Stock Market Highlight:सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए
अप्रैल सीरीज के पहले दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप ऊपरी स्तर से फिसलकर बंद हुआ। FMCG को छोड़ BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में दबाव में दिखे। जबकि IT, रियल्टी, ऑटो शेयरों में बिकवाली रही। मेटल, फार्मा, एनर्जी इंडेक्स गिरावट पर बंद हुआ।
एफएमसीजी, ऑयल एंड गैस को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। आईटी, ऑटो, रियल्टी और मीडिया इंडेक्स 1-2 फीसदी टूटकर बंद हुए।
वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ।
Wipro, IndusInd Bank, Shriram Finance, Cipla, Adani Enterprises सेंसेक्स का टॉप लूजर रहा। वहीं Tata Consumer, Kotak Mahindra bank, Apollo Hospitals, ONGC, ICICI Bank टॉप गेनर रहा।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 191.51 अंक यानी 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 77,414.92 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 72.60अंक यानी 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 23,519.35 के स्तर पर बंद हुआ।