Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News MARCH 20, 2024 / 3:38 PM IST

Closing Bell - सेंसेक्स 90 प्वाइंट चढ़कर 72,102 पर और निफ्टी 22 प्वाइंट चढ़कर 21,839 पर बंद

Closing Bell- ऑटो शेयरों में जोरदार रफ्तार देखने को मिली। मारुति का शेयर नए शिखर पर पहुंचा। EICHER MOTOR 4% ऊपर कारोबार करता नजर आया। सरकारी कंपनियों, IT, FMCG कंपनियों में खरीदारी का मूड देखने को मिला। आज OMCs के शेयरों की गिरावट पर भी ब्रेक लगा। हालांकि मेटल और फार्मा शेयर में दबाव रहा

Closing Bell-बुधवार 20 मार्च को उतार-चढ़ाव भरे सत्र में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सेस मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी पर शीर्ष बढ़त वाले शेयरों में आयशर मोटर्स, मारुति सुजुकी, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, नेस्ले इंडिया और ओएनजीसी शामिल रहे। जबकि सबसे ज्यादा गिरावट दिखाने वाले शेयरों में टाटा स्टील, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक शामिल रहे। सेक्टरों इ

Stock Market Live Updates-
Stock Market Live Updates-
MARCH 20, 2024 / 3:30 PM IST

Closing Bell- फेड आउटकम से पहले बाजार में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स और निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग

फेड की घोषणा के पहले आज बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सेंसेक्स और निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग देखने को मिली। वहीं निफ्टी बैंक निचले स्तर से सुधरकर बंद होने में कामयाब रहा। बाजार के अंत में सेंसेक्स 90 प्वाइंट चढ़कर 72,102 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 22 प्वाइंट चढ़कर 21,839 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक 74 प्वाइंट गिरकर 46,311 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी के 50 में से 28 शेयरों में खरीदारी नजर आई। बैंक क निफ्टी के 12 में से 7 शेयरों में खरीदारी रही। रुपया 12 पैसे कमजोर होकर 83.16/डॉलर पर बंद हुआ।

    MARCH 20, 2024 / 3:28 PM IST

    Stock Market Live Updates- ऑटो शेयर में रफ्तार, मारुति सुजुकी पहली बार 12000 के पार

    बाजार में आज ऑटो शेयरों में जोरदार रफ्तार देखने को मिली। पहली बार 12000 के पार निकलकर मारुति का शेयर नए शिखर पर पहुंचा। वहीं UBS के अपग्रेड मिलने के बाद EICHER MOTOR 4% ऊपर कारोबार करता नजर आया। ब्रोकरेज ने इसका लक्ष्य बढ़ाकर 4300 रुपये से बढ़ाकर 5000 किया।

      MARCH 20, 2024 / 3:24 PM IST

      Stock Market Live Updates- IT, FMCG और सरकारी कंपनियों में खरीदारी का मूड

      सरकारी कंपनियों, IT, FMCG कंपनियों में खरीदारी का मूड देखने को मिल रहा है। आज OMCs के शेयरों की गिरावट पर भी ब्रेक लग गया। हालांकि मेटल और फार्मा शेयर दबाव बना रहे हैं।

        MARCH 20, 2024 / 3:19 PM IST

        Stock Market Live Updates- Anup Engineering के निदेशक मंडल की बैठक में बोनस शेयर को मंजूरी

        अनूप इंजीनियरिंग के निदेशक मंडल की आज बैठक हुई। इस बैठक में बोनस इक्विटी जारी करने को बोर्ड की मंजूरी मिल गई । कंपनी 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर जारी करेगी।

          MARCH 20, 2024 / 3:11 PM IST
          Stock Market Live Updates- SHANTI EKAMBARAM बनेंगे कोटक महिंद्रा बैंक के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर
          SHANTI EKAMBARAM कोटक महिंद्रा बैंक के डिप्टी मैनेजर बन गये हैं। बैंक ने कहा कि RBI से SHANTI EKAMBARAM को दोबारा डिप्टीमैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त करने की मंजूरी मिल गई है। इसके अलावा K.V.S. MANIAN को दोबारा ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त करने के लिए भी RBI से मंजूरी मिल गई है।
            MARCH 20, 2024 / 3:01 PM IST

            Stock Market Live Updates- आज दोपहर 3 बजे के आस-पास बाजार का हाल

            आज दोपहर 3 बजे के आस-पास सेंसेक्स 71.48 अंक या 0.10 प्रतिशत चढ़कर 72,083.53 पर कारोबार करता नजर आया। निफ्टी 14.50 अंक या 0.07 प्रतिशत ऊपर 21,832.00 पर कारोबार करता दिखाई दिया। इस दौरान लगभग 1471 शेयरों में बढ़त देखने को मिली। जबकि 1840 शेयरों में गिरावट नजर आई। वहीं 79 शेयर ऐसे रहे जिनमें कोई बदलाव नहीं देखने को मिला।

              MARCH 20, 2024 / 2:50 PM IST

              Stock Market Live Updates- BLUE STAR ने डीप फ्रीजर्स की नई रेंज लॉन्च की

              ब्लू स्टार (BLUE STAR) ने डीप फ्रीजर्स की नई रेंज लॉन्च की है। कंपनी ने 60-600 लीटर डीप फ्रीजर्स की नई रेंज लॉन्च की है।

                MARCH 20, 2024 / 2:43 PM IST

                Stock Market Live Updates- TCS ने लंदन में पेस पोर्ट इनोवेशन हब खोला


                देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (TCS) ने लंदन में पेस पोर्ट इनोवेशन हब खोला है। कंपनी ने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए इनोवेशन हब खोला है।

                  MARCH 20, 2024 / 2:41 PM IST

                  CLSA ON AUTOS :मारुति और टाटा मोटर्स में दिखेगी तेजी

                  CLSA ने ऑटो सेक्टर पर अपनी एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में कहा गया है। CNG गाड़ियों की डिमांड में लगातार बढ़त हो रही है। इनकी मांग बढ़ने से मारुति और टाटा मोटर्स को सबसे ज्यादा फायदा होगा। कंपनियों का CNG मार्केट शेयर भी बढ़ने की उम्मीद है। वित्त वर्ष 2024 के 15 फीसदी के मुकाबले वित्त वर्ष 2030 में इनका मार्केट शेयर 22 फीसदी पर पहुंच सकता है

                    MARCH 20, 2024 / 2:34 PM IST

                    Sensex today : आयशर मोटर के शेयरों में आज 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी

                    UBS के रिपोर्ट के बाद आयशर मोटर के शेयरों में आज 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रहा है। साथ ही CLSA की रिपोर्ट के बाद मारुति भी रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा गया है। आयशर मोटर (EICHER MOTORS) पर जारी नोट में UBS ने शेयर की रेटिंग Neutral से बढ़ा कर Buy कर दी है

                      MARCH 20, 2024 / 2:27 PM IST

                      Stock Market Live Updates - सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी के शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी

                      जेफरीज द्वारा इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज (EMS) कंपनियों पर अपनी रिपोर्ट में 640 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक पर "buy" रेटिंग जारी करने के बाद 20 मार्च के शुरुआती कारोबार में सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी ( Syrma SGS Technology) के शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। जेफरीज का कहना है कि इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज (ईएमएस) एक उभरता हुआ सेक्टर है। वित्त वर्ष 2024-26 में इसमें 35 फीसदी से ज्यादा ग्रोथ की उम्मीद है। चीन प्लस वन रणनीति और कम श्रम लागत जैसे कारकों से इस सेक्टर को फायदा होगा और इसमें अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगी।

                        MARCH 20, 2024 / 2:15 PM IST

                        Sensex today : जेफरीज ने अम्बर इंडस्ट्रीज को दी "buy" रेटिंग

                        जेफरीज को सिर्मा (Syrma) और कायन्स (Kaynes) से मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद है। इन स्टॉक्स में उसको 55 से 60 फीसदी के बीच ईपीएस सीएजीआर का अनुमान है, साथ ही रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लाएड (नियोजित पूंजी पर मिलने वाला रिटर्न) में भी बढ़ोतरी की उम्मीद है। ब्रोकरेज ने अम्बर इंडस्ट्रीज (Amber Industries) पर भी 4,385 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ "buy" रेटिंग भी दी है। हालांकि, कायन्स (Kaynes)को 2,900 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ "hold" रेटिंग दी गई है। डिक्सन टेक की रेटिंग को "underperform" के रूप में बरकरार रखा गया है।

                          MARCH 20, 2024 / 2:07 PM IST

                          Stock Market Live Updates - भारती हेक्साकॉम के IPO को SEBI से मिली मंजूरी


                          भारती हेक्साकॉम के IPO को SEBI से मंजूरी मिल गई है। CNBC-TV18 के सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक इस आआईपी की साइज 28,000 करोड़ रुपए हो सकती है। भारती हेक्साकॉम में भारती एयरटेल की 70% हिस्सेदारी है। भारती हेक्साकॉम, भारती एयरटेल की सब्सिडियरी है। ये आईपीओ पूरी तरह से OFS होगा। इसमें कोई फ्रेश इश्यू नहीं होगा। इसमें टेलीकम्युनिकेशंस कंसल्टेंट्स इंडिया के 10 Cr शेयर बेचे जाएंगे। यह आईपीओ अप्रैल के पहले हफ्ते में आ सकता है।

                            MARCH 20, 2024 / 2:06 PM IST

                            Stock Market Live Updates- JP Morgan टाटा टेक पर "अंडरवेट"

                            जेपी मॉर्गन ने टाटा टेक पर भी "अंडरवेट" कॉल के साथ अपनी कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज हाउस ने 800 रुपये के टारगेट प्राइस साथ स्टॉक में यहां से 23 फीसदी की गिरावट का संकेत दिया है। जेपी मॉर्गन ने कहा है कि टाटा टेक्नोलॉजीज के पास उच्च ग्राहक संकेंद्रण है (high client concentration) और इसको गैर-एंकर ग्राहकों को बढ़ाने में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

                              MARCH 20, 2024 / 1:55 PM IST

                              Stock Market Live Updates- जेपी मॉर्गन का ER&D कंपनियों पर आया दिल, साइएंट में 31% ग्रोथ की जताई उम्मीद

                              ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन इंजीनियरिंग, रिसर्च और डेवलपमेंट (ER&D) कंपनियों की मजबूत ग्रोथ को देखते हुए इस सेक्टर की कंपनियों पर बुलिश है। इस ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि ER&D कंपनियों ने आईटी कंपनियों की तुलना में मजबूत ग्रोथ हासिल की है जिससे कैलेंडर ईयर 2024 की रिकवरी का साल होगा। इस सेक्टर का कुल बाजार काफी बड़ा और आकर्षक है जो इस सेक्टर की ग्रोथ को सपोर्ट देने के लिए तैयार है। जेपी मॉर्गन ने "ओवरवेट" कॉल और 2,600 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ साइएंट पर अपनी कवरेज शुरू की है। स्टॉक का ये टारगेट प्राइस 19 मार्च के क्लोजिंग प्राइस से लगभग 31 फीसदी बढ़ोतरी दर्शाता है। जेपी मॉर्गन का कहना कि साइएंट की मांग में मजबूती देखने को मिल रही है।

                                MARCH 20, 2024 / 1:35 PM IST

                                Stock Market Live Updates- Tata Communication पर मिली बिकवाली का सलाह

                                मानस जायसवाल ने Tata Communication पर बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Tata Communication में 1883 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें फ्यूचर में 1825 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 1916 रुपये पर लगाएं।

                                  MARCH 20, 2024 / 1:20 PM IST

                                  Stock Market Live Updates- प्रशांत सावंत ने IndusInd Bank में सुझाया सस्ता ऑप्शन


                                  प्रशांत सावंत ने IndusInd Bank के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें मार्च की एक्सपायरी वाली 1460 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 21 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 35 से 40 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 15 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

                                    MARCH 20, 2024 / 1:06 PM IST

                                    Stock Market Live Updates- आज दोपहर 1 बजे के आस-पास बाजार का हाल

                                    आज दोपहर 1 बजे के आस-पास सेंसेक्स 193.25 अंक या 0.27 प्रतिशत चढ़कर 72,205.30 पर कारोबार करता नजर आया। निफ्टी 48.40 अंक या 0.22 प्रतिशत ऊपर 21,865.90 पर कारोबार करता दिखाई दिया। इस दौरान लगभग 1437 शेयरों में बढ़त देखने को मिली। जबकि 1809 शेयरों में गिरावट नजर आई। वहीं 85 शेयर ऐसे रहे जिनमें कोई बदलाव नहीं देखने को मिला।

                                      MARCH 20, 2024 / 12:43 PM IST

                                      Stock Market Live Updates- आईएफसीआई बोर्ड ने 500 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों के preferential issue को मंजूरी दी

                                      आईएफसीआई बोर्ड (IFCI board) ने भारत सरकार को वित्त वर्ष 2024 के लिए 500 करोड़ रुपये तक के पूंजी निवेश के मुकाबले इक्विटी शेयरों के प्रेफरेंशियल इश्यू को अपनी मंजूरी दे दी है।

                                        MARCH 20, 2024 / 12:30 PM IST

                                        Stock Market Live Updates- क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण को 46 करोड़ रुपए का टैक्स डिमांड ऑर्डर मिला

                                        क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण (CreditAccess Grameen) को 19 मार्च, 2024 को आयकर विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार से डिमांड ऑर्डर प्राप्त हुआ है। इसमें एसेसमेंट ईयह 2022-23 के लिए 46.03 करोड़ रुपये के अतिरिक्त टैक्स डिमांड की मांग की गई है।

                                          MARCH 20, 2024 / 12:19 PM IST

                                          Stock Market Live Updates- मॉनसून की स्ठिति बाजार के लिए अहम ट्रिगर बन सकती है

                                          CIO, INVESCO MUTUAL FUND के ताहेर बादशाह ने सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत में कहा कि बाजार को लेकर नजरिए में कोई खास बदलाव हमने नहीं किया है। मिडकैप में करेक्शन की आशंका बनी हुई थी। मिडकैप, स्मॉलकैप के वैल्यूएशन महंगे हो गए थे। अब मॉनसून की स्ठिति बाजार के लिए अहम ट्रिगर बन सकती है। OMCs ने अच्छे प्रदर्शन दिखाए हैं।

                                            MARCH 20, 2024 / 12:01 PM IST

                                            Stock Market Live Updates- आज दोपहर 12 बजे के आस-पास बाजार का हाल

                                            आज दोपहर 12 बजे के आस-पास सेंसेक्स 121.35 अंक या 0.17 प्रतिशत चढ़कर 72,133.40 पर कारोबार करता नजर आया। निफ्टी 28.20 अंक या 0.13 प्रतिशत ऊपर 21,845.70 पर कारोबार करता दिखाई दिया। इस दौरान लगभग 1345 शेयरों में बढ़त देखने को मिली। जबकि 1840 शेयरों में गिरावट नजर आई। वहीं 99 शेयर ऐसे रहे जिनमें कोई बदलाव नहीं देखने को मिला।

                                              MARCH 20, 2024 / 11:48 AM IST

                                              Stock Market Live Updates- Reliance Power में लगा अपर सर्किट

                                              रिलायंस पावर के शेयरों में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा। अनिल अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी द्वारा पिछले सप्ताह आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और डीबीएस बैंक के बकाया कर्ज का निपटान करने की रिपोर्ट के बाद कंपनी के स्टॉक के तेजी देखने को मिली है।

                                                MARCH 20, 2024 / 11:35 AM IST

                                                Stock Market Live Updates- मनीष भटनागर ने SKF India के प्रबंध निदेशक पद से इस्तीफा दिया

                                                मनीष भटनागर ने 1 अप्रैल, 2024 से एसकेएफ इंडिया (SKF India) के प्रबंध निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया है। उसी तारीख से उन्हें कंपनी के गैर-कार्यकारी गैर-स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। बोर्ड ने 8 अप्रैल, 2024 से मुकुंद वासुदेवन को कंपनी का अतिरिक्त निदेशक और एमडी नियुक्त किया है।

                                                  MARCH 20, 2024 / 11:16 AM IST

                                                  Stock Market Live Updates- अदाणी एंटरप्राइजेज ने अदाणी ग्रीन टेक में खरीदी 49% हिस्सेदारी

                                                  अदाणी एंटरप्राइजेज की सहायक कंपनी अदाणी ट्रेडकॉम ने अदाणी ट्रेडिंग सर्विसेज से अदाणी ग्रीन टेक में 49% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया। इसलिए, अदाणी ग्रीन टेक्नोलॉजी (एजीटीएल) अदाणी एंटरप्राइजेज की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन गई है। इसके साथ, एजीटीएल की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी मुंद्रा सोलर भी कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन गई है।

                                                    MARCH 20, 2024 / 11:01 AM IST

                                                    Stock Market Live Updates- आज सुबह 11 बजे के आस-पास बाजार का हाल

                                                    आज सुबह 11 बजे के आस-पास सेंसेक्स 105.71 अंक या 0.15 प्रतिशत गिरकर 71,906.34 पर कारोबार करता नजर आया। निफ्टी 28.20 अंक या 0.13 प्रतिशत नीचे 21,789.30 पर कारोबार करता दिखाई दिया। इस दौरान लगभग 1102 शेयरों में बढ़त देखने को मिली। जबकि 2013 शेयरों में गिरावट नजर आई। वहीं 115 शेयर ऐसे रहे जिनमें कोई बदलाव नहीं देखने को मिला।

                                                      MARCH 20, 2024 / 10:47 AM IST

                                                      Stock Market Live Updates- Ramky Infrastructure ने ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन के साथ दो कॉन्ट्रैक्ट किया

                                                      Ramky Infrastructure ने ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन, चेन्नई, तमिलनाडु (Greater Chennai Corporation, Chennai, Tamil Nadu) के साथ दो कॉन्ट्रैक्ट किये हैं। कंपनी ने "बायोमाइनिंग के माध्यम से कोडुंगैयूर डंपिंग ग्राउंड के पुनरुद्धार" के लिए कॉन्ट्रैक्ट किया है।

                                                        MARCH 20, 2024 / 10:34 AM IST

                                                        Stock Market Live Updates- 21,700 से नीचे की गिरावट निफ्टी में कमजोरी बढ़ा सकती है

                                                        एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी डेली चार्ट पर राइजिंग वेज पैटर्न से टूट गया है, जो अपट्रेंड के थमने और कमजोरी हावी होने का संकेत है। इसके अलावा यह अपने अहम शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज से नीचे गिर गया है। ये भी निगेटिव संकेत है। रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (आरएसआई) भी एक बियरिश क्रॉसओवर दिखा रहा है। ये बिकवाली के बढ़त दबाव का संकेत है। अब निफ्टी के लिए 22,000 पर रजिस्टेंस और 21,800 पर सपोर्ट नजर आ रहा है। 21,700 से नीचे की गिरावट निफ्टी में कमजोरी बढ़ा सकती है।

                                                          MARCH 20, 2024 / 10:23 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates- शेयरखान के मुताबिक निफ्टी के लिए अगला महत्वपूर्ण सपोर्ट लेवल 21,740

                                                          शेयरखान के तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक जतिन गेडिया का भी मानना है कि डेली और ऑवरली इंडीकेटर्स में एक नकारात्मक क्रॉसओवर है, जो बिकवाली का संकेत है। निफ्टी के लिए अगले महत्वपूर्ण सपोर्ट लेवल 21,740 और उससे नीचे 21,530 पर आते हैं। हालांकि, उनका मानना है कि निफ्टी गिरावट के अंतिम पड़ाव पर है और बिकवाली को बहुत तेज रहने की संभावना नहीं है।

                                                            MARCH 20, 2024 / 10:12 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates- एचडीएफसी बैंक ने एचडीएफसी क्रेडिला के 14,01,72,180 इक्विटी शेयर बेचे

                                                            एचडीएफसी बैंक ने एचडीएफसी क्रेडिला के 14,01,72,180 इक्विटी शेयर बेच दिये हैं। एचडीएफसी बैंक ने एचडीएफसी क्रेडिला के 14,01,72,180 इक्विटी शेयर कोपवूर्न बीवी, मॉस इन्वेस्टमेंट्स, डेफाटी इन्वेस्टमेंट्स होल्डिंग बीवी और इन्फिनिटी पार्टनर्स को 95,52,73,40,670 रुपये में बेचे हैं। लिहाजा अब एचडीएफसी क्रेडिला एचडीएफसी बैंक की सहायक कंपनी नहीं रह गई है।

                                                              MARCH 20, 2024 / 10:01 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates- आज सुबह 10 बजे के आस-पास बाजार का हाल

                                                              आज सुबह 10 बजे के आस-पास सेंसेक्स 65.06 अंक या 0.09 प्रतिशत ऊपर 72,077.11 पर कारोबार करता नजर आया। निफ्टी 1.30 अंक या 0.01 प्रतिशत ऊपर 21,818.80 पर कारोबार करता दिखाई दिया। इस दौरान लगभग 1349 शेयरों में बढ़त देखने को मिली। जबकि 1561 शेयरों में गिरावट नजर आई। वहीं 134 शेयर ऐसे रहे जिनमें कोई बदलाव नहीं देखने को मिला।

                                                                MARCH 20, 2024 / 9:49 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates- आज के लिए निफ्टी का कॉल और पुट ऑप्शन डेटा

                                                                वीकली बेसिस पर 22,000 की स्ट्राइक पर 1.05 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 22,000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 68.22 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 22,900 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।

                                                                पुट ऑप्शन डेटा

                                                                21,000 की स्ट्राइक पर 49.26 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 21,400 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 10.95 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 22,000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।

                                                                  MARCH 20, 2024 / 9:40 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates- Nifty और बैंक निफ्टी के लिए की सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल

                                                                  निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 21,934 और उसके बाद दूसरे बड़े रेजिस्टेंस 21,977 और 22,048 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 21,792 फिर 21,748 और 21,678 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है।

                                                                  बैंक निफ्टी

                                                                  निफ्टी बैंक के लिए पहला रेजिस्टेंस 46,547 और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 46,628 और 46,759 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 46,284 फिर 46,203 और 46,072 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है।

                                                                    MARCH 20, 2024 / 9:30 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates- आज के लिए बाजार का Trade setup

                                                                    बाजार कंसोलीडेशन के रेंज के साथ-साथ अपवर्ड स्लोपिंग सपोर्ट ट्रेंडलाइन और 50-डे ईएमए (21,865 पर स्थित एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) के टूटने के बाद बाजार में बढ़ती कमजोरी के साथ अब सतर्क दिख रहा है। बाजार जानकारों का कहना है कि अगर निफ्टी 50 इंडेक्स आने वाले सत्रों में 21,800 के स्तर को बनाए रखने में विफल रहता है फिर 21,700 और फिर 21,500 तक की गिरावट मुमकिन है। निफ्टी के लिए 22,000 और 22,200 के स्तर पर रजिस्टेंस दिख रहा है।

                                                                      MARCH 20, 2024 / 9:20 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates- हरे निशान में खुले सेंसेक्स और निफ्टी

                                                                      बाजार की शुरुआत आज मजबूती के साथ हुई है। सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में खुलते हुए दिखाई दिये। मिडकैप इंडेक्स भी मजबूत खुला है। कारोबार की शुरुआत में आयशर मोटर्स में जोरदार तेजी नजर आई। आयशर मोटर्स का स्टॉक 5 प्रतिशत के करीब उछल गया।

                                                                        MARCH 20, 2024 / 9:13 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates- निफ्टी और बैंक निफ्टी की आज कैसी रह सकती है चाल

                                                                        एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि कल डेली चार्ट पर निफ्टी राइजिंग वेज पैटर्न से टूट गया है। ये अपट्रेंड के थमने और कमजोरी आने का संकेत है। इसके अलावा यह अहम शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज से नीचे गिर गया है। ये भी कमजोरी का ही संकेत है। रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (आरएसआई) ने भी एक मंदी का क्रॉसओवर दिखा रहा है जो बिक्री का दबाव बढ़ने का संकेत है। अब निफ्टी के लिए 22000 पर रजिस्टेंस और 21800 पर सपोर्ट दिख रहा है। 21700 से नीचे जाने पर निफ्टी में गिरावट बढ़ सकती है।

                                                                        बैंक निफ्टी में मंगलवार को भी साइडवेज ट्रेडिंग देखने को मिली। ये तेजड़ियो और मंदड़ियों के बीच चल रहे अनिर्णय का संकेत है। डोजी कैंडल के गठन से इस अनिर्णायक स्थिति की पुष्टि होती है। बैंक निफ्टी के लिए 46000 पर सपोर्ट और 47000 पर रेजिस्टेंस दिख रहा है। बैंक निफ्टी की दिशा साफ होने को लिए इस रेंज का टूटना जरूरी है। ट्रेडर्स को 46000 के स्टॉप-लॉस के साथ डिप पर खरीदारी की रणनीति इस्तेमाल करने की सलाह होगी।

                                                                          MARCH 20, 2024 / 9:05 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates- रुपया मजबूत खुला

                                                                          भारतीय रुपये की आज मजबूत शुरुआत हुई है। रुपया आज डॉलर के मुकाबले 4 पैसे मजबूत खुला है। रुपया 83.04/डॉलर के मुकाबले 83/डॉलर पर खुला है।

                                                                            MARCH 20, 2024 / 8:59 AM IST

                                                                            Stock Market Live Updates- आज 20 मार्च को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

                                                                            प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि मंगलवार को शुरुआती कारोबार में ही आईटी शेयरों में टीसीएस की अगुवाई में आई बिकवाली ने निफ्टी को 21,900 के तत्काल सपोर्ट के नीचे धकेल दिया। दूसरे दिग्गज शेयरों में बिकवाली के बाद निफ्टी पर दबाव और बढ़ गया। 21,900 के अपने तत्काल सपोर्ट को तोड़ने बाद निफ्टी 21,740 पर एक एडवांस हार्मोनिक पैटर्न बनाने के कगार पर है जिसे बुलिश साइफर के रूप में जाना जाता है। लेकिन पैटर्न रिवर्सल की पुष्टि के बाद निफ्टी में 22,000 के बाद 22,200 के लक्ष्य की उम्मीद की जा सकती है।

                                                                              MARCH 20, 2024 / 8:53 AM IST

                                                                              Stock Market Live Updates- कल 19 मार्च को कैसा रहा बाजार का हाल

                                                                              कल मंगवार सभी सेक्टरों में हुई बिकवाली के बीच 19 मार्च को भारतीय इक्विटी इंडेक्स 1 प्रतिशत गिर कर बंद हुए। निफ्टी 21800 पर पहुंच गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 736.37 अंक या 1.01 प्रतिशत गिरकर 72,012.05 पर बंद हुआ। निफ्टी 238.20 अंक या 1.08 प्रतिशत टूटकर 21,817.50 पर बंद हुआ। कल लगभग 1202 शेयर बढ़े, 2458 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। जबकि, 112 शेयरों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला। डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया भी पिछले बंद 82.90 के मुकाबले 14 पैसे गिरकर 83.04 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

                                                                              निफ्टी पर सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में टीसीएस, बीपीसीएल, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, टाटा कंज्यूमर और नेस्ले इंडिया रहे। जबकि बजाज फाइनेंस, बजाज ऑटो, कोटक महिंद्रा बैंक, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और भारती एयरटेल आज के टॉप गेनर रहे। हेल्थकेयर, आईटी, एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स, तेल और गैस और पावर में 1-2 प्रतिशत की गिरावट के साथ सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल रंग में बंद हुए। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी 1 प्रतिशत की गिरावट आई।

                                                                                MARCH 20, 2024 / 8:44 AM IST

                                                                                Stock Market Live Updates- ZOMATO की वेजीटेरियन ग्राहकों के लिए कंपनी की नई सर्विस

                                                                                जोमैटो ने वेजीटेरियन ग्राहकों के लिए कंपनी की नई सर्विस शुरु करने की योजना बना रही है। कंपनी ने 'प्योर वेज फ्लीट' के साथ 'प्योर वेज मोड' लॉन्च किया है। 'प्योर वेज मोड' में वेजीटेरियन रेस्तरां का एक ग्रुप होगा। अगले कुछ हफ्ते में यह सर्विस पूरे देश में लागू होगी।

                                                                                  MARCH 20, 2024 / 8:34 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Updates-TVS Motors के शेयर में दिख सकता है एक्शन

                                                                                  ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी TVS मोटर्स पर फोकस रहेगा। कंपनी के स्टॉक में आज एक्शन देखने को मिल सकता है। आज होने वाली बोर्ड बैठक में बोनस शेयर जारी करने पर विचार किया जा सकता है।

                                                                                    MARCH 20, 2024 / 8:22 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Updates- Time Technoplast का स्टॉक आज रहेगा फोकस में

                                                                                    टाइम टेक्नोप्लास्ट का स्टॉक आज फोकस में रहेगा। इसकी वजह ये है कि कंपनी को हाई प्रेशर हाइड्रोजन सिलेंडर बनाने की मंजूरी। पेट्रोलियम और विस्फोटक सुरक्षा संगठन से कंपनी को मंजूरी मिली। अथॉरिटी से सिलेंडर के टेस्टिंग और जांच करने की सलाह दी गई। टाइम टेक्नोप्लास्ट यह प्रोडक्ट बनाने वाली देश की पहली कंपनी होगी

                                                                                      MARCH 20, 2024 / 8:08 AM IST

                                                                                      Stock Market Live Updates-Shakti Pump का QIP लॉन्च

                                                                                      कृषि सहित अन्य सेक्टर में उपयोग होने वाले पंप बनाने वाली कंपनी शक्ति पंप्स का QIP लॉन्च हुआ है। शक्ति पंप्स QIP लॉन्च के जरिये 200 करोड़ रुपये जुटाएगी। QIP के लिए फ्लोर प्राइस 1272 रुपये/शेयर तय किया गया है।

                                                                                        MARCH 20, 2024 / 7:58 AM IST

                                                                                        Stock Market Live Updates- HEADER- कच्चा तेल 5 महीनों की ऊंचाई पर पहुंचा

                                                                                        कच्चे तेल के भाव में तेजी नजर आ रही है। क्रूड 5 महीनों की ऊंचाई पर बरकरार है। लगातार तीसरे दिन क्रूड में तेजी जारी है। ब्रेंट का भाव $87 के ऊपर कायम बना हुआ है। WTI का भाव भी 82 डॉलर के ऊपर बरकरार है।

                                                                                          MARCH 20, 2024 / 7:45 AM IST

                                                                                          Stock Market Live Updates- बुधवार 20 मार्च का मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                          गुड मॉर्निंग, मनीकंट्रोल हिंदी का लाइव मार्केट ब्लॉग में आपका स्वागत है। शेयर बाजार की हर बड़ी हलचल की खबर हम आपके सामने पेश करेंगे। आज मार्केट से जुड़ी खबरों के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें।