Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News MAY 30, 2025 / 3:37 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 182 अंक टूटा, निफ्टी 24,750 पर हुआ बंद, मिड-स्मॉलकैप की फ्लैट रही चाल

Stock Market Highlight:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 182.01 अंक यानी 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 81,451.01 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 82.90 अंक यानी 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 24,750.70 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlight: जून सीरीज के पहले दिन दायरे में बाजार नजर आ रहा है। निफ्टी- सेंसेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स की फ्लैट क्लोजिंग रही। PSU बैंक शेयरों में अच्छी खरीदारी रही। PSU बैंक इंडेक्स इस साल के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ। मेटल, PSE, IT शेयरों पर दबाव रहा जबकि ऑटो, तेल-गैस, FMCG शेयरों पर दबाव देखने को मिला। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 182.01 अंक यानी

 Stock Market Highlight:जून सीरीज के पहले दिन दायरे में बाजार नजर आ रहा है। निफ्टी- सेंसेक्स गिरावट के साथ बंद हुए।
Stock Market Highlight:जून सीरीज के पहले दिन दायरे में बाजार नजर आ रहा है। निफ्टी- सेंसेक्स गिरावट के साथ बंद हुए।
MAY 30, 2025 / 3:33 PM IST

Stock Market Highlight: निफ्टी- सेंसेक्स गिरावट के साथ बंद हुए

जून सीरीज के पहले दिन दायरे में बाजार नजर आ रहा है। निफ्टी- सेंसेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स की फ्लैट क्लोजिंग रही। PSU बैंक शेयरों में अच्छी खरीदारी रही। PSU बैंक इंडेक्स इस साल के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ। मेटल, PSE, IT शेयरों पर दबाव रहा जबकि ऑटो, तेल-गैस, FMCG शेयरों पर दबाव देखने को मिला।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 182.01 अंक यानी 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 81,451.01 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 82.90 अंक यानी 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 24,750.70 के स्तर पर बंद हुआ।

निफ्टी के 50 में से 43 शेयरों में गिरावट के साथ बंद हुआ। जबकि सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में तेजी देखने को मिली। निफ्टी बैंक के 12 में से 7 शेयरों में तेजी के साथ बंद हुआ।

    MAY 30, 2025 / 3:28 PM IST

    Stock Market Live update:दुबई की Emirates NBD आईडीबीआई बैंक में 61% हिस्सा खरीदने को तैयार

    दुबई की एमिरेट्स एनबीडी आईडीबीआई बैंक में 61 फीसदी हिस्सेदारी खरीदना चाहती है। इस बारे में भारत में सरकार के साथ उसकी बातचीत हुई है। उसने आईडीबाई बैंक में 61 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 6-7 अरब डॉलर का ऑफर दिया है। सूत्रों ने यह जानकारी मनीकंट्रोल को दी है। बताया जाता है कि एमिरेट्स एनबीडी ने आईडीबीआई की वैल्यूएशन के बारे में डिपार्टमेंट ऑफ इनवेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (दिपम) से चर्चा की है। अगर यह डील हो जाती है तो आईडीबीआई बैंक पर एमिरेट्स एनबीडी का नियंत्रण हो जाएगा।

      MAY 30, 2025 / 3:14 PM IST

      Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

      आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 24800, 24900 और 25000 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 24700, 24600 और 24500 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 55700, 55900 और 56000 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 55300, 55200 और 55000 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।

        MAY 30, 2025 / 3:11 PM IST

        Stock Market Live update:8% उछलकर बीएसई का शेयर पहुंचा रिकॉर्ड हाई पर

        बीएसई के शेयरों में आज खरीदारी का ऐसा रुझान दिखा कि यह नई ऊंचाई पर पहुंच गया। इसके शेयरों में यह तेजी ऐसे समय में आई है, जब पूंजी बाजार नियामक सेबी ने एक्सचेंजों को मंगलवार या गुरुवार, दोनों में से किसी एक दिन को एफएंडओ की एक्सपायरी के लिए चुनने का निर्देश दिया है। बीएसई के शेयरों की बात करें तो आज इंट्रा-डे में यब 8.34 फीसदी उछलकर 2,670.00 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है।

          MAY 30, 2025 / 2:34 PM IST

          Stock Market Live update:MCA जांच के दायरे में पतंजलि आयुर्वेद

          CNBC TV18 को सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक MCA जांच के दायरे में पतंजलि आयुर्वेद आई। MCA ने कंपनी एक्ट के अंतर्गत नोटिस भेजा। एजेंसियों से मिली जानकारी के आधार पर जांच होगी। MCA की जांच 3 महीने में पूरी होने की संभावना है

            MAY 30, 2025 / 2:21 PM IST

            Stock Market Live update: Bajaj Auto पर जेफरीज की राय

            जेफरीज ने बजाज ऑटो पर होल्ड रेटिंग दी है। इसका टारगेट 8000 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q4 में अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला। इसके नतीजों को बेहतर औसत बिक्री कीमत से सपोर्ट मिला। घरेलू और टू व्हीलर एक्सपोर्ट का आउटलुक मजबूत देखने को मिला। घरेलू मोटरसाइकल में मार्केट शेयर में कमी से चिंता नजर आई।

              MAY 30, 2025 / 1:55 PM IST

              Stock Market Live update: SJVN का शेयर 6% टूटा

              SJVN के शेयरों में शुक्रवार 30 मई को तेज गिरावट देखी गई। कंपनी के शेयरों का भाव 6 फीसदी तक टूटकर 96.10 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। कंपनी के शेयरों में यह गिरावट कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजों के बाद आई, जो गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद जारी किए गए थे। कंपनी ने नाथपा झाकरी हाइड्रो पावर स्टेशन (NJHPS) के आंशिक भविष्य अनकम्बर्ड फ्री कैश फ्लो को सिक्योरिटाइज कर फंड जुटाने की मंजूरी दी है।

                MAY 30, 2025 / 1:51 PM IST

                RANE HOLDINGS Q4: मुनाफा 31 करोड़ रुपये से घटकर 9 करोड़ रुपये पर रहा

                कंपनी का मुनाफा 31 करोड़ रुपये से घटकर 9 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय 870 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,374करोड़ रुपये पर आया। EBITDA 83 करोड़ रुपये से बढ़कर 95 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 9.6% से घटकर 7% पर रहा।

                  MAY 30, 2025 / 1:25 PM IST

                  Stock Market Live update: क्लीन एनर्जी के लिए नई संभावनाएं तलाश रहे- EIL मैनेजमेंट

                  नतीजों के बाद EIL के शेयर में शानदार तेजी है। नतीजों के बाद कंपनी की MD वर्तिका शुक्ला ने CNBC आवाज़ से खास बातचीत में कहा की ऑर्डर बुक में आगे बेहतर रहेगी। साथ ही आगे क्लीन एनर्जी पर फोकस बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि क्लीन एनर्जी को लेकर कंपनी का आशावादी है मैंगलोर रिफाइनरी के साथ क्लीन एनर्जी प्लांट लगा रहे। इथेनॉल ATF में आगे बेहतर ग्रोथ की उम्मीद है। क्लीन एनर्जी के लिए नई संभावनाएं तलाश रहे है।

                    MAY 30, 2025 / 1:02 PM IST

                    Stock Market Live update:M&M ऑटो, रॉयल एनफील्ड की बिक्री में उछाल संभव

                    बाजार की नजर 1 जून से आने वाले ऑटो बिक्री आंकड़ों पर है। M&M ऑटो, रॉयल एनफील्ड की बिक्री में उछाल संभव है। CV और ट्रक सेगमेंट की डिमांड कमजोर रह सकती है। बाइक, EV, स्कूटर सेगमेंट की सिंगल डिजिट ग्रोथ संभव है।

                      MAY 30, 2025 / 12:58 PM IST

                      Stock Market Live update:ALEMBIC PHARMAकी दवा Bosutinib को US FDA से फाइनल मंजूरी मिली

                      LEUKEMIA की दवा Bosutinib को US FDA से फाइनल मंजूरी मिली। कंपनी को Bosutinib Tablets के लिए US FDA से अंतिम मंजूरी मिली।

                        MAY 30, 2025 / 12:47 PM IST

                        Stock Market Live update: Bajaj Auto पर बर्नस्टीन की राय

                        बर्नस्टीन ने स्टॉक पर आउटपरफॉर्म राय दी है। इसका टारगेट 11000 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की मार्जिन बनाए रखने की क्षमता जारी है। कुल मिलाकर आउटलुक पॉजिटिव नजर आ रहा है। एक्सपोर्ट्स आउटलुक ज्यादा बेहतर देखने को मिला।

                          MAY 30, 2025 / 12:37 PM IST

                          Stock Market Live update:मुंबई टनल प्रोजेक्ट के लिए MMRDA टेंडर रद्द करेगा

                          मुंबई मेट्रो केस में L&T के लिए राहत की खबर है। SC की ओर से सवाल उठाए जाने के बाद MMRDA ने टेंडर प्रक्रिया रद्द करने का फैसला किया। MMRDA मुंबई टनल प्रोजेक्ट के लिए टेंडर रद्द करेगा। L&T ने मुंबई टनल प्रोजेक्ट के लिए फाइनेंशियल बिड पर रोक की मांग की थी । बता दें कि मुंबई मेट्रो केस में MMRDA ने L&T को टेंडर प्रक्रिया से बाहर किया था।

                            MAY 30, 2025 / 12:21 PM IST

                            Stock Market Live update: Bajaj Auto पर सीएलएसए की राय

                            सीएलएसए ने बजाज ऑटो पर कहा कि तिमाही आधार पर Q4 में EBITDA मार्जिन 20.2% पर फ्लैट रही। Q4 में EBITDA मार्जिन अनुमान के मुताबिक देखने को मिली। इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर्स का मार्केट शेयर 12% बढ़ा। Q4 में 2 व्हीलर्स मार्केट शेयर बढ़कर 25% हुआ। अफोर्डेबल प्रोडक्ट के लॉन्च से मार्केट शेयर बढ़ा है। FY26 में घरेलू 2 व्हीलर्स में 7% वॉल्यूम ग्रोथ संभव है। FY26 में एक्सपोर्ट्स में 12% बढ़ोतरी का अनुमान लगाया गया है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर आउटपरफॉर्म राय दी है। इसका लक्ष्य 10149 रुपये तय किया है।

                              MAY 30, 2025 / 11:59 AM IST

                              Stock Market Live update: दीपक नाइट्राइट का शेयर 3% टूटा

                              दीपक नाइट्राइट के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव है जिसके चलते इंट्रा-डे में यह 3% से अधिक टूट गया। बिकवाकी का यह दबाव घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के बेयरेश रुझान पर आया है जिसने इसके शेयरों की रेटिंग डाउनग्रेड कर दी है। मोतीलाल ओसवाल ने दीपक नाइट्राइट के शेयरों की रेटिंग घटा दी है और टारगेट प्राइस ₹1,650 पर फिक्स किया है।

                                MAY 30, 2025 / 11:47 AM IST

                                Stock Market Live update: मैक्वेरी ने Birlasoft के टारगेट प्राइस में की 45% की कटौती, शेयर 4% टूटा

                                ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी द्वारा स्टॉक की रेटिंग घटा दिए जाने और टारगेट प्राइस में 45% की कटौती किए जाने के बाद 30 मई को बिरलासॉफ्ट लिमिटेड के शेयरों में 4% तक की गिरावट आई। मैक्वेरी ने अब स्टॉक पर "अंडरपरफॉर्म" रेटिंग दी है, जबकि पिछली रेटिंग "आउटपरफॉर्म" थी। इसने बिरलासॉफ्ट पर अपने टारगेट प्राइस को भी ₹640 से घटाकर ₹350 कर दिया है।

                                  MAY 30, 2025 / 11:39 AM IST

                                  Stock Market Live update: Kiri Industries का शेयर 11% से ज्यादा टूटा

                                  किरी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में 30 मई को 11% से अधिक की गिरावट आई, जब कंपनी ने 676.26 मिलियन डॉलर के आधार मूल्य पर डायस्टार में अपनी 37.57% हिस्सेदारी बेचने के लिए झेजियांग लोंगशेंग समूह के साथशेयर परर्चेसिंग एग्रीमेंट(SPA) किया।

                                    MAY 30, 2025 / 11:32 AM IST

                                    Stock Market Live update:डिफेंस, फाइनेंशियल्स और चुनिंदा पीएसयू शेयरों तेजी संभव - आशीष चतुरमोहता

                                    जेएम फाइनेंशियल के आशीष चतुरमोहता ने मनीकंट्रोल को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि वे डिफेंस, फाइनेंशियल्स और चुनिंदा पीएसयू शेयरों पर तेजी का नजरिया बनाए हुए हैं। उनके मुताबिक डिफेंस सेक्टर में काफी पॉजिटिव माहौल देखने को मिल रहा है। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के दौर में भारत द्वारा स्वदेशी रक्षा उपकरण बनाने की क्षमता प्रदर्शित करने के बाद इस सेक्टर में और तेजी आई है।

                                      MAY 30, 2025 / 11:05 AM IST

                                      Stock Market Live update: Ola Electric का शेयर 10% टूटा

                                      ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयरों में आज बिकवाली की ऐसी आंधी आई कि मार्केट खुलते ही शेयर करीब 10 फीसदी टूट गए। कोटक ने इसका टारगेट प्राइस ₹50 से घटाकर ₹30 कर दिया है। फिलहाल इसके शेयर बीएसई पर 5.99% की गिरावट के साथ ₹50.05 पर हैं। इंट्रा-डे में यह 9.71% टूटकर ₹48.07 पर आ गया था। इसके ₹76 के शेयर घरेलू स्टॉक मार्केट में 9 अगस्त 2024 को लिस्ट हुए थे।

                                        MAY 30, 2025 / 10:50 AM IST

                                        Stock Market Live update:गोल्ड फाइनेंस कंपनियों में रौनक

                                        छोटे गोल्ड लोन पर राहत की उम्मीद से मुथूट फाइनेंस में 4 परसेंट से ज्यादा की तेजी आई। वित्त मंत्रालय ने RBI को गोल्ड लोन के नियम आसान करने का सुझाव दिया है।

                                          MAY 30, 2025 / 10:41 AM IST

                                          Stock Market Live update: Samvardhana Motherson पर जेफरीज की राय

                                          जेफरीज ने इस स्टॉक पर बुलिश नजरिया अपनाया है। विदेशी ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 180 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि मार्जिन घटने से Q4 में EBITDA 10% गिरा है। Q4 में पॉलीमर्स से सालाना आधार पर मार्जिन 4.3% घटी है। नॉन-ऑटो में तेजी से क्षमता विस्तार पर फोकस किया जा रहा है। FY26-27 के लिए EPS में 14-19% की कटौती की गई है।

                                            MAY 30, 2025 / 10:14 AM IST

                                            Stock Market Live update:आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर

                                            निफ्टी में तेजी का रुझान कायम रहने की उम्मीद है। आने वाले कापोबारी सत्रों में इसमें 25,200-25,300 का स्तर देखने को मिल सकता है। 24,700-24,650 के तत्काल सपोर्ट से ऊपर बने रहने पर तेजी बढ़ सकती है। पिछले 12 सत्रों से नफ्टी 25,200-24,400 की रेंज में कंसोलीडेट हो रहा है। बजाज ब्रोकिंग का मानना है कि निफ्टी में कंसोलीडेशन का दौर आगे बढ़ेगा। नीचे की ओर इसके लिए 24,700-24,650 पर तत्काल सपोर्ट है। वहीं, 24,400-24,500 पर शॉर्ट टर्म सपोर्ट है।

                                              MAY 30, 2025 / 10:10 AM IST

                                              Stock Market Live update: सैमको सिक्योरिटीज के धुपेश धमेजा की बाजार पर राय

                                              सैमको सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव्स रिसर्च एनालिस्ट धुपेश धमेजा का कहना है कि जब तक निफ़्टी बैंक 55,000 के स्तर से ऊपर मजबूती से टिका रहता है तब तक किसी बड़ी गिरावट का डर नहीं है। इस स्तर सबसे ज्यादा पुट राइटर और इंट्राडे सपोर्ट है। लेकिन साफ तौर पर कहें तो लगभग एक महीने से तेजड़िए और मंदड़िए दोनों में से कोई भी पक्ष पीछे नहीं हटा है। इससे बाजार की दिशा साफ नहीं है। हर उछाल पर बिकवाली आ रही है। बैंक निफ्टी के लिए 55,000 पर बड़ा सपोर्ट है। इसके नीचे जाने पर बिकवाली बढ़ सकती है। वहीं, 55,700 से ऊपर जाने पर तेज उछाल देखने को मिल सकता है।

                                                MAY 30, 2025 / 10:07 AM IST

                                                Stock Market Live update:सुजलॉन एनर्जी के शेयरों ने भरी 13% की तेजी

                                                कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजे बाजार की उम्मीदों से कहीं बेहतर आए और इसका सीधा असर शेयर प्राइस पर दिखा। शुरुआती कारोबार में इसके शेयरों का भाव 13 फीसदी तक बढ़कर 74.30 रुपये के स्तर तक पहुंच गया।कंपनी का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में करीब 365 फीसदी बढ़कर 1,181 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह मुनाफा 254 करोड़ रुपये रहा था।

                                                  MAY 30, 2025 / 9:54 AM IST

                                                  Stock Market Live update:जून सीरीज की फ्लैट शुरुआत

                                                  जून सीरीज की सुस्त शुरुआत हुई। निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों बेहद छोटे दायरे के साथ फ्लैट कामकाज कर रहा है। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप में आज भी आउटपरफॉर्म कर रहा है। वहीं INDIA VIX लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ 16 के करीब पहुंचा है।

                                                    MAY 30, 2025 / 9:51 AM IST

                                                    Stock Market Live update:कमजोर नतीजों से मझगांव डॉक टूटा

                                                    FNO में एंट्री और कमजोर नतीजों से मझगांव डॉक 6 परसेंट टूटा है। चौथी तिमाही में मुनाफा 51% घटा है।वहीं रिजल्ट के बाद SJVN वायदा का टॉप लूजर बना और करीब 5 परसेंट नीचे है। उधर मजबूत Q4 के चलते शोभा डेवलपर्स 4 परसेंट से ज्यादा मजबूत रहा।

                                                      MAY 30, 2025 / 9:42 AM IST

                                                      Stock Market Live update: Samvardhana Motherson पर नोमुरा की राय

                                                      नोमुरा ने संवर्धन मदरसन पर राय देते हुए कहा कि नॉन-ऑटो और इनऑर्गेनिक ग्रोथ में मजबूती दिखने की संभावना है। Q4 का मार्जिन अनुमान से कम रहा लेकिन इसमें आगे बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी। कंपनी का अगले 5 साल में 10,800 करोड़ डॉलर का रेवेन्यू हासिल करने का लक्ष्य है। इस स्टॉक का वैल्युएशन आकर्षक लग रहा है। इसमें FY25-27 के लिए EPS ग्रोथ 27% रहने की संभावना है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 180 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

                                                        MAY 30, 2025 / 9:18 AM IST

                                                        Stock Market Live update:सेंसेक्स- निफ्टी लाल निशान में खुला

                                                        बाजार की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई। सेंसेक्स 167.33 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 81,502.67 के स्तर पर कारोबार कर रहा। जबकि निफ्टी48.20 अंक यानी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 24,785.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                          MAY 30, 2025 / 9:15 AM IST

                                                          Stock Market Live update:आज से वायदा में 9 नए शेयरों की एंट्री

                                                          आज से जून सीरीज की शुरूआत होगी। आज से वायदा में ब्लूस्टार, BDL,FORTIS, KAYNES, मजगांव डॉक समेत 9 शेयरों की एंट्री होगी। FNO में शामिल शेयरों की संख्या बढ़कर 220 हुई।

                                                            MAY 30, 2025 / 9:14 AM IST

                                                            Stock Market Live update:आज आएंगे अपोलो हॉस्पिटल के नतीजे

                                                            आज निफ्टी में शामिल अपोलो हॉस्पिटल के तिमाही नतीजे आएंगे। कंपनी का मुनाफा 38% बढ़ सकता है। मार्जिन में भी सुधार संभव है। वहीं टीटागढ़, नायका समेत वायदा की चार कंपनियों के नतीजों का भी बाजार को इंतजार रहेगा।

                                                              MAY 30, 2025 / 9:07 AM IST

                                                              Stock Market Live update:प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट चाल

                                                              प्री-ओपनिंग में बाजार की फ्लैट चाल देखने को मिला। सेंसेक्स 77.76 अंक यानी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 81,483.11 के स्तर पर कारोबार कर रहा। जबकि निफ्टी 12.00 अंक यानी 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 24,823.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                                MAY 30, 2025 / 9:02 AM IST

                                                                Stock Market Live update: SAMCO Securities के ओम मेहरा की बाजार पर राय

                                                                55,900 के ऊपर जाने के बाद इंडेक्स नया शिखर बना सकता है। 55,100 के नीचे फिसलने पर इंडेक्स में हल्की बिकवाली का दबाव बढ़ सकता है। निफ्टी बैंक के लिए 56,000 - 56,100 के जोन में रेजिस्टेंस है। नीचे की ओर, 21-DEMA 54,900 के करीब है और इंडेक्स के लिए यही सपोर्ट हो सकता है। जब तक इंडेक्स, इस स्तर तक बना रहता है, तब तक 56,000 के स्तर तक रिलीफ रैली को नकार नहीं सकते हैं।

                                                                  MAY 30, 2025 / 8:45 AM IST

                                                                  Stock Market Live update: निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                                  अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी बैंक ट्रेड करने लायक बिलकुल नहीं है। निफ्टी बैंक अब भी 55,000-56,000 रेंज में है। FII F&O ट्रेड्स के चलते इंट्राडे में जोरदार मूव आता है। नई सीरीज का पहला दिन, बैंक निफ्टी में सिर्फ मंथली ऑप्शन है। निफ्टी बैंक को छोड़ें जबतक ट्रेंड साफ नहीं होता।

                                                                    MAY 30, 2025 / 8:44 AM IST

                                                                    Stock Market Live update: निफ्टी पर रणनीति

                                                                    निफ्टी का पहला सपोर्ट 24,650-24,700 (कल का निचला स्तर) पर है जबकि सबसे अहम सपोर्ट 24,550-24,600 (20 DEMA) पर है। वहीं पहला रजिस्टेंस 24,900-24,950 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24,950-25,050 पर है। खरीदारी का जोन 24,700-24,750 इसके लिए SL 24,600 पर लगाए। 24,950 फेल हुआ तो बेचें और स्टॉपलॉस 25,050 पर लगाए।

                                                                      MAY 30, 2025 / 8:34 AM IST

                                                                      Stock Market Live update: HDFC Securities के देवर्ष वकील की राय

                                                                      छोटी अवधि के दौरान इंडेक्स में कंसोलिडेशन की उम्मीद है। 20-DEMA अब 24,618 पर है और इंडेक्स के लिए यही पहला सपोर्ट होगा। जबकि, 24,900 - 25,000 के स्तर पर रेजिस्टेंस होगा।

                                                                        MAY 30, 2025 / 8:33 AM IST

                                                                        Stock Market Live update:एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे की बाजार पर राय

                                                                        एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि निफ्टी में मंथली एक्सपायरी के दिन उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला। कमजोरी बनी हुई है। RSI अभी भी नीचे की ओर इशारा कर रहा है। निफ्टी के लिए अगला अहम सपोर्ट 24,670 पर है। अगर निफ्टी इस स्तर से नीचे गिरता है तो एक तेज करेक्शन हो सकता है। ऐसे में निफ्टी 24,400 के स्तर तक गिर सकता है। अगर निफ्टी 24,670 के ऊपर टिका रहता है तो शॉर्ट टर्म में इसमें 25,000 या 25,150 की ओर एक शानदार रिकवरी देखने को मिल सकती है।

                                                                          MAY 30, 2025 / 8:25 AM IST

                                                                          Stock Market Live update:एंजेल वन के समीत चव्हाण की राय

                                                                          एंजेल वन में टेक्निकल और डेरिवेटिव रिसर्च हेड, समीत चव्हाण ने कहा कि निफ्टी के लिए मनोवैज्ञानिक रेजिस्टेंस अब 25,000 पर है। वहीं, 24,600 के आसपास तत्काल सपोर्ट है जो इसके 20-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (20DEMA) के करीब ही है। चव्हाण ने आगे कहा कि बेंचमार्क इंडेक्स एक छोटे दायरे में फंसा दिख रहा है। ऐसे में स्टॉक और सेक्टर स्पेसिफिक एक्शन देखने को मिल रहा है। ट्रेडरों को इन सेक्टरों पर फोकस करना चाहिए,लेकिन भी सतर्क रहना चाहिए। हाल के कुछ ब्रेकआउट में फॉलोअप बाइंग का अभाव रहा है।

                                                                            MAY 30, 2025 / 8:11 AM IST

                                                                            Stock Market Live update: 29 मई को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                            मई सीरीज एक्सपायरी की शानदार क्लोजिंग हुई है। आखिरी घंटे में बाजार में अच्छी रिकवरी आई है। सेंसेक्स-निफ्टी दिन के ऊपरी स्तर पर बंद हुए। निफ्टी 81 अंक चढ़कर 24,834 पर बंद हुआ। सेंसेक्स 321 अंक चढ़कर 81,633 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 129 अंक चढ़कर 55,546 पर बंद हुआ।

                                                                              MAY 30, 2025 / 8:04 AM IST

                                                                              Stock Market Live update:वायदा में भी होगा प्री-मार्केट सेशन

                                                                              मार्केट रेगुलेटर SEBI ने F&O के नियम और सख्त किए। वायदा कारोबार में भी प्री-मार्केट सेशन होगा। ओपन इंटरेस्ट कैलकुलेशन के लिए डेल्टा बेस्ड फॉर्मूले को मंजूरी मिली। बार-बार शेयर वायदा बैन में नहीं जाएंगे।

                                                                                MAY 30, 2025 / 8:03 AM IST

                                                                                Stock Market Live update:बजाज ऑटो का मुनाफा और आय में 6% की बढ़ोतरी

                                                                                चौथी तिमाही में बजाज ऑटो के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे। मुनाफे, आय और EBITDA में करीब 6 परसेंट की बढ़ोतरी हुई। करीब 20 परसेंट के साथ मार्जिन फ्लैट रहा। बोर्ड ने 210 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड को मंजूरी दी है।

                                                                                  MAY 30, 2025 / 8:02 AM IST

                                                                                  StocK Market Live update:मझगांव डॉक के कमजोर नतीजे

                                                                                  चौथी तिमाही में मझगांव डॉक ने कमजोर नतीजे पेश किए। मुनाफा 51% तो EBITDA 83% घटा है। मार्जिन पर भी मार पड़ी है। खर्चे ज्यादा होने से मुनाफे और मार्जिन पर दबाव आया है। वहीं NBCC का प्रॉफिट 29% बढ़ा है जबकि रेवेन्यू और मार्जिन में भी बढ़त दिखी।

                                                                                    MAY 30, 2025 / 8:01 AM IST

                                                                                    मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                    सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।