Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News MARCH 28, 2025 / 3:39 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 191 अंक टूटा, निफ्टी 23550 के नीचे हुआ बंद, FMCG शेयरों में दिखी बढ़त

Stock Market Highlight:Wipro, IndusInd Bank, Shriram Finance, Cipla, Adani Enterprises सेंसेक्स का टॉप लूजर रहा। वहीं Tata Consumer, Kotak Mahindra bank, Apollo Hospitals, ONGC, ICICI Bank टॉप गेनर रहा।

Stock Market Highlight: अप्रैल सीरीज के पहले दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप ऊपरी स्तर से फिसलकर बंद हुआ। FMCG को छोड़ BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में दबाव में दिखे। जबकि IT, रियल्टी, ऑटो शेयरों में बिकवाली रही। मेटल, फार्मा, एनर्जी इंडेक्स गिरावट पर बंद हुआ।   कारोबार के अंत में सेंसेक्स 191.51 अंक यानी 0.25 फीसदी की

 Stock Market Live Updates: SEBI ने इक्विटी डेरिवेटिव्स के एक्सपायरी का दिन तय करने के लिए जारी जारी किया। मंगलवार या गुरूवार को एक्सपायरी रखने का प्रस्ताव दिया है।
Stock Market Live Updates: SEBI ने इक्विटी डेरिवेटिव्स के एक्सपायरी का दिन तय करने के लिए जारी जारी किया। मंगलवार या गुरूवार को एक्सपायरी रखने का प्रस्ताव दिया है।
MARCH 28, 2025 / 3:37 PM IST

Stock Market Highlight:सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए

अप्रैल सीरीज के पहले दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप ऊपरी स्तर से फिसलकर बंद हुआ। FMCG को छोड़ BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में दबाव में दिखे। जबकि IT, रियल्टी, ऑटो शेयरों में बिकवाली रही। मेटल, फार्मा, एनर्जी इंडेक्स गिरावट पर बंद हुआ।

एफएमसीजी, ऑयल एंड गैस को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। आईटी, ऑटो, रियल्टी और मीडिया इंडेक्स 1-2 फीसदी टूटकर बंद हुए।

वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ।

Wipro, IndusInd Bank, Shriram Finance, Cipla, Adani Enterprises सेंसेक्स का टॉप लूजर रहा। वहीं Tata Consumer, Kotak Mahindra bank, Apollo Hospitals, ONGC, ICICI Bank टॉप गेनर रहा।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 191.51 अंक यानी 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 77,414.92 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 72.60अंक यानी 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 23,519.35 के स्तर पर बंद हुआ।

    MARCH 28, 2025 / 3:30 PM IST

    Stock Market Live Updates: IRCON-SSNR की JV को `873 Cr का ऑर्डर मिला

    IRCON-SSNR की JV को `873 Cr का ऑर्डर मिला है। JV में IRCON की 70% हिस्सेदारी है जबकि JV में SSNR की 30% हिस्सेदारी है।

      MARCH 28, 2025 / 3:15 PM IST

      Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

      आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 23600, 23700 और 23800 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 23500, 23400 और 23300 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 51500, 51800 और 52000 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 51500, 51300 और 51000 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।

        MARCH 28, 2025 / 3:02 PM IST

        Stock Market Live Updates: Maruti Suzuki India पर एमके ग्लोबल की राय

        ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल ने कंपनी के शेयरों के लिए रेटिंग को 'एड' से अपग्रेड करके 'बाय' कर दिया है। साथ ही टारगेट प्राइस को 5.5 प्रतिशत बढ़ाकर 13,500 रुपये प्रति शेयर कर दिया है।नई गाड़ियों की लॉन्च ने ऐतिहासिक रूप से पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री को बढ़ावा दिया है। मारुति सुजुकी के लॉन्च साइकिल में FY26E में सुधार होने की उम्मीद है।

          MARCH 28, 2025 / 2:45 PM IST

          Stock Market Live Updates:SHREE CEMENT पर नोमुरा की राय

          SHREE CEMENT पर नोमुरा का कहना है कि खरीदारी की राय दी है और स्टॉक के लिए 34000 रुपये प्रति शेयर का है। कोर मार्केट में रिकवरी से मार्केट शेयर बढ़ेगा। FY26/27 का वॉल्यूम अनुमान 5/7% बढ़ाया है जबकि FY26/27 EBITDA अनुमान है। 9/15% बढ़ाया है । उत्तर-पूर्व के इलाकों के यूटिलाइजेशन में सुधार आया। तिमाही आधार पर उत्तर-पूर्व इलाकों में कीमतें 4% तक बढ़ी है। Q4FY25 में `1300/टन EBITDA ग्रोथ मुमकिन है।

            MARCH 28, 2025 / 2:29 PM IST

            Stock Market Live Updates:Kurnool रिन्यूएबल में 26% हिस्से का अधिग्रहण करेगी LAURUS LABS

            Kurnool रिन्यूएबल में 26% हिस्से का अधिग्रहण करेगी। 35 करोड़ रुपये में 26% हिस्से का अधिग्रहण करेगी।

              MARCH 28, 2025 / 2:09 PM IST

              Stock Market Live Updates: अप्रैल सीरीज की कमजोर शुरुआत

              कमजोरी के साथ FY25 को अलविदा कहने के मूड में बाजार नजर आ रहा है। अप्रैल सीरीज के पहले दिन मुनाफावसूली हावी हुई। निफ्टी 23500 के नीचे कामकाज कर रहा है। आज के हाई से 200 प्वाइंट हल्का हुआ। बैंक निफ्टी ने भी ऊपर से 350 प्वाइंट गंवाए। मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव देखने को मिल रहा है।

                MARCH 28, 2025 / 1:48 PM IST

                Stock Market LIVE Updates:Zaggle Prepaid के शेयर में लगा अपरसर्किट

                जैगल प्रीपेड सर्विसेज के शेयर आज लगातार दूसरे दिन 5 फीसदी के अपर सर्किट पर पहुंचे हैं। इसके शेयरों में यह तेजी एफियासॉफ्ट (Effiasoft) में 45.33 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी के चलते आई है। इसके अलावा कंपनी ने इसके अलावा 5.67 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का प्लान और है। यह ऐलान ऐसे समय में आया, जब कंपनी ने हाल ही में मोबाइलवेयर में 38.34 फीसदी का अधिग्रहण किया है।

                  MARCH 28, 2025 / 1:36 PM IST

                  Stock Market LIVE Updates: SPICEJET ने IATA IOSA सर्टिफिकेशन रिन्यू किया

                  कंपनी ने IATA IOSA सर्टिफिकेशन रिन्यू किया है। ऑपरेशनल सेफ्टी सर्टिफिकेशन रिन्यू किया। IOSA सर्टिफिकेशन मार्च 2027 तक वैध रहेगा।

                    MARCH 28, 2025 / 1:19 PM IST

                    Stock Market LIVE Updates: ADANI GREEN की सब्सिडियरी AGEL ने गुजरात में लगाया सोलर पावर प्रोजेक्ट

                    सब्सिडियरी AGEL ने गुजरात के खावड़ा में 212.50 MW क्षमता का सोलर पावर प्रोजेक्ट लगाया है। सब्सिडियरी AGEL की ऑपरेशनल रिन्यूएबल क्षमता बढ़कर 13,700.3 MW हुई।

                      MARCH 28, 2025 / 12:57 PM IST

                      Stock Market LIVE Updates: IPCA LABS पालघर फॉर्मूलेशन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट 37.3 करोड़ रुपये में बेचेगी

                      पालघर फॉर्मूलेशन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट 37.3 करोड़ रुपये में बेचेगी। SLUMP सेल के जरिए पालघर फॉर्मूलेशन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट बेचेगी।

                        MARCH 28, 2025 / 12:50 PM IST

                        Stock Market LIVE Updates: ABB पर एचएसबीसी की राय

                        एचएसबीसी ने एबीबी पर होल्ड रेटिंग दी है। उन्होंने इसका टारगेट 5500 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि प्राइस हाइक से मार्जिन में सुधार आया है।

                          MARCH 28, 2025 / 12:30 PM IST

                          Stock Market LIVE Updates:SHREE CEMENT पर नोमुरा की राय

                          नोमुरा ने श्रीसीमेंट पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 34000 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कोर मार्केट में रिकवरी से मार्केट शेयर बढ़ सकता है। उन्होंने इसका FY26/27 वॉल्युम अनुमान 5%/7% बढ़ाया है। FY26F/27F EBITDA अनुमान 9%/15% बढ़ाया है।

                            MARCH 28, 2025 / 12:15 PM IST

                            Stock Market LIVE Updates:कैसे रह सकते है मार्च ऑटो बिक्री के आंकड़ें

                            बाजार की नजर 1 अप्रैल को आने वाले मार्च ऑटो बिक्री आंकड़ों पर होगी। डीलर्स के मुताबिक रिटेल डिमांड में कमजोरी बरकरार है। डीलर्स के मुताबिक इनवेंटरी में फिर उछाल देखने को मिल सकता है। सालाना आधार पर टू-व्हीलर होलसेल बिक्री फ्लैट रह सकती है जबकि ट्रक होलसेल बिक्री में 4% की गिरावट संभव है। हाल में दाम बढ़ोतरी के बावजूद मार्च में डिस्काउंट बढ़े है।

                              MARCH 28, 2025 / 12:08 PM IST

                              Stock Market LIVE Updates: ASHOK LEYLAND को 700 करोड़ रुपये के कई ऑर्डर मिले

                              अशोक लैलेंड ने 700 करोड़ रुपये के कई ऑर्डर मिले है। रक्षा कारोबार को कई ऑर्डर मिले है।

                                MARCH 28, 2025 / 11:44 AM IST

                                Stock Market Live Updates: चंदन तापड़िया की बाजार पर राय

                                मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चंदन तापड़िया का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,800, 24,000 पर रेजिस्टेंस और 23,400, 23,200 पर सपोर्ट है। 23,800/24,000 के लक्ष्य के लिए 23,400 के सपोर्ट के साथ गिरावट पर निफ्टी वायदा खरीदें।

                                  MARCH 28, 2025 / 11:31 AM IST

                                  Stock Market Live Updates: Rapid Fleet का शेयर मामूली प्रीमियम पर हुआ लिस्ट

                                  रैपिड फ्लीट के शेयरों की आज NSE SME पर मामूली प्रीमियम पर एंट्री हुई। इसके आईपीओ की बात करें तो खुदरा निवेशकों ने भी खास दिलचस्पी नहीं दिखाई थी और उनके लिए आरक्षित हिस्सा पूरा भर नहीं पाया था। आईपीओ के तहत 192 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 195.00 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को महज 1.56 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Rapid Fleet Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े।

                                    MARCH 28, 2025 / 11:22 AM IST

                                    Stock Market Live Updates:चॉइस ब्रोकिंग में डेरिवेटिव विश्लेषक हार्दिक मटालिया की बाजार पर राय

                                    चॉइस ब्रोकिंग में डेरिवेटिव विश्लेषक हार्दिक मटालिया का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,800, 24,000 पर रेजिस्टेंस और 23,500, 23,400 पर सपोर्ट है। 23,400 के स्तर के निकट गिरावट पर निफ्टी वायदा खरीदें, 24,000-24,200 के लक्ष्य के लिए, क्लोजिंग बेसिस पर 23,200 पर स्टॉप-लॉस लगाएं। हार्दिक मटालिया का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 51,800, 52,000 पर रेजिस्टेंस और 51,200, 51,000 पर सपोर्ट है। 51,000 के स्तर के निकट गिरावट पर बैंक निफ्टी वायदा खरीदें, 52,800-53,000 के लक्ष्य के लिए, समापन आधार पर 50,500 का स्टॉप-लॉस लगाएं।

                                      MARCH 28, 2025 / 11:05 AM IST

                                      Stock Market Live Updates:BHEL को CSPGCL से LoI मिला

                                      CSPGCL से LoI मिला है। CSPGCL से `11,800 Cr का ऑर्डर मिला है। 2x660 MW कोरबा वेस्ट STPP EPC पैकेज के लिए ऑर्डर मिला है।

                                        MARCH 28, 2025 / 10:54 AM IST

                                        Stock Market Live Updates: तेल-गैस और पावर शेयरों में अच्छी तेजी

                                        तेल-गैस और पावर शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिला। निफ्टी OIL AND GAS इंडेक्स करीब डेढ़ परसेंट मजबूत दिखा रहा है। जेफरीज की बुलिश रिपोर्ट से ONGC करीब 4 परसेंट चढ़कर निफ्टी का टॉप गेनर बना । उधर CLSA की आउटपरफॉर्म रेटिंग से NHPC भी 6 परसेंट भागा है।

                                          MARCH 28, 2025 / 10:38 AM IST

                                          Stock Market Live Updates:Active Infrastructures के शेयर की फ्लैट लिस्टिंग

                                          एक्टिव इंफ्रास्ट्रक्चर्स के शेयरों की आज NSE SME पर फीकी एंट्री हुई। इसके आईपीओ की बात करें तो खुदरा निवेशकों ने भी खास दिलचस्पी नहीं दिखाई थी और उनके लिए आरक्षित हिस्से के आधे से थोड़ा अधिक ही सब्सक्राइब हो पाया था। आईपीओ के तहत 181 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं और इसी पर लिस्ट भी हुआ है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला।

                                            MARCH 28, 2025 / 10:28 AM IST

                                            Stock Market Live Updates: NHPC पर सीएलएसए की राय

                                            सस्ते वैल्यूएशन के बीच सीएलएसए ने NHPC पर अपनी रेटिंग फरवरी 2025 में 'आउटपरफॉर्म' से बढ़ाकर 'हाई-कन्फेक्शन आउटपरफॉर्म' कर दी थी।पिछले छह महीनों में एनएचपीसी के शेयरों में 25 प्रतिशत की गिरावट ने निवेशकों को कम खर्च के साथ इसमें निवेश करने का मौका दिया है। हांगकांग स्थित ब्रोकरेज के अनुसार, एनएचपीसी के शेयर की कीमत अगले चार वर्षों में दोगुनी हो सकती है। ब्रोकरेज ने इस पर 117 रुपये प्रति शेयर का अपना लक्ष्य मूल्य बनाए रखा। ये लक्ष्य मूल्य मौजूदा स्तरों से 44 प्रतिशत की बढ़त दर्शाता है।

                                              MARCH 28, 2025 / 10:13 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates:Chris Wood ने पोर्टफोलियो में किया बदलाव

                                              जेफरीज के Market Veteran Chris Wood ने अपने Long-only portfolios में बड़ा बदलाव किया। India Long Only Portfolio में RIL में निवेश 2% बढ़ाया है। गोदरेज प्रॉपर्टी से निकलकर DLF में एंट्री ली है। लोढ़ा और जोमैटो में भी एक्सपोजर बढ़ाया है।

                                                MARCH 28, 2025 / 9:56 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates:BSE के शेयर में जोरदार तेजी

                                                F&O एक्सपायरी के दिन को लेकर SEBI के प्रस्ताव के बाद BSE करीब 10% चढ़कर वायदा का टॉपर बना है । ऊधर CDSL और MCX भी 3-3 परसेंट मजबूत हुआ।

                                                  MARCH 28, 2025 / 9:52 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates:FMCG और मेटल शेयरों में चमक

                                                  FMCG शेयरों में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है। निफ्टी FMCG इंडेक्स करीब सवा परसेंट उछला है। Procter & Gamble Hygiene और टाटा कंज्यूमर में 4- 5 परसेंट की तेजी आई। ब्रिटानिया और मैरिको भी भागे है। उधर मेटल शयरों में भी अच्छी खरीदारी रही। लेकिन IT, फार्मा और ऑटो पर तगड़ा दबाव दिखा है।

                                                    MARCH 28, 2025 / 9:40 AM IST

                                                    Stock Market LIVE Updates:Baazar Style Retail पर क्या है ब्रोकरेज की राय

                                                    Baazar Style Retail का शेयर मौजूदा लेवल से 76 फीसदी से भी अधिक ऊपर जा सकता है। ऐसा जेएम फाइनेशियल और नुवामा प्रोफेशनल क्लाइंट्स ग्रुप के एनालिस्ट्स का मानना है। नुवामा का कहना है कि पूर्वी भारत में सबसे तेजी से बढ़े रिटेल प्लेयर्स में से एक बाजार स्टाइल भी है और बेटर स्टोर इकनॉमिक्स, हर साल 40-50 स्टोर खोलने की आक्रामक ग्रोथ प्लान और बड़े मौके की संभावना को देखते हुए इसके वैल्यूएशन की फिर से रेटिंग करनी पड़ सकती है। जेएम फाइनेंशियल ने इसका टारगेट प्राइस 400 रुपये और नुवामा ने 388 रुपये फिक्स किया है।

                                                      MARCH 28, 2025 / 9:19 AM IST

                                                      Stock Market LIVE Updates:सेंसेक्स में दबाव, निफ्टी 23,600 पर खुला

                                                      बाजार में दबा देखने को मिल रह है। सेंसेक्स 36.67 अंक यानी 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ 77,576.47 के स्तर पर कारोबार कर रहा। वहीं निफ्टी 26.00 अंक यानी0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 23,617.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                        MARCH 28, 2025 / 9:08 AM IST

                                                        Stock Market Live Updates:प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी बढ़त

                                                        प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 92.30 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 77,698.73 के स्तर पर कारोबार कर रहा। वहीं निफ्टी 12.40 अंक यानी0.05 फीसदी की बढ़त के साथ 23,604.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                          MARCH 28, 2025 / 9:02 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates: निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                          निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 51,400-51,500 (ऑप्शन जोन) पर है। बड़ा सपोर्ट 51,000-51,100 (पिछले 2 दिन का निचला स्तर) पर है। वहीं पहला रजिस्टेंस 51,700-51,800 (पिछले दो दिन का हाई) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 52,000-52,100 (पिछली सीरीज का हाई) पर है। खरीदारी का बढ़िया जोन 51,300-51,500 पर है इसके लिए SL 51,050 पर है । निफ्टी बैंक में अभी बिकवाली का कोई ट्रेड नहीं।

                                                            MARCH 28, 2025 / 9:01 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates: निफ्टी पर रणनीति

                                                            अनुज सिंघल ने कहा कि पहला सपोर्ट 23,400-23,500 (कल का निचला स्तर, ऑप्शन डाटा) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 23,200-23,250 (10 DEMA) पर है। वहीं पहला रजिस्टेंस 23,650-23,750 (पिछले 2 दिन का हाई) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 23,850-23,900 (मार्च सीरीज का टॉप) पर है। निफ्टी अगर कल के हाई के ऊपर निकले तो लॉन्ग करें। निफ्टी ने कल का निचला स्तर तोड़ा तो शॉर्ट करें। नहीं तो पहले घंटे इंतजार करें और फिर ट्रेड लें। खरीदारी का बढ़िया जोन 23,500-23,550 पर है इसके लिए SL 23,450 पर लगाए।

                                                              MARCH 28, 2025 / 8:34 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates:एशियाई बाजार

                                                              इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 9.00 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 2.13 फीसदी की गिरावट के साथ 37,011.66 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.12 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 1.44 फीसदी गिरकर 21,637.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.52 फीसदी की गिरकर के साथ 23,455.11 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 1.84 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.51 फीसदी की गिरावट दिखा रहा हैं।

                                                                MARCH 28, 2025 / 8:26 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates:H1 में `8 Lk Cr बॉरोइंग करेगी सरकार

                                                                सरकार ने पहली छमाही के बॉरोइंग प्लान का एलान किया। सरकार FY26 के बॉरोइंग लक्ष्य का 54% यानि 8 Lk Cr रुपए ग्रॉस मार्केट से उधारी लेगी।

                                                                  MARCH 28, 2025 / 8:17 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates:ब्रेंट का भाव 74 डॉलर के करीब

                                                                  अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा है। कॉमेक्स पर भाव 3,075 डॉलर प्रति औंस पर पहुंची है। उधर कच्चे तेल की कीमतों में लगातार तीसरे हफ्ते उछाल आया। ब्रेंट का भाव 74 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंचा।

                                                                    MARCH 28, 2025 / 8:12 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates:रक्षा मंत्रालय ने 2,500 करोड़ रुपये का करार किया

                                                                    रक्षा मंत्रालय ने Force Motors और Mahindra & Mahindra से व्हीकल खरीदने के लिए 2,500 करोड़ रुपए का करार किया। फोर्स मोटर्स करीब 3 हजार व्हीकल सप्लाई करेगी।

                                                                      MARCH 28, 2025 / 8:11 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates:एक्सपायरी पर SEBI का कंस्लटेशन पेपर जारी

                                                                      SEBI ने इक्विटी डेरिवेटिव्स के एक्सपायरी का दिन तय करने के लिए जारी जारी किया। मंगलवार या गुरूवार को एक्सपायरी रखने का प्रस्ताव दिया है। 17 अप्रैल तक सुझाव मांगे है। उधर, कंसल्टेशन पेपर के बाद NSE ने एक्सपायरी के दिन में बदलाव की योजना टाली है। पहले 4 अप्रैल से गुरुवार की बजाय सोमवार को एक्सपायरी शिफ्ट करने का फैसला किया था।

                                                                        MARCH 28, 2025 / 8:11 AM IST

                                                                        मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                        सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।