त के कारण टाटा स्टील के शेयरों में 2 प्रतिशत की तेजी आई है। यह शेयर 13 मार्च को निफ्टी 50 में टॉप गेनरों में से एक रहा है। अंतरराष्ट्रीय ब्रोकरेज कंपनी जेपी मॉर्गन ने इस शेयर के लिए अपना लक्ष्य मूल्य बढ़ाकर 180 रुपये कर दिया है, जो बुधवार के बंद भाव से करीब 20 प्रतिशत की बढ़त की संभावना को दर्शाता है। इसके अलावा, ब्रोकरेज ने शेयर पर अपना 'ओवरवेट' कॉल बरकरार रखा है।
MARCH 13, 2025 / 11:03 AM IST
Stock Market LIVE Updates : पॉलीकैब इंडिया को भारतनेट के तहत बीएसएनएल से 3000 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला
पॉलीकैब भारतनेट पहल के तहत मिडिल-माइल नेटवर्क के डिजाइन, आपूर्ति, निर्माण, स्थापना, संचालन और रखरखाव के लिए बीएसएनएल की परियोजना कार्यान्वयन एजेंसी (पीआईए) के रूप में काम करेगी
MARCH 13, 2025 / 11:00 AM IST
Stock Market LIVE Updates : एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने 105 मेगावाट शाजापुर सौर परियोजना का अंतिम भाग चालू किया
कंपनी ने अपनी सहायक कंपनी एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी की 105 मेगावाट क्षमता वाली शाजापुर सौर परियोजना (यूनिट-1) में से दूसरे और अंतिम भाग (50 मेगावाट) को सफलतापूर्वक चालू कर दिया है। 55 मेगावाट क्षमता वाले पहले भाग को पहले ही 29 नवंबर, 2024 से चालू कर दिया गया था।
MARCH 13, 2025 / 10:58 AM IST
Stock Market LIVE Updates : L&T को 2500-5000 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला
एलएंडटी के जल एवं अपशिष्ट उपचार (WET) शाखा ने स्पेन की लैंटानिया के साथ मिलकर मध्य पूर्व के एक प्रमुख डेवलपर एसीडब्ल्यूए पावर के साथ सऊदी अरब में रास मोहाइसन डिसैलिनेशन संयंत्र के निर्माण के लिए एक कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किए हैं।
MARCH 13, 2025 / 10:52 AM IST
Stock Market LIVE Updates : डीमार्ट में जोरदार तेजी
रिटेल शेयरों में अच्छी खरीदारी का मूड नजर आ रहा है। आज 3.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ डीमार्ट वायदा का टॉप गेनर बना है।, साथ ही ट्रेंट, कलामंदिर और गो कलर्स में भी रौनक देखने को मिल रही है।
MARCH 13, 2025 / 10:43 AM IST
Stock Market LIVE Updates : एसेट मोनेटाइजेशन से MTNL का शेयर करीब 14 परसेंट से ज्यादा दौड़े
एसेट मोनेटाइजेशन से MTNL का शेयर करीब 14 परसेंट से ज्यादा दौड़कर आज का हीरो बना है संपत्ति बेचने पर BSNL और MTNL को 13 हजार करोड़ रुपये मिले हैं। आने वाले दिनों में एसेट मोनेटाइजेशन की रफ्तार और बढ़ेगी।
MARCH 13, 2025 / 10:40 AM IST
Stock Market LIVE Updates : एसेट मोनेटाइजेशन से BSNL और MTNL को मिले 13,000 करोड़ रुपए
संपत्तियों को मोनेटाइज करके BSNL और MTNL को करीब 13 हजार करोड़ रुपये मिले हैं। MTNL ने संपत्ति बेचकर करीब 2500 करोड़ रुपए कमाए हैं। आने वाले दिनों में एसेट मोनेटाइजेशन की रफ्तार बढ़ेगी। सरकार ने इसके लिए पूरा रोडमैप तैयार कर लिया है। ताजे आंकड़ों के मुताबिक MTNL और BSNL के एसेट मोनेटाइजेशन से बंपर कमाई हुई है। MTNL और BSNL को जनवरी 2025 तक 13,000 करोड़ रुपए की कमाई हुई है। इस अवधि में MTNL को जमीन और बिल्डिंग बेचकर 2,134 करोड़ रुपए मिले हैं। MTNL ने टावर और फाइबर के किराए से 258 करोड़ रुपए जुटाए हैं। BSNL ने जमीन और बिल्डिंग बेचकर 2,387 करोड़ रुपए जुटाए है। हाल में GoM ने 16000 करोड़ रुपए के एसेट मोनेटाइजेशन को मंजूरी दी थी।
MARCH 13, 2025 / 10:30 AM IST
Stock Market LIVE Updates : इंडियन एयरफोर्स को रडार सप्लाई करेगा BEL, BEML ने किए दो अहम करार
BEL के शेयरों में आज एक्शन देखने को मिला है। कंपनी को इंडियन एयरफोर्स से रडार सप्लाई के लिए 2,463 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। FY25 में अब तक BEL को 17 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के ऑर्डर मिले हैं। वहीं BEML ने Siemens और इटली की कंपनी DRAGFLOW SRL के साथ करार किया है।
MARCH 13, 2025 / 10:20 AM IST
Stock Market LIVE Updates : जेपी एसोसिएट्स के एसेट बिके
SBI, एक्सिस बैंक और ICICI बैंक समेत 25 बैंकों के लिए राहत की खबर है। JP एसोसिएट्स के एसेट्स 12 हजार करोड़ में NARC को बेचे गए हैं। इससे बैंकों को तुरंत 1800 करोड़ रुपये मिलेंगे। बाकी की रकम SECURITY RECEIPTS के जरिये मिलेगी।
MARCH 13, 2025 / 10:17 AM IST
Stock Market LIVE Updates : वीकली एक्सपायरी के दिन निफ्टी में कंसोलिडेशन का मूड
वीकली एक्सपायरी के दिन निफ्टी में कंसोलिडेशन का मूड देखने को मिल रहा है। हल्की बढ़त के साथ निफ्टी 22500 के पार नजर आ रहा है। बैंक निफ्टी भी आज आउटपरफॉर्म कर रहा है, मिडकैप भी हरे निशान में दिख रहे हैं। क्रूड में तेजी और OILFIELD BILL,पास होने से ONGC में रफ्तार है। ये शेयर 2% की तेजी के साथ निफ्टी का टॉप गेनर बना है। OIL इंडिया भी 2% से ज्यादा ऊपर है।
MARCH 13, 2025 / 9:51 AM IST
Stock Market LIVE Updates : वीए टेक वाबैग को 340 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला
वीए टेक वाबैग ने उत्तर प्रदेश के पाता में गेल (इंडिया) लिमिटेड (गेल) के इंटीग्रेटेड पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स के लिए 450 घन मीटर/घंटा यूएफ और आरओ आधारित एफ्लुएंट रिसाइकिल प्लांट, इवेपोरेटर आधारित जीरो लिक्विड डिस्चार्ज (जेडएलडी) प्लांट और नए अपशिष्ट जल उपचार संयंत्र के डिजाइन, निर्माण, संचालन (डीबीओ) और मौजूदा अपशिष्ट जल उपचार संयंत्र के विस्तार के लिए ~ 340 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल किया है।
MARCH 13, 2025 / 9:47 AM IST
Stock Market LIVE Updates : इंफोसिस ने सिटिजन्स के साथ रणनीतिक सहयोग के विस्तार की घोषणा की
डिजिटल सर्विस और कंसल्टेशन कंपनी इंफोसिस ने NYSE-लिस्टेड कंपनी सिटिजन्स (अमेरिका में सबसे पुराने और सबसे बड़े वित्तीय संस्थानों में से एक) के साथ अपने दीर्घकालिक रणनीतिक सहयोग के विस्तार की घोषणा की है। सिटिजन्स वित्तीय सेवाओं में इंफोसिस की डोमेन विशेषज्ञता और एआई, क्लाउड और ऑटोमेशन सहित इसकी खास तकनीकों का लाभ उठाकर क्लाउड-नेटिव डोमेन प्लेटफ़ॉर्म विकसित करेगा।
MARCH 13, 2025 / 9:41 AM IST
Stock Market LIVE Updates : बीईएमएल ने सीमेंस इंडिया और ड्रैगफ्लो S.R.L के साथ समझौता किया
बीईएमएल ने सेमी-हाई-स्पीड और सबअर्बन यात्री ट्रेन सेगमेंट के साथ-साथ मेट्रो और कम्यूटर रेल बाजारों में अवसरों के तलाश के लिए सीमेंस इंडिया के साथ एक करार पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके अलावा, कंपनी ने स्वदेशी ड्रेजिंग समाधानों को मजबूत करने के लिए ड्रैगफ्लो S.R.L, इटली फोर्ज के साथ भी एक समझौता किया है।
MARCH 13, 2025 / 9:34 AM IST
Sensex today: बाजार ने शुरुआती बढ़त गवांई, निफ्टी 22500 के नीचे
बाजार ने अपनी शुरुआती बढ़त गवां दी है। निफ्टी 2.60 अंक यानी 0.01 फीसदी की कमजोरी के साथ 22467 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं, सेंसेक्स 62.98 अंक यानी 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 74,070 के आसपास दिख रहा है।
MARCH 13, 2025 / 9:09 AM IST
Sensex Today : इंडिया VIX
वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX 14 अंक से नीचे और सभी प्रमुख मूविंग एवरेज से नीचे गिर गया। ये बुल्स के लिए अनुकूल स्थिति है। हालांकि,बुल्स को अधिक बेहतर महसूस करने के लिए इसे इस देन से नीचे बने रहने की आवश्यकता है। कल यह 2.7 प्रतिशत गिरकर 13.69 पर आ गया।
MARCH 13, 2025 / 8:50 AM IST
Trade setup for today : अगर निफ्टी निर्णायक रूप से 22,300 के नीचे जाता है तो तेज बिकवाली का दबाव संभव
अगर निफ्टी निर्णायक रूप से 22,300 के नीचे जाता है तो तेज बिकवाली का दबाव संभव है। ऐसे में निफ्टी 22,000-21,800 तक फिसल सकता है। हालांकि, जब तक इंडेक्स 22,700 से नीचे बना रहेगा तब तक इसमें कंसोलीडेशन जारी रह सकता है। वहीं इस लेवल से ऊपर बने रहने पर 23,000 की ओर मजबूत उछाल के लिए दरवाजे खुल सकते हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स का ये भी कहना है कि निकट भविष्य में इसकी संभावना कम लगती है
MARCH 13, 2025 / 8:32 AM IST
Commodity Check : वैश्विक अर्थव्यवस्था पर टैरिफ युद्ध के बढ़ते प्रभाव की चिंताओं के कारण तेल की कीमतों में नरमी
वैश्विक आर्थिक विकास और एनर्जी मांग पर टैरिफ वॉर के प्रभाव से जुड़ी चिंताओं के कारण अमेरिकी गैसोलीन स्टॉक में अपेक्षा से अधिक गिरावट से सेंटीमेंट निगेटिव हुआ है। इसके कारण तेल की कीमतों में गुरुवार को गिरावट आई है। ब्रेंट वायदा 7 सेंट या 0.1% गिरकर 70.88 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है,जबकि यू.एस. वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड वायदा 11 सेंट या 0.2% गिरकर 67.57 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। बुधवार को दोनों बेंचमार्क में लगभग 2% की तेजी आई थी।
MARCH 13, 2025 / 8:28 AM IST
Sensex Today : GIFT निफ्टी से बाजार के सपाट से सकारात्मक शुरुआत के संकेत
GIFT निफ्टी के रुझान भारत में ब्रॉडर के सपाट से सकारात्मक शुरुआत के संकेत दे रहे हैं। यह इंडेक्स जिसमें 24.5 अंक या 0.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। निफ्टी वायदा 22,574.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
MARCH 13, 2025 / 8:24 AM IST
Global Markets : शेयर बाजारों में तेजी, अमेरिकी महंगाई और यूक्रेन से जुड़ी उम्मीदों ने टैरिफ की चिंताओं को कम किया
बुधवार को ग्लोबल बाजारों में तेजी देखने को मिली। अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में भी बढ़त रही। फरवरी में अमेरिका में महंगाई कम होने के बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों के महंगाई और ग्लोबल ग्रोथ पर संभावित प्रभाव को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। कल डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 82.55 अंक या 0.20% गिरकर 41,350.93 पर आ गया, एसएंडपी 500 27.23 अंक या 0.49% बढ़कर 5,599.30 पर बंद हुआ और नैस्डैक कंपोजिट 212.36 अंक या 1.22% बढ़कर 17,648.45 पर आ गया।
MARCH 13, 2025 / 8:21 AM IST
Market on Wednesday : सेंसेक्स-निफ्टी सपाट बंद
12 मार्च को अत्यधिक उतार-चढ़ाव भरे सत्र में, बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। बैंकिंग और ऑटोमोबाइल शेयरों में आई बढ़त के आईटी सेक्टर में हुए नुकसान ने बेअसर कर दिया। कारोबरी सत्र के अंत में सेंसेक्स 0.1 प्रतिशत या 72.56 अंक गिरकर 74,029.76 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 0.12 प्रतिशत या 27.4 अंक गिरकर 22,470.5 पर बंद हुआ।
MARCH 13, 2025 / 8:11 AM IST
सुप्रभात
सुप्रभात और डी-स्ट्रीट से सभी गतिविधियों की लाइव कवरेज में आपका स्वागत है। भारत और दुनिया भर के बाज़ारों से सभी लाइव अपडेट के लिए इस ब्लॉग पर बने रहें।