Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News MARCH 20, 2025 / 3:38 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स 899 अंक चढ़ा, निफ्टी 23150 के ऊपर हुआ बंद, हरे निशान में रहे सभी सेक्टर

Stock Market Highlights: कारोबार के अंत में सेंसेक्स 899.01 अंक यानी 1.19 फीसदी की बढ़त के साथ 76,348.06 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 283.05 अंक यानी 1.24 फीसदी की बढ़त के साथ 23,190.65 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlights:बाजार ने तेजी का चौका लगाया। सेंसेक्स- निफ्टी शानदार तेजी के साथ बंद हुए। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। मेटल, मीडिया, आईटी, एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स, रियल्टी, टेलीकॉम इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही और यह दोनों इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 899.01 अंक यानी 1.19 फीसद

 Stock Market Live Updates:जेफरीज ने पेटीएम पर Hold की रेटिंग दी है और स्टॉक के लिए 850  रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है।
Stock Market Live Updates:जेफरीज ने पेटीएम पर Hold की रेटिंग दी है और स्टॉक के लिए 850 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है।
MARCH 20, 2025 / 3:34 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स- निफ्टी शानदार तेजी के साथ बंद हुए

बाजार ने तेजी का चौका लगाया। सेंसेक्स- निफ्टी शानदार तेजी के साथ बंद हुए। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। मेटल, मीडिया, आईटी, एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स, रियल्टी, टेलीकॉम इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही और यह दोनों इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए।

Bharti Airtel, Titan Company, Bajaj Auto, Eicher Motors, Britannia Industries निफ्टी के टॉप गेनर रहा। वहीं IndusInd Bank, Bajaj Finance, Trent, UltraTech Cement, Bajaj Finserv निफ्टी का टॉप लूजर रहा।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 899.01 अंक यानी 1.19 फीसदी की बढ़त के साथ 76,348.06 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 283.05 अंक यानी 1.24 फीसदी की बढ़त के साथ 23,190.65 के स्तर पर बंद हुआ।

    MARCH 20, 2025 / 3:28 PM IST

    Stock Market Live Updates:Zee Entertainment पर सीएलएसए की राय

    CLSA ने फिलहाल Zee Entertainment को "आउटपरफॉर्म" की रेटिंग दी हुई है और इसका टारगेट प्राइस 170 रुपये तय किया है। इसका मतलब है कि इसमें मौजूदा स्तर से 70% की संभावित तेजी आ सकती है। ब्रोकरेज ने कहा कि सोनी के साथ 10 अरब डॉलर का प्रस्तावित मर्जर रद्द होना ZEE एंटरटेनमेंट के शेयरों के लिए एक बड़ा झटका था। इसके बाद से इसके शेयरों में 55% की गिरावट आ चुकी है। इसके कारण ZEE के शेयर इस समय 8x के अपने "सबसे निचले" मूल्यांकन पर कारोबार कर रहा है।

      MARCH 20, 2025 / 3:09 PM IST

      Stock Market Live Updates:मिडकैप, स्मॉलकैप, माइक्रोकैप चमके

      सितंबर से गिर रहे बाजार को मार्च में थोड़ी राहत मिली है। मार्च में बाजार ने अच्छी रिकवरी दिखाई है। लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि अनुमान के बिलकुल उलट इस रिकवरी में सबसे ज्यादा मिडकैप, स्मॉलकैप, माइक्रोकैप शेयर ही चमके हैं।

        MARCH 20, 2025 / 3:08 PM IST

        Stock Market Live Updates:निफ्टी मेटल इंडेक्स में 5-6% की तेजी बाकी-अनु जैन

        निफ्टी का मेटल इंडेक्स 5-6% अभी और चढ़ सकता है। सीएनबीसी-आवाज से खास बातचीत में 360 One की प्रेसिडेंट अनु जैन ने कहा कि डॉलर जितना कमजोर होगा। पूरी दुनिया में मेटल्स में तेजी देखी जा रही है। डॉलर इंडेक्स में गिरावट का भी फायदा मिला। निफ्टी मेटल इंडेक्स में 5-6% की तेजी बाकी है। बाजार की मजबूती से मेटल्स में भी मजबूती आएगी। अनु जैन ने Hindalco निवेश करने की सलाह दी है। 660-665 रुपये के स्तर पर Hindalco में खरीदारी करें। Hindalco 780-800 रुपये के स्तर तक पहुंच सकता है। 1 साल में शेयर में और तेजी की उम्मीद है। मेटल्स की तेजी से ऑटो सेक्टर की लागत बढ़ेगी।

          MARCH 20, 2025 / 2:18 PM IST

          Stock Market Live Updates:Paras Defence का शेयर 10% चढ़ा

          Paras Defence के शेयर में 10 फीसदी की तेजी आई है। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी को डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) से 142 करोड़ रुपये से अधिक का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर हाई-पावर लेजर सिस्टम के डेवलमेंट से जुड़ा है, जिसका इस्तेमाल एंटी-ड्रोन और एंटी-मिसाइल एप्लिकेशंस में किया जाएगा।

            MARCH 20, 2025 / 1:56 PM IST

            Stock Market Live Updates:लगातार चौथे दिन चढ़े मेटल शेयर

            डॉलर इंडेक्स में नरमी और चीन के राहत पैकेज से मेटल शेयर लगातार चौथे दिन चमके है। 1 फीसदी से ज्यादा चढ़कर इंडेक्स 200 DMA के पार निकला है। हिंदुस्तान कॉपर में करीब पांच परसेंट का उछाल आया। साथ ही वेदांता, नाल्को और हिंडाल्को भी 2 से तीन परसेंट चढ़े है।

              MARCH 20, 2025 / 1:38 PM IST

              Stock Market Live Updates:निफ्टी बैंक 50,000 के पार निकला

              बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 250 प्वाइंट की तेजी के साथ 23150 के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी के 50 में से 45 शेयरों में तेजी आई है निफ्टी बैंक 50,000 के पार निकला है।

                MARCH 20, 2025 / 1:27 PM IST

                Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

                आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 23100, 23200 और 23300 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 23000, 22900 और 22800 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 50000, 50200 और 50500 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 49800, 49500 और 49200 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।

                  MARCH 20, 2025 / 1:02 PM IST

                  Stock Market Live Updates:ऑटो और IT शेयरों में तेजी

                  ऑटो और IT शेयरों में आज सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी के दोनों सेक्टरोल इंडेक्स करीब डेढ़ परसेंट मजबूत हुए। निफ्टी के टाप-5 गेनर में बजाज ऑटो और आयशर मोटर्स शामिल है। HCL टेक 2 परसेंट ऊपर है। TCS, इ्ंफोसिस में भी खरीदारी देखने को मिल रही है।

                    MARCH 20, 2025 / 12:50 PM IST

                    Stock Market Live Updates:शिपिंग और डिफेंस शेयरों में रफ्तार

                    शिपिंग और डिफेंस शेयरों में रफ्तार देखने को मिला। आर्टिलरी गन का ऑर्डर मिलने से भारत फोर्ज 5% चढ़कर वायदा का टॉप गेनर बना है। ऊधर SCI का शेयर भी 13 परसेंट दौड़ा है।

                      MARCH 20, 2025 / 12:30 PM IST

                      Stock Market Live Updates: INTERGLOBE AVIATION पर जेफरीज की राय

                      जेफरीज ने इंटरग्लोब एविएशन पर खरीदारी की राय दी है। उनका कहना है कि इसमें 5700 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। ब्रोकरेज के मुताबिक एनालिस्ट मीट से Q4 में मजबूत प्राइसिंग ग्रोथ के संकेत मिले हैं। एनालिस्ट मीट से Q4 में मजबूत पैसेंजर ग्रोथ के संकेत मिले हैं। FY26 के लिए डबल-डिजिट कैपिटल ग्रोथ की उम्मीद है। इंटरनेशनल रूट्स का विस्तार आगे ग्रोथ के लिए अहम होगा

                        MARCH 20, 2025 / 12:17 PM IST

                        S&P ON INDIA: US में कम एक्सपोजर से भारत पर टैरिफ जोखिम कम

                        US में कम एक्सपोजर से भारत पर टैरिफ जोखिम कम हुआ। US टैरिफ का स्टील, कैमिकल सेक्टर पर असर संभव है। भारतीय कंपनियों की क्रेडिट क्वालिटी बेहतर रहा। टैरिफ का कंपनियों पर अस्थाई आंशिक दबाव संभव है।

                          MARCH 20, 2025 / 12:07 PM IST

                          Stock Market Live Updates: दिन के ऊपरी स्तर पर बाजार

                          बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर कामकाज कर रहा है। मिडकैप में निचले स्तर से शानदार रिकवरी देखने को मिल रहा है। निफ्टी के 50 में से 39 शेयरों में तेजी देखने को मिली। जबकि निफ्टी बैंक के 12 में से 10 शेयरों में बढ़त रहा।

                            MARCH 20, 2025 / 12:02 PM IST

                            Stock Market Live Updates: विज्ञान एस सावंत की बाजार पर राय

                            जीईपीएल कैपिटल के रिसर्च हेड विज्ञान एस सावंत का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,055, 23,450 पर रेजिस्टेंस और 22,500, 22,300 पर सपोर्ट है। 23,055 से ऊपर निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें, 23,450 और 23,700 के लक्ष्य के लिए, 22,800 पर स्टॉप-लॉस लगाएं।विज्ञान एस सावंत का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 50,650, 51,700 पर रेजिस्टेंस और 49,000, 48,100 पर सपोर्ट है। बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को 49,950 पर खरीदें, लक्ष्य 50,650 और 51,700, स्टॉप लॉस 49,500 रखें।

                              MARCH 20, 2025 / 11:37 AM IST

                              Stock Market Live Updates:VOLTAS पर मॉर्गन स्टेनली की राय

                              मॉर्गन स्टैनली ने वोल्टाज पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 1556 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q4 में अब तक रूम AC बिजनेस मजबूत हुआ है। कमर्शियल AC में 15-18% सालाना ग्रोथ संभव है। कमर्शियल रेफ्रिजरेटर्स के लिए Q3 से बेहतर Q4 संभव है। एयर कूलर्स सेगमेंट में मजबूत मोमेंटम देखने को मिल रहा है। सभी सेगमेंट में मार्केट शेयर बढ़ाने पर फोकस है।

                                MARCH 20, 2025 / 11:26 AM IST

                                Stock Market Live Updates:एसबीआई सिक्योरिटीज के सुदीप शाह की बाजार पर राय

                                एसबीआई सिक्योरिटीज में डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट और तकनीकी एवं डेरिवेटिव रिसर्च हेड सुदीप शाह का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,130, 23,400 पर रेजिस्टेंस और 23,700, 23,650 पर सपोर्ट है। निफ्टी फ्यूचर्स को 22,969 पर खरीदें, 22,850 के स्टॉप-लॉस के साथ, 23,300 का लक्ष्य रखें। सुदीप शाह का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 50,600 पर रेजिस्टेंस और 49,300, 49,200 पर सपोर्ट है। बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को सीएमपी पर खरीदें, स्टॉपलॉस 49,500 रखें और लक्ष्य 50,500 रखें।

                                  MARCH 20, 2025 / 11:12 AM IST

                                  Stock Market Live Updates: PAYTM पर जेफरीज की राय

                                  जेफरीज ने पेटीएम पर Hold की रेटिंग दी है और स्टॉक के लिए 850 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है। UPI ट्रांजैक्शन के लिए FY25 1500 करोड़ रुपये की इंसेंटिव स्कीम मंजूर की है 2000 से कम के UPI ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए स्कीम है। पिछले साल के मुकाबले इंसेंटिव UPI ट्रांजैक्शन 40%+ बढ़े है। पिछले साल के मुकाबले इंसेंटिव की राशि आधी हुई। स्कीम के तहत इंसेंटिव 20bps से घटकर 6bps हो सकता है। Paytm का इंसेंटिव घटा तो adj. EBITDA में कमी संभव है। FY25 के लिए adj. EBITDA अनुमान से 50% कम संभव है।

                                    MARCH 20, 2025 / 10:55 AM IST

                                    Stock Market Live Updates:अदानी ग्रुप की एंट्री से केबल और वायर शेयरों में बिकवाली

                                    अदानी ग्रुप की एंट्री से केबल और वायर शेयर टूटे है। KEI इंडस्ट्रीज 13 परसेंट गिरकर वॉयदा का टॉप लूजर बना है। हैवेल्स और पॉलीकैब भी 5-9 परसेंट कमजोर हुआ है।

                                      MARCH 20, 2025 / 10:39 AM IST

                                      Stock Market Live Updates:सभी सेक्टर हरे निशान में

                                      बीएसई का मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5-1 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रहा है। सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में कामकाज कर रहा है। आईटी, मीडिया, रियल्टी, पीएसयू बैंक इंडे्स 1-2 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। Shriram Finance, Hero MotoCorp, TCS, Tech Mahindra, NTPC निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं Trent, L&T, Dr Reddy's Labs, Bajaj Finserv and Asian Paints टॉप लूजर रहा।

                                        MARCH 20, 2025 / 10:16 AM IST

                                        Stock Market Live Updates: बुलिश ब्रोकरेज से CGDs शेयरों में तेजी

                                        बुलिश ब्रोकरेज से CGDs शेयरों में तेजी दिखा रहे हैं। IGL और महानगर गैस 3-3 परसेंट भागे है एक्सिस कैपिटल के मुताबिक सरकारी पॉलिसी और नेटवर्क विस्तार से कंपनियों को फायदा मिलेगा। ऊधर RIL भी करीब एक परसेंट मजबूत हुआ है

                                          MARCH 20, 2025 / 10:07 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates:IT शेयरों में लौटी खरीदारी

                                          IT शेयरों में आज सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी IT इंडेक्स 2 परसेंट मजबूत हुआ। निफ्टी के टाप गेनर में IT के चार शेयर शामिल है। विप्रो करीब 3 परसेंट भागा है। बिड़लासॉफ्ट और कोफोर्ज भी 4 परसेंट तक दौड़े है।

                                            MARCH 20, 2025 / 9:50 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates:ऑटो, रियल एस्टेट और FMGC में रौनक

                                            IT के साथ ऑटो, रियल एस्टेट और FMCG में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। ऑटो शेयरों में भारत फोर्ज में 3% का उछाल आया। साथ ही M&M, आयशर और अशोक लेलैंड में भी रौनक है। वहीं मेटल शेयरों में आज थोड़ी मुनाफावसूली देखने को मिल रही है।

                                              MARCH 20, 2025 / 9:46 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates: नए शिखर पर सोना

                                              इंटरनेशनल मार्केट में सोने में तेजी जारी है। रिकॉर्ड $3064 की ऊंचाई तक सोने के दाम पहुंचे है। अमेरिका में दरें न बढ़ने से कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। वहीं जियो पॉलिटिकल तनाव से भी कीमतों में तेजी आई। गाजा में हमास के ठिकानों पर इजरायल के हमले जारी है। बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि अभी तो ये बस शुरुआत है। 2025 में अब तक सोने के दाम 16% चढ़ चुके हैं।

                                                MARCH 20, 2025 / 9:19 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates:सेंसेक्स 350 अंक चढ़ा, निफ्टी 23000 के ऊपर खुला

                                                20 मार्च को भारतीय बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 376.90 अंक यानी 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ 75,833.47 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 103.55 अंक यानी 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 23,018.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                  MARCH 20, 2025 / 9:09 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates:प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी बढ़त

                                                  प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिला। सेंसेक्स 554.64 अंक यानी 0.74 फीसदी की बढ़त के साथ 76,003.69 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 125.30 अंक यानी 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 23,032.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                    MARCH 20, 2025 / 8:45 AM IST

                                                    Stock Market Live Updates: निफ्टी पर रणनीति

                                                    अनुज सिंघल ने कहा कि पहला रजिस्टेंस 23,000-23,050 (ऑप्शन राइटर्स जोन) परहै जबकि बड़ा रजिस्टेंस 23,200-23,250 (चार्ट के मुताबिक) पर है। पोजीशनल लॉन्ग सौदों के SL को अब 22,800 पर लाएं (कल का निचला स्तर) पर है। अगर 23,000 पर चाहें तो कुछ मुनाफावसूली भी कर सकते हैं। 23,000 पर नहीं रुके तो 23,200-23,250 भी जल्दी आ सकता है। 22,850-22,900 की कोई भी गिरावट मिले तो खरीदारी करें और 22,800 का स्टॉपलॉस लगाए। अभी शॉर्ट करने के बारे में सोचना भी मना है। 22,700 के नीचे बंद होने पर ही शॉर्ट का सोचिए।

                                                      MARCH 20, 2025 / 8:41 AM IST

                                                      Stock Market Live Updates: बैंक निफ्टी में रणनीति

                                                      अनुज सिंघल ने कहा कि बैंक निफ्टी अब हमारी एंट्री से 1600 प्वाइंट ऊपर है। 48,100 पर हमने 47,800 के स्टॉप लॉस के साथ लॉन्ग का नजरिया रखा था। कल हमने ट्रेलिंग स्टॉप लॉस बढ़ाकर 48,800 किया था । अब हम ट्रेलिंग स्टॉप लॉस बढ़ाकर 49,500 पर ला रहे हैं। 50,000-50,200 एक मुश्किल रजिस्टेंस जोन है। 50,200 के ऊपर 300 200 DMA यानी 51,000 तक जा सकते हैं। नई एंट्री के लिए इंट्रा-डे में गिरावट के खत्म होने का इंतजार करें। जहां भी इंट्रा-डे में गिरावट खत्म हो वहां खरीदारी करें। नई खरीदारी पर दिन के निचले स्तर के 100 प्वाइंट नीचे का स्टॉपलॉस रखें।

                                                        MARCH 20, 2025 / 8:18 AM IST

                                                        Stock Market Live Updates:जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर की बाजार पर राय

                                                        जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर का कहना है कि घरेलू बाजार में आज भी तेजी जारी रही। हाल में हुए करेक्शन के चलते वैल्यूएशन अच्छा हो गया है। इस राहत रैली की स्थिरता बुनियादी बातों में होने वाले सुधार पर निर्भर करती है। बाजार में बड़े आधार वाली रिकवरी देखने को मिली है। सरकार द्वारा स्टील आयात पर टैक्स लगाने के फैसले के बाद मेटल शेयरों में तेजी आई। टैरिफ से जुड़ी अनिश्चितताओं और विकास संबंधी चिंताओं के मद्देनजर,आज की फेड नीति और टिप्पणियों पर निवेशकों की नजर रहेगी। इससे ब्याज दरों पर यूएस फेड के नजरिए का अंदाजा लगाया जा सकेगा।

                                                          MARCH 20, 2025 / 8:00 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates:19 मार्च को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                          19 मार्च को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 22900 से ऊपर बंद हुआ। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 147.79 अंक या 0.20 फीसदी बढ़कर 75,449.05 पर और निफ्टी 73.30 अंक या 0.32 फीसदी बढ़कर 22,907.60 पर बंद हुआ। आज लगभग 2894 शेयरों में तेजी आई, 988 शेयरों में गिरावट आई और 110 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

                                                            MARCH 20, 2025 / 7:59 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates:विप्रो और NVIDIA के बीच करार

                                                            विप्रो ने AI सर्विसेस के लिए NVIDIA के साथ करार किया है। दुनिया भर की कंपनियों और सरकारों को मिलकर सेवाओं के लिए समझौता किया। उधर मणप्पुरम के शेयर पर भी नजर रखें। फंड जुटाने के लिए आज अहम बोर्ड बैठक होगी।

                                                              MARCH 20, 2025 / 7:58 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates:Hyundai की गाड़ियों के दाम बढ़ेंगे

                                                              मारुति और टाटा मोटर्स के बाद Hyundai ने भी गाड़ियों के दाम 3 परसेंट तक बढ़ाने का ऐलान किया है। 1 अप्रैल से नई कीमतें लागू होंगी। इनपुट और ऑपरेशनल कॉस्ट में बढ़ोतरी के चलते फैसला लिया है।

                                                                MARCH 20, 2025 / 7:57 AM IST

                                                                मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।