Stock Market Highlight: जून सीरीज के पहले दिन दायरे में बाजार नजर आ रहा है। निफ्टी- सेंसेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स की फ्लैट क्लोजिंग रही। PSU बैंक शेयरों में अच्छी खरीदारी रही। PSU बैंक इंडेक्स इस साल के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ। मेटल, PSE, IT शेयरों पर दबाव रहा जबकि ऑटो, तेल-गैस, FMCG शेयरों पर दबाव देखने को मिला। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 182.01 अंक यानी