Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News NOVEMBER 18, 2024 / 3:36 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स 241 अंक टूटा, निफ्टी 23,500 के नीचे हुआ बंद, IT इंडेक्स 2% से ज्यादा लुढ़का

Stock Market Highlights:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 241.30 अंक यानी 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 77,339.01 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 78.90 अंक यानी 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 23,453.80 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 184 प्वाइंट चढ़कर 50,363 पर बंद हुआ।

Stock Market Highlights: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में बिकवाली देखने को मिली और सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुए। IT इंडेक्स 2 % से ज्यादा फिसला। ऑयल एंड गैस इंडेक्स में भी गिरावट रही जबकि मेटल इंडेक्स में 2% से ज्यादा की तेजी रही। ऑटो और रियल्टी इंडेक्स भी बढ़त पर बंद हुए। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 241.30 अंक यानी 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 77,339.01 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी

Stock Market Highlights:कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में बिकवाली देखने को मिली और सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुए।
Stock Market Highlights:कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में बिकवाली देखने को मिली और सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुए।
NOVEMBER 18, 2024 / 3:35 PM IST

Stock Market Highlights:सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुआ

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में बिकवाली देखने को मिली और सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुए। IT इंडेक्स 2 % से ज्यादा फिसला। ऑयल एंड गैस इंडेक्स में भी गिरावट रही जबकि मेटल इंडेक्स में 2% से ज्यादा की तेजी रही। ऑटो और रियल्टी इंडेक्स भी बढ़त पर बंद हुए।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 241.30 अंक यानी 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 77,339.01 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 78.90 अंक यानी 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 23,453.80 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 184 प्वाइंट चढ़कर 50,363 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में गिरावट रही जबकि निफ्टी के 50 में से 29 शेयरों में गिरावट आई। वहीं निफ्टी बैंक के 12 में से 9 शेयरों में तेजी आई। रुपया बिना बदलाव के 84.39 के स्तर पर बंद हुआ।

    NOVEMBER 18, 2024 / 3:27 PM IST

    Stock Market LIVE Updates:Newgen Software Technologies के शेयर 16% टूटे

    Newgen Software Technologies के शेयरों में 18 नवंबर को बिकवाली का भारी दबाव रहा,जिससे इंट्राडे में शेयर 16 प्रतिशत टूटा। Newgen Software Technologies का जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 23 प्रतिशत बढ़कर 361.15 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले रेवेन्यू 293.23 करोड़ रुपये था। सितंबर 2024 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा एक साल पहले के मुकाबले 47 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 70.33 करोड़ रुपये रहा

      NOVEMBER 18, 2024 / 3:25 PM IST

      Stock Market Live Updates: Mamaearth पर जेफरीज की राय

      जेफरीज ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। हालांकि इसके टारगेट प्राइस को घटाकर 425 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि दूसरी तिमाही में इन्वेंट्री में गिरावटऔर घाटा निराशाजनक रहा। इस दौरान प्लेबुक को फिर से तैयार करने के फाउंडर्स के बयान ने अनिश्चितता को और बढ़ा दिया है। स्टॉक पर दबाव होगा और बाहर निकलने की सोच रहे शेयरधारकों को कम लिक्विडिटी के कारण फंसा हुआ महसूस हो सकता है। हम भी निराश हैं, लेकिन फाउंडर्स पर भरोसा है कि वे वापस पटरी पर आ जाएंगे। यह दर्द से गुजर रहा इस समय इकलौता स्टार्ट-अप नहीं है।

        NOVEMBER 18, 2024 / 3:11 PM IST

        Stock Market Live Updates:एनटीपीसी ने ONGC NTPC GREEN नाम से JV का गठन किया

        एनटीपीसी ने ONGC NTPC GREEN नाम से JV का गठन किया है। कंपनी ने ONGC के साथ JV के गठन का ऐलान किया है।

          NOVEMBER 18, 2024 / 3:09 PM IST

          Stock Market Live Updates:19 नवंबर से खुलेगा NTPC Green Energy का आईपीओ

          एनटीपीसी के पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का 10000 करोड़ रुपये का IPO मंगलवार, 19 नवंबर से ओपन होने जा रहा है। एंकर निवेशक 18 नवंबर को बोली लगाने वाले हैं। IPO की क्लोजिंग 22 नवंबर को होगी, जिसके बाद शेयरों की लिस्टिंग बीएसई, एनएसई पर 27 नवंबर को हो सकती है।

            NOVEMBER 18, 2024 / 2:47 PM IST

            Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

            आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 23400, 23500 और 23600 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 23300, 23200 और 23100 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 50400, 50500 और 50600 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 51100, 51000 और 49900 के स्तर पर नजर आये।

              NOVEMBER 18, 2024 / 2:27 PM IST

              Stock Market LIVE Updates: सरकारी कंपनियों के दबदबे में भारी गिरावट

              पिछले महीने से विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली चल रही है और इसके झटके से पब्लिक सेक्टर की कंपनियों के शेयर कांप गए हैं। इस गिरावट के चलते इन कंपनियों की देश के टोटल मार्केट कैप में हिस्सेदारी 11 महीने के निचले स्तर पर आ गई है। फिलहाल टोटल मार्केट कैप में पीएसयू कंपनियों की हिस्सेदारी 15.34 फीसदी रह गई है जो दिसंबर 2023 के बाद से सबसे कम है। मई में इनकी हिस्सेदारी 17.77 फीसदी पर पहुंच गई थी जो सात साल का रिकॉर्ड हाई था। फिलहाल 103 पीएसयू कंपनियों का मार्केट कैप 66.06 लाख करोड़ रुपये है। जुलाई महीने में यह 81.38 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड हाई पर था यानी कि इनकी पूंजी 15.4 लाख करोड़ रुपये घट गई है।

              पूरी खबर यहां पढ़ें- PSU Market Cap Falls: सरकारी कंपनियों के दबदबे में भारी गिरावट, 11 महीने के निचले स्तर पर स्टॉक मार्केट में हिस्सेदारी

                NOVEMBER 18, 2024 / 2:06 PM IST

                Stock Market LIVE Updates: NALCO का शेयर 12% उछला

                मेटल शेयरों में रौनक देखने को मिल रही है। NALCO का शेयर 12% उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना है। HINDALCO, NMDC भी करीब 5% ऊपर नजर आ रहा है। दरअसल, शुक्रवार को LME पर एल्युमिनियम कीमतें 5% बढ़ी है। चीन से एल्युमिनियम, कॉपर पर एक्सपोर्ट ड्यूटी हटी है। एक्सपोर्ट ड्यूटी में राहत 1 दिसंबर से लागू होगा। अब तक 13% एक्सपोर्ट ड्यूटी देनी पड़ती है। 2024 में चीन से 6.6 mt एल्युमिनियम एक्सपोर्ट संभव है। चीन में कुल उत्पादन का 15-16% एक्सपोर्ट होता है। दिसंबर से चीन से एक्सपोर्ट घटने का अनुमान है।

                  NOVEMBER 18, 2024 / 1:50 PM IST

                  Stock Market LIVE Updates: FUSION FINANCE पर सीएलएसए की राय

                  ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने फ्यूजन फाइनेंस पर राय देते हुए अपनी रिपोर्ट में कहा कि दूसरी तिमाही में कंपनी को अनुमान से ज्यादा घाटा हुआ। कंपनी को गाइडेंस से ज्यादा क्रेडिट कॉस्ट के चलते घाटा हुआ है। रिस्क को लेकर मैनेजमेंट के रुख में और सख्ती देखने को मिली है। ग्रॉस NPA के उच्च स्तर पर पहुंचने से नेट NPA से लेंडर्स की शर्तें पूरी नहीं हुईं हैं।ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि CARE रेटिंग के डाउनग्रेड होने से भी कंपनी की मुश्किलें बढ़ गईं। पहली तिमाही में सभी लेंडर्स से शर्तों को लेकर छूट मिली है। CY24 तक राइट्स इश्यू पूरा करने पर अभी भी कंपनी का फोकस है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 260 रुपये प्रति शेयर से घटाकर 155 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

                    NOVEMBER 18, 2024 / 1:28 PM IST

                    Stock Market LIVE Updates: मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में दबाव कम

                    HDFC बैंक, L&T के दम पर बाजार में निचले स्तरों से रिकवरी आई। निफ्टी नीचे से 150 अंक सुधरकर 23500 के ऊपर आया। बैंक निफ्टी भी 200 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में दबाव कम हुआ । लेकिन डर का इंडेक्स INDIA VIX 4% से ज्यादा ऊपर है।

                      NOVEMBER 18, 2024 / 1:12 PM IST

                      Stock Market LIVE Updates:Bharat Forge पर नोमुरा की राय

                      नोमुरा ने इस शेयर को न्यूट्रेल की रेटिंग दी है और इसके लिए 1,100 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि रक्षा क्षेत्र से ऑर्डर मजबूत है, लेकिन निकट अवधि में जोखिम बना हुआ है। दूसरी तिमाही के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे, लेकिन EU में धीमी ग्रोथ निकट अवधि में चुनौती बनी हुई है।

                        NOVEMBER 18, 2024 / 12:46 PM IST

                        Stock Market LIVE Updates:बाजार में निचले स्तर से शानदार रिकवरी

                        बाजार में निचले स्तर से शानदार रिकवरी देखने को मिल रही है। निफ्टी निचले स्तर से करीब 210 प्वाइंट सुधरा है जबकि सेंसेक्स निचले स्तर से 600 प्वाइंट सुधरा है। PSU इंडेक्स, PSE में 1% से ज्यादा की रिकवरी आई है।

                          NOVEMBER 18, 2024 / 12:34 PM IST

                          Stock Market LIVE Updates:हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स पर सीएलएसए की राय

                          विदेशी ब्रोकरेज फर्म CLSA ने इस शेयर को आउटपरफॉर्म की रेटिंग है और इसके लिए 4,731 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि रूसी विमान और हेलीकॉप्टर के ऑर्डर में देरी के बावजूद, कंपनी की दशकीय पाइपलाइन 45 अरब डॉलर की बनी हुई है। दूसरी छमाही में बड़े हेलीकॉप्टर और SU-30 के ऑर्डर देखने को मिल सकते हैं। साथ ही GE इंजन डील पर स्पष्टता एक पॉजिटिव फैक्टर हो सकता है।

                            NOVEMBER 18, 2024 / 12:24 PM IST

                            SETBACK FOR ZYDUS LIFE:ब्रेस्ट कैंसर दवा मामले में SC से अंतरिम राहत नहीं

                            ब्रेस्ट कैंसर दवा मामले में SC से अंतरिम राहत नहीं मिली। SC ने मामला दिल्ली हाईकोर्ट को भेजा है। दिल्ली HC ने Sigrima दवा की मैन्युफैक्चरिंग और बिक्री पर रोक लगाई थी।

                              NOVEMBER 18, 2024 / 12:21 PM IST

                              Stock Market LIVE Updates:Emkay ने होनासा कंज्यूमर पर दी खरीद की राय

                              Emkay ने होनासा कंज्यूमर की रेटिंग को 'Buy' से घटाकर 'Sell (बेचें)' कर दिया है और इसके टारगेट प्राइस को भी 600 रुपये से सीधे 50 प्रतिशत घटाकर 300 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि होनासा कंज्यूमर का दूसरी तिमाही का प्रदर्शन कमजोर रहा और आगे की राह उतार-चढ़ाव भरी है। इमके ने वित्त वर्ष 2025-27 के दौरान अपने अर्निंग्स अनुमानों को 'कंजर्वेटिव' तरीके से 35% तक कम कर दिया है।

                                NOVEMBER 18, 2024 / 12:04 PM IST

                                Stock Market LIVE Updates:ट्रेड डेल्टा की फाउंडर प्रीति के छाबड़ा की बाजार पर राय

                                ट्रेड डेल्टा की फाउंडर प्रीति के छाबड़ा का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,675, 23,800 पर रजिस्टेंस और 223,400, 23,200 पर अहम सपोर्ट हैं। 23,400 के स्टॉप-लॉस के साथ निफ्टी खरीदें, 23,800 का लक्ष्य रखें। प्रीति के छाबड़ा का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 50,561, 51,200 पर रजिस्टेंस और 49,900, 49,650 पर अहम सपोर्ट हैं। बैंक निफ्टी में 49,900 के स्टॉप-लॉस के साथ खरीदारी करें और 51,200 का लक्ष्य रखें।

                                  NOVEMBER 18, 2024 / 11:57 AM IST

                                  Stock Market LIVE Updates: चॉइस ब्रोकिंग में इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट मंदार भोजने की बाजार पर राय

                                  चॉइस ब्रोकिंग में इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट मंदार भोजने का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,800, 24,000 पर रजिस्टेंस और 23,200, 23,000 पर अहम सपोर्ट हैं। अगर ट्रेंड बदलने के संकेत दिखाई दें तो 23,200 और 23,000 के स्तर के पास गिरावट पर खरीदारी करने पर विचार करें, 25,000 और 25,200 के स्तरों को लक्ष्य बनाएं। क्लोजिंग बेसिस पर 22,700 पर स्टॉप-लॉस रखें। मंदार भोजने का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 50,800, 51,000 पर रजिस्टेंस और 49,200, 48,200 पर अहम सपोर्ट हैं। अगर ट्रेंड रिवर्सल के संकेत दिखाई दें तो 49,200 और 48,200 के स्तर के पास गिरावट पर खरीदारी करें। क्लोजिंग बेसिस पर 48,000 पर स्टॉप-लॉस के साथ 51,800 और 52,200 के शॉर्ट टर्म अपसाइड स्तरों का टारगेट रखें।

                                    NOVEMBER 18, 2024 / 11:37 AM IST

                                    Stock Market Live Updates:Hero MotoCorp पर Nomura की राय

                                    ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने हीरोमोटोकॉर्प को Buy रेटिंग देते हुए स्टॉक के लिए 5805 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है। नोमुरा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सुधार होना अहम रहा है। कंपनी के Q2 नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे है और अर्निंग्स ग्रोथ में भी मजबूती दिखी है। वैल्युएशन आकर्षक है, मार्जिन में सुधार की गुंजाईश नजर आ रही है। नोमुरा ने FY25-26 के दौरान 2-व्हीलर इंडस्ट्री में 10% तक ग्रोथ की उम्मीद जताई है। ग्रोथ में रीबैलेंसिंग और अच्छे मॉनसून से इस इंडस्ट्री को बूस्ट मिलेगा। ग्रामीण इलाकों में रिकवरी के कुछ संकेत मिले है जिसके चलते बिक्री पर असर पडेगा (54% रूरल मिक्स)। इलेक्ट्रिक वाहन (EV) से जुड़ी चुनौतियां नई मॉडलों और PLI योजनाओं से कम हो सकती हैं और इससे मार्जिन भी बेहतर हो सकता है।

                                      NOVEMBER 18, 2024 / 11:26 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates: Thermax पर जेफरीज की राय

                                      जेफरीज ने इस शेयर को भी खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 6,100 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि Q2 EBITDA उम्मीदों से लगभग 6% कम रहा क्योंकि रेवेन्यू में भी 6% कमी आई। मजबूत ऑर्डर फ्लो और हेल्दी आउटलुक को देखते हुए, FY25-27 अनुमानों को बनाए रखा है। EPS में इस दौरान 28% CAGRकी दर से बढ़ोतरी हो सकती है। ग्रीन हाइड्रोजन को मध्यम अवधि में अवसर माना जा सकता है।

                                        NOVEMBER 18, 2024 / 10:59 AM IST

                                        Stock Market LIVE Updates: हीरो मोटोकॉर्प पर जेफरीज की राय

                                        विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और लेकिन इसके टारगेट प्राइस को घटाकर 5,500 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजों अनुमानों के मुताबिक रहे। EBITDA/वाहन रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा। भारत के दोपहिया वाहन अगले 3 सालों में दोहरे अंक की मजबूत ग्रोथ दर्ज कर सकते हैं। प्रीमियम बाइक और इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में कोई भी सफलता कंपनी के लिए काफी पॉजिटिव हो सकती है।

                                          NOVEMBER 18, 2024 / 10:48 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates:बाजार को पसंद आए इन कंपनियों के नतीजे

                                          बाजार को हीरो मोटो के नतीजे पसंद आए। शेयर 4% उछला है। वहीं मुथूट फाइनेंस और CROMPTON भी रिजल्ट के बाद 6% चढ़े है। ग्रासिम में भी हल्की रौनक देखने को मिल रही है। लेकिन अनुमान से कमजोर नतीजों के बाद होनासा में 20% का लोअर सर्किट लगा।

                                            NOVEMBER 18, 2024 / 10:43 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates: एंजेल वन में तकनीकी विश्लेषक राजेश भोसले की बाजार पर राय

                                            एंजेल वन में तकनीकी विश्लेषक राजेश भोसले का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,800, 24,000, 24,100 पर रजिस्टेंस और 23,200, 23,000, 22,800 पर अहम सपोर्ट हैं। हालांकि, निफ्टी के लिए एक सटीक निचला स्तर तय करना चुनौतीपूर्ण है, लेकिन यह जोन धीरे-धीरे क्वालिटी स्टॉक जमा करने के मौके दे सकता है। हालांकि, मिड-कैप और स्मॉल-कैप सेगमेंट में तेज सेलिंग प्रेशर का सामना करना पड़ा है लेकिन ट्रेडरों को इन स्तरों पर बॉटम-फिशिंग से बचने की सलाह दी जाती है, क्योंकि आगे और भी तेज गिरावट संभव है।राजेश भोसले का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 50,500, 50,800, 51,000 पर रजिस्टेंस और 49,700, 49,500, 49,000 पर अहम सपोर्ट हैं। ट्रेडरों को सतर्क रहना चाहिए, उन्हें शॉर्ट टर्म उछाल पर खरीदारी करने से बचना चाहिए, तथा इसके बजाय "उछाल पर बेचो" का नजरिया अपनाना चाहिए।

                                              NOVEMBER 18, 2024 / 10:41 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates: HDFC BANK ने SANTHOSH IYENGAR KESHAVAN इंडिपेंडेंट डायरेक्टर नियुक्त किया

                                              एचडीएफसी बैंक ने SANTHOSH IYENGAR KESHAVAN इंडिपेंडेंट डायरेक्टर नियुक्त किया है। SANTHOSH IYENGAR KESHAVAN 3 साल के लिए इंडिपेंडेंट डायरेक्टर बने है।

                                                NOVEMBER 18, 2024 / 10:27 AM IST

                                                Neelam Linens IPO Listing: लिस्ट होते ही लोअर सर्किट

                                                नीलम लाइनेंस के शेयरों की आज NSE SME पर धांसू एंट्री हुई। हालांकि बिकवाली के माहौल में शेयर टूटकर लोअर सर्किट पर आ गए। इसके आईपीओ को बिकवाली के माहौल में भी 91 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 24 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 24.05 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 66.87 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Neelam Linens and Garments Listing Gain) मिला। हालांकि आईपीओ निवेशकों की खुशी थोड़ी ही देर में फीकी हो गई जब शेयर टूट गए। टूटकर यह 38.05 रुपये (Neelam Linens Share Price) के लोअर सर्किट पर आ गया हालांकि आईपीओ निवेशक अब भी 58.54 फीसदी मुनाफे में हैं।

                                                  NOVEMBER 18, 2024 / 10:26 AM IST

                                                  Stock Market Live Updates:INDIA VIX 5% से ज्यादा उछला

                                                  बाजार में लगातार 7वें दिन बिकवाली का दबाव देखने को मिला। निफ्टी 100 प्वाइंट से ज्यादा गिरकर 23400 के करीब पहुंचा है। हालांकि बैंक निफ्टी फ्लैट नजर आ रहा है। स्मॉलकैप शेयरों में दबाव ज्यादा रहा। डर का इंडेक्स INDIA VIX 5% से ज्यादा उछला है।

                                                    NOVEMBER 18, 2024 / 10:14 AM IST

                                                    Stock Market Live Updates:गैस कंपनियों में भारी गिरावट

                                                    गैस कंपनियां आज का ACCIDENT OF THE DAY बनी । MGL 15% तो IGL में 18% की भारी गिरावट देखने को मिली। साथ ही गुजरात गैस में भी 6% का दबाव रहा। अदाणी टोटल गैस भी 3% नीचे आया। APM गैस आवंटन में 20% तक कटौती से सिटी गैस कंपनियों की हालत खस्ता है।

                                                      NOVEMBER 18, 2024 / 10:11 AM IST

                                                      Stock Market Live Updates:Muthoot Finance पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                                                      विदेशी ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने Muthoot Finance ने कहा कंपनी की गोल्ड कीमतों पर निर्भरता है । ऊंचे वैल्युएशन से शेयर में तेजी सीमित नजर आ रही है। सिस्टम-वाइट एसेट क्वॉलिटी चिंता का विषय बना है। स्टॉक पर रेगुलेटरी अनिश्चितता बरकरार है । डायवर्सिफाइड नहीं होने की वजह से बड़ी तेजी की उम्मीद कम है। सोने की कीमतों पर निर्भरता और महंगे वैल्युएशन की वजह से शेयर में सीमित तेजी की उम्मीद है। जिसके चलते स्टॉक की रेटिंग 'अंडरवेट' से अपग्रेड कर 'इक्वलवेट' की है। मॉर्गन स्टैनली ने स्टॉक के लिए 1600 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है।

                                                        NOVEMBER 18, 2024 / 9:51 AM IST

                                                        Stock Market Live Updates: निफ्टी IT इंडेक्स 2 परसेंट से ज्यादा टूटा

                                                        IT शेयरों में जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी IT इंडेक्स 2 परसेंट से ज्यादा टूटा है। लार्जकैप की तुलना में मिडकैप IT शेयर ज्यादा गिरे है। LTIमाइंडट्री 4 परसेंट से ज्यादा टूटा है । जबकि विप्रो, इंफोसिस, HCL टेक 2 से 3 परसेंट तक फिसले है।

                                                          NOVEMBER 18, 2024 / 9:18 AM IST

                                                          Market Open:सेंसेक्स 280 अंक चढ़ा, निफ्टी 23550 के ऊपर खुला

                                                          सेंसेक्स 283.23 अंक यानी 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 77,863.54 के स्तर पर कारोबार कर रहा। जबकि निफ्टी 23.05 अंक यानी 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ 23,555.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                            NOVEMBER 18, 2024 / 9:16 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates:भारत पर CLSA का यू-टर्न, हुआ ओवरवेट

                                                            दिग्गज ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA का U-TURN लिया है। चीन की बजाए भारत पर 20% ओवरवेट हुआ। CLSA ने कहा भारत में आर्थिक हालात स्थिर हैं । ट्रंप की वापसी के बाद चीन से ट्रेड वॉर बढ़ सकता है। चीन के एक्सपोर्ट पर दबाव दिख सकता है।

                                                              NOVEMBER 18, 2024 / 9:05 AM IST

                                                              Market At Pre-Open: प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त

                                                              प्री-ओपनिंग सेंशन में बाजार में बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 212.87 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 77,754.44 के स्तर पर कारोबार कर रहा। जबकि निफ्टी 79.55 अंक यानी 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 23,612.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                                NOVEMBER 18, 2024 / 8:51 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates:हीरो मोटो के नतीजे अनुमान के पास

                                                                दूसरी तिमाही में हीरो मोटो के नतीजे अनुमान के पास रहे। मुनाफे में 14 तो आय में करीब 11 परसेंट का उछाल आया। मार्जिन भी उम्मीद के मुताबिक रहा। रुरल सेक्टर में अच्छे डिमांड के चलते फेस्टिव सीजन में कंपनी ने रिकॉर्ड गाड़ियां बेचीं है। 14 से 16% मार्जिन बरकरार रखने का भरोसा दिया है।

                                                                  NOVEMBER 18, 2024 / 8:37 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates:एंजेल वन के समीत चव्हाण की बाजार पर राय

                                                                  एंजेल वन के समीत चव्हाण का कहना है कि निफ्टी का तत्काल रजिस्टेंस अब 23,800 के आसपास है, उसके बाद 24,000 पर बड़ा रजिस्टेंस है। अगर आगे और कमजोरी आती है तो निफ्टी 23,200 या 50-WEMA तक गिर सकता है जो चुनाव के दिन के बाद आई रैली के 61.8 फीसदी रिट्रेसमेंट के साथ मेल खाता है।

                                                                    NOVEMBER 18, 2024 / 8:34 AM IST

                                                                    Global Market Cues: एशियाई बाजार

                                                                    एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY 82.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 38,343.39 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.16 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.85 फीसदी गिरकर 22,581.96 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 1.67 फीसदी की बढ़त के साथ 19,749.85 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 2.29 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 1.34 फीसदी की बढ़त के साथ 3,375.38 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                                      NOVEMBER 18, 2024 / 8:24 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates:FIIs - DIIs के आंकड़े

                                                                      गुरुवार (14 नवंबर) को भी FIIs की ओर से बिकवाली जारी रही है। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कैश मार्केट में खरीदारी की है। FIIs ने इस दिन कैश मार्केट ने नेट 1,850 करोड़ रुपये के शेयर बेचे है। जबकि, इस दिन DIIs ने कैश मार्केट में नेट 2,482 करोड़ । के शेयर खरीदे हैं।

                                                                        NOVEMBER 18, 2024 / 8:06 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates:शेयरखान बाय बीएनपी परिबास के जतिन गेडिया की बाजार पर राय

                                                                        शेयरखान बाय बीएनपी परिबास के जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी आज सपाट नोट पर खुला और दिन के दौरान सीमित दायरे में कारोबार करता रहा । अंत में 26 अंकों की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुआ। डेली चार्ट पर निफ्टी 200-डे मूविंग एवरेज (23556) के आसपास कारोबार कर रहा है। निफ्टी अहम सपोर्ट स्तर पर कारोबार कर रहा है। ऑवरली मोमेंटम इंडीकेटर ने पॉजिटिव क्रॉसओवर ट्रिगर किया है, इसलिए बाजार में एक पुलबैक हो सकता है। हालांकि,ट्रेंड कमजोर बना हुआ है। ऐसे में 23700 - 23750 की ओर के किसी पुलबैक को बिकवाली के अवसर के रूप में इस्तेमाल किया जाना चाहिए। नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 23180 पर सपोर्ट है जो 61.82% फिबोनाची रिट्रेसमेंट लेवल के साथ मेल खाता है।

                                                                        पिछले कारोबारी सत्र में तेज गिरावट के बाद बैंक निफ्टी भी एक रेंज में कंसोलीडेट हुआ। यह कंसोलीडेशन पूरे डाउनट्रेंड का एक छोटा विराम है। हमें उम्मीद है कि बैंक निफ्टी 49700 (200 डीएमए) की ओर गिरेगा। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 50560 - 50700 पर शॉर्ट टर्म रजिस्टेंस दिख रहा है।

                                                                          NOVEMBER 18, 2024 / 8:04 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates:सिटी गैस कंपनियों को गैस सप्लाई घटी

                                                                          GAIL ने सिटी गैस कंपनियों के लिए फिर गैस सप्लाई घटाई। 16 नवंबर से अदाणी टोटाल को 13% तो IGL को 20% गैस कम मिल रही है। दोनों कंपनियों ने कहा- मुनाफे पर असर पड़ेगा । वही अदाणी टोटाल ने कहा गैस के दाम बढ़ाने पड़ेंगे।

                                                                            NOVEMBER 18, 2024 / 7:55 AM IST

                                                                            Stock Market Live Updates:रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा की बाजार पर राय

                                                                            रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि हाल ही में हुई बिकवाली के बाद वीकली एक्सपायरी के दिन निफ्टी इंडेक्स में सुस्ती देखने को मिली। बेंचमार्क इंडेक्स में शुरुआती घंटों में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन हैवीवेट की दिशा साफ न होने से बाजार सीमित दायरे में रहा। सेक्टर के हिसाब से मिला-जुला प्रदर्शन रहा। रियल्टी और ऑटो सेक्टर में तेजी रही, जबकि एफएमसीजी और फार्मा लाल निशान पमें बंद हुए। इस बीच मिड और स्मॉल कैप में ने थोड़ी राहत रहा। मिड कैप इंडेक्स में 0.4 फीसदी ओर स्मॉल कैप में 0.8 फीसदी की तेजी रही।

                                                                              NOVEMBER 18, 2024 / 7:43 AM IST

                                                                              Stock Market Live Updates:अनुमान से कम रहे ग्रासिम के नतीजे

                                                                              दूसरी तिमाही में अनुमान से ग्रासिम के नतीजे कम रहे। प्रॉफिट में 9 परसेंट की गिरावट आई। मार्जिन पर भी तगड़ी मार पड़ी। करीब 5 परसेंट की कमी आई। हालांकि आय 18 परसेंट से ज्यादा बढ़ी है। FY25 के अंत तक मैनेजमेंट को पेंट इंडस्ट्री में हाई सिंगल डिजिट मार्केट शेयर की उम्मीद है।

                                                                                NOVEMBER 18, 2024 / 7:34 AM IST

                                                                                Stock Market Live Updates:घाटे से मुनाफे में आई ग्लेनमार्क फार्मा

                                                                                दूसरी तिमाही में ग्लेनमार्क फार्मा घाटे से मुनाफे में आई । मार्जिन में भी 3% से ज्यादा सुधार दिखा। वहीं Crompton Greaves का प्रॉफिट 29% बढ़ा है जबकि मार्जिन में भी बढ़त दिखी । साथ ही मुथूट फाइनेंस की ब्याज से कमाई में 35% का उछाल आया। 28% बढ़त के साथ गोल्ड AUM रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा।

                                                                                  NOVEMBER 18, 2024 / 7:33 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Updates:14 नवंबर को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                                  भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सों में 14 नवंबर को लगातार छठे कारोबारी सत्र में गिरावट देखने को मिली। आज एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, तेल और गैस शेयरों में बिकवाली रही। निफ्टी 23,550 से नीचे बंद हुआ है। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 110.64 अंक या 0.14 फीसदी नीचे 77,580.31 पर और निफ्टी 26.35 अंक या 0.11 फीसदी नीचे 23,532.70 पर बंद हुआ।

                                                                                    NOVEMBER 18, 2024 / 7:33 AM IST

                                                                                    मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                    सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।