Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News NOVEMBER 12, 2024 / 3:39 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स 821 अंक टूटा, निफ्टी 23900 के नीचे हुआ बंद, बैंक, एफएमसीजी, बैंक शेयरों की सबसे ज्यादा हुई पिटाई

Stock Market Highlights:आज सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। ऑटो, बैंक, कैपिटल गुड्स, मेटल, एफएमसीजी, ऑयल एंड गैस, पावर, टेलीकॉम, मीडिया, फार्मा इंडेक्स 0.5-2 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुए

Stock Market Highlights:बाजार में बिकवाली का दौर जारी है। सेंसेक्स, निफ्टी लगातार चौथे दिन गिरावट पर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट रही जबकि BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में दबाव देखने को मिला। ऑटो, PSE, मेटल शेयरों में बिकवाली  देखने को मिला। एनर्जी, बैंकिंग, इंफ्रा शेयरों पर दबाव रहा। इधर रुपया बिना बदलाव के 84.39  पर बंद हुआ।कारोबार के अंत में सेंसेक्स 820.97  अंक यान

Stock Market LIVE Updates: त्रिवेणी टर्बाइन के शेयरों में मंगलवार 12 नवंबर को भारी तेजी देखने को मिली।
Stock Market LIVE Updates: त्रिवेणी टर्बाइन के शेयरों में मंगलवार 12 नवंबर को भारी तेजी देखने को मिली।
NOVEMBER 12, 2024 / 3:37 PM IST

Stock Market Highlights:सेंसेक्स, निफ्टी लगातार चौथे दिन गिरावट पर हुए बंद

बाजार में बिकवाली का दौर जारी है। सेंसेक्स, निफ्टी लगातार चौथे दिन गिरावट पर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट रही जबकि BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में दबाव देखने को मिला। ऑटो, PSE, मेटल शेयरों में बिकवाली देखने को मिला। एनर्जी, बैंकिंग, इंफ्रा शेयरों पर दबाव रहा। इधर रुपया बिना बदलाव के 84.39 पर बंद हुआ।

Britannia Industries, HDFC Bank, NTPC, Asian Paints और Bharat Electronics निफ्टी का टॉप लूजर हैं। वहीं Trent, HCL Technologies, ICICI Bank, Infosys और Reliance Industries निफ्टी का टॉप गेनर रहा।

आज सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। ऑटो, बैंक, कैपिटल गुड्स, मेटल, एफएमसीजी, ऑयल एंड गैस, पावर, टेलीकॉम, मीडिया, फार्मा इंडेक्स 0.5-2 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुए। वहीं बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 820.97 अंक यानी 1.03 फीसदी की गिरावट के साथ 78,675.18 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 257.85 अंक यानी 1.07 फीसदी की गिरावट के साथ 23,883.45 के स्तर पर बंद हुआ।

    NOVEMBER 12, 2024 / 3:30 PM IST

    MINDA CORP Q2: मुनाफा 59 करोड़ रुपये से बढ़कर 74 करोड़ रुपये पर रहा

    कंसो आय 1,196 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,290 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो मुनाफा 59 करोड़ रुपये से बढ़कर 74 करोड़ रुपये पर रही। वहीं EBITDA 131 करोड़ रुपये से बढ़कर 147 करोड़ रुपये आई है जबकि EBITDA मार्जिन 10.9% से बढ़कर 11.4% पर रहा।

      NOVEMBER 12, 2024 / 3:16 PM IST

      SAMVARDHANA MOTHERSON Q2:मुनाफा 201 करोड़ रुपये से बढ़कर `879 करोड़ रुपये पर रहा

      कंसो मुनाफा 201 करोड़ रुपये से बढ़कर `879 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय `23,527 करोड़ रुपये से बढ़कर `27,811 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA `1,987 करोड़ रुपयेसे बढ़कर `2,446 करोड़ रुपये पर आया जबकि EBITDA मार्जिन 8.5% से बढ़कर 8.8% पर रहा।

        NOVEMBER 12, 2024 / 3:09 PM IST

        Stock Market Live Updates: UBS ने दी Tata Motors को Sell रेटिंग

        यूबीएस ने ₹780 के टारगेट प्राइस के साथ टाटा मोटर्स स्टॉक पर अपनी "Sell" रेटिंग को बनाए रखा। यूबीएस ने कहा कि जेएलआर के मैनेजमेंट ने अपने मार्जिन गाइडेंस को बनाए रखा है, लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि इंडस्ट्री के मुनाफे की चेतावनियों के बीच मांग में और गिरावट न आए। टाटा मोटर्स पर कवरेज करने वाले 36 एनालिस्ट्स में से 22 ने अभी भी स्टॉक पर "Buy" रेटिंग दी है। इसके अलावा, नौ ने "होल्ड" करने के लिए कहा है, जबकि पांच ने बेचने की सलाह दी है।

          NOVEMBER 12, 2024 / 3:06 PM IST

          Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

          आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 24200, 24300 और 24400 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 24100, 24000 और 23900 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 52000, 52200 और 52500 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 51800, 51600 और 51500 के स्तर पर नजर आये।

            NOVEMBER 12, 2024 / 3:05 PM IST

            Stock Market Live Updates: Tata Motors के शेयरों पर ब्रोकरेज की क्या है राय

            सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद CLSA ने टाटा मोटर्स के शेयरों को अपग्रेड किया है। हालांकि, स्टॉक पर नजर रखने वाले अधिकांश अन्य ब्रोकरेज ने अपने टारगेट प्राइस के साथ-साथ अर्निंग पर शेयर (EPS) अनुमानों में कटौती की है।CLSA ने टाटा मोटर्स के शेयरों पर ₹968 का टारगेट रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि उसने हाल ही में हुए करेक्शन के बाद स्टॉक को अपग्रेड किया है। कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष में जेएलआर के लिए लगभग 8.5% और वित्त वर्ष 2026 के लिए 10% का EBIT मार्जिन गाइडेंस बनाए रखा है।

              NOVEMBER 12, 2024 / 2:45 PM IST

              NUCLEUS SOFT Q2: मुनाफा 30 करोड़ रुपये से बढ़कर 33 करोड़ रुपये पर आया

              कंसो आय 195 करोड़ रुपये से बढ़कर 202 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो मुनाफा 30 करोड़ रुपये से बढ़कर 33 करोड़ रुपये पर रही। वहीं EBITDA 28 करोड़ रुपये से बढ़कर 31 करोड़ रुपये आई है जबकि EBITDA मार्जिन 14.8% से बढ़कर 15.7% पर रहा।

                NOVEMBER 12, 2024 / 2:39 PM IST

                HIKAL Q2: मुनाफा 13 करोड़ रुपये से बढ़कर 18 करोड़ रुपये पर रहा

                कंसो मुनाफा 13 करोड़ रुपये से बढ़कर 18 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 435 करोड़ रुपये से बढ़कर 453 करोड़ रुपये पर रही। वहीं EBITDA 58 करोड़ रुपये से बढ़कर 75 करोड़ रुपये आई है जबकि EBITDA मार्जिन 13.2% से बढ़कर 16.5% पर रहा।

                  NOVEMBER 12, 2024 / 2:18 PM IST

                  HYUNDAI MOTOR Q2 : मुनाफा 104 करोड़ रुपये से बढ़कर 105 करोड़ रुपये पर रहा

                  कंसो मुनाफा 1,628 करोड़ रुपये से घटकर 1,375 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 18,660 करोड़ रुपये से घटकर 17,260 करोड़ रुपये पर रही। वहीं EBITDA 2,441 करोड़ रुपये से घटकर 2,205 करोड़ रुपये आई है जबकि EBITDA मार्जिन 13.1% से घटकर 12.8% पर रहा।

                    NOVEMBER 12, 2024 / 2:04 PM IST

                    Stock Market LIVE Updates:जुबिलैंट फूडवर्क्स पर सीएलएसए की राय

                    ब्रोकरेज फर्म CLSA ने जुबिलैंट फूडवर्क्स के शेयर को 'अंडरपरफॉर्म' की रेटिंग दी है और इसे 445 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि Domino’s की प्रति स्टोर बिक्री में 1.1% की गिरावट देखी गई है और इसने FY25-27 के अनुमानित मुनाफे को 17-32% तक घटाया है।

                      NOVEMBER 12, 2024 / 2:03 PM IST

                      Stock Market LIVE Updates: EPL पर नोमुरा की राय

                      नोमुरा ने EPL के शेयर को खरीदने की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 290 रुपये प्रति शेयर रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि Q2 के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं। उसने FY25 के लिए दो अंकों की रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान भी बरकरार रखा है।

                        NOVEMBER 12, 2024 / 1:29 PM IST

                        Stock Market LIVE Updates: त्रिवेणी टर्बाइन के शेयर 12% उछला

                        त्रिवेणी टर्बाइन के शेयरों में मंगलवार 12 नवंबर को भारी तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 12 फीसदी तक उछल गए। यह तेजी कंपनी के सितंबर तिमाही के मजबूत नतीजों के बाद आई है, जिसने निवशकों की इस शेयर के प्रति दिलचस्पी बढ़ा दी है। त्रिवेणी टर्बाइन का सितंबर तिमाही में कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 42 फीसदी बढ़कर 91 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में करीब 64 करोड़ रुपये रहा था।

                          NOVEMBER 12, 2024 / 1:21 PM IST

                          CESC Q2:मुनाफा 348 करोड़ रुपये से बढ़कर 353 करोड़ रुपये पर रहा

                          कंसो मुनाफा 348 करोड़ रुपये से बढ़कर 353 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 4352 करोड़ रुपये से बढ़कर 4700 करोड़ रुपये पर रही। वहीं EBITDA 646 करोड़ रुपये से बढ़कर 896 करोड़ रुपये आई है जबकि EBITDA मार्जिन 14.8% से बढ़कर 19.1% पर रहा।

                            NOVEMBER 12, 2024 / 12:55 PM IST

                            ZYDUS LIFE Q2: मुनाफा 800 करोड़ रुपये से बढ़कर 911 करोड़ रुपये पर रहा

                            कंसो मुनाफा 800 करोड़ रुपये से बढ़कर 911 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 4,368 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,237 करोड़ रुपये पर रही। वहीं EBITDA 1146 करोड़ रुपये से बढ़कर 1461 करोड़ रुपये आई है जबकि EBITDA मार्जिन 26.2% से बढ़कर 27.9% पर रहा।

                              NOVEMBER 12, 2024 / 12:54 PM IST

                              Stock Market LIVE Updates:यूपीएल पर एचएसबीसी की राय

                              HSBC ने यूपीएल के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। हालांकि इसके टारगेट प्राइस को घटाकर उसने 680 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। ब्रोकरेज ने UPL के स्टॉक में आई हालिया गिरावट को ओवररिएक्शन माना है और दूसरी छमाही में सुधार की उम्मीद जताई है।

                                NOVEMBER 12, 2024 / 12:35 PM IST

                                Jyothy Lab Q2: मुनाफा 104 करोड़ रुपये से बढ़कर 105 करोड़ रुपये पर रहा

                                Jyothy Lab Q2: मुनाफा 104 करोड़ रुपये से बढ़कर 105 करोड़ रुपये पर रहा

                                कंसो मुनाफा 104 करोड़ रुपये से बढ़कर 105 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय `732 करोड़ रुपये से बढ़कर `734 करोड़ रुपये पर रही। वहीं EBITDA `135 करोड़ रुपये से बढ़कर `138 करोड़ रुपये आई है जबकि EBITDA मार्जिन 18.5% से बढ़कर 18.9% पर रहा।

                                  NOVEMBER 12, 2024 / 12:27 PM IST

                                  Stock Market LIVE Updates: GODREJ ने SAVANNAH SURFACTANTS के साथ बिजनेस ट्रांसफर एग्रीमेंट किया

                                  SAVANNAH SURFACTANTS के साथ बिजनेस ट्रांसफर एग्रीमेंट किया है। SAVANNAH SURFACTANTS के फूड कारोबार को खरीदने के लिए बिजनेस ट्रांसफर एग्रीमेंट किया है। फूड कारोबार खरीदने के लिए `76 Cr निवेश करेगी।

                                    NOVEMBER 12, 2024 / 12:18 PM IST

                                    Stock Market LIVE Updates:जुबिलैंट फूडवर्क्स पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                                    जुबिलैंट फूडवर्क्स के शेयर को लेकर ब्रोकरेज फर्मों की अलग-अलग राय है। मॉर्गन स्टैनली ने इस शेयर को ‘इक्वल-वेट’ रेटिंग दी है और इसके लिए 620 प्रति शेयर का टारगेट रखा है। ब्रोकरेज ने कहा डिमांड ट्रेंड में धीमी गति से सुधार हो रही है। वहीं जेफरीज ने जुबिलैंट फूड के शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 880 प्रति शेयर का टारगेट रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने कठिन आर्थिक माहौल में भी पॉजिटिव SSSG बनाए रखी है और इसके डिलीवरी सेगमेंट में भी अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है।

                                      NOVEMBER 12, 2024 / 11:53 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates: Shree Cement पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                                      मॉर्गन स्टैनली ने श्री सीमेंट के शेयर को 'अंडरवेट' की रेटिंग दी है और इसके लिए 24,200 प्रति शेयर का टारगेट रखा है। ब्रोकरेज ने दूसरी छमाही में बड़े सीमेंट खिलाड़ियों की तरह अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई है। वहीं Jefferies ने श्री सीमेंट के खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 28,400 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। CLSA ने श्री सीमेंट के शेयर को ‘Hold’ करने की सलाह दी है और इसके टारगेट प्राइस को घटाकर 25,600 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। दूसरी छमाही में कमजोर वॉल्यूम के कारण EBITDA अनुमानों से कम रहा।

                                        NOVEMBER 12, 2024 / 11:48 AM IST

                                        Stock Market LIVE Updates: Ramco Cements पर जेफरीज की राय

                                        विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने रैमको सीमेंट्स के शेयर को ‘अंडरपरफॉर्म’ की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस को घटाकर 680 रुपये प्रति शेयर किया है। सितंबर तिमाही में कम लागत के कारण EBITDA अनुमान से बेहतर रहा है।

                                          NOVEMBER 12, 2024 / 11:41 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates:BHEL ने तेलंगाना में 3x800 MW पावर प्लांट की बोली जीती

                                          तेलंगाना में 3x800 MW पावर प्लांट की बोली जीती है। NTPC के सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट के लिए बोली जीती है।

                                            NOVEMBER 12, 2024 / 11:19 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates:हिंडाल्को के अच्छे नतीजे

                                            दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद हिंडाल्को में हल्की बढ़त देखने को मिली। एल्युमिनियम कारोबार में अच्छा प्रदर्शन रहा। मार्जिन में भी करीब 4% का उछाल दिखा। वहीं NMDC के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे है। मार्जिन पर तगड़ी मार पड़ी है। हालांकि निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी आई।

                                              NOVEMBER 12, 2024 / 10:59 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates:Sagility ₹30 का शेयर ₹31.06 परहुआ लिस्ट

                                              सैगिलिटी इंडिया के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में 3% प्रीमियम पर एंट्री हुई। इसका आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का था और ओवरऑल 3 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 30.00 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी 31.06 रुपये और NSE पर भी 31.06 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 3.53 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Sagility Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद भी कुछ खास मूवमेंट शेयरों में दिख नहीं रहा है और BSE पर फिलहाल यह 31.06 रुपये (Sagility Share Price) पर है यानी कि आईपीओ निवेशक 3.53 फीसदी मुनाफे में हैं।

                                                NOVEMBER 12, 2024 / 10:47 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates:नतीजों के बाद जुबिलेंट फूड का शेयर 7% चढ़ा

                                                दूसरी तिमाही में ऑपरेशनली अच्छे नतीजों से जुबिलेंट फूड्स में जोरदार तेजी देखने को मिली। शेयर 7% से उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना है। , वहीं रिजल्ट के बाद ब्रिटानिया में करीब दो परसेंट का दबाव देखने को मिला है।

                                                  NOVEMBER 12, 2024 / 10:44 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates:L&T टेक का शेयर 4% भागा

                                                  L&T टेक में आज 4% से ज्यादा की जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। कैलिफोर्निया की सॉफ्टवेयर कंपनी Intelliswift को खरीदने के सौदे से शेयर में जोश दिख रहा है। मैनेजमेंट ने कहा डील से फिनटेक और रिटेल में मजबूती बढ़ेगी।

                                                    NOVEMBER 12, 2024 / 10:34 AM IST

                                                    Stock Market LIVE Updates:हिंडाल्को इंडस्ट्रीज पर सीएलएसए की राय

                                                    CLSA ने हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 800 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का EBITDA सितंबर तिमाही में 4,300 करोड़ रुपये रहा, जो उसके अनुमान से 35% अधिक था।

                                                      NOVEMBER 12, 2024 / 10:20 AM IST

                                                      Stock Market Live Update: L&T को 15000 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

                                                      कंपनी को 15000 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। भारत में थर्मल पावर प्लांट के लिए ऑर्डर मिला है। NTPC से MP और बिहार में थर्मल पावर प्लांट लगाने के लिए ऑर्डर मिला है।

                                                        NOVEMBER 12, 2024 / 9:46 AM IST

                                                        Stock Market LIVE Updates:आईसीआईसीआई बैंक पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                                                        मॉर्गन स्टैनली ने ICICI बैंक के शेयर को ‘Overweight’ की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 1,650 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि बैंक के मजबूत प्रदर्शन, अच्छी फंडिंग और अंडरराइटिंग क्षमताओं के चलते यह शेयर उसके टॉप पिक्स में बना हुआ है।

                                                          NOVEMBER 12, 2024 / 9:25 AM IST

                                                          BitCoin at New High: अब 90000 डॉलर के करीब बिटक्वॉइन

                                                          ट्रंप की जीत पर बिटक्वॉइन ने पहली बार 75 हजार डॉलर का लेवल पार किया था और अब इसने कुछ ही दिनों में 89 हजार डॉलर का भी लेवल पार कर दिया। 5 नवंबर से अब तक इसकी चमक में करीब 32 फीसदी का इजाफा हुआ है। क्वॉइनमार्केटकैप पर मौजूद डेटा के मुताबिक बिटक्वॉइन ने 89,604.50 डॉलर का रिकॉर्ड हाई छुआ है।

                                                            NOVEMBER 12, 2024 / 9:18 AM IST

                                                            Market Open:सेंसेक्स 240 अंक चढ़ा, निफ्टी 24200 के ऊपर खुला

                                                            मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 286.13 अंक यानी 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 79,784.85 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 77.75 अंक यानी 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 24,219.05 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                              NOVEMBER 12, 2024 / 9:04 AM IST

                                                              Market At Pre-Open: प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त

                                                              प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 139.23 अंक यानी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 79,490.30 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 100.20 अंक यानी 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 24,225.25 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                                NOVEMBER 12, 2024 / 8:39 AM IST

                                                                Crude Oil: ढलान पर कच्चा तेल !

                                                                एक दिन में क्रूड 2.50% से ज्यादा गिरा। ब्रेंट का भाव 72 डॉलर के नीचे फिसला है। जबकि WTI का भाव 69 डॉलर के नीचे फिसला है। ट्रंप की जीत के बाद से क्रूड के दाम करीब 6% गिरे है। चीन के अनुमान कम राहत पैकेज ने भी दबाव बनाया है। बाजार को चीन से मांग बढ़ने की उम्मीद कम है। डॉलर में तेजी ने भी कीमतों पर दबाव बनाया है।

                                                                  NOVEMBER 12, 2024 / 8:30 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates:निफ्टी पर रणनीति

                                                                  अनुज सिंघल ने निफ्टी पर आज की रणनीति पर बात करते हुए कहा कि पहला सपोर्ट 24,000-24,070 (पिछले 2 दिन का निचला स्तर) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 23,816-23,842 (हाल का निचला स्तर) पर है। पहला रजिस्टेंस 24,275-24,350 (पिछले 2 दिन का हाई) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24,500-24,550 (20 DEMA, नवंबर का हाई) पर है। अभी के लिए ये डे ट्रेडर्स का बाजार है। रैली में बिकवाली और गिरावट में खरीदारी काम कर रही है। खरीदारी का जोन 24,050-24,100 पर है इसके लिए 23,950 का स्टॉपलॉस लगाए। वहीं बिकवाली का जोन 24,250-24,300 के स्तर पर है इसके लिए 24,350 का स्टॉपलॉस लगाए।

                                                                    NOVEMBER 12, 2024 / 8:27 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates:निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                                    निफ्टी बैंक एक पायदान बेहतर है। निफ्टी के मुकाबले निफ्टी बैंक पहले नया हाई बनाएगा। निफ्टी बैंक 100 DEMA और अक्टूबर के निचले स्तरों को बचा रहा है। बड़ी रैली के लिए 52,600 को पार करना जरूरी है। पहला रजिस्टेंस 52,000-52,200 (पिछले 2 दिन का हाई) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 52,500-52,600 (अक्टूबर के हाई) पर है। पहला सपोर्ट 51,200-51,500 (100 DEMA, नवंबर के निचले स्तर) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 50,200-50,400 (अक्टूबर के निचले स्तर) पर है। बैंक निफ्टी अब “Buy on dips” हो गया है, आज के निचले स्तर का SL रखें।

                                                                      NOVEMBER 12, 2024 / 8:18 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates:हिंडाल्को के अच्छे नतीजे

                                                                      हिंडाल्को ने दूसरी तिमाही में अच्छे नतीजे पेश किए। मुनाफा डबल से ज्यादा हुआ। रेवेन्यू 8% बढ़ा है। मार्जिन में भी करीब 4% का उछाल दिखा । वहीं NMDC के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे है। मार्जिन पर तगड़ी मार पड़ी है। एक पर दो बोनस शेयर देने का एलान किया है। साथ ही हिंदुस्तान कॉपर का मुनाफा 68% बढ़ा लेकिन मार्जिन पर दबाव दिख रहा है।

                                                                        NOVEMBER 12, 2024 / 8:07 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates:प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर की बाजार पर राय

                                                                        प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि भारतीय शेयर बाजारों ने सप्ताह की शुरुआत धीमी गति से की और मिड/स्मॉलकैप सेगमेंट में कमजोरी ने इंडेक्स पर दबाव डाला। हालांकि, आईटी और बैंकिंग काउंटरों ने बचाव किया और इंडेक्स को संभलने में मदद की। लेकिन निफ्टी ऊपरी स्तरों पर लंबे समय तक नहीं टिक सका और अपनी सारी बढ़त गंवा दी और सत्र के अंत में 6.90 अंकों के नुकसान के साथ 24,141.30 पर बंद हुआ। आईटी और बैंकिंग इंडेक्स को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टर लाल निशान पर बंद हुए। मीडिया और मेटल की सबसे ज्यादा पिटाई हुई। छोटे-मझोले शेयरों का कमजोर प्रदर्शन जारी रहा। इसके चलते मिडकैप और स्मॉलकैप में 0.88 फीसदी और 1.20 फीसदी की गिरावट आई।

                                                                        रजिस्टेंस(24,250) और सपोर्ट (24,000) दोनों स्तरों को टेस्ट करने के बाद निफ्टी ने एक स्पिनिंग टॉप कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है जो बुल्स और बियर्स के बीच अनिर्णायक स्थिति को दर्शाता है। बाजार की दिशा के साफ होने के लिए दोनों में किसी भी तरफ़ ब्रेकआउट आना जरूरी है।

                                                                          NOVEMBER 12, 2024 / 7:54 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates:रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा की बाजार पर राय

                                                                          रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला और यह मिश्रित संकेतों के बीच लगभग सपाट बंद हुआ। बैंकिंग और आईटी शेयरों की तेजी ने रिकवरी की उम्मीद जताई है। लेकिन सार्थक तेजी के लिए इन सेक्टरों में निरंतर गति बने रहना जरूरी है। ऐसा न होने पर बाजार सीमित दायरे में रह सकता है। जैसे-जैसे हम नतीजों के मौसम के अंतिम चरण के करीब पहुंच रहे हैं,वोलैटिलिटी बढ़ने की संभावना है। इस बात को ध्यान में रखते हुए ट्रेडरों को चुनिंदा स्टॉक पर फोकस करते हुए हेज्ड रणनीति अपनाने की सलाह होगी।

                                                                            NOVEMBER 12, 2024 / 7:45 AM IST

                                                                            Stock Market Live Updates: 11 नवंबर को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                            11 नवंबर को भारी उठापटक के बीच भारतीय बाजार सपाट बंद हुआ। सेंसेक्स सपाट बमद हुआ है। वहीं, निफ्टी 24,150 के नीचे फिसल गया है। एशियन पेंट्स और ब्रिटानिया आज के टॉप लूजर रहे हैं। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 9.83 अंक या 0.01 फीसदी बढ़कर 79,496.15 पर और निफ्टी 6.90 अंक या 0.03 फीसदी गिरकर 24,141.30 पर बंद हुआ है

                                                                              NOVEMBER 12, 2024 / 7:44 AM IST

                                                                              Stock Market Live Updates: 8% रही ब्रिटानिया की वॉल्यूम ग्रोथ

                                                                              दूसरी तिमाही में ब्रिटानिया का रेवेन्यू 5% से ज्यादा बढ़ा है। लगातार दूसरी तिमाही में 8% वॉल्यूम ग्रोथ रही । लेकिन मार्जिन ने निराश किया है। वहीं अनुमान के करीब जुबिलेंट फूड के रिजल्ट रहे। मुनाफा 28% घटा और मार्जिन पर भी दबाव दिखा है।

                                                                                NOVEMBER 12, 2024 / 7:44 AM IST

                                                                                ONGC: Q2 मुनाफा 34% बढ़ा, आय घटी

                                                                                Q2 में ONGC का मुनाफा तिमाही आधार पर 34 परसेंट बढ़ा है। हालांकि आय 4 परसेंट घटी है, लेकिन दोनों आंकड़े उम्मीद से बेहतर रहे है। वहीं 50.3% के साथ मार्जिन में करीब 2 परसेंट का सुधार दिखा है।

                                                                                  NOVEMBER 12, 2024 / 7:43 AM IST

                                                                                  मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                  सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।