Stock Market highlight: सेंसेक्स- निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए
बाजार में निचले स्तर से रिकवरी देखने को मिली और सेंसेक्स- निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। मेटल, एनर्जी, रियल्टी शेयरों में खरीदारी रही जबकि IT, PSE, तेल-गैस इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। निफ्टी बैंक में दबाव देखने को मिला और इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 182.34 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 81,330.56 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 88.55 अंक यानी 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 24,666.90 के स्तर पर बंद हुआ।
Tata Steel, Shriram Finance, Bharat Electronics, Hindalco Industries, Eternal निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं Asian Paints, Cipla, Tata Motors, Kotak Mahindra Bank, NTPC टॉप लूजर रहा।
बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।
बैंक को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कामकाज करते नजर आए। रियल्टी, ऑयल एंड गैस, मीडिया, आईटी और मेटल इंडेक्स 1-2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।