Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News MAY 16, 2025 / 3:42 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 200 अंक टूटा, निफ्टी 25,000 के आसपास हुआ बंद, आईटी शेयर फिसले, रियल्टी, मेटल चमके

Stock Market Highlight: कारोबार के अंत में सेंसेक्स 200.15 अंक यानी 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 82,330.59 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 42.30 अंक यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 25,019.80 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlight:कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिला और निफ्टी बैंक रिकवरी के बाद फ्लैट बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली। डिफेंस शेयरों में जोरदार तेजी रही। निफ्टी डिफेंस इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। PSE, रियल्टी, एनर्जी शेयरों में खरीदारी रही। FMCG, ऑटो इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ जबकि IT और फार्मा इंडेक्स हल्की गिराव

 Stock Market Highlight:कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिला और निफ्टी बैंक रिकवरी के बाद फ्लैट बंद हुआ।
Stock Market Highlight:कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिला और निफ्टी बैंक रिकवरी के बाद फ्लैट बंद हुआ।
MAY 16, 2025 / 3:36 PM IST

Stock Market Highlight: कंसोलिडेशन के बीच सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में हुआ बंद

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिला और निफ्टी बैंक रिकवरी के बाद फ्लैट बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली। डिफेंस शेयरों में जोरदार तेजी रही। निफ्टी डिफेंस इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। PSE, रियल्टी, एनर्जी शेयरों में खरीदारी रही। FMCG, ऑटो इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ जबकि IT और फार्मा इंडेक्स हल्की गिरावट पर बंद हुआ।

मीडिया, पावर, पीएसयू , रियल्टी, कैपिटल गुड्स इंडेक्स 1-1.7 फीसदी की बढ़त देखने को मिली जबकि आईटी इंडेक्स 1 फीसदी गिरा है।

Bharat Electronics, Bajaj Auto, Adani Enterprises, Tata Consumer, Eternal निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं Bharti Airtel, JSW Steel, Infosys, SBI, HCL Technologies निफ्टी का टॉप लूजर रहा।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 200.15 अंक यानी 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 82,330.59 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 42.30 अंक यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 25,019.80 के स्तर पर बंद हुआ।

    MAY 16, 2025 / 3:28 PM IST

    Stock Market LIVE Updates: JSW Energy पर मॉर्गन स्टैनली की राय

    मॉर्गन स्टैनली ने जेएसडब्ल्यू एनर्जी पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि इसका EBITDA अनुमान से 6% कम रहा। FY26 में 15000-18000 करोड़ रुपये का कैपेक्स गाइडेंस देखने को मिला है। कंपनी द्वारा FY26-30 में 1.3 लाख करोड़ रुपये का कैपेक्स गाइडेंस दिया गया है। ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 487 रुपये निर्धारित किया है।

      MAY 16, 2025 / 3:07 PM IST

      HYUNDAI MOTOR Q4: मुनाफा 1,677 करोड़ रुपये से घटकर 1,614 करोड़ रुपये पर रहा

      कंसो मुनाफा 1,677 करोड़ रुपये से घटकर 1,614 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 17,671 करोड़ रुपये से बढ़कर `17,940 करोड़ रुपये पर रही है। कंसो EBITDA 2,522 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,533 करोड़ रुपये पर आया। कंसो EBITDA मार्जिन 14.3% से घटकर 14.1% पर आया। `21/Sh फाइनल डिविडेंड का एलान किया।

        MAY 16, 2025 / 2:46 PM IST

        BHEL Q4 (STANDALONE): मुनाफा 484 करोड़ रुपये से बढ़कर 504 करोड़ रुपये पर रहा

        कंसो मुनाफा 484 करोड़ रुपये से बढ़कर 504 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय8,260 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,993 करोड़ रुपये पर आया। EBITDA 727 करोड़ रुपये से बढ़कर 831 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 8.81% से बढ़कर 9.25% पर आया।

          MAY 16, 2025 / 2:44 PM IST

          EMAMI Q4: मुनाफा 149 करोड़ रुपये से बढ़कर 162 करोड़ रुपये पर पहुंचा, 2/Sh अंतरिम डिविडेंड का एलान

          2 रुपये प्रति शेयर स्पेशल डिविडेंड का ऐलान किया। कंसो मुनाफा 149 करोड़ रुपये से बढ़कर 162 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 891 करोड़ रुपये से बढ़कर 963 करोड़ रुपये पर आया। EBITDA 211 करोड़ रुपये से बढ़कर 219 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 23.7% से घटकर 22.8% पर आया।

            MAY 16, 2025 / 2:22 PM IST

            Stock Market LIVE Updates: कल आएंगे डिवीज लैब के नतीजे

            कल आने वाले डिवीज लैब के नतीजों पर बाजार की नजर रहेगी। CNBC-आवाज़ पोल के मुताबिक चौथी तिमाही में डिवीज लैब का मुनाफा ढ़ाई परसेंट घट सकता है। मार्जिन भी फ्लैट रह सकते हैं। साथ ही DLF, PI IND, पेट्रोनेट LNG के नतीजों का भी इंतजार रहेगा। वही,सोमवार को BEL और पावरग्रिड के नतीजे आएंगे।

              MAY 16, 2025 / 2:10 PM IST

              Stock Market LIVE Updates: स्टॉक मार्केट से जुड़े शेयर दौड़े

              शेयर बाजार में तेजी से स्टॉक मार्केट से जुड़े शेयरों में भी पंख लगे है। एंजेल वन 8 परसेंट तेजी के साथ वायदा का दूसरा टॉप गेनर बना। CDSL, MCX, CAMS भी 5 परसेंट दौड़े है।

                MAY 16, 2025 / 1:56 PM IST

                Stock Market LIVE Updates: रेलवे शेयरों में बुलेट की रफ्तार

                बाजार की एक और पुरानी थीम रेलवे में भी बुलेट वाली रफ्तार पकड़ ली है। , टीटागढ़ वैगन्स 13 परसेंट चढ़कर वायदा का टॉप गेनर बना। IRFC, IRCON, RITES, RAIL VIKAS NIGAM में 7-10 परसेंट तक भागे है।

                  MAY 16, 2025 / 1:54 PM IST

                  NAVA LTD Q4: मुनाफा 206 करोड़ रुपये से बढ़कर `334 करोड़ रुपये पर पहुंचा

                  कंसो मुनाफा 206 करोड़ रुपये से बढ़कर `334 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 924 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,018 करोड़ रुपये पर आया। `6/Sh फाइनल डिविडेंड का एलान किया। EBITDA बिना बदलाव के `383 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 41.3% से घटकर 37.5% पर आया।

                    MAY 16, 2025 / 1:53 PM IST

                    JUBILANT PHARMOVA Q4: घाटे से मुनाफे में आई कंपनी

                    चौथी तिमाही में कंपनी सालाना आधार पर घाटे से मुनाफे में आई है। 59 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले 154 करोड़ रुपये कंसो मुनाफा हुआ है। कंसो आय 1,759 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,929 करोड़ रुपये पर रहा जबकि EBITDA `271 करोड़ रुपये से बढ़कर `345 करोड़ रुपये पर पहुंचा है। 5/Sh डिविडेंड का ऐलान किया।

                      MAY 16, 2025 / 1:31 PM IST

                      Stock Market LIVE Updates: LIC Housing Finance पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                      मॉर्गन स्टैनली ने एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस पर अंडरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट बढ़ाकर 435 रुपये तय किया है। NIM बढ़ने के चलते NII अनुमान से 6% ज्यादा रहा। सालाना आधार पर लोन बुक ग्रोथ अनुमान के मुताबिक 7% रहा। अन्य आय बढ़ने के चलते कुल आय में 10% की ग्रोथ नजर आई। सालाना आधार पर PPOP ज्यादा रहा और ऑपरेटिंग कॉस्ट 18% बढ़ी। इसके स्टॉक का वैल्युएशन सस्ता रहा है और छोटी अवधि में ये अच्छा कर सकता है। फ्रेंचाईजी और FY26 के कमजोर आउटलुक से चिंता भी ब्रोकरेज ने जाहिर की।

                        MAY 16, 2025 / 1:27 PM IST

                        Stock Market LIVE Updates: LTIMINDTREE ने Fairfax Digital Services और Eurobank से किया करार

                        LTIMINDTREE ने Eurobank और Fairfax Digital Services ने आपसी सहयोग का करार किया है। कंपनी साइप्रस में डिजिटल इनोवेशन हब बनाने के लिए करार किया है।

                          MAY 16, 2025 / 12:49 PM IST

                          Stock Market LIVE Updates: HCLTECH ने IIT गुवाहाटी के साथ करार किया

                          कंपनी ने IIT गुवाहाटी के साथ करार किया है। कंपनी ने AI के जरिए कर्मचारियों के कौशल विकास में मदद के लिए करार किया है।

                            MAY 16, 2025 / 12:41 PM IST

                            Stock Market Live Update:LIC Housing Finance पर जेफरीज की राय

                            जेफरीज ने स्टॉक पर बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट 700 रुपये तय किया। उनका कहना है कि तिमाही आधार पर AUM में 7.3% की वृद्धि हुई। लोन डिस्बर्जल में सालााना 5% की वृद्धि हुई। जबकि कम CoF के कारण NIM में तिमाही आधार पर 16bps की वृद्धि हुई।

                              MAY 16, 2025 / 12:29 PM IST

                              Stock Market LIVE Updates: JSW Infra के शेयर 3% टूटा

                              जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर की प्रमोटर ग्रुप एंटिटी सज्जन जिंदल फैमिली ट्रस्ट (अपने ट्रस्टीज सज्जन जिंदल और संगीता जिंदल के जरिए) ब्लॉक डील लॉन्च की है। यह ब्लॉक डील करीब 1200 करोड़ रुपये की है और इसके तहत प्रमोटर ग्रुप 2 फीसदी तक हिस्सेदारी बेच रहा है। इसका फ्लोर प्राइस 288 रुपये प्रति शेयर है। इस ब्लॉक डील से जुड़ी डिटेल्स मनीकंट्रोल को सूत्रों के हवाले से मिली है।

                                MAY 16, 2025 / 12:14 PM IST

                                Stock Market LIVE Updates: LIC Housing Finance पर सीएलएसए की राय

                                सीएलएसए ने एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस पर राय देते हुए कहा कि फंड लागत घटने से NII/PPOP अनुमान के मुताबिक 3/5% रहा। क्रेडिट लागत अनुमान से कम देखने को मिली। इसका नेट प्रॉफिट अनुमान से 6% ज्यादा रहा। वित्त वर्ष 2025 में लोन ग्रोथ दर 8% वार्षिक रही। जो उम्मीद से अधिक रही। 2025 की चौथी तिमाही में डिस्बर्जल में तेजी आई। वित्त वर्ष 2026-28 की तिमाही में 8-9% लोन ग्रोथ जारी रही। ब्रोकरेज ने इस पर आउटपरफॉर्म राय दी है। इसका टारगेट 720 रुपये तय किया है।

                                  MAY 16, 2025 / 12:05 PM IST

                                  MATRIMONY.COM Q4: मुनाफा घटकर 8 करोड़ रुपये पर पहुंचा, 5 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया

                                  कंसो मुनाफा 12 करोड़ रुपये से घटकर 8 करोड़ रुपये पर पहुंचा जबकि कंसो आय `119 करोड़ रुपये से घटकर `108 करोड़ रुपये पर रही है। वहीं EBITDA `17 करोड़ रुपये से घटकर `7 करोड़ रुपये पर आ गई है। कंपनी ने 5 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है।

                                    MAY 16, 2025 / 11:46 AM IST

                                    Stock Market LIVE Updates: LIC Housing Finance पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                                    मॉर्गन स्टैनली ने एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस पर अंडरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट बढ़ाकर 435 रुपये तय किया है। NIM बढ़ने के चलते NII अनुमान से 6% ज्यादा रहा। सालाना आधार पर लोन बुक ग्रोथ अनुमान के मुताबिक 7% रहा। अन्य आय बढ़ने के चलते कुल आय में 10% की ग्रोथ नजर आई। सालाना आधार पर PPOP ज्यादा रहा और ऑपरेटिंग कॉस्ट 18% बढ़ी। इसके स्टॉक का वैल्युएशन सस्ता रहा है और छोटी अवधि में ये अच्छा कर सकता है। फ्रेंचाईजी और FY26 के कमजोर आउटलुक से चिंता भी ब्रोकरेज ने जाहिर की।

                                      MAY 16, 2025 / 11:24 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates: सैमको सिक्योरिटीज के धुपेश धमेजा की बाजार पर राय

                                      सैमको सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव रिसर्च एनालिस्ट धुपेश धमेजा का कहना है कि निफ्टी के लिए 25,200, 25,500, 25,700 पर रेजिस्टेंस और 25,000, 24,800, 24,650 पर सपोर्ट है। ट्रेडर्स 22 मई की एक्सपायरी के लिए 25,150 स्ट्राइक पुट का एक लॉट 247 रुपये पर खरीदकर और 25,350 स्ट्राइक पुट का एक लॉट 379 रुपये पर बेचकर बियर पुट स्प्रेड स्ट्रैटेजी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सेटअप संभावित अपसाइड मूव को भुनाने के लिए बनाया गया है जबकि डाउनसाइड जोखिम को सीमित करता है। स्टॉप-लॉस के लिए, इस स्ट्रैटेजी को अधिकतम मार्क-टू-मार्केट (MTM) लॉस 5,126 रुपये पर सीमित करके होल्ड किया जा सकता है। टारगेट के लिए 9,874 रुपये का अधिकतम लाभ प्राप्त करने के लिए एक्सपायरी तक स्ट्रैटेजी को होल्ड करें, या MTM लाभ 5,500 रुपये से अधिक होने पर मुनाफा बुक करें।धुपेश धमेजा का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 55,000, 55,500, 56,000 पर रेजिस्टेंस और 54,000, 53,700, 53,300 पर सपोर्ट है। अगर कीमत 55,400-55,430 से नीचे जाती है, तो निफ्टी बैंक मई फ्यूचर्स खरीदें, स्टॉप-लॉस 55,150 से ऊपर रखें। 55,700-55,830 के आसपास मुनाफ़ावसूली करें।

                                        MAY 16, 2025 / 11:03 AM IST

                                        Stock Market LIVE Updates: डिफेंस बजट में भारी इजाफा संभव- सूत्र

                                        NEWS18 को सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक डिफेंस  बजट में भारी इजाफा संभव है। 50,000 करोड़ रुपये के अतिरिक्त ग्रांट को मंजूरी संभव है। अतिरिक्त सप्लीमेंट्री ग्रांट को मंजूरी संभव है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद बजट बढ़ाने की तैयारी की है। डिफेंस बजट 7 लाख करोड़ रुपये के पार जा सकता है । न्यू वेपन, मिसाइल सिस्टम को अधिक आवंटन संभव है।

                                          MAY 16, 2025 / 10:57 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates: चॉइस ब्रोकिंग में डेरिवेटिव के हार्दिक मटालिया की बाजार पर राय

                                          चॉइस ब्रोकिंग में डेरिवेटिव विश्लेषक हार्दिक मटालिया का कहना है कि निफ्टी के लिए 25,250, 25,500 पर रेजिस्टेंस और 24,850, 24,700 पर सपोर्ट है। 24,700 के निकट गिरावट पर निफ्टी वायदा खरीदें, 25,500-25,750 के लक्ष्य के लिए क्लोजिंग बेसिस पर 24,500 पर स्टॉप-लॉस रखें।हार्दिक मटालिया का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 55,700, 56,200 पर रेजिस्टेंस और 55,000, 547,00 पर सपोर्ट है। 54,700 के निकट गिरावट पर बैंक निफ्टी वायदा खरीदें, 55,700-56,200 के लक्ष्य के लिए,क्लोजिंग बेसिस पर 54,500 पर स्टॉप-लॉस लगाएं।

                                            MAY 16, 2025 / 10:26 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates: Crompton Greaves का शेयर 6% चढ़ा

                                            अच्छे नतीजों और दमदार मैनजेमेंट कमेंट्री से क्रॉम्पटन 6 परसेंट चढ़ा है। वायदा का टॉप गेनर बना है। चौथी तिमाही में मुनाफा साढ़े 22 परसेंट बढ़ा है। कंपनी बोली आगे डबल डिजिट ग्रोथ की पूरी उम्मीद है। मार्जिन में भी और सुधार का जताया भरोसा है।

                                              MAY 16, 2025 / 10:20 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates:डिफेंस शेयरों का दबदबा कायम

                                              डिफेंस शेयरों का आज दबदबा कायम है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 3 परसेंट चढ़कर निफ्टी का टॉप गेनर बना। BDL 6 परसेंट ऊपर नजर आ रहा है HAL भी 4 परसेंट उछला है। गार्डन रीच, कोचीन शिपयार्ड और मझगांव डॉक भी 6-8 परसेंट दौड़े है।

                                                MAY 16, 2025 / 10:18 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates: भारती एयरटेल का शेयर 3% टूटा

                                                भारती एयरटेल लिमिटेड के शेयर आज 16 मई को कारोबार शुरू होते ही करीब 3 फीसदी तक लुढ़क गए। कंपनी के शेयरों में यह गिरावट एक बड़ी ब्लॉक डील के बाद आई, जिसके तहत कंपनी के 1 अरब डॉलर (लगभग 8,500 करोड़ रुपये) के शेयरों का लेनदेन होने की संभावना है। हमारे सहयोगी CNBC-TV18 में इससे पहले एक रिपोर्ट में बताया था कि, सिंगटेल की सहायक कंपनी Pastel इस ब्लॉक डील के जरिए भारती एयरटेल में अपनी 0.8% हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है।

                                                  MAY 16, 2025 / 9:47 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates: IndusInd Bank पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                                                  मॉर्गन स्टैनली ने इंडसइंड बैंक पर कहा कि बैंक की रिपोर्ट में 674 करोड़ की गड़बड़ी की बात सामने आई है। बैंक पर गलत तरीके से 674 करोड़ की ब्याज आय दिखाने का आरोप लगा है। बैंक द्वारा की गई गड़बड़ी से FY25 में NII पर 900 करोड़ रुपये का असर देखने को मिल सकता है। FY26-FY27 अर्निंग्स में 15-20% की गिरावट का खतरा है। ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक पर इक्वल वेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 755 रुपये तय किया है।

                                                    MAY 16, 2025 / 9:43 AM IST

                                                    Stock Market LIVE Updates: IndusInd Bank पर सीएलएसए की राय

                                                    सीएलएसए ने इंडसइंड बैंक पर रेटिंग को घटाया है। ब्रोकरेज ने बैंक के स्टॉक पर रेटिंग को डाउनग्रेड करके होल्ड रेटिंग दी है। इसका टारगेट भी घटाकर 780 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि 674 करोड़ रुपये की गड़बड़ी के चलते मुनाफे का अनुमान घटाया गया है। FY26-27 के मुनाफे का अनुमान 13% घटाया है।

                                                      MAY 16, 2025 / 9:19 AM IST

                                                      Stock Market LIVE Updates: सेंसेक्स 200 अंक टूटा, निफ्टी 25,000 पर खुला

                                                      बाजार मे गिरावट के साथ शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 216.03 अंक यानी 0.26 की गिरावट के साथ 82,314.71 के स्तर पर कारोबार कर रहा । जबकि निफ्टी 34.20 अंक यानी0.14 की गिरावट के साथ 25,014.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा ।

                                                        MAY 16, 2025 / 9:05 AM IST

                                                        Stock Market Live Update: प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखा दबाव

                                                        प्री-ओपनिंग में बाजार में दबाव देखने को मिला। सेंसेक्स 152.12 अंक यानी 0.15 की गिरावट के साथ 82,395.54 के स्तर पर कारोबार कर रहा । जबकि निफ्टी 38.70 अंक यानी 0.18 की गिरावट के साथ 25,016.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा ।

                                                          MAY 16, 2025 / 8:56 AM IST

                                                          Stock Market Live Update: निफ्टी पर रणनीति

                                                          अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी का अगला रजिस्टेंस 25,200 पर है। ऊपर की तरफ अगले लक्ष्य 25,327 और फिर 25,544 पर है। संभव है कि निफ्टी दोनों लक्ष्य इसी महीने हिट कर दे। सपोर्ट जोन 24,900-25,000 पर है जबकि सबसे अहम सपोर्ट 24,800-24,850 पर है। लॉन्ग रहें, 25,000 तक की हर गिरावट को खरीदें। 24,850 का SL रखें, सभी रैली में SL को ऊपर लाते रहें।

                                                            MAY 16, 2025 / 8:56 AM IST

                                                            Stock Market Live Update: निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                            निफ्टी बैंक में 55,500 के ऊपर बड़ी तेजी होगी। 55,500 के ऊपर 56,000 तक रजिस्टेंस नहीं है। 56,000 पर बड़ा रजिस्टेंस है। अगर 56,000 के ऊपर बंद हुए तो 58,000 का रास्ता खुलेगा। अब 54,500 बैंक निफ्टी के लिए मजबूत बेस है। किसी भी गिरावट पर खरीदारी करें और बड़ा सोचें।

                                                              MAY 16, 2025 / 8:45 AM IST

                                                              Stock Market Live Update: एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे की बाजार पर राय

                                                              एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि हाल ही में हुए कंसोलीडेशन ब्रेकआउट के साथ-साथ स्विंग हाई से ऊपर की चाल ने शॉर्ट टर्म में निफ्टी के 25,690 तक पहुंचने की संभावना को बढ़ा दिया है। निफ्टी के लिए 25,360 पर पहल रेजिस्टेंस है। इसके ऊपर जाने पर निफ्टी नई रफ्तार पकड़ सकता है। नीचे की ओर निफ्टी के लिए 24,400 पर मजबूत सपोर्ट है। इस स्तर से नीचे जाने पर कमजोरी बढ़ सकती है। जब तक यह सपोर्ट कायम रहता है, तब तक गिरावट पर खरीदारी की रणनीति काम करती दिखेगी।

                                                                MAY 16, 2025 / 8:37 AM IST

                                                                Stock Market Live Update:सेलेबी एयरपोर्ट का सिक्योरिटी क्लियरेंस रद्द

                                                                बॉयकॉट तु्र्किए अभियान ने जोर पकड़ा है। ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन ने तुर्किए की कंपनी सेलेबी एयरपोर्ट का सिक्योरिटी क्लियरेंस रद्द किया। इधर सीजफायर को लेकर ट्रंप ने फिर पलटी मारी और कहा मध्यस्थता नहीं समस्या सुलझाने में मदद की है।

                                                                  MAY 16, 2025 / 8:30 AM IST

                                                                  Stock Market Live Update:JSW एनर्जी के मुनाफे और आय में 16% बढ़ोतरी

                                                                  चौथी तिमाही में JSW Energy के मुनाफे और आय में करीब 16 परसेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली। लेकिन मार्जिन में साढ़े 4 परसेंट की कमी आई। बोर्ड ने 10,000 करोड़ रुपए के फंड जुटाने की योजना को मंजूरी दी। उधर, साढ़े 22% परसेंट Crompton का प्रॉफिट बढ़ा। मार्जिन भी 2 परसेंट से ज्यादा सुधरे है।

                                                                    MAY 16, 2025 / 8:15 AM IST

                                                                    Stock Market Live Update:Q4 में NCC के सुस्त नतीजे

                                                                    Q4 में NCC के नतीजे सुस्त रहें। मुनाफा 6% बढ़ा लेकिन आय मे 5 परसेंट का दबाव दिखा। इधर LIC HSG FIN के मुनाफे में 25 परसेंट से ज्यादा का उछाल आया।

                                                                      MAY 16, 2025 / 8:14 AM IST

                                                                      Stock Market Live Update:इंडसइंड बैंक में फिर गड़बड़ी आई सामने

                                                                      इंडसइंड बैंक में एक और अकाउंटिंग खामी का मामला सामने आया। पौने 700 करोड़ रुपये की गड़बड़ी फिर सामने आई। गलत तरीके से ब्याज आय दिखाने का आरोप लगाया। इंटरनल ऑडिट रीव्यू में एक और बड़ा खुलासा, किया। बड़े कर्मचारियों की भूमिकाओं की भी जांच हुई।

                                                                        MAY 16, 2025 / 8:07 AM IST

                                                                        Stock Market Live Update:सेबी के रडार पर यस बैंक-SMBC डील

                                                                        MONEY CONTROL की एक्सक्लूसिव REPORT के मुताबिक सेबी के रडार पर यस बैंक-SMBC डील आई। यस बैंक के DISCLOSURES की जांच कर रही है।

                                                                          MAY 16, 2025 / 8:00 AM IST

                                                                          Stock Market Live Update: भारती एयरटेल में आज बड़ी ब्लॉक डील संभव

                                                                          भारती एयरटेल में आज 8,500 करोड़ रुपए की ब्लॉक डील संभव है । 1800 रुपए प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर करीब 4 करोड़ 75 लाख शेयर SINGTEL बेच सकता है। मौजूदा भाव से 3.6% डिस्काउंट पर ब्लॉक डील संभव है।

                                                                            MAY 16, 2025 / 8:00 AM IST

                                                                            मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                            सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।