Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News NOVEMBER 11, 2024 / 3:43 PM IST

Stock Market Highlights:सेंसेक्स- निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग, मिड-स्मॉलकैप शेयरों में रहा दबाव

Stock Market Highlights:Power Grid Corp, Trent, Infosys, HCL Tech, Tech Mahindra निफ्टी के टॉप गेनर रहे। वहीं Asian Paints, Britannia, Apollo Hospitals, Cipla और JSW Steel निफ्टी के टॉप लूजर रहे।

Stock Market Highlights:कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला और सेंसेक्स, निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही जबकि फार्मा, FMCG, तेल-गैस शेयरों में दबाव देखने को मिला। IT, बैंकिंग, PSE इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए।कारोबार के अंत में सेंसेक्स 9.83 अंक यानी 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 79,496.15 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 6.90

 Stock Market Highlights:बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ।
Stock Market Highlights:बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ।
NOVEMBER 11, 2024 / 3:38 PM IST

Stock Market Highlights:सेंसेक्स, निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला और सेंसेक्स, निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही जबकि फार्मा, FMCG, तेल-गैस शेयरों में दबाव देखने को मिला। IT, बैंकिंग, PSE इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 9.83 अंक यानी 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 79,496.15 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 6.90 अंक यानी 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 24,141.30 के स्तर पर बंद हुआ।

Power Grid Corp, Trent, Infosys, HCL Tech, Tech Mahindra निफ्टी के टॉप गेनर रहे। वहीं Asian Paints, Britannia, Apollo Hospitals, Cipla और JSW Steel निफ्टी के टॉप लूजर रहे।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ।

बैंक और पावर इंडेक्स 0.5 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। वहीं आईटी इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हु। वहीं एफएमसीजी, ऑटो , मेटल, ऑयल एंड गैस, मीडिया इंडेक्स 0.5-1 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ।

    NOVEMBER 11, 2024 / 3:23 PM IST

    BALRAMPUR CHINI Q2: मुनाफा 166 करोड़ रुपये से घटकर 67 करोड़ रुपये पर रहा

    मुनाफा 166 करोड़ रुपये से घटकर 67 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय 1,539 करोड़ रुपये से घटकर 1,298 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA मार्जिन 10.7% से घटकर 3.8% पर रहा। EBITDA 165 करोड़ रुपये से घटकर 49 करोड़ रुपये पर रहा।

      NOVEMBER 11, 2024 / 3:20 PM IST

      UPL Q2: मुनाफा 189 करोड़ रुपये से बढ़कर 443 करोड़ रुपये पर रहा

      मुनाफा 189 करोड़ रुपये से बढ़कर 443 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय 10,170 करोड़ रुपये से बढ़कर 11,090 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA मार्जिन 13% से घटकर 12.2% पर रहा। EBITDA 1,325 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,352 करोड़ रुपये पर रहा।

        NOVEMBER 11, 2024 / 3:18 PM IST

        Stock Market LIVE Updates:HFCL के शेयरों में 5% का उछाल, 8100 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

        एचएफसीएल के शेयरों में आज 11 नवंबर को 5 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई। हालांकि, यह तेजी बरकरार नहीं रह सकी। इस समय यह स्टॉक BSE पर करीब 1 फीसदी की बढ़त के साथ 128 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, कंपनी को कंसोर्टियम में 8100 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में खरीदारी हो रही है।

          NOVEMBER 11, 2024 / 3:16 PM IST

          RATEGAIN Q2: मुनाफा 30 करोड़ रुपये से बढ़कर `52 करोड़ रुपये पर रहा

          मुनाफा 30 करोड़ रुपये से बढ़कर `52 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय `235 करोड़ रुपये से बढ़कर `277 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA मार्जिन 19.8% से बढ़कर 21.7% पर रहा। EBITDA 46 करोड़ रुपये से बढ़कर `60 करोड़ रुपये पर रहा।

            NOVEMBER 11, 2024 / 2:57 PM IST

            RAMCO Q2: घाटे से मुनाफे में आई कंपनी

            कंपनी घाटे से मुनाफे में आई है। 4 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले 16.8 करोड़ रुपये कंसो मुनाफा हुआ। कंसो आय 316 करोड़ रुपये से बढ़कर `353 करोड़ रुपये पर रही।

              NOVEMBER 11, 2024 / 2:56 PM IST

              BAJAJ CONSUMER Q2: मुनाफा `37.3 करोड़ रुपये से घटकर `31.8 करोड़ रुपये पर आया

              मुनाफा `37.3 करोड़ रुपये से घटकर `31.8 करोड़ रुपये पर आया जबकि आय `234.8 करोड़ रुपये से घटकर `234 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA मार्जिन 15.6% से घटकर 14% पर आया। वहीं EBITDA `36.6 करोड़ रुपये से घटकर `32.7 करोड़ रुपये पर रहा।

                NOVEMBER 11, 2024 / 2:39 PM IST

                GODFREY PHILLIPS: मुनाफा बढ़ा, आय 1384 करोड़ रुपये पर रही

                GODFREY PHILLIPS INDIA ने तिमाही नतीजों का एलान कर दिया है.सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। कंपनी ने एक्सचेंज पर जारी जानकारी में बताया कि कारोबारी साल 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2024-25 की जुलाई सितंबर तिमाही में मुनाफा 202 करोड़ रुपये से बढ़कर 248 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी की आमदनी बढ़ी है. आय 1158 करोड़ से बढ़कर 1384 करोड़ रुपये हो गई है। EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा 223 करोड़ से बढ़कर 272 करोड़ रुपये हो गया है।EBITDA मार्जिन 19.3% से बढ़कर 19.6% हो गए है।

                  NOVEMBER 11, 2024 / 2:25 PM IST

                  OCT AMFI DATA: अक्टूबर में नेट इनफ्लो 2.48 लाख करोड़ रुपये पर रहा

                  अक्टूबर में नेट इनफ्लो 2.48 लाख करोड़ रुपये पर रहा। अक्टूबर में कुल AUM 67.09 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर `67.26 लाख करोड़ रुपये पर आया है। अक्टूबर में ELSS फंड इनफ्लो `362 करोड़ रुपये पर रहा जबकि सितंबर में 349 करोड़ रुपये आउटफ्लो था। अक्टूबर में कॉरपोरेट फंड इनफ्लो `5,039 करोड़ रुपये से घटकर `4,644.4 करोड़ रुपये पर रहा। डिविडेंड फंड इनफ्लो 1,530 करोड़ रुपयेसे घटकर `532.8 करोड़ रुपये पर रहा।

                    NOVEMBER 11, 2024 / 2:23 PM IST

                    Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

                    आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 24200, 24300 और 24400 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 24100, 24000 और 23900 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 51700, 51800 और 52000 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 51600, 51500 और 51400 के स्तर पर नजर आये।

                      NOVEMBER 11, 2024 / 2:23 PM IST

                      OCT MUTUAL FUND DATA: अक्टूबर में इक्विटी इनफ्लो `34,393 करोड़ रुपये से बढ़कर `41,865.4 करोड़ रुपये रहा

                      महीने दर महीने आधार पर अक्टूबर में इक्विटी इनफ्लो `34,393 करोड़ रुपये से बढ़कर `41,865.4 करोड़ रुपये रहा है जबकि लार्जकैप फंड इनफ्लो 1,769 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,452.3 करोड़ रुपये पर रहा। वहीं स्मॉलकैप फंड इनफ्लो `3,209.3 करोड़ रुपये से घटकर 3,071करोड़ रुपये पर रहा। अक्टूबर में मिडकैप फंड इनफ्लो `3,130 करोड़ रुपये से बढ़कर `4,683 करोड़ रुपये पर आया। लिक्विड फंड इनफ्लो `83,863.3 करोड़ रुपये पर आया जबकि सितंबर में 72,666 Cr का आउटफ्लो था।

                        NOVEMBER 11, 2024 / 1:49 PM IST

                        Stock Market Live Updates:NMDC का शेयर 3% टूटा

                        NMDC Ltd ​जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे आज 11 नवंबर को जारी करने वाली है। बोर्ड की मीटिंग के दौरान शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर दिए जाने के प्रस्ताव पर भी विचार किया जाएगा। इस डेवलपमेंट से पहले कंपनी के शेयरों में गिरावट है।जब कंपनी बोनस शेयर देने पर विचार करने वाली है। इससे पहले साल 2008 में NMDC ने हर एक मौजूदा शेयर पर 2 नए शेयर बोनस के तौर पर दिए थे। कंपनी ने 2016, 2019 और 2020 में शेयर बायबैक किया था।

                          NOVEMBER 11, 2024 / 1:38 PM IST

                          Stock Market Live Updates:Ashok Leyland पर क्या है ब्रोकरेज की राय

                          ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्ट्रैनली ने अशोक लैलेंड पर ओवरवेट रेटिंग की राय दी है और स्टॉक के लिए 268 रुपये का टारगेट दिया है। मॉर्गन स्टैनली ने कहा कि -वॉल्यूम ग्रोथ के ट्रेंड में धीरे-धीरे सुधार संभव है। वॉल्यूम रिकवरी और वैल्युएशन सपोर्ट के चलते ओवरवेट रेटिंग दी है।

                          वहीं सिटी का कहना है कि ग्रॉस मार्जिन उम्मीद से बेहतर रही है। नए प्रोडक्ट से मार्केट शेयर को सपोर्ट मिलेगा। जिसके चलते सिटी ने शेयर पर Buy रेटिंग दी है और 260 रुपये का टारगेट दिया है। नोमुरा ने भी Buy रेटिंग देते हुए 247 रुपये का टारगेट सेट किया है। हालांकि जेपी मॉर्गन ने FY25-27 EBITDA अनुमान 4-14% घटाया है। और शेयर के लिए ओवरवेट रेटिंग की राय दी है।

                            NOVEMBER 11, 2024 / 1:25 PM IST

                            Stock Market Live Updates:एसबीआई पर ब्रोकरेज की राय़

                            ब्रोकरेज भी एसबीआई पर बुलिश हैं। उनका कहना है कि बैंक के लोन ग्रोथ में मजबूती है। डिपॉजिट ग्रोथ में सुस्ती है। NIM में हल्की कमी देखने को मिली है। वहीं, एसेट क्वालिटी स्थिर रही है। FY25-27 EPS अनुमान 4-7% बढ़ाया गया है। स्टेबल एसेट क्वालिटी बैंक के लिए पॉजिटिव है। एसेट क्वालिटी पर किसी तरह का दबाव नहीं बढ़ना पॉजिटिव है। छोटी अवधि में बेहतर रिटर्न रेश्यो संभव है।

                            JPMorgan ने SBI पर Overweight कॉल देते हुए 1,000 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। वहीं कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने स्टॉक पर Buy कॉल देते हुए 975 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। Jefferies ने SBI पर Buy कॉल देते हुए 1,030 रुपए प्रति शेयर का टारगेट दिया है। जबकि नोमुरा ने Buy कॉल देते हुए 1,050 रुपए प्रति शेयर का टारगेट दिया है। CLSA ने इस स्टॉक पर Outperform कॉल देते हुए 1,075 रुपए प्रति शेयर का टारगेट दिया है।

                              NOVEMBER 11, 2024 / 1:08 PM IST

                              Stock Market Live Updates:MARUTI SUZUKI ने नई मारुति डिजायर लॉन्च की

                              कंपनी ने नई मारुति डिजायर लॉन्च की है। न्यू मारुति डिजायर की शुरुआती कीमत `6.79 लाख रुपये है।

                                NOVEMBER 11, 2024 / 1:06 PM IST

                                Stock Market Live Updates:Q2 नतीजों के बाद Data Patterns के शेयर 10% गिरे

                                डेटा पैटर्न्स (इंडिया) के शेयरों में 11 नवंबर को बिकवाली का तगड़ा दबाव रहा। शेयर सुबह बीएसई पर पिछले बंद भाव से 10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2081.85 रुपये पर खुला। हालांकि बाद में यह संभला। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में मुनाफा और रेवेन्यू गिरने का असर शेयर पर दिख रहा है।

                                  NOVEMBER 11, 2024 / 12:54 PM IST

                                  Stock Market LIVE Updates:टाटा मोटर्स पर सीएलएसए की राय

                                  CLSA ने टाटा मोटर्स के शेयर को 968 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ 'आउटपरफॉर्म' में अपग्रेड किया है। यह टारगेट, शेयर के पिछले बंद भाव से 20 प्रतिशत ज्यादा है। ब्रोकरेज का कहना है कि टाटा मोटर्स अपने जेएलआर गाइडेंस में कॉन्फिडेंट है और वित्त वर्ष 2025 और वित्त वर्ष 2026 के लिए मजबूत EBIT मार्जिन का अनुमान लगा रही है। कंपनी कमर्शियल व्हीकल्स को लेकर सतर्क है। उसे उम्मीद है कि पैसेंजर व्हीकल्स सेगमेंट में नए लॉन्च से ग्रोथ को बढ़ावा मिलेगा।

                                    NOVEMBER 11, 2024 / 12:52 PM IST

                                    DEVYANI INTL Q2: कंपनी का मुनाफा घटकर 1.7 लाख रुपये आया

                                    जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी का मुनाफा घटकर 1.7 लाख रुपये रहा।जबकि, पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में यह 33 करोड़ रुपये पर था। इस दौरान कंपनी की आय बढ़ी है। सितंबर तिमाही में कंपनी की आय 1,222 करोड़रुपये रही। पिछले कारोबारी साल की सितंबर तिमाही में आय 819 करोड़ रुपये पर थी।

                                      NOVEMBER 11, 2024 / 12:30 PM IST

                                      ZYDUS WELLNESS Q2: मुनाफा `6 करोड़ रुपये से बढ़कर `21 करोड़ रुपये पर रहा

                                      कंसो मुनाफा `6 करोड़ रुपये से बढ़कर `21 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय `440 करोड़ रुपये से बढ़कर `493 करोड़ रुपये पर रही। वहीं EBITDA `17 करोड़ रुपये से बढ़कर `19.8 करोड़ रुपये पर रहा जबकि EBITDA मार्जिन 3.8% से बढ़कर 4% पर रहा। दूसरी तिमाही में कंपनी को 6 करोड़ रुपये की एकमुश्त आय हुई।

                                        NOVEMBER 11, 2024 / 12:07 PM IST

                                        JUNIPER HOTELS Q2: कंपनी का घाटा 16 करोड़ रुपये से बढ़कर `28 करोड़ रुपये पर आया

                                        दूसरी तिमाही में कंपनी का घाटा 16 करोड़ रुपये से बढ़कर `28 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय `168 करोड़ रुपये से बढ़कर `215 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA `60 करोड़ रुपये से बढ़कर `64 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 35.7% से घटकर 30% पर रहा।

                                          NOVEMBER 11, 2024 / 11:53 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates:पीएफसी पर सीएलएसए की राय

                                          ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने PFC पर 610 रुपये के टारगेट प्राइस आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। बर्न्स्टीन ने 620 रुपये के टारगेट प्राइस पर इसे फिर से आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। यूबीएस ने भी इसे 670 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है और यह टारगेट प्राइस सेकंड हाइएस्ट है। सबसे अधिक टारगेट प्राइस डीएएम कैपिटल ने दिया है। इसने 680 रुपये के टारगेट प्राइस पर दांव लगाने की सलाह दी है।

                                            NOVEMBER 11, 2024 / 11:32 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates:आरती इंडस्ट्रीज पर ब्रोकरेज की राय

                                            नुवामा ने आरती इंडस्ट्रीज के शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस में 34 प्रतिशत की भारी कटौती करके इसे 600 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने आरती इंडस्ट्रीज के कमजोर मार्जिन परफॉरमेंस को इसकी तिमाही आय पर सबसे बड़ा असर माना। इसने कहा कि कंपनी के Q2 FY25 के नतीजे इसके प्रमुख प्रोडक्ट- MMA- के मार्जिन में तेज गिरावट और चैनल इनवेंट्री के बढ़ने के बीच कम यूटिलाइजेशन के कारण प्रभावित हुए, जिससे EBITDA में कमी आई। कंपनी मैनेजमेंट ने FY28 तक 1,800-2,200 करोड़ रुपये का कजंर्वेटिव EBITDA गाइडेंस दिया है। FY25 में 1,050 अरब रुपये के EBITDA का अनुमान है।

                                              NOVEMBER 11, 2024 / 11:21 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates:दिन के ऊपरी स्तर पर बाजार

                                              बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा है। बाजार में निचले स्तर से शानदार रिकवरी देखने को मिली है। IT, बैंकिंग शेयरों में खरीदारी हो रही है। सेंसेक्स 550 अंकों की तेजी के साथ 80,037.99 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 24300 के पार कारोबार कर रहा है।

                                                NOVEMBER 11, 2024 / 11:01 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates: इन्फो एज पर सिटी की राय

                                                सिटी ने इन्फो एज पर Buy कॉल देते हुए 8,850 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि दूसरी तिमाही में कंपनी को नतीजे अच्छे रहे हैं। कंपनी की आय रेवेन्यू उम्मीद के मुताबिक रही है जबकि EBITDA अनुमान से 3 फीसदी ज्यादा रहा है। तीसरी तिमाही में भर्ती बिलिंग ग्रोथ में और तेज़ी आनी चाहिए। नौकरी डॉट कॉम पर भर्ती की गतिविधि में धीरे-धीरे सुधार जारी है।

                                                  NOVEMBER 11, 2024 / 10:44 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates:खराब नतीजों के बाद आरती इंडस्ट्रीज 10% नीचे

                                                  खराब नतीजों के बाद आरती इंडस्ट्रीज में 10 परसेंट की बड़ी गिरावट आई है। Q2 में मुनाफा 43% और EBITDA 16% घटा है। मार्जिन भी 16% से घटकर 12.1% पर आए है।

                                                    NOVEMBER 11, 2024 / 10:42 AM IST

                                                    Stock Market Live Updates:Shipping Corporation of India के शेयर ने भरी 14% की उड़ान

                                                    शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के शेयरों में 11 नवंबर को 14 प्रतिशत तक का बंपर उछाल देखने को मिला। इसकी वजह रही जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए कंपनी के शानदार नतीजे। शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा कई गुना बढ़कर 291.44 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में मुनाफा 65.73 करोड़ रुपये रहा था।

                                                      NOVEMBER 11, 2024 / 10:14 AM IST

                                                      Stock Market Live Updates:INOX IND को मिला ISLAND POWER से ऑर्डर

                                                      बहामास की कंपनी ISLAND POWER से ऑर्डर मिला है। LNG स्टोरेज टैंक की सप्लाई के लिए ऑर्डर मिला है।

                                                        NOVEMBER 11, 2024 / 10:02 AM IST

                                                        Stock Market Live Updates: पेज इंडस्ट्रीज पर सुदीप शाह की राय

                                                        पेज इंडस्ट्रीज के बारे में आपकी क्या राय है? इस सवाल का जवाब देते हुए सदीप ने कहा कि शुक्रवार को, स्टॉक ने डेली स्केल पर स्टेज-2 कप पैटर्न ब्रेकआउट दिया है। इस ब्रेकआउट की पुष्टि मजबूत वॉल्यूम से होती है। इसके अलावा, स्टॉक ने ब्रेकआउट के दिन एक बड़ी बुलिश कैंडल बनाई है, जो ब्रेकआउट को मजबूती देती है। वर्तमान में स्टॉक अपने शॉर्ट और लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है, जो एक बुलिश संकेत है। ये एवरेज बढ़ते मोड में हैं और वे सही क्रम में हैं, जो रुझान मजबूत होने का संकेत है। मोमेंटम इंडिकेटर और ऑसिलेटर भी बुलिश चार्ट फॉर्मेशन का सपोर्ट कर रहे हैं। ऐसे में स्टॉक में आगे तेजी की कायम रहने की संभावना है। 46,900-46,800 रुपये के जोन में इंडेक्स के लिए तत्काल सपोर्ट दिख रहा है। वहीं, कप पैटर्न के माप नियम के अनुसार, मध्यम अवधि में स्टॉक में 51,310 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकता है।

                                                          NOVEMBER 11, 2024 / 9:48 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates:जेपी मॉर्गन की एशियन पेंट्स पर राय

                                                          जेपी मॉर्गन ने एशियन पेंट्स के शेयर के लिए रेटिंग को "न्यूट्रल" से घटाकर "अंडरवेट" कर दिया है और टारगेट प्राइस ₹2,800 से घटाकर ₹2,400 प्रति शेयर कर दिया है। जेपी मॉर्गन ने कहा कि कोविड-19 महामारी को छोड़कर पिछले एक दशक में पहली बार डॉमेस्टिक डेकोरेटिव पेंट के वॉल्यूम में गिरावट आई है। हालांकि, हाल की तिमाहियों में मांग में बड़े पैमाने पर कमजोरी ने पूरी इंडस्ट्री की ग्रोथ को प्रभावित किया है, लेकिन एशियन पेंट्स अपने कॉम्पिटीटर्स से पिछड़ रही है। जेपी मॉर्गन ने एशियन पेंट्स के लिए अपने वित्त वर्ष 2025-2027 EPS अनुमानों को क्रमशः 10% से 12% तक कम कर दिया है।

                                                            NOVEMBER 11, 2024 / 9:21 AM IST

                                                            Market Open: सेंसेक्स 390 अंक टूटा, निफ्टी 24,100 के नीचे खुला

                                                            मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स-निफ्टी लालनिशान में खुला। सेंसेक्स 402.76 अंक यानी 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 79,083.56, के स्तर पर कारोबार कर रहा। वहीं निफ्टी 112.90 अंक यानी 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 24,035.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा। .

                                                            Maruti Suzuki, Britannia, Tata Motors, Cipla और SBI निफ्टी के टॉप गेनर रहा। वहीं Asian Paints, Axis Bank, Reliance Industries, Shriram Finance और Hindalco निफ्टी का टॉप लूजर रहा।

                                                              NOVEMBER 11, 2024 / 9:16 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates: चीन ने किया निराश !

                                                              चीन ने 10 लाख करोड़ युआन के राहत पैकेज का ऐलान किया है। इसका इस्तेमाल लोकल सरकारों के कर्ज कम करने में होगा। डेट फाइनेंसिग में लोकल सरकारें को परेशानी हो रही है। प्रॉपर्टी संकट के कारण लोकल सरकारें दबाव में हैं। IMF के मुताबिक लोकल सरकारों पर $60 लाख करोड़ का कर्ज है। चीन सरकार के मुताबिक कर्ज की रकम $14.3 लाख करोड़ है। चीनी वित्त मंत्री ने कहा है कि

                                                              अगले साल और मजबूत नीति लेकर आएंगे। 24 सदस्यीय पोलित ब्यूरो की बैठक दिसंबर में होगी। क्रेडिट एग्रीकोल CIB ने कहा है कि 12-13 लाख करोड़ युआन खर्च होंगे। ये रकम सरकार 3 सालों में खर्च करेगी।

                                                                NOVEMBER 11, 2024 / 9:09 AM IST

                                                                Market At pre-open: प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट

                                                                प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी में दबाव देखने को मिला। सेंसेक्स 382.13 अंक यानी 0.48 फीसदी की गिरावट के साथ 79,104.19 के स्तर पर कारोबार कर रहा। वहीं निफ्टी 64.20 अंक यानी 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 24,084 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                                  NOVEMBER 11, 2024 / 8:45 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates:निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                                  निफ्टी बैंक अबतक अक्टूबर का निचला स्तर है 100 DEMA होल्ड कर रहा है। पहला सपोर्ट 51,100-51,200 (100 DEMA)पर है जबकि सबसे बड़ा सपोर्ट 50,200-50,400 (अक्टूबर के निचला स्तर) पर है। पहला रजिस्टेंस 51,800-52,000 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस: 52,300-52,500 पर है। FII की बिकवाली से HDFC बैंक, ICICI बैंक कमजोर है। ICICI बैंक ने नतीजों के दिन वाली पूरी रैली गंवा दी है। SBI के नतीजे भी सेंटिमेंट बढ़ाने में नाकाम रहे।

                                                                    NOVEMBER 11, 2024 / 8:45 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates:निफ्टी पर स्ट्रैटजी

                                                                    अनुज सिंघल ने निफ्टी पर आज की रणनीति पर बात करते हुए कहा कि पहला सपोर्ट जोन 24,050-24,100 (शुक्रवार का निचला स्तर) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट जोन 23,800-23,850 (हाल का निचला स्तर) पर है। पहले रजिस्टेंस 24,250-24,300 (शुक्रवार का हाई) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24,500-24,550 (पिछले हफ्ते का हाई, 20 DEMA पर है। बिकवाली के लिए रैली के फेल होने का इंतजार करें, SL- दिन का हाई है। तभी खरीदें जब स्क्रीन पर खरीदारी का सिग्नल मिले।

                                                                      NOVEMBER 11, 2024 / 8:30 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates:FIIs - DIIs के आंकड़े

                                                                      विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की ओर से लगातार भारी बिकवाली की वजह से भारतीय बाजार में फिलहाल अंडरपरफॉर्मेंस देखने को मिल रहा है। पिछले हफ्ते भी FIIs ने करीब 20,000 करोड़ रुपये की बिकवाली की है। हालांकि, इस दौरान DIIs ने 14,391 करोड़ रुपये की खरीदारी भी की है। पिछले 29 सेशन में FIIs ने 1.41 लाख करोड़ रुपये की बिकवाली की है।

                                                                        NOVEMBER 11, 2024 / 8:21 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates:कच्चे तेल के दाम

                                                                        आखिरी सेशन के दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव करीब 2% गिरकर बंद हुआ। अमेरिका के मेक्सिकों में तूफान से सप्लाई बाधित होने की आशंका कम हो चुकी है। वहीं, चीन में राहत पैकेज के एलान से भी कच्चे तेल में तेजी नहीं दिखी। शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड ऑयल का बाव 2.3% गिरकर 73.87 डॉलर प्रति बैरल पर है। हालांकि, साप्ताहिक आधार पर कच्चे तेल में करीब 1% की बढ़त रही है। ईरान और वेनेजुएला पर ट्रंप प्रशासन की ओर से कड़े प्रतिबंध की आशंका में कच्चे तेल में यह बढ़ दिखी है। इन दोनों देशों पर कड़े प्रतिबंध से ग्लोबल बाजारों में कच्चे तेल की सप्लाई घट सकती है।

                                                                          NOVEMBER 11, 2024 / 8:18 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates: इस हफ्ते बाजार की कहां है नजर?

                                                                          सिस्को सिस्टम्स, डिज्नी , एप्लाइड मैटेरियल्स, अलीबाबा तिमाही नतीजे पेंश करेगी। 13 नवंबर को US के महंगाई के आंकड़े आएंगे। जबकि 14 नवंबर को US जॉबलेस क्लेम के आंकड़े आएगे। जेरोम पॉवेल का भाषण और US इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन, रिटेल सेल्स के आंकड़ों पर भी बाजार की नजर रहेगी।

                                                                            NOVEMBER 11, 2024 / 8:08 AM IST

                                                                            Global market Cues: एशियाई बाजार

                                                                            एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 9.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 39,347.79 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.21 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 1.01 फीसदी गिरकर 23,315.71 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 2.29 फीसदी की गिरावट के साथ 20,214.06 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.92 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 3,432.77 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                                              NOVEMBER 11, 2024 / 7:57 AM IST

                                                                              Stock Market Live Updates:निफ्टी की तीन कंपनियों के नतीजे आज

                                                                              निफ्टी की तीन कंपनियां BRITANNIA, HINDALCO और ONGC के आज दूसरी तिमाही नतीजे आएंगे। वही वायदा में UPL, श्री सीमेंट समेत 6 कंपनियों के नतीजों का इंतजार रहेगा।

                                                                                NOVEMBER 11, 2024 / 7:52 AM IST

                                                                                Stock Market Live Updates:मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे की बाजार पर राय

                                                                                मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे का कहना है कि शुरुआती कारोबार में करीब 700 अंकों की गिरावट के बाद बाजार सीमित दायरे में रहा। कारोबारी सत्र के अंत में बैंकिंग, टेलीकॉम, मेटल, तेल एवं गैस तथा रियल्टी शेयरों में बिकवाली के कारण मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। ग्लोबल इंडेक्सों में सुधार के बावजूद, भारतीय बाजारों में एफआईआई फंड की निकासी का असर जारी है। अमेरिकी फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती निवेशकों को उत्साहित करने में विफल रही। बाजार में निगेटिव रुझान के साथ सतर्कता का रुख कायम है।

                                                                                  NOVEMBER 11, 2024 / 7:51 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Updates:08 नवंबर को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                                  8 नवंबर को उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में भारतीय इक्विटी इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 55.47 अंक या 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,486.32 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 51.10 अंक या 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,148.20 पर बंद हुआ ।

                                                                                    NOVEMBER 11, 2024 / 7:49 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Updates:एशियन पेंट का मुनाफा 44% घटा

                                                                                    दूसरी तिमाही एशियन पेंट का मुनाफा 44% घटा है। रेवेन्यू में भी 5%से ज्यादा गिरावट आई। मार्जिन में करीब 5% का तगड़ा दबाव देखने को मिला। घरेलू वॉल्यूम ग्रोथ में 6 से 8% ग्रोथ के अनुमान के मुकाबले आधे फीसदी की गिरावट रही।

                                                                                      NOVEMBER 11, 2024 / 7:48 AM IST

                                                                                      Stock Market Live Updates:टाटा मोटर्स का मुनाफा 11% घटा

                                                                                      दूसरी तिमाही में टाटा मोटर्स के नतीजे कमजोर रहे। रेवेन्यू 4% तो मुनाफा 11% घटा है। मार्जिन पर भी एक परसेंट से ज्यादा का दबाव दिखा है। JLR के रेवेन्यू और मार्जिन पर भी प्रेशर दिखा है। हालांकि कंपनी ने इस साल कर्ज मुक्त होने का भरोसा जताया है।

                                                                                        NOVEMBER 11, 2024 / 7:48 AM IST

                                                                                        मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                        सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।