Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News MARCH 26, 2025 / 3:38 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 729 अंक टूटा, निफ्टी 23500 के नीचे हुआ बंद, मिड-स्मॉलकैप में रही बिकवाली

Stock Market Highlight:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 728.69 अंक यानी 0.93 फीसदी की गिरावट के साथ 77,288.50 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 181.80 अंक यानी 0.77 फीसदी की गिरावट के साथ 23,486.85 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlight:मार्च एक्सपायरी से पहले बाजार में दबाव देखने को मिला। 7 दिनों की तेजी के बाद सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट पर बंद हुआ। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही। जबकि फार्मा, IT, एनर्जी इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 728.69 अंक यानी 0.93 फीसदी की गिरावट के साथ 77,288.50 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं

 Stock Market LIVE Updates:LTIMindtree के साथ करार किया है। AI के जरिए फाइनेंशियल सर्विसेज ट्रांसफॉरमेशन	के लिए करार किया है।
Stock Market LIVE Updates:LTIMindtree के साथ करार किया है। AI के जरिए फाइनेंशियल सर्विसेज ट्रांसफॉरमेशन के लिए करार किया है।
MARCH 26, 2025 / 3:36 PM IST

Stock Market Highlight:7 दिनों की तेजी के बाद सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट पर बंद हुआ

मार्च एक्सपायरी से पहले बाजार में दबाव देखने को मिला। 7 दिनों की तेजी के बाद सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट पर बंद हुआ। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही। जबकि फार्मा, IT, एनर्जी इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 728.69 अंक यानी 0.93 फीसदी की गिरावट के साथ 77,288.50 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 181.80 अंक यानी 0.77 फीसदी की गिरावट के साथ 23,486.85 के स्तर पर बंद हुआ।

    MARCH 26, 2025 / 3:23 PM IST

    Stock Market Live Updates: जोमेटो, स्विगी का शेयर 3% टूटा

    जोमेटो, स्विगी को लेकर 2 दिन में 2 निगेटिव रिपोर्ट आई। मैक्वायरी के बाद BoFA भी सतर्क हुआ। मैक्वायरी ने कहा फूड डिलिवरी सेगमेंट की सुस्त ग्रोथ से चिंता बढ़ रही है । दोनों 3 परसेंट तक टूटे है।

      MARCH 26, 2025 / 3:17 PM IST

      Stock Market Live Updates: स्टॉक ब्रोकिंग और डेरिवेटिव्स ट्रेडिंग बिजनेस में उतरेगी MobiKwik

      मोबिक्विक (MobiKwik) अब स्टॉक ब्रोकिंग और डेरिवेटिव्स ट्रेडिंग बिजनेस में कदम रखने जा रही है। कंपनी ऐसा अपनी नई इनकॉरपोरेटेड सब्सिडियरी मोबिक्विक सिक्योरिटीज ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड (MSBPL) के माध्यम से करेगी। मोबिक्विक ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय, सेंट्रल प्रोसेसिंग सेंटर ने 3 मार्च, 2025 को मोबिक्विक के पूर्ण मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी के रूप में MSBPL के इनकॉरपोरेशन को मंजूरी दी।

        MARCH 26, 2025 / 2:59 PM IST

        Stock Market Live Updates: ASHOK LEYLAND ने SML Isuzu में हिस्सा खरीद की खबर को बताया बेबुनियाद

        SML Isuzu में हिस्सा खरीद की खबर पर सफाई आई है। कंपनी ने कहा है कि SML Isuzu में हिस्सा खरीद की खबर बेबुनियाद है। हिस्सा खरीद की खबर पूरी तरह आधारहीन है। Hinduja Leyland 200 रुपये प्रति शेयर पर 1 करोड़ शेयर जारी करेगी। Hinduja Leyland Finance में कंपनी निवेश करेगी। Hinduja Leyland Finance प्रिफ्रेंशियल इश्यू के जरिए शेयर जारी करेगी। Hinduja Leyland Finance में कंपनी निवेश करेगी । Hinduja Leyland Finance में `200 Cr निवेश करेगी।

          MARCH 26, 2025 / 2:50 PM IST

          Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

          आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 23700, 23800 और 23900 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 23600, 23500 और 23400 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 51900, 52000 और 52200 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 51500, 51300 और 51000 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।

            MARCH 26, 2025 / 2:30 PM IST

            Stock Market Live Updates:करीब 4% उछला HAL

            डिफेंस शेयरों में तेजी जारी है। GE से इंजन सप्लाई शुरू होने से HAL में 4 परसेंट की तेजी आई। मॉर्गेन स्टैनली भी शेयर पर बुलिश हुआ। GLOBAL EMERGING MARKET लिस्ट में डाला है। इधर रक्षा मंत्रालय से `4,362 Cr का ऑर्डर मिलने से भारत डायनॉमिक्स 3 परसेंट ऊपर है।

              MARCH 26, 2025 / 2:11 PM IST

              Stock Market Live Updates:पावर शेयरों पर जेपी मॉर्गन की राय

              जेपी मॉर्गन ने टोरेंट पावर पर न्यूट्रल रेटिंग की राय दी है और शेयर के लिए 1504 रुपये का टारगेट दिया है। जबकि JSW एनर्जी पर UNDERWEIGHT रेटिंग की राय दी है और इसके लिए 500 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस सेट किया है। वहीं NTPC और पावर ग्रिड पर OVERWEIGHT रेटिंग की राय दी है और NTPC के लिए 417 रुपये का और पावर ग्रिड के लिए 316 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। जबकि टाटा पावर पर NEUTRAL रेटिंग के साथ 378 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है।

                MARCH 26, 2025 / 1:43 PM IST

                Stock Market Live Updates:ट्रकों और बसों में इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम लगाना हो सकता है जरुरी

                इकोनॉमिक टाइम्स में सूत्रों के हवाले से दी गई जानकारी के मुताबिक अब ट्रकों और बसों में इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम लगाना जरूरी हो सकता है। ट्रकों और बसों को ADAS, AEBS और ESC सिस्टम से लैस करने की तैयारी है। सरकार का जोर बड़े कमर्शियल वाहनों में सेफ्टी फीचर्स बढ़ाने पर है।

                  MARCH 26, 2025 / 1:30 PM IST

                  Stock Market Live Updates:UPL पर इंवेस्टेक की राय

                  ब्रोकरेज फर्म इंवेस्टेक ने यूपीएल की रेटिंग को पिछले ही महीने सेल से अपग्रेड कर बाय किया था और टारगेट प्राइस भी 450 रुपये से बढ़ाकर 700 रुपये कर दिया था। ब्रोकरेज के मुताबिक वैश्विक स्तर पर मांग में रिकवरी और ऑपरेशनल एफिशिएंसी के दम पर कंपनी ग्रोथ के लक्ष्य हासिल कर लेगी। 15 मार्च की अपनी रिपोर्ट में इनक्रेड ने भी यूपीएल का टारगेट प्राइस 754 रुपये से बढ़ाकर 1289 रुपये कर दिया है लेकिन ऐड रेटिंग में कोई बदलाव नहीं किया है।

                    MARCH 26, 2025 / 1:15 PM IST

                    Stock Market Live Updates: सीमेंस में 7% का उछाल

                    सीमेंस का शेयर आज करीब 7 परसेंट ऊपर है। दरअसल NCLT से डीमर्जर मंजूरी मिलने के बाद शेयर में जोश नजर आ रहा है। 25 मार्च 2025 से डीमर्जर लागू होगा। सीमेंस शेयर होल्डर को सीमेंस एनर्जी के शेयर मिलेंगे। 1:1 रेश्यो के हिसाब से डीमर्जर रेश्यो है । 1 सीमेंस शेयर के बदले सीमेंस एनर्जी का 1 शेयर मिलेगा। 7 अप्रैल 2025 रिकॉर्ड डेट तय किया गया है।

                      MARCH 26, 2025 / 12:49 PM IST

                      Stock Market Live Updates: L&T पर HSBC की राय

                      एचएसबीसी ने एलएंडटी पर होल्ड की रेटिंग दी है और इसके लिए 3600 रुपये का टारगेट दिया है। मिडिल ईस्ट मार्केट में कंपनी के लिए अच्छे मौके है। बिजनेस के स्केल अप से सरप्राइज कर सकती है। CY25 कंपनी के लिए अच्छा साल हो सकता है जबकि FY27 के अनुमानित PE के 21x पर शेयर में ट्रेडिंग है।

                        MARCH 26, 2025 / 12:44 PM IST

                        Stock Market Live Updates:TRENT ने जोधपुर में नया स्टोर लॉन्च किया

                        Westside ने जोधपुर में नया स्टोर लॉन्च किया है। कुल स्टोक संख्या बढ़कर 242 हुई।

                          MARCH 26, 2025 / 12:20 PM IST

                          Stock Market Live Updates: GE Aerospace ने जेट इंजन HAL को डिलीवर किया

                          ANI के हवाले से मिली खबर के मुताबिक GE Aerospace ने जेट इंजन HAL को डिलीवर किया। पहला F404-IN20 जेट इंजन HAL को सौंपा। बता दें कि GE Aerospace के पास 99 इंजन सप्लाई का ऑर्डर मिला था। तेजस LCA के लिए F404-IN20 की सप्लाई किया । HAL को पहला जेट इंजन F404-IN20 डिलीवर किया । तेजस MK 1A फाइटर जेट के लिए इंजन की सप्लाई की।

                            MARCH 26, 2025 / 12:10 PM IST

                            Stock Market Live Updates:JINDAL STAINLESS ने M1xchange के साथ करार किया

                            M1xchange के साथ करार किया है। सप्लाई चेन इकोसिस्टम को बेहतर बनाने के लिए करार किया है।

                              MARCH 26, 2025 / 11:49 AM IST

                              Stock Market LIVE Updates:INTELLECT DESIGN ARENA ने LTIMindtree के साथ करार किया

                              LTIMindtree के साथ करार किया है। AI के जरिए फाइनेंशियल सर्विसेज ट्रांसफॉरमेशन के लिए करार किया है।

                                MARCH 26, 2025 / 11:36 AM IST

                                Stock Market Live Updates:GAIL ने PNGRB ने DUPL-DPPL पाइपलाइन के क्षमता विस्तार के लिए मंजूरी दी

                                PNGRB ने DUPL-DPPL पाइपलाइन के क्षमता विस्तार के लिए मंजूरी दी है। क्षमता 19.9 MMSCMD से बढ़ाकर 22.5 MMSCMD करने को PNGRB की मंजूरी दी है।

                                  MARCH 26, 2025 / 11:15 AM IST

                                  Stock Market LIVE Updates:L&T को `15,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का ऑर्डर मिला

                                  कंपनी को `15,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का ऑर्डर मिला है। QatarEnergy LNG से ऑर्डर मिला है। ऑफशोर हाइड्रोकार्बन बिजनेस के लिए ऑर्डर मिला है।

                                    MARCH 26, 2025 / 10:58 AM IST

                                    Stock Market LIVE Updates:चुनिंदा कैपिटल गुड्स में खरीदारी

                                    NCLT से एनर्जी कारोबार के डीमर्जर को मंजूरी मिलने से सीमेंस इंडिया 5 परसेंट से ज्यादा मजबूत हुआ। साथ ही कमिंस इंडिया और ABB भी करीब 3 परसेंट तक ऊपर कामकाज हो रहा है।

                                      MARCH 26, 2025 / 10:56 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates: नए ऑर्डर से भागा NCC का शेयर

                                      नए ऑर्डर के दम पर NCC का शेयर करीब 5 चढ़कर वायदा का टॉपर बना। भारत नेट के लिए कंपनी को BSNL से करीब 10 हजार 800 करोड़ रुपए के 2 ऑर्डर मिले।

                                        MARCH 26, 2025 / 10:35 AM IST

                                        Stock Market LIVE Updates:फूड डिलिवरी वाले शेयरों में कमजोरी

                                        फूड डिलिवरी वाले शेयरों में कमजोरी कायम है। जोमैटो करीब 4 परसेंट टूटकर वायदा का टॉप लूजर बना है। उधर स्विगी में भी 2 परसेंट से ज्यादा की कमजोरी देखने को मिल रही है।

                                          MARCH 26, 2025 / 10:20 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates: चुनिंदा ऑटो, मेटल और FMCG में तेजी

                                          चुनिंदा ऑटो, मेटल और FMCG शेयरों खरीदारी देखने को मिली। मैरिको करीब 3 परसेंट मजबूत हुआ। लेकिन कैपिटल गुड्स, फार्मा और IT शेयरों में दबाव रहा। मैक्स हेल्थ करीब 2 परसेंट टूटकर वायदा के टॉप लूजर्स में शामिल हुआ।

                                            MARCH 26, 2025 / 10:12 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates: Marico पर मोतीलाल ओसवाल की राय

                                            मोतीलाल ओसवाल ने Marico पर अपनी "खरीदें" रेटिंग की पुष्टि करते हुए इसके लिए 775 रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया है। ये टारगेट प्राइस इसमें 20 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि की संभावना को दर्शाता है। एनालिस्ट्स का मानना ​​है कि FMCG दिग्गज पोर्टफोलियो डाइवर्सिफिकेशन की दिशा में रणनीतिक कदम उठा रहा है। इससे FY25-27E के दौरान 11 प्रतिशत रेवन्यू CAGR और 13 प्रतिशत EBITDA CAGR का अनुमान लगाया जा रहा है

                                              MARCH 26, 2025 / 9:54 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates:बैटरी शेयरों में तेजी

                                              लीथियम आयन बैटरी के कोर ऑटो कंपोनेंट में शामिल से बैटरी शेयरों तेजी देखने को मिल रही है। EXIDE करीब 3 परसेंट चढ़कर वायदा के टॉप गेनर्स में शामिल हुआ। उधर अमारा राजा भी 4 परसेंट भागा है।

                                                MARCH 26, 2025 / 9:24 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates:मीडियम, लॉन्ग टर्म स्कीम के लिए GMS बंद

                                                Gold Monetisation Scheme में बड़ा बदलाव किया। सरकार ने मीडियम और लॉन्ग टर्म स्कीम को आज से बंद किया। वित्त मंत्रालय ने स्कीम की परफॉरमेंस और मार्केट कंडीशन को देखते हुए फैसला लिया।

                                                  MARCH 26, 2025 / 9:20 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates:सेंसेक्स फ्लैट, निफ्टी 23700 पर खुला

                                                  26 मार्च को भारतीय बाजार की शुरुआत सपाट रही। सेंसेक्स 8.17 अंक यानी 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 78,034.57 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 22.45 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 23,698.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                    MARCH 26, 2025 / 9:07 AM IST

                                                    Stock Market LIVE Updates:प्री-ओपनिंग में बाजार की फ्लैट चाल

                                                    प्री-ओपनिंग में बाजार की फ्लैट चाल नजर आ रही है। सेंसेक्स 4.74 अंक यानी 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 78,012.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 28 अंक यानी 0.12फीसदी की गिरावट के साथ 23,696.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                      MARCH 26, 2025 / 8:54 AM IST

                                                      Stock Market Live Updates: निफ्टी पर रणनीति

                                                      अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी में पोजीशनल लॉन्ग सौदों में 23,600 का सख्त SL लगाएं। पहला रजिस्टेंस 23,700-23,800 (ऑप्शन जोन) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 23,850-23,900 (कल का हाई) पर है। पहला सपोर्ट 23,650-23,700 (कल का बंद भाव) पर है। सबसे अहम सपोर्ट 23,600 (कल का निचला स्तर) है। खरीदारी का जोन 23,650-23,700 पर है इसके लिए SL 23,600 पर लगाए। निफ्टी पर 23,800-23,850 फेल हुआ बेचें। SL 23,900 पर लगाए। बिकवाली का ट्रेड सख्ती से conditional और इंट्राडे के लिए होगा।

                                                        MARCH 26, 2025 / 8:50 AM IST

                                                        Stock Market Live Updates:निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                        अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी बैंक के ट्रेलिंग SL को 51,400 पर लाएं। अगर 51,400 टूटा तो लॉन्ग में मुनाफावसूली करें और बाहर हो जाएं। ऊपर निफ्टी बैंक ने 52,000 के हमारे लक्ष्य को हासिल किया। नई तेजी के लिए निफ्टी बैंक को 52,000 के ऊपर ट्रेड करना होगा। निफ्टी बैंक में सबसे मुनाफे वाली ट्रेड निकल चुकी है। अब सिर्फ SL को ऊपर लाते रहें और देखें कहां तक जाते हैं। लॉजिकली अब निफ्टी बैंक में कोई नई एंट्री नहीं है।

                                                          MARCH 26, 2025 / 8:43 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates:मारुति को 2,966 करोड़ रुपए का टैक्स नोटिस मिला

                                                          मारुति सुजुकी आज फोकस में होगी। कंपनी को 2,966 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस मिला। वित्त वर्ष 2021-22 के लिए नोटिस मिला है।

                                                            MARCH 26, 2025 / 8:30 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates: NCC को 10,804 करोड़ रुपए के ऑर्डर मिले

                                                            आज NCC पर भी फोकस रहेगा। कंपनी को BSNL से करीब 10 हजार 800 करोड़ रुपए के 2 ऑर्डर मिले। मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में भारत नेट के लिए ऑर्डर मिला।

                                                              MARCH 26, 2025 / 8:18 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates:भारत-US द्विपक्षीय ट्रेड वार्ता आज से

                                                              आज से भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय ट्रेड वार्ता होगी। व्यापारिक संतुलन और निवेश के मुद्दे पर चर्चा हो सकती है। US से इंपोर्ट पर ड्यूटी कटौती के बदले जवाबी टैरिफ में भारत राहत चाहता है।

                                                                MARCH 26, 2025 / 8:15 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates:'ब्रोकिंग कारोबार की कमाई पीक पर पहुंची'

                                                                जेरोधा के को-फाउंडर नितिन कामत का मेगा एक्सक्लूसिव है। CNBC- आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल से बाततीच में बोले OPTIONS REGULATION में बदलाव से 30-35% का झटका लगा है। नितिन कामत ने कहा ब्रोकिंग के कारोबार से कमाई पीक आउट हुई। इंडस्ट्री को डाइवर्सिफिकेशन करना होगा।

                                                                  MARCH 26, 2025 / 8:14 AM IST

                                                                  मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                  सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।