Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News MAY 06, 2025 / 3:41 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 156 अंक टूटा, निफ्टी 24,400 के नीचे हुआ बंद, पीएसयू बैंक, रियल्टी शेयरों की सबसे ज्यादा पिटाई

Stock Market Highlight: ऑटो को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ। पीएसय बैंक इंडेक्स 5 फीसदी टूटा, रियल्टी इंडेक्स 3 फीसदी, फार्मा, कंज्यूमर ड्यूरेबल, मीडिया , ऑयल एंड गैस और पावर में 1-2 फीसदी कीगिरावट लेकर बंद हुआ।

Stock Market Highlight: सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी पर बाजार में दबाव देखने को मिली। सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली। रियल्टी, PSU बैंक, एनर्जी शेयरों में दबाव देखने को मिली। बैंकिंग, तेल-गैस, फार्मा शेयरों में बिकवाली रही। ऑटो इंडेक्स हल्की बढ़त पर बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 155.77 अंक यानी 0.19 फीसदी

 Stock Market Highlight:सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी पर बाजार में दबाव देखने को मिली। सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ।
Stock Market Highlight:सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी पर बाजार में दबाव देखने को मिली। सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ।
MAY 06, 2025 / 3:36 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए

सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी पर बाजार में दबाव देखने को मिली। सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली। रियल्टी, PSU बैंक, एनर्जी शेयरों में दबाव देखने को मिली। बैंकिंग, तेल-गैस, फार्मा शेयरों में बिकवाली रही। ऑटो इंडेक्स हल्की बढ़त पर बंद हुआ।

Adani Enterprises, Eternal, Jio Financial, Trent, HDFC Life निफ्टी का टॉप लूजर रहा। वहीं Hero MotoCorp, Tata Steel, Bharti Airtel, M&M, HUL निफ्टी का टॉप गेनर रहा।

ऑटो को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ। पीएसय बैंक इंडेक्स 5 फीसदी टूटा, रियल्टी इंडेक्स 3 फीसदी, फार्मा, कंज्यूमर ड्यूरेबल, मीडिया , ऑयल एंड गैस और पावर में 1-2 फीसदी कीगिरावट लेकर बंद हुआ।

बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 2 फीसदी टूटकर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 155.77 अंक यानी 0.19 फीसदी की गिराव के साथ 80,641.07 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 81.55 अंक यानी 0.33 फीसदी की गिराव के साथ 24,379.60 के स्तर पर बंद हुआ।

    MAY 06, 2025 / 3:28 PM IST

    JBM Auto Q4: मुनाफा 56 करोड़ रुपये से बढ़कर 66 करोड़ रुपये पर पहुंचा

    कंसो मुनाफा 56 करोड़ रुपये से बढ़कर 66 करोड़ रुपये पर पहुंचा। कंसो आय 1,486 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,646 करोड़ रुपये पर और EBITDA 172 करोड़ रुपये से बढ़कर 197 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। EBITDA मार्जिन 11.6% से बढ़कर 12% पर आया।

      MAY 06, 2025 / 3:08 PM IST

      CG Power Q4: मुनाफा 234 करोड़ रुपये से बढ़कर 272 करोड़ रुपये पर पहुंचा

      कंसो मुनाफा 234 करोड़ रुपये से बढ़कर 272 करोड़ रुपये पर पहुंचा। कंसो आय 2,192 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,753 करोड़ रुपये पर और EBITDA `285 करोड़ रुपये से बढ़कर 347 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। EBITDA मार्जिन 13% से घटकर 12.6% पर आया।

        MAY 06, 2025 / 3:03 PM IST

        Stock Market Live Update: मिडकैप इंडेक्स में करीब 1,250 प्वाइंट टूटा

        मिडकैप इंडेक्स में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। मिडकैप इंडेक्स 2.5% फिसला है। मिडकैप इंडेक्स में करीब 1,250 प्वाइंट गिरावट आई। रियल्टी, PSU बैंक इंडेक्स सबसे ज्यादा फिसला है।

          MAY 06, 2025 / 2:57 PM IST

          BANK OF BARODA Q4: मुनाफा सालाना आधार पर 4,886 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,048 करोड़ रुपये पर आया

          बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 4,886 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,048 करोड़ रुपये पर रहा जबकि NII 11,793 करोड़ रुपये से घटकर 11,019.6 करोड़ रुपये पर रही। तिमाही आधार पर प्रोविजनिंग 1082 करोड़ रुपये से बढ़कर 1552 करोड़ रुपये पर रही। Gross Slippages 2,915 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,159करोड़ रुपये पर रही। Write-offs 1,167 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,662 करोड़ रुपये पर रहा।

            MAY 06, 2025 / 2:25 PM IST

            Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

            आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 24500, 24600 और 24700 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 24300, 24200 और 24100 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 54500, 54700 और 55000 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 54400, 54300 और 54000 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।

              MAY 06, 2025 / 2:04 PM IST

              ALEMBIC PHARMA Q4: मुनाफा 178 करोड़ रुपये से घटकर 157 करोड़ रुपये पर आया

              कंसो मुनाफा सालाना आधार पर 178 करोड़ रुपये से घटकर 157 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 1,517 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,770 करोड़ रुपये पर रही है। EBITDA मार्जिन 17.1% से घटकर 15.4% पर आया है। EBITDA 260 करोड़ रुपये से बढ़कर 272 करोड़ रुपये पर रहा।

                MAY 06, 2025 / 2:01 PM IST

                Stock Market LIVE Updates:कोल इंडिया के मुनाफे में 10% की गिरावट संभव

                कल कोल इंडिया के चौथी तिमाही के नतीजे आएंगे। कंपनी का मुनाफा 10% घट सकता है । जबकि वॉल्यूम फ्लैट रह सकते हैं। साथ ही PNB, डाबर समेत वायदा की 7 कंपनियों के रिजल्ट का भी इंतजार रहेगा।

                  MAY 06, 2025 / 1:54 PM IST

                  Stock Market LIVE Updates: हेक्साकॉम-इंडस टावर डील में देरी संभव

                  CNBC-आवाज़ की EXCLUSIVE खबर के मुताबिक Bharti Hexacom-इंडस टावर डील में देरी हो सकती है। सरकारी कंपनी TCIL के मुताबिक टावर बिक्री प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी नहीं थी। TCIL को शामिल नहीं किया गया ।

                    MAY 06, 2025 / 1:34 PM IST

                    Stock Market LIVE Updates: सरकारी बैंक और रियल्टी में तगड़ी बिकवाली

                    सरकारी बैंक और रियल्टी में तगड़ी बिकवाली देखने को मिल रही है। दोनों इंडेक्स 2% से ज्यादा फिसले है। कैपिटल गुड्स में भी दबाव दिख रहा है। सिर्फ ऑटो सेक्टर में हल्की खरीदारी नजर आ रही है।

                      MAY 06, 2025 / 1:12 PM IST

                      Stock Market LIVE Updates: M&M पर जेफरीज की राय

                      जेफरीज ने महिंद्रा एंड महिंद्रा पर खरीदारी की रेटिंग बरकरार रखी है। हालांकि इसका टारगेट घटा दिया है। ब्रोकरेज ने स्टॉक का टारगेट प्राइस 4075 रुपये से घटाकर 4000 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि लगातार 12वें तिमाही में डबल डिजिट EBITDA ग्रोथ कायम दिख रही है। FY25-28 में वॉल्यूम 12% और कोर EPS ग्रोथ 18% संभव है। मजबूत ग्रोथ आउटलुक, फ्रेंचाइजी में सुधार से री-रेटिंग संभव है। ब्रोकरेज के लिए M&M उनके पसंदीदा शेयरों की लिस्ट में बरकरार बना हुआ है।

                        MAY 06, 2025 / 12:56 PM IST

                        POLYCAB Q4: मुनाफा बढ़ा, आय में भी दिखी बढ़त

                        कंसो मुनाफा सालाना आधार पर 546 करोड़ रुपये से बढ़कर 727 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 5,592 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,986 करोड़ रुपये पर रही है। EBITDA मार्जिन 13.6% से बढ़कर 14.7% पर आया है।

                          MAY 06, 2025 / 12:49 PM IST

                          Stock Market LIVE Updates: Q4 में 83% गिरा मुनाफा तो Bombay Dyeing का 5% टूटा

                          मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर करीब 83 फीसदी की गिरावट पर शेयर धड़ाम से गिर गए। धड़ाधड़ बिकवाली के चलते शेयर 5 फीसदी से अधिक फिसल गए। निचले स्तर पर खरीदारी हुई लेकिन अब भी यह भी काफी दबाव में है। फिलहाल बीएसई पर यह 3.09 फीसदी की गिरावट के साथ 128.70 रुपये पर है।

                            MAY 06, 2025 / 12:33 PM IST

                            Stock Market LIVE Updates: Paytm का शेयर 5% टूटा

                            Paytm के शेयर आज 6 मई को कारोबार के दौरान 5% तक लुढ़क गए। यह गिरावट ऐसे दिन आई है, जब कंपनी आज अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी करने वाली है। ब्रोकरेज फर्म JM फाइनेंशियल और यस सिक्योरिटीज का मानना है कि Paytm को चौथी तिमाही में 3.6 करोड़ रुपये से 4.5 करोड़ रुपये का मुनाफा हो सकता है। हालांकि मोतीलाल ओसवाल का अनुमान है कि कंपनी को 112 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हो सकता है, हालांकि यह घाटा पिछली तिमाहियों की तुलना में कम रहेगा।

                              MAY 06, 2025 / 12:16 PM IST

                              Stock Market LIVE Updates: TCS ने AI-पावर्ड MASTERCRAFT लॉन्च किया

                              AI-पावर्ड MASTERCRAFT लॉन्च किया है। कंपनियों के सिस्टम मॉडर्नाइजेशन में नया प्लेटफार्म मदद करेगा।

                                MAY 06, 2025 / 12:02 PM IST

                                Stock Market Live Update:Q4 नतीजों के बाद 14% चढ़ा CCL Products का शेयर

                                सीसीएल प्रोडक्ट (CCL Products) का शेयर 6 मई को शानदार नतीजों के दम 14 फीसदी की छलांग लगाता नजर आया। मार्च तिमाही में सालाना आधार पर सीसीएल प्रोडक्ट्स इंडिया का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 56.2% उछलकर 101.9 करोड़ रुपये पर रहा। चौथी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 15% उछलकर 835.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

                                  MAY 06, 2025 / 11:26 AM IST

                                  Stock Market LIVE Updates: कमिंस का शेयर 5% टूटा

                                  गाइडेंस वापस लेने से कमिंस करीब 5 परसेंट टूटकर वायदा का टॉप लूजर बना। टैरिफ अनिश्चितताओं के चलते पैरेंट कंपनी कमिंस INC ने पूरे साल का गाइडेंस वापस लिया।

                                    MAY 06, 2025 / 11:12 AM IST

                                    Stock Market LIVE Updates: INDIAN HOTELS पर जेफरीज की राय

                                    जेफरीज ने इंडियन होटल्स (INDIAN HOTELS) पर "Buy" की रेटिंग बरकरार रखी है। हालांकि टारगेट प्राइस में कटौती कर दी है। जेफरीज का कहना है कि Q4 में अनुमान के मुताबिक मजबूत नतीजे रहे है। होटल सेक्टर को लेकर आउटलुक पॉजिटिव हुआ है। डबल डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ का गाइडेंस कायम है। FY25-28 में 16-18% EBITDA/मुनाफा ग्रोथ संभव है। जेफरीज ने स्टॉक के टारगेट प्राइस से 1000 रुपये प्रति शेयर से 980 रुपये प्रति शेयर कर दिया है।

                                      MAY 06, 2025 / 11:04 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates: Iware का शेयर लिस्ट होते ही लोअर सर्किट

                                      आईवेयर सप्लाईचेन सर्विसेज के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में डिस्काउंट भाव पर एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 2 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 95 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 85.05 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला बल्कि लिस्टिंग पर उनकी पूंजी 10.47 फीसदी घट गई। लिस्टिंग के बाद आईपीओ निवेशकों को और झटका तब लगा, जब शेयर टूटकर 80.80 रुपये (Iware Supplychain Services Share Price) के लोअर सर्किट पर आ गए यानी कि आईपीओ निवेशक अब 13.68 फीसदी घाटे में हैं।

                                        MAY 06, 2025 / 10:44 AM IST

                                        Stock Market LIVE Updates: एथर एनर्जी की मार्केट में फीकी एंट्री

                                        एथर एनर्जी के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में 2 फीसदी के करीब प्रीमियम पर एंट्री हुई। इसके आईपीओ को निवेशकों का मिला-जुला रिस्पांस मिला था और हर कैटेगरी के लिए आरक्षित हिस्सा पूरा भी नहीं भर पाया था। आईपीओ के तहत 321 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी 326.05 रुपये और NSE पर 328.00 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को करीब 2 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Ather Energy Listing Gain) मिला।

                                          MAY 06, 2025 / 10:39 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates: SWIGGY ने Kouzina के साथ किया करार

                                          Kouzina के साथ करार किया है। डिजिटल फास्ट फूड ब्रांड के एक्सक्लूसिव लाइसेंस के लिए करार किया है। करार के तहत कंपनी के ब्रांड को Kouzina प्रोमोट करेगी।

                                            MAY 06, 2025 / 10:33 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates: Coforge पर जेफरीज की राय

                                            जेफरीज ने कोफोज पर खरीदारी की रेटिंग बनाये रखी है। इसका टारगेट भी बढ़ा दिया। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट बढ़ाकर 7860 रुपये से 9000 रुपये प्रति शेयर तय किया है। तिमाही आधार पर CC रेवेन्यू ग्रोथ 3.4% देखने को मिली जो कि एक पॉजिटिव सरप्राइज है। आगे इसमें मजबूत ग्रोथ बरकरार रहने की उम्मीद है। ब्रोकरेज ने FY26-27 के लिए इसका अनुमान कायम रखा है। ब्रोकरेज के मुताबिक इसमें 23% सालाना EPS ग्रोथ संभव है। एग्जीक्यूशन, मजबूत ग्रोथ आउटलुक से वैल्युएशन को सपोर्ट मिलना संभव है।

                                              MAY 06, 2025 / 10:15 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates: नतीजों के बाद कोफोर्ज का शेयर भागा

                                              अच्छे ऑर्डरबुक और मजबूत गाइडेंस से कोफोर्ज करीब 4 परसेंट चढ़कर वायदा का टॉप गेनर्स में शामिल हुआ। साथ ही शानदार नतीजों से CCL प्रोडक्ट्स और DCM श्रीराम 10-14 परसेंट भागे है। लेकिन रिटल्ट के बाद इंडियन होटल्स का शेयर करीब 3 परसेंट नीचे टूटा।

                                                MAY 06, 2025 / 10:07 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates: ऑटो शेयरों में टॉप गियर

                                                ऑटो शेयरों में टॉप गियर में नजर आ रहे है। इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी मजबूत हुआ। नतीजों और ब्रोकरेज की बुलिश रिपोर्ट से M&M करीब 4 परसेंट चढ़कर निफ्टी का टॉप गेनर बना है।

                                                  MAY 06, 2025 / 9:46 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates:फार्मा में बिकवाली हावी, CIPLA कमजोर

                                                  विदेशी फार्मा कंपनियों पर ट्रंप की सख्ती के ऐलान से फार्मा में बिकवाली देखने को मिल रही है। इंडेक्स करीब डेढ़ परसेंट कमजोर हुआ है। सिप्ला और डॉ रेड्डीज निफ्टी के टॉप-5 लूजर्स में शामिल हुए। अरबिंदो फार्मा और ल्यूपिन भी वॉयदा में सबसे ज्यादा फिसले है।

                                                    MAY 06, 2025 / 9:42 AM IST

                                                    Stock Market LIVE Updates: M&M पर जेफरीज की राय

                                                    जेफरीज ने महिंद्रा एंड महिंद्रा पर खरीदारी की रेटिंग बरकरार रखी है। हालांकि इसका टारगेट घटा दिया है। ब्रोकरेज ने स्टॉक का टारगेट प्राइस 4075 रुपये से घटाकर 4000 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि लगातार 12वें तिमाही में डबल डिजिट EBITDA ग्रोथ कायम दिख रही है। FY25-28 में वॉल्यूम 12% और कोर EPS ग्रोथ 18% संभव है। मजबूत ग्रोथ आउटलुक, फ्रेंचाइजी में सुधार से री-रेटिंग संभव है। ब्रोकरेज के लिए M&M उनके पसंदीदा शेयरों की लिस्ट में बरकरार बना हुआ है।

                                                      MAY 06, 2025 / 9:19 AM IST

                                                      Stock Market LIVE Updates:बाजार में बढ़त के साथ हुई शुरुआत

                                                      बाजार की शुरुआत बढत के साथ हुई है। सेंसेक्स 150 अंकों की बढ़त के साथ 80,785.58 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 22.00 अंकों की तेजी साथ 24,500 के करीब नजर आ रहा है।

                                                        MAY 06, 2025 / 9:10 AM IST

                                                        Stock Market LIVE Updates: महिंद्रा एंड महिंद्रा पर KOTAK INTERNATIONAL EQ की राय

                                                        कोटक इंटरनेशनल EQ ने महिंद्रा एंड महिंद्रा पर नतीजों के अपनी रिपोर्ट जारी की है। कोटक का कहना है कि कंपनी का FY26 के लिए सभी सेगमेंट का आउटलुक मजबूत नजर आ रहा है। बिक्री, ग्रॉस मार्जिन बढ़ने से चौथी तिमाही में EBITDA अनुमान से बेहतर देखने को मिला। कंपनी की इंडस्ट्री ग्रोथ को आउटपरफॉर्म करने का अनुमान लगाया है। ट्रैक्टर सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ जारी रहने की उम्मीद है। ब्रोकरेज फर्म ने स्टॉक पर बुलिश नजरिये के साथ कवरेज शुरू किया है। उन्होंने इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसका लक्ष्य 3500 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

                                                          MAY 06, 2025 / 9:07 AM IST

                                                          Stock Market LIVE Updates: प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट चाल

                                                          प्री-ओपनिंग में बाजार की चाल फ्लैट नजर आई। सेंसेक्स 57.24 अंक यानी 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 80,854.08 के स्तर पर कारोबार कर रहा। जबकि निफ्टी 9.15 अंक यानी 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 24,470.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                            MAY 06, 2025 / 8:48 AM IST

                                                            Stock Market Live Update:यस बैंक को खरीदेगा जापान का सुमितोमो

                                                            यस बैंक में जापान का सुमितोमो मितुसी बैंकिंग कॉरपोरेशन 51% हिस्सा खरीद सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक RBI ने हिस्सा खरीदने को मंजूरी दी है।

                                                              MAY 06, 2025 / 8:36 AM IST

                                                              Global Market Cues: ताइवान में क्या हो रहा है?

                                                              ताइवानी डॉलर में पिछले 2 दिनों में करीब 10% की मजबूती देखने को मिल रही है। US के साथ समझौते की उम्मीद में ताइवानी डॉलर में मजबूती देखने को मिल रही है। ताइवान का करेंट अकाउंट लगातार चार साल से $100 अरब के पार बना हुआ है। सेंट्रल बैंक का कहना है कि एक्सपोर्ट्स, FIIs के निवेश से करेंसी मजबूत हुई। दूसरी एशियाई करेंसी में भी अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मजबूती है।

                                                                MAY 06, 2025 / 8:28 AM IST

                                                                Global Market Cues: एशियाई बाजार

                                                                इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY फ्लैट कामकाज कर रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.02 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.08 फीसदी चढ़कर 20,549.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.87 फीसदी की बढ़त के साथ 25,612.96 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.71 फीसदी की बढ़त के साथ 3,303.21 के स्तर पर दिख रहा है। जापान और दक्षिण कोरिया के बाजार आज बंद हैं।

                                                                  MAY 06, 2025 / 8:15 AM IST

                                                                  Stock Market Live Update: आज किन कंपनियों के नतीजे?

                                                                  आज निफ्टी की किसी भी कंपनी के तिमाही नतीजे नहीं जारी होंगे. लेकिन, वायदा बाजार से Bank of Baroda, CG Power, Godrej Consumer, HPCL, KEI Industries, MGL, Paytm, Piramal Enterprises और Polycab India के नतीजे जारी होंगे। इसके अलावा कैश सेगमेंट से Aadhar Housing, Aarti Drugs, Aptus Value, JBM Auto, Paradeep Phosphates, Poly medicure, Quick heal, Radico Khaitan, Safari Industries और Sundaram Clayton समेत अन्य कंपनियों के नतीजे जारी होंगे।

                                                                    MAY 06, 2025 / 8:01 AM IST

                                                                    Stock Market Live Update: प्रोग्रेसिव शेयर्स के आदित्य गग्गर की बाजार पर राय

                                                                    प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि मजबूत शुरुआत के बाद, निफ्टी पूरे दिन सीमित दायरे में रहा और अंत में 114.45 अंकों की बढ़त के साथ 24,461.15 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी और पीएसयू बैंकों को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। ऑटो और एनर्जी शेयर आज के टॉप परफॉर्मरों में रहे। ब्रॉडर मार्केट में जोरदार एक्शन रहा। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सों में जोरदार तेजी देखने को मिली। इन्होंने फ्रंटलाइन इंडेक्सों से बेहतर प्रदर्शन किया। बढ़त के बावजूद, निफ्टी को 24,500 के स्तर के पास रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ रहा है। अगर निफ्टी इस रेजिस्टेंस को पार कर लेता है तो फिर इसमें 24,630 तक की तेजी देखने को मिल सकती है। वहीं, नीचे की ओर इसके लिए 24,360 पर तत्काल सपोर्ट दिख रहा है।

                                                                      MAY 06, 2025 / 7:53 AM IST

                                                                      Stock Market Live Update: फीके रहे कोफोर्ज के नतीजे

                                                                      चौथी तिमाही में कोफोर्ज के नतीजे फीके रहे। Rupee Revenue में 4.7% की बढ़त रही। मुनाफा 21% बढ़ा है, लेकिन दोनों आंकड़े अनुमान से कमजोर रहे। हालांकि मार्जिन उम्मीद से बेहतर 13.2% बढ़ा है।

                                                                        MAY 06, 2025 / 7:53 AM IST

                                                                        Stock Market Live Update: 25% बढ़ा इंडियन होटल का मुनाफा

                                                                        चौथी तिमाही में इंडियन होटल का मुनाफा 25% बढ़ा है। रेवेन्यू में 27% का उछाल आया जबकि EBITDA में 30% की ग्रोथ दिखी। साथ ही कंपनी के मार्जिन में भी सुधार दिखा।

                                                                          MAY 06, 2025 / 7:46 AM IST

                                                                          Stock Market Live Update: एथर एनर्जी की आज होगी लिस्टिंग

                                                                          इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी ATHER ENERGY की आज लिस्टिंग होगी। इश्यू प्राइस 321 रुपए है। करीब डेढ़ गुना IPO सब्सक्राइब हुआ था।

                                                                            MAY 06, 2025 / 7:40 AM IST

                                                                            Stock Market Live Update: एलकेपी सिक्योरिटीज के वत्सल भुवा की बाजार पर राय

                                                                            एलकेपी सिक्योरिटीज के तकनीकी विश्लेषक वत्सल भुवा का कहना है कि निफ्टी 24,200 से 25,500 के बीच छोटे दायरे में कारोबार कर रहा है। इसके लिए 24,200-24,250 के जोन में मजबूत सपोर्ट और 24,500-24,550 के आसपास रेजिस्टेंस हैं। 24,550 से ऊपर की मजबूत बढ़त निफ्टी को 25,000 की ओर ले जा सकती है। सोमवार की छोटी कैंडलस्टिक बताती है कि शॉर्ट टर्म में कंसोलीडेशन जारी रह सकता है। इंडेक्स अपने बढ़ते 10-डे ईएमए से ऊपर बना हुआ है। इससे निकट अवधि में पॉजिटिव रुझान बने रहने का संकेत मिलता है। आरएसआई के तेजी के क्रॉसओवर में होने के कारण बाजार में ताकत बरकरार है। जब तक निफ्टी 24,200 से ऊपर बना रहेगा तब तक तेजी की संभावना बनी रहेगी। हालांकि इस तेजी की पुष्टि के लिए निफ्टी को 24,550 से ऊपर मजबूत क्लोजिंग देनी होगी।

                                                                              MAY 06, 2025 / 7:39 AM IST

                                                                              Stock Market Live Update:25% बढ़ा इंडियन होटल का मुनाफा

                                                                              चौथी तिमाही में इंडियन होटल का मुनाफा 25% बढ़ा है। रेवेन्यू में 27% का उछाल आया जबकि EBITDA में 30% की ग्रोथ दिखी। साथ ही कंपनी के मार्जिन में भी सुधार दिखा।

                                                                                MAY 06, 2025 / 7:36 AM IST

                                                                                Stock Market Live Update: 5 मई को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                                5 मई को भारतीय इक्विटी इंडेक्स मजबूत रुख के साथ बंद हुए और निफ्टी 24,400 से ऊपर पहुंच गया। आज बैंकों को छोड़कर सभी सेक्टरों में खरीदारी देखने को मिली। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 294.85 अंक या 0.37 फीसदी बढ़कर 80,796.84 पर और निफ्टी 114.45 अंक या 0.47 फीसदी बढ़कर 24,461.15 पर बंद हुआ।

                                                                                  MAY 06, 2025 / 7:36 AM IST

                                                                                  मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                  सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।