Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News NOVEMBER 13, 2024 / 3:37 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स 984 अंक टूटा, निफ्टी 23600 के नीचे हुआ बंद, मिड-स्मॉलकैप शेयरों की सबसे ज्यादा पिटाई

Stock Market Highlights:सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ। वहीं कैपिटल गुड्स, मेटल, रियल्टी, पावर , मीडिया इंडेक्स 2-3 फीसदी की गिरावट पर बंद हुए।

Stock Market Highlights:निफ्टी बैंक एक्सपायरी के दिन बाजार में जोरदार बिकवाली देखने को मिली। सेंसेक्स, निफ्टी लगातार 5वें दिन गिरावट पर बंद हुए। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में बिकवाली देखने को मिली। जबकि मिडकैप, स्मॉलकैप में भारी बिकवाली रही। रियल्टी, मेटल, ऑटो इंडेक्स में बिकवाली देखने को मिली। बैंकिंग, फार्मा, IT इंडेक्स गिरकर बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 984.23 अंक यानी

 
 Stock Market LIVE Updates:ट्रेडर्स के सबसे पसंदीदा बैंक निफ्टी की आज अंतिम वीकली एक्सपायरी होगी।
Stock Market LIVE Updates:ट्रेडर्स के सबसे पसंदीदा बैंक निफ्टी की आज अंतिम वीकली एक्सपायरी होगी।
NOVEMBER 13, 2024 / 3:36 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स 984 अंक टूटा, निफ्टी 23600 के नीचे हुआ बंद

निफ्टी बैंक एक्सपायरी के दिन बाजार में जोरदार बिकवाली देखने को मिली। सेंसेक्स, निफ्टी लगातार 5वें दिन गिरावट पर बंद हुए। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में बिकवाली देखने को मिली। जबकि मिडकैप, स्मॉलकैप में भारी बिकवाली रही। रियल्टी, मेटल, ऑटो इंडेक्स में बिकवाली देखने को मिली। बैंकिंग, फार्मा, IT इंडेक्स गिरकर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 984.23 अंक यानी 1.25 फीसदी की गिरावट के साथ 77,690.95 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 324.40 अंक यानी 1.36 फीसदी की गिरावट के साथ 23,559.05 के स्तर पर बंद हुआ।

Hero MotoCorp, Hindalco, Tata Steel, M&M, Eicher Motors निफ्टी का टॉप लूजर रहा। वहीं NTPC, Britannia Industries, HUL, Tata Motors निफ्टी का टॉप गेनर रहा।

सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ। वहीं कैपिटल गुड्स, मेटल, रियल्टी, पावर , मीडिया इंडेक्स 2-3 फीसदी की गिरावट पर बंद हुए। वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.7 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 3 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ।

    NOVEMBER 13, 2024 / 3:29 PM IST

    KAVERI SEED Q2: मुनाफे से घाटे में आई कंपनी

    कंपनी मुनाफे से घाटे में आई है। 14 करोड़ रुपये मुनाफे के मुकाबले 0.66 करोड़ रुपये कंसो घाटा हुआ है। आय 171 करोड़ रुपये से घटकर `137 करोड़ रुपये पर रहा।

      NOVEMBER 13, 2024 / 3:28 PM IST

      Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

      आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 23700, 23800 और 23900 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 23600, 23500 और 23400 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 50800, 50900 और 51000 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 50700, 50600 और 50500 के स्तर पर नजर आये।

        NOVEMBER 13, 2024 / 3:22 PM IST

        NBCC Q2:मुनाफा सालाना आधार पर 80 करोड़ से बढ़कर 122 करोड़ रुपये हो गया

        कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 80 करोड़ से बढ़कर 122 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी की आय सालाना आधार पर 2,059 करोड़ से बढ़कर 2,459 करोड़ रुपये रह गई है। कंपनी का EBITDA 96 करोड़ से बढ़कर 99 करोड़ रुपये है। EBITDA मार्जिन 4.6% से बढ़कर 4.06% रह गया है।

          NOVEMBER 13, 2024 / 3:21 PM IST

          SOLAR INDUSTRIES Q2: मुनाफा 200 करोड़ से बढ़कर 286 करोड़ रुपये हो गया

          कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 200 करोड़ से बढ़कर 286 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी की आय सालाना आधार पर 1,347 करोड़ से बढ़कर `1,716 करोड़ रुपये रह गई है। कंपनी का EBITDA 337 करोड़ से बढ़कर 446 करोड़ रुपये है। EBITDA मार्जिन 25% से बढ़कर 26% रह गया है।

            NOVEMBER 13, 2024 / 3:06 PM IST

            Stock Market Live Updates: Nazara Tech के शेयर गिरते बाजार में 3% उछले

            नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयरों में आज 12 नवंबर को 3 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई।दरअसल, कंपनी ने ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) के साथ साझेदारी का ऐलान किया है। इस खबर के बाद नजारा टेक के शेयरों में खरीदारी हो रही है। साझेदारी के तहत नाजारा टेक और ONDC एक इन-गेम मोनेटाइजेशन प्लेटफॉर्म लॉन्च करेंगे, जिसे गेम डेवलपर्स को उनके मोनेटाइजेशन प्रयासों को बढ़ावा देने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है।

              NOVEMBER 13, 2024 / 2:46 PM IST

              Alkem Laboratories: मुनाफा सालाना आधार पर 621 करोड़ से बढ़कर 689 करोड़ रुपये हो गया

              कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 621 करोड़ से बढ़कर 689 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी की आय सालाना आधार पर 3440 करोड़ से घटकर 3415 करोड़ रुपये रह गई है। कंपनी का EBITDA 747 करोड़ से बढ़कर 753 करोड़ रुपये है। EBITDA मार्जिन 21.7% से बढ़कर 22.04% रह गया है।

                NOVEMBER 13, 2024 / 2:45 PM IST

                Stock Market Live Updates:निफ्टी करीब 4 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा

                बाजार में गिरावट बढ़ी है। सेंसेक्स, निफ्टी में 1% की गिरावट आई है। सेंसेक्स में 800 प्वाइंट से ज्यादा की गिरावट आई है जबकि निफ्टी में करीब 280 प्वाइंट फिसला है। 25 जून के बाद पहली बार निफ्टी 23,600 के नीचे फिसला है। निफ्टी करीब 4 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा है। निफ्टी 23,600 के नीचे फिसला है। INDIA VIX में 8% से ज्यादा की तेजी आई है।

                  NOVEMBER 13, 2024 / 1:57 PM IST

                  Stock Market LIVE Updates:हुंडई मोटर पर नोमुरा की राय

                  नोमुरा ने हुंडई के शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 2,472 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज ने कहा सितंबर तिमाही में EBITDA मार्जिन काफी हद तक उसके अनुमान के मुताबिक रहा। आने वाले सालों में नई कैपेसिटी से ग्रोथ में तेजी की संभावना है। FY25-27 में 17% की अर्निंग ग्रोथ रहने का अनुमान है।

                    NOVEMBER 13, 2024 / 1:44 PM IST

                    KALYAN JEWELLERS Q2: मुनाफा 135 करोड़ रुपये से घटकर 131 करोड़ रुपये पर रहा

                    कंसो मुनाफा 135 करोड़ रुपये से घटकर 131 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय `4415 करोड़ रुपये से बढ़कर `6065 करोड़ रुपये पर रहा जबकि EBITDA `314 करोड़ रुपये से बढ़कर `327 करोड़ रुपये पर रहा। जबकि ( EBITDA मार्जिन 7.1% से घटकर 5.4% पर आई।

                      NOVEMBER 13, 2024 / 1:23 PM IST

                      PRISM JOHNSON Q2: 183 करोड़ रुपये मुनाफे के मुकाबले `103करोड़ रुपये कंसो घाटा हुआ

                      कंसो आय 1,838 करोड़ रुपये से घटकर `1,685 करोड़ रुपये पर रहा जबकि EBITDA 93 करोड़ रुपये से घटकर `47 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA मार्जिन 5.1% से घटकर 2.8% पर आया । 183 करोड़ रुपये मुनाफे के मुकाबले `103करोड़ रुपये कंसो घाटा हुआ

                        NOVEMBER 13, 2024 / 1:00 PM IST

                        Stock Market LIVE Updates:KNR Constructions के शेयर 14% भागा

                        जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में ब्लॉकबस्टर परफॉरमेंस दर्ज करने के बाद 13 नवंबर को KNR कंस्ट्रक्शंस के शेयरों में 14 प्रतिशत का उछाल आया। तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 310 प्रतिशत या 4 गुना बढ़कर 585 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 143 करोड़ रुपये था। रेवेन्यू एक साल पहले के मुकाबले 87 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,945 करोड़ रुपये हो गया, जो सितंबर 2023 तिमाही में 1,038 करोड़ रुपये था।

                          NOVEMBER 13, 2024 / 12:46 PM IST

                          Stock Market LIVE Updates: Zydus Life की एचएसबीसी की राय

                          HSBC ने इस शेयर को होल्ड करने की सलाह दी है और इसके लिए 1,045 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि सितंबर तिमाही के दौरान मुख्य रूप से Revlimid बिक्री में कमी के चलते कमाई में गिरावट देखी गई। कंपनी ने FY25 के लिए अपने रेवेन्यू और मार्जिन के लक्ष्य को बरकरार है।

                            NOVEMBER 13, 2024 / 12:25 PM IST

                            S&P ON INDIA: S&P ने भारत का मीडियम टर्म ग्रोथ आउटलुक मजबूत रहा

                            S&P ने भारत का मीडियम टर्म ग्रोथ आउटलुक मजबूत रहा। FY27 में 7% GDP ग्रोथ का अनुमान रहा। कृषि क्षेत्र में मंदी से ग्रोथ पर असर संभव है।

                              NOVEMBER 13, 2024 / 12:21 PM IST

                              Stock Market LIVE Updates:Greaves Cotton के शेयर में 13% लुढ़की

                              ग्रीव्स कॉटन के शेयरों में 13 नवंबर को इंट्राडे में 13 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दिखाई दी। एक दिन पहले कंपनी ने जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही के नतीजे जारी किए थे। तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध कंसोलिडेटेड घाटा सालाना आधार पर 96 प्रतिशत गिरकर 14.33 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले घाटा 374.59 करोड़ रुपये था। सितंबर 2024 तिमाही में ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू एक साल पहले के मुकाबले लगभग 3 प्रतिशत गिरावट के साथ 705.31 करोड़ रुपये पर आ गया। सितंबर 2023 तिमाही में रेवेन्यू 726.69 करोड़ रुपये था।

                                NOVEMBER 13, 2024 / 12:09 PM IST

                                Stock Market LIVE Updates:PFC पर मैक्वेरी की राय

                                इस पावर फाइनेंसर को ब्रोकरेज से 'आउटपरफॉर्म' टैग मिला है और टारगेट प्राइस 630 रुपये प्रति शेयर है। मैक्वेरी ने कहा कि PFC सस्ती वैल्यूएशन के साथ एक साइ​क्लीकल दांव है। REC की तरह, इस शेयर के मामले में भी साइक्लीकल पावर शॉर्टेज के कारण रेगुलेटरी ओवरहाल ने क्रेडिट जोखिम को कम किया है और पावर फाइनेंसर्स के लिए ग्रोथ को बढ़ावा दिया है। PFC शेयर प्राइस में हाल ही में आई तेजी के बावजूद, ब्रोकरेज को उम्मीद है कि एसेट रिजॉल्यूशन, कम स्लिपेज और बढ़ते रिन्यूएबल एनर्जी मिक्स से स्टॉक की रीरेटिंग होगी। हालांकि मैक्वेरी ने कहा कि PFC के लिए रिस्क-रिवॉर्ड REC की तुलना में अधिक अनुकूल है।

                                  NOVEMBER 13, 2024 / 12:03 PM IST

                                  Stock Market LIVE Updates:रिलायंस इंडस्ट्रीज पर सीएलएसए की राय

                                  CLSA ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर को आउटरपरफॉर्म रेटिंग दी है और इसके लिए 1,650 रुपये प्रति शेयर का टारगेट रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि स्टॉक कंजर्वेटिव वैल्यू के 5% के भीतर है और 2025 में इसमें कई ट्रिगर के चलते 30 फीसदी तक की तेजी आ सकती है। उसने कहा कि जल्द ही लॉन्च होने वाला सोलर पीवी गिगाफैक्ट्री एक ऐसा ट्रिगर है जिसे मार्केट अनदेखा कर रहा है। पीयर वैल्यूएशन के हिसाब से, रिलायंस के सोलर बिजनेस की वैल्यू 30 अरब डॉलर और कुल मिलाकर न्यू एनर्जी बिजनेस का वैल्यूएशन 43 अरब डॉलर है।

                                    NOVEMBER 13, 2024 / 11:43 AM IST

                                    Stock Market LIVE Updates:वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के संस्थापक और सीईओ आशीष क्याल की बाजार पर राय

                                    वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के संस्थापक और सीईओ आशीष क्याल का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,100 पर रजिस्टेंस और 23,800 पर सपोर्ट है। अगर निफ्टी 23,900-23,920 की ओर बढ़ता है और 23,840 से नीचे टूटता है तो शॉर्ट पोजीशन बनाई जा सकती है। इसके लिए 23,940 का स्टॉप लॉस और 23,750 का लक्ष्य और उसके बाद 23,660 का अगला लक्ष्य रखें। आशीष क्याल का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 51,800 पर रजिस्टेंस और 50,200 पर सपोर्ट है। 51,000 से नीचे 51,420 के स्टॉप-लॉस के साथ शॉर्ट पोजीशन बनाई जा सकती है, जिसका लक्ष्य 50,550 और उसके बाद 50,300 का होना चाहिए।

                                      NOVEMBER 13, 2024 / 11:19 AM IST

                                      SIAM OCT DATA: PV बिक्री 3.89 लाख से बढ़कर 3.93 लाख यूनिट रहा

                                      PV बिक्री 3.89 लाख से बढ़कर 3.93 लाख यूनिट रहा जबकि अक्टूबर 2-Wh बिक्री 13.6% बढ़कर 21.6 लाख यूनिट पर आया। अक्टूबर 3-Wh बिक्री 0.7% घटकर 76,770 यूनिट पर रहा। स्कूटर बिक्री 22.2% बढ़कर 7.21 Lk यूनिट पर आया। मोटरसाइकिल बिक्री 11.2% बढ़कर 13.9 लाख यूनिट पर रहा। अक्टूबर में रिकॉर्ड पैसेंजर वाहन बिक्री दर्ज की है।

                                        NOVEMBER 13, 2024 / 11:07 AM IST

                                        Stock Market LIVE Updates:निफ्टी-बैंक निफ्टी पर धुपेश धमेजा की राय

                                        सैमको सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव रिसर्च एनालिस्ट धुपेश धमेजा का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,000, 24,200, 24,500 पर रजिस्टेंस और 23,800, 23,500, 23,300 पर सपोर्ट है। ट्रेडर 23,900-23,850 रेंज से नीचे निफ्टी वायदा पर कंडीशनल सेल पर विचार कर सकते हैं, जिसमें 24,100 से ऊपर स्टॉप-लॉस और 23,650 और 23,550 के बीच लक्ष्य होना चाहिए।

                                        धुपेश धमेजा का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 51,500, 52,000, 52,500 पर रजिस्टेंस और 51,000, 50,700, 50,500 पर सपोर्ट है। ट्रेडर्स 27 नवंबर की एक्सपायरी के लिए 52,500 कॉल को 196 रुपये पर बेचकर और 50,600 पुट को 340 रुपये पर बेचकर बैंक निफ्टी में शॉर्ट स्ट्रैंगल रणनीति पर विचार कर सकते हैं। एमटीएम के लिए 4,000 रुपये पर स्टॉप-लॉस लगाया जा सकता है। 8,046 रुपये के अधिकतम लाभ के लिए एक्सपायरी तक पोजीशन को होल्ड करें या एमटीएम के 4,200 रुपये पार करने पर बुक करें।

                                          NOVEMBER 13, 2024 / 11:04 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates: Swiggy के शेयर 390 रुपये की प्रीमियम एंट्री

                                          ग्रे मार्केट से फ्लैट एंट्री के संकेतों के बीच स्विगी के शेयर 7% से अधिक प्रीमियम पर लिस्ट हुए जबकि तीन साल पहले इसकी कॉम्पटीटर जोमैटो के शेयर 51 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए थे। इसके आईपीओ को भी मिला-जुला रिस्पांस मिला था और हर कैटेगरी के लिए आरक्षित हिस्सा पूरा भर नहीं पाया था। ओवरऑल इसे 3 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 390 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी 412 रुपये और NSE पर 420 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को करीब 7 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Swiggy Listing Gain) मिला।

                                            NOVEMBER 13, 2024 / 10:52 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates:बाजार में चौतरफा बिकवाली

                                            बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिल रही है। ऑटो, मेटल और रियल्टी में सबसे ज्यादा गिरावट रही। तीनों इंडेक्स करीब 2% फिसले है। सरकारी बैंक, कैपिटल गुड्स और फार्मा भी एक फीसदी से ज्यादा नीचे आया।

                                              NOVEMBER 13, 2024 / 10:30 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates:PNB हाउसिंग का शेयर ब्लॉक डील के बाद 7% टूटा

                                              पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में बुधवार 13 नवंबर को एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिली। इस डील में कंपनी के करीब 2.5 करोड़ शेयर बिक गए, जो इसकी करीब 9.5 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। माना जा रहा है कि इन शेयरों को क्वालिटी इनवेस्टमेंट होल्डिंग्स ने बेचा है। यह ब्लॉक डील 943 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर हुई और डील की कुल वैल्यू करीब 2,300 करोड़ रही।PNB हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में गिरावट आई और शुरुआती कारोबार में शेयर 7 प्रतिशत लुढ़ककर 908.15 रुपये के निचले स्तर पर आ गया।

                                                NOVEMBER 13, 2024 / 10:06 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates: एफआईआई का रुख

                                                विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 12 नवंबर को अपनी बिकवाली बढ़ा दी और 3000 करोड़ रुपये से अधिक की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 1,854 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

                                                  NOVEMBER 13, 2024 / 9:55 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates:NTPC पर मैक्यावरी की राय

                                                  मैक्वेरी ने NTPC पर भी 'आउटपरफॉर्म' कॉल के साथ कवरेज शुरू किया है और टारगेट प्राइस 475 रुपये प्रति शेयर रखा है। फर्म को एनर्जी सिक्योरिटी और ट्रांजिशन, इन दोनों थीम से फायदा मिलता है। ब्रोकरेज ने कहा कि यह रेगुलेटेड कैपेक्स और रिन्यूएबल एनर्जी एक्सपोजर के एक आकर्षक मिक्स की पेशकश करती है। इसके आगामी थर्मल कैपेसिटी एडिशन का ब्राउनफील्ड नेचर, एग्जीक्यूशन में कमी के जोखिम को कम करता है। परमाणु ऊर्जा भी एक लॉन्ग टर्म ड्राइवर हो सकती है। पिछले तीन वर्षों में शेयर ने शानदार प्रदर्शन किया है।

                                                    NOVEMBER 13, 2024 / 9:20 AM IST

                                                    Market Open: लाल निशान में खुला सेंसेक्स-निफ्टी

                                                    बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। सेंसेक्स 34.67 अंक यानी 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 78,638.92 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 42.45 अंक यानी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 23,841.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                      NOVEMBER 13, 2024 / 9:05 AM IST

                                                      Market At Pre-Open:प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी गिरावट

                                                      प्री-ओपनिंग में बाजार में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 47.59 अंक यानी 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ78,627.59 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 23.50 अंक यानी 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 23,860 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                        NOVEMBER 13, 2024 / 9:01 AM IST

                                                        Stock Market Live Updates:बैंक निफ्टी पर रणनीति

                                                        पहला अहम सपोर्ट 51,000 (3 बार यहां से रिकवरी आई है)। सबसे अहम सपोर्ट 51,200-51,400 (अक्टूबर का निचला स्तर) पर है। पहला रजिस्टेंस 51,200-51,500 पर है। HDFC बैंक और ICICI बैंक की चाल पर नजर जरूरी है। SBI के आकंड़े सेंटिमेंट सुधारने में नाकाम रहे हैं।

                                                          NOVEMBER 13, 2024 / 9:01 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates: निफ्टी पर रणनीति

                                                          अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी का पहला सपोर्ट 23,816 (नवंबर का निचला स्तर) पर है। बड़ा सपोर्ट 23,535 (200 DMA) पर है। संभव है कि बाजार 23,800 पर सभी के स्टॉपलॉस ट्रिगर करा दे। जब आखिरी लॉन्ग भी सिस्टम से बाहर हो जाएगा तब बाजार में भी तेजी आएगी। पहला रजिस्टेंस 23,900-24,000 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24,100-24,200 पर है। दोनों तरफ ट्रेड के लिए तैयार रहें।

                                                            NOVEMBER 13, 2024 / 8:47 AM IST

                                                            NTPC ग्रीन IPO: प्राइस बैंड 102-108 रुपये प्रति शेयर तय

                                                            NTPC ग्रीन के IPO का प्राइस बैंड 102 से 108 रुपए प्रति शेयर के बीच तय हुआ। 19 नवंबर को 10000 करोड़ का पब्लिक ऑफर खुलेगा ।

                                                              NOVEMBER 13, 2024 / 8:46 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates:बाजार के चैंपियन की विदाई!

                                                              ट्रेडर्स के सबसे पसंदीदा बैंक निफ्टी की आज अंतिम वीकली एक्सपायरी होगी। SEBI के एक एक्सचेंज की एक वीकली एक्सपायरी क नियम के चलते NSE ने नए कॉन्ट्रैक्ट बंद किए। अब सिर्फ मंथली एक्सपायरी होगी।

                                                                NOVEMBER 13, 2024 / 8:41 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates:रेलीगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा की बाजार पर राय

                                                                रेलीगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि बाजार आज दबाव में रहा। एक फीसदी से अधिक की गिरावट आई,जिससे करेक्शन का दौर जारी रहा। निफ्टी अब अपने पिछले स्विंग लो यानी 23800 के करीब पहुंच गया है। बैंकिंग हैवीवेट गिरावट का नेतृत्व कर रहे हैं और एक बार फिर से रिकवरी की उम्मीदों पर पानी फेर रहे हैं। मौजूदा संकेत से लगता है कि निफ्टी 200 डीईएमए यानी 23,540 तक टूट सकता है। ट्रेडरों को इस बात को ध्यान में रखकर अपनी पोजीशन बनानी चाहिए और चुनिंदा शेयरों पर ही फोकस करना चाहिए।

                                                                  NOVEMBER 13, 2024 / 8:22 AM IST

                                                                  Global Market:एशियाई बाजार

                                                                  इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 36.00 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.09 फीसदी की गिरावट के साथ 38,953.44 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.27 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.02 फीसदी चढ़कर 22,986.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 1.01 फीसदी की गिरावट के साथ 19,645.50 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 1.55 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 3,412.88 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                                    NOVEMBER 13, 2024 / 8:15 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates:प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर की बाजार पर राय

                                                                    प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि उच्च स्तरों पर मजबूत रजिस्टेंस देखने को मिला। क्योंकि मजबूत शुरुआत के बाद,मंदड़ियों ने पूरी ताकत से हमला किया। जिसके चलते निफ्टी आज 24000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे फिसल गया। कारोबारी सत्र के अंत में निफ्टी ने 257.85 अंकों की गिरावट के साथ 23,883.45 पर कारोबार समाप्त किया। रियल्टी और आईटी को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टरों ने कारोबारी सत्र का अंत लाल निशान में किया। ऑटो और पीएसयू बैंक सबसे ज्यादा गिरे। मिड और स्मॉलकैप कमोबेश फ्रंटलाइन इंडेक्स के साथ कदम ताल करते दिखे। इनमें 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई।

                                                                    डेली चार्ट पर, निफ्टी ने एक बेयरिश एंगुल्फिंग पैटर्न बनाया है जो मंदड़ियों के मजबूत पकड़ को दर्शाता है। अब, निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट 23,800 पर दिख रहा है। इस सपोर्ट के टूटने पर निफ्टी 23,650 तक गिर सकता है। दूसरी ओर इस समय कई रजिस्टेंस बिंदु बन गए हैं। इनमें से तत्काल रजिस्टेंस 24,100 पर है जहां से इंडेक्स में बिक्री का दबाव बनेगा।

                                                                      NOVEMBER 13, 2024 / 8:06 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates:10% बढ़ सकता है आयशर मोटर्स का मुनाफा

                                                                      आज निफ्टी में शामिल आयशर मोटर्स के नतीजे आएंगे। कंपनी का मुनाफा10% बढ़ सकता है। मार्जिन में भी सुधार दिख सकता है। साथ ही अपोलो टायर, दीपक नाइट्राइट समेत वायदा की 7 कंपनियों के नतीजों का भी इंतजार रहेगा।

                                                                        NOVEMBER 13, 2024 / 7:53 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates:12 नवंबर को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                        12 नवंबर को सभी सेक्टरों में आई बिकवाली के बीच भारतीय इक्विटी सूचकांक कमजोर रुख के साथ बंद हुआ और निफ्टी 23900 से नीचे आ गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 820.97 अंक या 1.03 फीसदी की गिरावट के साथ 78,675.18 पर और निफ्टी 257.80 अंक या 1.07 फीसदी की गिरावट के साथ 23,883.50 पर बंद हुआ।

                                                                          NOVEMBER 13, 2024 / 7:50 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates:PNB हाउसिंग फाइनेंस में बिकेगा हिस्सा!

                                                                          सूत्रों के हवाले से आवाज़ की एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक PNB हाउसिंग फाइनेंस में साढ़े 9% हिस्सेदारी Quality Investment Holdings बेच सकता है। ऑफर प्राइस सवा 4% के डिस्काउंट के साथ करीब 940 रुपए है।

                                                                            NOVEMBER 13, 2024 / 7:50 AM IST

                                                                            Stock Market Live Updates:दूसरी तिमाही में BSE के अच्छे नतीजे

                                                                            दूसरी तिमाही में BSE के अच्छे नतीजे पेश किए। QoQ आय 23 परसेंट बढ़ी है जबकि मुनाफे में दिखा 31 परसेंट का उछाल आया। मार्जिन भी 47%

                                                                            परसेंट से बढ़कर 52% हुए है।

                                                                              NOVEMBER 13, 2024 / 7:50 AM IST

                                                                              मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                              सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।