Stock Market Live Updates- आज के बाजार का Trade setup
मई फ्यूचर एंड ऑप्शन कॉन्ट्रैक्टों की एक्सपायरी के अंतिम दिन 30 मई को बाजार अपने कई सपोर्ट से नीचे गिर गया और लगभग एक फीसदी की गिरावट पर बंद हुआ। इसने इंट्रा डे में 20-डे एसएमए (सिंपल मूविंग एवरेज) के साथ-साथ हाल की रैली (21,821 से 23,111 तक) के 50 फीसदी फिबोनाची रिट्रेसमेंट को भी टेस्ट। लेकिन क्लोगिंग पर इन दोनों स्तरों का बचाव करने में कामयाब रहा। मार्केट एक्सपर्ट्स को लगता है कि बाजार को इन स्तरों से वापसी करने की कुछ संभावना दिख रही है, क्योंकि ये आम तौर पर ये स्तर बड़े सपोर्ट के रूप में काम करते हैं।
बाजार जानकारों का ये भी कहना है कि निफ्टी के लिए अब 22,700-22,800 पर रेजिस्टेंस हो सकता है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 22,400 पर तत्काल सपोर्ट है। इसके बाद 22,300 के स्तर पर अगला सपोर्ट है। 1 जून के एग्जिट पोल और 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले बाजार में भारी वोलैटिलिटी की संभावना को देखते हुए मार्केट एक्सपर्ट्स की बाजार भागीदारों को नई सीरीज के शुरुआती दिनों में किसी भी तरफ आक्रामक दांव लगाने से बचने की सलाह दी है।
निफ्टी 50 इंडेक्स 17 मई के बाद पहली बार 22,500 से नीचे बंद हुआ। कल ये औसत से अधिक वॉल्यूम के साथ 216 अंक या 0.95 फीसदी की गिरावट के साथ 22,489 पर फिसल गया। इसने डेली टाइम फ्रेम पर अपर एंड लोअर शैडों के साथ एक बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है।
हालांकि, बैंक निफ्टी ने निफ्टी 50 इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया। यह 20-डे एसएमए के करीब से वापसी करता दिखा और अब सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है। ये इंडेक्स कल 181 अंक या 0.37 फीसदी बढ़कर 48,682 पर पहुंच गया और डेली चार्ट पर अपर शैडो के साथ एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि बैंक निफ्टी को ऊपर की तरफ 49,000 अंक पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 48,300 पर पहला सपोर्ट है उसके बाद 48,000 पर अगला सपोर्ट है।