Stock Market Highlight: सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए
सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी पर बाजार में दबाव देखने को मिली। सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली। रियल्टी, PSU बैंक, एनर्जी शेयरों में दबाव देखने को मिली। बैंकिंग, तेल-गैस, फार्मा शेयरों में बिकवाली रही। ऑटो इंडेक्स हल्की बढ़त पर बंद हुआ।
Adani Enterprises, Eternal, Jio Financial, Trent, HDFC Life निफ्टी का टॉप लूजर रहा। वहीं Hero MotoCorp, Tata Steel, Bharti Airtel, M&M, HUL निफ्टी का टॉप गेनर रहा।
ऑटो को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ। पीएसय बैंक इंडेक्स 5 फीसदी टूटा, रियल्टी इंडेक्स 3 फीसदी, फार्मा, कंज्यूमर ड्यूरेबल, मीडिया , ऑयल एंड गैस और पावर में 1-2 फीसदी कीगिरावट लेकर बंद हुआ।
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 2 फीसदी टूटकर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 155.77 अंक यानी 0.19 फीसदी की गिराव के साथ 80,641.07 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 81.55 अंक यानी 0.33 फीसदी की गिराव के साथ 24,379.60 के स्तर पर बंद हुआ।