Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News NOVEMBER 14, 2024 / 4:26 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स 111 अंक टूटा, निफ्टी 23550 के नीचे हुआ बंद, एफएमसीजी शेयर फिसले

Stock Market Highlights:एफएमसीजी, पावर और ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.3-1 फीसदी गिरा। वहीं ऑटो , मीडिया, रियल्टी इंडेक्स 0.5-2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ

Stock Market Highlights:5 दिनों की गिरावट के बाद बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिला और सेंसेक्स- निफ्टी  गिरावट के साथ बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। रियल्टी, ऑटो इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। FMCG, PSE, फार्मा शेयरों में गिरावट रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 110.64 अंक यानी 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 77,580.31 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 29.20 अंक यानी 0.11 फीसदी की गिरा

 Stock Market Live Updates:उम्मीद से अच्छे नतीजों के बाद आयशर मोटर्स 8 परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा है। स्टॉक वायदा का  टॉप गेनर बना है।
Stock Market Live Updates:उम्मीद से अच्छे नतीजों के बाद आयशर मोटर्स 8 परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा है। स्टॉक वायदा का टॉप गेनर बना है।
NOVEMBER 14, 2024 / 3:37 PM IST

Stock Market Highlights:सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ

5 दिनों की गिरावट के बाद बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिला और सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। रियल्टी, ऑटो इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। FMCG, PSE, फार्मा शेयरों में गिरावट रहा।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 110.64 अंक यानी 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 77,580.31 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 29.20 अंक यानी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 23,532.70 के स्तर पर बंद हुआ।

एफएमसीजी, पावर और ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.3-1 फीसदी गिरा। वहीं ऑटो , मीडिया, रियल्टी इंडेक्स 0.5-2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।

HUL, BPCL, Tata Consumer, Shriram Finance, Britannia निफ्टी के टॉप लूजर रहा। वहीं Eicher Motors, Hero MotoCorp, Reliance Industries, HDFC Life और Kotak Mahindra Bank निफ्टी का टॉप गेनर रहा।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।

    NOVEMBER 14, 2024 / 3:25 PM IST

    ITI Q2: घाटा 126 करोड़ रुपये से घटकर 70 करोड़ रुपये पर पहुंचा

    दूसरी तिमाही में कंसो घाटा 126 करोड़ रुपये से घटकर 70 करोड़ रुपये पर पहुंचा है। कंसो आय 246 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,016 करोड़ रुपये पर आय़ा।

      NOVEMBER 14, 2024 / 3:23 PM IST

      SURYA ROSHNI Q2: मुनाफा 76 करोड़ रुपये से घटकर `34 करोड़ रुपये पर रहा

      कंसो मुनाफा 76 करोड़ रुपये से घटकर `34 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 1,916 करोड़ रुपये से घटकर 1,529करोड़ रुपये पर आया। EBITDA मार्जिन 7.2% से घटकर 5% पर रहा। 1 पर 1 बोनस शेयर को बोर्ड मंजूरी मिली।

        NOVEMBER 14, 2024 / 3:22 PM IST

        Stock Market Live Updates:HAPPY FORGINGS को 135-145 करोड़ रुपये की रेंज में 5 साल के लिए ऑर्डर मिला

        135-145 करोड़ रुपये की रेंज में 5 साल के लिए ऑर्डर मिला है। नॉर्थ अमेरिकी पावर मैन्युफैक्चरर से ऑर्डर मिला है।

          NOVEMBER 14, 2024 / 3:11 PM IST

          Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

          आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 23500, 23600 और 23700 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 23500, 23400 और 23300 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 50500, 50800 और 51000 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 50200, 50000 और 49800 के स्तर पर नजर आये।

            NOVEMBER 14, 2024 / 3:01 PM IST

            Stock Market LIVE Updates: अल्केम लैब पर जेफरीज की राय

            जेफरीज ने अल्केम लैब के शेयर पर अपनी अंडरपरफॉर्म रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट 4,950 रुपये रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि दूसरी तिमाही के नतीजे उम्मीद से कम रहे, खासकर भारत और अन्य बाजारों में। कंपनी ने FY25 में रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान घटाया है, लेकिन मार्जिन लक्ष्य को बढ़ाया है।

              NOVEMBER 14, 2024 / 2:36 PM IST

              OCTOBER TRADE DATA: एक्सपोर्ट 3,343 करोड़ डॉलर से बढ़कर 3,920 करोड़ डॉलर पर आया

              सालाना आधार पर एक्सपोर्ट 3,343 करोड़ डॉलर से बढ़कर 3,920 करोड़ डॉलर पर आया जबकि इंपोर्ट $6,386 Cr से बढ़कर 6,634 करोड़ डॉलर पर आया। व्यापार घाटा 3,043 करोड़ डॉलर से घटकर 2,714करोड़ डॉलर पर रही।

                NOVEMBER 14, 2024 / 2:35 PM IST

                Stock Market LIVE Updates:सरकार को जल्द FIIs के वापस लौटने का भरोसा

                सीएनबीसी-आवाज को मिली एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक बाजार में हाल की गिरावट को सरकार सिर्फ वैल्युएशन करेक्शन मानती है। सरकार को जल्द FIIs के वापस लौटने का भरोसा जताया है। वित्त मंत्रालय के सूत्रों से बड़ी खबर मिली है ट्रंप सरकार की नीतियों को लेकर अनिश्चितता से निपटने की भी खास तैयारी है।

                  NOVEMBER 14, 2024 / 2:07 PM IST

                  Stock Market LIVE Updates:Varun Beverages के शेयर ने देखी 5% तक तेजी

                  वरुण बेवरेजेज के शेयर में 14 नवंबर को खरीद बढ़ी और इंट्राडे में 5 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। कंपनी ने फंड जुटाने के लिए क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) लॉन्च किया है। इस QIP को अक्टूबर में मंजूरी मिली थी। एक दिन पहले कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया था कि QIP 13 नवंबर से ओपन हो रहा है। इसके लिए फ्लोर प्राइस 594.56 रुपये प्रति इक्विटी शेयर रखा गया है।

                    NOVEMBER 14, 2024 / 2:00 PM IST

                    JTEKT INDIA Q2: मुनाफा 30.2 करोड़ रुपये से घटकर 19.5 करोड़ रुपये पर रहा

                    दूसरी तिमाही में कंसो मुनाफा 30.2 करोड़ रुपये से घटकर 19.5 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 584 करोड़ रुपये से बढ़कर 605.3 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA 60.3 करोड़ रुपये से घटकर 47.3 करोड़ रुपये पर रहा । EBITDA मार्जिन 10.3% से घटकर 7.8% पर आया।

                      NOVEMBER 14, 2024 / 1:46 PM IST

                      Stock Market LIVE Updates:अल्केम लैब पर एचएसबीसी की राय

                      HSBC ने अल्केम लैब के शेयर को होल्ड करने की सलाह दी है और टारगेट 5,540 रुपये प्रति शेयर रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजे उम्मीद से कम रहे, लेकिन ऑपरेटिंग खर्चों में कटौती से मार्जिन में सुधार हुआ है। वित्त वर्ष 2025-27 में मार्जिन 19-20% के दायरे में रहेगा।

                        NOVEMBER 14, 2024 / 1:35 PM IST

                        IPCA LABS Q2:मुनाफा 145 करोड़ रुपये से बढ़कर 229 करोड़ रुपये पर रहा

                        दूसरी तिमाही में कंसो मुनाफा 145 करोड़ रुपये से बढ़कर 229 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 2,034 करोड़ रुपये से बढ़कर `2,355 करोड़ रुपये पर रही। 2/Sh अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है। EBITDA 357 करोड़ रुपये से बढ़कर 442 करोड़ रुपये पर रहा । EBITDA मार्जिन 17.6% से बढ़कर 18.8% पर आया।

                          NOVEMBER 14, 2024 / 1:18 PM IST

                          BHARAT FORGE Q2: घरेलू CV आय 260 करोड़ रुपये से घटकर 220 करोड़ रुपये पर रहा

                          दूसरी तिमाही में घरेलू CV आय 260 करोड़ रुपये से घटकर 220 करोड़ रुपये पर रहा जबकि घरेलू मांग में सुस्ती से CV कारोबार में नरमी आई है। घरेलू PV आय 81.7 करोड़ रुपये से बढ़कर `92 करोड़ रुपये पर पहुंचा है। घरेलू PV कारोबार में सालाना सुधार दिखा। कंपनी की इंडस्ट्रियल आय 508 करोड़ रुपये से बढ़कर 639 करोड़ रुपये पर पहुंची है।

                            NOVEMBER 14, 2024 / 1:06 PM IST

                            Stock Market LIVE Updates:74000 के नीचे फिसला सोना

                            2 महीनों के निचले स्तरों पर सोना- चांदी फिसला है। रिकॉर्ड ऊंचाई से सोना 5000 रुपये से ज्यादा फिसला है जबकि चांदी में रिकॉर्ड हाई से करीब 13000 रुपये प्रति किलो की गिरावट आई। डॉलर की मजबूती कीमतों पर दबाव बना रही है

                              NOVEMBER 14, 2024 / 12:58 PM IST

                              BHARAT FORGE Q2 (STANDALONE):मुनाफा 346 करोड़ रुपये से बढ़कर 361 करोड़ रुपये पर आया

                              मुनाफा 346 करोड़ रुपये से बढ़कर 361 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय `2,249 करोड़ रुपये से घटकर `2,247 करोड़ रुपये पर आया। वहीं EBITDA मार्जिन 27% से बढ़कर 27.8% पर रहा जबकि EBITDA 606 करोड़ रुपये से बढ़कर 625 करोड़ रुपये पहुंचा।

                                NOVEMBER 14, 2024 / 12:49 PM IST

                                KIRLOSKAR IND Q2: मुनाफा 46 करोड़ रुपये से बढ़कर `50 करोड़ रुपये पर रहा

                                मुनाफा 46 करोड़ रुपये से बढ़कर `50 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय `1,578 करोड़ रुपये से बढ़कर `1,687.7 करोड़ रुपये पर आया। वहीं EBITDA मार्जिन 16.7% से घटकर 12.5% पर रहा जबकि EBITDA `263.2 करोड़ रुपये से घटकर `211.7 करोड़ रुपये पहुंचा।

                                  NOVEMBER 14, 2024 / 12:22 PM IST

                                  Stock Market LIVE Updates:आयशर मोटर्स पर नोमुरा की राय

                                  नोमुरा ने आयशर मोटर्स के शेयर की रेटिंग को 'रेड्यूस' से बढ़ाकर 'न्यूट्रल' कर दिया है और इसके लिए 4,391 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने FY25-26 के लिए Royal Enfield वॉल्यूम अनुमान 3-5% तक बढ़ाए हैं। हालांकि मार्जिन अनुमानों को 20-40 बीपीएस तक कम किया है। बेहतर रणनीति को देखते हुए, स्टॉक की रेटिंग को बढ़ाकर न्यूट्रल किया गया है।

                                    NOVEMBER 14, 2024 / 12:08 PM IST

                                    OCT WPI DATA: अक्टूबर थोक महंगाई दर 4 महीने की ऊंचाई पर आई

                                    अक्टूबर थोक महंगाई दर 1.84% से बढ़कर 2.36% पर आई जबकि खाने-पीने की WPI 9.47% से बढ़कर 11.59% पर आई। वहीं Fuel & Power महंगाई -4.05% से घटकर -5.79% पर रही। प्राइमरी आर्टिकल WPI 6.59% से बढ़कर 8.09% पर रहा जबकि मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट WPI 1% से बढ़कर 1.50% पर रहा। अक्टूबर थोक महंगाई दर 4 महीने की ऊंचाई पर आई है। दालों की WPI 12.99% से घटकर 9.74% पर पहुंची। आलू की थोक महंगाई 78.13% से बढ़कर 78.73% पर रही जबकि सब्जियों की थोक महंगाई 48.73% से बढ़कर 63.04% पर रही।

                                      NOVEMBER 14, 2024 / 11:56 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates:5% उछलकर शेयर अपर सर्किट पर पहुंचा सुजलॉन एनर्जी का शेयर

                                      सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में हरियाली लौटी है। पांच दिनों में यह 22 फीसदी टूटा था और आज यह 5 फीसदी उछलकर अपर सर्किट पर पहुंच गया। टेक्निकल चार्ट पर बात करें तो पांच दिनों की बिकवाली के चलते सुजलॉन का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) बुधवार को 23 पर आ गया था ओवरसोल्ड का संकेत है। आरएसआई के 30 के नीचे जाने का मतलब कि स्टॉक ओवरसोल्ड जोन में आ गया है। इस साल जुलाई के आखिरी में यह 86 के लेवल पर पहुंच गया था जो ओवरबॉट होने का संकेत है।

                                        NOVEMBER 14, 2024 / 11:33 AM IST

                                        Stock Market LIVE Updates:स्विगी पर ब्रोकरेज फर्मों की क्या है राय

                                        ग्लोबल ब्रोकरेज मैक्वेरी और जेएम फाइनेंशियल ने स्विगी पर कवरेज शुरू किया है। मैक्वेरी ने शेयर के लिए 'अंडरपरफॉर्म' रेटिंग के साथ 325 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। जेएम फाइनेंशियल ने 470 रुपये के टारगेट प्राइस और 'बाय' रेटिंग के साथ स्विगी पर कवरेज शुरू किया है। स्टॉक्सबॉक्स में रिसर्च एनालिस्ट आकृति मेहरोत्रा ​​ने मीडियम से लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट आउटलुक के लिए स्विगी के शेयरों को होल्ड करने की सलाह दी है।

                                          NOVEMBER 14, 2024 / 11:20 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates:शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के जतिन गेडिया की बाजार पर राय

                                          शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,800, 23,850 पर रजिस्टेंस और 23,360, 23,300 पर सपोर्ट है। 23,820 के स्टॉप-लॉस के साथ निफ्टी बेचें, 23,360-23,180 का लक्ष्य रखें। बैंक निफ्टी के लिए 50,600, 50,800 पर रजिस्टेंस और 49,800, 49,700 पर सपोर्ट है। बैंक निफ्टी को 50,800 के स्टॉपलॉस के साथ बेचें और लक्ष्य 49,700 रखें।

                                            NOVEMBER 14, 2024 / 11:11 AM IST

                                            Stock Market Live Updates:BitCoin अब $93000 के पार

                                            बिटक्वॉइन ने 93000 डॉलर का लेवल पार कर दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की जीत पर इसने पहली बार 75000 डॉलर का लेवल पार किया था और इसके बाद से ही नए कीर्तिमान बना रहा है। अमेरिका में महंगाई के आंकड़ो ने बिटक्वॉइन को सपोर्ट किया है।

                                              NOVEMBER 14, 2024 / 10:58 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates:आयशर मोटर्स पर जेफरीज की राय

                                              जेफरीज ने आयशर मोटर्स के शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 5,500 रुपये प्रति शेयर रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के दूसरी तिमाही में EBITDA सालाना आधार पर स्थिर रहा, लेकिन उम्मीद से कम RE मार्जिन के कारण अनुमान से 8% कम रहा। Royal Enfield (RE) की बिक्री में सुधार के संकेत मिल रहे हैं और कंपनी को प्रीमियम बाइक सेगमेंट में उछाल से लाभ मिलने की संभावना है। कॉम्पिटीशन का सबसे कठिन दौर पीछे छूट गया है

                                                NOVEMBER 14, 2024 / 10:48 AM IST

                                                Stock Market Live Updates:बुलेट पर सवार, आयशर मोटर्स में जोरदार रफ्तार

                                                उम्मीद से अच्छे नतीजों के बाद आयशर मोटर्स 8 परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा है। स्टॉक वायदा का टॉप गेनर बना है। जेफरीज ने दिए `5,500 के लक्ष्य दिए है और कहा रॉयल एनफील्ड वॉल्यूम में रिकवरी के संकेत मिल रहे है। कंपिटीशन का मुश्किल दौर पीछे छूटा है।

                                                  NOVEMBER 14, 2024 / 10:47 AM IST

                                                  Stock Market Live Updates:F&O में एंट्री वाले शेयरों में जोरदार रफ्तार

                                                  F&O में एंट्री वाले शेयरों में जोरदार रफ्तार पकड़ी है। जियो फाइनेंस,PATYM, BSE, जोमैटो में 6 परसेंट तक की तेजी आई। वहीं डीमार्ट भी 2 परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा। दिसंबर सीरीज से वायदा में नए 45 नए शेयर आएगे।

                                                    NOVEMBER 14, 2024 / 10:42 AM IST

                                                    Stock Market LIVE Updates: पीआई इंडस्ट्रीज पर जेफरीज की राय

                                                    जेफरीज ने PI इंडस्ट्रीज के शेयर पर Buy रेटिंग दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 5,100 रुपये प्रति शेयर रखा है। जो कि मौजूदा भाव से 13 फीसदी की अपसाइड दर्शाता है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के CSM एक्सपोर्ट्स में दोहरे अंकों की रेवेन्यू ग्रोथ देखी गई। घरेलू रेवेन्यू में ग्रोथ जारी रही, जबकि फार्मा थोड़ा आगे रहा। हालांकि मैनेजमेंट ने FY25 के रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान को घटाकर हाई-सिंगल डिजिट पर रखा गया है।

                                                      NOVEMBER 14, 2024 / 10:08 AM IST

                                                      Stock Market LIVE Updates:6% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ Niva Bupa का शेयर

                                                      निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में करीब 6 फीसदी प्रीमियम पर एंट्री हुई और इसके बाद यह और ऊपर चढ़ा। हालांकि इसके आईपीओ को मिला-जुला रिस्पांस मिला था और हर कैटेगरी के लिए आरक्षित हिस्सा पूरा भर नहीं पाया था। आईपीओ के तहत 74 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी 78.50 रुपये और NSE पर 78.14 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को करीब 6 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Niva Bupa Listing Gain) मिला।

                                                        NOVEMBER 14, 2024 / 9:55 AM IST

                                                        Stock Market LIVE Updates:सनटेक रियल्टी पर जेफरीज की राय

                                                        विदेशी ब्रोकेरज फर्म जेफरीज ने सनटेक रियल्टी के शेयरों को खरीदने की सलाह दी और इसके टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 700 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का बैलेंस शीट अब नेट कैश में आ गया है और उनकी FY25 की प्री-सेल्स अच्छी रही हैं।, जिसमें पहली छमाही में 31% की ग्रोथ देखी गई है। पिछले 2 सालों में प्रोजेक्ट पाइपलाइन दोगुनी हो गई। मैनेजमेंट ने FY25 के लिए 30% से अधिक की सेल्स ग्रोथ के लक्ष्य को बरकरार रखा है।

                                                          NOVEMBER 14, 2024 / 9:31 AM IST

                                                          Stock Market LIVE Updates:Adani Group अमेरिका के एनर्जी और इंफ्रास्ट्रक्चर में लगाएगा 10 अरब डॉलर

                                                          अदाणी समूह (Adani Group) ने अमेरिकी एनर्जी और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में 10 अरब डॉलर का निवेश करने की योजना बनाई है। इसका लक्ष्य 15,000 नौकरियां पैदा करना है। यह बात ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने 13 नवंबर को एक सोशल मीडिया पोस्ट में कही।

                                                            NOVEMBER 14, 2024 / 9:19 AM IST

                                                            Market Open: बढ़त पर खुला बाजार

                                                            बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 135.41 अंक यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 77,826.36 के स्तर पर नजर आया। वहीं निफ्टी 30.60 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 23,589.65 के स्तर पर नजर आया।

                                                              NOVEMBER 14, 2024 / 9:09 AM IST

                                                              Market At Pre-Open: प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट चाल

                                                              प्री-ओपनिंग में बाजार की चाल सपाट रही। सेंसेक्स 34.97 अंक यानी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 77,655.98 के स्तर पर नजर आया। वहीं निफ्टी 73.20 अंक यानी 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 23,485.80 के स्तर पर नजर आया।

                                                                NOVEMBER 14, 2024 / 8:47 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates: बैंक निफ्टी पर रणनीति

                                                                कल बैंक निफ्टी ने भी अक्टूबर का निचला स्तर तोड़ा दिया। बैंक निफ्टी में 200 DMA भी अभी थोड़ा दूर है। बैंक निफ्टी का 200 DMA 49,735 पर है। पहला सपोर्ट 49,700-49,800 (200 DMA) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 49,000-49,200 पर है। बैंक निफ्टी में रजिस्टेंस की बात थोड़ी बेमानी है। 1100 प्वाइंट एक दिन में गिरे इंडेक्स पर क्या रजिस्टेंस बोलें।

                                                                  NOVEMBER 14, 2024 / 8:47 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates: निफ्टी पर रणनीति

                                                                  अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी का पहला सपोर्ट 23,500-23,550 (200 DMA, कल का निचला स्तर) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 23,400-23,450 (ऑप्शंस आंकड़े) पर है। अगर 23,400 टूटा तो 23,150-23,200 तक तेज गिरावट संभव है। पहला रजिस्टेंस 23,650-23,740 (ऑप्शंस आंकड़े) पर है। जबकि बड़ा रजिस्टेंस 23,800-23,850 (पुराना सपोर्ट जोन) पर है। जब तक निफ्टी 23,850 के ऊपर बंद ना हो तब तक हर रैली में बिकवाली का रिस्क बना है। रणनीति वही रहेगी जहां कमजोरी के पहले संकेत मिलें शॉर्ट करें। इंट्रा-डे में शॉर्ट कवरिंग के लिए भी तैयार रहें।

                                                                    NOVEMBER 14, 2024 / 8:32 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates:हीरोमोटो और ग्रासिम के नतीजे आज

                                                                    आज निफ्टी की कंपनियों हीरो मोटो और ग्रासिम के दूसरी तिमाही के नतीजे आएंगे। हीरो मोटो का स्टैंडअलोन मुनाफा 10% बढ़ सकता है। मार्जिन में सुधार दिख सकता है । साथ ही वायदा की 5 कंपनियों के नतीजों का भी इंतजार रहेगा।

                                                                      NOVEMBER 14, 2024 / 8:23 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates:वोडाफोन आइडिया: Q2 में 7,176 Cr का घाटा

                                                                      दूसरी तिमाही में वोडाफोन आइडिया का घाटा तिमाही आधार पर बढ़ा है। कंपनी को 7 हजार 176 करोड़ रुपए का LOSS हुआ। हांलाकि रेवेन्यू में 4 परसेंट की ग्रोथ रही। ARPU 154 रुपए से बढ़कर 166 रुपए हुआ।

                                                                        NOVEMBER 14, 2024 / 8:15 AM IST

                                                                        Global Market Cues:एशियाई बाजार

                                                                        आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 42.00 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ 38,761.02 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.15 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.87 फीसदी गिरकर 22,698.64 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 19,687.62 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 3,429.30 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                                          NOVEMBER 14, 2024 / 8:07 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates:PI इंडस्ट्रीज के Q2 नतीजे अच्छे

                                                                          दूसरी तिमाही में PI Industries के नतीजे अच्छे रहे। प्रॉफिट 6 परसेंट तो रेवेन्यू 5 परसेंट बढ़ा है। मार्जिन में भी 2 परसेंट की ग्रोथ देखने को मिली। शेयर पर जेफरीज बुलिश हुआ है और 13 परसेंट ऊपर के टारगेट दिए है। उधर Deepak Nitrite का मुनाफा 5 परसेंट से ज्यादा घटा है लेकिन आय में 14 परसेंट का उछाल आया।

                                                                            NOVEMBER 14, 2024 / 8:00 AM IST

                                                                            Stock Market Live Updates: 13 नवंबर को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                            13 नवंबर को सेंसेक्स और निफ्टी भारी गिरावट के साथ बंद हुए। बाजार में लगातार पांचवें दिन गिरावट रही। महंगाई की चिंताओं और मेटल शेयरों में बिकवाली ने मार्केट सेंटिमेंट को प्रभावित किया। निफ्टी अब 27 सितंबर के अपने ऑल टाइम हाई से लगभग 10 फीसदी टूट चुका है। कारोबारा सत्र के अंत में सेंसेक्स 984 अंक या 1.3 फासदी गिरकर 77,690 पर बंद हुआ। जबकि, निफ्टी 324 अंक या 1.4 फीसदी गिरकर 23,559 पर बंद हुआ।

                                                                              NOVEMBER 14, 2024 / 7:58 AM IST

                                                                              Stock Market Live Updates:आयशर मोटर्स के नतीजे अनुमान पास

                                                                              आयशर मोटर्स के Q2 नतीजे अनुमान से करीब आए है। मुनाफे में 8 परसेंट तो आय में साढ़े 3 परसेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली है। मार्जिन पर एक परसेंट का दबाव आया। जेफरीज ने 20 परसेंट तेजी की उम्मीद जताई है। लेकिन मॉर्गन स्टैनली शेयर पर अंडरवेट है। मौजूदा भाव से 20 परसेंट नीचे का लक्ष्य दिया है।

                                                                                NOVEMBER 14, 2024 / 7:57 AM IST

                                                                                Stock Market Live Updates: वायदा में 45 नए शेयरों की होगी एंट्री

                                                                                Stock Market Live Updates: वायदा में 45 नए शेयरों की एंट्री होगी। डीमार्ट के साथ 6 न्यू एज कंपनियां जोमैटो, Paytm, PB फिनटेक, नायका को जगह मिली। BSE, CDSL और जियो फाइनेंशियल भी F&O का हिस्सा होंगे। 29 नवंबर से बदलाव लागू होगे।

                                                                                  NOVEMBER 14, 2024 / 7:57 AM IST

                                                                                  मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                  सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।