Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News MAY 07, 2025 / 3:39 PM IST

Stock Market Highlight: ऑपरेशन सिंदूर को बाजार की सलामी, सेसेंक्स-निफ्टी निचले स्तर से रिकवर होकर बढ़त पर हुए बंद

Stock Market Highlight:Tata Motors, Bajaj Finance, Jio Financial, Shriram Finance, Coal India निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं Asian Paints, Sun Pharma, Bajaj Auto, HCL Technologies, ITC निफ्टी का टॉप लूजर रहा।

Stock Market Highlight: ऑपरेशन सिंदूर को बाजार की सलामी मिली और बाजार निचले स्तर से शानदार रिकवर होकर बढ़त लेकर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार तेजी रही। मिडकैप इंडेक्स 1.5% से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ। ऑटो, रियल्टी, मेटल शेयरों में खरीदारी रही जबकि PSE, बैंकिंग, एनर्जी इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। FMCG, फार्मा शेयरों में दबाव रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 105.71 अंक यानी 0

 Stock Market Highlight:ऑपरेशन सिंदूर को बाजार की सलामी मिली और बाजार निचले स्तर से शानदार रिकवर होकर बढ़त लेकर बंद हुआ।
Stock Market Highlight:ऑपरेशन सिंदूर को बाजार की सलामी मिली और बाजार निचले स्तर से शानदार रिकवर होकर बढ़त लेकर बंद हुआ।
MAY 07, 2025 / 3:35 PM IST

Stock Market Highlight: बाजार में निचले स्तर से दिखी शानदार रिकवरी, बढ़त पर बंद हुआ सेंसेक्स-निफ्टी

ऑपरेशन सिंदूर को बाजार की सलामी मिली और बाजार निचले स्तर से शानदार रिकवर होकर बढ़त लेकर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार तेजी रही। मिडकैप इंडेक्स 1.5% से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ। ऑटो, रियल्टी, मेटल शेयरों में खरीदारी रही जबकि PSE, बैंकिंग, एनर्जी इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। FMCG, फार्मा शेयरों में दबाव रहा।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 105.71 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 80,746.78 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 34.80 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 24,414.40 के स्तर पर बंद हुआ।

Tata Motors, Bajaj Finance, Jio Financial, Shriram Finance, Coal India निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं Asian Paints, Sun Pharma, Bajaj Auto, HCL Technologies, ITC निफ्टी का टॉप लूजर रहा।

एफएमसीजी , फार्मा को छोड़कर सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ।

    MAY 07, 2025 / 3:19 PM IST

    Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

    आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 24500, 24600 और 24700 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 24300, 24200 और 24100 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 54500, 54700 और 55000 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 54400, 54300 और 54000 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।

      MAY 07, 2025 / 3:16 PM IST

      Stock Market LIVE Updates: Bharat Seats के शेयर में 20% का लगा अपरसर्किट

      Bharat Seats के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। BSE पर इसका शेयर 20% के अपर सर्किट लगा। कंपनी ने मार्च 2025 को समाप्त तिमाही में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 42.5% बढ़कर ₹11.4 करोड़ पहुंच गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹8 करोड़ था।

        MAY 07, 2025 / 3:15 PM IST

        APL APOLLO TUBES Q4: मुनाफा 170 करोड़ रुपये से बढ़कर 293 करोड़ रुपये पर रहा

        कंसो मुनाफा 170 करोड़ रुपये से बढ़कर 293 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 4,766 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,509 करोड़ रुपये पर रही। 5.75 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। EBITDA 281 करोड़ रुपये से बढ़कर 414 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 5.9% से बढ़कर 7.5% पर रहा।

          MAY 07, 2025 / 3:06 PM IST

          Stock Market LIVE Updates: BSE पर जेफरीज की राय

          जेफरीज ने बीएसई के शेयर को 'Hold' की रेटिंग दी है और इसके लिए 7200 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस रखा है। विदेशी ब्रोकरेज फर्म ने कंपनी के लिए अपने अर्निंग्स अनुमानों में भी 10 से 11 फीसदी की बढ़ोतरी की है। ब्रोकरेज ने ऑप्शंस ट्रेडिंग में उछाल और रैक से बेहतर कमाई के चलते कंपनी का रेवेन्यू उसके उम्मीद से अधिक है।नुवामा इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज ने BSE के शेयरों पर 'बाय' रेटिंग दी है और इसके लिए 7,200 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस रखा है।

            MAY 07, 2025 / 2:51 PM IST

            PNB Q4: मुनाफा 3,010 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,567 करोड़ रुपये पर पहुंचा

            मुनाफा 3,010 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,567 करोड़ रुपये पर पहुंचा जबकि NII `10,363 करोड़ रुपये से बढ़कर 10,757 करोड़ रुपये पर आई। तिमाही आधार पर नेट NPA 0.41% से घटकर 0.40% पर रहा जबकि प्रोविजनिंग 1,588 करोड़ रुपये से घटकर `360 करोड़ रुपये पर रहा। नेट NPA 0.41% से घटकर 0.40% पर आया।

              MAY 07, 2025 / 2:47 PM IST

              Stock Market LIVE Updates: बीएसई पर मोतीलाल ओसवाल की राय

              ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने बताया कि BSE के तिमाही नतीजे उसके अनुमानों से अच्छे रहे। ब्रोकरेज ने अब मौजूदा वित्त वर्ष 2026 के लिए BSE के अर्निंग्स अनुमानों में 9 प्रतिशत और वित्त वर्ष 2027 के के अर्निंग्स अनुमानों में 13 प्रतिशत का इजाफा किया है। साथ ही उसने BSE के शेयर पर अपनी खरीदारी (Buy) की सलाह दोहराई और इसके लिए 7,600 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। यह BSE के मौजूदा बाजार मूल्य से लगभग 13 प्रतिशत तेजी की संभावना है।

                MAY 07, 2025 / 2:28 PM IST

                Stock Market LIVE Updates : CarTrade Tech के शेयर 8% टूटे

                कारट्रेड टेक के शेयर धड़ाम से गिर गए। नतीजे आने से पहले इसके शेयर 7.22 फीसदी उछलकर 1842.00 रुपये पर पहुंच गए थे लेकिन फिर नतीजे आए और इस हाई से यह 8.68 फीसदी टूटकर 1682.05 रुपये पर आ गया। निचले स्तर पर खरीदारी से शेयर संभलने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन अब भी यह रेड जोन में है।

                  MAY 07, 2025 / 2:22 PM IST

                  Stock Market LIVE Updates:एशियन पेंट का मुनाफा 13% घट सकता है

                  कल निफ्टी की तीन कंपनियों एशियन पेंट, टाइटन और L&T के नतीजे कल आएंगे। एशियन पेंट का मुनाफा 13% घट सकता है। मार्जिन पर भी दबाव दिख सकता है। वहीं टाइटन के प्रॉफिट में 6% से ज्यादा की बढ़त दिखा। मार्जिन में भी सुधार मुमकिन है। साथ ही पिडिलाइट, ब्रिटानिया समेत वायदा की 14 कंपनियों के नतीजों का इंतजार रहेगा।

                    MAY 07, 2025 / 1:54 PM IST

                    Stock Market LIVE Updates: बाजार में बेहद सीमित दायरे में कारोबार, मिडकैप शेयर कर रहे हैं कमाल

                    ऑपरेशन सिंदूर से मार्केट का भी जोश हाई पर है। 1 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ मिडकैप इंडेक्स OUTPERFORM कर रहा है । साथ ही स्मॉलकैप में भी रौनक देखने को मिल रहा है। वहीं निफ्टी और बैंक निफ्टी एक सीमित दायरे में घूम रहे हैं।

                      MAY 07, 2025 / 1:47 PM IST

                      Stock Market LIVE Updates:पेटीएम पर जेफरीज की राय

                      वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने पेटीएम की खरीदारी रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस बढ़ाकर ₹950 से ₹1,100 कर दिया है। जेफरीज का कहना है कि मैनेजमेंट ने कैश बर्न में काफी गिरावट की है और वित्त वर्ष 2026 में ऑपरेटिंग लेवल पर प्रॉफिट में आने का लक्ष्य तय किया है।

                        MAY 07, 2025 / 1:26 PM IST

                        HUDCO Q4: मुनाफा 728 करोड़ रुपये पहुंचा, 1 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का किया ऐलान

                        मुनाफा 700 करोड़ रुपये से बढ़कर 728 करोड़ रुपये पर रहा। NII 761 करोड़ रुपये से बढ़कर `962 करोड़ रुपये पर पहुंचा। `1.05/Sh डिविडेंड का एलान किया।

                          MAY 07, 2025 / 1:01 PM IST

                          MRF Q4: मुनाफा 498 करोड़ रुपये पर पहुंचा, 229 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का किया ऐलान

                          मुनाफा 380 करोड़ रुपये से बढ़कर 498 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय 6,215 करोड़ रुपयेसे बढ़कर 6,944 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA 886 करोड़ रुपये से बढ़कर `1,042 करोड़ रुपये पर आया। EBITDA मार्जिन 14.3% से बढ़कर 15% पर रहा । कंपनी ने 229/Sh डिविडेंड का ऐलान किया।

                            MAY 07, 2025 / 12:42 PM IST

                            Stock Market Live Updates:बेहद सीमित दायरे में बाजार, INDIA VIX 3% ऊपर

                            बाजार में बेहद सीमित दायरे में कारोबार हो रहा है। निफ्टी 200 अंकों के दायरे में घूम रहा है । निफ्टी बैंक में ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। मिडकैप, स्मॉलकैप ज्यादा जोश में नजर आ रहे है। INDIA VIX 3% ऊपर कामकाज कर रहा है

                              MAY 07, 2025 / 12:26 PM IST

                              Stock Market Live Updates: AVENUE SUPER पर HSBC की राय

                              एचएसबीसी ने AVENUE SUPER पर टारगेट प्राइस में कटौती करते हुए 3500 रुपये काटारगेट दिया है। एचएसबीसी का कहना है कि Q4 में EBITDA अनुमान से कमजोर रहा। कंपिटीशन बढ़ने से मार्जिन पर असर दिखा। मेट्रो शहरों से मार्जिन में नरमी संभव है।

                                MAY 07, 2025 / 12:01 PM IST

                                Stock Market Live Updates: Restaurant Brands Asia ने सुमित जावेरी को अंतरिम सीएफओ नियुक्त किया

                                बोर्ड ने 6 मई से कंपनी के अंतरिम मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में सुमित जावेरी की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। सुमित जावेरी वर्तमान में कंपनी के ग्रुप चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर और चीफ बिजनेस ऑफिसर के रुप में कार्यरत हैं।

                                  MAY 07, 2025 / 11:32 AM IST

                                  Stock Market Live Updates:दिन के ऊपरी स्तर पर मिडकैप इंडेक्स

                                  मिडकैप इंडेक्स दिन के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। मिडकैप इंडेक्स करीब 700 प्वाइंट चढ़ा है। सेंसेक्स 80,746.54 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 24,400 के ऊपर नजर आ रहा है।

                                    MAY 07, 2025 / 11:14 AM IST

                                    Stock Market LIVE Updates: HPCL पर मैक्वायरी की राय

                                    मैक्वायरी ने एचपीसीएल पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 410 रुपये तय किया है। कंपनी के Q4 नतीजे अनुमान से बेहतर रहे। कंपनी की ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन में बढ़ोतरी देखने को मिली। साालाना आधार पर EBITDA 21% रहा। बेहतर ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन और अन्य आय बढ़ने से कंपनी का EBITDA बढ़ा।

                                      MAY 07, 2025 / 10:44 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates: KEI Industries पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                                      ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली (MORGAN STANLEY) का कहना है कि Q4 में कंपनी का मुनाफा अनुमान से बेहतर रहा है। केबल और वायर सेगमेंट में रेवेन्यू ग्रोथ 35% रही है। केबल और वायर में एक्सपोर्ट उम्मीद से बेहतर है। केबल और वायर सेगमेंट में एक्सपोर्ट 2.3x बढ़ा है। घरेलू रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान के मुताबिक 21% रहा है। ऑपरेटिंग लेवरेज, बेहतर प्रोडक्ट मिक्स से मार्जिन अनुमान से बेहतर रहा है। यहीं वजह है कि मॉर्गन स्टैनली ने स्टॉक पर "Overweight" रेटिंग की राय को बरकरार रखा है और इस स्टॉक के लिए 4391 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है।

                                        MAY 07, 2025 / 10:35 AM IST

                                        Stock Market LIVE Updates: आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

                                        कोल इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, एपीएल अपोलो ट्यूब्स, ब्लू स्टार, कारट्रेड टेक, डाबर इंडिया, हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, मैंगलोर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स, एमआरएफ, निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी, सफायर फूड्स इंडिया, सैटिन क्रेडिटकेयर नेटवर्क, सोनाटा सॉफ्टवेयर, सिम्फनी, टाटा केमिकल्स, यूनाइटेड ब्रुअरीज, वोल्टास और वंडरला हॉलिडेज आज मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

                                          MAY 07, 2025 / 10:17 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates:नतीजों के बाद दौड़े BSE, PEL

                                          दमदार नतीजों के बाद BSE में 6% की तेजी के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। वहीं पीरामल एंटरप्राइजेज और PAYTM भी रिजल्ट के बाद 5-6% भागे है। लेकिन रिजल्ट के बाद गोदरेज कंज्यूमर में हल्का दबाव देखने को मिल रहा है।

                                            MAY 07, 2025 / 10:04 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates: HPCL पर सिटी की राय

                                            सिटी ने दिग्गज ऑयल एंड गैस कंपनी पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसका लक्ष्य 460 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि BPCL & IOC की तरह Q4 में कंपनी का मजबूत प्रदर्शन देखने को मिला। चौथी तिमाही में कनपी का EBITDA फ्लैट रहा लेकिन अनुमान से बेहतर देखने को मिला। ग्रॉस रिफाइिंग मार्जिन बढ़ने से EBITDA को सपोर्ट मिला।

                                              MAY 07, 2025 / 9:50 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates:टाटा मोटर्स, टेक्स्टाइल शेयर दौड़े

                                              भारत-ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट से टाटा मोटर्स करीब 4 परसेंट चढ़कर निफ्टी का टॉप गेनर है। अब UK से जैगुआर लैंड रोवर जैसी कारें आने का रास्ता साफ हुआ। ऊधर एक्सपोर्ट से जुड़ी कंपनियों में जोरदार तेजी देखने को मिला। गोकलदास एक्सपोर्ट, KPR मिल्स, वर्धमान टेक्सटाइल्स, वेल्सपन भागे है।

                                                MAY 07, 2025 / 9:41 AM IST

                                                Stock Market Live Updates: HPCL पर जेफरीज की राय

                                                जेफरीज ने एचपीसीएल पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि मजबूत मार्केटिंग, रिफाइनिंग से EBITDA अनुमान से बेहतर 55% रहा। Q1FY26 में क्रूड में 15 डॉलर की गिरावट रही और Q1 इन्वेंट्री घट सकती है। सरकार की ओर से FY25 में LPG घाटे की भरपाई नहीं की गई। रिफाइनिंग के मुनाफे में गिरावट देखने को मिली। लेकिन मार्केटिंग मार्जिन में तेजी रही। FY26/27 के लिए EBITDA ग्रोथ अनुमान 12/7% तक बढ़ाया है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 315 रुपये तय किया है।

                                                  MAY 07, 2025 / 9:18 AM IST

                                                  Stock Market Live Updates: सेंसेक्स 398 अंक टूटा, निफ्टी 24,350 पर खुला

                                                  बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। सेंसेक्स 398.43 अंक यानी 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 80,242.64 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 24.35 अंक यानी 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 24,355.25 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                    MAY 07, 2025 / 9:06 AM IST

                                                    Stock Market Live Updates:प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखा दबाव

                                                    प्री-ओपनिंग सेंशन में बाजार में दबाव देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स 901.38 अंक यानी 1.05 फीसदी की गिरावट के साथ 79,801.68 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 202.85 अंक यानी 0.83 फीसदी की गिरावट के साथ 24,176.75 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                      MAY 07, 2025 / 8:50 AM IST

                                                      Stock Market Live Update:Mehta Equities के प्रशांत तापसे की राय

                                                      प्रशांत तापसे ने कहा कि कमजोर वैश्विक बाजार रुझानों ने सेंटीमेंट्स को प्रभावित किया। इससे भारतीय इंडेक्स लाल निशान में पहुंच गये। इंडेक्स बैंकिंग, रियल्टी और ऑयल एंड गैस शेयरों में मुनाफावसूली के बीच निचले स्तर पर बंद हुआ। भारत-पाक सीमा पर झड़पों की चिंताओं के बीच निवेशक सतर्कता बनाए रखना जारी रख रहे हैं। जबकि कच्चे तेल की गिरती कीमतें संकेत दे रही हैं कि आगे चलकर धीमी होती वैश्विक अर्थव्यवस्था डिमांड पर असर डाल सकती है।

                                                        MAY 07, 2025 / 8:28 AM IST

                                                        Global Market Cues: एशियाई बाजार

                                                        आज ज्यादातर एशियाई बाजारों में कमजोरी के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 62.00 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.05 फीसदी की मामली गिरावट के साथ 36,813.78 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.19 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.11 फीसदी टूटकर 20,518.36 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग1.31 फीसदी की बढ़त के साथ 22,959.76 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.31 फीसदी कीबढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.62 फीसदी की बढ़त के साथ 3,336.62 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                          MAY 07, 2025 / 8:20 AM IST

                                                          Stock Market Live Update:Angel One के समीत चव्हाण की राय

                                                          समीत ने कहा कि यदि बाजार में कंसोलिडेशन जारी रहता है, तो ट्रेडर्स को सकारात्मक पूर्वाग्रह बनाए रखने की सलाह दी जाती है। इंट्राडे सपोर्ट अब 24,350 और उसके बाद 24,200 पर पहुंच गया है। इंडेक्स में 24,000-23,800 की रेंज के आसपास पोजीशनल सपोर्ट बरकरार है। ये रेंज पहले के तेजी वाले ब्रेकआउट सेक्टर और 200-डे एसएमए के साथ मेल खाती है।

                                                            MAY 07, 2025 / 8:05 AM IST

                                                            Stock Market Live Update: 06 मई को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                            भारतीय इक्विटी इंडेक्स कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन यानी कि 6 मई को निगेटिव नोट पर बंद हुए। निफ्टी 24,400 से नीचे बंद हुआ। सेक्स 155.77 अंक या 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,641.07 पर बंद हुआ। निफ्टी 81.55 अंक या 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,379.60 पर बंद हुआ। आज लगभग 787 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई जबकि 3011 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। वहीं 121 शेयर ऐसे रहे जिसमें कोई बदलाव नहीं हुआ।

                                                              MAY 07, 2025 / 8:00 AM IST

                                                              Stock Market Live Update: भारत-ब्रिटेन में हुआ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट

                                                              UK से सस्ती स्कॉच व्हिस्की और जैगुआर लैंड रोवर जैसी कारें आने का रास्ता साफ हुआ। भारत और ब्रिटेन के बीच 3 साल की बातचीत के बाद फ्री ट्रेड एग्रीमेंट हुआ। प्रधानमंत्री ने डील को बताया महत्वाकांक्षी और दोनों देशों के लिए फायदेमंद है।

                                                                MAY 07, 2025 / 7:58 AM IST

                                                                Stock Market Live Update: घाटे से मुनाफे में आई गोदरेज कंज्यूमर

                                                                चौथी तिमाही में गोदरेज कंज्यूमर के नतीजे अच्छे रहे। 1900 करोड़ के घाटे के मुकाबले कंपनी को 412 करोड़ का मुनाफा हुआ। हालांकि मार्जिन पर थोड़ा दबाव दिखा। वहीं 4 गुना से BSE का प्रॉफिट ज्यादा हुआ। रेवेन्यू में 75% का उछाल आया।

                                                                  MAY 07, 2025 / 7:57 AM IST

                                                                  मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                  सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।